Home Blog Page 641

FD: प्राइवेट बैंक HDFC,Kotak और ICICI में से कौन दे रहा एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज,जानें

FD: एफडी में निवेश करने वाला प्रत्येक निवेशक चाहता है कि वह उस बैंक में अपनी एफडी को करवाएं जो उसे सबसे अच्छा ब्याज दे. हाल ही में नया वित्तीय वर्ष शुरू होने के बाद लगातार एक के बाद एक बैंक एफडी पर अपने ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रही हैं. इसी क्रम में प्राइवेट सेक्टर की सबसे बड़ी बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC BANK),कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने FD पर दिए जाने वाले इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया है. अगर आप एचडीएफसी बैंक,कोटक महिंद्रा बैंक या आईसीआईसीआई बैंक में एफडी करवाने की सोच रहे हैं तो इससे पहले आपको यह जरूर जान लेना चाहिए कि ये बैंक आपको कैसी ब्याज दे रही हैं.

FD
ICICI Bank

ICICI Bank ब्याज दरों में किया यह बदलाव

ICICI Bank द्वारा एफडी पर ग्राहकों के लिए ब्याज दर 7.25 फीसद तक कर दी गई है.आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कई बार बढ़ोतरी करने के बाद तमाम बैंक एफडी पर ब्याज दर को बढ़ा रही हैं. ICICI Bank ने 7 दिन से लेकर 10 साल तक की FD 4.75 प्रतिशत से लेकर 6.75% की दर से ब्याज दर दे रहा है.आईसीआईसीआई बैंक के मुताबिक बढ़ी हुई ये ब्याज दरें 20 मई 2023 से प्रभावी हो गई है.

इतना बढ़ाया गया ब्याज

ICICI Bank अब 7 दिनों से लेकर 29 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.75%,30 दिनों से लेकर 45 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली FD पर 5.50% प्रतिवर्ष ब्याज दे रही है. निवेशकों को 46 दिनों से 60 दिन वाली FD पर 5.75 प्रतिशत, 61 दिनों से 90 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 6%, 91 दिन से 184 दिन में मैच्योर होने वाली FD 6. 50%,185 दिनों से लेकर 270 दिनों के बीच में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.65%, 271 दिनों से 1 साल से कम समय में मैच्योर होने वाली FD पर 6.75 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा है.

1 साल से ज्यादा मैच्योर FD पर मिलेगी इतनी ब्याज

1 साल से 15 महीने में मैच्योर होने वाली FD पर 7. 25% ब्याज और 15 महीने से 2 साल की मैच्योर
होने वाली FD पर 7% ब्याज और 2 साल 1 दिन से 10 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.75% की दर से इंटरेस्ट पेश कर रहा है.

ये भी पढ़ें:Gold Silver Price Today: आज सोना-चांदी खरीदकर आप फायदे में रहेंगे या घाटे में,जानें ताजा भाव

FD
HDFC Bank

एचडीएफसी बैंक की FD पर ब्याज दर

एचडीएफसी बैंक प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक है. ये बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए एफडी पर ब्याज देता है. आपको बता दें की इस अवधि में बैंक की तरफ से एफडी पर न्यूनतम ब्याज 3% से लेकर अधिकतम 7.25% तक दी जाती है. 4 साल 7 महीने से लेकर 55 महीने तक की अवधि पर 7.25% की दर से ब्याज बैंक की तरफ से एफडी पर निवेश करने पर दिया जाता है.

कोटक महिंद्रा बैंक की FD पर ब्याज दर

वहीं कोटक महिंद्रा बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए न्यूनतम 2.75 की दर से लेकर अधिकतम 7.20 प्रतिशत तक ब्याज FD पर पेश करता है. कोटक महिंद्रा बैंक 7.20 प्रतिशत की अधिकतम ब्याज दर 391 दिन से 23 महीने के बीच और 23 महीने 1 दिन से लेकर 2 वर्ष की अवधि के लिए ये ब्याज देता है. एफडी पर बैंक ने बड़ी हुई ब्याज दरों को 11 मई 2023 से लागू कर दिया है.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Fossibot F3600: ये चलता फिरता डिवाइस नहीं होने देगा बिजली की दिक्कत, धड़ल्ले से चलेंगे कूलर-पंखे, जानें क्या है खासियत

0

Fossibot F3600: अगर आप किसी ऐसे इलाके में रहते हैं जहां बार-बार पावर कट की समस्या होती है तो आपको एक ऐसा डिवाइस खरीदने की जरूरत है, जो सोलर की पैनल के साथ आता हो और लाइट जाने पर कई घंटे का बैटरी बैकअप देता हो, हम आपके लिए Fossibot के द्वारा ऑफर किया जाने वाला एक पोर्टेबल पावर स्टेशन लेकर आए हैं. जो आपकी बिजली जाने पर कई सारी जरूरतें पूरी कर सकता है बता दें इसको कंपनी के द्वारा हाल ही में F2400 जनरेटर के अपग्रेड के तौर पर मार्केट में पेश किया गया है तो फिर चलिए इसके धमाकेदार फीचर्स के बारे में जान लेते हैं।

Fossibot F3600 पावर हाउस के फीचर्स

पोर्टेबल सोलर पावर हाउस के फीचर्स की बात करें तो इसमें टेलीस्कोपिक हैंडल के साथ एक स्लीक पावर स्टेशन फार्म फैक्टर दिया गया है साथ ही इंटीग्रेटेड व्हील मिलते हैं जिनकी वजह से इसे मूव करना बेहद आसान है. इसमें 3,840वाट- घंटे की क्षमता दी गई है जो इसे कई बड़े उपकरणों तक चलाने की अनुमति देती है, यह डिवाइस 200 वाट के रेफ्रिजरेटर को लगभग 16 घंटे तक चलाए रखता है. इसके अलावा इसमें आउट डेज ऑफ ग्रेड की सुविधा भी दी गई है. पोर्टेबल पावर हाउस सोलर चार्जिंग मोड प्रदान करता है. जिसकी वजह से आप इसे धूप में रखेंगे तो यह खुद ही चार्ज हो जाता है. इसमें लिथियम आयरन फास्फेट बैटरी दी गई है जो कुछ ही घंटों में फुल चार्ज हो जाती है.

ये भी पढ़ें: Xiaomi MIJIA ac cool edition: सिर्फ 30 सेकंड में कमरे को बर्फ कर देगा ये एसी, ढेरों दिए गए हैं फीचर्स

बिजली जाने पर आएगा काम

जिन इलाकों में पावर कट की समस्या होती है वह लोग इस डिवाइस को खरीद सकते हैं और इस समस्या से काफी हद तक छुटकारा पा सकते हैं बता दें, इसमें 12 वॉट की आपूर्ति का उपयोग करके पावर स्टेशन से बिजली प्राप्त की जा सकती है.

कीमत

इसकी कीमत की बात करें तो Fossibot के द्वारा इसे 2.999.99 यूएस डॉलर में लॉन्च किया गया है यह कीमत भारतीय मुद्रा में तकरीबन 2.29 लाख रुपये के बराबर है. इसे आप गीकबाइंग के अलावा कंपनी की आधिकारिक साइट से खरीद सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Xiaomi MIJIA ac cool edition: सिर्फ 30 सेकंड में कमरे को बर्फ कर देगा ये एसी, ढेरों दिए गए हैं फीचर्स

0

Xiaomi MIJIA ac cool edition: टेक कंपनी शाओमी अब स्मार्टफोन की दुनिया से बाहर निकल रही है और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स भी किफायती कीमतों पर पेश कर रही है. हाल ही में कंपनी के द्वारा गर्मी के मार को कम करने के लिए चीन के मार्केट में एक एसी लॉन्च किया है. जो कंपनी के द्वारा हाई-फाई कीमत पर उतारा गया है. हम शाओमी मिजिया एसी कूल एडिशन (Xiaomi MIJIA ac cool edition) की बात कर रहे हैं. यहां आपको इसी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देने वाले हैं.

क्या है खासियत

Xiaomi MIJIA ac cool edition
Xiaomi MIJIA ac cool edition

इसकी खास बात है कि इसमें बिजली बचाने के लिए 5 स्तरीय एनर्जी एफिशिएंसी तकनीक पर काम किया गया है. इसकी वजह से ये दूसरे एसी की तुलना में 30 प्रतिशत तक कम बिजली की खपत कम करता है तो दूसरी तरफ कूलिंग के मामले में भी परफेक्ट है. इसकी पावर क्षमता एक एचपी की बताई गई है. ये एसी 13 वर्ग मीटर तक बढ़िया कूलिंग देने की क्षमता रखता है. कंपनी तो दावा करती है कि सिर्फ 30 सेकंड इसे चलाने के बाद ठंड लगने लगती है. इसमें कूलिंग के लिए कंपनी के द्वारा हाई क्वालिटी वाले कंप्रेसर का इस्तेमाल किया गया है. ये एसी 55 डिग्री के तापमान में भी जबरदस्त कूलिंग दे देता है.

Xiaomi MIJIA ac cool edition फीचर्स

इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें विंडो विल के साथ अटैचमेंट वाले व्यास दिए गए हैं. न्वाइज को रोकने के लिए भी इसमें टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है. ये चलते वक्त बिलकुल भी आवाज नहीं करता है. इसे आप स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट करके ऑपरेट कर सकेंगे. इसमें अनेकों कूलिंग मोड प्रदान किये जाते हैं जिन्हें आप अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं. साथ ही इसमें एयर प्यूरिफायर भी दिया गया है.

ये भी पढ़ें: LED Bulb VS LED tubelight दोनों में से किसमें ज्यादा खर्च होती है बिजली, किसे खरीदना होगा आपके लिए फायदेमंद, जानें सबकुछ

कीमत

फिलहाल इसे कंपनी ने चीनी मार्केट में पेश किया है. भारत में इसके लॉन्च को लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. इसकी कीमत की बात करें तो 1,999 युआन (करीब 24,000 रुपये) रखी गई है लेकिन कंपनी की साइट पर देखेंगे तो कुछ छूट वगैरह भी मिल रही हैं. जिनकी वजह से इफेक्टिव प्राइस कम हो जाती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Bajaj Chetak के दिलों पर बिजली गिराने जल्द आ रही है Hero Maestro Electric Scooter, 5 घंटे में होगा फुल चार्ज

0

Hero Maestro Electric : देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते डिमांड को देखते हुए दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने भी इस लाइनअप में अपना कदम रख दिया है. जी हां आपको बता दे, हीरो अपने पोर्टफोलियो को विस्तार करने के लिए आय दिन अपने ग्राहकों के लिए कुछ नया करने की कोशिश करती है. इसी बीच खबरें निकल कर सामने आ रही है कि कंपनी अपने पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर Maestro पर काम कर रही है. जिसे जल्द ही भारतीय मार्केट में पेश किया जायेगा.

Hero Maestro
Hero Maestro Electric (File Photo)

Hero Maestro Electric : बैटरी

Hero Electric Maestro या eMaestro भारत में बेहतर ड्राइविंग रेंज और बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया जाएगा. उम्मीद है कि EMaestro में IP67 रेटेड लिथियम आयन बैटरी और लगभग 3.5 किलोवाट मोटर का प्रयोग किया जाएगा, जो सिंगल चार्ज में 100 किमी से 120 किमी के बीच की रेंज देने में सक्षम होगा. इसके साथ कंपनी बैटरी पर 3 साल की वारंटी या 50,000 किमी की वारंटी भी दे सकती है. वहीं, इसे 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज करने में लगभग 5 घंटे का समय लगेगा.

Hero Maestro Electric : खासियत

Hero eMaestro का डिजाइन पूरी तरह से Maestro Edge पर आधारित है. स्कूटर में व्हाइट पेंटजॉब के साथ कॉपर कलर्ड व्हील्स, फॉर्क्स और ट्रांसमिशन कवर दिया गया है. वहीं, टेल लैंप समान Maestro Edge की तरह ही है और eMaestro में एक LED हेडलैंप और कीलेस इग्निशन दिया गया है. इसके साथ ही इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कॉन्सोल के बजाय एक फुल डिजिटल डिस्प्ले दी गई है.

कीमत और लॉन्चिंग

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिलहाल कंपनी ने इसके लॉन्चिंग और कीमत की जानकारी नहीं दिया है. किंतु अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 1 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : मात्र ₹3 हजार में घर ले जाए चमचमाती Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक, जानें इसकी खासियत

LED Bulb VS LED tubelight दोनों में से किसमें ज्यादा खर्च होती है बिजली, किसे खरीदना होगा आपके लिए फायदेमंद, जानें सबकुछ

0

LED Bulb VS LED tubelight: कुछ साल पहले के समय में झाकेंगे तो अधिकतर घरों की शोभा बढ़ाने की जिम्मेदारी ट्यूबलाइट्स पर होती थी लेकिन अब समय बदला है तकनीक भी बदली है तो इनको एलईडी लाइट्स ने रिप्लेस कर दिया है. हालांकि आज भी कुछ घरों ट्यूबलाइट्स देखने को मिल जाती हैं लेकिन ज्यादातर लोग आजकल LED Bulb को ही तरजीह देते हैं. ऐसे में बहुत से लोग कन्फ्यूज रहते हैं कि उन्हें किस लाइट के साथ जाना चाहिए. कौन सी लाइट कम बिजली की खपत करती है तो आज के इस लेख में हम आपको LED Bulb VS LED tubelight के बारे में ही पूरी जानकारी देने वाले हैं.

आपके लिए क्या है फायदेमंद

आज के समय में सीएफएल बल्ब की तरह ही ट्यूबलाइट्स का चलन काफी हो गया है कारण है कि मार्केट में एलईडी बल्ब आ चुके हैं जो कम बिजली की खपत में ही इनसे ज्यादा रोशनी देने की क्षमता रखते हैं. आमतौर ट्यूबलाइट्स 40 वॉट की पावर के साथ आती है लेकिन एलईडी बल्ब 10 वॉट की पावर क्षमता के साथ मिल जाते हैं जो हर मामले में इनसे बेहतर होते हैं तो यही कारण है लोग इन लाइट्स को दरकिनार करके एलईडी लाइट्स को अपना रहे हैं. ट्यूबलाइट न लेने का एक कारण ये भी है कि इनके जलने में चोक जरुरी भूमिका होती है. अगर इनके साथ चोक का यूज नहीं किया जायेगा तो ये तेज बिजली के प्रभाव से खराब हो सकती हैं. इनके विद्युत धारा के मान को कम करने के मकसद से भी चोक का इस्तेमाल किया जाता है. जो लोगों को झंझट का काम लगता है.

ये एलईडी बल्ब आपके लिए हो सकता परफेक्ट

अगर आप किफायती रेंज में चकाचक रोशनी देने वाला एलईडी बल्ब तलाश रहे हैं तो आप Wipro LED Bulb 9 वॉट के बल्ब को खरीद सकते हैं. इसमें 2,200 MAh की बैटरी दी जाती है. जो सिंगल चार्जिंग में करीब 4 से 5 घंटे का बैक-अप निकाल कर दे देती है. इसको ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट अमेजन से लिया जा सकता है. इसकी कीमत भी 500 रुपये से कम पड़ जाती है.

ये भी पढ़ें: भारत में कब लॉन्च होगा Sony Xperia 1 V,हुआ खुलासा,फीचर्स देखकर दिल हो जाएगा दीवाना

LED Bulb के नुकसान

अगर आप ध्यान दें तो ये बल्ब कम वॉट के ज्यादा रोशनी देते हैं जिसका सीधा मतलब है कि ज्यादा फोटोन एनर्जी का प्रोड्यूस होना. जो हमारे लिए नुकसानदायक साबित होती है. इनकी वेब लेंथ अन्य की तुलना में बहुत कम होती है. जिसके कारण इनसे जो रोशनी निकलती है वह आंखों की रेटिना के पास कम समय में अधिक मात्रा में पहुंचती है. इसे भी जानकार लोग आंखों के लिए सही नहीं मानते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

मात्र ₹3 हजार में घर ले जाए चमचमाती Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक, जानें इसकी खासियत

0

Revolt RV400 : हाल ही में Revolt Motors ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक रिवॉल्ट आरवी 400 (Revolt RV400) को भारतीय मार्केट में पेश किया है, जिसे ग्राहकों से खूब प्यार मिल रहा है. बता दे, यह पहली ऐसी बाइक है जिसने काफी कम समय में सफलता हासिल की है. ऐसे में अगर आप भी इस इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदना चाह रहे तो सबसे पहले रिवोल्ट आरवी400 (Revolt RV400) की बैटरी पैक, राइडिंग रेंज और फीचर्स तक हर छोटी बड़ी कंप्लीट डिटेल जानना जरूरी है.

Revolt RV400
Revolt RV400 (iMAGE-BIKEDEKHO)

Revolt RV400 : बैटरी पैक और मोटर

रिवोल्ट आरवी400 इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी ने 3.24 Kwh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया हैहै. इस बैटरी पैक के साथ 3 Kw वाली इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है. इस बाइक को नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी 4.5 घंटे में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है. वहीं, यह बाइक सिंगल चार्ज में 156km की दूरी तय करने में सक्षम है. बता दें, इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा की है.

ये भी पढ़ें : लो जी.. धांसू अंदाज से मार्केट में बवाल मचाने आ गया नई Enigma Ambier इलेक्ट्रिक स्कूटर, कम कीमत में मिल रहे ढेरों फीचर्स

Revolt RV400 : फीचर्स

रिवोल्ट आरवी400 में कंपनी ने एलईडी हेडलाइट, फुल डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर विद 4जी कनेक्टिविटी, ओटीए, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ट्रेवल हिस्ट्री, बैटरी हेल्थ, रेंज और नियरेस्ट स्वैपिंग स्टेशन, जियो फेंसिंग, कीलेस ऑपरेशन जैसे फीचर्स मौजूद हैं.

3 हजार में घर ले जाएं इसे

कंपनी ने इस बाइक को 1.25 लाख रुपये की कीमत पर पेश किया है. ऐसे में इसको खरीदने के लिए आपके पास 1.25 लाख रुपये की जरूरत है. किंतु अगर आपके पास इतना पैसा नहीं है तो आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं. अगर आप इस बाइक को फाइनेंस प्लान के जरिए लेते हैं तो आपको काफी सस्ते में मिल जाता है.

क्या है फाइनेंस प्लान

इस बाइक को फाइनेंस प्लान पर खरीदने के लिए आपको किसी भी बैंक से 1.21 लाख का लोन मिल जायेगा. जिसके बाद आप कंपनी को 15 हजार रुपये डाउन पैमेंट कर इस बाइक को आपने घर ले जा सकते हैं. बता दें, अगर आप इसे 9.7% की व्याज दर से 3 साल के लिए खरीदते हैं तो आपको हर महीने 3903 रुपये EMI भरना पड़ेगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

लो जी.. धांसू अंदाज से मार्केट में बवाल मचाने आ गया नई Enigma Ambier इलेक्ट्रिक स्कूटर, कम कीमत में मिल रहे ढेरों फीचर्स

0

Enigma Ambier : क्या आप भी कम कीमत में किसी ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर को ढूंढ रहे, जो बढ़िया रेंज ऑफर करती है? अगर आपका जवाब हां में हैं तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको इस खबर में एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बतायेंगे जो आपके बजट में फिट बैठने वाला है. साथ ही यह स्कूटर बढ़िया रेंज भी देगा. आपको बताते चलें कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को करीब एक महीना पहले मार्केट में लांच किया गया है. लॉन्चिंग के बाद अब तक इसकी कई हजार यूनिट को मार्केट में सेल किया जा चुका है. तो चलिए जानते हैं आज हम इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में और भी विस्तार से.

Enigma Ambier
Enigma Ambier

Enigma Ambier : रेंज

आपको बता दें की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Enigma Ambier इलेक्ट्रिक स्कूटर है. जिसमें कंपनी की ओर से आपको 60V/50Ah की लिथियम आयन की बैटरी कैपेसिटी दी गयी है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के सबसे खास चीज इसमें मिलने वाली रेंज होने वाली है. जी हां बता दे, कंपनी की ओर से यह दावा किया जा रहा है कि यह सिंगल चार्ज पर 160km की दूरी को तय करने में सक्षम है.

ये भी पढ़ें : Ozotec Flio : 160Km की धाकड़ रेंज के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मार्केट में मचाया तलहका, कम कीमत में मिलेंगे ढेरों फीचर्स

Enigma Ambier : फीचर्स

बात करें इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दे, इसमें आपको डिजीटल स्पीडोमीटर, स्टार्ट बटन, यूएसबी पोर्ट, एलईडी लाइट, बेहतर स्टोरेज कैपेसिटी, डिजीटल ओडोमीटर, नेविगेशन जैसे कई फीचर्स देखने को मिलते हैं. वही, एक नजर इसके टॉप स्पीड पर डाले तो आपको बता दे यह 70km/hr की टॉप स्पीड ऑफर करता है.

कीमत

एक नजर इसके कीमत पर डाले तो आपको बता दे, कंपनी ने इस स्कूटर को 45 हजार की कीमत पर पेश किया है, जो काफी किफायती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

भारत में कब लॉन्च होगा Sony Xperia 1 V,हुआ खुलासा,फीचर्स देखकर दिल हो जाएगा दीवाना

0

Sony Xperia 1 V: सोनी अपने एक से बढ़कर एक शानदार स्मार्टफोन को लिए जानी जाती है.हाल ही में सोनी (Sony) ने ग्लोबल मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन Sony Xperia 1 v को लॉन्च किया था. लीक्स के मुताबिक 128 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाला ये फोन 21 सितंबर 2023 को भारत में लॉन्च हो सकता है.आइए आपको इस फोन की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

सोनी के इस फोन में अगर डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6. 5 इंच की एलईडी डिस्प्ले की गई है. स्क्रीन की टच सेंपलिंग 240hz है वही रिफ्रेश रेट 120hz है. स्मार्टफोन में प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8Gen प्रोसेसर दिया गया है.वही स्मार्टफोन में 12GB रैम और 256 GB इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है.सेफ्टी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

ये भी पढ़ें : लो जी.. धांसू अंदाज से मार्केट में बवाल मचाने आ गया नई Enigma Ambier इलेक्ट्रिक स्कूटर, कम कीमत में मिल रहे ढेरों फीचर्स

Sony Xperia 1 V
Sony Xperia 1V

कैमरा

Sony Xperia 1 v के कैमरा की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है. स्मार्टफोन में हाइब्रिड सपोर्ट के साथ 52 मेगापिक्सल का कैमरा, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा और 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो फोटो कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन के अल्ट्रा वाइड कैमरे को 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट हासिल है. फोन के फ्रंट पर वीडियो और सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा भी है.

बैटरी

स्मार्ट फोन को पावर देने के लिए 5000 mah की बैटरी दी गई है जिससे 30 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हासिल है.इसका वजन 187 ग्राम है

कीमत

स्मार्ट फोन की कीमत की बात करें तो इसे यूरोपीय बाजार में 1399 डॉलर यानी ₹114700 में पेश किया गया था.स्मार्ट फोन ब्लैक और ग्रीन कलर में उपलब्ध हो सकता है. यूरोपियन मार्केट में ग्राहक इसे जून से खरीदना शुरू कर चुके हैं.अब भारत में जल्द ये अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Vande Bharat: पटना से रांची के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का हुआ ट्रायल,जानें रूटस की डिटेल

0

Vande Bharat: भारतीय रेलवे (Indian Railways) पूरे देश में एक के बाद एक वंदे भारत ट्रेनों को चलाती जा रही है. इसी क्रम में अब बिहार और झारखंड के लोगों को वंदे भारत एक्सप्रेस का तोहफा मिल गया है.ये वंदे भारत एक्सप्रेस पटना से रांची रूट पर चलेगी.इसका ट्रायल शुरू हो गया. आइए इसके बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

ट्रायल हुआ पूरा

वंदे भारत एक्सप्रेस पटना से रांची का ट्रायल हो चुका है ट्रेन आज सुबह 6:55 पर पटना जंक्शन से चलकर 1:00 बजे रांची पहुंच जाएगी. वंदे भारत एक्सप्रेस के द्वारा व यात्री लगभग 6 घंटे में पटना से रांची की यात्रा कर सकेंगे.वापसी में ये ट्रेन 14.20 बजे चलकर 20.25 मिनट पर पटना पहुंच जाएगी.

Vande Bharat
Vande Bharat Train

ये हैं रूट्स

वंदे भारत एक्सप्रेस पटना से खुलकर जहानाबाद, गया, कोडरमा, बरकाकाना, हजारीबाग, मेसरा होते हुए रांची पहुंचेंगी.वंदे भारत एक्सप्रेस से संबंधित कर्मचारियों को 2 दिन का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:Weather Update: दिल्ली NCR में गर्मी बरपाएगी कहर,जानें किन राज्यों में होगी आज भारी बारिश

ट्रेन में होंगे 8 डिब्बे

खास बात यह है कि इस वंदे भारत एक्सप्रेस में मात्र 8 डिब्बे होंगे. जबकि अमूमन अभी तक जो वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई गई हैं उनमें 16 डिब्बे होते हैं. ट्रेन के शेड्यूल टाइम टेबल के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.एक आंकड़े के मुताबिक देश में 150 शहरों को वंदे भारत ट्रेनों से जोड़ने की योजना है.जानकारी के मुताबिक भारत में 70 से ज्यादा वंदे भारत ट्रेनों को 2024 तक शुरू किया जा सकता है.

जल्द वंदे भारत मेट्रो को भी चलाएगी सरकार

बता दें केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव में हाल ही में बताया कि जल्द पूरे देश के प्रमुख शहरों में वंदे भारत मेट्रो को भी चलाया जाएगा. वंदे भारत मेट्रो का फॉर्मेट वंदे भारत ट्रेन से अलग होगा. सरकार की कोशिश है कि इस मेट्रो ट्रेन को 100 किलोमीटर से कम की दूरी पर बसे शहरों के बीच चलाया जाए. वंदे मेट्रो ट्रेन इन शहरों के बीच दिन में कई चक्कर लगाएगी.मेट्रो ट्रेन को चलाने का उद्देश्य के बारे में बताते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सरकार का उद्देश्य वंदे मेट्रो ट्रेन के द्वारा कंफर्टेबल और अफोर्डेबल ट्रेन चलाने का है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Weather Update: दिल्ली NCR में गर्मी बरपाएगी कहर,जानें किन राज्यों में होगी आज भारी बारिश

0

Weather Update: देश के अधिकतर राज्यों में गर्मी अपना कहर बरपा रही है. उत्तर प्रदेश, राजस्थान,मध्य प्रदेश,बिहार,झारखंड,आंध्रप्रदेश, तेलागंना,पश्चिम बंगाल में हीट वेब लोगों को परेशान कर रही है.वहीं केरल के रास्ते मानसून की एंट्री देश में हो चुकी है. जल्द ही मानसून पूरे देश में फैल जाएगा.आइए आपको मौसम की जानकारी विस्तार से बताते हैं.

दिल्ली NCR में बढ़ेगी गर्मी

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आज दिल्ली में मौसम साफ रहेगा.दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में तापमान अभी बढ़ता रहेगा.रविवार को भी दिल्ली में गर्मी से लोगों बेहाल रहे हैं लेकिन रात को ठंडी हवा ने राहत दी थी.

Weather Update
Weather Update

लखनऊ में 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा तापमान

वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 42 डिग्री सेल्सियस रहेगा. IMD के मुताबिक आज लखनऊ में मौसम साफ रहेगा और आने वाले दिनों लखनऊ का तापमान और भी बढ़ सकता है.उत्तर प्रदेश के अधिकतर इलाकों में तापमान में वृद्धि होगी.

ये भी पढ़ें:Vande Bharat: पटना से रांची के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का हुआ ट्रायल,जानें रूटस की डिटेल

ये साल रह सकता है सबसे गर्म

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अबकी बार गर्मी अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ सकती है. मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि प्रशांत महासागर में अल नीनो साल के अंत में वापसी करेगी,जिसके बाद पूरी दुनिया तापमान बढ़ जाएगा और गर्मी अपने सारे रिकॉर्ड को तोड़ सकती है. जानकारी के मुताबिक वर्ष 2016 अब तक दुनिया का सबसे गर्म वर्ष रहा है.

इस तारीख तक पूरे देश मानसून दे देगा दस्तक

केरल में मानसून की एंट्री हो चुकी है जिसके बाद IMD ने केरल में 5 दिनों तक भारी बारिश का अनुमान जताया है.जल्द मानसून महाराष्ट्र और बिहार से टकराने के बाद ये गुजरात,झारखंड में दस्तक देगा.20 जून के मध्य प्रदेश,उत्तर प्रदेश में एंट्री मारेगा. इस महीने के अंत तक यह पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड,हिमाचल और कश्मीर में दस्तक देने के साथ-साथ मैदानी राज्य दिल्ली, हरियाणा,पंजाब और राजस्थान में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा और उसके बाद 8 जुलाई तक पूरे देश में यह फैल जाएगा.

इन राज्यों में होगी भारी बारिश

पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों सहित,सिक्किम,अंडमान निकोबार दीप समूह केरल कर्नाटक, मणिपुर त्रिपुरा मिजोरम में अगले 2 दिनों के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है.असम में भी भारी बारिश की संभावना है.

बिहार,झारखंड में हीटवब का ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने बिहार,महाराष्ट्र,ओडिसा और पश्चिम बंगाल में हीटवेव चलेगी. महाराष्ट्र में भी तापमान बढ़ गया है.सरकार ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए 15 जून तक स्कूलों को बंद करने का आदेश दे दिया है.वहीं बिहार में जिस तरीके से लू चल रही है उसके अनुसार सरकार ने सभी नागरिकों से बच्चों, बुजुर्गों की देखभाल करने के लिए कहा है.विशेषज्ञ संभावना जता रहे हैं कि जिस तरह पिछले दिनों भारी बारिश हुई है उससे ये अनुमान है कि अबकी बार ज्यादा भीषण गर्मी की मार लोगों को सहन करनी पड़ सकती है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें