Home Blog Page 723

RAM क्या है, पहले एक जीबी में ही हो जाता था सब कुछ, अब 10 Gb भी पड़ जाती है कम, जानें पूरा खेल

0

RAM: जब भी हम स्मार्टफोन खरीदने जाते हैं तो हम कई चीजों को ध्यान में रखकर चलते हैं जैसे कि बैटरी कितने बड़ी है,कैमरा कितने पिक्सल का है और भी बहुत सारी चीजे हम देखते हैं लेकिन अधिकतर लोग फोन खरीदते वक्त ये सब देखने के बाद एक सबसे जरूरी चीज देखना मिस कर देते हैं. हम रैम की बात कर रहे हैं जिसके बारे में कम लोगों को जानकारी होती है और यही वजह इसे नजरअंदाज कर दिया जाता है. आज के इस लेख में हम जानने की कोशिश करेंगे कि रैम क्या होती है. हमारे फोन के लिए इसे ही क्यों सबसे जरूरी माना जाता है तो चलिए देर किस बात की कर लीजिए इन सारे कन्फ्यूजंस को खत्म.

क्या है रैम और क्यों है जरूरी

RAM
RAM

RAM का फुलफॉर्म होता है रैंडम एक्सेस मेमोरी, इसका इस्तेमाल फोन के डेटा को सहेज कर रखने के लिए किया जाता है. फोन का डेटा मतलब वह ऐप जो हमारे फोन में प्री-इन्स्टॉल होते हैं या हम जरूरत पड़ने पर इन्स्टॉल कर लेते हैं. वहीं स्टोरेज का इस्तेमाल अन्य डेटा को सेव करके रखने के लिए किया जाता है. जिसमें फोटो,वीडियो, फाइल वगेरा आते हैं. कम रैम होने के कारण आप एक साथ बहुत सारे एप्स पर काम नहीं कर सकते हैं. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके पिछले एप खुद ही बंद होते चले जाते हैं. फोन धीरे भी काम करने लगता है. लेकिन आपके फोन में रैम अधिक होगी तो आपको इसकी प्रोब्लम नहीं होती है.

फोन के लिए कितनी रैम जरूरी है

RAM
RAM

इस सवाल का कोई तय जबाव नहीं है क्यंकि हर कोई इस्तेमाल अपने अलग-अलग मकसद के लिए करता है. किसी को सिर्फ गेमिंग हिसाब से रैम चाहिए होती है तो किसी और की कोई और चाहत होती है. आज कल मार्केट में 4 जीबी रैम वाले फोन्स ही अधिक चलन में हैं. हालांकि कंपनिया अब 8 जीबी रैम और 16 जीबी रैम के साथ भी स्मार्टफोन पेश कर रही हैं.

गेमिंग के लिए कितनी होनी चाहिए रैम

अगर आप गेमिंग के लिहाज से फोन खरीदना चाहते हैं तो कम से कम आपको 8 जीबी रैम का विकल्प बढ़िया साबित हो सकता है. इससे और बेहतर अनुभव के लिए आप 16 जीबी वाले वेरिएंट के साथ भी जा सकते हैं. वहीं आप एक नॉर्मल यूजर हैं और कोई फोन खरीदना चाहते हैं तो आप 4 जीबी वाले वेरिएंट को अपना साथी बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें- ज्ञान की बात: Android क्या होता है, इसे अलग करते ही फोन हो क्यों जाता है डब्बा,जानें सब कुछ

क्यों हर कोई चाहता अधिक रैम

अधिकतर लोग अधिक रैम वाले फोन की तलाश में रहते हैं क्युंकि अधिक रैम होगी तो फोन बढ़िया परफॉर्मेंस करेगा. आप एक साथ कई एप्लीकेशंस का इस्तेमाल कर पाएंगे. पहले के समय में 1 जीबी रैम किसी भी यूजर के लिए बहुत होती थी हालांकि आज के समय में इस रैम पर कुछ भी करना बहुत मुश्किल टास्क है. वर्तमान समय में हैवी सॉफ्टवेयर आ रहे हैं साथ यूजर्स की जरूरतें भी पहले के मुकाबले बढ़ गई हैं. इसलिए हर कोई अधिक रैम की चाहत रखता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Royal Enfield Hunter 350 vs Yezdi Roadstar में किसका इंजन है ज्यादा दमदार, समझे यहां

0

Royal Enfield Hunter 350 vs Yezdi Roadstar : इंडियन मार्केट में रॉयल एनफील्ड की ऐसी कई गाड़ियां मौजूद है, जो धांसू इंजन और कातिलाना लुक से ग्राहकों को अपना दीवाना बना रखी है. जिसमें एक नाम Royal Enfield Hunter 350 (रॉयल एनफील्ड हंटर 350) का भी शामिल है. आपको जानकारी के लिए बता दें, कंपनी की यह बाइक न केवल इंजन में दमदार है बल्कि इसका फीचर्स भी कमाल का है. वहीं, इसकी चाल भी काफी स्मूथ है, जो राइडर को राइडिंग के समय कंफर्ट प्रदान करती है.

Royal Enfield Hunter 350 vs Yezdi Roadstar
Royal Enfield Hunter 350

वहीं, Yezdi Roadstar भी कंपनी की बेस्ट गाड़ियों के लिस्ट में शुमार है. इस बाइक के भी फैन फॉलोइंग कम नहीं है. कंपनी की यह बाइक शानदार फीचर्स और दमदार इंजन के साथ आती है. ऐसे में अगर आप इन दोनों बाइक्स में किसी एक बाइक को चुनना मुश्किल हो रहा है तो चिंता की कोई बात नहीं है. आज हम आपको इस लेख में Royal Enfield Hunter 350 vs Yezdi Roadstar बाइक्स के बीच के अंतर का अंतर बताएंगे. साथ ही जानेंगे कि कौन सी बाइक आपके लिए बेस्ट है.

Royal Enfield Hunter 350 vs Yezdi Roadstar : फीचर्स

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में मौजूद फीचर्स के बारे में बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसमें 17-इंच के व्हील्स, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क, डुअल रियर शॉक, सिंगल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डुअल-चैनल ABS के साथ डुअल डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स मौजूद है. वहीं, Yezdi Roadstar में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसमें सभी जरूरी जानकारियों को देखा जा सकता है. डार्क वेरिएंट में ब्लैक्ड-आउट थीम, शॉर्ट फ्लाईस्क्रीन और बार-एंड मिरर जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है.

ये भी पढ़ें : Pure EV ePluto 7G Pro : 150KM रेंज के साथ मार्केट में बवाल मचाने आ गया नया प्योर ईवी स्कूटर, जानें फीचर्स और इंजन का डिटेल

Royal Enfield Hunter 350 vs Yezdi Roadstar : इंजन

बात करें इन बाइक्स में मौजूद इंजन के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें येज्दी रोडस्टर एक 334 cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 7,300 आरपीएम पर 29.7 पीएस पावर और 6,500 आरपीएम पर 29Nm टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. इसका इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आती है. वहीं, रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में 349.34cc सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है, जो 50.4 ps पावर और 27एनएम टॉर्क जनरेट करता है.

कितनी है इसकी कीमत

रोडस्टर को 2.01 लाख रुपये एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत पर पेश की गई है. वहीं, इसके टॉप मॉडल की कीमत 2.09 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है. जबकि, रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की कीमत कि बात करें तो बता दें कंपनी ने इसे 149900 रुपए की कीमत पर पेश किया है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Pure EV ePluto 7G Pro : 150KM रेंज के साथ मार्केट में बवाल मचाने आ गया नया प्योर ईवी स्कूटर, जानें फीचर्स और इंजन का डिटेल

0

Pure EV ePluto 7G Pro : वर्तमान समय में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का खूब डिमांड बढ़ गया है, जिस वजह से नई कम्पनी से लेकर पुरानी कम्पनी तक गाड़ियों को लॉन्च करने में जुटी है. इसी कड़ी में हैदराबाद की इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी प्योर ईवी ने घरेलू बाजार में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है.दरअसल हम जिस स्कूटर के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम ई प्लूटो 7जी प्रो (Pure EV ePluto 7G Pro) इलेक्ट्रिक स्कूटर है.

Pure EV ePluto 7G Pro
PURE EV Epluto 7G

कम्पनी ने इसे बेहतरीन रेंज और धाकड़ इंजन के साथ पेश किया है. साथ ही इसमें आपको शानदार फीचर्स भी देखने को मिलेगा. ऐसे में अगर आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले इसके बारे में जान लेना आवश्यक है. वहीं, अनुमान है कि इसकी डिलीवरी मई में ही शुरू कर दी जायेगी.

ये भी पढ़ें : किलर लुक और 250Kmph की टॉप स्पीड के साथ मार्केट में तहलका मचाने आ गई BMW X3 M40i, फीचर्स भी हैं शानदार

Pure EV ePluto 7G Pro : फीचर्स

कम्पनी ने अपने इस स्कूटर को मैट ब्लैक, ग्रे और वाइट जैसे रंगों में पेश किया है. वहीं, कंपनी की ओर से इलेक्ट्रिक स्कूटर में राउंड एलईडी डीआरएल, एलईडी हैडलैंप भी दिया गया है. साथ ही इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, चार माइक्रो कंट्रोलर, स्मार्ट बीएमएस जैसे फीचर्स का भी इस्तेमाल किया गया है. बता दें, यह स्कूटर ओटीए फर्मवेयर अपडे्टस को भी सपोर्ट कर सकता है.

Pure EV ePluto 7G Pro : बैटरी पैक

कंपनी ने ई प्लूटो 7जी प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर 2.4KW एमसीयू के साथ 1.5KW की मोटर का इस्तेमाल किया है. साथ ही इसमें 3.0 Kwh का बैटरी पैक भी मौजूद है, जिसे एक बार चार्ज करने पर 100 से 150 किलोमीटर का सफर तय किया जा सकता है.

कितनी है इसकी कीमत

बात करें इसके कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने ई प्लूटो 7जी प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में 94999 रुपये की एक्स शोरुम कीमत पर पेश किया है, जिसे आप आसानी से खरीद सकते हैं.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

ज्ञान की बात: Android क्या होता है, इसे अलग करते ही फोन क्यों जाता है डब्बा,जानें सब कुछ

0

Android: अगर आप स्मार्टफोन यूजर हैं तो आपने एंड्रॉयड के बारे में जरूर सुना होगा, लेकिन अधिकतर लोगों को इसके बारे में नहीं पता होता है. जब भी हम एंड्रॉयड शब्द सुनते हैं तो इसके बारे में तरह-तरह के गणित लगा लेते हैं. आज के इस लेख में हम एंड्रॉयड क्या होता है से लेकर इसके इतिहास पर बात करेंगे. समझेंगे कि ये हमारे फोन के लिए क्यों जरूरी होता है.

क्या है एंड्रॉयड का मतलब

Android
Android

जिस तरह किसी भी डिवाइस को चलाने के लिए बुनियादी चीजों की जरूरत होती है. ठीक उसी तरह एंड्रॉयड एक ऑपरेटिंग सिस्टम होता है. जो स्मार्टफोन के वर्क करने में अहम रोल निभाता है. हमारे फोन में जितने भी टास्क हम करते हैं. उनमें किसी न किसी तरह से ये ऑपरेटिंग सिस्टम काम कर रहा होता है. फोटो लेने से लेकर गेम खेलने तक सब काम इस ओएस के जरिए ही पॉसिबल होता है. एंड्रॉयड एक लाइनेक्स बेस्ड सिस्टम होता है. शुरूआती दौर में इसे सिर्फ टैबलेट के लिए डिजाइन किया गया था हालांकि, वर्तमान समय में इसका इस्तेमाल स्मार्टफोन, टैबलेट और स्मार्टवॉच में भी किया जा रहा है.

रोचक रहा है इतिहास

Android
Android

भले ही इस ऑपरेटिंग सिस्टम को दुनिया भर में इस्तेमाल किया जा रहा है. आज के समय में ये सिस्टम 2.5 बिलियन से अधिक डिवाइस पर काम कर रहा है लेकिन इसका इतिहास काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. इसकी शुरूआत साल 2003 में की गई थी लेकिन उस समय ये स्मार्टफोन्स के लिए नहीं बल्कि डिजिटल कैमरे के लिए लाने की प्लानिंग का हिस्सा था. दो साल तक Android Inc नाम का यह स्टार्टअप इस पर काम भी करता रहा लेकिन, साल 2005 में गूगल के द्वारा इसे तकरीबन 50 मिलियन डॉलर की रकम चुकाकर खरीद लिया गया और यहां से डिजिटल कैमरे वाली बात पर विराम लग गया लेकिन गूगल ने इस ऑपरेटिंग सिस्टम को नए अंदाज में स्मार्टफोन्स और टैबलेट के लिए उतार दिया.

साल 2007 लॉन्च हुआ ऑपरेटिंग सिस्टम

गूगल ने इस ऑपरेटिंग सिस्टम पर कुछ साल काम करने के बाद साल 2007 में बीटा वर्जन पेश किया था और एक साल बाद ही कंपनी ने पहला कॉमर्शियल वर्जन पेश किया और इसे नाम दिया गया Android 1.0. इसके बाद गूगल के द्वारा इस ऑपरेटिंग सिस्टम को साल दर साल विकसित किया गया और लगभग हर साल एंड्रॉयड के नए वर्जन पेश किए. अभी तक Android के 13 संस्करण लॉन्च किए जा चुके हैं. आखिरी वर्जन को 16 अगस्त 2022 को पेश किया गया था.

क्या होते हैं एंड्रॉयड के फीचर्स

एंड्रॉयड के फीचर्स की बात करें तो इस ऑपरेटिंग सिस्टम के जरिए हमें कनेक्टिविटी, स्टोरेज, आसान यूजर इंटरफेस जैसी सुविधा देता है. कनेक्टिविटी के लिहाज से यूजर को GSM/EDGE, IDEN, CDMA, EV-DO, UMTS, Bluetooth, Wi-Fi, LTE, NFC और WiMAX जैसी तकनीक प्रदान की जाती हैं. स्टोरेज के लिए सिस्टम में SQLite लाइटवेट डेटा बेस की सुविधा मिलती है. साथ ही इसमें मीडिया सपोर्ट की कमी को पुरा करने के लिए H.263, H.264, MPEG-4 SP, AMR, AMR-WB, AAC, HE-AAC, AAC 5.1, MP3, MIDI, Ogg Vorbis, WAV, JPEG, PNG, GIF जैसी सुविधाएं यूजर्स को दी जाती हैं.

ये भी पढ़ें- Vivo का ये धांसू फोन बहुत जल्द भारत में मार सकता है एंट्री,जानें फीचर्स

सबसे पहले इस फोन में पेश किया गया ऑपरेटिंग सिस्टम

बता दें सबसे पहले एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम को HTC Smartphone में दिया गया था. इंट्रेस्टिंग बात है कि इस फोन को QWERTY की-बोर्ड के साथ लॉन्च किया था. समय के साथ ये ऑपरेटिंग सिस्टम और भी शक्तिशाली होता गया. आज के समय में तो स्मार्टफोन, स्मार्टटीवी, स्मार्टवॉच, टैबलेट में इसका इस्तेमाल किया जा रहा है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Vivo का ये धांसू फोन बहुत जल्द भारत में मार सकता है एंट्री,जानें फीचर्स

0

चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) भारत में लगातार एक के बाद एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च करती जा रही है. इसी क्रम में जानकारी मिल रही है कि Vivo Y36 4G को देश में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. आइए आपको इस फोन की जो फीचर्स लीक हुए हैं उनके बारे में डिटेल में बताते हैं.

Vivo Y36 4G
Vivo

फीचर्स

Vivo Y36 4G को हाल ही में गूगल प्ले कंसोल डाटा बेस पर लिस्ट किया गया है. स्मार्ट फोन का मॉडल नंबर V2247 है. इस लिस्टिंग से जो संभावित जानकारी मिल रही है. उसके अनुसार इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच की IPS एलसीडी पैनल हो सकता है. स्मार्टफोन 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश हो सकता है.

ये भी पढ़ें- ज्ञान की बात: Android क्या होता है, इसे अलग करते ही फोन हो क्यों जाता है डब्बा,जानें सब कुछ

Vivo
Vivo

प्रोसेसर

स्मार्टफोन एंड्राइड 13 OS बेस्ड फन टच Os 13 के साथ आउट ऑफ द बॉक्स काम करेगा.स्मार्टफोन 4G क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 680 SOC के साथ आ सकता है. Vivo Y36 4G के बारे में अभी लीक्स से इतनी ही जानकारी मिल पाई है जैसे ही ज्यादा जानकारी उपलब्ध होगी, जानकारी को अपडेट कर दिया जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Save Electricity Bill:गर्मियों में बिजली बिल आए ज्यादा तो इन बातों का रखें ख्याल,हजारों रुपए की होगी बचत

0

Save Electricity Bill: देश के अधिकतर हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ने की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में अक्सर ऐसा देखा जाता है कि लोगों की बिजली के बिल ज्यादा आते हैं और मीटर आगे ही आगे दौड़ता है.अगर आप भी ज्यादा बिजली बिल से परेशान हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने बिजली के बिल में बड़ी बचत कर सकते हैं तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

save Electricity Bill
light

लाइटों को रखें बंद

गर्मी के दौरान अपने घरों की लाइटों को ज्यादा से ज्यादा बंद रखें. क्योंकि जितनी ज्यादा लाइट चालू होंगी, उनसे गर्मी भी उतनी ही उत्पन्न होगी. इसलिए जब लाइट की जरूरत हो, तभी जलाएं. इससे आपको बिजली के बिल में राहत के साथ कम गर्मी का भी सामना करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- Vivo का ये धांसू फोन बहुत जल्द भारत में मार सकता है एंट्री,जानें फीचर्स

इनवर्टर एसी को लाएं घर

कई बार जानकारी के अभाव में लोग नॉर्मल AC ले आते हैं जो ज्यादा बिजली की खपत बड़ा कारण बनता है.इसलिए कभी आगे से AC जब खरीदें तो इनवर्टर एसी को ही खरीदें क्योंकि इनवर्टर एसी में पीसीबी लगा हुआ होता है. जो बिजली को बचाता है और आजकल अधिकतर लोगों की पसंद भी इनवर्टर AC ही बना हुआ है.

गीजर को कर दें पूरी तरह बंद

सर्दियों में अधिकतर लोग गर्म पानी से नहाने के लिए गीजर का उपयोग करते हैं लेकिन गर्मियों में गीजर का इस्तेमाल नहीं किया जाता है.कई बार जाने अनजाने में गर्मी के दौरान भी गीजर खुला हुआ रह जाता है. जिस पर हमारा ध्यान नहीं जाता और वह बिजली की खपत करता रहता है. इसलिए आपको गर्मी आते ही गीजर को पूरी तरीके से बंद कर देना चाहिए जिससे बिजली का अनावश्यक बिल आपके पास ना आए.

Save Electricity Bill
Remote Control Fan

पंखा, कूलर को जरूरत पड़ने पर ही चलाएं

अक्सर ऐसा देखा जाता है कि लोग अपने को कई बार चालू हालत में छोड़ देते हैं. उनका मानना ऐसा होता है कि पंखे कूलर को पहले चला देंगे तो वह जगह ठंडी हो जाएगी. जबकि ऐसा देखा जाता है कि पंखे कूलर को पहले चलाने से वातावरण में विशेष ठंडक नहीं आती है, हां AC जरूर माहौल को ठंडा कर देता है. इसलिए जब पंखे, कूलर की हवा लेनी हो,तब ही उनको चलाएं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Second hand AC Tips: ये काम करते ही आपका सालों पुराना AC करने लगेगा बर्फ की बारिश, कूलिंग मिलेगी जबरदस्त

0

Second hand AC Tips: अगर आप पुरानी एसी इस्तेमाल करते हैं तो आपको अक्सर कम कूलिंग की वजह से काफी दिक्कत होती होगी. क्युंकि जैसे-जैसे एसी पुरानी होती है वैसे ही उसके परफॉर्मेंस पर भी असर पड़ता है हालांकि कुछ ऐसे तरीके हैं जिनकी मदद से आप अपनी एसी को एकदम नया बना सकते हैं. एसी में ये काम करते ही एसी नए की तरह कूलिंग फेंकने लग जाएगा.

एयर फिल्टर की समय पर सफाई

कई बार हम सालों तक एसी के एयर फिल्टर की साफ-सफाई नहीं करते हैं. जिसके कारण एसी पर लोड़ पड़ने लगता है और एक आता है जब कूलिंग के मामले में एसी एकदम फुस्स हो जाती है. जो हमारी जेब ढ़ीली करने के लिए काफी है हालांकि आप इससे बचना चाहते हैं तो समय पर एयर फिल्टर की साफ-सफाई करते रहें. आप देखेंगे ऐसा करने से आपकी एसी की कूलिंग में तगड़ा इजाफा हो गया है साथ ही बिजली की खपत भी कम होने लगी है.

कंप्रेसर रखें ध्यान

एयर फिल्टर के बाद सबसे जरूरी पार्ट कंप्रेसर को माना जा सकता है. इसकी देखभाल भी करना बेहद जरूरी है. कई बार जब हम एसी को लंबे समय के बाद एसी को चलाते हैं तो कंप्रेसर पर इसका असर पड़ता है हालांकि अगर आप इसे समय पर देखते रहेंगे तो इस नुकसान से बचा जा सकता है. कोशिश करें गर्मी के सीजन में एसी ऑन करने से पहले सारे पार्ट्स को एक बार जरूर चैक कर लें कि सारे पार्ट्स काम कर रहे हैं या नहीं.

एसी पर न जमने दें धूल

अधिकतर लोगों के एसी पर धूल जमी रहती है. इसका असर कूलिंग पर पड़ता है. भले ही ये बात आपको एक पल सच न लगे हालांकि यह बिल्कुल सच है. इसलिए कोशिश करें एसी को नियमित तौर पर साफ करते रहें. साथ ही आपको गैस भी चैक करते रहना चाहिए

ये भी पढ़ें- धांसू फीचर्स लेकर मार्केट में जबरदस्त एंट्री के लिए Oppo F23 5G ने कस ली कमर, जानें संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशंस की डिटेल

सही जगह फिट करें एसी

एसी को हमेशा एसी जगह फिट करना चाहिए, जहां कूलिंग के लिहाज से पहले ही ठंडा माहौल रहता हो. क्यूकिं एसी को गर्म जगह रखने से भी कूलिंग पर असर पड़ता है. इन सारी टेक्निक्स को अपना कर आप पहले के मुकाबले अधिक कूलिंग प्राप्त कर सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

कम कीमत में शानदार फीचर्स के साथ आते हैं ये Electric Scooter, रेंज देते हैं बहुत तगड़ी,पढ़ें डिटेल

0

Electric Scooter: अगर आप रोज-मर्रा के काम के निबटाने के लिए किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे हैं और चाहते हैं कम कीमत में बढ़िया फीचर्स वाला स्कूटर हाथ लग जाए तो आप इसकी चाहत में सही जगह आ पहुंचे हैं. हम आपको बताने वाले हैं कि आपके लिए कौन से स्कूटर अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं. इस लिस्ट में कई सारे स्कूटर शामिल हैं. आप अपनी जरूरत और सहुलियत के हिसाब से किसी भी विकल्प के साथ जा सकते हैं.

Okinava रिज प्लस Electric Scooter

Electric Scooter
image source-google

ये स्कूटर रोज के छोटे मोटे के काम का निबटारा करने के लिए एक शानदार विकल्प है. इसको 67,052 रुपये की कीमत पर सेल किया जा रहा है. इसकी मोटर 1 बीएचपी की पावर उत्पन्न करने की क्षमता रखती है. ये 0.8KW की बैटरी सिंगल चार्जिंग में तकरीबन 120 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है. इसमें फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेकिंग सिस्टम प्रदान किया गया है. Okinava रिज प्लस Electric Scooter की टॉप रेंज 55 किमी के आस-पास है.

Hero Electric Optima CX

ये स्कूटर 0.55 KW की मोटर से लैस है. ये मोटर 0.73 बीएचपी की शक्ति देने की क्षमता रखती है. स्कूटर 4 कलर ऑप्शंस के साथ ग्राहकों के लिए मौजूद है. इसमें कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम रियर और फ्रंट में दिया गया है. इसमें दो बैटरी विकल्प दिए जाते हैं. इसकी कीमत 62,355 रुपये है. इसकी रेंज सिंगल के बैटरी के साथ क्रमश: 82Km और 122 Km है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 45 किमी है

Bounce Infinity E1

Electric Scooter
image source-google

इस स्कूटर को आप मात्र 55,114 रुपये की शुरूआती कीमत पर खरीद सकते हैं. इसमें 85 किमी की रेंज मिलती है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 65 किमी प्रति घंटा है. इसकी बैटरी तकरीबन 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है. इसमें कंपनी की तरफ से दो वेरिएंट और 3 कलर ऑप्शन ऑफर किए जाते हैं.

ये भी पढ़ें : Electric scooter: युवाओं का दिल जीतने जल्द आ रहा है इलेक्ट्रिक स्कूटर, फीचर्स देख बाइक को कर देंगे टाटा बाय-बाय

Ampere Zeal

Electric Scooter
image source-google

इस स्कूटर में लिथियम आयन 1.2 Kw ब्रशलेस डीसी मोटर दी गई है. इस मोटर के सहारे आप 1.6 बीएचपी के साथ इसे चला सकते हैं. इसे चार्ज होने में 5.5 घंटे तक का वक्त लग जाता है. वहीं इसकी रेंज और टॉप स्पीड क्रमश: 75KM और 55 किमी/प्रति घंटा है. इसको फिलहाल 67,478 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Cucumber Peel juice: खीरे के छिलके को ना समझे बेकार,ऐसे बनाएं जूस होंगे गज़ब के फायदे

Cucumber Peel juice: खीरा एक बेहतरीन सुपरफूड है, इसमें 95% पानी की मात्रा से भरा होता है. इसके सेवन से आपके शरीर में पानी की कमी को पूरा करने में मदद मिलती है. इसके साथ ही इससे आपका पाचन तंत्र भी दुरुस्त रहता है जिससे आप पेट से जुड़ी कई समस्याओं से दूर रहते हैं. इसलिए खीरे को लोग आमतौर पर सलाद के तौर पर खूब खाते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि खीरे के समान ही खारे के छिलके भी आपकी सेहत को कई लाभ पहुंचाते हैं? अगर हीं तो आज हम आपके लिए खीरे के छिलकों का जूस बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. खीरे के छिलके विटामिन ए यानी कि बीटा-कैरोटीन जैसे कई हेल्दी गुणों से भरपूर होते हैं.तो आइए जानते हैं खीरे का जूस बनाने की विधि –

ये भी पढ़ें: Mother’s Day Food Recipes : मां को बेहद स्पेशल फील कराएंगे ये लजीज व्यंजन, पढ़ें इसकी बेहद आसान रेसिपी

आवश्यक सामग्री (Cucumber Peel juice)

4 टुकड़े खीरा

1 चम्मच काली मिर्च

1 बड़ा चम्मच नींबू का रस

1 छोटा चम्मच अदरक (कद्दूकस किया हुआ)

8-10 पुदीने की पत्तियां (कटी हुई)

बनाने की विधि

खीरे के छिलके को बनाने के लिए आप सबसे पहले एक मिक्सर जार में खीरे के छिलके और बाकी की सारी सामग्रियों डालें.

फिर आप इन सारी चीजों को एक साथ पीसकर एक स्मूद मिक्चर बना लें.

इसके बाद आप इस मिक्चर को एक छननी की मदद से छान लें.फिर आप इस जूस को एक सर्विंग गिलास में डालें.इसके बाद आप इसके ऊपर से नींबू का रस और काली मिर्च पाउडर डालें.

फिर आप इसको अच्छी तरह से मिलाएं और ठंडा करके सर्व करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

धांसू फीचर्स लेकर मार्केट में जबरदस्त एंट्री के लिए Oppo F23 5G ने कस ली कमर, जानें संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशंस की डिटेल

0

Oppo F23 5G के लॉन्च की तारीख का आधिकारिक तौर पर खुलासा हो चुका है. चाइना की दिग्गज टेक कंपनी ओप्पो एफ सीरीज के Oppo F23 5G को 15 मई को भारतीय बाजार में पेश करेगी. हालांकि कंपनी की तरफ से इसके फीचर्स और कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया गया है लेकिन इसके लॉन्च से पहले ही फोन के तमाम फीचर्स की डिटेल लीक हो चुकी है. वहीं इसकी कीमत के बारे में भी खबरें चल रही हैं. ऐसे में हम आपको इस फोन के संभावित के फीचर्स और कीमत के बारे में बताने वाले हैं.

Oppo F23 5G के स्पेसिफिकेशंस

ओप्पो के इस फोन के लीक्ड फीचर्स के हिसाब से देखें तो इसमें 6.72 इंच की एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले जो कि 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट के साथ आती है. फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 5 जी प्रोसेसर से संचालित हो सकता है. फोन में एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड ColorOS 13 ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिल सकता है. ये हैंडसेट 8 जीबी रैम और 256 स्टोरेज के साथ आएगा. जिसे बढ़ाने का भी विकल्प यूजर्स के पास होगा. फोन को कैमरा की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जो कि क्रमश: 64MP+2MP+2MP और वहीं फ्रंट में 32 MP का सेंसर देखने को मिल सकता है. फोन में 5000 MAh के बड़ी पावर वाली बैटरी प्रदान की जाएगी. जो 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आ सकती है.

कलर वेरिएंट

OPPO F23 5G
OPPO F23 5G

इस फोन के टीजर के अनुसार ये बोल्ड गोल्ड और कूल ब्लैक कलर ऑप्शंस में दस्तक को दे सकता है. फोन में 3.5 mm का हेडफोन जैक देखने को मिलने वाला है. इसके अलावा इसमें कई अन्य फीचर्स दिए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Whatsapp new update: व्हाट्सऐप के इन फीचर्स का हर तरफ है बोलबाला, यूज करते ही कहेंगे वाह!

कीमत और उपलब्धता

Oppo F23 5G
Oppo F23 5G

इस फोन को 15 मई दोपहर 12 के बाद कंपनी की वेबसाइट पर जाकर प्री बुक किया जा सकेगा. इसकी शुरूआती कीमत 20,000 से शुरू हो सकती है. एकमात्र स्टोरेज वेरिएंट में आने वाला ये फोन ऑफर्स के साथ कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. टिप्स्टिर सुधांसू अंबोर की माने तो ये मिड रेंज सेगमेंट का हैंडसेट होगा. जिसको कंपनी मिडिल क्लास को फोकस करते हुए लॉन्च करने के मू़ड में है. बता दें पहले इसकी कीमत तकरीबन 28,000 रुपये के आस पास अनुमानित की गई थी. हालांकि अब यूजर्स के लिए खुशखबरी सामने निकल कर आई है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल