Home Blog Page 709

Jio air fiber: बिना तार के झंझट के मिलेगी तगड़ी इंटरनेट स्पीड, बस खर्च करने होंगे इतने रुपये, जानें

0

Jio air fiber: रिलायंस जियो के द्वारा बहुत जल्द जियो एयर फाइबर लॉन्च करने की खबरें आ रही हैं. इस सर्विस को पिछले साल पेश किया गया था. हालांकि इसके लॉन्च को लेकर उस समय कुछ नहीं कहा गया था. माना जा रहा है कंपनी की ये सर्विस इसी साल जून-जुलाई के माह तक ग्राहकों के लिए उपलब्ध करवायी जा सकती है. इसमें कंपनी 5 जी एंटीना का यूज करने पर विचार कर रही है. अगर ऐसा होता है तो यूजर्स तो 1Gbps तक की बढ़िया इंटरनेट स्पीड का मजा मिल सकता है तो चलिए लॉन्च से पहले इसकी कुछ जरूरी बातें जान लेते हैं.

ऐसे करता है काम

हाल में जो वीडियो आया है. उसमें जियो एयर फाइबर के दो मॉडल्स को पेश किया गया है. ये वाई-फाई राउटर्स के साथ आ सकता है. ये दो तरह से काम करने में सक्षम होगा. इसमें पहला एंटीना की तरह काम करेगा जबकि दूसरा एक्सटेंडर की तरह काम करने के लिए उपलब्ध होगा. इसके एक राउटर को घर की छत पर फिट करने की जरूरत होगी तो वहीं दूसरे को घर के अंदर रखा जाएगा. इसका हार्डवेयर इन्स्टॉल करना भी बहुत आसान है. इसे नेटवर्क कनेक्शन के साथ जोड़कर इन्स्टॉलेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी.

जियो ऐप के जरिये होगा ऑपरेट

Jio Air Fiber
Jio Air Fiber

Jio air fiber को जियो की एप्लीकेशन के जरिये ऑपरेट किया जा सकेगा. सबसे पहले हार्डवेयर को सेट करने के बाद आपको ऐप में वाई-फाई पासवर्ड एंटर करना होगा. इसके बाद ये कनेक्ट हो जाएगा. बता दें कि वायरलेस कनेक्शन के इतर इसमें एक यूएसबी पोर्ट, एक लेन के साथ ही डबल्यूएएन का पोर्ट मिलेगा. यूजर्स अपनी सहुलियत के हिसाब से सेट अप बॉक्स के जरिये भी कनेक्ट कर पाएंगे. ये पूरी जानकारी स्टैडर्ड वर्जन के लिए बताई गई है क्यूंकि पोर्टेबल वर्जन के लिए फिलहाल कंपनी की तरफ से कुछ भी स्पष्ट नहीं है.

ये भी पढ़ें : जबरदस्त ऑडियो क्वालिटी वाले ये Wireless Microphone Speaker उठा रहे हैं तबाही, पढ़ें डिटेल

कीमत और लॉन्च

कंपनी इसको आगामी कुछ माह में पेश कर सकती है. इसकी कीमत के बारे में फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. हालांकि कुछ लोगों का मानना है इसकी टेस्टिंग खत्म होने के बाद इसकी कीमत का खुलासा किया जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

जबरदस्त ऑडियो क्वालिटी वाले ये Wireless Microphone Speaker उठा रहे हैं तबाही, पढ़ें डिटेल

0

Wireless Microphone Speaker: जब हमारे यहां कोई फैमिली फंक्शन होता है या कोई ऐसा मौका होता है जब हमें वायरलेस स्पीकर और माइक की सख्त जरूरत महसूस होती है. ऐसे में हाल के हाल इस तरह के माइक कहीं भी मिलना मुश्किल हो जाता है. आज हम आपके लिए कुछ बेस्ट माइक्रोफोन की लिस्ट लेकर आए हैं. ये माइक्रोफोन इन बिल्ट माइक की सुविधा के साथ आते हैं. ये साउंड और ऑडियो क्वालिटी के मामले में भी बढ़िया काम करते हैं तो चलिए फिर इनके बारे में विस्तार से बताते हैं.

SAMZHE Handheld Wireless Microphone Speaker

Wireless Microphone Speaker
Wireless Microphone Speaker

ये माइक वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ पेश किया जाता है. इसको आसानी से किसी भी डिवाइस के साथ कनेक्ट किया जा सकता है. देखने में ये काफी ये स्टाइलिश लगता है. वहीं फीचर्स के तौर पर इसमें 3.5 Mm जैक सपोर्ट, दमदार साउंड क्वालिटी डैम और बाहरी आवाज को रोकने के लिए एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन फंक्शन प्रदान किया गया है. इसके लाइटवेट के कारण इसे कहीं भी एडजस्ट करना बेहद आसान है. इसको स्टील मैटल से तैयार किया गया है. इसकी कीमत 1,727 रुपये है. इसे अमेजन से खरीद सकते हैं.

TechKing Wireless Connection Wireless Microphone Speaker

Wireless Microphone Speaker
Wireless Microphone Speaker

ये माइक्रोफोन मल्टी कलर में पेश किया जा रहा है. इसमें ऑडियो रिकॉर्डिंग का फीचर दिया गया है. बढ़िया साउंड क्वालिटी के साथ आने वाला ये माइक्रोफोन 360 डिग्री का सराउंडेड साउंड प्रोड्यूस करता है. इसमें स्लाइडिंग बटन और मल्टीपल मोड्स दिए गए हैं. प्रोफेशनल इस्तेमाल के लिए ये एक शानदार विकल्प साबित हो सकता है. इसे किसी भी डिवाइस के कनेक्ट कर सकते हैं. इसकी कीमत 1,835 रुपये है.

Rylan Wireless Microphone Speaker

ये टॉप बिल्ड क्वालिटी के साथ आने वाला माइक्रोफोन लॉन्गलास्टिक प्लेटाइम के साथ आता है. इसमें सारे बुनियादी फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही 3डी सराउंड स्टीरियो साउंड मिल जाता है. ये 3000 MAh की बैटरी से लैस है. बैटरी के सहारे इसे 10 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इसको 799 रुपये की कीमत पर अपना बनाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें : जल्द लॉन्च होगा Nikon Z8 कैमरा, वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी में उठा देगा धूआं, जानें डिटेल

Reepud Q7 Karaoke Mic Wireless Microphone Speaker

इसे कमाल के माइक्रोफोन को कराओके म्यूजिक सिस्टम के साथ पेश किया जाता है. इसमें ईको एडजस्टमेंट फीचर, सॉन्ग कंट्रोल बटन, क्लियर ऑडियो क्वालिटी फीचर दिया गया है. इसे आप सिंगिग प्रैक्टिस के लिए यूज कर सकते हैं. इसे किसी भी डिवाइस के कनेक्ट करके इसका मजा ले सकते हैं. इसकी कीमत मात्र 749 रुपये है. इसे भी आप अमेजन से ले सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

जल्द लॉन्च होगा Nikon Z8 कैमरा, वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी में उठा देगा धूआं, जानें डिटेल

0

Nikon Z8: अगर आप वीडियोग्राफी या फोटोग्राफी करने के शौकीन हैं और कोई मिड रेंज कैमरा की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए हम एक बेहतरीन विकल्प लेकर आए हैं. इस कैमरे में सारे बुनियादी फीचर्स प्रदान किए जाते हैं. बता दें हाल ही में निकोन के द्वारा विगत कैमरा को Nikon Z8 के तौर पर रिप्लेस किया है. कंपनी का कहना है ये कैमरा इसी साल मई माह के अंत तक सेल के उपलब्ध होगा तो चलिए आपको इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में बताते हैं.

Nikon Z8 के स्पेसिफिकेशन

Nikon Z8
Image source-google

इस मिररलेस कैमरा कई लेटेस्ट फीचर्स से लैस है. इसमें हाई फ्रेम रेट 4K 120p ग्रेटर फिल्म मेकिंग फ्लेक्सिबिलिटी का फीचर दिया गया है. इसकी क्वालिटी को 8.3K/60P (सिर्फ एन रॉ में) या यूएचडी/30P के साथ तक बढ़ाया जा सकता है. कंपनी के मुताबिक 8K क्वालिटी में 90 मिनट तक रिकॉर्ड करने की क्षमता मिल जाती है जबकि, Z8 4K UHD/60p में ये बढ़कर 125 मिनट तक हो जाती है. निकोन का ये कैमरा उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. जो N-RAW, ProRes RAW, 10-बिट Apple ProRes 422 HQ और 8 बिट-H265 SDR फॉर्मेट में वीडियो रिकॉर्ड करना चाहते हैं.

ये मिलती है खासियत

Nikon Z8
Image source-google

Nikon Z8 कैमरा की खासियत की बात करें तो इसमें प्री-रिलीज कैप्चर फंक्शन प्रदान किया जाता है. हाई स्पीड-फ्रेम का इस्तेमाल करते हुए रिकॉर्ड कर सकते हैं. कैमरे में 10 बिट स्टिल इमेज के लिए HLG(HEIF) फॉर्मेट और प्री-कैप्चर जैसे फीचर्स की सुविधा दी गई है. इसमें हाई परफॉर्मेंस ऑटो फोकस के साथ 24 बिट प्रो ऑडियो क्वालिटी के साथ एआई एल्गोरिद्म दिया गया है.

ये भी पढ़ें : TATA को मिली बड़ी कामयाबी,अब भारत में कम्पनी करेगी iPhone का निर्माण,पढ़ें पूरी ख़बर

कीमत और उपलब्धता

निकोन के इस कैमरे को लॉन्च होने के बाद कंपनी की आधिकारिक साइट से खरीदा जा सकेगा. इसकी संभावित कीमत 3,43,995 रुपये या इससे अधिक भी हो सकती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Maruti XL7 : इनोवा और किआ कैरेंस को चित करने आ रही मारुति की SUV कार, कम कीमत में फीचर्स मचाएगा बवाल

0

Maruti XL7 : दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी जल्द ही घरेलू बाजार में अपनी प्रीमियम 7 सीटर कार को लॉन्च करने वाली है. आने वाली इस कार का नाम Maruti XL7 होगा. बता दें, कम्पनी की यह कार मौजूदा XL6 से ज्यादा एडवांस और आकर्षित होने वाली है. साथ ही इसमें शानदार फीचर्स और दमदार इंजन देखने को मिलेगा. इतना ही नहीं कंपनी ने इसमें सेफ्टी फीचर्स का भी खास ख्याल वाली है. ऐसे में अगर आप भी फैमिली कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आप इस अपकमिंग कार पर विचार कर सकते हैं.

Maruti XL7
Maruti XL7 (Image-Google)

जल्द होगी मार्केट में इसकी एंट्री

बता दें, भारतीय बाजार में पहले से ही सुजुकी XL6 कार मौजूद है, जिसे ग्राहकों से खूब प्यार मिल रहा है. इसी को देखते हुए कंपनी ने इसे XL7 वेरिएंट में पेश करने का फैसला किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, सुजुकी XL7 का टॉप मॉडल इंडोनेशियन मार्केट में पहले से ही बिक्री के लिए मौजूद है, जिसका नाम XL7 अल्फा FF है जिसमें FF का मतलब ‘फाइनेस्ट फॉर्म’ से है.

ये भी पढ़ें : मात्र ₹11 हजार में घर ले जाएं चमचमाती MG Comet EV कार, शानदार फीचर्स और लुक मचा रहा मार्केट में बवाल, जानें पूरी डिटेल

Maruti XL7 : कैसा है इसका इंजन

बात करें इस कार में मिलने वाले इंजन के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसमें 1.5-लीटर K15B माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मौजूद है, जो 6000rpm पर 104hp की पावर और 4,400rpm पर 138Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी देखने को मिलता है.

शानदार फीचर्स से लैस है यह कार

आने वाली इस नई कार में कई एडवांस फीचर्स देखने को मिलने वाला है. कार में 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कार्बन फाइबर डैशबोर्ड ट्रिम, फ्रंट और सेकेंड रो के लिए चार्जिंग, बीच वाली रो के लिए स्टैंडर्ड सेंटर आर्मरेस्ट, लेदर रैप स्टियरिंग व्हील्स, पुश बटन/स्टॉप के साथ कीलेस एंट्री, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड कप होल्डर, रिवर्सिंग कैमरा, ISOFIX चाइल सीट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे फीचर्स दिए जायेंगे.

Maruti XL7 : कीमत और लॉन्चिंग

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी ने अभी तक इस कार की कीमत से पर्दा नहीं हटाया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 11 लाख रुपए की कीमत पर पेश किया जायेगा. वही, लॉन्चिंग को लेकर भी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आती है.

इन कारों से होगा मुकाबला

लॉन्च होने के बाद यह कार भारत में मौजूद कई कार को टक्कर देगी. इसमें नेक्सा कजिन एक्सएल6 और एरिना कजिन एर्टिगा शामिल हैं. इसके अलावा इसका मुकाबला Mahindra Marazzo और Kia Carens से भी होगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Weather Update: दिल्ली NCR में होगी आज बारिश,जानें कहां गर्मी करेगी लोगों को बेहाल

0

Weather Update: पिछले कई दिनों से दिल्ली NCR सहित देश के अनेकों राज्यों में भीषण गर्मी के बाद आज दिल्ली,एनसीआर,हरियाणा,पंजाब, चंडीगढ़ और राजस्थान के कुछ इलाकों में तेज आंधी और हल्की बूंदाबांदी की संभावना वैज्ञानिकों द्वारा जताई जा रही है.हालांकि देश के कई हिस्सों में तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच गया है.आइए आपको मौसम की जानकारी विस्तार से बताते हैं.

दिल्ली NCR में आ सकती है आंधी और बारिश

दिल्ली NCR में आज यानी 17 मई को तेज हवाओं के साथ बारिश भी देखने को मिल सकती है.अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. कल भी दिल्ली का तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया था. विशेषज्ञों ने संभावना जताई है कि दिल्ली एनसीआर सहित वेस्ट यूपी के अंदर आज और कल 18 मई को हल्की बूंदाबांदी के साथ तेज आंधी चलने की संभावना है.

Weather Update
Weather Update

लखनऊ में रहेगा इतना आज तापमान

वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में आज तापमान न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 42 डिग्री सेल्सियस रहेगा. IMD ने कहा है कि आने वाले दिनों में राजधानी के साथ यूपी का तापमान भी 42 डिग्री के पार भी जा सकता है. राजधानी में 19 मई तक धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.

पहाड़ी राज्यों में खराब रहेगा मौसम

पहाड़ी राज हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों (उत्तर काशी,चमोली, बागेश्वर) में बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना मौसम वैज्ञानिकों ने जताई है. हालांकि पहाड़ी राज्यों में तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है. देश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता कम होने के कारण यह तापमान बढ़ रहा है.

ये साल रह सकता है सबसे गर्म

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अबकी बार गर्मी अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ सकती है. मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि प्रशांत महासागर में अल नीनो साल के अंत में वापसी करेगी,जिसके बाद पूरी दुनिया तापमान बढ़ जाएगा और गर्मी अपने सारे रिकॉर्ड को तोड़ सकती है. जानकारी के मुताबिक वर्ष 2016 अब तक दुनिया का सबसे गर्म वर्ष रहा है.

महाराष्ट्र में बंद हुए स्कूल कॉलेज

महाराष्ट्र सरकार ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए 15 जून तक स्कूलों को बंद करने का आदेश दे दिया है. बता दें हाल ही में महाराष्ट्र में गर्मी के कारण 14 लोगों की मौत हो गई थी.राज्य में जिस तरीके से लू चल रही है उसके अनुसार सरकार ने सभी नागरिकों से बच्चों, बुजुर्गों की देखभाल करने के लिए कहा है.विशेषज्ञ संभावना जता रहे हैं कि जिस तरह पिछले दिनों भारी बारिश हुई है उससे ये अनुमान है कि अबकी बार ज्यादा भीषण गर्मी की मार लोगों को सहन करनी पड़ सकती है.

राजस्थान में बारिश तो गुजरात में बढ़ेगा तापमान

आज राजस्थान में भी लू,आंधी और हल्की बारिश होने की संभावना है. गुजरात और महाराष्ट्र में भी तापमान में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. गुजरात,महाराष्ट्र के कई हिस्सों में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया है.राजस्थान के जैसलमेर जैसे जिलों में तापमान 45 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है.

उड़ीसा में पड़ रही है भीषण गर्मी

मौसम विभाग के अनुसार उड़ीसा में आज 45 डिग्री तक जा सकता है.राज्य में हीट वेब का अलर्ट जारी किया गया है. दक्षिण के राज्य कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी तापमान बढ़ रहा है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

मात्र ₹11 हजार में घर ले जाएं चमचमाती MG Comet EV कार, शानदार फीचर्स और लुक मचा रहा मार्केट में बवाल, जानें पूरी डिटेल

0

MG Comet EV : हाल ही में एमजी मोटर इंडिया ने अपनी छोटू इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV को लॉन्च किया था, जिसकी बुकिंग आधिकारिक तौर पर शुरू कर दी गई है. इस कार को कंपनी ने कुल तीन वेरिएंट्स में पेश किया है. ऐसे में अगर आप भी इस कार को खरीदने का सोच रहे थे तो आप कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और डीलरशिप के माध्यम से इस चमचमाती कार को मात्र 11 हजार में बुक करवा सकते हैं. बता दें, कंपनी ने इसे 7.98 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया है.

MG Comet EV
MG Comet

GSEV प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है यह कार

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी के इस कार पैरेंट कंपनी SAIC के GSEV प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. ऐसे में अगर आप इस किफायती कार को खरीदते हैं तो यह कार आपको तीन वेरिएंट कर कई रंगों में मिलेगा. वहीं, साइज में छोटा होने के बावजूद भी इसमें एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स देखने को मिलता है.

ये भी पढ़ें : कातिलाना लुक से लड़कियों को दीवाने बनाने जल्द आ रही Honda CB500F, मिलेगा पावरफुल इंजन का तड़का

MG Comet EV : बैटरी पैक

कम्पनी ने MG COMET EV में 17.3kWh की क्षमता का बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है, जो 41bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. कंपनी के वादे के अनुसार यह कार सिंगल चार्ज में 230 किलोमीटर तक का सफर तय करने में सक्षम है. वहीं, इसे 3.3kW के चार्जर से चार्ज करने पर करीब 7 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है.

MG Comet EV : फीचर्स

बात करें इसके फीचर्स के बारे में तो आपको जानकारी के लिए बता दें, इसमें 10.25 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है. स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल बटन्स मौजूद हैं. साथ ही इसमें की-लेस एंट्री, इलेक्ट्रिकली एड्जेस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर, टिल्ट एड्जेस्टेबल स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स देखने को मिलता है.

वहीं, सेफ्टी के लिए इसमें डुअल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा आदि फीचर्स मौजूद है. बता दें, इस कार की डिलेवरी 22 मई से शुरू की जायेगी.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

कातिलाना लुक से लड़कियों को दीवाने बनाने जल्द आ रही Honda CB500F, मिलेगा पावरफुल इंजन का तड़का

0

Honda CB500F : युवाओं के स्पोर्ट्स बाइक की खूब डिमांड है, जिस वजह से कंपनी लगातार एक से बढ़कर एक स्पोर्टी बाइक को पेश कर रही है. मार्केट में इस बाइक्स को खूब पसंद भी किया जा रहा है. जिसे देखते हुए दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटर्स भी अपनी एक शानदार स्पोर्टी बाइक को नए अवतार में पेश करने का फैसला लिया है. जी हां दरअसल होंडा सालों से इस बाइक पर काम कर रही है, जिसे अंततः अब लॉन्च करेगी. बता दें, कंपनी के इस अपकमिंग बाइक का नाम Honda CB500F है.

Honda CB500F
Honda CB500F

यह बाइक जबरदस्त फीचर्स के साथ मार्केट में दस्तक देगी. वहीं, इसका कातिलाना लुक लड़कों छोड़ लड़कियों को भी दीवाना बना रही है. इतना ही नहीं, इसमें आपको धाकड़ इंजन भी देखने को मिलेगा. ऐसे में अगर आप भी किसी दमदार स्पोर्ट्स बाइक को खरीदना चाह रहे हैं तो कुछ दिन रुकना ही सही होगा. वरना पछताने के अलावा आपके पास कुछ नहीं बचेगा.

ये भी पढ़ें : Honda Shine 100 : मार्केट में बवंडर मचाने आ गई होंडा की ये शानदार बाइक, जबरदस्त फीचर्स से देगी Hero Splendor Plus को धोबी पछाड़

Honda CB500F : इंजन

Honda CB500F में मिलने वाले इंजन की बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसमें 471cc का liquid-cooled parallel-twin four-stroke इंजन देखने को मिलेगा, जो 6500 rpm पर 43 Nm का टॉर्क और 8600 rpm पर 47.5 PS की पावर जेनरेट करने में सक्षम है. इसका इंजन 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आने वाला है.

Honda CB500F फीचर्स

Honda CB500F में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो बता दें, इसमें डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल ओडोमीटर और डिजिटल स्पीडोमीटर, पास स्विच, पैसंजर फुटरेस्ट, डिजिटल क्लॉक, स्टेपअप सीट के साथ LED टेल लाइट देखने को मिल सकता है. साथ ही राइडर की सेफ्टी के लिए इसके दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक दिया जायेगा.

कीमत और लॉन्चिंग

बात करें इसके कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इसके प्राइस को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है, हालंकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे करीब 4.79 लाख रुपए को कीमत पर पेश किया जायेगा. वहीं, इसके लॉन्चिंग को लेकर भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. हालंकि, कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसे जून महीने में लॉन्च कर दिया जायेगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Honda Shine 100 : मार्केट में बवंडर मचाने आ गई होंडा की ये शानदार बाइक, जबरदस्त फीचर्स से देगी Hero Splendor Plus को धोबी पछाड़

0

Honda Shine 100 : भारतीय मार्केट में 100cc सेगमेंट वाले बाइक्स को काफ़ी पसंद किया जाता है क्योंकि ये बाइक कम कीमत में जबरदस्त फीचर्स और माइलेज ऑफर करती है. मौजूदा समय में 100सीसी की कई बाइक घरेलू बाजार में देखने को मिलती है, जिसे ग्राहकों से खूब प्यार मिल रहा है. इसी कड़ी में होंडा मोटरसाइकिल ने कुछ समय पहले अपनी लोकप्रिय बाइक को 100 सीसी सेगमेंट में पेश किया है.

Honda Shine 100
Honda Shine 100

जी हां दरअसल आपको बता दें कि होंडा ने हालही में अपनी नई बाइक Honda Shine 100 को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है. कंपनी ने इसमें जबरदस्त फीचर्स के साथ धांसू इंजन का भी इस्तेमाल किया है. इतना ही नहीं इस बाइक में आपको शानदार माईलेज और स्टाइलिश लुक भी देखने को मिलेगा. वही, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बाइक हीरो स्पलेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम है.

ये भी पढ़ें : शानदार लुक और फीचर्स से ग्राहकों के दिलों पर बिजली गिराने आई नई Hero Xtreme 160R, महज 4 सेकंड में पकड़ती है 60KM की रफ्तार

इंजन

बात करें Honda Shine 100 में मौजूद इंजन के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी ने इसमें 99.7 सीसी का सिंगल-सिलिंडर एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 6000rpm पर 7.6 bhp की मैक्सिमम पावर और 8.05 Nm का पिक टार्क जेनरेट करता है. बता दें, इसका इंजन OBD-2 कंप्लायंट है और E20 फ्यूल पर चलने में सक्षम है.

Honda Shine 100 : फीचर्स

Honda Shine 100 में मौजूद फीचर्स की बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी ने इसमें एक से बढ़ कर एक शानदार फीचर्स का इस्तेमाल किया है. इसमें फ्यूल गेज, ओडोमीटर और स्पीडोमीटर के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है, साथ ही यह 130 एमएम फ्रंट और 110 मिमी के रियर ड्रम ब्रेक तथा कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है.

कितनी होगी इसकी कीमत

बात करें इस बाइक की कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपमी ने इस बाइक को 64 हजार रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया है. वहीं, एक्सपर्ट के मुताबिक यह बाइक फीचर्स और इंजन के मामले में हीरो स्पेलंडर प्लस को देती है धोबी पछाड.. यही नहीं, यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में करीब 60 से 70 किलोमीटर का माइलेज देती है. ऐसे में अगर आप इस बाइक को खरीदते हैं तो यह आपको 12 कलर ऑप्शन के साथ मिलेगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gold Silver Price Today: 62 हजारी हुआ सोना,जानें अपने शहर में चांदी का आज का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी (Gold Silver Price) के दामों में 2 दिन की स्थिरता के बाद आज बढ़ोतरी दर्ज की गई है.आज यानि 17 मई के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 56900 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कि कल 56800 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं आज 24 कैरेट सोने का भाव 62060 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 61950 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 56900 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 56800 रूपए प्रति 10 ग्राम था.जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 62060 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 61950 रूपए प्रति 10 ग्राम था. यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 56900 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल भी 56800 रूपए प्रति 10 ग्राम था.वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव आज 62060 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कि कल 61950 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

ये भी पढ़ें : Government Scheme: मखाने की खेती करने पर सरकार किसानों को दे रही ₹72 हजार की सब्सिडी, देखें डिटेल

Gold silver Price Today
image sours google

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 17 मई को 1 किलो चांदी का भाव 75100 रूपए प्रति किलोग्राम है. जो कल 74800 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

TATA को मिली बड़ी कामयाबी,अब भारत में कम्पनी करेगी iPhone का निर्माण,पढ़ें पूरी ख़बर

0

TATA: हाल ही में एप्पल (Apple) ने देश में दिल्ली और मुंबई में अपने एप्पल स्टोर को खोला था. जिसके बाद एप्पल के फैंस का खुशी का ठिकाना नहीं रहा था अब एक और जानकारी एप्पल के बारे में सामने आ रही है और वह यह है कि बहुत जल्द टाटा ग्रुप देश में एप्पल आईफोन का निर्माण करेगा. बता दें अभी तक एप्पल का निर्माण विस्ट्रॉन, पैगाट्रॉन और फॉक्सकॉन कंपनी करती हैं. अब एप्पल का निर्माण करने वाली टाटा ग्रुप चौथी कंपनी बन जाएगी.आइए इस बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

TaTa
TaTa

TATA ग्रुप कर चुका है विस्ट्रॉन का अधिग्रहण

बता दें विस्ट्रॉन ताइवान की कंपनी है जो एप्पल आईफोन का निर्माण करती है. विस्ट्रॉन का प्रोडक्शन प्लांट कर्नाटक में स्थित है और टाटा ग्रुप ने विस्ट्रॉन की इस प्रोडक्शन प्लांट का अधिग्रहण कर लिया है,जिसके बाद कर्नाटक की यूनिट में आईफोन का निर्माण होना शुरू हो जाएगा. भारत दुनिया का सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है. इसी महत्व को समझते हुए टाटा ग्रुप में विस्ट्रॉन की यूनिट का खरीदा था.

ये भी पढ़ें : Cheapest Air Cooler: ₹500 के दाम में आने वाले इन छुटकू कूलर की मार्केट में मची लूट,चालू होते बदल देते हैं माहौल

टाटा करेगी करेगी इतने प्रतिशत आईफोन असेंबल

जानकारी के मुताबिक टाटा ग्रुप को आई फ़ोन 15 और 15+ मॉडल के को बनाने के ऑर्डर मिले हैं जिन्हें टाटा ग्रुप इस साल के अंत तक बना कर दे सकता है. फिलहाल रिपोर्टस का कहना है कि टाटा ग्रुप को 5% फोन असेंबल करने का मौका मिलेगा जबकि फॉक्सकॉन आईफोन के रेगुलर वेरिएंट 70% और लक्सशेयर रेगुलर वेरिएंट का 25% असेंबल करेगी. जानकारों के मुताबिक टाटा ग्रुप को इसलिए 5% असेंबलिंग की जिम्मेदारी दी गई है क्योंकि अभी उसने शुरुआत की है. आगे जाकर के टाटा ग्रुप को बड़े आर्डर मिल सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल