Home Blog Page 667

E-Sprinto EV Scooter: मार्केट में तबाही मचाने आ गया फीचर्स से लैस जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर, अब काम निबटेंगे धड़ाधड़, पढ़ें डिटेल

0

E-Sprinto EV Scooter: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर का निर्मित करने वाली कंपनी E-Sprinto ने हाल ही अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में पेश किया है. कंपनी ने इस स्कूटर को रोज-मर्रा छोटे मोटे काम को निबटाने के हिसाब से डिजाइन किया है. इस स्कूटर में कुछ कमाल के फीचर्स दिए जाते हैं. इस लेख में हम आपको E-Sprinto EV Scooter की कीमत, रेंज और फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं.

E-Sprinto EV Scooter फीचर्स

E-Sprinto EV Scooter
E-Sprinto EV Scooter

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 60V 50AH की बैटरी के साथ आता है. इसे चार्ज होने में करीब 4 घंटे का वक्त लग जाता है. इसमें चार्जिंग के लिए यूएसबी सर्किट, डिजिटल स्क्रीन, फाइंड माय व्हीकल, एंटी थेप्ट अलार्म जैसी सुविधाएं दी गई हैं, इसके अलावा रिमोट कंट्रोल लॉक का फीचर भी इसमें देखने को मिल जाता है. इसकी टॉप स्पीड 65 किमी/प्रतिघंटा है. स्कूटर महज 0 से 6 के भीतर ही 40 किमी की गति पकड़ लेता है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 200MM है.

रेंज और कीमत

इस स्कूटर को सिंगल चार्जिंग में 140 किमी तक चलाया जा सकता है. इसकी कीमत 1.30 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है. स्कूटर को आप नजदीकी डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं. कंपनी के द्वारा ये प्राइस पहली 100 बुकिंग के लिए रखी गई है. इस स्कूटर के तीन कलर ऑप्शन देखने को मिलते हैं. जिनमें ब्लिस्फुल वाइट, स्टर्डी ब्लैक(मैट) के साथ हाई स्पिरिट येलो कलर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें : Hero splendor Plus Xtec की ये 4 खासियतें जो बनाती हैं इसे दूसरी बाइक्स से अलग, जानें आपके लिए कितनी बेस्ट

इनसे होगी टक्कर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्रतिद्वंदी की बात करें तो इसका सीधा मुकाबला हीरो मोटोकॉर्प के इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑप्टिमा से होने वाला है. इसके अलावा एम्पेयर, मैग्नस, बाउंस इंफिनिटी जैसे स्कूटर्स के साथ इसका मुकाबला होने वाला है. रोज-मर्रा के काम निबटाने के लिए अगर आप कोई स्कूटर तलाश रहे हैं तो इस पर विचार कर सकते हैं.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Hero splendor Plus Xtec की ये 4 खासियतें जो बनाती हैं इसे दूसरी बाइक्स से अलग, जानें आपके लिए कितनी बेस्ट

0

Hero splendor Plus Xtec: हीरो मोटोकॉर्प के द्वारा बीते दिनों मार्केट में नए लुक के साथ Hero splendor Plus Xtec को पेश किया गया था मार्केट में इस बाइक फिलहाल खूब रिस्पॉस मिल रहा है. हम आपको इस बाइक की कुछ खासियतों के बारे में बताने वाले हैं. जिनके आधार पर तय कर पाएंगे कि यह बाइक आपके लिए कितनी बेस्ट है तो चलिए फिर आपको बता देते हैं इस बाइक की 4 जरूरी बातें.

बाइक में है 100 सीसी का इंजन

Hero splendor Plus Xtec में 100 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन प्रदान किया गया है. जो इस बाइक को अन्य की तुलना काफी अलग बनाता है. इस पर हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से 5 साल की वारंटी भी दी जाती है. इसका इंजन 8,000 आरपीएम पर 7.09 बीएचपी की शक्ति और 6,000 आरपीएम पर 8.05 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदाम करने की क्षमता रखता है. इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.

डिजाइन

Hero Splendor Plus XTec
Hero Splendor Plus XTec

डिजाइन के मामले में देखें तो ये बाइक काफी सुंदर लगती है. इसमें एलईडी हाई डेंसिटी पोजिशन लैंप दिया गया है. बाइक एक्सक्लूसिव तकनीक की सुविधा से लैस है. इसमें कंपनी चार कलर ऑप्शन ऑफर करती है. जिन कलर वेरिएंट में स्पार्कलिंग बीटा,कैनवास ब्लैक, टॉरनेडो ग्रे और पर्ल व्हाइट कलर शामिल हैं. इसमें जो साइड कट डिजाइन दिए गए हैं, वह इसके ओवरऑल लुक में चार चांद लगा देती है.

स्मार्ट फीचर्स और तकनीक से है लैस

Hero splendor Plus Xtec में आधुनिक तकनीक के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल मीटर, फुली डिजिटल डिस्प्ले युनिट जैसी सुविधाएं दी गई हैं साथ में मिल जाते हैं इनकमिंग और मिस्ड कॉल अलर्ट जैसे फीचर्स जो इसे और भी बेहतर बनाते हैं.

ये भी पढ़ें : Kia carens में फीचर्स की है भरमार, कम कीमत में माइलेज मिलेगा धूआंधार, जानें सबकुछ

रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर

इस बाइक में रियल टाइम इंडिकेटर दिया जाता है. इसमें दो ट्रिप मीटर, यूएसबी चार्जिंग के लिए यूसएसबी पोर्ट दिया गया है. इस बाइक की कीमत की बात करें तो इसकी शुरूआती कीमत 78,154 एक्स शोरूम दिल्ली है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Smart Tv Under 15k: 15 हजार से कम दाम में इन स्मार्ट टीवी का नहीं है कोई मुकाबला,खरीदने के लिए मची होड़

0

Smart Tv Under 15k: अगर आप कम कीमत में शानदार ब्रांड की एक बेहतरीन इस स्मार्ट टीवी को खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको ₹20000 से कम और ज्यादा की कीमत में आने वाले स्मार्ट टीवी के बारे में बताने वाले हैं. आप अपने बजट के मुताबिक चाहें तो ₹15000 से नीचे के स्मार्ट टीवी को खरीद सकते हैं या ₹20000 से ऊपर के स्मार्ट टीवी को. तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

Blaupunkt Smart Tv
Smart Tv

Blaupunkt Smart Tv

ग्राहक ऑनलाइन ई कॉमर्स वेबसाइट से Blaupunkt के 24 इंच स्मार्ट टीवी मात्र ₹6999 में,32 इंच का स्मार्ट टीवी ₹9999 में, 40 इंच का स्मार्ट टीवी ₹15999 में, 42 इंच का स्मार्ट टीवी ₹16999 में, 43 इंच का स्मार्ट टीवी 17499 रुपए में,50 इंच का स्मार्ट टीवी ₹27999 में,55 इंच का स्मार्ट टीवी ₹30999 में और 65 इंच का स्मार्ट टीवी मात्र ₹46999 में मिल रहा है.

ये भी पढ़ें : Realme C53 धांसू फीचर्स और कैमरे के साथ हुआ लॉन्च,डिजाइन भी है बहुत मस्त,पढ़ें डिटेल

Smart Tv Under 15k
Thomson Smarttv

Thomson Smart Tv

अब बात करते हैं थॉमसन के टीवी के बारे में,तो बता दें कि ग्राहक थॉमसन के 24 इंच टीवी को मात्र ₹5999 में, 32 इंच की टीवी को ₹7999 में, 40 इंच के टीवी को ₹15499 में 42 इंच की टीवी को ₹15999 में, 43 इंच की टीवी को ₹16999 में, 50 इंच के टीवी को ₹24999 में, 55 इंच के टीवी को ₹28999 में, 65 इंच की टीवी को ₹53999 में और 75 इंच के टीवी को ₹79999 में खरीदा जा सकता है.अगर इस कंपनी के इन टीवी को आप सेल के दौरान नहीं खरीदेंगे तो ये आपको हजारों रुपए महंगे मिलेंगे. इसलिए सेल के दौरान मौके पर चौका मार दे और टीवी को घर ले आएं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Kia carens में फीचर्स की है भरमार, कम कीमत में माइलेज मिलेगा धूआंधार, जानें सबकुछ

0

Kia carens: अगर आप MPV और SUV का परफेक्ट कॉन्बिनेशन तलाश रहे हैं तो आपके लिए Kia carens एक बेहतरीन गाड़ी साबित हो सकती है. इस गाड़ी में कई प्रीमियम फीचर्स प्रदान किए गए हैं. इस 7-सीटर गाड़ी को फैमिली के लिहाज से बजट रेंज में लिया जा सकता है. इसके साथ कंपनी कई इंजन ऑप्शन भी उपलब्ध कराती है बता दें, यह Kia carens  का चौथा लांच है, जिसे आरवी (RV) के नाम से जाना जाता है. इस लेख में हम आपको किआ कैरेंस से जुड़ी कुछ बातें बताने वाले हैं.

क्या मिलते हैं इंजन ऑप्शन

Kia carens
Kia carens

किआ कैरेंस के इंजन ऑप्शन की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन प्रदान किया जाता है जो 115एचपी की शक्ति उत्पन्न करने की क्षमता रखता है. इसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. इसके बाद इसमें 1.4 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिलता है जो 140एचपी की शक्ति और 242 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है बता दें, इसे भी 6-स्पीड मैनुअल पैडल शिफ्टर्स के साथ जोड़ा गया है. किआ कैरेंस के माइलेज भी बात करें तो कंपनी दावा करती है इसे एक लीटर डीजल में तकरीबन 21.3 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.

फीचर्स के मामले में कैसी है Kia carens

फीचर्स के लिहाज से देखें तो आप इस गाड़ी को 7 सीटर और 6 सीटर वर्जन में खरीद सकते हैं. गाड़ी के टॉप वेरिएंट में वेंटिलेटेड सीटें प्रदान की जाती है. इसके अलावा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच की टचस्क्रीन, रियर व्यू कैमरा, टच क्लाइमेट कंट्रोल और एक प्यूरीफायर की सुविधा दी जाती है. इसमें वायरलेस चार्जिंग, एक स्टैंडर्ड सनरूफ, कूल्ड कप, रीट्रेचेबल सनशेड और सेफ्टी के लिहाज से 6 एयरबैग दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें : Mahindra Thar की इस वेरिएंट की कीमतें हो चुकी हैं कम,खरीदने का ना चुकें मौका,जानें डिटेल

Kia carens की कीमत

Kia carens की कीमत की बात करें तो इसका टॉप एंड वेरिएंट लग्जरी फीचर्स के साथ आता है. जिसकी कीमत पेट्रोल मैनुअल वाले इंजन के साथ 16.19 लाख रुपए और डीटीसी ऑटोमेटिक के लिए 16.99 लाख रुपए निर्धारित की गई है. मार्केट में Kia carens की प्रतिद्वंदी गाड़ियों की बात करें तो इसका सीधा मुकाबला Hyundai Alcazer, Toyota Innova, Maruti xl6 से है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Coconut cream smoothie: गर्मियों में अपने दिन की शुरुआत करें कोकोनट क्रीम स्मूदी के साथ, पढ़ें आसान रेसिपी

Coconut cream smoothie:नारियल में भरपूर मात्रा में पौषक तत्व पाए जाते हैं. नारियल का सेवन करने से कब्ज की परेशानी से छुटकारा मिलता है. साथ ही कोकोनट में मौजूदा फाइबर त्वचा को भी खूबसूरत बनाता है. आप इसे शहद के साथ स्वादिष्ट स्मूदी बनाकर पी सकते हैं. जिससे स्वाद के साथ इम्यूनिटी भी बरकरार रहेगी. आइए जानते हैं कोकोनट क्रीम शेक बनाने की विधी-

आवश्यक सामग्री (Coconut cream smoothie)

नारियल की क्रीम
शहद 1 चम्मच
वैनिला एक्सट्रेक्ट 4 बूंद
पानी 1 कप

ये भी पढ़ें:Mango Barfi: गर्मियों में उठाएं बेहद स्वादिष्ट मैंगो बर्फी का लुत्फ स्वाद भुलाए नहीं भूलेगा, पढ़ें आसान रेसिपी

बनाने की विधि

कोकोनट क्रीम स्मूदी बनाने के लिए आप सबसे पहले ताजा नारियल लें.

फिर आप नारियल से मलाई को अच्छी तरह से निकाल लें.

इसके बाद आप मलाई को मिक्सर जार में डालें.

फिर आप इसमें पानी 1 कप, 1 चम्मच शहद और 4 बूंद वैनिला एक्सट्रेक्ट डालें.

इसके बाद आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से पीसकर मिक्चर बना लें.

अब आपकी हेल्दी और टेस्टी स्मूदी बनकर तैयार हो चुकी है.

फिर आप इसको एक सर्विंग गिलास में डालें और अपने दिन की शुरूआत करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Mahindra Thar की इस वेरिएंट की कीमतें हो चुकी हैं कम,खरीदने का ना चुकें मौका,जानें डिटेल

0

Mahindra Thar: ऑफरोड एसयूवी सेगमेंट की कारों की बात की जाएगी तो लिस्ट में सबसे ऊपर नाम महिंद्रा थार का आएगा. यह कार उन लोगों के लिए शानदार है, जो एडवेंचर करने के शौकीन हैं. महिंद्रा थार में कई ऐसे फीचर दिए गए हैं जो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. इस लेख में हम आपको महिंद्रा थार के कुछ सस्ते वेरिएंट्स के बारे में बताने वाले हैं. जिन्हें खरीदकर आप लाखों रुपए की बचत कर सकते हैं हालांकि ये थार पुराने मॉडल वाली मिलेंगी तो चलिए जान लेते हैं इसकी डिटेल में जानकारी.

ऐसे कर सकते हैं बचत

अगर आप न्यू ब्रांड महिंद्रा थार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो उसकी शुरुआती कीमत 10.54 लाख से शुरू होकर 16.78 लाख तक जाती है हालांकि, जिनके पास बजट नहीं है वह सेकंड हैंड महिंद्रा थार लेकर अपना शौक पूरा कर सकते हैं. हम आपको नीचे कुछ महिंद्रा थार के बारे में बताने वाले हैं. जिन्हें ऑनलाइन वेबसाइट्स से खरीदा जा सकता है. इनको कम कीमत में लिस्ट किया गया है.

सेकंड हैंड महिंद्रा थार

हरियाणा नंबर वाली इस महिंद्रा थार को ओएलएक्स पर सेल किया जा रहा है. इसका मॉडल 2015 है. इसकी कीमत ओएलएक्स पर 4.90 लाख रुपये रखी गई है. सेलर की तरफ से इस पर कोई डिस्काउंट नहीं दिया गया है. अगर आप पुरानी थार खरीदना चाहते हैं तो इस विकल्प को अपना सकते हैं.

2016 मॉडल महिंद्रा थार

महिंद्रा थार को CarTrade नाम की एक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. इसका मॉडल 2016 बताया गया है. इसकी कीमत के बारे में वेबसाइट पर कुछ भी डिटेल नहीं है बता दें, इस गाड़ी का नंबर दिल्ली का है. इस गाड़ी पर फाइनेंस प्लान मिलने की भी बात कही गई है.

ये भी पढ़ें : Best 150-160cc Bikes: सस्ती हुई धांसू इंजन के साथ आने वाली ये दमदार बाइक, कुछ ही समय है खरीदने का मौका, पढ़ें डिटेल

2017 मॉडल महिंद्रा थार

2017 मॉडल महिंद्रा थार को QUIKR नाम की वेबसाइट पर सेल किया जा रहा है. इसका रजिस्ट्रेशन नंबर हरियाणा का है. इस Thar को लेने पर सेलर की तरफ से फाइनेंस प्लान भी उपलब्ध कराया जा रहा है. हालांकि इसकी कीमत के बारे में वेबसाइट पर कुछ भी जानकारी उपलब्ध नहीं है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Silver chain For Men:मॉडर्न और अट्रैक्टिव लुक के लिए जरूरी ट्राई करें ये सिल्वर चेन, देखें स्लाइड डिजाइंस

Silver chain For Men: महिलाओं के साथ ही पुरुषों में भी चेन नेकलेस पहनना काफी पसंद किया जाता है. पुरुषों में सिल्वर चेन काफी ज्यादा ट्रेंड में है. सिल्वर चेन स्टाइल को अट्रैक्टिव बनाने के लिए पर्सनालिटी भी दमदार बना सकती हैं. अगर आप आकर्षक लुक वाली चेन लेना चाहते हैं, तो इस कलेक्शन को चेक कर सकते हैं. देखें शानदार चेन की डिजाइंस –

मॉडर्न और अट्रैक्टिव लुक के लिए जरूरी ट्राई करें ये सिल्वर चेन (Silver chain For Men)

3 डी पेंडेंट वाली चेन

अगर आप सिल्वर कलर में चेन लेना चाहते हैं, तो यह आपके लिए काफी बढ़िया चॉइस हो सकती है. यह प्योर एलॉय से बनी हुई 3 डी पेंडेंट वाली चेन है.

क्यूबन लिंक वाली डिजाइन

फैंसी स्टाइल के लिए आप इस नेकलेस को ट्राय कर सकते हैं. यह चेन पहनने में भी काफी कंफर्टेबल फील और अट्रैक्टिव लुक देता है. इसे हाई क्वालिटी मटेरियल से बनाया गया है.

ये भी पढ़ें:Fruit icecream: गर्मियों में कुछ मीठा खाने का है मन तो घर पर कुछ ही मिनटों में बनाएं ठंडी- ठंडी फ्रूट आइसक्रीम, पढ़ें रेसिपी

सर्जिकल स्टेनलेस स्टील से बनी चेन

सर्जिकल स्टेनलेस स्टील से बनी चेन यह 18K गोल्ड प्लेटेड चेन है,जो बहुत ही खूबसूरत लुक भी देती है. इसे आप फॉर्मल और कैजुअल फंक्शन में पहनने के लिए भी ले सकते हैं. यह सॉलिड और स्टाइलिश है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Jio free trial: जियो का धमाका, यूजर्स को फ्री मिल रहा है एक महीने का रिचार्ज, दबाकर चलेगा इंटरनेट, कॉलिंग भी होगी धूआंधार

0

Jio free trial: देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो के द्वारा यूजर्स के लिए एक बेहतरीन ऑफर दिया जा रहा है. दरअसल कंपनी की तरफ से एक महीने का ट्रायल ऑफर दिया जा रहा है. जिसके तहत यूजर्स को फ्री डाटा और कॉलिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी. इसके बाद यूजर्स के पास रिचार्ज करने का ऑप्शन आएगा इसके लिए आपको 7000070000 नंबर पर मिस्ड कॉल देनी होगी. इसके बाद यह सेवा आपके नंबर पर शुरू कर दी जाएगी. चलिए आपको इस Jio free trial के बारे में डिटेल में जानकारी दे देते हैं.

जियो का ₹399 वाला फैमिली प्लान

रिलायंस जियो की तरफ से यह फैमिली प्लान 3 लोगों के लिए ऑफर किया जाता है. इसमें 399 रुपये खर्च करने होते हैं जबकि प्लान के फायदों की बात करें तो इसमें 75 जीबी डाटा रोलओवर किया जाता है साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा भी प्रदान की जाती है. इसमें यूजर्स को सिक्योरिटी मनी देना होता है. कुल मिलाकर यूजर्स को टोटल 694 रुपये खर्च करने होते हैं. इसके बाद इसमें 4 मेंबर्स को जोड़ा जा सकता है. 

जियो का ₹699 वाला फैमिली पैक

इसमें यूजर्स को 100 जीबी डाटा पर डे ऑफर किया जाता है साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा मिल जाती है. इसके अलावा इसमें Netflix, Amazon Prime का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है. इसमें 4 लोगों को ऐड कर सकते हैं. इसके लिए हर मेंबर को 99 रुपये का अतिरिक्त चार्ज देना पड़ता है.

ये भी पढ़ें: Vivo S17 Pro की हुई मार्केट में तूफानी एंट्री, किफायती रेंज में बड़ा गेम चेंजर हो सकता है ये स्मार्टफोन, पढ़ें डिटेल

पहले महीने ले सके फ्री में मजा

जो रिचार्ज प्लान हमने आपको बताए हैं. उनमें 1 महीने के लिए आपको फ्री रिचार्ज प्लान प्रदान किया जाएगा यानी अगर आप इन दोनों ही रिचार्ज प्लान में से किसी एक को करते हैं तो पहले महीने आपको मुफ्त में फ्री इंटरनेट और कॉलिंग के अलावा मैसेजिंग की सुविधा दी जाएगी. लेकिन, इसके लिए आपको 500 रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर देने होते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Vivo S17 Pro की हुई मार्केट में तूफानी एंट्री, किफायती रेंज में बड़ा गेम चेंजर हो सकता है ये स्मार्टफोन, पढ़ें डिटेल

0

Vivo S17 Pro: विवो ने हाल ही में अपनी चर्चित सीरीज Vivo S17 को चीनी मोबाइल बाजार में पेश कर दिया है. इस सीरीज के तहत कंपनी ने तीन स्मार्टफोन पेश किए हैं जो अलग-अलग रेंज के हिसाब से कई फीचर्स के साथ आते हैं. इन स्मार्टफोन्स को कंपनी के द्वारा मिड बजट रेंज में पेश किया है. इस लेख में हम आपको इन हैंडसेट्स के ही स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में बताने वाले हैं साथ ही जानेंगे कि ये भारत में कब तक दस्तक दे सकते हैं.

Vivo S17 Pro स्पेसिफिकेशन

Vivo S17 Pro
Vivo S17 Pro

Vivo S17 Pro को 6.78 इंच की कर्व्ड डिस्प्ले के साथ जोड़ा गया है. ये डिस्प्ले 2800×1260 पिक्सल के रेजोल्यूशन और 452 पीपीआई के साथ 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. इसकी पीक ब्राइटनेस 1,300 निट्स तक की है. फोन में परफॉर्मेंस के लिहाज से मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर प्रदान किया गया है. फोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर संचालित है जो कि OriginOS 3.0 पर काम करता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल सिम, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी के साथ यूएसबी टाइप सी पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है. इसमें सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाता है.

कैमरा

Vivo S17 Pro
Vivo S17 Pro

Vivo S17 Pro में रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेट-अप दिया गया है. जिसका प्राइमरी 50 मेगापिक्सल का जो कि सोनी का IMX766v है. 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर दिया गया है. इसमें 12 मेगापिक्सल का सोनी का ही IMX663 2X सेंसर दिया जाता है. सेल्फी लवर्स को ध्यान में रखते हुए इसमें सेमसंग का जेएनआई सेंसर प्रदान किया गया है. फोन में LED फ्लैश की सुविधा भी दी गई है.

बैटरी

पावर के लिए इसमें 4,600 MAh की बैटरी दी जाती है जो कि 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कुछ ही मिनटों में ये फोन जीरो से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है.

ये भी पढ़ें: Tecno Spark 10 5G Offer: टेक्नो के इस फोन पर मिल रही है धमाकेदार छूट, कम कीमत में अपना बनाने का है मौका

कीमत और उपलब्धता

इसकी कीमत की बात करें तो इसे 3,099 युआन (लगभग 36,000) रुपये की कीमत पर पेश किया जाता है. इस कीमत में मिलने वाला ये 8 जीबी रैम और 256 जीबी वाला वेरिएंट होगा. इसके 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 2,499 युआन (40,700 रुपये) में उपलब्ध करवाया गया है. इसकी सेल चाइना में 8 जून से शुरू होने वाली है. फिलहाल, इसके भारत में लॉन्च को लेकर कुछ भी आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं मिली है. इस फोन के कलर वेरिएंट की बात करें तो यह माउंटेन सी ग्रीन, आइस व्हाइट जेड और ब्लैक कलर में मिल जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Indian Railway Rules:रात में सोने से पहले जरूर जान लें ये नियम,नहीं तो भारी मुसीबत में पड़ जाएंगे आप,पढ़ें

0

Indian Railways Rules: देश में लंबी दूरी की किफायती यात्रा करने के लिए आज भी लोग आज भी ट्रेन के सफर को प्राथमिकता देते हैं. लेकिन अक्सर ऐसा देखा जाता है कि यात्रा करने वाले अधिकतर यात्रियों को रेलवे ((Indian Railways) के न‍ियमों के बारे में व‍िस्‍तार से जानकारी नहीं होती. रेलवे बोर्ड यात्र‍ियों की सहूल‍ियत को ध्‍यान में रखकर न‍ियम बनाता है और उन्‍हें लागू करता है. इन न‍ियमों में समय-समय पर जरूरत के ह‍िसाब से बदलाव क‍िया जाता रहता है. आज आपको ऐसे ही नियमों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आपका जानना बेहद जरूरी है.

सोने से पहले जरूर पढ़ लें ये नियम

रेलवे के न‍ियमानुसार रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक आप मिडिल बर्थ को खोल सकते हैं. यानी यद‍ि आपकी लोअर बर्थ है तो रात 10 बजे के बाद म‍िड‍िल बर्थ या अपर बर्थ वाला यात्री आपकी सीट पर नहीं बैठ सकता. आप उसे रेलवे के न‍ियम का हवाला देकर अपनी सीट पर जाने के ल‍िए कह सकते हैं. इसके अलावा यद‍ि द‍िन में मिडिल बर्थ वाला पैसेंजर अपनी सीट खोलता है, तो भी आप उसे रेलवे का न‍ियम बताकर मना कर सकते हैं.

Indian Railways Rules
Railway

थर्ड एसी या स्‍लीपर में नियम

जब भी आप एसी थर्ड क्‍लॉस या स्‍लीपर में यात्रा करते हैं तो मिडिल बर्थ को लेकर सबसे ज्‍यादा प्रॉब्‍लम होती है. देखने में आता है क‍ि लोअर बर्थ वाला यात्री देर रात तक अपनी सीट पर बैठा रहता है, ऐसे में मिडिल बर्थ वाला यात्री आराम करने के ल‍िए लेट हो जाता है. यह भी सामने आया है क‍ि मिडिल बर्थ वाले यात्री देर रात तक लोअर बर्थ पर बैठे रहते हैं, इस कारण लोअर वाले को परेशानी होती है.

ये भी पढ़ें:Weather Update:दिल्ली NCR में आज भी झमाझम बरसेंगे बादल,जानें देश के दूसरे राज्यों में क्या रहेगा मौसम का हाल

TTE नहीं कर सकता चेक

अक्सर यात्री श‍िकायत करते हैं क‍ि सोने के बाद टीटीई टिकट चेक करने के ल‍िए जगा देता है. इससे नींद खराब हो जाती है और परेशानी होती है. यात्रियों की परेशानी दूर करने और सफर को सुविधाजनक बनाने के लिए रेलवे मैन्‍युअल के अनुसार टीटीई रात 10 से सुबह 6 बजे तक यात्रियों के सोने के दौरान टिकट चेक नहीं कर सकता. लेकिन यद‍ि आपकी यात्रा रात 10 बजे के बाद शुरू होती है तो रेलवे का यह न‍ियम लागू नहीं होता. व‍िशेष पर‍िस्‍थ‍ित‍ियों में भी टीटीई 10 बजे के बाद चेक‍िंग कर सकता है.

तेज आवाज में गाने सुनने पर पाबंदी

यात्री अक्‍सर रात में सहयात्री के मोबाइल पर तेज आवाज में गाना सुनने या वीड‍ियो देखने की श‍िकायतें रेलवे बोर्ड से करते रहते हैं. इसको ध्‍यान में रखते हुए रेलवे ने रात 10 बजे के बाद ब‍िना ईयर फोन के गाने सुनने या वीड‍ियो देखने पर पाबंदी लगा रखी है. न‍ियमानुसार आप रात 10 बजे के बाद ब‍िना ईयर फोन के न ही गाना सुन सकते हैं और न ही वीड‍ियो देख सकते हैं. रात में तेज आवाज में बात करना भी अलाउड नहीं है.

यात्री पर हो सकती है कार्रवाई

यद‍ि आपका सहयात्री आपकी बात नहीं मानता तो इसके ल‍िए आप ट्रेन में मौजूद रेलवे स्‍टॉफ से श‍िकायत कर सकते हैं. रेलवे स्‍टॉफ की ज‍िम्‍मेदारी है क‍ि मौके पर आकर आपकी समस्‍या का समाधान करे. यद‍ि सह यात्री फ‍िर भी नहीं मानता तो उस पर रेलवे के न‍ियमों के अनुसार कार्रवाई की जा सकती है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें