Home Blog Page 698

Vitamin B12 Foods: हट्टे कट्टे शरीर को कमजोर बनाए देगी विटामिन बी 12 की कमी, जानें किन चीजों को खाने से शरीर रहेगा हेल्थी

Vitamin B12 Foods : वैसे तो एक स्वस्थ इंसान के लिए शरीर में हर एक विटामिन का सही मात्रा में मौजूद होना जरूरी है, लेकिन कुछ ऐसे विटामिन भी होते हैं जिसके कम हो जाने से शरीर पर उतना प्रभाव नहीं पड़ता है, तो वहीं कुछ ऐसे भी विटामिन होते हैं जिसकी जरा सी कमी इंसान को जिंदा कंकाल बना देता है. जी हां! आपने बिलकुल सही सुना है. शरीर में ऐसे कई विटामिन मौजूद होते हैं जो बॉडी के लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं. जिनमे नाम विटामिन बी-12 का भी शामिल है.

Vitamin B12 Foods
Vitamin B12 Foods

विटामिन बी-12 न केवल हमारे शरीर के लिए बल्कि मेंटल हेल्‍थ के लिए भी जरूरी है. इससे हमारा दिमाग और तंत्रिका तंत्र दोनों हेल्‍दी रहते हैं. इससे ही हमारे शरीर में खून बनाने के लिए सबसे जरूरी तत्व रेड ब्लड सेल्स (RBC) का निर्माण होता है. बता दें, शरीर में इस विटामिन की कमी से हड्डियां और एनीमिया की भी परेशानी हो सकती है. वहीं, ज्यादातर लोग विटामिन बी 12 की कमी की पूर्ति के लिए नॉन वेज खाने की सलाह देते हैं. लेकिन जो लोग नॉन वेज नहीं खाते हैं उनके लिए यह समस्या का विषय बना रहता है. ऐसे में हम आपको कुछ वेजिटेरियन चीजें बता रहे हैं. जिसे आप अपनी डाइट में शामिल कर विटामिन बी 12 की कमी को पूरा कर सकते हैं.

Vitamin B12 Foods : सोयाबीन

वैसे तो सोयाबीन को कई डिश बनाकर खाया जाता है. जैसे सोया बड़ी को सब्जी, पुलाव, सैंडविच, चाउमिन आदि. इसके अलावा सोयाबीन का आटा भी उपयोग में लाया जाता है. सोया मिल्क में भी विटामिन बी 12 की कमी को पूरा करने के गुण होते हैं. ऐसे में आप रोजाना के खाने में सोयाबीन को शामिल कर विटामिन बी 12 की कमी को पूरा कर सके हैं.

Vitamin B12 Foods : ओट्स

अगर आप डाइट कर रहे होंगे तो आपको ओट्स के बारे में जरूर सुना होगा. यह विटामिन बी 12का अच्छा स्रोत माना जाता है. इसके रोजाना सेवन से आप विटामिन बी 12 की कमी को पूरा कर सकते हैं.

Vitamin B12 Foods : मशरूम

मशरूम में विटामिन 12 के साथ प्रोटीन, कैल्शियम और आयरन पाया जाता है. ऐसे में अगर आप अपने डाइट में इसे शामिल करते हैं तो इससे आपका शरीर स्वस्थ और हेल्थी रहेगा.

ब्रोकली

ज्यादातर लोग ब्रोकली को सब्जी और सलाद के रूप में खाना पसंद करते हैं. यह सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. ऐसे में अगर आप रोजाना इसका सेवन करते हैं तो शरीर में विटामिन बी 12 की कमी खत्म हो जाएगा.

ये भी पढ़ें : Benefits Of Pineapple In Summer : गर्मियों में रोजाना खाएं अनानास, वजन कम होने के साथ मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे,जानें

Benefits Of Pineapple In Summer : गर्मियों में रोजाना खाएं अनानास, वजन कम होने के साथ मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे,जानें

Benefits Of Pineapple In Summer : गर्मियों में अनानास खाना बॉडी के लिए बहुत फायदेमंद होता है. अनानास में सोडियम, पोटेशियम, आयरन, प्रोटीन और विटामिन सी जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को ठंडक पहुंचाने के साथ साथ हेल्थी भी रखता है. इसके अलावा रोजाना इसके सेवन से इम्यूनिटी मजबूत होता है और पाचन तंत्र भी हेल्दी रहता है. गर्मियों में अनानास काफी मात्रा में उपलब्ध होता है. यह खाने में जितना स्वादिष्ट होता है उससे अधिक मौसमी बीमारियों से शरीर की रक्षा करता हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं इससे होने वाले अन्य फायदे के बारे में..

Benefits Of Pineapple In Summer
Pineapple benefits

Benefits Of Pineapple In Summer : हड्डियों को बनाता है स्ट्रॉन्ग

अगर आप गर्मी के दिनों में अनानास खाते हैं तो इससे आपकी हड्डियां मजबूत बनेगी. साथ ही इससे शरीर भी हेल्दी रहेगा. इसमें कैल्शियम पाया जाता है जो मांसपेशियों के दर्द को दूर करता है. इसके अलावा इसमें मौजूद मैंगनीज और कैल्शियम हड्डियों में होने वाली कई बीमारियों को दूर करने में सहायक होता है.

Benefits Of Pineapple In Summer : वजन को करेगा कम

अगर आपका वजन जरूरत से ज्यादा बढ़ गया है तो आपको गर्मी के दिनों में अनानास खाना चाहिए. अनानास खाने से वजन कम होने के साथ बैली फेट भी तेजी से घटेगा. ये शरीर को हाइड्रेट रखने के साथ मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है, जिससे तेजी से वजन कम होता है.

हार्ट के लिए है फायदेमंद

गर्मी के दिनों में अनानास खाने से न केवल शरीर को ठंडक मिलती है बल्कि इससे दिल भी हेल्थी रहता है. इसमें मौजूद फाइबर कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को घटाकर हार्ट को हेल्दी रखने में मदद करता है. इसके सेवन से हार्ट संबंधी बीमारियां होने का खतरा कम होता है. साथ ही इम्यूनिटी भी बूस्ट होता है.

ये भी पढ़ें : Benefits of shikakai : उम्र से पहले बाल हो गए हैं सफेद तो इस्तेमाल करें ये खास जड़ी बूटी, कुछ ही दिनों में दिखेगा फायदा

Kathal Movie: अपने दमदार अभिनय से सान्या मल्होत्रा ने जीता दर्शकों का दिल,कटहल चोरी की ये कहानी है काफी मजेदार

0

Kathal Movie:सान्या मल्होत्रा की मोस्ट अवेटेड फिल्म कटहल आज नेटफिलक्स पर स्ट्रीम हो गई है. कटहल को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म में जातिवाद के मुद्दे को बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है. सीरीज की कहानी महिमा बसोर यानी सान्या मल्होत्रा के ईर्दगिर्द घूमती रहती हैं. कटहल से यशोवर्दन मिश्रा ने डायरेक्शन में डेब्यू किया है. ये एक पॉलिटिकल स्टायर फिल्म है.

कटहल एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. फिल्म भले ही कॉमेडी से शुरू होती है, जिसकी कहानी कटहल को ढूंढने से शुरू होती है जो जातिवाद के मुद्दे पर चोट करती है. फिल्म के जरिए सोशल मैसेज दिया गया है. फिल्म में कई फनी डायलॉग्स हैं.आखिरी तक आप सोचते रहेंगे कि कटहल गायब कहां हुआ था. फिल्म में सभी कलाकारों ने अच्छा काम किया है। इस वीकेंड पर आप ये फिल्म जरूर देख सकते हैं.

सान्या मल्होत्रा ने अपनी परफॉर्मेंस से लोगों को दिल जीत लिया है. एक्ट्रेस ने फिल्म में पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में शानदार काम किया है. एक्ट्रेस ने अपने रोल को स्क्रीन पर बखूबी उतारा है. विजय राज राजनेता की भूमिका में हैं जिनका कटहल चोरी हुई थी. एक्टर ने अपने रोल को बेहतरीन तरीके से निभाया है. हालांकि उन्हें स्क्रीन स्पेस कम मिल है. अनंत जोशी कटहल से डेब्यू कर रहे हैं. एक्टर ने सान्या के लवर की भूमिका निभाई है. सान्या और अनंत की क्यूट केमिस्ट्री आपको पसंद आएगी.

ये है फिल्म की कहानी (kathal Movie)

मथुरा में एक विधायक जी के घर से दो कटहल चोरी हो जाते हैं. ये कटहल कोई मामूली नहीं हैं.एक विदेशी ब्रांड के हैं और इनके आचार को अगर विधायक जी बड़े नेताओं को खिला देंगे तो मंत्री बन सकते हैं तो हुए ना कटहल बहुत जरूरी है. पुलिस महकमे को लगा दिया जाता है कटहल को ढूंढने में. लेकिन फिर पता चलता है कि एक लड़की भी गायब है तो क्या उस लड़की ने कटहल चुराए हैं.इस छानबीन में ये कहानी कई दिलचस्प मोड़ लेती है और आपको एंटरटेन करती हुई आगे बढ़ती है.

ये भी पढ़ें:Satyaprem ki katha: फ़िल्म “सत्यप्रेम की कथा” का टीजर हुआ रिलीज, प्यार में डूबे दिखें कार्तिक और कियारा

Benefits of shikakai : उम्र से पहले बाल हो गए हैं सफेद तो इस्तेमाल करें ये खास जड़ी बूटी, कुछ ही दिनों में दिखेगा फायदा

Benefits of shikakai : क्या आपका भी बाल उम्र से पहले सफेद हो गया है? अगर आपका जवाब हां में हैं तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको एक ऐसी खास जड़ी बूटी के बारे में बताएंगे, जिसके इस्तेमाल से आपका बाल काला होने के साथ साथ मजबूत भी बनेगा. जी हां दरअसल हम जिस खास जड़ी बूटी की बात कर रहे हैं उसका नाम शिकाकाई है जो कि कुछ खास प्रकार के झाड़ीदार पेड़ों से निकलते हैं.

Benefits of shikakai
Benefits of shikakai

शिकाकाई में सैपोनिन नामक यौगिक, विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो बालों को चमकदार बनाता है. इसका इस्तेमाल प्राकृतिक क्लीन्जर के रूप में भी किया जाता है. साथ ही स्कैल्प और बालों को हेल्दी रखने में मदद करता है. इसके अलावा भी शिकाकाई बालों की लिए फायदेमंद हैं, तो चलिए जानते हैं इसके फायदे के बारे में विस्तार से..

Benefits of shikakai : सफेद बालों को काला करता है

अगर आपका बाल समय से पहले सफेद हो गया है तो आपके लिए शिकाकाई चमत्कारी हो सकता है. शिकाकाई को अगर आप मेहंदी, आंवला और कॉफी के साथ मिला कर बालों में लगाते हैं तो कुछ ही दिनों में आपके बाल काले हो जायेंगे. यह बालों को काला बनाने के साथ साथ स्कैल्प को ठीक करता है.

बालों का झड़ना होगा कम

शिकाकाई में विटामिन सी, विटामिन ए, विटामिन ई और के जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो आपके स्कैल्प को पोषण देते हैं और बालों के बढ़ाने में मदद करते हैं. इसके अलावा ये बालों में ब्लड सर्कुलेशन को भी बेहतर बनाते हैं जिससे बालों का झ़ड़ना कम होता है. अगर आप अपने बालों में शिकाकाई को आंवला के पाउडर में मिला कर बालों कर हफ्ते में एक बार लगाते हैं तो यह जल्द ही फायदा दिखेगा.

ये भी पढ़ें : Bel Patra Tree Benefit : घर पर बेल पत्र लगाने से मिलेंगे ये चमत्कारी लाभ, जानें किस दिशा में पेड़ लगाना होता है शुभ

Mango Shrikhand: घर आएं मेहमानों के लिए मीठे में बनाएं मैंगो श्रीखंड, ये है इसकी आसान रेसिपी

Mango Shrikhand: गर्मीयों के मौसम में ठंडी- ठंडी चीजें सभी को पसंद होती हैं. फिर इन दिनों में आम भी आते हैं, जिससे कई सारी स्वादिष्ट डिश बनाई जाती हैं. लेकिन क्या आपने आम से श्रीखंड बनाया है, इसे बड़ी आसानी से बनाया जा सकता है. घर में रहते हुए लॉकडाउन में ये डिश आपको और बच्चों को खासा पसंद आएगी. इसका स्वाद नार्मल श्रीखंड से काफी अलग होता है और यह खाने में बेहद लाजवाब होता है.तो चलिए जानते हैं इसे बनाने के विधि के बारे में –

आवश्यक सामग्री (Mango Shrikhand)

दही 1 लीटर
आम का गूदा 2 कप
चीनी 4 बड़े चम्मच
इलायची पाउडर 1 छोटा चम्मच
जायफल पाउडर ½ छोटा चम्मच
अपनी पसंद के सूखे मेवे

ये भी पढ़ें:Orange oats smoothie: नाश्ते में रोजाना पीएं विटामिन से भरी ये हेल्दी स्मूदी, पढ़ें इसकी बेहतरीन रेसिपी

बनाने की विधि

एक लीटर ताजा घर की बनी दही लें.इसे एक साफ मलमल के कपड़े में डाल दें.मलमल के कपड़े के सभी कोनों को इकट्ठा करें और उन्हें एक गाँठ में बाँध लें.

कपड़े को कम से कम 4-5 घंटे के लिए लटका दें, ताकि सारा पानी निकल जाए.दो ताजे पके आम लें और उन्हें छोटे टुकड़ो में काट लें.

एक इलेक्ट्रिक ब्लेंडर में आम के टुकड़ो को तब तक ब्लेंड करें जब तक आपको एक मुलायम आम का गूदा न मिल जाए, अंत में सजाने के लिए आम के टुकड़े अलग रख दें.

अब इस गाढी दही को मिक्सिंग बाउल में डालें और अच्छी तरह से फेंटकर चिकना कर लें.इसमें आम का गूदा और चीनी डालें. आप अपने स्वाद के अनुसार चीनी की मात्रा को समायोजित कर सकते हैं.अब इस मिश्रण में इलायची पाउडर और जायफल पाउडर मिलाएं.इसे 4 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें और ठंडा करके सर्व करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

कम कीमत में यहां मिल रही हैं प्रीमियम Smartwatch, तुरंत खरीदने का बन जाएगा मूड, पढ़ें डिटेल

0

Smartwatch: आज के समय अधिकतर लोगों के हाथ में स्मार्टवॉच देखने को मिल जाती है. किसी के हाथ प्रीमियम लुक वाली घड़ी के साथ दिखते हैं तो कोई कम कीमत की वॉच को अपना साथी बनाकर रखता है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो कम कीमत में प्रीमियम वॉच की चाहत पाले रहते हैं. ऐसे ही लोगों के लिए आज का ये लेख काम का साबित होने वाला है क्युंकि हम लेकर आ गए हैं. कम कीमत में आने वाली प्रीमियम क्वालिटी की स्मार्टवॉच.

Fireboltt Ninja Fit Smartwatch

Smartwatch
image credit google

सस्ती कीमत पर प्रीमियम लुक वाली स्मार्टवॉच की बात आए तो Fireboltt का नाम सबसे पहले आता है. इस कंपनी के द्वारा कम कीमतों पर कई शानदार वॉच पेश की जाती है. इन्हीं में से एक Fireboltt Ninja Fit Smartwatch भी है. जो कम दाम में कई सारे फीचर्स समेटकर लाती है. इसमें 1.69 इंच का डिस्प्ले प्रदान किया जाता है. इसकी बैटरी सिंगल चार्जिंग में तकरीबन 7 से 10 दिन का बैक-अप निकाल कर दे सकती है. कीमत इसकी मात्र 1,099 रुपये है. इसे ऐमेजॉन से लिया जा सकता है.

Dizo Watch D2 Smartwatch

Smartwatch
image credit google

ये वॉच दिखने में काफी खूबसूरत लगती है. इसमें बड़ी साइज का डिस्प्ले प्रदान किया जाता है. जिस पर विजुअल्स काफी सही दिखते हैं. इसकी डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है. ये ब्लूटूथ कॉलिंग वाली वॉच भी 10 दिन का बैक-अप दे सकती है. इसकी कीमत भी 1,099 रुपये है. कम कीमत में पैसा वसूल समझकर इसकी खरीददारी कर सकते हैं.

Boat Wave Leap Call

Smartwatch
image credit google

स्मार्टवॉच सेगमेंट में बोट कंपनी की भी कई सारी बेहतरीन वॉच उपलब्ध हैं. Boat Wave Leap Call भी एक चर्चित वॉच है. इसमें 1.83 इंच का डिस्प्ले वो भी एचडी में दिया जाता है. ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आने वाली इस वॉच को हम ऐमेजॉन से ले सकते हैं. इसकी कीमत 1,599 रुपये है जबकि ऑफर्स में ये और कम पड़ जाती है.

ये भी पढ़ें- Twitter की मुश्किलें बढ़ाने आ रहा है Instagram का नया ऐप, जोरों शोरों से चल रही है तैयारी, पढ़ें डिटेल

Noise ColorFit Pulse 3 Smartwatch

नॉइज के द्वारा इस ColorFit Pulse 3 Smartwatch को डीएडी फंक्शन के साथ पेश किया जाता है. इसमें 2.5 डी कर्व्ड डिस्प्ले प्रदान किया गया है. इसमें ढेरों फीचर्स की सहुलियत दी गई है. इसकी कीमत ऐमेजॉन पर 1,599 रुपये मात्र है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Twitter की मुश्किलें बढ़ाने आ रहा है Instagram का नया ऐप, जोरों शोरों से चल रही है तैयारी, पढ़ें डिटेल

0

Instagram भारत में करोड़ों लोगों के द्वारा यूज किया जाता है. इस प्लैटफॉर्म पर वीडियो और फोटो शेयर करते हैं. अब खबर आ रही है कि मेटा के स्वामित्व वाला प्लैटफॉर्म इन्स्टाग्राम बहुत जल्द Twitter की टक्कर पर एक ऐप पेश करने की योजना बना रहा है. इस ऐप पर वीडियो और फोटो शेयर करने के काम किया जा सकेगा. ये ऐप इसी साल जून के माह में पेश किया जा सकता है हालांकि, इसके बारे में फिलहाल कंपनी की तरफ से कुछ भी आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है.

टेस्टिंग प्रक्रिया में है ऐप

खबरों में ये भी कहा जा रहा है कि इस ऐप पर फिलहाल कंपनी परिक्षण कर रही है. मेटा के निर्देशन में इस पर काम किया जा रहा है. कंपनी के द्वारा कई हस्तियों से भी संपर्क भी किया जा रहा है. कहा गया ये ऐप ट्विटर से कड़ी टक्कर लेगा. इस पर ट्विटर की तरह ही सब कुछ साझा किया जा सकेगा. बता दें कुछ लोगों का कहना है कि इस ऐप को कुछ क्रिएटर्स के लिए आगामी कुछ दिनों में उपलब्ध करवाया जा सकता है. अगर इन क्रिएटर्स का रिस्पॉस अच्छा रहता है तो बहुत जल्द ही इसको लॉन्च किया जा सकता है.

इंन्स्टाग्राम की तरह ही करेगा काम

कंपनी का ये नया ऐप इंन्स्टाग्राम की तर्ज पर ही डेवलप किया जा रहा है. एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक इसके कुछ फीचर्स बिल्कुल इंन्स्टाग्राम की तरह ही हो सकते हैं. बता दें ये जानकारी कैलिफोर्निया में UCLA में सामाजिक और प्रभावकारी मार्केटिंग पढ़ाने वाली लिआ हैबरमैन के एक समाचार पत्र के माध्यम से दी गई है.

ये भी पढ़ें- Instagram को हैकिंग के चंगुल से बचाना है तो तुरंत कर लें ये सेटिंग,नहीं तो फिर पछताएंगे आप, पढ़ें डिटेल

ऐसे करेगा काम

 Instagram VS Twitter
Instagram VS Twitter

इसके जरिए टेक्स्ट, लिंक,वीडियो और ऑडियो के साथ अपने दोस्तों के साथ कनेक्ट कर सकेंगे. ट्विटर की तरह सीमित शब्दों में अपनी बात लिख सकेंगे. देखने वाली बात होगी ये नया ऐप कब तक लॉन्च हो सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Instagram को हैकिंग के चंगुल से बचाना है तो तुरंत कर लें ये सेटिंग,नहीं तो फिर पछताएंगे आप, पढ़ें डिटेल

0

Instagram को आज के समय लाखों लोगों के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है लेकिन कई बार इसकी सिक्योरिटी को लेकर सवाल खडे़ होते हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्युंकि ऐसी घटनाएं तमाम आ चुकी हैं. हैकर्स कोई न कोई तरीका खोजकर इन्स्टाग्राम हैक कर लेते हैं. हम आपको कुछ तरीके बताने वाले हैं जिनके जरिए आप खुद को और इन्स्टाग्राम को सुरक्षित रखने का काम कर सकते हैं.

ऐसे निशाना बनाते हैं स्कैमर्स

हैकर्स यूजर्स को निशाना बनाने के लिए किसी के पास भी कैप्शन सहित कोई पोस्ट वगैरा साझा करते हैं. जैसे ही हम उस लिंक पर क्लिक करते हैं तो हमारे डिवाइस का पूरा एक्सेस हैकर्स के पास चला जाता है. बस यहीं से इन जालसाजों की धोखा-धड़ी शुरू हो जाती है. इसके अलावा कई बार हैकर्स लोन का झांसा देखर भी यूजर्स के साथ फ्रॉड की घटनाओं को अंजाम दे देते हैं. लेकिन ऐसे कारगर तरीके जिनके सहारे खुद को कई मायने में सुरक्षित किया जा सकता है.

ऐसे करें बचाव-

फ्रॉड करने वाले हैकर्स आमतौर पर ये तरीके इस्तेमाल करते हैं. जिन्हें हम नीचे बता रहे हैं.

  • हैकर्स अक्सर बैंक के नाम पर फर्जी ओटीपी शेयर करते हैं. खुद को बैंक कर्मचारी बताकर अधिकतर लोगों से उनकी निजी जानकारी हासिल कर लेते हैं. कुछ लोग तो इस चंगुल में नहीं फंसते हैं लेकिन कुछ लोगों को ये निशाना बना लेते हैं. ऐसे में हमें बहुत सतर्क रहने की जरूरत है. किसी भी चीज की पुष्टि करने के बाद ही लिंक पर क्लिक करना चाहिए.
image source-google
  • हैकर्स कई बार आपके सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स को हैक कर लेते हैं. आपके कॉन्टेक्ट लिस्ट में से किसी से भी पैसा मांगने लगते हैं. हालांकि, हैकिंग से बचने के लिए आप अपने किसी भी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म को टू-फैक्टर्स ऑथेंटिकेशन के जरिए सिक्योर रख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- 1 जून को तहलका मचाने आ रहा है Motorola का ये जबरदस्त फोल्डेबल फोन,देखें फीचर्स

  • किसी भी लिंक बिना जाने किसी भी कीमत पर क्लिक न करें. कोशिश करें किसी चीज की पुष्टि आधिकारिक वेबसाइट से कर लें.
  • किसी अनजान के साथ मैसेज पर कोई डिटेल साझा न करें साथ ही जब आपको कोई इन्स्टाग्राम पर फॉलो करता है और मैसेज करता है तो भी सतर्कता बरतने की जरूरत है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

1 जून को तहलका मचाने आ रहा है Motorola का ये जबरदस्त फोल्डेबल फोन,देखें फीचर्स

0

मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola 23 मई को अपने Motorola Edge 40 5G को लांच करने वाली है.अब जानकारी मिल रही है कि कम्पनी उसके बाद एक और फोल्डेबल स्मार्टफोन Motorola Razr 40 Ultra को 1 जून को चीन और अमेरिका में लॉन्च करने वाली है. हालांकि इस फोन को भारत में कब लांच किया जाएगा,इसके बारे में कोई भी खुलासा नहीं हुआ है. इसकी संभावित स्पेसिफिकेशन के बारे में जो सामने जानकारी आई है वह हम आपको बताने वाले हैं.

स्पेसिफिकेशन

टिप्स्टर इवान ब्लास के मुताबिक इस स्मार्टफोन को पंच होल वाली एक बड़ी कवर डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है.स्मार्टफोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन स्क्रीन हो सकती है सिंगर फ्रेश रेट 120hz हो सकता है. स्मार्टफोन एंड्राइड 13 पर संचालित होगा.

ये भी पढ़ें- Instagram को हैकिंग के चंगुल से बचाना है तो तुरंत कर लें ये सेटिंग,नहीं तो फिर पछताएंगे आप, पढ़ें डिटेल

Motorola Razr 40 Ultra
Motorola Edge 40 5G

रैम

Motorola Razr 40 Ultra में रैम की बात करें तो इसमें 12GB रैम और 512 GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा. स्मार्टफोन में प्रोसेसर की बात करें तो फोन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8+Gen 1 प्रोसेसर आने की संभावना है.

कैमरा

स्मार्टफोन में कैमरे की बात की जाए तो इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा किया जाएगा. इसके साथ 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी वाइड एंगल और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया जाएगा.

बैटरी और कीमत

Motorola Razr 40 Ultra में 3640 mAh की बैटरी आ सकती है जिसे 33 वाट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट हासिल होगा. स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है,जैसे ही जानकारी आ जाएगी,लेख को अपडेट कर दिया जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

WhatsApp की जगह अब ये मैसेजिंग ऐप उठा रहे हैं हर तरफ धूआं, मिलती है फुल सिक्योरिटी,पढ़ें डिटेल

0

WhatsApp: आज के समय में हर कोई मैसेजिंग ऐप्स का इस्तेमाल करता है. कोई इन ऐप्स का प्रोफेशनल काम को निबटाने के लिए यूज करता है तो किसी के पर्सनल काम यहां होते हैं लेकिन इन सब के बीच सबसे जरूरी चीज है सिक्योरिटी जिसको लेकर हमारे जेहन में टेंशन बनी रहती है, बीते कुछ दिनों से पॉपुलर मैसेजिंग ऐप्स व्हाट्सएप पर सुरक्षा के लिहाज से सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में हर कोई WhatsApp के विकल्प के तौर पर कुछ नया ऐप खोज रहे हैं. हम आपको इस लेख में कुछ ऐसे ही ऐप्स के बारे में बताने वाले हैं. जिन्हें विकल्प के तौर पर आप यूज कर सकते हैं.

टेलीग्राम

चर्चित मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम को लोग व्हाट्सएप के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं. इसमें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन की सुविधा दी जाती है. इसमें भी व्हाट्सएप की जगह टू फैक्टर्स ऑथेंटिकेशन की सहुलियत ग्राहकों दी जाती है. ये आपके डेटा को सुरक्षित Cloud पर सुरक्षित रखने का काम करता है. लेकिन जब इसके सर्वर के बारे में कोई भी डिटेल किसी पता हो तो इसको हैक किया जा सकता है.

Signal

WhatsApp
Image source- google

कहने को तो Signal ऐप कई साल पहले मार्केट में पेश किया गया था लेकिन इस साल इसको खूब लोकप्रियता मिली है. ये भी फुल सिक्योरिटी की गारंटी देता है. इसमें दो तरीके से ऑथेंटिकेशन किया जाता है. इसमें सिक्योरिटी के लिहाज डिसअपीयरिंग मैसेज मोड भी प्रदान किया गया है.

iMessage

WhatsApp
Image source- google

ये ऐप्लीकेशन एप्पल के प्रोडक्ट्स यूज करने वाले यूजर्स के लिए बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है. iOS, iPadOS, MacOS और watchOS के लिए इसमें कई कमाल के फीचर्स प्रदान दिये गए हैं.

ये भी पढ़ें- Samsung Galaxy M54 5G: 6000 MAh की धांसू बैटरी और 108MP के कैमरे वाला ये फोन मिल रहा है बहुत सस्ता, तुरंत जानें डिटेल

Facebook Messenger

WhatsApp
Image source- google

ये ऐप मेटा के स्वामित्व वाले फेसबुक के अंदर रहकर काम करता है. इसको भी मैसेजिंग एप्स के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. Facebook Messenger पर भी सिक्योरिटी की पूरी सुविधा दी जाती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल