Home Blog Page 725

mobile Gifts for mothers: इस मदर्स डे मां को गिफ्ट करें बजट में आने वाले सेमसंग के ये मोबाइल, फीचर्स मिलते हैं शानदार

0

mobile Gifts for mothers: अगर आप अपनी मां को इस मदर्स डे कुछ अलग गिफ्ट करने की प्लानिंग कर रहे हैं और चाहते हैं कि ये मदर्स डे उनके लिए खास बन जाए तो आप उन्हें बजट में फिट होने वाले सेमसंग के ये फोन तोहफे के रूप में दे सकते हैं. हम इस लेख में सेमसंग के बजट फ्रेंडली फोन्स के साथ में आपको कुछ और गैजेट्स भी बताएंगे. जो इस मदर्स डे आपकी मां के लिए बढ़िया तोहफे हो सकते हैं तो चलिए फिर देर न करते हुए जान लेते हैं इनके बारे में.

Samsung Galaxy A14 5G

mobile Gifts for mothers

Samsung की तरफ से ऑफर किया जाने वाला ये फोन इस मदर्स आपकी मां के लिए बहुत खास तोहफा हो सकता है. इसमें 6.6 इंच की एलसीडी डिस्प्ले देखने को मिलती है जो कि 400 पीपीआई और 90 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. हैंडसेट स्वनिर्मित कंपनी के ही Exynos 1330 ऑक्टाकोर प्रोसेसर से संचालित है. 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आने वाला ये फोन यूएसबी ओटीजी सपोर्ट, यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ आता है. इसमें रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जो कि 50 MP + 2 MP + 2 MP है. वहीं सेल्फी के लिए 13 MP का कैमरा दिया गया है. इस फोन की कीमत फिलहाल 16,299 रुपये है. इसे आप ऐमेजॉन से खरीद सकते हैं.

Samsung Galaxy F14 5G

mobile Gifts for mothers
mobile Gifts for mothers

इस फोन भी 6.6 इंच की डिस्प्ले 90 हर्टज के रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ पेश किया जाता है. ये हैंडसेट Octa core Samsung Exynos 1330 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है. इसमें पावर सपोर्ट के लिए 6000 MAh की बड़ी बैटरी मिलती है.जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इस फोन की कीमत 14,490 रुपये है.

Samsung Galaxy M14

सेमसंग के इस फोन को 13,490 रुपये की कीमत पर खरीदकर आप इस मदर्स डे पर गिफ्ट कर सकते हैं. इसमें सारे बुनियादी फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. इस हैंडसेट को कंपनी ने मिडिल क्लास को फोकस करते हुए बाजार में लॉन्च किया था. ये फोन 6000 MAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है. इसको 4+64 जीबी वेरिएंट में आप ले सकते हैं.

Samsung Galaxy A34 5G

अगर आपका बजट थोड़ा बड़ा है तो आप इस फोन पर विचार कर सकते हैं. ये फोन आपकी मां के लिए गजब का गिफ्ट साबित हो सकता है. इसमें बढ़िया क्वालिटी का कैमरा और बड़ी बैटरी प्रदान की गई है. इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है.

ये भी पढ़ें : देश में Google Pixel 7a हुई धांसू एंट्री,फीचर्स देखकर लोगों की फटी रह गई आंखें,तुरंत पढ़ें डिटेल

Samsung Galaxy A8 Tab

mobile Gifts for mothers
mobile Gifts for mothers

अगर आप फोन के अलावा टैबलेट गिफ्ट करने पर विचार कर रहे हैं तो ये वाई-फाई टैबलेट भी बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है. ये 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. इसकी कीमत मात्र 10,649 रुपये है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

PF Rules: किन कामों के लिए पीएफ से 1 से ज्यादा बार निकाल सकते हैं पैसा,पढ़ें पूरी जानकारी

PF Rules: अगर आप पीएफ खाता धारक हैं तो आज हम आपको वह जानकारी बताने वाले हैं जो आपके लिए बहुत काम की साबित हो सकती है. कई बार लोगों को यह पता होता है कि पीएफ को जब ही निकाला जा सकता है जब आप नौकरी छोड़ दें या जब रिटायर हो जाएं,जबकि ऐसा नहीं है. आपको नौकरी के दौरान ही अगर पैसों की जरूरत हो तो आप बीच में भी पीएफ को निकाल सकते हैं. उसके लिए ईपीएफओ ने कुछ शर्ते निर्धारित कर रखी हैं जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए.

इन कामों के लिए निकाल सकते हैं एक से ज्यादा बार पैसा

पीएफ को बीच में आप जरूरी काम जैसे लोन चुकाने, घर बनाने, बीमारियों के इलाज,अपने या अपने परिवार कि किसी से उसकी शादी के लिए या बच्चों की पढ़ाई के आदि के लिए निकाल सकते हैं. आप एक ही कारण के लिए कई बार पैसे निकाल सकते हैं.

ये भी पढ़ें :Gold Silver Price Today: सोने चांदी के दामों में स्थिरता बरकरार,जानें आज का ताजा भाव

PF Rules
PPF

ये हैं शर्त

शादी के लिए तीन बार तक आंशिक निकासी कर सकते हैं. वहीं बच्चों की पढ़ाई के लिए भी तीन बार पैसा निकाला जा सकता है. लेकिन इतनी बार आप पैसा जब भी निकाल सकते हैं जब आपके पीएफ अकाउंट की अवधि 7 साल हो चुकी हो. 7 साल से कम अवधि होने पर एक ही उद्देश्य के लिए बार-बार पैसा नहीं निकाला जा सकता.इसमें 50% ब्याज का पैसा भी आपको मिल जाएगा.

मिस्ड कॉल से जानें अपना PF बैलेंस

आपको जब कभी अपने पीएफ खाते का बैलेंस जानना हो तो उसके लिए आप अपने खाते के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011- 22 90 14 06 पर मिस्ड कॉल मार दें.जिसके बाद आपको अपने बैलेंस के बारे में जानकारी मिल जाएगी.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Pudding Recipe for Summer : गर्मी में घर पर बनाएं मैंगो साबूदाना पुडिंग, बच्चे-बुजुर्ग खाकर हो जायेंगे एकदम हैप्पी

Pudding Recipe for Summer : गर्मी का मौसम शुरू होते ही लोग इस मौसम में मिलने वाले फल और सब्जियों से अलग अलग तरह का व्यंजन बनाना शुरू कर देते हैं. हालंकि, इस मौसम में लोगों को सबसे ज्यादा आम पसंद होता है, जिस वजह से इसे खूब चाव से खाने के साथ साथ इसका अलग अलग डिश भी बनाकर खाते हैं. आम से ढेर सारी स्वादिष्ट डिशेज जैसे- मैंगो पापड़, मैंगो शर्बत और मैंगो शेक भी बनाई जा सकती हैं.

Pudding Recipe for Summer
Mango Sabudana Pudding Recipe

ऐसे में क्यों न घर पर साबूदाना मैंगो पुडिंग/ साबूदाना आम की खीर ( (Sabudana Mango Pudding ) ट्राई किया जाएं. आम और साबूदाने से बनी ये खीर अपने स्वाद से दिल जीत लेगी. यहां तक की बच्चे बूढ़े सब बार बार इसे ही बनाने के लिए कहेंगे. तो चलिए इस घर पर बनाने का आसन विधि जानते हैं.

ये भी पढ़ें: Thank You Message For Mom : इस मदर्स डे पर अपनी मां को भेजे ये थैंक यू मैसेज, पढ़कर दिल हो जायेगा गदगद

Pudding Recipe for Summer : आवश्यक सामग्री

दूध- 11/2 लीटर
साबूदाना- ½ कप
आम का पल्प- 1 ½ कप
चीनी- ½ कप
कटा हुआ आम- 1
नारियल- ½ कप
इलायची पाउडर- ½ छोटी चम्मच
पिस्ता- सजावट के लिए

बनाने की विधि

  • साबूदाना मैंगो पुडिंग बनाने के लिए सबसे पहले 1 लीटर दूध लें और उसे गैस पर उबलने के लिए चढ़ा दें.
  • इसके बाद ¾ कप साबूदाना को पानी में एक बार धोकर साफ कर लें और इसे पानी में भिगोकर 30 मिनट तक छोड़ दें.
  • जब दूध उबलने लगे तब इसमें भीगा हुए साबूदाना डाल दें और 2 से 3 मिनट तक पकाएं.
  • इसके बाद इसे लो फ्लेम पर तब तक फैलाएं जब तक साबूदाना पूरी तरह से गल न जाए.
  • इसके बाद पुडिंग में ½ कप नारियल, ½ कप चीनी डाल कर मिलाएं. इसे 5 से 10 मिनट तक चलाएं(जब तक कि खीर गाढ़ी ना हो जाए).
  • इसके बाद खीर में आम का गूदा डालकर अच्छे से मिक्स कर लें. जब गूदा खीर में अच्छे से मिल जाए तब इसमें ½ छोटी चम्मच इलायची पाउडर मिला लें.
  • इसके बाद खीर को तब तक पकाएं जब तक खीर गाढ़ी न ही जाएं.
  • अब गैस बंद कर दें और खीर को ठंडा होने दें.
  • इसके बाद इसमें आम का कटा हुआ पल्प और ड्राई फ्रूट्स डालकर सर्व कर सकते हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Thank You Message For Mom : इस मदर्स डे पर अपनी मां को भेजे ये थैंक यू मैसेज, पढ़कर दिल हो जायेगा गदगद

Thank You Message For Mom : ‘मां’ सिर्फ एक शब्द नहीं है बल्कि इस दुनिया की सबसे नेक और पाक इंसान हैं जो अपने बच्चों का निस्वार्थ भाव से देख रही करती है. भले ही वो खुद भूखी रह जाएं लेकिन आपके बच्चों को कभी भूखे नहीं सोने देती है. ऐसे में मां के लिए किसी एक दिन का खास होना अच्छी बात नहीं है, क्योंकि एक मां ही होती है जिनका कर्ज हम मरते दम तक नहीं चुका सकते हैं. हालंकि, इस व्यस्तता से भरी जिंदगी में बच्चों के पास उतना समय नहीं होता है कि वह अपनी मां के पास रहे. ऐसे में आप उन्हें कुछ खूबसूरत मैसेज भेजकर उनका शुक्रिया अदा कर सकते हैं. यकीन मानिए उन्हें पढ़कर काफी सुकून मिलेगा.

ये भी पढ़ें: Gifts For Mother’s Day: इस मदर्स डे को बनाना है यादगार, तो गिफ्ट करें ये खूबसूरत हैंड ब्रेसलेट, देखते ही झूम उठेंगी मां

Thank You Message For Mom
Thank You Message For Mom

Thank You Message For Mom :

कभी हार न मानने के लिए
और मुझे सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए और
हमेशा प्रेरित करने लिए धन्यवाद प्यारी मां!
हैप्पी मदर्स डे मां !

अगर खुदा ने मुझे एक बार फिर जिंदगी दी
तो मैं चाहूंगा कि आप मेरी मां बने।
जिंदगी संवारने के लिए थैंक यू मां !!

मां, आपको जितना भी थैंक यू बोलू
वो सब आपके सामने कम लगता है
फिर भी हर चीज के लिए आपको थैंक यू मां !!

कभी भी मुस्कुराना बंद न करना मां
जब आप मुस्कुराती हो तो
बहुत प्यारी और सुंदर लगती हो
जिंदगी देने के लिए थैंक यू मां !!

यह कैसा कर्ज है
जो मैं अदा कर ही नहीं सकता
मैं जब तक घर न लौटूं
मेरी मां सज़दे में रहती है !

माँ, मैं एक पेड़ हूँ जिसकी जड़ आप हो, आप ही मेरी खुशी की नींव हो!
आप एक सुंदर और मजबूत महिला हैं,
मुझे आपका बेटा होने पर गर्व है,
मैं बहुत खुशनसीब हूँ कि, मुझे आप जैसी माँ मिली!!

मुझे एक शानदार बेटा बनाने के लिए धन्यवाद,
मेरे साथ हमेशा खड़े रहने के लिए धन्यवाद!

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Weather Update: दिल्ली NCR सहित इन राज्यों बढ़ा तापमान,मोका तूफान से इन राज्यों में होगी भारी बारिश

0

Weather Update: कई दिनों से चल रहे सुहावने मौसम और बरसात के बाद अब दिल्ली NCR फिर एक बार तपना शुरू हो गया है.देश के कई हिस्सों में तापमान में वृद्धि हो रही है और तापमान 40 डिग्री के लगभग पहुंच गया है.आइए आपको मौसम की जानकारी विस्तार से बताते हैं.

तेजी से बढ़ रहा है दिल्ली NCR का तापमान

दिल्ली NCR में आज यानी 12 मई को अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.विशेषज्ञों ने संभावना जताई है दिल्ली एनसीआर के अंदर 2 से 3 दिनों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक पहुंच सकता है.लेकिन तेज हवा चल सकती है जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी.

Weather Update
Weather Update

लखनऊ में रहेगा इतना तापमान

वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में आज तापमान न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 39 डिग्री सेल्सियस रहेगा. IMD ने कहा है कि आने वाले दिनों में राजधानी के साथ यूपी का तापमान भी 40 डिग्री तक बढ़ सकता है.

ये भी पढ़ें :Railways News: ट्रेन छूटने के बाद क्या वापस मिल सकता है टिकट का पैसा ? जानें इस सवाल का जबाव

मोका तूफान का अलर्ट जारी

पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश,कर्नाटक और उड़ीसा में भी बारिश हो सकती है.मौसम विभाग के मुताबिक इन राज्यों में साइक्लोन का खतरा मंडरा रहा है. 10 मई से मोका तूफान और तीव्र हो चुका है, इसलिए मौसम विभाग ने मछुआरों को अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि वह दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में ना जाएं.

पहाड़ी राज्यों में बढ़ा तापमान

पहाड़ी राज हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है.मौसम विभाग के अनुसार देश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता कम हो गई है.

ये साल रह सकता है सबसे गर्म

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार जब गर्मी लौटेगी तो वो अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ सकती है. मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि प्रशांत महासागर में अल नीनो साल के अंत में वापसी करेगी,जिसके बाद पूरी दुनिया तापमान बढ़ जाएगा और गर्मी अपने सारे रिकॉर्ड को तोड़ सकती है. जानकारी के मुताबिक वर्ष 2016 अब तक दुनिया का सबसे गर्म वर्ष रहा है.

महाराष्ट्र में बंद हुए स्कूल कॉलेज

महाराष्ट्र सरकार ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए 15 जून तक स्कूलों को बंद करने का आदेश दे दिया है बता दें हाल ही में महाराष्ट्र में गर्मी के कारण 14 लोगों की मौत हो गई थी.राज्य में जिस तरीके से लू चल रही है उसके अनुसार सरकार ने सभी नागरिकों से बच्चों, बुजुर्गों की देखभाल करने के लिए कहा है.विशेषज्ञ संभावना जता रहे हैं कि जिस तरह पिछले दिनों भारी बारिश हुई है उससे ये अनुमान है कि अबकी बार ज्यादा भीषण गर्मी की मार लोगों को सहन करनी पड़ सकती है.

राजस्थान, महाराष्ट्र,गुजरात में भी बढ़ा तापमान

राजस्थान में भी लू और आंधी चलने की संभावना है. गुजरात और हाथ में भी तापमान में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है गुजरात के कई हिस्सों में तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया है. महाराष्ट्र तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gold Silver Price Today: सोने चांदी के दामों में स्थिरता बरकरार,जानें आज का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी (Gold Silver Price) के दामों में बढ़ोतरी के बाद आज सफेद और पीली धातु के भाव में स्थिरता देखी जा रही है.आज यानि 12 मई के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 57100 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो 57000 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं आज 24 कैरेट सोने का भाव 62280 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 62280 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 57100 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 57000 रूपए प्रति 10 ग्राम था.जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 62280 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल भी 62280 रूपए प्रति 10 ग्राम था.यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 57100 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कि कल भी 57100 प्रति 10 ग्राम था.वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने के भाव आज 62280 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कि कल भी 62280 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

ये भी पढ़ें :PF Rules: किन कामों के लिए पीएफ से 1 से ज्यादा बार निकाल सकते हैं पैसा,पढ़ें पूरी जानकारी

Gold silver Price Today
Gold silver Price Today

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 12 मई को 1 किलो चांदी का भाव 77600 रूपए प्रति किलोग्राम है.जो कल 78000 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

देश में Google Pixel 7a हुई धांसू एंट्री,फीचर्स देखकर लोगों की फटी रह गई आंखें,तुरंत पढ़ें डिटेल

0

Google Pixel 7a: आज 11 मई को भारतीय बाजार में Google ने अपनी Pixel सीरीज में नए स्मार्टफोन Google Pixel 7a को लॉन्च कर दिया है. गूगल ने आज Google I/O 2023 इवेंट का आयोजन किया है.कंपनी का यह स्मार्टफोन शानदार फीचर्स से लैस है. आइए आपको इसकी स्पेसिफिकेशंस और कीमत की डिटेल्स के बारे में बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

Pixel 7a स्मार्टफोन Pixel 6a का अपग्रेड वेरिएंट है.स्मार्टफोन में 6.1 इंच की OLED फुल HD डिस्प्ले है. जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्टज है. स्मार्टफोन को डस्ट और पानी से बचाव के लिए IP67 रेटिंग दी गई है.साथ ही ये फोन Tensor G2 चिपसेट से लैस होगा.

Google Pixel 7a
Google Pixel 7a

रैम

स्मार्ट फोन में रैम की बात करें तो इसमें 8GB रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है. स्मार्टफोन एंड्राइड 13 पर संचालित होता है जिसे एंड्राइड 14 बीटा पर भी अपग्रेड किया जा सकता है. स्मार्टफोन में सेफ्टी के लिए Titan M2 चिपसेट के आता है.

ये भी पढ़ें: 64MP कैमरा और 12GB+256 GB स्टोरेज वाला सस्ता Realme 11 हुआ लॉन्च,देखें फीचर्स और कीमत

कैमरा

स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का कैमरा, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है. स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है. गूगल का दावा है कि रात में यह सेल्फी कैमरा शानदार तस्वीरें खींचता है.

बैटरी

स्मार्टफोन के पावर देने के लिए 4385 Mah की आती है जिसे बैटरी 20 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हासिल है. इसके साथ-साथ बैटरी 18 वाट वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करती है. खास बात यह है कि स्मार्टफोन ग्राहकों को मनोरंजन करने के लिए यूट्यूब प्रीमियम और गूगल वन का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री मिलेगा.

कीमत और ऑफर्स

स्मार्ट फोन की कीमत की बात करें तो इसे भारत में ₹39999 की कीमत पर पेश किया गया है.ये कीमत छूट के बाद है.वैसे इसकी MRP ₹43999 है. ग्राहकों के लिए इसकी बिक्री आज यानी 11 मई से खुल चुकी है. इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है अगर ग्राहक इसे एचडीएफसी बैंक कार्ड से लेता है तो उसे ₹4000 की छूट का लाभ मिलेगा. पिक्सेल डिवाइस के बदले स्मार्टफोन लेने पर ₹4000 के एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ ग्राहक उठा सकते हैं. इसके साथ साथ कंपनी स्मार्टफोन का 1 साल तक के लिए फ्री स्क्रीन डैमेज प्रोडक्शन ऑफर भी दे रही है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Electric scooter: युवाओं का दिल जीतने जल्द आ रहा है इलेक्ट्रिक स्कूटर, फीचर्स देख बाइक को कर देंगे टाटा बाय-बाय

0

Electric scooter: अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के मूड में हैं तो आप थोड़ा सा वेट कर सकते हैं क्युंकि जापानी की मशहूर वाहन निर्माता कंपनी इंडिया में अपने ईवी सेगमेंट का विस्तार करने की प्लानिंग कर रही है. खबर है अगले कुछ समय में ये ईवी स्कूटर देश की सड़कों पर भर्राटे भरता हुआ दिखाई देगा. इस स्कूटर का नाम Yamaha Neo होने वाला है तो चलिए इस स्कूटर के बारे में जान लेते हैं. कंपनी इसमें क्या नया दे सकती है और घटा सकती है.

यामाहा लॉन्च करेगा इलेक्ट्रिक स्कूटर

electric scooter
electric scooter

अनुमान है यामाहा नियो स्कूटर को दो बैटरी विकल्पों के साथ भारतीय बाजार में पेश करेगी. जिसमें सिंगल बैटरी के साथ डबल बैटरी का विकल्प भी ग्राहकों के पास होगा. स्कूटर की पहली बैटरी 1.58KW और दूसरी बैटरी की क्षमता 2.06 KW हो सकती है. इसमें वकायदा दोनों मोड्स की सहुलियत ग्राहकों को दी जाएगी. कंपनी का कहना है इस स्कूटर को सिंगल चार्जिंग में तकरीबन 60 किमी तक चलाया जा सकेगा.

ये होंगे Yamaha Neo के फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में फीचर्स के तौर पर फ्रंट में KYB टेलिस्कोपिक फोर्क जबकि, रियर साइड में मोनोशॉक मिल सकता है. ये फीचर्स उन लोगों के खासतौर पर काम आएंगे जिन्हें टूटे-फूटे रास्तों पर सफर तय करना पड़ता है. स्कूटर में सेफ्टी के लिहाज से डिस्क-ड्रम सेटअप मिलेगा. अन्य फीचर्स के तौर पर LCD स्क्रीन, कीलेस स्टार्ट, मायराइड ऐप के जरिये कंट्रोल करने का विकल्प मिलेगा. स्मार्ट फीचर्स में लेवर, टाइम, फोन कॉल और मेसेज अलर्ट भी दिखाई देगा. इस स्कूटर में एलईडी हेडलाइट, 13 इंच अलॉय व्हील, 135 MM की ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ 27 लीटर का बूट स्पेस सामान स्टोर करने के लिए मिलेगा.

ये भी पढ़ें : बुलेट को बना दिया अनोखी इलेक्ट्रिक बाइक, जुगाड़ देखकर आप भी पकड़ लेंगे माथा, देखें गज़ब वीडियो

ये हो सकती है लॉन्च डेट

कंपनी की तरफ से इसके लॉन्च और कीमतों पर फिलहाल कुछ भी नहीं कहा गया है. लेकिन माना जा रहा है. अगले साल ये स्कूटर मार्केट में एंट्री कर सकता है. कीमत इसकी संभावित तौर पर 2,50 लाख रुपये एक्स शोरूम हो सकती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Railways News: ट्रेन छूटने के बाद क्या वापस मिल सकता है टिकट का पैसा ? जानें इस सवाल का जबाव

0

Railways News: भारतीय रेलवे (Indian Railways) को लंबी यात्रा करने के लिए सबसे ज्यादा सुरक्षित और किफायती माना जाता है. जब यात्री यात्रा करने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचते हैं तो अक्सर ऐसा कई बार होता है या तो ट्रेन आंखों के सामने ही छूट जाती है या आप लेट हो जाते हैं तो वहां पहुंचकर पता चलता है कि आपकी ट्रेन छूट चुकी होती है, और ऐसे में आप उस ट्रेन के द्वारा यात्रा नहीं कर पाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि उस ट्रेन का जो टिकट आपने यात्रा करने के लिए बुक कर कराया है उसका पैसा भी आईआरसीटीसी द्वारा वापस मिल जाता है.अगर नहीं पता है तो आज हम आपको वो बताने वाले हैं.

पैसा वापस पाने के लिए भरें TDR

अगर आपकी ट्रेन छूट जाती है तो उस ट्रेन टिकट का पैसा वापस पाने के लिए रसीद भरनी होगी.जिसे TDR भी कहा जाता है.
टीडीआर को भरते वक्त ट्रेन में सफर नहीं करने का कारण बताना होगा. जिसके बाद आईआरसीटीसी द्वारा आपको भुगतान मिल जाएगा.आप जब TDR को भरते हैं तो उसके बाद आपको भी ध्यान रखना है कि आपका पैसा 15 दिनों से लेकर 60 दिन तक कभी भी मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली NCR में गर्मी की मार पड़नी हुई शुरू,इन राज्यों में मोका तूफान का अलर्ट हुआ जारी,पढ़ें

 Railway NEWS
image sours – google

ट्रेन छूटने के 1 घंटे के अंदर ही भरें TDR

इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि टीडीआर को ट्रेन छूटने के बाद 1 घंटे के भीतर ही भर दें. अगर इसे आपने लेट किया तो आपको पैसा वापस नहीं मिलेगा. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि इसको टिकट काउंटर के द्वारा ही भर दें तो ज्यादा अच्छा होगा. आप चाहे तो उसे ऑनलाइन भी भर सकते हैं.

कंफर्म टिकट पर ही मिलती है TDR भरने की सुविधा

टीडीआर भरने की सुविधा कंफर्म टिकट पर ही आईआरसीटीसी द्वारा प्रदान की जाती है. वेटिंग और आरएसी में जो टिकट बुक हुई है उस पर यह सुविधा लागू नहीं होती है. इसलिए बिल्कुल चिंतित ना हों. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

बुलेट को बना दिया अनोखी इलेक्ट्रिक बाइक, जुगाड़ देखकर आप भी पकड़ लेंगे माथा, देखें गज़ब वीडियो

0

भारत को जुगाड़ू देश का तमगा ऐसे ही नहीं मिला है. अक्सर यहां कुछ ऐसे जुगाड़ हम भारतीय के द्वारा खोज लिए जाते हैं. जिन पर एक पल तो भरोसा करना भी मुश्किल हो जाता है. अब एक शख्स चर्चाओं में बना हुआ है. वजह है इसका नया जुगाड़. इसने रॉयल एनफील्ड को इलेक्ट्रिक बुलेट में तब्दील कर दिया है. इसमें शख्स के द्वारा लकड़ी का भी इस्तेमाल किया गया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है तो चलिए आप भी जान लीजिए, इस जुगाड़ के बारे में.

लकड़ी लगाकर बना दी इलेक्ट्रिक बुलेट

इस वीडियो में आप देख सकते हैं. एक रॉयल एनफील्ड दिख रही है लेकिन ये दूसरी बुलेटों के मुकाबले बेहद अलग है. इसमें लकड़ी से बना फ्यूल टैंक फिट किया गया है. खास बात है इसमें म्यूजिक सिस्टम भी लगाया गया है. बुलेट को जुगाड़ू रूप देने वाले इस शख्स ने बताया कि इसमें तकरीबन 90 हजार रुपये की रकम खर्च हुई है. ये बुलेट माइलेज भी बेहतरीन दिया गया है. दावा है कि ये एक लीटर पेट्रोल में तकरीबन 100 किमी तक की दूरी तय कर लेती है.

ये भी पढ़ें : Wynn Electric scooter: ऑफिस के लिए शानदार है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, रेंज और फीचर्स में भी है धांसू, पढ़ें

लोग कर रहे जमकर तारीफ

इस जुगाड़ को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इलेक्ट्रिक बैटरी सपोर्ट से फर्राटा भरने वाली ये बुलेट बेहतरीन म्यूजिक सिस्टम के साथ ही रफ्तार का एक बढ़िया कॉम्बो है. इस वीडियो को एक इन्स्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. इस पर भर-भर कर रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. इस पर अभी तक 5 लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं और व्यूज की संख्या भी लाखों में जा चुकी है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें