Mother’s Day Food Recipes: मदर्स डे के स्पेशल मौके पर मां के लिए कुछ स्पेशल गिफ्ट लाने या फिर मां को कहीं बाहर ले जाकर लंच या डिनर कराने से बेहतर है कि आप मां को अपनी कुकिंग स्किल्स दिखाएं और उनके लिए घर पर ही अपने हाथों से कुछ स्पेशल बनाएं.
यकीन मानिए आपके हाथों का बना खाना, खाने से बेहतर एक्सपीरियंस आपकी मां के लिए और कुछ हो ही नहीं सकता.तो आइए जानते हैं मां के लिए बेहद आसान केले के केक की रेसिपी के बारे में जिन्हें आप 30 मिनट से भी कम समय में घर पर ही बेसिक इन्ग्रीडिएंट्स की मदद से आसानी से बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Banana custard: मदर्स डे को बेहद स्पेशल बनाएगा टेस्टी बनाना कस्टर्ड, पढ़े आसान रेसिपी
आवश्यक सामग्री (Mother’s Day Food Recipes)
7-8 केले
450 ग्राम अरंडी शुगर
450 ग्राम आटा दूध
4-5 अंडे तेल बेकिंग सोडा
फ्लैक्स सीड्स बादाम फ्लेक्स और सिया सीड्स
बनाने की विधि
स्टेप 1- केक बनाने के लिए पके हुए केले को छीलकर उसे मिक्सर में अच्छे से फेंट लें.
स्टेप 2- इसके बाद मिक्सर बाउल में अंडा, दूध, चीनी और फेंटे हुए केले को डालकर मिला लें.
स्टेप 3- एक कटोरी में आटा, बेकिंग सोडा और चिया बीज डालकर अच्छे से मिक्स कर लें. बाद में केले वाला मिश्रण भी इसमें मिला दें.
स्टेप 4- इस मिश्रण को कुछ देर रख दें, ताकि यह फूल जाए.स्टेप 5- अब एक बेकिंग डिश में तेल डालकर केक के मोल्ड केले का मिश्रण डालें.
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें