Summer Drink:आयुर्वेद में नींबू के बारे में बहुत सारी अच्छी बातें बताई गई हैं. अगर आप नींबू का उपयोग पेट के कीड़ों को खत्म करने के लिए, पेट दर्द से आराम पाने के लिए, भूख बढ़ाने के लिए, पित्त और कफज विकारों को ठीक करने के लिए तो कर ही सकते हैं, साथ ही और भी कई रोगों में लाभ पा सकते हैं. नीचे आपके लिए बहुत आसान शब्दों में नींबू के सभी फायदे के बारे में बताया गया है. तो आइए जानते हैं नींबू का शरबत बनाने की विधि –
Hero Xtreme 160R : भारतीय मार्केट मेंहीरो मोटोकॉर्पकी ऐसी कई गाडियां मौजूद है, जिसे खूब पसंद किया जाता है. जिसमे एक नाम Xtreme 160R का भी शामिल है. इस बाइक को कंपनी की सबसे बेहतरीन उत्पाद में एक माना जाता है. जी हां कंपनी ने इस बाइक में काफी बेहतरीन फीचर्स और तगड़ा इंजन भी प्रदान कराया है. इतना ही नहीं कंपनी ने इस बाइक को शानदार लुक के साथ पेश किया है. इस बाइक की सबसे खास बता यह है कि यह महज 4 सेकंड में 0 से 60 किमी की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.
Hero Xtreme 160R
Hero Xtreme 160R : इंजन
Hero Xtreme 160R में कंपनी 160 सीसी सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 15.2 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 14 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. वहीं, यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 50-55 किलोमीटर का माइलेज ऑफर करती है.
बात करें इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इस बाइक को जबरदस्त फीचर्स से लैस करके बनाया है. इसमें हेडलैंप, टेल लाइट और टर्न इंडिकेटर एलईडी में दिए गए हैं. इसके अलावा बाइक में हैजर्ड लाइट, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, जैसे फीचर्स देखने को मिलता है.
कितनी है इसकी कीमत
अपने कातिलाना लुक से ग्राहकों के दिलों पर बिजली गिराने वाली इस बाइक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 1.18 लाख रुपए रखी गई है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए आपको करीब 1.30 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं.
Bajaj Triumph Scramble 400 : मौजूदा समय में स्कूटर और कारों की डिमांड बढ़ने के साथ साथ बाइकों की भी मांग बढ़ी है. जिस वजह से कंपनियां एक से बढ़कर एक पावरफुल इंजन वाले बाइक को पेश कर रही है. इसी कड़ी में वाहन निर्माता कंपनी Bajaj और Triumph का भी नाम शामिल है. बता दें, ये दोनों कंपनियां मिलकर सालों से एक दमदार बाइक पर काम कर रही है, जो आखिरकार अब खत्म होने वाला है. दरअसल हम जिस बाइक के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम Bajaj Triumph Scramble 400 है, जिसे अगले महीने यानी 27 जून को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा.
Bajaj Triumph Scramble 400
बता दें, यह बाइक 400cc के सेगमेंट में आने वाली है, जो रॉयल एनफील्ड को धूल चटाएगी. ऐसे में अगर आप भी इस दमदार इंजन और फीचर्स से लैस बाइक को खरीदने का सोच रहे हैं तो सबसे पहले इसके बारे में अच्छी तरह जान लेना जरूरी है. ऐसे में चलिए इस बाइक के बारे में थोड़ी डिटेल जानते हैं.
Bajaj Triumph Scrambler 400 में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसमें एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, एलईडी लाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और विशेष रूप से डिजाइन किया गया नया अलॉय व्हील दिया जा सकता हैं. साथ ही राइडर की सेफ्टी के लिए दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक के साथ डुअल चैनल एबीएस भी देखने को मिल सकता है. वहीं, आने वाली इस बाइक का डिजाइन Triumph Street Twin से मिलता जुलता होगा.
Bajaj Triumph Scramble 400 : इंजन
इस बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें एक 300-400cc का लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलने की उम्मीद है. वहीं, इसके कीमत को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
रॉयल एनफील्ड की बादशाहत होगी खत्म
लॉन्च होने के बाद यह बाइक रॉयल एनफील्ड की बाइक – क्लासिक 350, हंटर 350, मेटियर 350 जैसे मॉडल्स को जोरदार टक्कर देगा.
भारतीय रेलवे (Indian Railways) के द्वारा प्रतिदिन लाखों की संख्या में रात्रि सुरक्षित, किफायती और आनंददायक सफर को पूरा करते हैं. भारतीय रेलवे को विश्व का चौथा और एशिया का दूसरा रेलवे नेटवर्क माना जाता है. रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा के लिए कई सुविधाओं को समय-समय पर लागू करता रहता है इसी क्रम में रेलवे द्वारा यात्रियों के टिकट पर नाम बदलने के लिए कुछ और छूटों को जारी कर दिया है.आइए इस बदलाव के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.
ऐसे टिकट पर नाम हो सकेगा चेंज
अगर किसी यात्री को यात्रा करने से पहले अपने टिकट पर किसी दूसरे का नाम डलवाना है तो नाम को चेंज करवाने के लिए उसे 24 घंटे पहले राजपत्रित अधिकारी,सीआरएस,आरएम या किसी से संपर्क करना होगा. बता दें अभी तक राजपत्रित अधिकारी के द्वारा ही नाम बदलने की प्रक्रिया को पूरा किया जाता था. लेकिन अब दो अन्य अधिकारी CRS और RN भी को भी यात्री के टिकट पर नाम में बदलाव का अधिकार दे दिया गया है.
कैशलेस लेन देन की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है रेलवे
मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे अब कैशलेस भुगतान पर भी अपना ध्यान केंद्रित कर रहा है. इसलिए रेलवे कैशलेस लेन देन को आगे बढ़ाने के लिए रेलवे स्टेशनों पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनों को लगा रहा है. जिन यात्रियों का रिजर्वेशन नहीं होगा उन्हें इसका सबसे ज्यादा फायदा होगा,क्योंकि अभी टिकट को लेने के लिए यात्रियों की बड़ी-बड़ी लाइनें लगानी पड़ रही हैं.
प्रयागराज मंडल में लगी कैशलेस वेंडिंग मशीन
फिलहाल कैशलेस टिकट वेंडिंग मशीनों को प्रयागराज मंडल में लगाया गया है. यहां पर 30 लाख रुपए की कीमत 27 मशीनें लगाई गई है. इन मशीनों को द्वारा अब यात्रियों को प्लेटफॉर्म टिकट, यात्री टिकट के साथ-साथ सीजन टिकट भी मिल सकेगा. रेलवे की योजना है कि अन्य दूसरे मंडलों में भी कैशलेस मशीनों को ज्यादा से ज्यादा लगाया जाए. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.
Government Scheme: किसानों की ज्यादा से ज्यादा आय बढ़ाने के लिए भारत सरकार और राज्य सरकारें अपने अपने स्तर से अनेकों योजनाओं को शुरू करती रहती हैं. इसी क्रम में बिहार सरकार ने भी ऐसे किसान जो मखाने की खेती करते हैं उनको प्रोत्साहन राशि देने की शुरुआत किसान मखाना विकास योजना के अंतर्गत की है. प्रोत्साहन राशि के अंतर्गत बिहार सरकार द्वारा राज्य के किसानों को कितनी राशि किस तरह दी जाएगी,इसके बारे में आइए आपको विस्तार से बताते हैं.
Fox Nut
75 प्रतिशत तक मिलेगा अनुदान
बिहार सरकार के मुताबिक अच्छी गुणवत्ता के मखाने के बीज को लगाने के लिए राज्य सरकार किसानों को 75 प्रतिशत तक की अनुदान राशि देती है. अनुमान के मुताबिक अगर किसान अच्छी गुणवत्ता के खाने के बीजों को लगाता है तो प्रति हेक्टेयर उसका खर्चा लगभग ₹97000 आता है ऐसे में उसका 75% अगर निकाला जाए तो वह ₹72250 बैठता है,यानी ₹97000 में से ₹72750 बिहार सरकार की तरफ से प्रति हेक्टेयर किसान को मिलेगा.
बिहार सरकार की किसान मखाना विकास योजना का फायदा लेने के लिए किसानों को बिहार सरकार की बागवानी विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होगा. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.
Orange oats smoothie: विटामिन डी एक ऐसा मिनरल है जोकि आपकी हड्डियों को मजबूती प्रदान करता है. ऐसे में अगर आप ऑरेंज और ओट्स को मिलाकर स्मूदी बनाकर पीते हैं तो आपके शरीर को विटामिन डी की अच्छी मात्रा प्राप्त होती है. जिससे आप हड्डियों में होने वाले दर्द से छुटकारा पा सकते हैं.
इसके अलावा संतरे में विटामिन सी की भी अच्छी मात्रा मौजूद होती है इसलिए इस स्मूदी के सेवन से आपकी त्वचा में चमक और निखार बढ़ाने में भी मदद मिलती है. ऑरेंज ओट्स स्मूदी बनाने के लिए ये स्मूदी टेस्टी और न्यूट्रियंट्स से भरपूर होती है. इसको आप केवल 5 मिनट में नाश्ते में बनाकर पी सकते हैं, तो चलिए जानते हैं ऑरेंज ओट्स बनाने की विधि –
Healthy Diets For Nails: लंबे और खूबसूरत नाखून हर लड़की को पसंद है. लंबे, नेलपॉलिश लगे शेप वाले नाखून ना सिर्फ देखने में अच्छे लगते है, बल्कि आपके हाथों की खूबसूरती में भी बढ़ाते हैं. कुछ लोगों के नाखून जितना चाहे उतना बढ़ते हैं लेकिन कुछ लड़कियों के नाखून किचन में काम करते हुए जल्द ही टूटने लगते हैं. नाखून टूटने की सबसे बड़ी वजह है शरीर में खान-पान की कमी होना.तो चलिए आज हम जानते हैं नाखूनों को स्वस्थ, चमकदार व लम्बा बनाए रखने लिए जरूरी डाइट-
नाखूनों को हेल्दी रखने के लिए डाइट में शामिल करें ये हेल्दी फूड्स (Healthy Diets For Nails)
अंडा
अंडा बायोटिन और प्रोटीन का एक सबसे अच्छा सोर्स होते हैं. यही 2 पोषक तत्व हैं, जो बाल और नाखून की ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं. बालों के रोम ज्यादातर प्रोटीन से बने होते हैं. इस प्रकार, प्रोटीन की कमी डाइट लेने से भी बाल झड़ने लगते हैं.केराटिन नामक हेयर प्रोटीन के उत्पादन के लिए बायोटिन महत्वपूर्ण होता है. इतना ही नहीं अंडा जिंक, सेलेनियम और बालों के लिए अन्य पोषक तत्वों का भी एक अच्छा सोर्स होता है, जो कि अच्छे बाल और नाखून को बढ़ावा देता है.
बीन्स प्रोटीन, जिंक और बायोटिन से भरपूर होती हैं. और आप तो यह जानते ही हैं कि ये सभी पोषक तत्व आपके बालों को घना बनाने और नाखूनों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं. जिससे इनको मजबूती मिलती है.बीन्स में फाइबर, जिंक, एंटीऑक्सिडेंट और प्रोटीन से भी भरपूर होती हैं, जो कोलेजन उत्पादन को भी बढ़ाते हैं और आपकी त्वचा को एक स्वस्थ चमक देते हैं.
नट्स
नट्स, विटामिन, मिनरल, एंटी-ऑक्सीडेंट का खजाना होते हैं. एक्सपर्ट का कहना है कि हर किसी को रोजाना एक मुट्ठी नट्स का सेवन करना चाहिए. जिसमें काजू, बादाम, अखरोट और मूंगफली सहित अन्य मेवे शामिल हों. यह मेवे ओमेगा फैटी एसिड, विटामिन, एंटीऑक्सिडेंट और खनिजों से भरपूर होते हैं.अगर इनका नियमित रूप से सेवन किया जाता है, तो ये बालों और नाखूनों के विकास को बढ़ावा दे सकते हैं. साथ ही साथ मजबूती भी प्रदान करते है.
टमाटर
टमाटर, विटामिन सी का एक अच्छा सोर्स हैं और इसमें लाइकोपीन, बीटा कैरोटीन और ल्यूटिन सहित सभी महत्वपूर्ण कैरोटीनॉयड होते हैं. टमाटर, बालों के रोम छिद्र को भी मजबूत करता है और बालों को टूटने से रोकता है.साथ ही साथ टमाटर में पाए जाने वाले ये सभी विटामिन एवं मिनरल्स स्किन को धूप से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करते हैं.
Honda EM1: वर्तमान समय में इलेक्ट्रिक वाहनों का खूब क्रेज देखने को मिल रहा है. जिस वजह से टू-व्हीलर कंपनियों ने पेट्रोल स्कूटर के अलावा इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भी ध्यान देना शुरू कर दिया है. और यही वजह है कि मार्केट में आए दिन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो रहे हैं, हालंकि, इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अभी तक होंडा का कोई नामो निशान नहीं था, जिस वजह जापानी कंपनी होंडा ने मार्केट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर Honda EM1 को पेश किया है. बता दें, कम्पनी ने इस छोटू इलेक्ट्रिक स्कूटर को शानदार रेंज और कातिलाना लुक के साथ पेश कर दिया है. इस स्कूटर को यंगस्टर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है और यही वजह है कि लड़के छोड़ लड़कियां भी इसकी दीवानी हो गई हैं.
Honda EM1
ऐसे में अगर आप भी अपने दैनिक कार्यों जैसे स्कूल, कॉलेज, मार्केट या ऑफिस आने जाने के लिए शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह ईवी स्कूटर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने सितंबर 2022 में ही Honda EM1 इलेक्ट्रिक स्कूटर से पर्दा हटाया था. जिसके बाद से ही ग्राहकों को इसे आने का इंतजार था.
होंडा नए टू-व्हीलर होंडा ईएम1 को इलेक्ट्रिक मोपेड कहती है. इसलिए इसके नाम में ‘EM’ भी शामिल है. लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर को ‘होंडा मोबाइल पावर पैक ई’ लीथियम-ऑयन बैटरी के साथ पेश किया गया है. इसमें 1.47 kWh बैटरी पावर का इस्तेमाल किया है, जिसे चार्ज करने के लिए 270W AC चार्जर दिया गया है. इस चार्जर से चार्ज करने पर स्कूटर का बैटरी मात्र 6 घाटे में फुल चार्ज हो जाता है.
बार-बार बैटरी को चार्ज करने का टेंशन हुआ खत्म
होंडा के इस नई स्कूटर में कंपनी ने कस्टमर्स को स्वैपेबल बैटरी नेटवर्क की सुविधा दी है. इससे जरूरत पड़ने पर चार्ज। हुई दूसरी बैटरी को आसानी से स्कूटर में लगाकर सफर का आनंद ले सकते हैं. बदले में चार्ज हुई दूसरी बैटरी मिल जाएगी. इस तरह आपको बैटरी की चार्जिंग की प्रॉब्लम से कुछ हद तक छुटकारा मिलेगा. वही, कंपनी के दावे के अनुसार यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 48km की दूरी तय करेगा. बता दें, इस स्कूटर की टॉप स्पीड 45km प्रति घंटे की है.
Honda EM1: डायमेंशन और फीचर्स
होंडा का ये ई-स्कूटर 1,860mm लंबा, 740mm ऊंचा है. साथ ही इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 135mm है. वहीं, इसका वजन सिर्फ 95 किलोग्राम है, जिस वजह से इसे युवा छोड़ बुजुर्ग भी आसानी से चला सकते हैं. इसके फ्रंट में 31 मिमी टेलिस्कोपिक फोर्क अप और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं. वहीं, इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें इसमें टेलीस्कॉपिक सस्पेंशन, ट्विन शॉक अब्सॉर्बर, कॉम्बी ब्रेकिंग, फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
RuPay New Update: अगर आपके पास रुपे कार्ड है तो आज हम आपके लिए एक खुशखबरी के बारे में बताने वाले हैं. रुपे ने बड़ा फैसला लेते हुए कार्ड वेरीफिकेशन वैल्यू (CVV) के बिना ग्राहकों को भुगतान करने की सुविधा की शुरुआत कर दी है.आइए रुपे की इस नई सुविधा के बारे में डिटेल में आपको बताते हैं.
CVV नंबर याद रखने की नहीं होगी जरूरत
NPCI ने सुविधा के बारे में बताते हुए कहा है कि सीवीवी के बिना अनुभव में यह सुनिश्चित किया गया है कि कार्ड धारक को अपने वॉलेट तक पहुंचने या किसी कार्ड की जानकारी को याद रखने की आवश्यकता नहीं होगी. ऐसा तभी होगा जब उन्होंने ई-कॉमर्स मर्चेंट के प्लेटफार्म पर अपने कार्ड को टोकन किया हो.
RuPay New Update
OTP से होगा भुगतान
NPCI इस सुविधा के बारे में आगे बताते हुए कहा कि अब सीवीवी के बिना सिर्फ ओटीपी के द्वारा ही ग्राहक भुगतान कर सकते हैं. रुपे कार्ड की इस व्यवस्था को लागू होने के बाद में ग्राहकों को लेनदेन करने में काफी आसानी होगी और उनके पास रुपे कार्ड नहीं भी होगा,तब भी वह आसानी से लेनदेन कर पाएंगे.
रुपे कार्ड का तेजी से विस्तार कर रही सरकार
बता दें इस समय रूपए कार्ड की स्वीकार्यता को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने के लिए भारत सरकार लगी हुई है.फ़िलहाल देश में मास्टर कार्ड का उपयोग अधिकतर लोग करते हैं.इसलिए सरकार का प्रयास है कि अधिक से अधिक लोग रुपे डेबिट कार्ड की तरफ आएं और यह मास्टर कार्ड की जगह ले. इस समय कई देशों में रुपे कार्ड को स्वीकार किया जाता है. बता दें रुपे कार्ड को पूरी तरह भारतीय व्यवस्था के तहत विकसित किया गया है.
Tablets under 40k : टैबलेट हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गया है. अपने पसंदीदा शो को बहुत ज्यादा देखने से लेकर संगीत सुनने या अपने पसंदीदा गेम खेलने तक में टैबलेट ने अपनी लोकप्रियता हासिल की है. वैसे तो मार्केट में कई महंगे महंगे टैबलेट मौजूद है, जिसमें एक से बढ़कर एक स्मार्ट और एडवांस फीचर्स देखने को मिलता है. लेकिन आपका बजट 40 हजार रुपए से कम का है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं.
Tablets under 40k
आज हम आपको इस लेख में कुछ ऐसे शानदार टैबलेट के बारे में बताएंगे जो कम कीमत में बढ़िया परफार्मेंस देती है. साथ ही इसका लुक इतना शानदार है कि देखते ही इसके फैन हो जायेंगे. तो, चलिए 40 हजार रुपए के कम कीमत में आने वाले कुछ बेहतरीन टैबलेट्स पर एक नज़र डालते हैं.
Oneplus Pad 29.49 cm (11.61 Inch) LCD display
अगर आप वन प्लस के मोबाइल के दीवाने हैं तो यह टैबलेट (Oneplus Pad 29.49 cm (11.61 Inch) LCD display) आपके लिए शानदार हो सकता है. इसमें 11.61 इंच (29.49 सेमी) की टच स्क्रीन मौजूद है, जिसमें पिक्चर काफी बढ़िया साइज में नजर आता है. इसमें ऐप और गेम को जल्दी से खोलने के लिए Android v13 ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है.
यह डिवाइस ऑक्टा-कोर प्रोसेसर 3.05 गीगाहर्ट्ज, सिंगल-कोर, यूजर एक्सपीरियंस कॉर्टेक्स द्वारा संचालित होता है. इसमें 9510 एमएएच क्षमता वाली बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है. इसे एक बार चार्ज करने पर काफी देर तक चलाया जा सकता है. वहीं, बात करें इसमें मौजूद कैमरा के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी में इसमें 8 एमपी का फ्रंट कैमरा और 13 एमपी का रियर कैमरा दिया है.
लैपटॉप और टैबलेट के मामले में लेनेवो का कोई तोड़ नहीं है. इसका प्रोसेसर काफी मजबूत होता है जिस वजह से ग्राहक इसके लैपटॉप, टैबलेट को खरीदना पसंद करते हैं. ऐसे में अगर आप भी कम कीमत में लेनेवो का टैबलेट खरीदना चाह रहे हैं तो Lenovo Tab P11 5G आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इसमें 8GB RAM + 256GB ROM दिया गया है. वहीं, 212 PPI (1200 x 2000 रिज़ॉल्यूशन) के साथ 11.0-इंच का डिस्प्ले देखने को मिलता है.
टैबलेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G 5G चिपसेट (64-बिट ऑक्टा-कोर 2.2GHz Kryo-570 8nm प्रोसेसर) द्वारा संचालित है और Android 11 सिस्टम पर चलता है. इसमें 7700mAh की बड़ी बैटरी पैक मौजूद है, जो 20W फास्टचार्जिंग को सपोर्ट करता है. इस टैबलेट में 13 एमपी का मेन कैमरा है. इसमें Android ऑपरेटिंग सिस्टम (Android 11) है, जो एंड्रॉइड सबसे लोकप्रिय विकल्प है. ऐसे में आप इसे आसानी से हैंडल भी कर सकते हैं.
Xiaomi MI Pad 5(Tablets under 40k)
Xiaomi MI Pad 5 (6GB RAM + 256GB) में 11.0 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 8720mAh की बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे और भी शनादार बनाता है. यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 860 चिपसेट (64-बिट ऑक्टा-कोर 2.96 GHz Kryo 485 7 एनएम प्रोसेसर) से लैस है. इसका ऑपरेटिंग सिस्टम Android 12 है. यह भी एंड्रायड 11 की तरह काफी लोकप्रिय है. इस टैबलेट में 11.0 इंच की बड़ी स्क्रीन होने के कारण यह एक साथ अधिक जानकारी को स्क्रीन पर प्रदर्शित करती है. यह फिल्म देखते, किताब पढ़ने आदि के समय आंखों को प्रोटेक्ट करता है.