Home Blog Page 724

Summer Special Train: रेलवे ने इस राज्य के लोगों की कर दी मौज,शुरू की समर स्पेशल ट्रेन,पढ़ें पूरा शेड्यूल

0

Summer Special Train: गर्मियों की छुट्टी पढ़ने की शुरुआत हो चुकी है कई राज्यों में गर्मियों की छुट्टियां पड़ चुकी हैं जिसके कारण लोगों का आवागमन गांव से शहर और शहर से गांव हो रहा है जिसके कारण ट्रेन में काफी भीड़ देखी जा रही है यात्रियों की परेशानी को समझते हुए भारतीय रेलवे (Indain Railways) ने बिहार के लोगों के लिए एक जोड़ी समर स्पेशल चलाने का फैसला लिया है.आइए आपको इस ट्रेन के टाइम टेबल के बारे में बताते हैं.

रक्सौल स्टेशन से हैदराबाद के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार के अनुसार 13 मई से 30 मई तक दरभंगा समस्तीपुर बरौनी कि रास्ते हैदराबाद सिकंदराबाद और रक्सौल के बीच 3 टिप्स समर स्पेशल ट्रेन को चलाया जाएगा इस ट्रेन को चलाने के बाद यात्रियों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा और आसानी से उन्हें बर्थ उपलब्ध हो जाएगा जिससे वह आरामदायक यात्रा कर पाएंगे.

Summer Special Train
Indian Railways

यह होगा शेड्यूल

हैदराबाद रक्सौल समर स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 07051 मई 13,20,27 शनिवार को हैदराबाद से खुलकर सोमवार को 13.60 बजे पर रक्सौल पहुंच जाएगी. उसके बाद गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल- सिकंदराबाद समर स्पेशल ट्रेन मई 16,23,30 को 23:30 मंगलवार को रक्सौल 8:30 बजे खुलकर गुरुवार को 4:50 पर सिकंदराबाद पहुंच जाएगी.

ये भी पढ़ें :Railways News: ट्रेन छूटने के बाद क्या वापस मिल सकता है टिकट का पैसा ? जानें इस सवाल का जबाव

इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज

यह समर स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, किउल, झाझा जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन एल,बराकर, धनबाद बोकारो स्टील सिटी, रांची जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में सेकंड एसी के 2, थर्ड एसी के 5 स्लीपर क्लास 12 और जर्नल क्लास के 2 कोच होंगे.

गाड़ी संख्या 09037 उधना से बरौली

गाड़ी संख्या 09037 उधना से बरौली समर स्पेशल ट्रेन 3 मई से 31 मई 2023 तक सत्ता के हर सोमवार एवं बुधवार को उधना से 20:35 पर चलकर मोकामा – पटना- डीडीयू – प्रयागराज – छिवकी- जबलपुर के रास्ते होते हुए 19:38 पर तीसरे दिन 2:00 बजे बरौनी पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 09034 बरौनी से उधना

वही वापसी के लिए गाड़ी संख्या 09034 बरौनी – उधना समर स्पेशल ट्रेन 5 मई से 2 जून तक सत्ता के प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को बरौनी से 11:00 बजे चलकर मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा,बक्सर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए अगले दिन 19:00 बजे उधना पहुंच जाएगी. इस ट्रेन में सेकंड एसी का 1, थर्ड एसी के 2,स्लीपर के 15 और जनरल के चार कोच लगे हुए होंगे.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Whatsapp new update: व्हाट्सऐप के इन फीचर्स का हर तरफ है बोलबाला, यूज करते ही कहेंगे वाह!

0

Whatsapp new update: चर्चित चैटिंग ऐप व्हाट्सएप के दुनिया भर करोडों एक्टिव यूजर्स हैं. वहीं भारत में भी इस चैटिंग ऐप को बड़े लेवल पर इस्तेमाल किया जाता है. देश के करोड़ों यूजर्स का डेटा इस कंपनी के पास है. बीते कुछ दिनों से यूजर्स के पास अंतरराष्ट्रीय नंबरों से कॉल आ रही हैं. किसी के पास मैसेज आ रहे हैं. ऐसे में व्हाट्सएप की सुरक्षा पॉलिसी कटघरे में आकर खड़ी हो गई है. ये समस्या इतनी बड़ी हो गई कि भारत सरकार के मंत्री को खुद एक बयान जारी करना पड़ा. उन्होंने कहा कंपनी को इसके बारे में जानकारी दे दी गई है. वहीं अब इस पर व्हाट्सएप की तरफ से जबाव दिया गया है.

व्हाट्सएप का जबाव

भारत की तरफ से की गई शिकायत का जबाव देते हुए व्हाट्सएप के प्रवक्ता ने कहा कि ये प्रोब्लम हमारे संज्ञान में आ चुकी है. हालांकि हम पहले से ही यूजर्स को कई तरह के सिक्योरिटी फीचर्स प्रदान कर रहे हैं. हमारी कोशिश किसी भी तरह की गतिविधि पर रहती है. हमें जो भी व्हाट्सएप की पॉलिसी के खिलाफ लगता है. उस पर एक्शन भी लिया जाता है.अगर किसी के ऐसे कॉल या मैजेस आ रहे हैं तो यूजर्स के पास रिपोर्ट और ब्लॉक करने के विकल्प पहले से मौजूद हैं. हमारी कोशिश इस तरह के स्कैम को कम करने की है.

ऐसे कर सकते हैं बचाव

Whatsapp new update
Whatsapp new update

प्रवक्ता की तरफ से कहा फेक कॉल्स और मैसेज से बचाव करने के लिए आप रिपोर्ट और ब्लॉक वाले फीचर्स का सहारा ले सकते हैं. कई मायने में इन सिक्योरिटी फीचर्स से आप खुद को सुरक्षिक कर सकते हैं. साथ ही भारत सरकार की तरफ से भी सिक्योरिटी को लेकर कहा कि सरकार ऐसे फोन्स पर नजर रखेगी. जिनमें कि पहले से ही ऐप इन्स्टॉल होकर आते हैं और खुद ही यूजर की इनफॉर्मेशन भी एक्सेस कर लेते हैं. इनके लिए बहुत जल्द कुछ कानून बनाने पर बात की जाएगी.

ऐसे कर सकते हैं ब्लॉक

अगर आपके पास भी ऐसे कॉल्स या मैसेज आ रहे हैं तो आप इन्हें ब्लॉक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Twitter New Update: एलन मस्क देंगे इस्तीफा,ये होंगी ट्विटर की नई CEO,पढ़ें पूरी डिटेल

  • जिस नंबर को ब्लॉक करना है,उसकी चैट ओपन कर लें.
  • इसके बाद तीन डॉट्स वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और More वाले विकल्प पर क्लिक करें.
  • ब्लॉक का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें और वह नंबर ब्लॉक लिस्ट में चला जाएगा.

ऐसा करने से आप इस तरह कॉल्स या मैसेज को रोक सकते हैं. ब्लॉक करने के बाद आपकी सारी डिटेल ब्लॉक किए गए व्यक्ति को नहीं दिखेगी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Mother’s Day Food Recipes : मां को बेहद स्पेशल फील कराएंगे ये लजीज व्यंजन, पढ़ें इसकी बेहद आसान रेसिपी

Mother’s Day Food Recipes: मदर्स डे के स्पेशल मौके पर मां के लिए कुछ स्पेशल गिफ्ट लाने या फिर मां को कहीं बाहर ले जाकर लंच या डिनर कराने से बेहतर है कि आप मां को अपनी कुकिंग स्किल्स दिखाएं और उनके लिए घर पर ही अपने हाथों से कुछ स्पेशल बनाएं.

यकीन मानिए आपके हाथों का बना खाना, खाने से बेहतर एक्सपीरियंस आपकी मां के लिए और कुछ हो ही नहीं सकता.तो आइए जानते हैं मां के लिए बेहद आसान केले के केक की रेसिपी के बारे में जिन्हें आप 30 मिनट से भी कम समय में घर पर ही बेसिक इन्ग्रीडिएंट्स की मदद से आसानी से बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Banana custard: मदर्स डे को बेहद स्पेशल बनाएगा टेस्टी बनाना कस्टर्ड, पढ़े आसान रेसिपी

आवश्यक सामग्री (Mother’s Day Food Recipes)

7-8 केले

450 ग्राम अरंडी शुगर

450 ग्राम आटा दूध

4-5 अंडे तेल बेकिंग सोडा

फ्लैक्स सीड्स बादाम फ्लेक्स और सिया सीड्स

बनाने की विधि

स्टेप 1- केक बनाने के लिए पके हुए केले को छीलकर उसे मिक्सर में अच्छे से फेंट लें.

स्टेप 2- इसके बाद मिक्सर बाउल में अंडा, दूध, चीनी और फेंटे हुए केले को डालकर मिला लें.

स्टेप 3- एक कटोरी में आटा, बेकिंग सोडा और चिया बीज डालकर अच्छे से मिक्स कर लें. बाद में केले वाला मिश्रण भी इसमें मिला दें.

स्टेप 4- इस मिश्रण को कुछ देर रख दें, ताकि यह फूल जाए.स्टेप 5- अब एक बेकिंग डिश में तेल डालकर केक के मोल्ड केले का मिश्रण डालें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Summer Egg recipe: गर्मियों में घर पर बेहद आसान तरीके से बनाएं हेल्दी और स्वादिष्ट एग मसाला, पढ़ें आसान रेसिपी

Summer Egg recipe: गर्मियों में अंडा खाने से स्वास्थ्य खराब हो जाता है,ऐसी आम लोगों की धारणा है.यह बात सही है कि अंडे की तासीर गर्म होती है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप अंडे खाएं ही नहीं. अंडे में ढेर सारे पोषक तत्व होते हैं, इसलिए इसे हर मौसम में खाना सेहत के लिए लाभदायक है. दूध की तरह ही अंडा भी खुद में संपूर्ण आहार है.तो आइए जानते हैं गर्मियों में बेहद आसान तरीके से हेल्दी एग मसाला बनाने की विधि –

ये भी पढ़ें: Bengali Summer Recipe : गर्मी में घर पर ही बनाएं ये टेस्टी बंगाली रसगुल्ला, खाकर मन हो जायेगा प्रसन्न, पढ़ें रेसिपी

आवश्यक सामग्री (Summer Egg recipe)

1 कटा हुआ प्याज

2 मध्यम आकार के कटे हुआ टमाटर

1 कटी हुई हरी मिर्च

1-2 उबले हुए अंडे

स्वादानुसार नमक

1 चम्मच लहुसन-अदरक का पेस्ट

आधा चम्मच हल्दी पाउडर

एक चम्मच जीरा पाउडर

1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर

2 चम्मच चिकन मसाला

आधा कप पीसा हुआ पुदीना

बनाने की विधि

सबसे पहले पैन में तेल डालकर गर्म करें फिर उसमें प्याज डालकर हल्का ब्राउन कर लें. इसके बाद उसमें लहसून, प्याज और हरे मिर्च का पेस्ट बनाकर डालें.

इसके बाद पुदीना डालकर भूनें. हल्का भूनने के बाद पुदीना का महक चला जाएगा. फिर इसमें हल्का जीरा पाउडर, नमक और लाल मिर्च पाउडर डालकर मिक्स करें.

सभी मसाले को मिक्स करने के बाद इसे अच्छे से फ्राई करें. इसके बाद टमाटर डालकर अच्छे से पकाएं. फिर चिकन मसाला डालकर ग्रेवी को अच्छे से पकाते रहें.

उबले हुए अंडे को छीलकर साफ कर लें.अब अंड़े को आधे-आधे हिस्सों में काट लें. प्लेट में अंडे के ऊपर ग्रेवी को डालकर रखें. अब आपका एग मसाला तैयार है.आप चाहे तो घनिया गार्निश करके इसे सर्व करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Twitter New Update: एलन मस्क देंगे इस्तीफा,ये होंगी ट्विटर की नई CEO,पढ़ें पूरी डिटेल

0

Twitter New Update: जब से एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (Twitter) की कमाल संभाली है तब से एक के बाद एक धड़ाधड़ बदलाव ट्विटर में होते जा रहे हैं.अब मस्क ने एक और बड़ा ऐलान कर दिया है. जी हां एलन मस्क ने सीईओ पद छोड़ने की घोषणा कर दी है और कहा है कि उन्होंने एक नया सीईओ चुन लिया है. ट्विटर प्रमुख के अनुसार सीईओ पद को ज्वाइन करने वाली एक महिला है.

एलन मस्क ने की ये घोषणा

एलन मस्क ने ट्विटर पर कहा है कि मैं ऐलान करते हुए उत्साहित हूं कि मैंने टि्वटर के लिए नया सीईओ (CEO) रख लिया है. वह अगले 6 हफ्तों में इस पद पर काम करना शुरू कर देंगी. ट्विटर पर अपने अपने काम के बारे में भी बताते हुए उन्होंने कहा है उनके ज्वाइन करने के बाद मेरी भूमिका कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (CTO) की रहेगी.

ये भी पढ़ें- Whatsapp new update: व्हाट्सऐप के इन फीचर्स का हर तरफ है बोलबाला, यूज करते ही कहेंगे वाह!

Twitter New Update
Elon musk

ये हो सकती हैं नई CEO

संभावना जताई जा रही है कि ट्विटर की नई सीईओ एनबीसी यूनिवर्सल की टॉप एडवरटाइजिंग सेल्स एग्जीक्यूटिव लिंडा याकारिनो हो सकती हैं. क्योंकि हाल ही में ट्विटर चीफ एलन मस्क का याकारिनो ने इंटरव्यू लिया था. बता दें टि्वटर खरीदने से पहले टि्वटर के सीईओ के पद पर भारतीय मूल के पराग अग्रवाल थे,जिन्हें एलन मस्क द्वारा ट्विटर खरीदने के तुरंत बाद बाहर कर दिया गया था.

वॉइस और वीडियो चैट फीचर होगा शुरू

मस्क ने ट्वीट करके इस फीचर के बारे में बताते हुए कहा है कि जल्द ही ट्विटर पर यूजर अपने हैंडल से वॉइस और वीडियो चैट कर पाएंगे. इसके साथ ही यूजर पूरी दुनिया में किसी से भी बिना फोन नंबर दिए कहीं से भी बात कर सकेंगे. जैसे ही ट्विटर चीफ ने इस घोषणा का ऐलान किया है यूजर्स में खुशी का माहौल देखा जा रहा है.क्योंकि ट्विटर का विस्तार पूरी दुनिया में है और बिना किसी फोन नंबर के यूजर जिस व्यक्ति को चाहेगा उससे वीडियो और वॉयस कॉल से संपर्क कर सकेगा.

इनएक्टिव अकाउंट होंगे डिलीट

ट्विटर के स्पीकर के बाद यह ऐप फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे ऐप का मुकाबला करेगा. ट्विटर प्रमुख ने कहा है कि यह मैसेज इंक्रिप्टेड होंगे. साथ ही उसने यह भी कहा है कि टि्वटर अब कई इनएक्टिव अकाउंट को भी प्लेटफार्म से हटाएगा. जिसके बाद यूजर्स के फॉलोवरमें कमी आ सकती है, यूजर्स को इसके लिए तैयार रहना होगा.

लॉगिन नहीं करेंगे तो अकाउंट हो जाएगा डिलीट

ट्विटर की पॉलिसी के अनुसार अब कोई यूजर 30 दिन के अंदर अपने अकाउंट से एक भी बार अगर लॉगिन नहीं करता है तो उसका अकाउंट ट्विटर द्वारा डिलीट किया जा सकता है. इसलिए ट्विटर यूजर ध्यान रखें कि 30 दिन के दौरान अपने ट्विटर अकाउंट को एक दिन जरूर लॉगिन करें.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Blackview BV9300: 15080 MAh की बैटरी,21 जीबी रैम के साथ धूआं उठा रहा है ये फोन,देखें धांसू फीचर्स की डिटेल

0

Blackview BV9300: कुछ समय पहले Blackview BV9300 फोन बाजार में उतारा गया है. इस फोन को कई ऐसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया है. जो मार्केट में मौजूद अन्य फोन्स में नहीं देखने को मिलते हैं. इसमें 15080 MAh की बैटरी और 21 जीबी रैम का सपोर्ट दिया गया है, हम आपको इस फोन के बारे में डिटेल में जानकारी देने वाले हैं.

Blackview BV9300 के स्पेसिफिकेशंस

Blackview BV9300
Blackview BV9300

हाल में पेश किए गए इस फोन को 21 जीबी रैम और 256 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. ये फोन ऑक्टा-कोर हेलियो जी 99 प्रोसेसर से संचालित है. इसमें 15080 MAh की बड़ी बैटरी का पावर सपोर्ट दिया गया है. जो कि 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है. कैमरे के लिहाज से देखें तो इसमें रियर में 50 मेगापिक्सल का सेंसर जबकि फ्रंट में सेल्फी कैमरा के तौर पर 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है.

ये है Blackview BV9300 की खासियत

Blackview BV9300
Blackview BV9300

इस फोन को गेमिंग के लिहाज से डिजाइन किया गया है. इसके जरिए आप फोन गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग जैसे टास्क आसानी से कर सकेंगे. खबर है कि ये फोन एक साथ 20 से अधिक ऐप्स पर काम कर सकता है. बता दें कि इस फोन में ट्रैवलिंग और वॉर्किंग के लिए भी फीचर उपलब्ध कराया गया है. इन फीचर्स को देखकर तो यही कहा जा सकता है. ये फोन मार्केट में लॉन्च होते ही यूजर्स को दीवाना बना सकता है.

ये भी पढ़ें- Max Pro knight+: Maxima की नई स्मार्टवॉच मचा रही है हर तरफ धूआं, फीचर्स की है भरमार, पढ़ें डिटेल

कीमत और उपलब्धता

कंपनी के इस रग्ड फोन की संभावित कीमत $191.99 यानि तकरीबन 14,738 रुपये हो सकती है. इसको लॉन्च होने के बाद कंपनी की आधिकारिक साइट से खरीदा जा सकेगा. अगर आप कहीं और से इसकी खरीददारी करते हैं तो आपको छूट भी मिल सकती है. हालांकि ये ऑफर्स सिर्फ 14 मई तक ही चलने वाला है. बता दें ये फोन कई जगह पहले ही टीज किया जा चुका है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Max Pro knight+: Maxima की नई स्मार्टवॉच मचा रही है हर तरफ धूआं, फीचर्स की है भरमार, पढ़ें डिटेल

0

Max Pro knight+: Maxima की नई स्मार्टवॉच मार्केट में धमाल मचाने आ चुकी है. कंपनी ने इस डिजाइन को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश किया है. इस वॉच को खासतौर से उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है. जो सस्ती रेंज में सारे बुनियादी फीचर्स वाली स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं. इस वॉच के बारे में हम आपको डिटेल में जानकारी देने वाले हैं.

Max Pro knight+ स्पेसिफिकेशंस

Max Pro knight+
Max Pro knight+

मैक्सिमा के द्वारा इस वॉच में 1.39 इंच की डिस्प्ले प्रदान की गई है. ये फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है. जो कि 600 निट्स तक ब्राइटनेस देने में सक्षम है. इसके अलावा इसमें रियलटेक चिपसेट, टैप ब्लूटूथ कॉलिंग कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसमें 100+ स्पोर्ट्स मोड्स, इन-बिल्ट गेम्स, वॉटर और डस्ट से बचने के लिए इसे आईपी 67 की रेटिंग दी गई है. साथ ही इचडी स्पीकर्स माइक, हेल्थ फंक्शन, हार्ट रेट और SpO2 स्लीप मॉनिटर का फीचर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Whatsapp new update: व्हाट्सऐप के इन फीचर्स का हर तरफ है बोलबाला, यूज करते ही कहेंगे वाह!

ये हैं दूसरे फीचर्स

Max Pro knight+
Max Pro knight+

इस स्मार्टवॉच में गूगल एआई वॉइस असिस्टेंट, वेदर अपडेट, ड्रिंकिंग अलर्ट, अलार्म के साथ स्टॉपवॉच और टाइमर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही इसमें डीएनडी पावर सेवर की सुविधा भी मिल जाती है.

कीमत और उपलब्धता

इस वॉच को कंपनी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. इस पर कई तरह के ऑफर्स भी अक्सर चलते रहते हैं. इसकी कीमत 1,999 रुपये है. इसे दो कलर वेरिएंट में पेश किया जाता है. जिसमें टैन ब्राउन और बरगंडी शामिल हैं. सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ आने वाली ये Max Pro knight+ लैदर स्ट्रैप के साथ आप खरीद सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

किलर लुक और 250Kmph की टॉप स्पीड के साथ मार्केट में तहलका मचाने आ गई BMW X3 M40i, फीचर्स भी हैं शानदार

0

BMW X3 M40i : इन दिनों बड़ी कंपनियों से लेकर छोटी कंपनियां तक सभी मार्केट में धमाल मचाने के लिए एक से बढ़ कर एक महंगी-सस्ती गाड़ियों को पेश कर रही है. इसी कड़ी में जर्मनी की लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू ने घरेलू बाजार में नई एसयूवी लॉन्च कर दिया गया है. जी हां दरअसल हम जिस कार की बात कर रहे हैं उसका नाम BMW X3 M40i है. कंपनी ने इस कार को शानदार फीचर्स और धाकड़ इंजन के साथ मार्केट में पेश किया है. इतना ही नहीं, यह नई कार किलर लुक के साथ आई है, जो मिनटों में ग्राहक को अपना दीवाना बना देगी. ऐसे में आज हम इस गाड़ी के खूबियों के बारे में जानेंगे…

BMW X3 M40i
BMW X3 M40i

दमदार इंजन के साथ आई है यह कार

बात करें इसमें मौजूद इंजन के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इस नई एसयूवी में तीन लीटर का छह सिलेंडर इन लाइन पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 355bhp पावर और 500एनएम टॉर्क जेनरेटर करता है. इसके इंजन को आठ स्पीड ऑटोमैटिक स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध करवाया गया है. वहीं, कंपनी ने मुताबिक, यह कार 4.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल करने में सक्षम है. वहीं, इसकी टॉप स्पीड भी 250 किलोमीटर प्रति घंटे तक है.

BMW X3 M40i : धांसू फीचर्स से लैस है यह कार

कम्पनी ने इसे स्पोर्टी लुक के साथ मार्केट में पेश किया है, जो ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए काफी है. इसमें 12.3 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है और इसके साथ 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एम स्पोर्ट पैकेज में नई ग्रिल, एडेप्टिव हेडलाइट्स, 20 इंच एम लाइट अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा इसमें पैनोरमिक सनरुफ, वायरलैस चार्जिंग, एंबिएंट लाइटिंग भी मौजूद है.

BMW X3 M40i : कितनी है इसकी कीमत

कम्पनी ने इस कार को 86.50 लाख रुपये की कीमत पर पेश किया है. वहीं, इसकी बुकिंग भी स्टार्ट कर दी गई है. ऐसे में अगर आप भी इस कार को खरीदना चाहते हैं तो 5 लाख रूपए में बुकिंग करवा सकते हैं. साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें, नई एसयूवी को सीबीयू के तौर पर भारत में उपलब्ध करवाया गया है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी सीमीत संख्या में यूनिट्स भारत में उपलब्ध होंगी.

ये भी पढ़ें : Bajaj platina 110 vs Hero Passion xtec में किसका इंजन है दमदार, यहां जानें

Google maps new feature: गूगल मैप्स का ये फीचर हर तरफ काट रहा है बवाल, अब 3D में देख सकेंगे रास्ते, पढ़ें डिटेल

0

Google maps new feature: गूगल मैप्स का आज के समय में हर कोई किसी न किसी तरह से इस्तेमाल करता है हालांकि कुछ लोग ऐसे हैं, जो गूगल मैप्स चलाते समय कुछ प्रोब्लम्स में आ जाते हैं लेकिन हाल ही में गूगल इवेंट 2023 में मैप्स के लिए एक कमाल के फीचर को रोल आउट किया गया है. देश के कुछ चुनिंदा शहरों में गूगल के द्वारा Immersive View for Routes लॉन्च करने की तैयारी हो रही है. इस फीचर की शुरूआत 15 शहरों से होने वाली है जो चलिए जान लेते हैं इस फीचर में क्या कुछ देखने को मिल सकता है.

इन शहरों के लोगों को मिलेगा मज़ा

खबर के मुताबिक गूगल के द्वारा आने वाले कुछ माह में ये फीचर पेश किया जाएगा. इसके जरिए एंड्रॉयड और आईओस पर आप लाभ ले सकेंगे. इसका इस्तेमाल पैदल चलते वक्त या साइकिल से चलते वक्त इस्तेमाल कर सकेंगे. ये फीचर अम्स्टरडम, बर्लिन, डबलिन, फ्लोरेंस, लास वेगास, मायामी, सिएटल, टोक्यो, लॉस एंजिल्स, पेरिस सैन फ्रांसिस्को, सैन जॉस, लंदन शहरों में शुरू होगा.

ऐसे करता है काम

गूगल का ये फीचर Immersive View तकनीक पर आधारित है. इसकी जानकारी गूगल बीते साल दी थी. हालांकि इसे अब एक साल बाद यूजर्स के लिए पेश किया जा रहा है. ये तकनीक पैदल चलने वाले लोगों के लिए पहले से ही एयररियल छवि बनाने का काम करती है. यात्रा करने से पहले ही ये एक डिजिटल मॉडल बनाने का काम करता है. Immersive View for Routes के जरिए किसी भी रास्ते का पुर्वलोकन करने का विकल्प यूजर्स को दिया जाएगा. इसके जरिए मौसम का भी पुर्वानुमानम लगा सकेंगे.

ये भी पढ़ें : mobile Gifts for mothers: इस मदर्स डे मां को गिफ्ट करें बजट में आने वाले सेमसंग के ये मोबाइल, फीचर्स मिलते हैं शानदार

परेशानियों में आएगी कमी

गूगल मैप्स का इस्तेमाल करते वक्त पहले लोगों को तमाम दिक्कतें आती हैं. लेकिन अब लोगों को पहले की अपेक्षा कम दिक्क्तों का सामना करना पड़ेगा. इसके तहत किसी भी लोकेशन पर जाने के लिए हमें 3 डी में पिक्चर्स देखने को मिलेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Mothers day : मां की सेहत का रखना है ख्याल,तो अपनाएं ये चमत्कारी उपाय, नहीं होगी थकान और कमजोरी

Mothers day : बच्चे के जन्म से नौ महीने पहले से ही उसकी मां उसे जानने लगती है. जब तक मां के पेट में नवजात शिशु रहता है तब तक वह वो हर चीज खाने से बचती हैं, जो बच्चे के सेहत के लिए फायदेमंद नहीं होता है. अपनी पसंद की चीजों को छोड़कर हमेशा अच्छी चीजें ही खाती हैं, ताकि बच्चे की हेल्थ अच्छी रहे. इतना ही नहीं जब तक एक मां शरीर से लाचार नहीं होती है, तब तक अपने बच्चों का ख्याल एक छोटे बच्चे की तरह रखती हैं. और यही कारण है कि वह अपने सेहत पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे पाती हैं.

Mothers day
Best health tips for mothers

सही से हेल्थ का ध्यान नहीं रख पाने के कारण शरीर में कई बीमारियां घर कर जाती है, जिससे उनको कई तरह से दिक्कतें होने लगती है. ऐसे में जरूरी है कि आप भी अपनी मां का उतना ही केयर और ख्याल रखें, जितना केयर वो आपकी बचपन में किया करती थी. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बता रहे हैं, जिनसे आप अपनी मां की सेहत ख्याल काफी अच्छे से रख पाएंगे.

Mothers day : हेल्थ चेकअप करवाते रहें

अर्ध अवस्था में पहुंच जानें के बाद किसी भी इंसान का शरीर कमजोर पड़ने लगता है खास कर महिलाओं की.. ऐसे में उनके सेहत का खास ध्यान रखना जरूरी हो जाता है, ताकि बढ़ते उम्र में कोई गंभीर रोग ना हो. सारा दिन काम करना और खुद के खानपान के प्रति लापरवाही बरतना ठीक नहीं है. ऐसे में बच्चों का फर्ज बनता है कि वे अपनी मां का रूटीन हेल्थ चेकअप कराएं. बढ़ते उम्र के साथ साथ महिलाओं में खून की कमी, स्ट्रेस, थकान, हड्डियों में दर्द, हाई या लो ब्लड प्रेशर, थायरॉएड, डायबिटीज, प्री मेनोपॉज आदि की शिकायत होने लगती हैं. ऐसे में आप उन्हें फौरन डॉक्टर के पास जाकर उनका चेकअप करवाएं, ताकि समय रहते ही बीमारी का पता चल जाए.

ये भी पढ़ें: Pudding Recipe for Summer : गर्मी में घर पर बनाएं मैंगो साबूदाना पुडिंग, बच्चे-बुजुर्ग खाकर हो जायेंगे एकदम हैप्पी

मां के खाने पीने का भी रखे ख्यान

एक महिला अपने बच्चे, पति और घर के अन्य सदस्यों के खानपान का ही ध्यान रखती हैं. लेकिन खुद का कोई भी काम समय पर नहीं करती है. यही वजह है कि वह कम उम्र में ही काफी कमजोर हो जाती हैं. ऐसे में आप ध्यान दें कि आपकी मां फल, हरी सब्जियां, दूध, दही, दालें, अनाज, कैल्शियम, विटामिन डी, आयरन सप्लिमेंट्स, फाइबर भी ले रही है या नहीं. अगर नहीं ले रही हैं तो उन्हें इन सभी चीजों को खिलाने की कोशिश करें.

Mothers day : स्ट्रेस, एंग्जायटी से बचाएं

घर का काम करते करते अक्सर महिलाओं का स्ट्रेस लेवल बढ़ जाता है. साथ ही वह अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित रहती हैं, जिसका असर उनके मस्तिष्क पर भी पड़ता है. ऐसे में बच्चों को मां की मानसिक सेहत का भी ख्याल रखना चाहिए. उन्हें किसी भी चीज को लेकर अधिक तनाव नहीं लेने देना चाहिए. साथ ही कोशिश करें की आपकी मां ज्यादा से ज्यादा खुश रहे. आप कुछ ऐसी गलती ना करें, जिससे उनका तनाव बढ़े. यदि आपकी मां अकेला महसूस करती हैं, तो उनके साथ बातें करें, कहीं बाहर घूमाने ले जाएं.

आराम करने की दें सलाह

वर्तमान समय के सभी सेहत खराब रहती है, ऐसे में हर किसी को शारीरिक आराम की जरूरत होती है. उम्र बढ़ने के साथ शरीर कमजोर होने लगते हैं. ऐसे में बच्चों को इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि मां सारा दिन किचन और घर के कामों में ही ना उलझी रहे. अगर वो ऐसा करती हैं तो आप कोशिश करें की वह कुछ देर आराम कर लें. साथ ही यह भी ध्यान रहे कि आपकी मां 7-8 घंटे की नींद हर दिन ले, ताकि थकान ना हो और सुबह ऊर्जा से भरपूर महसूस करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें