Home Blog Page 696

Big News: ट्रेन के इस कोच में भूलकर भी ना करें कभी यात्रा,नहीं तो भारी मुसीबत में फंस जाएंगे आप,पढ़ें पूरी ख़बर

0

Big News: भारतीय रेलवे (Indian Railways) कि लगभग 13000 ट्रेनों के द्वारा प्रतिदिन लाखों यात्री सफर करते हैं.भारतीय रेलवे को दुनिया का चौथा और एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क माना जाता है. कई बार ऐसा होता है कि जब हम अपने ट्रेन को पकड़ते हैं और उस ट्रेन में हमारा रिजर्वेशन नहीं होता और हम बैठने के लिए किसी भी डिब्बे में भी चढ़ जाते हैं,लेकिन ट्रेन में ऐसे भी कुछ डिब्बे होते हैं जिनमें चढ़ने पर आप भारी मुसीबत में पड़ सकते हैं. इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कि किस डिब्बे में भूल कर भी आपको नहीं चढ़ना चाहिए.

Big News
image sours – google

कभी ना चढ़ें इस डिब्बे में

ट्रेन में जनरल स्लीपर और एसी कैटेगरी के कोच होते हैं लेकिन ट्रेन में एक ऐसा भी कोच होता है जिसमें यात्रा करना प्रतिबंधित होता है. जी हां आपको बता दें कि उसको उसका नाम होता है “पैंट्री कार” कोई भी यात्री अगर किसी भी कारण से पैंट्री कार में यात्रा करता है तो उस पर रेलवे की तरफ से भारी जुर्माना लगाया जा सकता है. इसलिए भूल कर भी कभी पैंट्री कार में यात्रा ना करें.

इस अर्जेंट काम के लिए जा सकते हैं अंदर

हां,ट्रेन की पैंट्री कार में आप रेलवे के नियमों के अनुसार जब अनुमति लेकर अंदर जा सकते हैं जब बच्चे के के लिए दूध या पानी आदि गर्म करना हो. बिना किसी ऐसे काम के अगर पैंट्री कार में जाते हैं तब भी रेलवे आपके खिलाफ कठोर कदम उठा सकता है.उम्मीद करते हैं ये जानकारी पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

बहुत कम कीमत पर मिल रही हैं ये प्रीमियम Smartwatch,फीचर्स के मामले में हैं टिकाऊ माल, पढ़ें डिटेल

0

कम कीमत पर प्रीमियम Smartwatch खरीदने की हर किसी की दबी चाहत होती है. हर कोई चाहता है किफायती दाम पर बढ़िया फीचर्स के साथ आने वाली कोई वॉच हाथ लग जाए. आपकी इसी चाहत को हमारा ये लेख पूरी कर सकता है. हम आपको कुछ बेहतरीन स्मार्टवॉच के बारे में विस्तार से बतलाने वाले हैं. कम कीमत पर पेश की जाने वाली इन स्मार्टवॉच में लगभग सारे बुनियादी फीचर्स की सुविधा प्रदान की जाती है तो चलिए आपको डिटेल में इन कमाल की स्मार्टवॉच के बारे में बता देते हैं.

FireBoltt NinjaFit Smartwatch

इस स्मार्टवॉच में कई तरह के बुनियादी फीचर्स प्रदान किए जाते हैं. 1.69 इंच के बड़े डिस्प्ले के साथ ये विजुल्स देखने का मजा दोगुना कर देती है. इसमें बेहतर बैटरी बैक-अप देखने को मिलता है. कंपनी का दावा है कि इसे एक बार की चार्जिंग करीब 7 से 10 दिनों तक क्लासिक मोड में चलाया जा सकता है. जबकि स्टैडर्ड में ये लगभग 40 दिनों का बैटरी बैक-अप देने में सक्षम है. इसमें कई कमाल के फीचर्स दिए गए हैं. मात्र 1,099 रुपये की कीमत पर पेश की जाने वाली ये वॉच काफी उम्दा साबित हो सकती है. खासतौर से जो कम दाम में पैसा वसूल चाहते हैं.

Dizo Watch D2 Smartwatch

किफायती दाम में बड़ी स्क्रीन का सुख प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इसको भी ले सकते हैं.Dizo Watch D2 Smartwatch तेज धूप और कड़क रोशनी में भी डिस्प्ले पर बढ़िया विजुअल्स दिखाती है. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के अलावा 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान की गई है. इसमें पावर के लिए बड़ी बैटरी दी गई है. कंपनी के मुताबिक ये 10 दिनों तक आसानी से चल जाती है जबकि स्टैंडबाय मोड में करीब एक महीना निकाल देती है. कुल मिलाकर कहा जा सकता है 1,099 रुपये की कीमत पर ये आपके लिए बेस्ट वॉच होने वाली है.

Boat Wave Leap Call

Boat के द्वारा देश के ऑडियो सेगमेंट में रुतबा देखने वाला है हालांकि कंपनी स्मार्टवॉच सेगमेंट में भी खूब काम कर रही है. समय-समय पर यूजर्स के लिए किफायती कीमत पर पेश करतीस रहती है. Boat Wave Leap Call स्मार्टवॉच भी किफायती कीमत सेगमेंट में शामिल है. इसमें 1.83 इंच की डिस्प्ले मिलती है जो कि एचडी है. इसमें कमाल के मोड्स दिए गए हैं. साथ ही इसमें स्पोर्ट्स मोड्स की भी भरमार है. यानि ये स्पोर्ट्स प्रेमियों के लिए बेहतर साबित होने वाली है. इसकी कीमत 1,599 रुपये है. इस पर अक्सर ऑफर्स भी चलते रहते हैं.

ये भी पढ़ें- कैसे हवा में फोन चार्ज कर देता है Wireless charger, इस तकनीक को जानकर दंग रह जाएंगे आप, पढ़ें डिटेल

Noise ColorFit Pulse 3 Smartwatch

Noise के द्वारा पेश की जाने वाली ये वॉच भी अपने साथ कई कमाल के फीचर्स समेटकर लाती है. इसमें डीएनडी फीचर भी दिया गया है. इसमें दर्जन भर स्पोर्ट्स मोड प्रदान किये जा रहे हैं. इसकी कीमत मात्र 1,599 रुपये है. किफायती कीमत पर ये वॉच आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

कैसे हवा में फोन चार्ज कर देता है Wireless charger, इस तकनीक को जानकर दंग रह जाएंगे आप, पढ़ें डिटेल

0

Wireless charger: समय के साथ तकनीक का लगातार विकास होता रहता है. आज कल तो कुछ ऐसी तकनीक आ चुकी हैं जो लोगों को बेहद पसंद आती है. बात आज वॉयरलेस चार्जर तकनीक की होगी. जानेंगे कि कैसे वॉयरलेस चार्जर हमारे स्मार्टफोन को हवा में ही चार्ज कर देता है. कहने को मार्केट में अनेकोंं तरह के चार्जर उपलब्ध है लेकिन आज कल अधिकतर फोन्स के साथ वायरलेस तकनीक दी जा रही है. हालांकि, फिलहाल ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में ही देखने को मिलता है.

कैसे काम करती है वायरलेस चार्जर तकनीक

Wireless charger
Wireless charger

वर्तमान समय में अनकों तकनीक वाले चार्जर मौजूद हैं. आज के समय में वायरलेस चार्जर तकनीक खूब चर्चित है. ऐसे में यूजर्स के जेहन में भी सवाल होता है कि आखिर ये तकनीक काम कैसे करती है. हाल फिलहाल के दिनों में आपने भी नोटिस किया होगा अधिकतर स्मार्टवफोन कंपनियां फ्लैगशिप फोन्स के साथ वायरलेस चार्जर प्रदान करती हैं. इस तकनीक में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन की सुविधा होती है. जिसके कारण ये हवा में इलेक्ट्रिसिटी देता है. जिससे हमारा फोन चार्ज होता है. ये तकनीक सबसे पहले कुछ एरिया को निर्धारित कर लेती है और फिर उसी के चारों तरफ मैग्नेटिक फील्ड तैयार करती रहती है. वहीं दूसरी तरफ मोबाइल फोन में कॉपर कॉइल लगा होता है जो इस तकनीक को सपोर्ट करता है. जब यह दोनों तकनीक का तालमेल बैठ जाता है तो फोन को चार्जिंग मिलने लगती है.

ये भी पढ़ें- Electricity saving fan: ये फैन कूलिंग के मामले में है ताबड़तोड़, बिजली खर्च है न के बराबर, पढ़ें डिटेल

तकनीक है बेहद कारगर

Wireless charger
Wireless charger

वायरलेस तकनीक के जरिए फोन चार्ज करने से कई सारे फायदे होते हैं. जैसे कि वायर की टेंशन से मुक्ति मिल जाती है. वहीं आम चार्जर की अपेक्षा ये फास्ट चार्ज करता है. खासतौर से इस तकनीक वाले चार्जर फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के साथ पेश किए जाते हैं. इसके कुछ नुकसान भी होते हैं जैसे जानकर मानते हैं ये चार्जर आम चार्जर की तुलना में अधिक बिजली की खपत करता है. वहीं फोन की बैटरी भी जल्दी खत्म होने लगती है. जो कई मायने में नुकसानदायक है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Electricity saving fan: ये फैन कूलिंग के मामले में है ताबड़तोड़, बिजली खर्च है न के बराबर, पढ़ें डिटेल

0

Electricity saving fan: गर्मी के सीजन में पंखे कूलर कई-कई घंटे तक लगातार चलते रहते हैं. जिसके कारण बिजली बिल खूब आता है. जिससे बचने के लिए कुछ लोग ऐसे पंखों की तलाश करते हैं. जो कम बिजली की खपत करते हों. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे पंखे लेकर आ गए हैं. जो कम किफायती कीमत पर आते हैं और अन्य पंखों की तुलना में न के बराबर बिजली की खपत करते हैं.

Havells Ambrose 1200mm Ceilling Fan

Electricity saving fan
image-google

तलाश है किसी ऐसे पंखे की जो कम बिजली की खपत करे तो इसे आप गर्मी के सीजन में अपना बना सकते हैं. ये बेहतरीन क्वालिटी के साथ आने वाला पंखा 1200mm के साथ पेश किया जाता हैं. इसका लुक देखने में काफी स्टाइलिश लगता है. ये कई कलर वेरिएंट के साथ पेश किया जाता है. इसको ऐमेजॉन से 3,000 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है हालांकि इसका स्टॉक फिलहाल खत्म हो चुका है. इसकी धुआंधार खरीददारी की जा रही है.

Crompton Highspeed Markle Price Anti-dust Ceilling Fan

Electricity saving fan
image-google

यह सीलिंग फैन भी बढ़िया क्वालिटी के साथ पेश किया जाता है. इसमें कूलिंग को अपने हिसाब से एडजस्ट किया जा सकता है. इसमें एंटी डस्ट का फीचर दिया गया है. जिसके कारण खुद ही इसकी सफाई होती रहती है. ये पंखा 55 वॉट की एनर्जी मोटर के साथ आता है. जो बेहतरीन कूलिंग देने का काम करती है. इसकी कीमत ऐमेजॉन पर 3,399 रुपये है.

Orient Electric Laurel 1200mm Ceilling Fan

Electricity saving fan
image-google

कम बिजली की खपत करने के मामले में ये पंखा भी बढ़िया विकल्प है. अन्य सीलिंग फैन की तुलना में ये बहुत कम बिजली की खपत करता है. इसमें एक कमाल का एयर फ्लो फीचर दिया गया है. साथ ही मिल जाते हैं डस्ट प्रूफ ब्लैड्स.जो दमदार कूलिंग प्रदान करते हैं. इस पंखे की कीमत की बात करें तो यह ऐमेजॉन पर उपलब्ध है हालांकि लोग इसकी जमकर खरीददारी कर रहे हैं. जिसकी वजह से इसका स्टॉक खत्म हो चुका है.

ये भी पढ़ें- Krooh mini portable cooler: सिर्फ 1500 में आएगा घर को कश्मीर बनाने वाला धांसू कूलर, ठंडक में फेल हैं एसी, जल्दी पढ़ें

V-Guard Gatimaan 1200mm Ceilling Fan

बेहतरीन डिजाइन के साथ आने वाला ये सीलिंग फैन 1200mm की क्षमता के साथ आता है. इसे अल्ट्रा स्पीड में इस्तेमाल किया जा सकता है. कूलिंग के मामले में भी ये बढ़िया काम करता है. इसके साथ कई कलर वेरिएंट भी मिल जाते हैं. कीमत इसकी
2,169 रुपये है. इसे ऐमेजॉन से लिया जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Smartphone Tips: फोन के पासवर्ड भूल जाएं कभी,तो ऐसे खुलेगा तुरंत,पढ़ें पूरी जानकारी

0

Smartphone Tips: स्मार्टफोन आज के समय में हर व्यक्ति इतना जरूरी बन गया है कि इसके बिना बहुत सारे कामों की कल्पना नहीं की जा सकती है.जब हमारे स्मार्टफोन में इतनी सारी काम की चीजें हो तो हम स्मार्टफोन की सुरक्षा के प्रति भी सजग भी रहते हैं और इसलिए हम अपने स्मार्टफोन में पासवर्ड लगाते हैं.लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम अपने पासवर्ड को भूल जाते हैं और परेशान हो जाते हैं. लेकिन अब अगर आप अपने पासवर्ड भूल जाएं तो क्या ऐसा करें कि आपका पासवर्ड खुल जाए तो वो ट्रिक आज हम आपको बताने वाले हैं.

स्मार्टफोन ऐसे होगा अनलॉक

जब आप अपना पासवर्ड भूल जाएं तो इसे अनलॉक करने के लिए आप अपने फोन को फैक्ट्री रिसेट कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रखें इस तरीके को अगर आप अपनाते हैं तो आपका जरूरी डाटा डिलीट हो सकता है.जब आप अपने फोन को फैक्ट्री रिसेट करते हैं तो उससे आपके फोन की सारी जानकारियां चले जाने की संभावना होती है. लेकिन फोन को अनलॉक करने के लिए आपको इतना रिस्क तो लेना ही होगा.

Smartphone Tips
smartphone using tips

डायरी में लिखें अपना पासवर्ड

कई लोगों के साथ अक्सर यह समस्या होती है कि वो अपने पासवर्ड को भूल जाते हैं. अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं तो हमेशा ध्यान रखें कि अपने उस पासवर्ड को अपनी पर्सनल डायरी या कहीं और ऐसी जगह जरूर लिखें जहां पर किसी दूसरे व्यक्ति की पहुंचन ना हों. नहीं तो आपका पासवर्ड अगर किसी गलत हाथ में पहुंच जाए तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

अपने डाटा को ऐसे रखें सुरक्षित

अगर आप चाहते हैं कि इस परिस्थिति में आप अपना डाटा ना गवाएं तो इसके लिए अगर आप पहले से बैकअप ले लें तो वह ज्यादा अच्छा रहेगा और डाटा बैकअप के लिए आप गूगल एड्रेस से लॉगिन कर सकते हैं. जिसके बाद गूगल अपने आप आपकी जरूरी चीजों को सुरक्षित कर लेता है जिनकी आप परमिशन देते हैं.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ जरूर शेयर करेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Krooh mini portable cooler: सिर्फ 1500 में आएगा घर को कश्मीर बनाने वाला धांसू कूलर, ठंडक में फेल हैं एसी, जल्दी पढ़ें

0

Krooh mini portable cooler: गर्मियों के सीजन में एसी कूलर बहुत जरूरी हो जाते हैं लेकिन हर कोई मंहगी कीमतों पर एसी कूलर अफॉर्ड नहीं कर सकता. ऐसे में हर किसी की चाहत होती है कि उसे कोई ऐसा कूलर हाथ लग जाए जो कूलिंग ताबड़तोड़ फेंकता हो लेकिन कीमत बजट में फिट होने वाली हो तो आज हम आपके लिए एक पोर्टेबल कूलर लेकर आए हैं जिसे कहीं भी फिट किया जा सकता है. ये कूलर कूलिंग के लिहाज से भी बढ़िया काम करता है.

Krooh mini portable cooler की खासियत

Krooh mini portable cooler
image-google

यह कूलिंग के लिहाज से एकदम शानदार साबित हो सकता है. इसको इस सीजन गर्मी से निजाद पाने के लिए खरीदा जा सकता है. इसमें 3 स्पीड फैन दिए गए हैं. साथ ही मिल जाते हैं तीन कंट्रोल. इसकी कीमत ऐमेजॉन पर 1500 रुपये है. कम कीमत में दमदार कूलिंग वाले इस कूलर पर अक्सर ऑफर्स भी चलते रहते हैं.

NL Traders Mini cooler

Krooh mini portable cooler
image-google

इस कूलर में एक ग्लास के पानी डालकर कई घंटे तक कूलिंग मजा लिया जा सकता है. इसमें वॉटर और एलई़डी मोड की सुविधा प्रदान की गई है. दिखने में भी ये काफी स्टाइलिश लगता है. साथ ही इसके लाइटवेट के कारण इसे कहीं भी लाना ले जाना बहुत आसान है. इसकी कीमत करीब 3,000 रुपये है.

ये भी पढ़ें- Discount on Samsung phones: सेमसंग के स्मार्टफोन्स पर मिल रही है तगड़ी छूट, आधी कीमत में खरीदने का है मौका, देखें डिटेल

Cupex Mini Portable Air Cooler

Krooh mini portable cooler
image-google

यह पोर्टेबल एयर कंडीशनर भी फुल पैसा वसूल है. कूलर में कई कमाल के फीचर्स दिए गए हैं. जो इस बजट रेंज में अन्य कूलरों में देखने को नहीं मिलते हैं. इसमें भी 3-स्पीड फैन दिए गए हैं. इसकी वॉटर क्षमता 500 मिली है. इतने पानी में ही ये कई घंटे तक ठंडी कूलिंग दे देता है. इसका प्यूरीफायर फिल्टर भी बढ़िया काम करता है. इसकी कीमत मात्र 1,999 रुपये है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Discount on Samsung phones: सेमसंग के स्मार्टफोन्स पर मिल रही है तगड़ी छूट, आधी कीमत में खरीदने का है मौका, देखें डिटेल

0

Discount on Samsung phones: अगर आप सेमसंग स्मार्टफोन्स के दीवाने हैं और सस्ती कीमतों पर कोई फोन तलाश रहे हैं तो इस तलाश को विराम दे सकते हैं क्युंकि फिलहाल सेमसंग के एक फोन पर खासा डिस्काउंट दिया जा रहा है. जिसे आप सस्ती कीमत पर खरीदकर ऑफर का फायदा उठा सकते हैं तो चलिए फिर आपको इस फोन के स्पेसिफिकेशन और ऑफर के बारे में बता देते हैं.

मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट

Discount on Samsung phones
image source- google

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न पर Samsung Galaxy S22 पर शानदार डील मिल रही है. दरअसल, सैमसंग गैलेक्सी S22 8GB + 128GB वैरिएंट को केवल 85999 रुपये की कीमत है, लेकिन आपको इतनी बड़ी रकम का भुगतान नहीं करना है क्योंकि स्मार्टफोन पर जबरदस्त छूट दी जा रही है. सैमसंग गैलेक्सी 2 पर आपको डील के तहत आपको फ्लैट 38 प्रतिशत की छूट मिलती है. यहां सैमसंग डिवाइस पर 33000 की छूट के बाद आपको केवल रुपये का भुगतान करना होगा. डील के इस हिस्से पर बिना किसी एक्सचेंज डील, बैंक ऑफर या किसी अन्य बचाव के दावा किया जा सकता है. यह दो सप्ताह से अधिक समय में सबसे कम कीमत है.

Discount on Samsung phones
image source- google

हालांकि यह अपने आप में एक रोमांचक ऑफर होगा, अगर आप एक बड़ी छूट की तलाश में हैं, तो आप एक्सचेंज ऑफर को शामिल करने के साथ कीमत का एक और महत्वपूर्ण हिस्सा कम कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- BSNL Cheapest plan: BSNL के ये सस्ते रिचार्ज प्लान हर तरफ उठा रहे हैं धूआं, डेटा कॉल के साथ मिलता है बहुत कुछ, जानें डिटेल

Samsung Galaxy S22 के स्पेसिफिकेशन

Discount on Samsung phones
image source- google

इस हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.1 इंच की अमोलेड डिस्प्ले जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्टज मिलता है. ये फोन स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट से संचालित है. इसमें रियर साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप प्रदान किया गया है. जिसका मुख्य सेंसस 50 मेगापिक्सल जो कि ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन के साथ मिलता है जबकि दूसरा सेंसर टेलिफोटो है. जो 10 मेगापिक्सल का है. तीसरा अल्ट्रा वाइड सेंसर12 मेगापिक्सल का दिया जा रहा है. वहीं अन्य फीचर्स भी इस स्मार्टफोन में कमाल के देखने को मिल जाते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

मात्र 5,999 Itel A60 की ताबड़तोड हो रही खरीददारी,आकर्षक डिजाइन और 5000mAh की बैटरी से है लैस

0

Itel A60: हाल ही में प्रसिद्ध स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Itel ने हाल ही में देश में अपना नया बजट स्मार्टफोन Itel A60 लॉन्च किया था.फोन की बेहद कम कीमत में 5000mAh की बड़ी बैटरी, फेस अनलॉक, रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और एंड्रॉयड 12 ओएस जैसे शानदार फीचर्स से लैस किया गया है.आइए इस स्मार्टफोन के बारे में आपको पूरी डिटेल देते हैं.

Itel A60 फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Itel A60 में 6.6 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 1612 × 720 पिक्सल है. इस फोन में 2GB रैम और 32GB स्टोरेज दी गई है. जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है इस बजट फोन में 1.4GHz क्वाडकोर SC9832E प्रोसेसर दिया गया है जो इसे पावर प्रदान करता है.ये फोन एंड्रॉयड 12 ओएस पर चलता है.

Itel A60
image credit(Google)

कैमरा

Itel A60 स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 8MP का प्राइमरी कैमरा और एक VGA सेकेंडरी सेंसर मिलता है. वहीं सेल्फी और वीडियो के लिए इस फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.

बैटरी

फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो एक दिन तक आराम से चलेगी. स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, LTE सपोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए है.

कीमत

फोन की कीमत की बात करें तो Itel A60 स्मार्टफोन की कीमत 5,999 रुपए है और ये फोन कंपनी के अधिकारिक स्टोर और अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. Itel का ये बजट स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन- डॉन ब्लू, वर्ट मेन्थे और नीलम ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Summer Fruit Face Pack: गर्मियों में ग्लोइंग स्किन के लिए घर पर बनाएं ये फ्रूट मास्क, सन टैन रिमूव करके चेहरे को रखेगा कूल

Summer Fruit Face pack:गर्मियों के दिनों में त्‍वचा का विशेष रूप से ख्‍याल रखना बेहद जरूरी है. क्‍योंकि तेज धूप और धूल मिट्टी के कारण सबसे ज्‍यादा आपकी त्‍वचा प्रभावित होती है. ऐसे में आपकी त्‍वचा को कई समस्‍याओं से गुजरना पड़ता है. लेकिन अगर होममेड फ्रुट फेस पैक का इस्‍तेमाल करते हैं, तो यह आपके त्‍वचा संबंधी समस्‍याओं को दूर कर आपकी त्‍वचा में निखार लाने में मदद करता है.

गर्मियों में ग्लोइंग स्किन के लिए घर पर बनाएं ये फ्रूट मास्क (Summer Fruit Face Pack)

कीवी फेस पैक

बॉडी में प्लेटलेट्स बढ़ाने वाली कीवी चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने का भी काम करती है. इसे बनाने के लिए सबसे पहले कीवी का जूस निकालें, उसमें शहद और बादाम का पेस्ट मिलाकर पैक तैयार करें.अब इसे चेहरे पर 15 मिनट तक लगाएं. उसके बाद चेहरा वॉश करलें निखार साफ नज़र आएगा.

खीरा फेस पैक

खीरा में भरपूर मात्रा में पानी पाया जाता है, जो गर्मी में चेहरे को हाइड्रेट रखने के लिए बेस्ट फेस पैक है. खीरे को पीसकर उसमें पिसी हुई शक्कर और दही मिलाएं. अब इसे चेहरे पर लगाएं. 30 मिनट के बाद चेहरा धो लें.

केले का फेस पैक

केला एंटी-एक्ने व एंटी एजिंग गुणों से भरपूर होता है, जो मुंहासों और झुर्रियों की समस्या को दूर करने में मदद करता है. त्वचा पर केला का फेस पैक अप्लाई करने से बाहरी त्वचा के साथ ही आंतरिक रूप से भी निखार आ सकता है. इसके साथ ही त्वचा की मृत कोशिकाओं को बाहर निकालने का भी ये काम करता है.

संतरे का फेस पैक

संतरा एंटी बैक्टीरियल व एंटीफंगल गुणों से भरपूर होता है जो मुक्त कणों से त्वचा की रक्षा कर सकते हैं. ये नेचुरल ब्लीच की तरह काम कर सकता है. इसके लगाने से चेहरे में चमक आती है. बढ़ते उम्र के प्रभाव को कम करने के लिए केला का फेस पैक लगाने से आपको लाभ मिलेगा.

स्ट्रॉबेरी फेस पैक

स्ट्रॉबेरी में उच्च मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो आपकी त्वचा की कोशिकाओं को हानिकारक यूवी किरणों से बचाने में मदद करते हैं. स्ट्रॉबेरी फेस पैक लगाने से चेहरे पर हो रहे मुंहासे और झुर्रियां गायब हो सकती हैं. इसके साथ ही ये त्वचा की रंगत को निखारने में भी मदद करती है.

ये भी पढ़ें:Hair Mask of Amla : चाहते हैं घुटनों तक लंबे और काले बाल, तो लगाएं ये चमत्कारी हेयर मास्क, मिलेंगे गजब के फायदे, जानें

Mango Barfi: गर्मियों में उठाएं बेहद स्वादिष्ट मैंगो बर्फी का लुत्फ स्वाद भुलाए नहीं भूलेगा, पढ़ें आसान रेसिपी

Mango Barfi: गर्मियों के मौसम में अगर आपका मीठा खाने के शौकीन हैं, तो इस समर सीजन में मैंगो बर्फी की रेसिपी को ट्राई कर सकते हैं. मैंगो बर्फी को किसी भी वक्त खाया जा सकता है और इसका स्वाद बड़ों के साथ ही बच्चे भी काफी पसंद करते हैं.आप घर में किसी फंक्शन या खास मौके पर भी मैंगो बर्फी को बनाकर सभी का मुंह मीठा करा सकते हैं.तो आइए जानते हैं इसे बनाने की आसान विधि के बारे में –

आवश्यक सामग्री (Mango Barfi)

1 कप आम के टूकड़े
1/2 कप दूध
1 कप शक्कर
3 कप नारियल
1/4 चम्मच इलाइची पाउडर

बनाने की विधि

सबसे पहले एक ब्लेंडर में 1 कप आम और ½ कप दूध लें. अब इसे ब्लेंड करके इसकी प्यूरी बना लें और आप इसमें जरुरत पड़ने पर और दूध मिला सकते हैं. अब इस प्यूरी को एक बड़ी कढ़ाई में डाल दें. इसमें 1 कप शक्कर डालकर तब तक मिलाएं, जब तक कि शक्कर इसमें पूरी तरह से घुल ना जाएं.

अब इसमें 3 कप नारियल और 2 टेबलस्पून केसर युक्त दूध मिलाएं. अगर आप सूखा नारियल प्रयोग कर रहें हैं तो आप 2.5 कप नारियल को ¼ कप गर्म पानी में 10 मिनट के लिए भिगो दें.

इसे चलाते रहें जब तक कि मिश्रण गाढ़ा ना हो जाएं. इसे लगातार चलाते हुए मध्यम आँच पर पकाते रहें. 15 मिनट बाद ये मिश्रण गाढ़ा होने लग जाएगा. 15 मिनट बाद ये नारियल का मिश्रण पैन से अलग होने लगता है.

इसे तब तक पकाना जारी रखें जब तक कि ये आकार ना लेने लगें. अब इसमें ¼ टीस्पून इलाइची पाउडर डालें और अच्छे से मिलाएं.

अब इसमें ¼ टीस्पून इलाइची पाउडर डालें और अच्छे से मिलाएं.अब एक प्लेट को चिकना करके उसमें बेकिंग पेपर लगा लें और उसमें इस मिश्रण को डाल दें.

अब इसे एक ब्लॉक की तरह सेट कर लें और इसे 30 मिनट सेट होने के लिए रख दें. इसके अलावा आप इसमें से बॉल के आकार का मिश्रण लेकर उससे मैंगो लड्डू भी बना सकते हैं.

अब इसे प्लेट से निकल कर बर्फी के आकार के टुकड़ो में काट लें. अंत में मैंगो बर्फी / मैंगो कोकोनट बर्फी परोसने के लिए तैयार है या फिर आप इसे एयरटाइट बर्तन में भरकर एक सप्ताह तक के लिए फ्रिज में भी रख सकते हैं.

ये भी पढ़ें:Summer Hairstyle: गर्मियों में जरूर ट्राई करें ये ट्रेंडी हेयर स्टाइल, रहेगी कूल और नहीं लगेगी गर्मी