Home Blog Page 711

Cheapest Air Cooler: ₹500 के दाम में आने वाले इन छुटकू कूलर की मार्केट में मची लूट,चालू होते बदल देते हैं माहौल

0

Cheapest Air Cooler: देश में सुहावने मौसम के बाद भीषण गर्मी पड़ने शुरू हो गई है देश के कई हिस्सों में तापमान 45 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है. ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत पाने के लिए कूलर,AC की जरूरत होती है. कई बार महंगा होने की वजह से लोग AC को नहीं खरीद पाते हैं. ऐसे लोगों के लिए आज हम ऐसे मिनी एयर कूलर के बारे में बताने वाले हैं जिनकी कीमत ₹500 के लगभग है. आइए आपको इन मिनी एयर कूलर के बारे में डिटेल में बताते हैं.

NKL II036 LED Designer Cooler Fan
NKL II036 LED Designer Cooler Fan

NKL II036 LED Designer Cooler Fan

NKL II036 LED Designer Cooler Fan कम दाम में आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. ये कूलर लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. क्योंकि इसमें कई सारे खास फीचर्स मिलते हैं. इस एयर कूलर फैन की स्पीड काफी अच्छी है और ये काफी लाइट वेट भी है. जिसकी वजह से आप इसको कहीं पर भी रख सकते हैं. इस कूलर फैन की कीमत सिर्फ 527 रुपए है और ये ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें : Vodafone Idea vs Airtel: वोडा-आइडिया और एयरटेल के कौन से प्लान से यूजर को हो रहा ज्यादा फायदा,पढ़ें डिटेल

Cheapest Air Cooler
Clairbell Mini Cooler

Clairbell Mini Cooler

Clairbell Mini Cooler भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है क्योंकि ये मिनी कूलर काफी यूनिक डिजाइन के साथ आता है जिसकी वजह से ये मार्केट में काफी पसंद किया जा रहा है. इसमें आपको फास्ट एयर फैन का ऑप्शन मिलता है. और इसको आप टेबल पर भी रख सकते है और साथ ही ये काफी लाइट वेट भी है. ये मिनी कूलर भी एक अच्छा ऑप्शन है जिसको आप देख सकते हैं. इस मिनी कूलर की कीमत सिर्फ 799 रुपए है और इसे आप Flipkart से खरीद सकते है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Motorola Edge 40 5G की लॉन्च डेट का खुलासा,देखें फीचर्स और कीमत

0

Motorola Edge 40 5G को 23 : प्रसिद्ध स्मार्टफोन ब्रांड Motorola भारत एक के बाद एक नए स्मार्टफोन को भारत में लांच करता जा रहा है. इसी क्रम में अब Moto अपने एक और दमदार स्मार्टफोन Motorola Edge 40 5G को 23 मई लॉन्च कर सकता है.बता दें यह फोन यूरोप में लॉन्च हो चुका है. आइए आपको Motorola Edge 40 5G की संभावित स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते हैं.

संभावित स्पेसिफिकेशन

टिप्स्टार अभिषेक यादव ने ट्वीट करते हुए Motorola Edge 40 5G की भारत में लॉन्च होने की बात कही है. टिप्स्टार के मुताबिक स्मार्टफोन को 6.55 इंच की फुल HD+ 3D कवर्ड डिस्पले पैनल के साथ पेश किया जाएगा. स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144hz और टच सैंपल रेट 360 हो सकता है स्क्रीन की पिक ब्राइटनेस 1200 नीटस होगी.

Motorola Edge 40 5G
Motorola Edge 40 5G

रैम और प्रोसेसर

स्मार्टफोन में प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 प्रोसेसर होगा. स्मार्टफोन में 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज होगा. वहीं Motorola Edge 40 5G आउट ऑफ द बॉक्स एंड्राइड 13 पर संचालित होगा.

ये भी पढ़ें : Cheapest Air Cooler: ₹500 के दाम में आने वाले इन छुटकू कूलर की मार्केट में मची लूट,चालू होते बदल देते हैं माहौल

कैमरा

वहीं Motorola Edge 40 5G कैमरे की बात करें तो इसमें डूअल रियर कैमरा हो सकता है. जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 13 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस होगा. स्मार्टफोन में सेल्फी वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट पर होगा.

बैटरी

स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 mAh की बैटरी होगी जिसे 15 वॉट वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट के साथ 68 वाट टर्बो पावर वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट हासिल होगा.
स्मार्टफोन का वजन मात्र 167 ग्राम है.

संभावित कीमत

Motorola Edge 40 5G की कीमत की बात करें तो इसके 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ग्लोबल मार्केट में लगभग ₹54000 है उम्मीद की जा रही है.इसी कीमत के आसपास इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

देश में पहली बार 7050 चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ Lava Agni 2 5G,फीचर्स देखहर फटी रह जाएंगी आंखें

0

Lava Agni 2 5G: घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Lava ने आज अपने एक और नए स्मार्टफोन लावा अग्नि 5G (Lava Agni 2 5G) को लॉन्च कर दिया है. लावा का ये जबरदस्त फोन 7050 चिपसेट के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है.आइए आपको Lava Agni 2 5G की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में डिटेल में बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

Lava Agni 2 5G की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो स्मार्टफोन में 6.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz है. डिस्प्ले HDR,HDR10,के साथ HDR10+ सपोर्ट करती है.स्मार्टफोन में मीडिया टेक का डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट दिया गया है. स्मार्टफोन एंड्राइड 13.0 पर संचालित होगा. स्मार्टफोन को कंपनी द्वारा 2 साल के एंड्राइड अपडेट और 3 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट देने की बात कही है.

ये भी पढ़ें : Vodafone Idea vs Airtel: वोडा-आइडिया और एयरटेल के कौन से प्लान से यूजर को हो रहा ज्यादा फायदा,पढ़ें डिटेल

Lava Agni 2 5G
Lava Agni 2 5G

रैम

Lava Agni 2 5G स्मार्टफोन में रैम की बात करें तो इसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है. रैंबो 16GB तक बढ़ाया जा सकता है.स्मार्टफोन एंड्राइड 13 पर संचालित होगा.

कैमरा

स्मार्ट फोन में कैमरे की अगर बात करें तो उसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है. Lava Agni 2 5G 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल कैमरा हो सकता है

बैटरी और कीमत

स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 4700mAh की बैटरी दी गई है. जिसे 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हासिल है.Lava Agni 2 5G की कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत 21,999 रूपए है. स्मार्टफोन को डेबिट,क्रेडिट कार्ड द्वारा लिया जाता है तो ₹2000 छूट पाई जा सकती है.स्मार्टफोन को 24 मई से ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न से खरीदा जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Vat Savitri Vrat : वट सावित्री व्रत पर पत्नी को गिफ्ट करें चांदी की ये खूबसूरत पायल, डिजाइन देख खुशी से झूम उठेंगी

Vat Savitri Vrat : हिंदू पंचांग के मुताबिक ज्येष्ठ महीने यानी मई की शुरुआत हो गई है. इस महीने शादी, संस्कार आदि शुभ कया भी प्रारंभ हो गए हैं. साथ ही इस महीने में पड़ने वाली अमावस्या को काफी विशेष माना जाता है. दरअसल, ज्येष्ठ माह की अमावस्या को हिंदू महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए वट सावित्री का व्रत रखती हैं. इस दिन पत्नी तीज, करवा चौथ की तरह अपने पति के लिए निर्जला व्रत रखती है और अगले दिन सुबह अपने पति की लंबी आयु के लिए वट वृक्ष की पूजा करती हैं.

Vat Savitri Vrat
Vat Savitri Vrat

ऐसे में आप क्यों न अपनी पत्नी को कुछ ऐसा उपहार दिया जाए कि उनके नजरों में आपका सम्मान भी बढ़ जाएं और वह खुश भी हो जाएं. दरअसल महिलाओं को आभूषण का बहुत शौक होता है ऐसे में आप उन्हें चांदी का पायल भी गिफ्ट कर सकते हैं. इन दिनों मार्केट में पायल के कुछ ऐसे डिजाइंस मौजूद है जो काफी ट्रेंड में चल रहे हैं, तो चलिए बिना देर किए लेटेस्ट पायल कलेक्शन को देखते हैं.

ये भी पढ़ें : Mehndi Designs for Vat Savitri : वट सावित्री पर हाथों में लगाएं ये खूबसूरत मेंहदी डिजाइंस, बढ़ जायेगी रौनक,देखें न्यू कलेक्शन

Vat Savitri Vrat : सोबर पायल डिजाइन

Vat Savitri Vrat
Vat Savitri Vrat

अगर आपको बेहद सिंपल और सोबर पायल डिजाइन पसंद है तो आप इस पायल को हार्ट लॉकेट के साथ पहन सकती हैं. वर्तमान में यह डिजाइन महिलाओं का खूब दिल जीत रहा है. ऐसे में आप अपनी पत्नी को डेली यूज में पहनने के लिए गिफ्ट कर सकते हैं.

नेट डिजाइन

Vat Savitri Vrat
Vat Savitri Vrat

नेट डिजाइन वाली ये पायल भी काफी ट्रेंड में चल रहा है. यह भी एक अनोखा डिजाइन है, जिसे आप अपनी पत्नी को गिफ्ट कर सकते हैं. वह इसे देखते ही खुश हो जायेंगी.

मोतियों की डिजाइन

Vat Savitri Vrat
Vat Savitri Vrat

मोतियों की डिजाइन वाला यह पायल आपकी बीवी को काफी पसंद आएगा क्योंकि, इन दिनों महिलाओं की यह पहली पसंद बनी हुई है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Sugar free summer Drinks: गर्मियों में डायबिटीज के मरीज बेफिक्र होकर पी सकते हैं ये समर ड्रिंक्स,नोट करें रेसिपी

Sugar free summer Drinks:गर्मियों में एक गिलास जूस गर्मी से काफी राहत दिलाने का काम करता है. जूस शरीर में पानी की कमी भी नहीं होने देता है. जूस का सेवन करने से शरीर तरोताजा हो जाता है. जूस में शुगर की मात्रा काफी होती है जिस वजह से शरीर को बहुत जल्दी एनर्जी मिलने लगती है. पर जूस का सेवन करने से शरीर में शुगर की मात्रा भी बढ़ने का खतरा रहता है, जो स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है.डायबिटीज के मरीजों के लिए शुगर लेवल का बढ़ना खतरनाक साबित हो सकता है.

डायबिटीज के मरीज बेफिक्र होकर पी सकते हैं ये समर ड्रिंक्स (Sugar free summer Drinks)

बेल का जूस

बेल का जूस स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है. डायबिटीज के मरीजों के लिए बेल का जूस काफी फायदेमंद होता है. बेल के जूस का सेवन करने से ब्लड शुगर लेवल नहीं बढ़ता है. बेल में काफी मात्रा में एंटीआक्सिडेंट, आयरन, विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं जो शरीर को कई तरहों की बीमारियों से बचाते हैं. गर्मियों में बेल के जूस का सेवन करने से लू से भी बचा जा सकता है.

ये भी पढ़ें:Mango pineapple smoothie: गर्मियों में बेहद आसान तरीके से घर पर बनाएं स्वादिष्ट मैंगो पाइनऐप्पल स्मूदी, पढ़ें रेसिपी

बेल का जूस बनाने की विधि

बेल का जूस बनाने के लिए सबसे पहले बेल का छिलका तोड़ के उसके अंदर का सारा गूदा निकाल दें .अब गूदे मे से इसके बीज और बीज के आस पास जमा हुआ जेल अलग निकाल दें.

फिर इस गूदे मे थोडा सा पानी मिला कर हाथो से मसल ले, अब इसको ढक्कन लगा के 20 से 30 मिनट के लिए छोड़ दें.

अब इस गूदे मे एक गिलास पानी डाले और 10 मिनट तक हाथो से मसले जब तक सारा गूदा पानी मे ना मिल जाए.अब एक बर्तन ले उसके उपर बड़ी छन्नी रख दे अब इसमें बेल का गूदा डाल कर अच्छे से छान लें.

अब बेल के रस मे पीसी हुई चीनी डाले और अच्छे से मिलाएं और अब एक गिलास ले उसमे बर्फ के क्यूब्स और बेल का जूस डाल कर सर्व करें.

जल जीरा

आमतौर पर जल जीरा का सेवन गर्मियों में काफी मात्रा में किया जाता है. जल जीरा का सेवन गर्मियों में काफी फायदेमंद होता है. इसके सेवन से गर्मी से बचा जा सकता है. आप आसानी से इसे घर में बना सकते हैं. डायबिटीज के मरीजों को खान-पान में विशेष ध्यान देना होता है. जल जीरा का सेवन करना डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद रहता है. इसके सेवन से ब्लड शुगर लेवल नहीं बढ़ता है.

जल जीरा बनाने की विधि

सारी सामग्री इकट्ठी कर लें. धनिया, पुदीना साफ कर धो लीजिए और अदरक छील कर धोकर काट लीजिए.अब मिक्सचर ग्राइंडर मे धनिया, पुदीना, अदरक और थोडा़ पानी डाल कर ग्राइंड कर लें.

अब इस पेस्ट मे गुड़,हींग, इमली पेस्ट नीबू का रस भी डालकर अच्छी तरह ग्राइंड कर लें.एक कांच के बाउल मे निकाल ले और पानी डालकर मिलाए.

इस घोल मे सारे सूखे मसाले डाल कर अच्छी तरह मिला लें.अब इस घोल को छलनी से छान लीजिए और फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें.ठंडा हो जाने पर ग्लास में डाल कर ऊपर बूंदी डाल दें.परोसने के लिए जल जीरा तैयार है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Mehndi Designs for Vat Savitri : वट सावित्री पर हाथों में लगाएं ये खूबसूरत मेंहदी डिजाइंस, बढ़ जायेगी रौनक,देखें न्यू कलेक्शन

Mehndi Designs for Vat Savitri : हिंदू पंचांग के मुताबिक ज्येष्ठ महीने की शुरुआत हो चुकी है और इस माह में कई शुभ संयोग बन रहे हैं. मई में पड़ने वाली अमावस्या का विशेष महत्व होता है. दरअसल, ज्येष्ठ माह की अमावस्या को हिंदू महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए वट सावित्री का व्रत रखती हैं. इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करके दिन भर भूखे प्यासे रहती हैं और अगले दिन सुबह अपने पति की लंबी आयु के लिए वट वृक्ष की पूजा करती हैं.

ऐसे में अगर आप भी वट सावित्री व्रत कर रही हैं तो अपने श्रृंगार में मेंहदी को शामिल करना तो बनता है. ये न केवल आपकी खूबसूरती को बढ़ती है बल्कि लोग डिजाइंस को देख तारीफ करते नहीं थकते हैं. ऐसे में अगर आप भी लेटेस्ट और ट्रेंडी मेंहदी डिजाइंस की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपके लिए कुछ लेटेस्ट और ट्रेंडी मेंहदी डिजाइंस लेकर आए हैं, जिसको हथेली पर लगाने के बाद इसकी रौनक बढ़ जायेगी.

Mehndi Designs for Vat Savitri : अरेबिक मेहंदी डिजाइन

वट सावित्री के दौरान आप अरेबिक मेहंदी डिजाइन लगवा सकती हैं. दरअसल, ये लगाने में जितनी आसान होती है दिखने में उतनी ही यूनिक और खूबसूरत लगती है. इसे हाथों पर लगाने के बाद इसकी शोभा बढ़ जायेगी. और खास बात यह है कि यह डिजाइन हरेक आउटफिट पर जचेगा.

ये भी पढ़ें : Hair Mask of Amla : चाहते हैं घुटनों तक लंबे और काले बाल, तो लगाएं ये चमत्कारी हेयर मास्क, मिलेंगे गजब के फायदे, जानें

सिंपल मेंहदी डिजाइन

अगर आपके पास कम समय है या आपको हैवी मेंहदी लगाना पसंद नहीं है तो आप सिंपल मेंहदी डिजाइन लगवा सकती है. भले ही इसे लगाना आसान है लेकिन रंग चढ़ने के बाद यह काफी खूबसूरत दिखती है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Hair Mask of Amla : चाहते हैं घुटनों तक लंबे और काले बाल, तो लगाएं ये चमत्कारी हेयर मास्क, मिलेंगे गजब के फायदे, जानें

Hair Mask of Amla : वर्तमान समय में ज्यादातर लड़कियां लंबे, काले और घने बालों की शौकीन हो गई है. जिस वजह से वह अपना बाल बढ़ाना चाहती हैं लेकिन इस भाग दौड़ भरी जिंदगी और खराब लाइफस्टाइल के कारण यह संभव नहीं हो पाता है, क्योंकि समय कम होने के कारण वो अपने बालों का केयर ठीक तरीके से नहीं कर पाती है, तथा परिणामस्वरूप उनके बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं. वे इन समस्याओं से बचने के लिए मार्केट में मिल रहे तरह तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं जिससे उनके बालों को और भी नुकसान पहुंचता है.

Hair Mask of Amla
Hair Mask of Amla

ऐसे में कहीं न कुछ देशी नुस्खा ट्राई किया जाएं. जी हां दरअसल हमारे प्रकृति में कुछ ऐसे जड़ी बूटी, फल फूल आदि मौजूद है जो सेहत के लिए काफी गुणकारी माना जाता है. उसमें एक नाम आंवला का भी है जो सेहत के साथ-साथ ब्यूटी के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. इसके अलावा यह बालों के लिए भी काफी लाभदायक होता है. ऐसे में अगर आप भी बाल न बढ़ने की समस्या से परेशान हैं और आपके बाल उम्र से पहले ही सफेद हो रहे हैं तो आप आंवले का इस्तेमाल कर सकते हैं. जी हां आंवले से बना यह हेयर पैक आपकी बालों से जुड़ी कई समस्याओं को समाप्त करता है और आपके बालों मजबूत करने के साथ-साथ तेजी से लंबा भी करता है. चलिए जानते हैं हेयर पैक बनाने का सही तरीका.

ये भी पढ़ें : Pineapple Chutney Recipe: गर्मी में शरीर को ठंडक पहुंचाती है अनानास से बनी ये लजीज़ चटनी, जानें बनाने की विधि

Hair Mask of Amla : मेथी और आंवला-

मेथी की चटनी और पूरी और आप सभी से स्वाद ले लेकर खाया ही होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका इस्तेमाल बालों के लिए भी किया जाता है. दरअसल, मेथी के बीज बालों के रोम में ब्लड फ्लो में सुधार करके बालों की ग्रोथ को बूस्ट करते हैं, जिससे बालों की ग्रोथ काफी तेजी से होती है. इसलिए यह बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. हेयर मास्क बनाने के लिए मेथी पाउडर, मेथी पाउडर और गुनगुना पानी इन सभी को मिलाकर एक मिश्रण बना लें. अब इस मिश्रण को रात भर भीगने दें और अगली सुबह इस मिश्रण को अपने बालों में लगाएं. लगभग 20 मिनट बाद इसे पानी से धो लें. कुछ ही महीने में आपको फर्क नजर आने लगेगा.

करी पत्ता और आंवला

करी पत्ते में एंटी बैक्टीरियल,एंटिफंगल और एंटीऑक्सिडेंट है, जो बालों को टूटने से बचाता है. इस पैक को बनाने के लिए पैन में नारियल का तेल गर्म और उसमें कटा आंवला और करी पत्ता डालें. और तब तक गर्म करें जब तक तेल ब्राउन न हो जाएं. गैस बंद करके तेल को ठंडा होने दें और इसे किसी बॉटल या डिब्बी में स्टोर कर लें. इसे अपने स्कैल्प औप बालों पर 15 मिनट तक लगाएं और मालिश करें और बालों को शैंम्पू से धो लें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Pineapple Chutney Recipe: गर्मी में शरीर को ठंडक पहुंचाती है अनानास से बनी ये लजीज़ चटनी, जानें बनाने की विधि

Pineapple Chutney Recipe : गर्मी के मौसम में लोग खुद को हेल्थी और फिट रखने के लिए तरह तरह के फलों और सब्जियों का सेवन करते हैं जिससे उनके शरीर को ठंडक मिले. इन्हीं फलों में से एक फल पाइनएप्पल यानी अनानास है जो पौष्टिक गुणों का खान है. गर्मी के दिनों में अनानास खाने से ना सिर्फ शरीर को ठंडक मिलती है, बल्कि ये शरीर को ऊर्जा भी प्रदान करता है. इतना ही नहीं, अगर आप चाहे तो अनानास से बनने वाली चटनी का भी सेवन कर सकते हैं.

Pineapple Chutney Recipe
Pineapple Chutney Recipe

यह स्वाद में जितना लजीज़ होता है उससे कई गुना अधिक यह बॉडी को कूल रखने में मदद करता है. बता दें कि समर सीजन में अनानास का प्रयोग काफी किया जाता है. फ्रूट चाट सहित कई अन्य रेसिपीज में भी इसका उपयोग होता है. ऐसे में अगर आपने भी अनानास की चटनी नहीं खायी है तो चिंता की कोई बात नहीं है. हमारे द्वारा बताई गई आसान रेसिपी को ट्राई कर आप इसे घर पर आसानी से बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Nose Pin Designs : नोज़ पिन की ये लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन खूबसूरती में लगा देगी चार चांद, हर कोई करेगा तारीफ, देखें

Pineapple Chutney Recipe: आवश्यक सामग्री

पका अनानास – 2 कप
नारियल कद्दूकस – 1 कप
दही – 1 कप
राई – ½ टी स्पून
अदरक टुकड़ा – 2 इंच
हरी मिर्च – 2स
रसों बीज – ½ टी स्पून
सूखी लाल मिर्च – 2
कढ़ी पत्ता – 15-20
तेल – 1 टेबलस्पून
नमक – स्वादानुसार

बनाने की विधि

  • घर पर अनानास की चटनी बनाने के लिए सबसे पहले अनानास के ऊपरी हिस्से को काट लें.
  • अब एक बर्तन में आधा कप पानी डालकर गर्म करें. उसमें अनानास, अदरक, हरी मिर्च और स्वादानुसार नमक डालकर पकाएं. इसे तब तक पकाना है जब तक कि अनानास नरम ना हो जाए.
  • इसके बाद अब पानी में से अदरक को निकाल लें और धीमी आंच पर अनानास को उबलने दें.
  • अब कद्दूकस किया हुआ नारियल और लाल मिर्च को लेकर दोनों को अच्छी तरह से पीसें और उसका मिश्रण तैयार कर लें.
  • इसके बाद इसमें क्रश सरसों के बीज मिला दें. अब इस पेस्ट को अनानास के साथ मिला दें और कुछ वक्त तक और उबलने दें और गैस बंद कर दें.
  • अब कड़ाही में तेल गर्म करने के लिए रख दें. जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें राई डालकर चटकने दें. इसके बाद इसमें लाल मिर्च और कढ़ी पत्ते डालकर कुछ सेकंड तक भून लें.
  • इसके बाद पके हुए अनानास के मिश्रण के ऊपर तड़के को फैला दें और अच्छी तरह से मिला लें.
  • आपकी स्वादिष्ट अनानास की चटनी बनकर तैयार हो चुकी है. इसे खाने के साथ सर्व करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Blue Star का ये पोर्टेबल एसी Havells के AC को दे रहा कड़ी टक्कर,जानें आपके लिए कौन सा रहेगा बेस्ट

0

AC: शानदार मौसम के बाद अब देश में भीषण गर्मी पड़ना शुरू हो चुकी है. देश के कई राज्यों में तो तापमान 42 डिग्री से ऊपर पहुंच गया. ऐसी भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए लोग AC को खरीदना चाहते हैं लेकिन एसी की कीमत ज्यादा होने की वजह से लोग कई बार उसे नहीं खरीद पाते हैं. अगर आप भी ऐसे लोगों में से एक हैं तो आज हम आपको Blue Star के और Havells के पोर्टेबल AC के बारे में बताने वाले हैं. जो कि कीमत में काफी किफायती है और कूलिंग में काफी अच्छे हैं.

Blue Star 1 Ton Portable AC
Blue Star 1 Ton Fixed Speed Portable AC

Blue Star 1 Ton Portable AC

मशहूर ब्रांड ब्लू स्टार का यह पोर्टेबल एसी अमेजॉन पर सबसे ज्यादा वेटिंग पाने वाला ऐसी है.ये Ac एंटीबैक्टीरियल सिल्वर कोडिंग, मोड सेल्फ डायग्नोस्टिक, रिमोट कंट्रोल जैसे फीचर के साथ आता है. एसी बड़ी आसानी के साथ कहीं भी लाया ले जाया जा सकता है. इसका वजन भी ज्यादा नहीं है.

ये भी पढ़ें : Vodafone Idea vs Airtel: वोडा-आइडिया और एयरटेल के कौन से प्लान से यूजर को हो रहा ज्यादा फायदा,पढ़ें डिटेल

कीमत

Blue Star 1 Ton Portable AC की कीमत बात करें तो इसे 33800 रूपए है.इस AC को अमेजॉन से खरीदा जा सकता है.

Havells Lloyd 1 Ton Portable AC
Havells Lloyd 1 Ton Portable AC

Havells Lloyd 1 Ton Portable AC

Havells Lloyd 1 Ton Portable AC को भी देश में काफी पसंद किया जा रहा है. भीषण गर्मी में भी बहुत शानदार कूलिंग देने के लिए जाना जाता है. ये AC को 90 वर्ग फुट तक के कमरे बहुत जल्दी ठंडा कर देता है.

कीमत

Havells Lloyd 1 Ton Portable AC की कीमत की बात करें तो इसे ग्राहक 35599 रूपए में खरीद सकते हैं.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

नोट- ( आर्टिकल में दी गई कीमतों में फेरबदल हो सकता है. इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे.)

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Weather Update:दिल्ली NCR में मिलेगी गर्मी से राहत,तेज आंधी में साथ इन राज्यों में हो सकती है बारिश

0

Weather Update: पिछले कई दिनों से दिल्ली NCR सहित देश के अनेकों राज्यों में गर्मी की तपन बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है.आज आज दिल्ली एनसीआर,हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और राजस्थान के कुछ इलाकों में तेज आंधी और हल्की बूंदाबांदी की संभावना वैज्ञानिकों द्वारा जताई जा रही है.हालांकि देश के कई हिस्सों में तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच गया है.आइए आपको मौसम की जानकारी विस्तार से बताते हैं.

दिल्ली NCR में आ सकती है आंधी

दिल्ली NCR में आज यानी 16 मई को 40 -50 किमोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. कल भी दिल्ली का तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया था.विशेषज्ञों ने संभावना जताई है कि दिल्ली एनसीआर सहित वेस्ट यूपी के अंदर आज हल्की बूंदाबांदी के साथ तेज आंधी चलने की संभावना है.जिसके बाद संभावना है कि हल्की बूंदाबादी भी हो सकती है.

Weather Update
Weather Update

आज लखनऊ में रहेगा इतना तापमान

वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में आज तापमान न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 42 डिग्री सेल्सियस रहेगा. IMD ने कहा है कि आने वाले दिनों में राजधानी के साथ यूपी का तापमान भी 42 डिग्री के पार भी जा सकता है. राजधानी में भी धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.

ये भी पढ़ें :Vande Bharat: देश के इन राज्यों 5 वंदे भारत ट्रेन जल्द हो सकती हैं शुरू,जानें रूट्स की पूरी डिटेल

पहाड़ी राज्यों में खराब रहेगा मौसम

पहाड़ी राज हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों (उत्तर काशी,चमोली, बागेश्वर) में बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना मौसम वैज्ञानिकों ने जताई है. हालांकि पहाड़ी राज्यों में तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है. देश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता कम होने के कारण यह तापमान बढ़ रहा है.

ये साल रह सकता है सबसे गर्म

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अबकी बार गर्मी अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ सकती है. मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि प्रशांत महासागर में अल नीनो साल के अंत में वापसी करेगी,जिसके बाद पूरी दुनिया तापमान बढ़ जाएगा और गर्मी अपने सारे रिकॉर्ड को तोड़ सकती है. जानकारी के मुताबिक वर्ष 2016 अब तक दुनिया का सबसे गर्म वर्ष रहा है.

राजस्थान,गुजरात बढ़ा तापमान

आज राजस्थान में भी लू,आंधी और हल्की बारिश होने की संभावना है. गुजरात और महाराष्ट्र में भी तापमान में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. गुजरात के कई हिस्सों में तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया है. महाराष्ट्र तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच गया है. राजस्थान के जैसलमेर जैसे जिलों में तापमान 45 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है.

उड़ीसा में पड़ रही है भीषण गर्मी

मौसम विभाग के अनुसार उड़ीसा में आज 45 डिग्री तक जा सकता है.राज्य में हीट वेब का अलर्ट जारी किया गया है. दक्षिण के राज्य कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी तापमान बढ़ रहा है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें