Home Blog Page 666

“Carry on jatta 3”: रिलीज हुई “कैरी ऑन जट्टा 3” का धमाकेदार ट्रेलर, लॉन्च में पहुंचे आमिर खान ने कही ये बड़ी बात

“Carry on jatta 3:“आमिर खान को हाल ही में एक ट्रेलर लॉन्च में स्पॉट किया गया है. इस दौरान एक्टर लंबे बालों और हल्की दाढ़ी-मूछों के साथ नज़र आए. साथ ही उन्होंने बेहद नार्मल कपड़े पहने थे. वहीं, इस दौरान एक्टर को ढोल-नगाड़ों के साथ थिरकते हुए देखा गया और उन्होंने गिप्पी ग्रेवाल के साथ भी जमकर भांगड़ा किया. वहीं वहां मौजूद लोगों ने भी उनके साथ भांगड़ा किया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

फ़िल्म रिलीज़ पर अमीर खान ने कही ये बात (“Carry on jatta 3”)

इस दौरान फैंस ने एक्टर के लुक को लेकर उनसे सवाल किए, तो अभिनेता ने सबका कंफ्यूजन दूर करते हुए कहा कि- “देखो कुछ नहीं है…..अभी मैं बस शेव नहीं कर रहा हूं और बालों को काट नहीं रहा हूं….” इस सवाल पर कि आमिर ने “लाल सिंह चड्ढा” के बाद कोई फिल्म क्यों नहीं की इसपर एक्टर ने कहा है कि वे अभी अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं और वे अच्छा महसूस कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :The Kerala Story: फ़िल्म “द केरल स्टोरी” की बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई, विरोध के बीच भी जलवा कायम

इसके साथ ही आमिर खान ने कहा कि क्योंकि वे “कैरी ऑन जट्टा” के ट्रेलर लॉन्च पर आए हैं तो सभी को उसी के बारे में बात करनी चाहिए.आमिर ने आगे कहा कि क्योंकि आप सभी एक्साइटेड होंगे, तो मैं आपको जल्दी से जवाब देता हूं. मैंने अभी तक कोई फिल्म करने का फैसला नहीं किया है.

मैं अपनी फैमिली के साथ वक्त गुजारना चाहता हूं और मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं. इसके साथ ही आमिर ने ये भी कहा कि वे फिल्म तभी करेंगे जब वे इमोशनली किसी फिल्म के लिए तैयार होंगे.” वहीं, एक्टर का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Vodafone-Idea का यूजर्स को बड़ा तोहफा,मात्र 17 रुपए में ले सकेंगे असीमित डेटा का मजा

0

Vodafone-Idea: वोडाफोन और आइडिया के मर्ज होने के बाद लगातार दोनों कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए कई शानदार प्लांस का तोहफा अक्सर देती रहती हैं. यूजर्स को अच्छा अनुभव देने के इसी क्रम में अब कम्पनी ने तीन नए शानदार प्लान को बाजार में उतार दिया है. इन प्लांस के तहत यूजर्स को कॉलिंग डाटा सहित कई लाभ मिलेंगे. इन प्लान की शुरुआत कंपनी ने ₹17 की है. आइए आपको इन प्लांस के बारे में डिटेल में बताते हैं.

VODAFONE
VODAFONE

VI 17 Rs Plan

Vi के 17 रूपए वाले प्लान के अंतर्गत वोडाफोन आइडिया के यूजर रात 12:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक असीमित इंटरनेट डेटा का उपयोग कर सकते हैं. इस प्लान की वैधता 1 दिन की है. प्लान में डाटा के अलावा किसी अन्य सुविधा का लाभ यूजर को नहीं मिलेगा.

ये भी पढ़ें: Vivo S17 Pro की हुई मार्केट में तूफानी एंट्री, किफायती रेंज में बड़ा गेम चेंजर हो सकता है ये स्मार्टफोन, पढ़ें डिटेल

VI 57 Rs Plan

Vodafone-idea के इस ₹57 के प्लान के अंतर्गत यूजर को 7 दिन तक की वैधता प्राप्त होगी. 7 दिन तक रात 12:00 बजे से लेकर 6:00 बजे तक असीमित डेटा का लाभ यूजर उठा सकते हैं. इस प्लान के अंतर्गत भी यूजर को कॉलिंग या एसएमएस की सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा.

VI 1,999 Plan

Vodafone-idea के ग्राहकों को इस प्लान के अंतर्गत 250 दिन की वैधता मिलेगी. प्लान के तहत यूजर लगभग 8 महीने तक प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा और 100 SMS की सुविधा का लाभ ले सकेंगे.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Chemical Free moisturizer at Home: चेहरे के चमक और निखार के लिए जरूर ट्राई करें ये केमिकल फ्री मॉइश्‍चराइजर, पढ़ें

Chemical Free moisturizer at Home: हर औरत की यह चाहती हैं कि उसका चेहरा निखरा और चमकदार हो. लेकिन पल्‍यूशन और मौसम के बदलने से चेहर की चमक और निखार पर भी प्रभाव पड़ता है.

ऐसे में त्‍वचा ऑयली हो या ड्राय उसे खास ट्रीटमेंट की जरूरत पड़ती है. अगर आपको अपनी त्‍वचा को हमेशा हाइड्रेटड रखना है और आप नहीं चाहती कि वह रूखी हो तो इसके लिए आपको चेहरे पर हमेशा मॉइश्‍चराइजर लगा कर रखना चाहिए.तो आइए जानते हैं घर पर बनें ऐसे मॉइश्‍चराइजर के बारे में जिससे आपकी त्वचा में निखार आने के साथ ही चमक भी आएगी –

घर पर ऐसे बनाएं मॉस्चराइजर (Chemical Free moisturizer at Home)

घर में मॉस्चराइजर क्रीम बनाने के लिए आपको चम्मच शहद, 5-6 बूंदे ग्लिसरीन, एक ग्रीन टी बैग और 1/2 चम्मच नींबू का रस लें.

ये भी पढ़ें :Raspberry coconut smoothie: ब्रेकफास्ट का बेहद हेल्दी आप्सन है रास्पबेरी नारियल स्मूदी, पढ़ें डिलिशियस रेसिपी

ऐसे बनाएं घर पर केमिकल फ्री मॉइश्‍चराइजर (Chemical Free moisturizer at Home)

शहद मॉइश्चराइजर बनाने के लिए आप सबसे पहले एक कटोरी ले लें.

फिर आप इसमें शहर और ग्लिसरीन डालें. इसके बाद आप इसमें ग्रीन टी का पानी और नींबू का रस डालें.

फिर आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर क्रीमी पेस्ट बना लें.

इसके बाद आप तैयार पेस्ट को एक कांच के कंटेनर में भरकर स्टोर कर लें.

अब आपका शहद मॉइश्चराइजर बनकर तैयार हो चुका है. अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस क्रीम को रोजाना रात को लगाकर सो सकते हैं.

इससे आपकी ड्राई स्किन की समस्या दूर हो जाती है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

iPhone 15 के आने की आहट से iPhone 14 के छूटे पसीने,हुआ इतना सस्ता कि फटी रह जाएंगी आंखें

0

iPhone 14: जैसे-जैसे आईफोन 15 की लॉन्चिंग डेट नजदीक आ रही है वैसे वैसे आईफोन 14 की कीमत पर काफी ऑफर्स और छूट देखने को मिल रही है. अगर आप भी आईफोन के 128GB वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो इससे अच्छा मौका आपको नहीं मिलेगा.चलिए आपको बताते हैं कि आप इस छूट का कितना फायदा आपको मिलेगा.

स्पेसिफिकेशन

एप्पल आईफोन 14 की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.1 इंच की सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले कंपनी की तरफ से दी गई है. आईफोन में बैक साइड में कैमरा सेटअप दिया गया है इसमें 12 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है. वीडियो और सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा आईफोन 14 के फ्रंट पर दिया गया है. आईफोन में 6GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज दिया गया है.आईफोन 14 में A15 Bionic चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Vivo S17 Pro की हुई मार्केट में तूफानी एंट्री, किफायती रेंज में बड़ा गेम चेंजर हो सकता है ये स्मार्टफोन, पढ़ें डिटेल

iPhone 14
iPhone 14

कीमत और ऑफर्स

आईफोन 14 की कीमत की बात करें इसकी MRP ₹79000 है. लेकिन इसे फ्लिपकार्ट पर 11% यानी 8901 रूपए के डिस्काउंट के बाद ₹70,999 में लिस्ट किया गया है. इसके बाद ग्राहक को कई सारे बैंक और एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी दिया जा रहा है अगर ग्राहक एचडीएफसी बैंक कार्ड से आईफोन 14 को खरीदता है तो उसे ₹4000 तक का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल जाएगा इसके बाद आईफोन 14 की कीमत 66,999 रह जायेगी.एक्सचेंज ऑफर में भी लगभग ₹33000 तक का भारी फायदा ग्राहक को हो सकता है. एक्सचेंज ऑफर सहित सारे ऑफिस का लाभ अगर ग्राहक उठा लेता है तो उसे आईफोन ₹33999 में मिल जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Range rover sport SV: लैंड रोवर ने मार्केट में उतारी अपनी सबसे शक्तिशाली कार, हाइब्रिड तकनीक से है लैस, पढ़ें डिटेल

0

Range rover sport SV: ब्रिटिश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी लैंड रोवर प्रीमियम रेंज की कार के बनाने के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती है. हाल ही में कंपनी के द्वारा अपनी चर्चित कार Range rover sport SV को नए लुक के साथ मार्केट में पेश किया गया है. पहले ये गाड़ी Range rover sport SVR के नाम से अपना सिक्का चलाती थी लेकिन अब इसके नाम में एक अक्षर कम करके कंपनी ने कई कमाल के फीचर्स को बढ़ा दिया है चलिए इस कार के बारे में आपको जानकारी दे देते हैं.

Range rover sport SV का नया अवतार

Range rover sport SV
image source-google

Range rover sport SV को हाइब्रिड तकनीक से लैस किया गया है. कंपनी ने इसमें 4.4 लीटर ट्विन टर्बोचार्ड वी8 इंजन को जोड़ा है. जिसको 5.0 लीटर वी8 इंजन के तौर पर जोड़ा गया है. गाड़ी में मौजूद इंजन 626एचपी की पीक शक्ति के साथ 800 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा. इससे समझा जा सकता है कंपनी ने संशोधित कार में 59 एचपी और 100 एनएम की अतिरिक्त शक्ति प्रदान की है. ये कार 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ी गई है. कंपनी का दावा है इस लाइन-अप में उसकी यह सबसे शक्तिशाली कार है जो महज 3.6 सेकंड में ही 0 से 96 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है. एक घंटे में ये गाडी 290 किमी तक दौड़ सकती है.

ये भी पढ़ें : Yadea F200: Yadea और Porsche की जुगलबंदी ने तैयार किया गजब इलेक्ट्रिक स्कूटर, फीचर्स में नहीं है कोई मुकाबला, पढ़ें डिटेल

इसलिए खास है Range rover sport SV

Range rover sport SV
image source-google

ब्रिटिश मोटर कार निर्माता का कहना है कि इस गाड़ी के साथ ग्राहकों दुनिया के पहले 23 इंच के कार्बन फाइबर टायरों का विकल्प दिया जाएगा. Range rover sport SV कार्बन सिरेमिक ब्रेम्बो ब्रेक तकनीक के साथ आती है. बता दें इसमें वाईब्रेटिंग सीट पेश की जाती हैं. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कंपनी की यह गाड़ी मार्केट में धूआं तो लाएगी लेकिन देखने वाली बात होगी ये शक्तिशाली गाड़ी भारतीय मार्केट में कब दस्तक देती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Yadea F200: Yadea और Porsche की जुगलबंदी ने तैयार किया गजब इलेक्ट्रिक स्कूटर, फीचर्स में नहीं है कोई मुकाबला, पढ़ें डिटेल

0

Yadea F200: Yadea के द्वारा हाल ही में यूरोपीय बाजार में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश गया है. कथित तौर पर इस स्कूटर को लग्जरी कार मैन्यूफैक्चर करने वाली कंपनी Porsche और Yadea ने इस स्कूटर को लग्जरी अवतार में विकसित किया है. इस स्कूटर को VF नाम दिया गया है. हाल ही इसे CES में दिखाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार इस स्कूटर की रेंज सिंगल चार्जिंग में 80 मील यानी तकरीबन 128 किलोमीटर है.

प्रीमियम हो सकते हैं फीचर्स

Yadea F200
image-google

Porsche और Yadea की जुगलंबदी से समझा जा सकता है. इस इलेक्ट्रिक अवतार वाले स्कूटर की कीमत बजट रेंज में नहीं होने वाली है. इसमें कई लग्जरी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. Gizmochina की एक रिपोर्ट की माने तो दोनों ही कंपनिया बीते काफी समय से इस स्कूटर पर काम कर रही है. हाल ही जो तस्वीरें निकलकर आई हैं. उनमें इसकी डिजाइन पोर्श की शैली की दिखाई गई है. इसमें एक आकर्षित करने वाली स्पेक शीट दिखाई दी है.

L3E कैटेगरी में सबसे शक्तिशाली है स्कूटर

Yadea F200
image-google

कंपनी की तरफ दावा किया है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर L3E कैटेगरी में सबसे शक्तिशाली है स्कूटर होगा. VF F200 इलेक्ट्रिक स्कूटर 125 सीसी सेगमेंट की बाइक्स को सीधे तौर पर टक्कर दे सकता है. कंपनी का कहना है शक्ति के लिहाज से इसमें सारे ही फीचर्स मजबूत दिए गए हैं. 125 सीसी सेगमेंट की बाइक में जितनी पावर होती है. उतनी ही ये भी जनरेट कर सकता है. हालांकि रेगुलेटर्स के कारण इसके परफॉर्मेंस को सीमित दायरे में ही रखा गया है.   

ये भी पढ़ें : Budgeted cars in india: बजट में अनकों फीचर्स समेटकर लाती हैं ये दमदार कारें, कम कीमत में बढ़िया है डील

Yadea F200 की बैटरी और रेंज

कथित तौर पर इसमें 11kW का पीक आउटपुट जनरेट करने वाली मोटर को जोड़ा गया है. जितना पावर इसमें दिया जाता है. उससे दोगुने पावर पर ये परफॉर्मेंस कर सकता है. इस स्कूटर की क्षमता 236 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करने की है. ये महज 2.5 सेकंड में ही करीब 0 से 30 मील की रफ्तार पकड़ लेता है. इसकी टॉप स्पीड 62 किमी/प्रति घंटा बताई गई है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Realme C53 धांसू फीचर्स और कैमरे के साथ हुआ लॉन्च,डिजाइन भी है बहुत मस्त,पढ़ें डिटेल

0

Realme C53: आखिर काफी इंतजार के बाद चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने अपने नए स्मार्टफोन Realme C53 लॉन्च कर दिया है. फोन को कंपनी ने मलेशिया में लॉन्च किया है. उम्मीद की जा रही है कि फोन जल्द ही भारत में लॉन्च होगा इस स्मार्टफोन में कंपनी ने बड़ी बैटरी के साथ 2TB स्टोरेज दिया है. इस फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल में बताते हैं.

Realme C53
Realme C53

फीचर्स

रियलमी के इस फोन में 6.74 इंच IPS एचडी+ रेजोल्यूशन एलसीडी डिस्पले के साथ पेश किया गया है. स्क्रीन का टच सैंपलिंग रेट 180 और रिफ्रेश रेट 90hz है. स्मार्टफोन की स्क्रीन 560 इंच की पीक ब्राइटनेस देती है. फोन के प्रोसेसर की बात की जाए तो इसमें Unisoc T612 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है. फोन को 6GB रैम और 128 जीबी इनबिल्ट के साथ पेश किया गया है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 2 TB तक बढ़ाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें : Smart Tv Under 15k: 15 हजार से कम दाम में इन स्मार्ट टीवी का नहीं है कोई मुकाबला,खरीदने के लिए मची होड़

कैमरा

फोन में कैमरे की बात करें तो उसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है. स्मार्टफोन एंड्राइड 13 बेस्ड Realme UI T वर्जन पर संचालित होता है.

बैटरी और कीमत

स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो उसमें 5000mh की बैटरी दी गई है जिसे 33 W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट हासिल है. सेफ्टी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.भारतीय रुपए में अगर फोन की कीमत की बात करें तो इसकी लगभग 10 हजार रुपए के लगभग है.संभावना है इसे भारत में भी लगभग इसी कीमत में उतारा जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Budgeted cars in india: बजट में अनकों फीचर्स समेटकर लाती हैं ये दमदार कारें, कम कीमत में बढ़िया है डील

0

Budgeted cars in india: किफायती रेंज में कार खरीदने का सपना हर किसी का होता है. अधिकतर लोगो की चाहत होती है कि उन्हें कम कीमत में बढ़िया फीचर्स वाली फैमिली कार मिल जाए. मार्केट में वैसे तो अनेकों कार बजट रेंज में मौजूद हैं लेकिन आज के इस लेख में हम आपको कुछ बेहतरीन कारों के बारे में बताने वाले हैं. जिन्हें कम कीमत में बुनियादी फीचर्स के साथ पेश किया जाता है.

Hyundai Santro

Budgeted cars in india
Budgeted cars in india

ये हैचबैक कार 5 सीटर है. इसमें आपको 9 वेरिएंट मिल जाते हैं. इसमें दो ट्रांसमिशन के कंपनी के द्वारा ऑफर किए गए हैं. जिसमें ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों ही विकल्प शामिल हैं. इस कार को पांच कलर ऑप्शंस के साथ लिया जा सकता है. ये हैचबैक एक लीटर पेट्रोल में 20 किमी/प्रतिलीटर का तक माइलेज दे देती है. इसकी कीमत 4.86 लाख बेस वेरिएंट से शुरू होकर 6.45 लाख रुपये तक जाती है.

Maruti Suzuki

मारुति सुजुकी भी एक 5 सीटर कार है. ये हैचबैक आपकी फैमिली कार की तलाश पूरी कर सकती है. इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जाता है. एक इंजन विकल्प के साथ आने वाली इस गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस 160 एमएम जबकि 177 लीटर का अच्छा खासा बूट स्पेस देखने को मिल जाता है. इस गाड़ी का माइलेज 22.05 किमी/प्रतिलीटर मिल जाता है. इसे 3.25 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर घर ला सकते हैं.

Renault Kwid

Budgeted cars in india
Budgeted cars in india

इस कार को 9 कलर ऑप्शंस के साथ पेश किया जाता है. इसमें 279 लीटर का सामान रखने के लिए बूट स्पेस मिल जाता है. इसमें 11 वेरिएंट और 2 इंजन विकल्प ग्राहकों के लिए मौजूद हैं. पहला मैनुअल और दूसरा एएमटी ऑप्शन है. इस गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस 184 एमएम का है. वहीं गाड़ी एक लीटर पेट्रोल में 22 किमी का माइलेज निकाल कर देती है. ये गाड़ी भी 21.53 का माइलेज निकाल कर दे देती है.

datsun go

इस गाड़ी में मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन इंजन विकल्प मौजूद हैं. ये 5 सीटर कार 7 वेरिएंट में ऑफर की जाती है. इसमें 265 लीटर का बूट स्पेस और 6 कलर ऑप्शन इसमें मिल जाते हैं. डैटसन गो 19.59 का माइलेज निकाल कर देती है. इसकी कीमत 4.03 लाख से शुरू होकर 6.51 लाख तक जाती है.

ये भी पढ़ें : E-Sprinto EV Scooter: मार्केट में तबाही मचाने आ गया फीचर्स से लैस जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर, अब काम निबटेंगे धड़ाधड़, पढ़ें डिटेल

Maruti Suzuki S-Presso

Budgeted cars in india
Budgeted cars in india

इस कार को भी आप फैमिली कार के तौर पर देख सकते हैं. इसमें मैनुअल और एएमटी दोनों ही विकल्प देखने को मिल जाते हैं. इसमें 240 लीटर का बूट स्पेस प्रदान किया गया है. ये हैचबैक कार कुल 6 कलर में मौजूद है. इसे आप 3.85 लाख रुपये की शुरूआती कीमत से लेकर 5.55 लाख तक खरीद सकते हैं.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Nokia 2780 Flip बहुत जल्द देश में होगा लॉन्च,कीमत है इतनी कम कि दंग रह जाएंगे आप

0

Nokia 2780 Flip: हाल ही में स्मार्टफोन निर्माता Nokia ने नया फ्लिप फीचर फोन Nokia 2780 Flip को ग्लोबली लॉन्च किया था. कंपनी ने ये फोन Nokia 2660 Flip को भारत में पेश करने के बाद लॉन्च किया है.लीक्स के मुताबिक अब इस स्मार्टफोन को जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है.नोकिया का ये फोन बेहद शानदार खूबियों से लैस है. चलिए आपको इस स्मार्टफोन की खासियत और कीमत के बारे में विस्तार से बताते हैं.

खासियत

फीचर्स की बात करें तो Nokia 2780 Flip फोन में 2.7 इंच की टीएफटी डिस्प्ले दी गई है.वहीं बाहर की तरफ 1.77 इंच की सेकेंडरी डिस्प्ले मिलती है. सेकेंडरी डिस्प्ले में यूजर्स कॉलर आईडी, टाइम और अन्य नोटिफिकेशन को देख सकते है. ये फोन T9 कीबोर्ड के साथ आता है और इसमें प्रीमियम डिजाइन भी मिलता है. Nokia 2780 Flip फोन में क्वाडकोर क्वालकॉम 215 प्रोसेसर दिया गया है और इसमें 512MB की स्टोरेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें : Smart Tv Under 15k: 15 हजार से कम दाम में इन स्मार्ट टीवी का नहीं है कोई मुकाबला,खरीदने के लिए मची होड़

Nokia 2780 Flip
Nokia 2780 Flip

कैमरा और बैटरी

फोटोग्राफी के लिए Nokia 2780 Flip फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 5MP का कैमरा दिया गया है जो सेकेंडरी डिस्प्ले के ऊपर मिलता है. इस फोन में 1450mAh की बैटरी दी गई है जिसको यूजर्स निकाल भी सकते है. कनेक्टिविटी के लिए Nokia 2780 Flip फोन में वाई-फाई, एफएम रेडियो और MP3 का सपोर्ट मिलता है.

कीमत

कीमत की बात करें तो, फिलहाल ग्लोबल मार्केट में Nokia 2780 Flip की कीमत 80 डॉलर लगभग 6,700 रुपए है.फिलहाल ये फोन दो कलर ऑप्शन- रेड और ब्लू में पेश किया गया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Redmi के इस 5G फोन में कीमतों में हुई कटौती, जानें ऑफर्स के बाद कितना हो गया है सस्ता

0

Redmi: आप रेडमी के ऐसे किसी शानदार फीचर्स से लैस 5G फोन की तलाश में हैं जो दाम में कम हो और उस पर ऑफर्स भी चल रहे हो तो आपके लिए Redmi Note 12 5G एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.आप अगर अभी इसे खरीदते हैं तो काफी शानदार डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ आपको ये मिल सकता है. आइए आपको Redmi Note 12 5G की स्पेसिफिकेशन,कीमत और ऑफर्स के बारे में डिटेल में बताते हैं.

Redmi Note 12 5G
Redmi Note 12 5G

स्पेसिफिकेशन

Redmi Note 12 की अगर डिस्प्ले की बात करें तो स्मार्टफोन में FHD + रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.6-इंच OLED डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को पेश करती है. स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करें तो फोन मेंस्नैपड्रैगन 4 Gen 1 5G प्रोसेसर दिया गया है.

ये भी पढ़ें : Smart Tv Under 15k: 15 हजार से कम दाम में इन स्मार्ट टीवी का नहीं है कोई मुकाबला,खरीदने के लिए मची होड़

रैम

फोन 8GB और 256 GB का इनबिल्ड स्टोरेज दिया गया है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए वन TB तक बढ़ाने का विकल्प भी दिया गया है.

कैमरा

स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो फोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है.फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है. स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है.

बैटरी

फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. जिसे 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.

कीमत और ऑफर्स

स्मार्ट फोन की कीमत की अगर बात करें तो इसके 4GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 17,999 है लेकिन फिलहाल इसे छूट के बाद 16, 999रूपए में लिया जा सकता है. उसके बाद ग्राहक अगर आईसीआईसी और एसबीआई क्रेडिट कार्ड के जरिए इस फॉर्म को खरीदते हैं तो उन्हें ₹2000 तक की छूट और मिल जाएगी. इसके बाद इस फोन को मात्र ₹14999 में खरीदा जा सकता है.स्मार्टफोन मिस्टिक ब्लू, फास्टेड ग्रीन, और मैट ब्लैक कलर में आता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल