Home Blog Page 697

Summer Hairstyle: गर्मियों में जरूर ट्राई करें ये ट्रेंडी हेयर स्टाइल, रहेगी कूल और नहीं लगेगी गर्मी

Summer Hairstyle: लड़कियों को गर्मियों में बालों को लेकर सबसे ज्यादा समस्या होती है. क्योंकि गर्मी और पसीने से बाल ऑयली और चिपचिपे से लगने लगते हैं. ऐसे में खुले बाल रखना मुश्किल होता है. वहीं कोई हेयरस्टाइल भी नहीं समझ आती. अगर गर्मियों के मौसम में आप भी इस तरह की दुविधा में रहती हैं कि पोनी टेल के सिवाय कौन सी हेयरस्टाइल बनाएं जो ट्रेंडी लगे तो हेयरस्टाइल जरूर ट्राई –

गर्मियों में जरूर ट्राई करें ये हेयर स्टाइल (Summer Hairstyle)

ट्विस्टेड चोटी

ट्विस्टेड चोटी इन दिनों ये ब्रेड काफी ज्यादा ट्रेंड में है. इस तरह की चोटी में ग्लमैरस लुक आता है. अगर आप वेस्टर्न वियर पहन रही हैं तो बेझिझक इसे ट्राई करें. ये काफी ट्रेंडी लुक देगा. इसे बनाने के लिए सारे बालों को बैक कॉम्ब कर हाई पोनी बना लें. फिर बालों को दो पार्ट में कर के एक दूसरे में लपेटे. आखिर में बैंड की सहायता से इसे फिक्स कर दें. इस हेयरस्टाइल को परफेक्ट बनाने के लिए हल्का सा हेयरस्प्रे की मदद से इसे सेट कर दें.

डबल चोटी

फॉर्मल लुक के लिए यह काफी अच्छा हेयरस्टाइल है. सबसे पहले बालों को ऊपर बांध लें. फिर इसका बन बनाएं आप चाहे तो आगे से बालों की लेयर भी निकाल सकती है. इसके बालों पीछे के बालों की पोनी टेल बनाएं और फिर दोनों का आपस में मिला दें. यह आपको अट्रैक्टिव लुक देगा.

मेसी बन

हाई मेसी बन या फिर लो मेसी बन को भी गर्मियों का फेवरेट हेयरस्टाइल कहा जा सकता है. मेसी लो बन को आसानी से बनाया जा सकता है. साथ ही ये काफी खूबसूरत और एलिगेंट लुक भी देता है.

हाई बन

गर्मियों में बालों को बांधकर स्टाइलिश दिखने का सबसे ट्रेंडी तरीका है हाई बन. इस तरह का बन बनाना बेहद आसान है और लगभग हर लड़की इसे गर्मियों में जरूर ट्राई करती है. ये काफी ट्रेंडी लुक भी देता है.

ये भी पढ़ें:Bhringraj Benefits : बालों की सफेदी और टूटने से हो गए हैं परेशान तो सिर में लगाएं ये कमाल की चीज,मिलेगा गजब का फायदा

BSNL Cheapest plan: BSNL के ये सस्ते रिचार्ज प्लान हर तरफ उठा रहे हैं धूआं, डेटा कॉल के साथ मिलता है बहुत कुछ, जानें डिटेल

0

BSNL Cheapest plan: देश की दिग्गज टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल के द्वारा समय-समय पर ग्राहकों को लुभावने के लिए सस्ते रिचार्ज प्लान पेश किए जाते हैं. खासतौर इस कंपनी के प्लान्स उन लोगों के लिए बढ़िया विकल्प साबित होते हैं. जिनके पास दो सिम कार्ड हैं और दोनों को ऑन रखना जरूरी है हालांकि रिचार्ज प्लान इतने मंहगे होने की वजह से इसमें समस्या आ जाती है तो चलिए इस समस्या को दूर करने के लिए आपको एक ऐसा सस्ता प्लान बता देते हैं जो कम कीमत पर किया जा सकता है. साथ ही इसे करने के बाद सिम बंद होने के झंझट से भी मुक्ति मिल जाएगी.

ये है BSNL Cheapest plan

अधिकतर लोग BSNL Cheapest plan के बारे में जानना चाहते हैं. जिस प्लान के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. उसको सिम एक्टिवेशन प्लान के तौर पर आप जान सकते हैं. कंपनी का ये प्लान अन्य टेलिकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लान्स को कड़ी टक्कर दे रहा है. इसमें ग्राहक को कम कीमत में अधिक दिनों की वैलिडिटी प्रदान की जाती है. इस रिचार्ज को मात्र 22 रुपये में पूरे 90 दिनों के लिए किया जा सकता है. 90 दिनों की वैधता के साथ आने वाला ये रिचार्ज प्लान अन्य कंपनियों की तुलना में बहुत सस्ता है.

ये मिलती हैं सुविधाएं

इस प्लान के तहत 22 रुपये में ग्राहक को 30 पैसा प्रति मिनट के हिसाब से लोकल और एसटीडी कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है. इसमें डाटा ग्राहकों को डेटा का लाभ नहीं दिया जाता है. साथ ही इसमें फ्री वॉयस कॉलिंग की सुविधा नहीं दी जा रही है.
इसमें ज्यादा लाभ तो नहीं दिया जाता है लेकिन सिम को एक्टिव रखने के लिए काम का साबित हो सकता है. सिर्फ 22 रुपये में सिम कार्ड को एक्टिव रखा जा सकता है. इसकी अच्छी बात है कि आपको यहां अधिक पैसा खर्च करना नहीं पड़ता है. किफायती कीमत में सिम को एक्टिव रखने के लिए बढ़िया विकल्प है.

ये भी पढ़ें- BSNL Cheapest plan: BSNL के ये सस्ते रिचार्ज प्लान हर तरफ उठा रहे हैं धूआं, डेटा कॉल के साथ मिलता है बहुत कुछ, जानें डिटेल

Mango Lassi: गर्मियों में बच्चों के शरीर के ठंडक को बरकरार रखेगा मैंगो लस्सी, पढ़ें आसान विधि

Mango Lassi:गर्मियों के मौसम में लोग ठंडी लस्सी पीना पसंद करते है.मैंगो लस्सी पीने में बहुत ही टेस्टी होता है. इसे बच्चों से लेकर बड़ो तक सभी बहुत ही पसंद करते है. आप गर्मी के दिनों में मैंगो लस्सी रेसिपी जरूर ट्राई करें. इसे बनाना बहुत ही आसान है. इसे बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है.तो चलिए जानते है, स्वादिष्ट मैंगो लस्सी की रेसिपी –

आवश्यक सामग्री (Mango Lassi)

1 कप दही
1 पका हुआ आम
2 चम्मच शक्कर
आइट क्यूब 5
आधा चम्मच रुहआफजा
चुटकी भर इलाइची पाउडर

बनाने की विधि

गर्मी के मौसम में मैंगो लस्सी बनाने के लिए सबसे पहले आप आम को छील कर काट लें.

इसके बाद एक मिक्सिंग ब्लेंडर जार में आम के टुकड़ों के साथ दही, इलायची पाउडर, आइट क्यूब और शक्कर डालें आप अपने स्वाद के अनुसार लस्सी में शक्कर की मात्रा भी बढ़ा सकते हैं.

इसके बाद सभी सामग्री को 5 मिनट के लिए मिक्सी में चला लें. सभी चीजों का अच्छे से मिक्स हो जाने के बाद आपके टेस्टी झटपट बनने वाली लस्सी तैयार है.

अब इसे एक अच्छे से गिलास में सर्व करें और ऊपर से रुहआफजा डालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें. मैंगो लस्सी बच्चों को भी बहुत पसंद आती है.

ये भी पढ़ें:Period Pain : पीरियड्स के असहनीय दर्द से मिलेगी निजात, ये उपाय दर्द करेंगे छूमंतर

Amazon sale 2023 में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान पर मिल रही है बंपर छूट, जल्दी करें खरीददारी नहीं तो निकल जाएगा मौका

0

Amazon sale 2023: देश के हर हिस्से में गर्मी का कहर जमकर बरस रहा है तो दूसरी तरफ लोगों की इस टेंशन को कई मायने में कम करने के लिए तमाम ई-कॉमर्स साइट्स सेल का आयोजन कर रही हैं. कहने को तो गर्मी के हर सीजन में इस तरह की सेल देखने मिल जाती है लेकिन इस बार कुछ ज्यादा ही डिस्काउंट प्रदान किये जा रहे हैं. हम आपको Amazon sale 2023 के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं. इस सेल में कई इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स पर भारी-भरकम छूट प्रदान की जा रही है तो चलिए फिर जान लेते हैं इस सेल की डिटेल.

ये लोग उठा सकते हैं फायदा

इस सेल का धुआंधार फायदा ग्राहक उठा रहे हैं. फिलहाल ये मौका उन ग्राहकों को दिया जा रहा है. जो प्राइम मेम्बर्स हैं. इन ग्राहकों के लिए सेल में तमाम कंपनियों के स्मार्टफोन और दूसरे प्रोक्ट्स पर छूट दी जा रही है हालांकि जिन लोगों के पास इसकी प्राइम मेम्बरशिप नहीं है. उनको फिलहाल कुछ दिन वेट करना पड़ सकता है.

एप्पल प्रोडक्ट्स पर है भारी छूट

अमेजन सेल में एप्पल के प्रोडक्ट्स पर खासतौर से छूट दी जा रही है. कंपनी कई सारे स्मार्टफोन्स को डिस्काउंट के साथ लिया जा सकता है. इस सेल में आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस पर ऑफर दिया जा रहा है. इनको कई प्रतिशत तक के डिस्काउंट के साथ लिया जा सकता है. इसके अलावा कंपनी के लैपटॉप, स्मार्टवॉच भी ऑफर्स की सुची में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Hifresh portable air cooler: मंहगे कूलरों की वॉट लगा देता है ये छोटू कूलर, ठंडक भी देता है जबरदस्त, पढ़ें डिटेल

घर के सामान पर कर सकते हैं बचत

इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ घर के सामान भी मिल रहे हैं. यहां से आप सीलिंग फैन, वॉटर प्यूरिफायर, डबल और सिंगल डोर वाले फ्रिज एसी जैसे प्रोडक्ट्स को लेने का मौका दिया जा रहा है. साथ ही जूसर मिक्सर वगैरह पर भी छूट ली जा सकती है. कहना गलत नहीं होगा ये सेल आपके लिए सुहानी साबित हो सकती है. ये मौका एक सीमित समय के लिए दिया जा रहा है. फायदा लेने के लिए आपको जल्दी खरीददारी करनी पड़ेगी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Hifresh portable air cooler: मंहगे कूलरों की वॉट लगा देता है ये छोटू कूलर, ठंडक भी देता है जबरदस्त, पढ़ें डिटेल

0

Hifresh portable air cooler: गर्मियों के सीजन में बिना एसी के समय काटना बहुत मुश्किल हो जाता है लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो मंहगी कीमतों पर एसी अफॉर्ड नहीं कर पाते. उनकी कोशिश रहती है कि किफायती कीमत पर कोई ऐसा कूलर, पंखा हाथ लग जाए. जो कूलिंग बढ़िया दे साथ ही कीमत भी कम हो तो आज हम आपके लिए एक ऐसा ही पोर्टेबल एयर कूलर लेकर आ गए हैं. जो कम कीमत पर तो आता है लेकिन कूलिंग के मामले में मंहगे-मंहगे कूलरों की वॉट लगा देता है. खास बात है कि इसे अपनी सहुलियत के हिसाब से कहीं भी फिट कर सकते हैं तो चलिए फिर देर किस बात की जान लेते हैं डिटेल में जानकारी.

ये है कूलर का नाम

Hifresh portable air cooler
image (amazon)

जिस कूलर के बारे में हम आपसे बात कर रहे हैं वह है Hifresh portable air cooler. इस कूलर में कई तरह के बुनियादी फीचर्स की सुविधा प्रदान की जाती है. ये कूलर दस हजार तक की बजट रेंज में फिट हो जाता है और एक मीडियम साइज के कमरे के लिए कूलिंग के लिए जबरदस्त काम करता है. इस कूलर में आप अपने हिसाब कूलिंग मोड्स एडजस्ट कर सकते हैं. साथ ही कुछ ऐसे भी कूलर आते हैं जो रिमोट के जरिए ऑपरेट किये जा सकते हैं.

Hifresh portable air cooler
image (amazon)

Hifresh portable air cooler फीचर्स

Hifresh portable air cooler
image (amazon)

कंपनी के इस कूलर में नेचर, नॉर्मल, स्लीप और कोल्ड जैसे मोड प्रदान किये गए हैं. इनके सहारे ये कूलर तपती धूप और चिलचिलाती धूप में भी जबरदस्त कूलिंग देने का काम करते हैं. इसमें 4.1 लीटर का वॉटर टैंक दिया गया है. जिसमें एक बार पानी डालकर करीब 15 घंटे तक कूलिंग ली जा सकती है. इसकी खास बात है कि ये 35 प्रतिशत की डॉयनेस को खत्म करता है. इसके अलावा बिजली खर्च भी न के बराबर है. ये कूलर ऑफिस या कमरे के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. इसमें डस्ट फिल्टर की सुविधा भी दी गई है. जिसकी वजह से साफ-सफाई का झंझट भी काफी हद तक कम हो जाता है.

ये भी पढ़ें- ChatGPT for IOS: IOS यूजर्स ले सकेंगे चैट जीपीटी के ऐप का मजा, एंड्रॉयड वालों को करना होगा इंतजार, पढ़ें पूरी डिटेल

कीमत और उपलब्धता

इस कूलर को खरीदने के लिए आपको ऐमेजॉन का रुख करना पड़ेगा. इसकी कीमत फिलहाल 13,500 रुपये है हालांकि, ऑफर्स में इसे कम कीमत पर खरीदा जा सकता है. इस पर 15 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं अगर आप HDFC बैंक के कार्ड से खरीददारी करते हैं तो ये कीमत और भी कम हो जाती है. इसे आप ईएमआई विकल्प के साथ भी ले सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Weather Update:दिल्ली NCR में आज लोग गर्मी से होंगे बेहाल,जानें देश में कहां हैं बारिश के आसार

0

Weather Update: दिल्ली एनसीआर सहित देश कर के कई राज्यों में गर्मी ने अपने असर दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार 23 मई को उत्तर भारत के उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब,हरियाणा,बिहार आदि राज्यों में लोगों को लू का सामना करना पड़ सकता है,हालांकि मौसम विभाग ने कहा है कि कहीं कहीं इस दौरान हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. बता दें कि देश के कई हिस्सों में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया है.आइए आपको मौसम की जानकारी विस्तार से बताते हैं.

Weather Update
Weather Update

दिल्ली NCR में साफ रहेगा मौसम

दिल्ली NCR में आज यानी 21 मई को साफ मौसम का अनुमान है.दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. विशेषज्ञों ने संभावन जताई है कि 22 और 23 मई को राजधानी हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.अरुणाचल प्रदेश में भी आज बारिश का अनुमान जताया गया है.

आज लखनऊ में रहेगा इतना तापमान

वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में आज तापमान न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 40 डिग्री सेल्सियस रहेगा और मौसम साफ रहेगा. IMD ने कहा है कि 24 मई को राजधानी में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.

पहाड़ी राज्यों में आज खराब रहेगा मौसम

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता कम होने के कारण पहाड़ी राज्यों में मौसम खराब रहेगा.पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाको में 24 मई बारिश की संभावना मौसम वैज्ञानिकों ने जताई है.

ये साल रह सकता है सबसे गर्म

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अबकी बार गर्मी अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ सकती है. मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि प्रशांत महासागर में अल नीनो साल के अंत में वापसी करेगी,जिसके बाद पूरी दुनिया तापमान बढ़ जाएगा और गर्मी अपने सारे रिकॉर्ड को तोड़ सकती है. जानकारी के मुताबिक वर्ष 2016 अब तक दुनिया का सबसे गर्म वर्ष रहा है.

आंध्रप्रदेश,दक्षिण कर्नाटक,राजस्थान,गुजरात का हाल

राजस्थान में 22 और 24 मई को तूफान आने की संभावना है. गुजरात और महाराष्ट्र में भी तापमान में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. गुजरात,महाराष्ट्र के कई हिस्सों में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया है.राजस्थान के जैसलमेर जैसे जिलों में तापमान 45 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है.वहीं तटीय आंध्रप्रदेश,दक्षिण कर्नाटक और तटीय उड़ीसा में बारिश होने की संभावना है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gold Silver Price Today: सोना चांदी फिर हुआ महंगा,जानें अपने शहर में आज का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी (Gold Silver Price) के दामों में पिछले 2 दिनों से लगातार गिरावट के बाद आज दोनों धातुओं के दामों में वृद्धि हुई है. 21 मई के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 56450 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कि कल 55950 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं आज 24 कैरेट सोने का भाव 61570 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 61020 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 56450 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 55950 रूपए प्रति 10 ग्राम था. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 61570 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 61020 रूपए प्रति 10 ग्राम था. यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 56450 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 55950 रूपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव आज 61570 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कि कल 61020 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

Gold silver Price Today
image sours google

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 21 मई को 1 किलो चांदी का भाव 75300 रूपए प्रति किलोग्राम है. जो कल 74300 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

ChatGPT for IOS: IOS यूजर्स ले सकेंगे चैट जीपीटी के ऐप का मजा, एंड्रॉयड वालों को करना होगा इंतजार, पढ़ें पूरी डिटेल

0

ChatGPT for IOS: बीता कुछ समय चैट जीपीटी के नाम रहा है. जिसे देखो वही इसकी चर्चा में मशगूल है. ऐसे में ओपन एआई के द्वारा विकसित किया गया ये चैटबॉट खूब चर्चाएं बटोर रहा है. वहीं हाल ही में कंपनी ने आईओएस यूजर्स के लिए एक खुशखबरी भी पेश कर दी है. दरअसल अब चैट जीपीटी का इस्तेमाल करना पहले के मुकाबले थोड़ा मजेदार होने वाला है. कंपनी के मुताबिक, आईओएस यूजर्स के लिए चैट जीपीटी एप्लीकेशन वर्जन में आ चुका है तो चलिए फिर इसके बारे में डिटेल में जान लेते हैं.

ChatGPT for IOS कमाल है

ChatGPT for IOS
ChatGPT for IOS

हाल ही में आए अपडेट के अनुसार IOS यूजर्स अपनी चैट हिस्ट्री को खुद के डिवाइस के साथ सिंक कर पाएंगे. जिस भी यूजर ने इसका प्रीमियम वर्जन ले रखा होगा उसके लिए ये एडवांस्ड तकनीक पर काम करेगा. फ्री वाले वर्जन की अपेक्षा ये बहुत तेज परिणाम देने में सक्षम है. बता दें open Ai ने इसी कुछ दिन पहले ही आईओएस के लिए एप लाने की आधिकारिक घोषणा की है. जानकारी में कहा गया कि पहले ये फीचर अमेरिका के लोगों के लिए पेश किया जाएगा. उसके बाद इसे ग्लोबल स्तर पर और इंडिया में पेश किया जाएगा.

ये यूजर्स कर सकेंगे यूज

ChatGPT for IOS
ChatGPT for IOS

कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी के द्वारा इसकी जानकारी एक ब्लॉग पोस्ट में दी गई है. कहा गया कि इस एप का यूज वे यूजर्स कर सकेंगे जिनके पास में चैटजीपीटी प्लस की मासिक सदस्यता 19.99 डॉलर (लगभग 1,700 रुपये) होगी. बता दें इस एप को फिलहाल आईओएस स्टोर पर लिस्ट किया जा चुका है. इसमें फ्री वर्जन की तुलना में कई लेटेस्ट फीचर्स अधिक दिये जाते हैं.

ये भी पढ़ें- कम कीमत में यहां मिल रही हैं प्रीमियम Smartwatch, तुरंत खरीदने का बन जाएगा मूड, पढ़ें डिटेल

एंड्रॉयड वालों के जल्द होगा लॉन्च

ChatGPT for IOS
ChatGPT for IOS

कंपनी के आलाधिकारी के द्वारा कहा गया कि एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लॉन्च करने पर भी प्लानिंग चल रही है. आगामी कुछ माह एंड्रॉयड यूजर्स भी चैट जीपीटी के एप का इस्तेमाल कर सकेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Bajaj Pulsar NS 125 Vs TVS Raider में कौन सी है दमदार, किसको खरीदना होगा आपके लिए असरदार, जानें यहां

0

जब बजट रेंज में कोई स्पोर्टी लुक वाली बाइक खरीदने की बात आती है तो हमारे सामने बहुत से विकल्प मिनटों में सामने होते हैं. जिन्हें देख हम कन्फ्यूजन में आ जाते हैं. खासतौर से जब Bajaj Pulsar NS 125 Vs TVS Raider का मुकाबला होता है तो हम तय नहीं कर पाते कि कौन सी बाइक हमारे लिए दमदार हैं. किसको खरीदने असरदार है. आज हम आपको इन दोनों ही बाइक्स के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं. इस लेख को पढ़कर आप खुद के लिए बेहतर बाइक ले पाएंगे तो चलिए फिर देर किस बात की जान लेते हैं इनकी डिटेल.

इंजन में कौन है बेहतर

#image_title

Bajaj Pulsar NS 125 में दिया जाता है 124.45 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन जो 11.99 पीएस की शक्ति और 11 न्यूटन मीटर टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है. इंजन के साथ में दिया जाता है 5-स्पीड गियरबॉक्स, वहीं इसकी प्रतिद्वंदी में मिलता है 124.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन जो 11.38 पीएस की शक्ति और 11.2 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट कर सकता है. इसमें भी 5-स्पीड गियरबॉक्स प्रदान किया जाता है.

माइलेज में देखें कौन है बेहतर

माइलेज के लिहाज से देखें तो Pulsar NS 125 64.75 प्रति/ली का माइलेज दे सकती है. जबकि टीवीएस राइडर एक लीटर पेट्रोल में तकरीबन 67 किमी तक चल जाती है. इस हिसाब से यहां टीवीएस रैडर बाजी मार जाती है. वहीं ब्रेकिंग सिस्टम के लिहाज से देखें तो बजाज की बाइक में फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है. जो कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ काम करता है. वहीं टीवीएस रेडर में भी यही सेम ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है. इस पर आधार पर ये दोनों एक समान हैं.

ये भी पढ़ें- कम कीमत में यहां मिल रही हैं प्रीमियम Smartwatch, तुरंत खरीदने का बन जाएगा मूड, पढ़ें डिटेल

कीमत

सबसे जरूरी चीज कीमत की बात करें तो बजाज की एनएस बाइक की कीमत 1.04 लाख रुपये है. वहीं इसके टक्कर पर आने वाली बाइक टीवीएस रेडर 18,000 रुपये सस्ती कीमत पर मिलती है. जिसकी कीमत शुरू होती है 86,803 रुपये से. यहां आपको दोनों बाइक्स के बारे में सब कुछ पता चल गया है. अब आप अपने बजट और सहुलियत के हिसाब किसी भी विकल्प के साथ जा सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Juices For Eyes: आंखों की रोशनी बढ़ाने में बेहद कारगर है ये जूस,डाइट में जरूर करें शामिल

Juices For Eyes: आज के समय में घंटो मोबाइल, टीवी, लैपटॉप चलाने के चलते लोगों की आंखों पर सबसे ज्यादा प्रेशर पड़ता है. जिससे आंखों की रोशनी धीरे-धीरे कम होने लगती है. इससे न सिर्फ बड़े प्रभावित हैं बल्कि ज्यादा मोबाइल और टीवी, लैपटॉप चलाने के चलते बच्चों की आंखें भी कमजोर होने लगे हैं. और ये बहुत बड़ा चिंता का विषय बनता जा रहा है.

कम उम्र में छोटे से छोटे बच्चों को चश्मे लग जाते हैं. लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपके साथ या आपके बच्चों के साथ ऐसा न हो, तो इसके लिए आप कुछ ऐसे फलों के जूस का सेवन कर सकते हैं, जिससे आंखे कमजोर न हो और आंखों की रोशनी बढ़ाने में मदद मिले.

पालक का जूस

पालक में बीटा कैरोटीन, जीएक्सांथिन, ल्यूटिन और क्लोरोफिल होता है और ये सभी आंखों को हेल्दी बनाए रखने में मददगार होते हैं. आंखों की अच्छी सेहत के लिए आप रोजाना पालक का जूस पीएं. इसके सेवन से न सिर्फ आपकी आंखों की रोशनी तेज होगी बल्कि जिन लोगों की रोशनी कम होने लगी है और चश्मा लग जाता है उनका चश्मा भी उतर सकता है.

आंवले का जूस

आंखों की रोशनी को बढ़ाने के लिए आंवले का जूस बहुत मददगार साबित होता है. आंवले में विटामिन सी की प्रचुर मात्रा होती है. जो आंखों की रोशनी को बढ़ाने का काम करता है. इसके लिए आप आंवले का इस्तेमाल आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए किसी भी रूप में कर सकते हैं. फिर चाहे वह कच्चा आंवला हो या फिर जूस के रूप में.

एलोवेरा का जूस

एलोवेरा विटामिन A, B, C और E से भरपूर होता है, जो फ्री रैडिकल्स के रूप में कार्य करता है. यह सेलेनियम, जिंक और मैग्नीशियम जैसे खनिजों में भी उच्च है, जो अच्छी दृष्टि के लिए आवश्यक हैं.

गाजर का जूस

गाजर में बहुत सारा बीटा-कैरोटीन होता है जो विटामिन ए में परिवर्तित हो जाता है, जो समग्र आंखों के स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है. चुकंदर में ल्यूटिन और ज़ेक्सैन्थिन होते हैं, जो मैकुलर और रेटिनल स्वास्थ्य का समर्थन करते हैं.आप गाजर और चुकंदर का जूस मिलकर बना सकती हैं. यह और भी ज़्यादा फायदेमंद और हेल्दी बन जाएगा.

ये भी पढ़ें:Mosambi Juice Benefits: गर्मियों में मौसमी का जूस पीने के हैं कई अद्भुत फायदे, पलभर में मिलेगी इन समस्याओं से निजात, जानें