Home Blog Page 665

BOI Vs SSFB FD: बैंक ऑफ इंडिया या सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक कौन दे रहा एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज,जानें

BOI Vs SSFB FD: नया वित्तीय वर्ष शुरू होने के बाद लगातार एक के बाद एक बैंक एफडी पर अपने ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रही हैं. इसी क्रम में हाल ही में बैंक ऑफ इंडिया ( BOI BANK) और सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (SSFB) ने FD पर दिए जाने वाले इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया है. अगर आप इन दोनों बैंकों में से किसी एक बैंक में एफडी करवाने की सोच रहे हैं तो इससे पहले आपको यह जरूर जान लेना चाहिए कि कौन सी बैंक आपको अच्छी ब्याज देगी. आइए आपको इन दोनों बैंक की ब्याज दरों के बारे में विस्तार से बताते हैं.

BOI Vs SSFB FD
BOI

BOI सीनियर सिटीजन को देगी अब इतना ब्याज

बैंक ऑफ इंडिया ने एफडी में दी जाने वाली ब्याज में जो बदलाव किया है वह 2 करोड रुपए से कम की एफडी पर लागू होगा. बैंक ऑफ इंडिया द्वारा एफडी पर ब्याज की बढ़ाई गई दरें 26 मई 2023 से प्रभावी हो गई है. सीनियर सिटीजन को एफडी पर 25 बेसफोंट का अतिरिक्त लाभ दिया जाएगा. वही 3 साल तक की टीडी पर सीनियर सिटीजन को 75 बीपीएस की दर से इंटरेस्ट मिलेगा.

FD पर अब मिलेगा इतना बढ़ा हुआ ब्याज

बैंक ऑफ इंडिया अब निवेशकों को 7 दिन से लेकर 45 दिनों तक मैच्योर होने वाली FD पर 3%,46 दिनों से लेकर 179 दिनों तक मैच्योर होने वाली FD पर 4.50%, 180 दिनों से 269 दिनों के बीच में मैच्योर वाली FD पर 5% और 270 दिनों तक मैच्योर होने वाली FD पर 5.50% की दर से इंटरेस्ट रेट का भुगतान करेगा.

1 साल से ज्यादा की FD पर मिलेगा इतना ब्याज

वही 1 साल में मैच्योर होने वाली FD पर बैंक ऑफ इंडिया 7% की दर से ब्याज देगा. 1 साल से 2 साल तक मैच्योर होने वाली FD पर 6%, 2 साल से 3 साल के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.75%,3 साल से लेकर 5 साल से कम की अवधि पर 6. 50% और 5 साल से 10 साल के समय वाली एफडी पर 6% की दर से इंटरेस्ट रेट का भुगतान करेगा.

BOI Vs SSFB FD
Suryoday Small Finance Bank

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक

अब बात करते हैं सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के बारे में. ग्राहकों को फायदा देते हुए इसी क्रम में प्राइवेट सेक्टर की बैंक सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने दूसरी बैंकों को पीछे छोड़ते हुए अपने इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी की है.सूर्योदय बैंक ने 1 से 5 साल तक की 2 करोड़ से कम की एफडी पर दिए जाने वाले इंटरेस्ट में 49 से लेकर 160 बेस पॉइंट को बढ़ाया है.

सामान्य ग्राहक को मिलेगा इतना बढ़ा हुआ इंटरेस्ट

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के मुताबिक कोई भी ग्राहक जो 5 साल तक की एफडी करवाता है,वो 9.10% की ब्याज दर का फायदा उठा सकता है. एफडी में सबसे ज्यादा बल्ले बल्ले सीनियर सिटीजन की हो रही है,क्योंकि कई बैंक सीनियर सिटीजन को 9 या उससे अधिक प्रतिशत का रिटर्न दे रहे हैं. इसी क्रम में सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक बैंक(SSFB) सीनियर सिटीजन को FD पर 9% से ज्यादा ब्याज दे रहा है.

ये भी पढ़ें: Gold Silver Price Today:सोने-चांदी हुए सस्ते,जानें आज का ताजा भाव

सीनियर सिटीजन को मिलेगा इतना ब्याज

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक(SSFB) ने सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज की दर बढ़ाते हुए हाल में कहा है कि अब 5 साल की अवधि की FD पर बैंक की तरफ से 9.6% की ब्याज दी जाएगी. यानी कोई सीनियर सिटीजन 3 लाख की अपनी एफडी 5 साल तक के लिए जमा करवाता है, तो उसे 5 साल बाद 4,82000 रूपए मिल जाएंगे.सबसे खास बात है कि फिक्स डिपाजिट में कोई भी जोखिम नहीं होता है.

सेविंग अकाउंट वाले ग्राहकों को मिलेगा इतना ब्याज

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में सेविंग अकाउंट वाले ऐसे ग्राहक जो 5 लाख से लेकर 2 करोड़ तक के बीच की राशि वाले हैं उन्हें 7% की दर से इंटरेस्ट रेट दे रहा है. बता दें यह नया इंटरेस्टेड 5 मई 2023 से लागू किया जा चुका है. सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में सामान्य ग्राहक से लेकर सीनियर सिटीजन तक हर किसी को बैंक का बढ़ा हुआ इंटरेस्ट रेट मिलना शुरू हो चुका है.

दूसरी बैंक FD पर दे रही हैं इतनी ब्याज

वही दूसरे बड़े बैंक जैसे एक्सिस बैंक, एसबीआई, और एचडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन को 7.5 प्रतिशत के लगभग ब्याज एफडी पर दे रहे हैं. वही आईडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन को 8.25% तक की ब्याज दे रहा है. बैंकों द्वारा FD पर दी जाने वाली ब्याज की तुलना सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक की ब्याज दर से की जाए तो इसकी एफडी पर दी जाने वाली ब्याज की दर 9.6% इन बैंकों से काफी ज्यादा है.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Vande Bharat: अब गोवा से मुंबई के बीच दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस,शनिवार को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

0

Vande Bharat: भारतीय रेलवे (Indian Railways) पूरे देश में एक के बाद एक वंदे भारत ट्रेनों को चलाती जा रही है. इसी क्रम में गोवा से मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस शनिवार को शुरू की जा रही है. जानकारी के मुताबिक गोवा से मुंबई के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस देश की 19वीं हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस होगी.

पीएम नरेंद्र मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल तरीके से मडगांव रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस दौरान मडगांव रेलवे स्टेशन पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत उपस्थित रहेंगे.

Vande Bharat
Vande Bharat Train

ट्रेन में होंगे 8 डिब्बे

खास बात यह है कि इस वंदे भारत एक्सप्रेस में मात्र 8 डिब्बे होंगे. जबकि अमूमन अभी तक जो वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई गई हैं उनमें 16 डिब्बे होते हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में शुक्रवार को छोड़कर अन्य 6 दिन चलेगी. ट्रेन के शेड्यूल टाइम टेबल के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें: Weather Update: कहां चलेगी लू,कहां होगी बरसात,जानें देश में क्या रहेगा मौसम का हाल

जल्द वंदे भारत मेट्रो को भी चलाएगी सरकार

बता दें केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव में हाल ही में बताया कि जल्द पूरे देश के प्रमुख शहरों में वंदे भारत मेट्रो को भी चलाया जाएगा. वंदे भारत मेट्रो का फॉर्मेट वंदे भारत ट्रेन से अलग होगा. सरकार की कोशिश है कि इस मेट्रो ट्रेन को 100 किलोमीटर से कम की दूरी पर बसे शहरों के बीच चलाया जाए. वंदे मेट्रो ट्रेन इन शहरों के बीच दिन में कई चक्कर लगाएगी.मेट्रो ट्रेन को चलाने का उद्देश्य के बारे में बताते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सरकार का उद्देश्य वंदे मेट्रो ट्रेन के द्वारा कंफर्टेबल और अफोर्डेबल ट्रेन चलाने का है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

New bajaj Qute: बजाज ने कर दी नैनो-ऑल्टो की खटिया खड़ी, जबरदस्त फीचर्स की है भरमार, पढ़ें डिटेल

0

New bajaj Qute: देश के अधिकतर लोगों की चाहत रहती है कि उन्हें किफायती दामों में कोई बढ़िया से फीचर्स वाली कार हाथ लग जाए. कुछ लोगों की यह चाहत पूरी हो जाती है तो कुछ ऐसे भी होते हैं. जो जानकारी न होने के कारण रेंज में कार लेने का सपना पूरा नहीं कर पाते हैं. याद करिये, जब ऑल्टो को मार्केट में लॉन्च किया गया था, उस समय लोग इस कार के दीवाने हो गए थे लेकिन जब टाटा के द्वारा नेनो को मार्केट में लॉन्च किया गया तो ये दीवानगी और भी बढ़ गई. आपको बता दें कुछ साल पहले बजाज के द्वारा भी एक ऐसी ही कार पेश की गई थी. जिसके बारे में हम आपको आज बताने वाले हैं.

New bajaj Qute कार से जुड़ी बातें

New bajaj Qute
New bajaj Qute

दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजार के द्वारा New bajaj Qute कार को किफायती कीमत पर लॉन्च किया गया था. पहले कुछ समय ये सिर्फ कॉमर्शियल यूज के लिए ही मार्केट में मौजूद थी लेकिन बाद में प्राइवेट ग्राहकों के लिए भी पेश कर दिया गया. अब आप किसी कार या बाइक के रिप्लेसमेंट के तौर पर बजाज क्यूट को खरीद पाएंगे. बता दें बजाज के द्वारा पेश की जाने वाली ये क्यूट व्कॉड्रीसाइकल सेगमेंट में पेश की जाती है. इसे थ्री—व्हीलर और फोर-व्हीलर के बीच में फिट किया गया है.

बेहत खास है सेगमेंट

इस व्कॉड्रीसाइकल का खास डिजाइन होने के कारण इसके लॉन्च में भी वक्त लगा था. कंपनी इसे ऑटो रिक्शा के विकल्प के तौर पर लेकर आई थी लेकिन मार्केट में इसको पंसद नहीं किया गया. इसकी कीमत मात्र 2.48 लाख रुपये रखी गई थी. इसमें बैठने वाले लोगों को सफर के दौरान कम्फर्ट मिलता है साथ ही इसमें सनरुफ भी दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Yamaha Neo’s: तूफानी फीचर्स के साथ दमदार रेंज के साथ आता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, खासियत जानें यहां

बता दें आज के समय में ये सिर्फ कॉमर्शियल बिक्री के लिहाज से बेची जाती है हालांकि इसे प्राइवेट बायर्स भी खरीद सकते हैं. इसकी टॉप स्पीड 70 किमी/प्रति घंटा है. पावर के मामले में ये पहले की तुलना में और भी कम रह गई है. इसमें 216 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Yamaha Neo’s: तूफानी फीचर्स के साथ दमदार रेंज के साथ आता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, खासियत जानें यहां

0

Yamaha Neo’s: मशहूर दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा भारत में बाइक सेगमेंट में काफी दबदबा रखती है. कंपनी फिलहाल भारत में आर15, MT-15 के साथ FZ रेंज में बाइक्स की सेल करती है. कुछ समय पहले कंपनी ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी कदम रखे थे और इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए थे. आज के समय में कंपनी के कई ई-स्कूटर सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं. आज हम आपको Yamaha Neo’s स्कूटर के बारे में बताने वाले हैं.

यामाहा लॉन्च करेगी दो इलेक्ट्रिक स्कूटर

Yamaha Neo’s
Yamaha Neo’s

खबर है कि कंपनी भारत में अपने इलेक्ट्रिक सेगमेंट को विस्तार देने की प्लानिंग कर रही है. अगले साल कंपनी के दो इलेक्ट्रिक भारतीय मार्केट में दस्तक दे सकते हैं. कंपनी के ये स्कूटर क्रमश: E01 और नियो हो सकते हैं. इन्हें भारत के साथ ही ग्लोबल स्तर पर भी पेश किया जाएगा. Yamaha Neo’s कुछ चीजें अपग्रेड के तौर पर भी देखने को मिल सकती है. जैसे कलर के मामले में खबर है कि इसमें स्कीम कलर जोड़ा जा सकता है. स्कूटर पहले से मिडनाइट ब्लैक के साथ मिल्की व्हाइट में मौजूद है.

डिजाइन और पावरट्रेन

Yamaha Neo’s स्कूटर में मिनिमलिस्ट बॉडी वर्क के साथ रेट्रो स्टाइलिंश डिजाइन पेश किया जाता है. जो दिखने में काफी आकर्षक लगता है. इसमें LED DRLS दिए जाते हैं जो LED हेडलैंम्प्स के साथ में आते हैं. इसको स्मार्टफोन से कनेक्ट करने की सुविधा भी मिसृल जाती है. जिस पर बैटरी का स्टेट्स, कॉल, मैसेज, रूट ट्रैक्स जैसी जानकारियां मिल जाती हैं. इसमें 2.03KW की इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है. जो 70 किमी सिंगल चार्जिंग में चल जाती है. इसकी टॉप स्पीड 40 किमी तो इसे फुल चार्ज होने में 8 घंटे का वक्त लग जाता है.

ये भी पढ़ें: सड़कों पर फर्राटा भरेगा Mahindra Electric Scooter, सेगमेंट में धूआं उड़ाने के लिए कस ली है कमर, जानें डिटेल

कीमत

Yamaha Neo’s की कीमतों की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 3,199 यूरो (3,527 अमेरिकी डॉलर) थी हालांकि नए अपडेट के बाद इसमें बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी. भारत में भी कंपनी के जो स्कूटर सेल किए जाते हैं. अब उनकी कीमतों में भी इजाफा देखने को मिल सकता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

सड़कों पर फर्राटा भरेगा Mahindra Electric Scooter, सेगमेंट में धूआं उड़ाने के लिए कस ली है कमर, जानें डिटेल

0

Mahindra Electric Scooter: आज कल बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है. इसी बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनियां भी विभिन्न सेगमेंट में तमाम वाहन पेश कर रही हैं. खबर है कि जल्द ही इलक्ट्रिक सेगमेंट में एक नया स्कूटर लॉन्च हो सकता है. इस स्कूटर कोई और नहीं बल्कि महिंद्रा के द्वारा पेश किये जाने की खबर मिली है. महिंद्रा के द्वारा बाजार में जल्द ही Peugeot Kisbee इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया जा सकता है.

Mahindra Electric Scooter के फीचर्स

Mahindra Electric Scooter
image-google

बता दें Peugeot Kisbee इलक्ट्रिक स्कूटर अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पहले से ही सेल किया जा रहा है लेकिन कुछ दिन पहले ही इसे भारत की सड़कों पर टेस्ट करते हुए देखा गया है. Peugeot Kisbee में 1.6kwh 48V लिथियम आयन वाली बैटरी दी गई है. रिमूवेबल बैटरी के साथ आने वाले इस स्कूटर को 42 किमी की रेंज और 45 किमी की टॉप स्पीड में पेश किया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार कंपनी के इस स्कूटर में बाउंस इन्फिनिटी E1 की जैसी पॉवर दी जाने वाली है.

ये भी पढ़ें : Range rover sport SV: लैंड रोवर ने मार्केट में उतारी अपनी सबसे शक्तिशाली कार, हाइब्रिड तकनीक से है लैस, पढ़ें डिटेल

Mahindra Electric Scooter की खासियतें

Mahindra Electric Scooter
image-google

इस स्कूटर को साल 2023 के अंत में लॉन्च किया जा सकता है. फिलहाल इसकी टेस्टिंग चल रही है. इसमें एथर 450X के जैसी ही सुविधाएं दी जाती हैं. इसमें ट्यूबलर स्टील चेसिस, टेलिस्कॉर्पिक फ्रंट फॉर्क के साथ हाइड्रोलिक रियर शॉक एब्जॉर्बर दिए जाने की बात कही गई है. स्कूटर 14 इंच के व्हील्स के साथ आता है. स्कूटर ड्रम और डिस्क ब्रेक के साथ देखने को मिल सकता है. अब देखने वाली बात होगी महिंद्रा का यह इलेक्ट्रिक अवतार वाला स्कूटर कब तक मार्केट में दस्तक देता है. वहीं महिंद्रा के द्वारा इसकी कीमत क्या रखी जा सकती है ये भी देखना दिलचस्प होगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Sunking portable solar fan:  बिना बिजली के धूआंधार कूलिंग देता है ये बेहतरीन कूलर, तुरंत कर लें खरीददारी

0

Sunking portable solar fan: उत्तर भारत में तपती धूप और उमस भरी गर्मी के कारण लोगों का जीवन अस्त –व्यस्त हो चुका है. भीषड़ गर्मी से निजाद पाने के लिए लोग तरह-तरह के विकल्प तलाश रहे हैं. अधिकतर लोगों की कोशिश रहती है कि उन्हें कम कीमत पर कम बिजली की खपत करने वाला पंखा हाथ लग जाए तो हम आपके लिए एक पोर्टेबल सोलर फैन लेकर आए हैं. जो कम कीमत में जबरदस्त कूलिंग फीचर्स के साथ आता है.

Sunking portable solar fan

अगर आप किसी ऐसे इलाके में रहते हैं जहां अक्सर पावर कट की समस्या होती है तो आप Sunking portable solar fan को घर ला सकते हैं. इस फैन में बेहतर कूलिंग की कमी को पूरा करने के लिए 3-स्पीड फैन की सुविधा दी जाती है. इसमें लो-स्पीड और हाई स्पीड की सुविधा दी गई है. इसको लो –स्पीड में 18 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके साथ में जो सोलर पैनल दिया जाता है. उसको धूप के जरिए आसानी से कुछ ही घंटों में चार्ज किया जाता है. इसको 20 वॉट की सोलर पैनल के जरिए चार्ज करने की सुविधा दी जाती है. इसके फ्रंट पैनल पर बैटरी इंडीकेटर भी दिया गया है. Sunking portable solar fan का प्राइस ऐमेज़न पर 7,199 रुपये है. इस पर कंपनी की तरफ से दो साल की वांरटी प्रदान की जा रही है. ग्राहक इसे ईएमआई विकल्प पर भी ले सकते हैं.

ये भी पढ़े- Garmin Epix 2 pro series:  मार्केट में हुई धमाकेदार स्मार्टवॉच की एंट्री, अमोलेड डिस्प्ले का मिलता है सपोर्ट, पढ़ें डिटेल

Lovely SanChi Solar Fan

ये कम कीमत में पेश किया जाने वाला सोलर फैन है. इसमें 3 स्पीड फैन ब्लैड दिए गए हैं. कॉंम्पैक्ट डिजाइन में आने वाले इस पंखे को 3 Amp Adopter व डीसी बिजली आउटपुट के साथ यूज किया जा सकता है. इसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर 1,449 रुपये में लिया जा सकता है. इस पर कपंनी की तरफ से एक साल की वारंटी दी जा रही है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Garmin Epix 2 pro series:  मार्केट में हुई धमाकेदार स्मार्टवॉच की एंट्री, अमोलेड डिस्प्ले का मिलता है सपोर्ट, पढ़ें डिटेल

0

Garmin Epix 2 pro series: हाल ही में Garmin के द्वारा Epix 2 pro series स्मार्टवॉच को चाइनीज मार्केट में पेश किया गया है. इस सीरीज के तहत तीन स्मार्टवॉच को अलग-अलग डिस्प्ले वेरिएंट के साथ पेश किया गया है. इस लेख में हम आपको इस सीरीज की ही स्मार्टवॉच के बारे में बताने वाले हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं इस स्मार्टवॉच की सीरीज के बारे में.

Garmin Epix 2 pro series स्पेसिफिकेशन

Garmin Epix 2 pro series
image-google

इस स्मार्टवॉच को 42mm, 47mm और 51mm के केस साइज में लॉन्च किया गया है. इसमें 1.2 इंच से लेकर 1.4 इंच की अमोलेड डिस्प्ले दी जाती है. जो क्रिस्टल क्लियर विजुअल्स के साथ में मिलती है. इस सीरीज के स्मार्टवॉच में अमोलेड पैनल दिया गया है. इसके फीचर्स की बात करें तो 32 जीबी स्टोरेज दिया गया है. तीनों ही वॉच में एलईडी फ्लैश लाइट्स की सुविधा दी गई है. इनमें हार्ट-रेट सेंसर दिया गया है. मल्टी बैंड जीपीएस कनेक्टिविटी और लोकेशन ट्रैकिंग के साथ नेविगेशन के फीचर दिए गए हैं.

Garmin Epix 2 pro series की खास बातें

Garmin Epix 2 pro series
image-google

Garmin Epix 2 pro series में हेल्थ, लाइफस्टाइल ऐप्स को भी ऑप्टिमाइज किया जा सकता है. इसमें उंचाई पर चढ़ते वक्त अलर्ट नोटिफिकेशन की सुविधा भी दी गई है. इसके 42mm वेरिएंट में 10 दिन के बैटरी बैक-अप वाली बैटरी दी गई है जबकि 51mm वेरिएंट में 31 दिन वाली बैटरी प्रदान की जाती है. इसके सेफियर क्रिस्टल वेरिएंट में टाइटेनम बेजल्स दिए जाते हैं.

ये भी पढ़े- Fire- boltt quantum luxury: सस्ती कीमत पर लग्जरी फीचर्स के साथ आती है ये बेहतरीन स्मार्टवॉच, तुरंत जानें डिटेल

Garmin Epix 2 pro series कीमतें

Garmin Epix 2 pro series की कीमतें अलग-अलग वेरिएंट्स के हिसाब से निर्धारित की गई हैं. इसके 42mm औऱ 47mm वेरिएंट को $899.99 (करीब 74,070 रुपये) जबकि, 51mm वाले वेरिएंट को $999.99.( 82,300) में खरीदा जा सकता है. फिलहाल इसे चाइनीज बाजार में पेश किया गया है. इसके भारत में लॉन्च को लेकर कुछ भी अपडेट सामने नहीं आया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Fire- boltt quantum luxury: सस्ती कीमत पर लग्जरी फीचर्स के साथ आती है ये बेहतरीन स्मार्टवॉच, तुरंत जानें डिटेल

0

Fire- boltt quantum luxury: अगर आप किफायती कीमत में प्रीमियम लुक के साथ आने वाली कोई बेहतरीन सी स्मार्टवॉच तलाश रहे हैं तो आप फायरबोल्ट के द्वारा पेश की जाने वाली quantum luxury को अपना साथी बना सकते हैं. इसको कंपनी ने क्लासिक डिजाइन और मैटल फिनिश के साथ पेश किया है. फिलहाल इस बेहतरीन लुक पर डिस्काउंट भी प्रदान किया जा रहा है तो चलिए फिर जान लेते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल.

Fire- boltt quantum luxury स्पेसिफिकेशन

Fire- boltt quantum luxury
image-fireboltt.com

इस स्मार्टवॉच को 1.28 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. जो 240×240 पिक्सल का रेजोल्यूशन देती है. इसको स्टेनलेस स्टील के साथ डिजाइन किया गया है. इसमें एंटी कोरेसन के साथ फ्यूरस्टिक मैटल लुक देखने को मिलता है. इसकी डिस्प्ले में डुओ कलर बेजल मिलते हैं. इस स्मार्टवॉच में स्लीप मॉनिटरिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, Spo2 मॉनिटरिंग और 100+ स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ TWS कनेक्ट की सुविधा दी जाती है.

बैटरी

Fire- boltt quantum luxury स्मार्टवॉच में 350 MAh की बैटरी दी जाती है. जो कंपनी के दावे के मुताबिक, नॉर्मल में मोड में 20 दिनों तक चल जाती है जबकि क्लासिकल मोड में इसका बैटरी बैक-अप 7 दिनों तक का मिल जाता है. इस वॉच को पानी और धूल से सुरक्षित रखने के लिए आईपी67 की रेटिंग दी जाती है. इस वॉच में इन-बिल्ट स्टोरेज भी दिया जाता है.

ये भी पढ़ें: Vodafone-Idea का यूजर्स को बड़ा तोहफा,मात्र 17 रुपए में ले सकेंगे असीमित डेटा का मजा

ये है ऑफर

Fire- boltt quantum luxury स्मार्टवॉच पर कंपनी की आधिकारिक साइट पर बंपर छूट दी जा रही है. इस पर 80 प्रतिशत से अधिक की छूट दी जा रही है. इसे 3,000 रुपये से कम की कीमत पर लिया जा सकता है. बता दें इस वॉच की असल कीमत 19,999 रुपये है लेकिन आपको ऑफर के साथ इतने पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे. इस वॉच को HSBC के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 5 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट के साथ लिया जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Weather Update: कहां चलेगी लू,कहां होगी बरसात,जानें देश में क्या रहेगा मौसम का हाल

0

Weather Update: दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में पिछले कई दिनों से खूब बारिश हो रही है.जिसके कारण मौसम सुहावना बना हुआ है और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल रही है.मौसम विभाग के अनुसार आज भी उत्तर भारत के उत्तर प्रदेश,पंजाब,हरियाणा,राजस्थान में हल्की बारिश हो सकती है.आइए आपको मौसम की जानकारी विस्तार से बताते हैं.

दिल्ली NCR में आज भी पड़ सकती है बारिश

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आज भी दिल्ली में बारिश देखने को मिल सकती है. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 5 जून तक दिल्ली एनसीआर में लोगों को गर्मी से राहत मिलती रहेगी.

Weather Update
Weather Update

लखनऊ में भी हो सकती है बारिश

वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में आज तापमान न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 40 डिग्री सेल्सियस रहेगा. IMD ने कहा है कि आज लखनऊ में मौसम साफ रहेगा.

ये भी पढ़ें:Vande Bharat: अब गोवा से मुंबई के बीच दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस,शनिवार को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

पहाड़ी राज्यों में बारिश के साथ पड़ेंगे ओले

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता होने के कारण पहाड़ी राज्यों में मौसम खराब रहेगा. पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में आज बारिश और ओले पड़ने की संभावना मौसम वैज्ञानिकों ने जताई है.

ये साल रह सकता है सबसे गर्म

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अबकी बार गर्मी अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ सकती है. मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि प्रशांत महासागर में अल नीनो साल के अंत में वापसी करेगी,जिसके बाद पूरी दुनिया तापमान बढ़ जाएगा और गर्मी अपने सारे रिकॉर्ड को तोड़ सकती है. जानकारी के मुताबिक वर्ष 2016 अब तक दुनिया का सबसे गर्म वर्ष रहा है.

महाराष्ट्र में 44 डिग्री तक पहुंचा तापमान

महाराष्ट्र के अकोला में तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया है.सरकार ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए 15 जून तक स्कूलों को बंद करने का आदेश दे दिया है.राज्य में जिस तरीके से लू चल रही है उसके अनुसार सरकार ने सभी नागरिकों से बच्चों, बुजुर्गों की देखभाल करने के लिए कहा है.विशेषज्ञ संभावना जता रहे हैं कि जिस तरह पिछले दिनों भारी बारिश हुई है उससे ये अनुमान है कि अबकी बार ज्यादा भीषण गर्मी की मार लोगों को सहन करनी पड़ सकती है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gold Silver Price Today:सोने-चांदी हुए सस्ते,जानें आज का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी (Gold Silver Price) के दामों में गिरावट लगातर जारी है. 2 जून के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 55850 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 56010 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं आज 24 कैरेट सोने का भाव 60930 रूपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 61090 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55850 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 56010 रूपए प्रति 10 ग्राम था. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 60930 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 61090 प्रति 10 ग्राम था. यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55850 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 56010 रूपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव आज 60930 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कि कल 61090 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

ये भी पढ़ें:BOI Vs SSFB FD: बैंक ऑफ इंडिया या सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक कौन दे रहा एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज,जानें

Gold Silver Price Today
image sours google

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 2 जून को 1 किलो चांदी का भाव 72800 रूपए प्रति किलोग्राम है. जो कल भी 72800 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें