Muskmelon shake:गर्मिया शुरू हो चुकी है. गर्मियों के मौसम में अक्सर हमें प्यास लगती रहती है और हमेशा मन करता है कि कोई स्पेशल जूस बनाकर अपने मन को शांति प्रदान करें. इसलिए आज हम आपके लिए स्वादिष्ट खरबूजे के स्मूदी की रेसिपी लेकर आए है. जिसे पीते ही आप अपने मन को तरोताजा मसहूस करेंगे और अपनी प्यास भी बुझा लेंगे. तो चलिए बनाना शुरू करते है बड़े और बच्चों के लिए उनका पसंदीदा खरबूजे का शेक.
Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी (Gold Silver Price) के दामों में बढ़ोतरी के बाद आज जहां सफेद धातु और पीली धातु के दामों में स्थिरता बरकरार है. आज यानि 16 मई के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 56800 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कि कल भी 56800 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं आज 24 कैरेट सोने का भाव 61950 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 61950 रूपए प्रति 10 ग्राम था.
दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत
दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 56800 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल भी 56800 रूपए प्रति 10 ग्राम था.जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 61950 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल भी 61840 रूपए प्रति 10 ग्राम था. यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 56800 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल भी 56800 रूपए प्रति 10 ग्राम था.वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव आज 61950 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कि कल 61950 रूपए प्रति 10 ग्राम था.
Gold silver price todey
ये है आज चांदी का भाव
चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 16 मई को 1 किलो चांदी का भाव 74800 रूपए प्रति किलोग्राम है.जो कल 74800 रूपए प्रति किलोग्राम था.
सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.
मिस्ड काल से जानें सोने का भाव
सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.
Joy e-bike Wolf : वर्तमान समय में भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की खूब डिमांड देखने को मिल रही है, जिसमें लाइट वेट इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग ज्यादा है. कम वजन होने के कारण ग्राहक को इसे चलाने में ज्यादा दिक्कतें नहीं आती है. ऐसे में अगर आप भी किसी हल्के वजन वाली स्कूटी को ढूंढ रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है.
Joy e-bike Wolf
आज हम आपको इस लेख में ऐसी स्कूटी के बारे में बताएंगे जो वजन में कम होने के साथ साथ काफी कम कीमत में आती है. और खास बात यह है कि यह काफी शानदार लुक के साथ आती है और अच्छा खासा माइलेज भी ऑफर करती है. जी हां दरअसल हम जिस स्कूटर के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम Joy e-bike Wolf है. तो चलिए इस स्कूटर के बारे में जानते हैं.
ड्राइविंग लाइसेंस की भी नहीं पड़ेगी जरूरत
आपकी जानकारी के लिए बता दें यह स्कूटर 25 kmph की टॉप स्पीड देता है. जिस वजह से इसे कम उम्र वाले व्यक्ति भी आसानी से चला सकते हैं. क्योंकि इसे कंट्रोल करना काफी आसान होता है. खास बात यह है कि इसे चलाने के लिए किसी ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ती है.
बात करें इसमें मौजूद बैटरी पैक के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इसमें 60V/23Ah का बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है. जिसे फुल चार्ज होने में 3 से 4 घंटे का समय लगता है. यह दमदार स्कूटर 250 W की पावर जेनरेट करता है. जिससे अधिक वजन के साथ या फिर ऊंचाई की जगह पर इसे चलाने में दिक्कत नहीं होती है.
Joy e-bike Wolf : कितनी है इसकी कीमत
बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, Joy e-bike Wolf इलेक्ट्रिक स्कूटर शुरूआती कीमत 78,414 हजार रुपये तय की गई है. वहीं, कंपनी ने इसे केवल 1 ही वेरिएंट और एक कलर ऑप्शन में पेश किया है. इस स्कूटर की खास बात यह है कि इसके फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। जिससे सड़क पर इसे चलाते हुए राइडर इस पर फुल कंट्रोल महसूस करता है.
कितना वजन है इसका
बात करें इसके वजन की तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस ई स्कूटर का कुल वजन 140kg है. वहीं इसके इसमें रियर सीट पर backrest दिया गया है जो पीछे बैठे यात्री को कंफर्ट प्रदान करता है. साथ ही सफर को और आरामदायक बनाने के लिए इसमें अलॉय व्हील दिया गया है. वहीं, यह स्कूटर कई अन्य एडवांस फीचर्स से लैस है.
Vodafone Idea vs Airtel: प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के बीच हमेशा होड़ मची रहती है कि कौन अपने ग्राहक को कम दाम में ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध कराए. इसलिए आज हम आपको वोडाफोन आइडिया (Vodafone) और एयरटेल (Airtel) के रिचार्ज प्लान के बारे में बताते हैं कि कौन सा प्लान किस को टक्कर दे रहा है.तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.
Voda – Idea 19 Rs Plan
वोडाफोन आइडिया ₹19 वाले प्लान में 1GB डाटा देते हैं इसमें यूजर को टीवी शो,मूवीज का बेनिफिट को मिलता है.
Image Credit(Google)
Airtel 19 Rs Plan
एयरटेल के ₹19 वाले डाटा प्लान की बात करें तो इसमें भी 1 दिन के लिए 1GB डाटा दिया जाता है. इसमें कोई एक्स्ट्रा बेनिफिट नहीं दिया जाता.
image credit (Google)
VI 107 Rs Plan
अगर आप एक से ज्यादा सिम कार्ड रखते हैं तो 107 रूपये के प्लान में आपको जबरदस्त फायदा होगा. कि इस प्लान में आपको 107 रूपये का टॉकटाइम मिलेगा. इसके साथ ही आपको प्लान के एक्स्ट्रा बेनिफिट में 200 एमबी डाटा भी मिलेगा.अगर आप इस प्लान को लेकर वॉयस कॉल करते हैं तो आपको उसके लिए 2.5 पैसा प्रति सेकंड चार्ज देना होगा. इस प्लान में आपको मैसेज भेजने की सुविधा नहीं मिलेगी.
Airtel 128 Rs Plan
एयरटेल ने भी अपने ग्राहकों के लिए 30 दिन की वैलिडिटी के साथ ₹128 का प्लान पेश किया है. इस प्लान में यूजर को वॉइस कॉलिंग के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकेंड के हिसाब पैसे देने पड़ेंगे.अगर आप SMS करते हैं तो उसके लिए ₹1 का चार्ज देना पड़ेगा.
Parineeti Raghav Love Story: अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा आज दिल्ली में सगाई करने वाले हैं. दिल्ली के कनॉट प्लेस के नज़दीक कपूरथला हाउस में दोनों कई करीबी मेहमानों की मौजूदगी में सगाई करेंगे. बीते कुछ दिनों में कई बार परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा साथ दिखे हैं. हालांकि सगाई की तारीख सामने आ गई है पर उन्होंने अब तक आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है.
ऐसे शुरू हुई थी परिणीति राघव की लव स्टोरी (Parineeti Raghav Love story)
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा हाल ही में मुंबई के एक रेस्टोरेंट से साथ बाहर निकले और दोनों के डेटिंग की खबर आग की तरह फैल गई. इसके बाद दोनों कई बार साथ नज़र आए. दिल्ली में आईपीएल का मैच भी देखा. प्रेम कहानी कहां और कब शुरू हुई आइए अब ये भी जान लेते हैं.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में ही पढ़ें हैं. बताया जाता है कि उसी दौर में दोनों की पहचान हुई थी. हालांकि दोस्ती तो उस दौर में हुई थी, लेकिन प्यार कई सालों बाद हुआ.
रिपोर्ट के मुताबिक, परिणीति और राघव की प्रेम कहानी पिछले साल चमकीला के सेट पर शुरू हुई थी. जब वह पंजाब में शूटिंग कर रही थी, तब राघव एक दोस्त के रूप में उससे मिलने गए. रिपोर्ट के अनुसार, इसके बाद दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी.
पोस्ट शेयर कर अभिनेत्री ने कही दिल की बात
हाल ही में सोशल मीडिया पर इस कपल के रिंग सेरेमनी की वीडियो और फोटोज काफी वायरल हुए. इसी बीच अब एक्ट्रेस ने सगाई के बाद अपना पहला पोस्ट शेयर किया है, जिसमे उन्होंने अपने दिल की बात फैंस संग साझा की है.
इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा, “पिछले कुछ दिनों में और खासकर हमारी सगाई में जितना प्यार मुझे और राघव को मिला है उसे लेकर हम अभिभूत हैं. हम दोनों ही अलग-अलग दुनिया से हैं और हमें ये जानकर का हैरानी हो रही है कि हमारी वो दुनिया हमारे मिलने से जुड़ गई है.हमने इतना बड़ा परिवार पा लिया है, जिसके बारे में हमने कभी सोचा भी न था, हमने जो कुछ पढ़ा है और देखा है, उससे हमें छू लिया है और इसके लिए हमारे पास आपको धन्यवाद कहने के लिए शब्द भी नहीं। हम इस सफर पर ये जानते हुए निकले हैं कि आप सभी हमारे साथ खड़े हैं। मीडिया में हमारे खास दोस्तों के लिए बेहद खास आभार। पूरे दिन वहां मौजूद रहने और हमें चियर करते रहने के लिए धन्यवाद.
Sim Card Tips: आज के स्मार्टफोन लोगों के लिए इतना जरूरी बन गया है कि बहुत सारे कामों की कल्पना भी नहीं की जा सकती है.लेकिन सिर्फ़ फोन के द्वारा ही सब नहीं होता उसमें पड़ी सिम भी बहुत महत्वपूर्ण होती है. कभी-कभी अक्सर आप देखते होंगे कि स्मार्ट फोन के अंदर सिम तो होती है लेकिन स्क्रीन पर No Sim Card लिखा हुआ आता है.कई बार हम कोशिश करते हैं कि ये समस्या सही हो जाए. लेकिन समस्या का समाधान नहीं होता है.इसलिए आज हम आपको उन कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं कि आखिर यह लिखा हुआ क्यों आता है.
इसलिए लिखा आता है No Sim Card
फोन में कई बार सिम कार्ड का बहुत लंबे समय तक पड़े रहने,फोन गिर जाने के कारण,सिम कार्ड में सॉफ्टवेयर या नेटवर्क की दिक्कत के कारण ये समस्या आती है.यह समस्या कैसे ठीक होती है आइए अब आपको इसके बारे में बताते हैं.
कई बार सिम कार्ड इनएक्टिवेट हो जाता है. इसके लिए तुरंत कंपनी से संपर्क करें जिससे इस समस्या का समाधान हो जाएगा.
जब ये समस्या दिखाई दे तो सिम को स्मार्टफोन में से निकालकर उसे हल्का फुल्का साफ करके उसके स्लॉट में सही तरह से लगाएं.
कई बार फोन के सिम स्लॉट में गंदगी जम जाती है.इसलिए समय-समय पर अपने सिम स्लॉट को साफ करते रहें और सिम को भी साफ करके लगाते रहें.
फिर भी समस्या का समाधान ना हो तो सिम कार्ड को दूसरे फोन में लगा कर देखें.अगर वहां भी यही समस्या स्क्रीन पर दिखाई दे रही है तो मोबाइल इंजीनियर या कंपनी से संपर्क करें.
Lemon Peel Benefits:खट्टे फलों के छिलके विटामिन सी, एंटीऑक्सिडेंट, बायोफ्लेवोनोइड्स, पोटेशियम और कैल्शियम से भरे होते हैं. इसमें असली नींबू के रस की तुलना में अधिक विटामिन होते हैं. जब कोई नियमित रूप से त्वचा की देखभाल के लिए साइट्रस फ्रूट्स के छिलके लगाता है, तो यह त्वचा की कई समस्याओं को हल करने में मदद कर सकता है. इसमें एजिंग साइन, काले धब्बे, टैनिंग, झुर्रियों और मुंहासे को हटाना शामिल हैं. इन छिलकों में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट फ्री रेडिकल्स को हटाने और त्वचा को डिटॉक्सीफाई करने में मदद करते हैं.तो आइए जानते हैं नींबू के छिलकों के ब्यूटी बेनेफिट्स –
नींबू के छिलके के बेहतरीन फायदे (Lemon Peel Benefits)
फेस मास्क
नीबू के छिलके को 2-3 दिनों तक धूप में सुखाकर उसका पाउडर बना लें. दो बड़े चम्मच नींबू के छिलके का पाउडर दो बड़े चम्मच गुलाब जल में मिलाएं. इसे चेहरे पर लगाएं, 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें और धो लें.
अगर आपकी त्वचा रूखी है, तो मुलायम और कोमल त्वचा के लिए इस फेस मास्क का इस्तेमाल करें. 1 चम्मच नींबू के छिलके के पाउडर में 1 चम्मच एलोवेरा जेल, आधा चम्मच चंदन पाउडर और 1 चम्मच शहद मिलाएं. गाढ़ा पेस्ट बनाने के लिए इसे मिलाएं और अपने चेहरे एवं गर्दन पर लगाएं. इसे सूखने दें और धो लें.
डैंड्रफ की समस्या निजात
में नींबू के छिलके का पाउडर इस्तेमाल करने से बहुत फायदा मिलता है. नींबू के छिलके का पाउडर और नारियल तेल को एक साथ मिलाकर बालों में लगाने से बहुत फायदा मिलता है. इसे बालों में लगाने के बाद 1 घंटे के लिए छोड़ दें, इसके बाद बालों को साफ पानी से धो लें. ऐसा करने से आपको डैंड्रफ की समस्या में बहुत फायदा मिलता है.
प्राकृतिक स्क्रब
संतरे के छिलकों को सुखाकर नारियल के तेल या दही में मिला लें. यह प्राकृतिक स्क्रब गंदगी और तेल को बाहर निकालता है और त्वचा को कोमल बनाता है.
नारियल के तेल में कुछ सूखे नींबू और संतरे की गोलियां डालें. तेल को छिलके से सारा विटामिन सी सोखने दें. इसे सीधे शरीर की मालिश के तेल के रूप में प्रयोग करें या अपने मॉइस्चराइजर में कुछ बूंदों को मिलाकर अपने चेहरे और शरीर पर लगाएं.
कील-मुहांसे की समस्या से निजात
कील-मुहांसे की समस्या को दूर करने के लिए भी नींबू के छिलके का पाउडर बहुत फायदेमंद होता है. इसका फेस पैक चेहरे पर लगाने से बहुत फायदा मिलता है. नींबू के छिलके के पाउडर में गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाने से आपको बहुत फायदा मिलता है. चेहरे पर 20 मिनट के लिए इसे लगाकर छोड़ दें और फिर साफ पानी से चेहरे को साफ करें. ऐसा कुछ दिनों तक करने से आपको फायदा मिलता है.
होंठों की समस्याओं
होंठों की समस्याओं को दूर करने के लिए नींबू के छिलके का पाउडर बहुत फायदेमंद होता है. आप नींबू के छिलके के पाउडर में बादाम का तेल मिलाकर पेस्ट बना लें, इस पेस्ट को होंठों पर लगाने से आपको फायदा मिलेगा.
Bluei Pulse Smartwatchreview: अगर आप स्मार्टवॉच पहनने की शौकीन हैं और स्मार्ट वॉच को खरीदना चाहते हैं लेकिन कंफ्यूज है कि कौन सी स्मार्ट वॉच खरीदें जो कि बेहतरीन फीचर्स से लैस हो और अगर उसमें कोई कमियां हों तो वो भी आपको पता हों.तो इस जानकारी को देने के लिए आज हम Bluei Pulse Smartwatch के बारे में बताने जा रहे हैं.उसके बाद आप ही निर्णय करें कि आपके लिए यह स्मार्ट वॉच बेहतर साबित होगी या नहीं. तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.
डिजाइन और डिस्प्ले
पहले बात करते हैं इस इस स्मार्टवॉच की डिजाइन की. तो आपको बता दें स्मार्ट वॉच की डिजाइन आपको एप्पल वॉच को टक्कर देती नजर आएगी. इस स्मार्ट वॉच को कंपनी ने रैक्टेंगुलर डिजाइन के साथ उतारा है. स्मार्ट वॉच क्लासिक मैट स्टेप के साथ हाथ में पहनने पर जमती है. Bluei Pulse स्मार्टवॉच टच स्क्रीन के साथ आती है. स्मार्ट वॉच की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 2.0 इंच की डिस्प्ले दी गई है. डिस्प्ले चौकोर साइज की है जो 2TFD HD IPS 240*280 पिक्सल के साथ आती है.
स्मार्ट वॉच में हर्ट रेट सेंसर, कॉल हिस्ट्री,स्टेप काउंट सेनेटरी रिमाइंडर,स्लीप मॉनिटर, ब्लड प्रेशर, ब्लूटूथ कैमरा, ब्लूटूथ म्यूजिक, और कांटेक्ट जैसे शानदार फीचर दिए गए हैं. स्मार्ट वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर भी दिया गया है.इसके लिए आपको फोन की जरूरत नहीं पड़ेगी.स्मार्ट वॉच के मैन्यू पर जाकर यूज़र से जूम इन जूम आउट आराम से कर सकता है. अगर यूजर से रोटेट करेगा तो डायल पेज खुल जाएगा.
बैटरी
स्मार्ट वॉच की बैटरी की बात करें तो ये 2 घंटे के अंदर फुल चार्ज हो जाती है. स्टैंडबाई मोड पर यह स्मार्ट वॉच लगभग 5 दिन तक चल सकती है.स्मार्ट वॉच की कीमत की बात करें इसकी कीमत ₹5299 है. इसे कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.ये ब्लैक एंड वाइट कलर ऑप्शन में आती है.
इन बातों का रखें ध्यान
स्मार्ट वॉच खरीदते वक्त इसकी डिस्प्ले के ऊपर स्क्रीन गार्ड को जरूर लगवा लें क्योंकि डिस्प्ले नीचे गिरने पर जल्दी टूट सकती है.उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा स्मार्ट वॉच के बारे में बताई गई जानकारी आपको पसंद आएगी और अपने विवेक के अनुसार आप इस स्मार्ट वॉच को खरीदने का फैसला ले भी सकते हैं और नहीं. लेकिन शानदार फीचर्स और डिजाइन के मामले में ये स्मार्ट वॉच आपके हाथ की सुंदरता को बढ़ाएगी.
Toyota Yaris Cross SUV : जापानी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है. जिस वजह से कंपनी अपनी अर्बन क्रूजर (Toyota Urban Cruiser) को नए अवतार में लॉन्च कर दिया है. इस कार का सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी गाड़ियों से होने वाली है. जी हां दरअसल हम जिस कार के बारे में बात कर रहे हैं उसे Yaris Cross SUV के नाम से वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया है.
Toyota Urban Cruiser Icon
फिलहाल ,यह कार वैश्विक स्तर पर ही बेची जाएगी. हालंकि, उम्मीद है कि इसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जायेगा. लेकिन फिलहाल कम्पनी ने इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दिया है. इस कार में एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स देखने को मिलेगा. इतना ही नहीं यह कार कातिलाना लुक और धाकड़ इंजन के साथ मार्केट में बवाल मचाएगी.
नई टोयोटा यारिस क्रॉस मॉड्यूलर डीएनजीए प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो आसियान बाजारों में कई कारों, एसयूवी और एमपीवी का आधार है. जिसमें Toyota Avanza MPV, लेटेस्ट-जेनरेशन Yaris सेडान (Yaris का उत्तराधिकारी जो भारत में बेची गई थी) और लोकप्रिय Toyota Raize SUV का नाम शामिल है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस कार को टोयोटा की मिनी फॉर्च्यूनर भी कहा जाता है.
नई Yaris Cross SUV, Toyota Raize से ऊपर है. Yaris Cross 4,310mm लंबी है जो इसे Creta से थोड़ी लंबी बनाती है. इसमें 2,620mm का व्हीलबेस मिलता है, जो Creta से 10mm ज्यादा लंबा है.
Toyota Yaris Cross SUV : पावरट्रेन
इस नई कार को 2 इंजन के साथ पेश किया गया है. जिसमें पहला इंजन 2NR-VE 1.5 लीटर, फोर सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 104bhp पावर और 138एनएम टॉर्क जेनरेटर करता है. दूसरा इंजन विकल्प पेट्रोल हाइब्रिड 2NR-VXE है, जो 80hp पावर और 141Nm टॉर्क पैदा करता है. वही, इसमें दमदार फीचर्स भी देखने को मिलेंगे, जिसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.
क्या भारत में होगी इसकी लॉन्चिंग
आपकी जानकारी के लिए बता दें, टोयोटा भारत में बनी अपनी एसयूवी और एमपीवी कारों का प्रोडक्शन सुजुकी के साथ मिलकर करती है. जिसे स्थानीय स्तर पर बेची जाती है. नई यारिस क्रॉस एसयूवी में इंडोनेशिया और अन्य आसियान क्षेत्रों में बेची जाने वाली टोयोटा और दाइहत्सु मॉडल के साथ बहुत समानता है. इसलिए कहा जा रहा है कि इसे भारत में शायद ही लॉन्च किया जायेगा. क्योंकि भारतीय मार्केट में मौजूद टोयोटा इस नई एसयूवी के समान नहीं है.
Chat GPT vs Google Bard: कहने को तो मार्केट में अनेकों चैटबॉट अपने अलग-अलग फीचर्स के साथ मौजूद हैं. कुछ हाल फिलहाल में लॉन्च हुए जबकि कुछ सालों से चलन में हैं. हालांकि कुछ चैटबॉट ऐसे हैं. जिन्हें लोग हाथों हाथ ले रहे हैं. बीते साल ChatGPT नाम का एक चैटबॉट लॉन्च हुआ था. जिसने महज 5 दिनों में ही 1 मिलियन से अधिक का आंकडा टच कर लिया. वहीं यूजर्स भी इसके दीवाने हो गए. इसे ओपन एआई के द्वारा बनाया गया है. ऐसे में दूसरी तरफ चीजें चलने लगी कि ये गूगल को कड़ी टक्कर देगा लेकिन गूगल के द्वारा इस बात को किनारे रखकर खुद के चैटबॉट को लॉन्च करने की घोषणा कर दी गई. जब गूगल के द्वारा ये कहा गया तो ये काफी मजेदार हो गया. दोनों ही दिग्ग्ज टेक कंपनियों की इस दिलचस्प लड़ाई के बीच अब गूगल ने भी अपना चैटबॉट GoogleBard लॉन्च कर दिया है. जो सीधे तौर पर चैट जीपीटी का प्रतिद्वंदी है तो चलिए आपको बताते हैं इन दोनों चैटबॉट में कौन बेहतर है और किसे अभी सुधार की जरूरत है.
इस मामले में Google Bard मार जाता है बाजी
Chat GPT vs Google Bard
चैट जीपीटी को सिर्फ वेब वर्जन में यूज किया जा सकता है. फिलहाल इसके मोबाइल वर्जन के आने को लेकर भी कोई अपडेट नहीं है. ऐसे में गूगल बार्ड यहां बाजी मार जाता है. Google Bard को कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
टेक्स्ट के साथ फोटो भी दिखाता है गूगल बार्ड
Chat GPT vs Google Bard
अगर आपने चैट जीपीटी को इस्तेमाल किया हो तो ये सिर्फ टेक्स्ट में ही पूछे गए सवालों के जबाव प्रदान करता है, जबकि हालिया लॉन्च हुआ गूगल बार्ड इससे एक कदम आगे इमेज भी दिखा देता है, साथ ही गूगल बार्ड से आप बोलकर भी सवाल पूछ सकेंगे. ऐसा फीचर जल्द इसमें देखने को मिल सकता है. वहीं इसका प्रतिद्वंदी इस मामले में कच्चा साबित होता है.
लाइफ को कर देगा बहुत आसान
कहने को दोनों ही सॉफ्टवेयर कमाल के हैं लेकिन गूगल बार्ड थोड़ा सा चैट जीपीटी से कुछ मामलों में आगे निकल जाता है. बार्ड में पूछे गए सवालों को कॉपी करके रखने की सुविधा मिल जाती है. इसके साथ ही भविष्य में गूगल बार्ड को जीमेल के साथ भी इंटीग्रेट करने की सुविधा कंपनी दे सकती है. ऐसा होने से यूजर का काम हो जाएगा. उसे मेल सेंड करने के लिए गूगल एआई की सहायता मिल सकेगी. वहीं दूसरी तरफ चैट जीपीटी का दायरा सिर्फ वेबसाइट तक ही सिमट कर रह जाता है.
कोडिंग में भी करता है काम
गूगल बार्ड को एक दो नहीं बल्कि 20 से अधिक प्रोगामिंग लैंग्वेज आती है, जबकि चैट जीपीटी कम लैंग्वेज के सपोर्ट के साथ आता है. गूगल बार्ड को इस्तेमाल करते वक्त जब यूजर C++, Python, Java, TypeScript, JavaScript जैसी लैंग्वेज पर काम करेगा तो उसे चैट जीपीटी की अपेक्षा अधिक सहूलियत मिलेगी.
गूगल बार्ड में इंटरनेट एक्सेस करने की खूबी मिल जाती है. जिसके कारण बार्ड से जो भी सवाल पूछा जाता है. उसके लिए ये इंटरनेट का यूज करता है, जबकि चैट जीपीटी के लिए अलग वेब ब्राउजिंग होना जरूरी है.