Home Blog Page 604

Oats smoothie:सिर्फ 10 मिनट में तैयार करें ओट्स का हेल्दी नाश्ता, पढ़ें आसान रेसिपी

Oats smoothie:स्मूदीज सेहत के लिए फायदेमंद मानी जाती हैं. अगर आप सुबह एक ग्लास स्मूदी पीते हैं, तो इससे आपका पेट लंबे समय तक भरा रहता है और ये सेहत के लिए भी हेल्दी होती है. अगर आप वजन घटाना चाहते हैं या रोज एक जैसा ब्रेकफास्ट करके बोर हो चुके हैं, तो ओट्स स्मूदी जरूर ट्राई करें.

ये एक हेल्दी ब्रेकफास्ट रेसिपी है, जिसे आप झटपट तैयार कर सकते है. ओट्स में मैंगनीज फॉस्फोरस, कैल्शियम, पोटैशियम, जिंक, फॉलेट, मैग्नीशियम, कॉपर, और आयरन आदि पोषक तत्व पाए जाते हैं. ओट्स स्मूदी पीने से शरीर को जरूरी पोषक तत्व तो मिलते ही हैं, साथ ही दिनभर एनर्जी भी बनी रहती है.तो आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में –

आवश्यक सामग्री (Oats Smoothie)

2 बड़े चम्मच फ्लैक्स सीड
3-4 नरम खजूर या 1 बड़ा चम्मच गुड़ पाउडर
1/3 कप ओट्स
1/4 छोटा चम्मच दालचीनी पाउडर
10-12 काजू या बादाम या मूंगफली
1 केला या सेव या चीकू
1 छोटा चम्मच कोको पाउडर

बनाने की विधि

स्टेप 1

ओट्स को 10 मिनट के लिए पानी में भिगो दे. यदि पेट से संबंधित समस्या जैसे अपच या पेट फूलना आदि की शिकायत रहती हो तो ओट्स को 4 से 5 घंटे के लिए पानी में भिगोएं.

स्टेप 2

कोई भी सूखा मेवा, 10 से 15 पीस पानी में 10 मिनट के लिए भिगो दे.फिर ओट्स को पानी से धोकर छलनी में निकाल ले. काजू, बादाम को भी पानी से निकाल दे.

स्टेप 3

मिक्सर जार में ओट्स, फ्लैक्स सीड बादाम या काजू, कोई भी एक या दो मौसमी फल छोटे टुकड़ों में काट ले. मैने आधा केला और आधा सेव लिया है. दालचीनी पाउडर भी डाल दे.आधा कप पानी भी डाल दे. खजूर भी छोटे टुकड़ों में काट कर सबको पीस ले. कोको पाउडर भी डाल दे.

स्टेप 4

अब सर्विंग गिलास में डालकर सर्व करे. सजाने के लिए चाहे तो चॉकलेट चिप्स या खजूर के छोटे टुकड़े डालकर सर्व कर सकते हैं. गर्मी के समय बर्फ भी मिलाई जा सकती हैं.

ये भी पढ़ें:Garlic Rice Recipe:रात को बच गए चावल का सुबह नाश्ते में बनाएं बेहद स्वादिष्ट गार्लिक राइस, पढ़ें आसान रेसिपी

लॉन्च से पहले ही लीक हुए Realme narzo 60 के स्पेसिफिकेशन, स्टोरेज में कोई नहीं टिकेगा सामने

0

चाइनीज टेक कंपनी रियलमी के द्वारा बीते काफी समय से Realme narzo 60 स्मार्टफोन पर काम किया जा रहा है. हाल ही में खबर आई है कि जल्द ही कंपनी इसे संभावित तौर कल यानि 26 जून को चाइना में पेश कर सकती है. इस फोन को लॉन्च से पहले कई वेबसाइट पर टीज किया गया है. हालांकि, इस बात की कन्फर्म अपडेट नहीं है कि इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा. इस लेख में हम आपको इस अपकमिंग फोन के बारे में ही आपको नीचे विस्तार से बता रहे हैं.

Realme narzo 60 के संभावित फीचर्स

फोन को 6.43 इंच एमोलेड पैनल वाली डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा. इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्टज का है. परफॉरमेंस के लिहाज से इसमें MediaTek Dimensity 6020 चिपसेट मिलने की संभावना है. ये प्रोसेसर 8 जीबी रैम के साथ में आएगा. वहीं स्टोरेज के लिए इसमें 1 टीबी स्टोरेज देखने को मिलेगा. कंपनी दावा करती है इसमें 2.5 लाख फोटो सेव किए जा सकेंगे. स्टोरेज को माइक्रो एसएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकेगा. फोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. Narzo 60 फोन Realme UI 4.0 की स्किन के साथ लॉन्च किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Smartphones under 25000: परफेक्ट कैमरा और बड़ी बैटरी के साथ आते हैं ये गदर स्मार्टफोन, जानें क्या है खास

बैटरी और कैमरा की डिटेल

यह अपकमिंग फोन 100 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ पेश किया जा सकता है. वहीं बैटरी की बात करें तो इसमें संभावित तौर पर 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी जा सकती है. जिसे फास्ट चार्जिंग के साथ में पेश किया जाएगा.

कीमत

इसकी कीमत के बारे में फिलहाल कुछ भी जानकारी नहीं दी गई है लिस्टिंग के आधार पर इसके कुछ फीचर्स की डिटेल सामने आई है हालांकि कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Smartphones under 25000: परफेक्ट कैमरा और बड़ी बैटरी के साथ आते हैं ये गदर स्मार्टफोन, जानें क्या है खास

0

Smartphones under 25000: अगर आप मोबाइल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपका बजट 25,000 हजार रुपये के आस-पास है तो हम आपके लिए इस लिस्ट में कुछ फोन लेकर आए हैं. जो परफेक्ट कैमरा और बड़ी बैटरी के साथ आते हैं. इनमें ढेरों कमाल के फीचर्स ऑफर्स किए जाते थे. हम आपको इस लेख में इन्हीं स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं.

iQOO Z6 Lite 5G

आईकू के इस फोन को आप 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया जाता है. इसमें परफॉरमेंस के लिए शक्तिशाली स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 प्रोसेसर दिया जाता है. इस फोन को पॉवर देने के लिए 5,000 MAh की बैटी दी जाती है. इसकी डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 हर्टज का है. इसकी कीमत की बात करें तो इसे फिलहाल 15,499 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें 50-मेगापिक्सल का प्रमुख कैमरा दिया जाता है.

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G

यह स्मार्टफोन 6.59 इंच की 120 Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले के साथ में आता है. इसका रेजोल्युशन 2412 x 1080 पिक्सेल है. इसे 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ में आप खरीद सकते हैं. इसमें 64-मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाता है. सेल्फी के लिए फोन में 16MP Sony IMX471 कैमरा दिया गया है. इसमें 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000 MAh की बड़ी बैटकरी दी जाती है. इसकी कीमत अमेजन पर 17,999 रुपये है.

OPPO A74 5G

ओप्पो की तरफ से इस फोन को 5 जी की सेलुलर कनेक्टिविटी के साथ पेश किया जाता है. इसमें परफॉरमेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 480 5G GPU 619 650 MHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जो LPDDR4X मैमोरी के साथ आता है. इसमें 5000 MAh की बैटरी दी जाती है. इसमें फिलहाल आप अमेजन से 15,490 रुपये की कीमत पर ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें- DSLR को टक्कर देने वाले कैमरे के साथ आता है Vivo X90 S, कम कीमत में मिलते हैं जबरदस्त स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy M32 5G

इस स्मार्टफोन में आपको 48MP मुख्य कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा, 5MP डेप्थ कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है वहीं सेल्फी के लिए 13-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें 5,000 MAh की बैटरी दी गई है, यह एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

DSLR को टक्कर देने वाले कैमरे के साथ आता है Vivo X90 S, कम कीमत में मिलते हैं जबरदस्त स्पेसिफिकेशन

0

चाइनीज टेक कंपनी विवो के द्वारा बीते दिनों Vivo X90 S सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए गए थे. जिसमें वीवो X90, वीवो X90 प्रो और वीवो X90 प्रो प्लस थे. कंपनी की ये सीरीज बढ़िया कैमरा के साथ पेश की जाती है. ये उन लोगों के लिए अच्छी डील है जिन्हें किफायती रेंज में शानदार कैमरा वाला फोन तलाश रहे हैं. इस आर्टिकल में हम आपको इस सीरीज के ही चर्चित फोन Vivo X90 S के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.

Vivo X90 S के स्पेसिफिकेशन

Vivo X90 Pro
Vivo X90 Pro

इसमें 6.78 इंच की डिस्प्ले दी जाती है जिसको एमोलेड पैनल के साथ में आती है. डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 हर्टज का है. परफॉरमेंस के लिए इसमें आपको मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200 चिपसेट प्रोसेसर दिया जाता है. फोन 12 जीबी LPDDR5 रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ में आता है. Vivo X90 में पंच होल कटआउट दिया जाता है जिसको सेल्फी कैमरे के पास दिया गया है. फोन की डिस्प्ले बढ़िया एचडीआर10+ तकनीक का समर्थन करती है.

Vivo X90 S कैमरा सेटअप

इस हैंडसेट में बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा मॉड्यूल दिया जाता है. जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल जो कि IMX866 है. इसमें OIS, EIS का सपोर्ट दिया गया है. ऑप्टिकल जूम के साथ 12-मेगापिक्सल का पोट्रेट कैमरा दिया गया है. वहीं तीसरा कैमरा 12-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. सेल्फी के शौकीनों के लिए इसमें आपको 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. जो f / 2.45 के साथ आता है.

ये भी पढ़ें- आपके लिए किफायती रेंज में बेहतरीन साबित होगा Realme 11 pro स्मार्टफोन, जानें स्पेसिफिकेशन और कीमत की डिटेल

बैटरी

इस फोन को पावर देने के लिए 4810 MAh की बैटरी दी गई है, ये बैटरी 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी दावा करती है इसे सिर्फ 8 मिनट में ही 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. इसमें यूएसबी पोर्ट दिया गया है.

कीमत

इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप कंपनी की आधिकारिक साइट से 59,9990 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है. हालांकि कुछ ऑफर्स के साथ लेने पर इसकी कीमत कुछ कम पड़ जाती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

FD: उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा में एफडी पर कौन दे रहा है सबसे ज्यादा ब्याज,पढ़ें

FD: सामान्य ग्राहक हो या फिक्स डिपॉजिट करने वाला निवेशक हर कोई ज्यादा से ज्यादा ब्याज पाना चाहता है. वो उस बैंक में अपना खाता या FD खोलता है जो उसको सबसे ज्यादा ब्याज दे रही है. ग्राहकों को फायदा देते हुए इसी क्रम में प्राइवेट सेक्टर की बैंक उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा ने एफडी में इंटरेस्ट रेट को में बदलाव कर दिया है. आपको इन दोनों बैंक में निवेश करने से पहले इनकी FD पर मिलने वाली ब्याज दर के बारे में जानना चाहिए.आइए उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की एफडी के बारे में आपको बताते हैं.

2 करोड़ रुपए से कम की FD पर हुआ है बदलाव

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम की एफडी पर अपनी ब्याज दरों में यह बदलाव किया है.सीनियर सिटीजन को 1000 दिनों से लेकर 1500 दिनों की एफडी पर जहां अधिकतम 8.85% की दर से ब्याज मिलेगा.वहीं सामान्य ग्राहकों को 8.2% की दर से ब्याज मिलेगा.ग्राहकों को बढ़ा हुआ ब्याज दर 22 मई 2023 से मिलना शुरू हो चुका है.

FD
RUPEES 500

FD पर मिलेगी इतनी ब्याज

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के एफडी पर इंटरेस्ट रेट की बात करें तो 7 दिनों से लेकर 45 दिनों में मैच्योर होने वाली एवजी पर 4% की दर से इंटरेस्ट मिलेगा वही 46 दिनों से लेकर 90 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.75% की दर से इंटरेस्ट मिलेगा 91 दिन से लेकर 180 दिनों के बीच मैच और होने वाली हड्डी पर 5.50% और 181 दिनों से 364 दिनों तक में चोर होने वाली एफडी पर 6.50% की दर से ब्याज दिया जाएगा.

1 साल से ज्यादा की FD पर मिलेगी इतनी ब्याज

365 दिनों से लेकर 699 दिनों के बीच में मैच्योर होने वाली एफडी पर 7.75% जबकि 700 दिनों से लेकर 999 दिनों के बीच में मैच्योर होने वाली FD पर 8% और 1000 दिनों से लेकर 1500 दिनों के बीच में मैच्योर होने वाली एफडी पर 8.25% की दर से ब्याज दिया जाएगा. इसके बाद बैंक 1501 दिनों से लेकर 5 साल तक की अवधि पर 7.50 की दर से ब्याज देगा. वही 5 साल से ज्यादा और 10 साल तकी FD पर निवेशक को 7% की दर से ब्याज दिया जाएगा.

बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB)

BOB सीनियर सिटीजन को देगा इतना ब्याज

बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा एफडी पर ग्राहकों के लिए ब्याज इधर 7.25 फीसद तक कर दी गई है.वहीं वरिष्ठ नागरिकों को FD पर अब 7.75 की दर से इंटरेस्ट रेट प्राप्त होगा. बैंक ऑफ बड़ौदा के मुताबिक बढ़ी हुई एक ब्याज दरें 12 मई 2023 से प्रभावी हो गई है.

BOB दे रही इतना ब्याज

बैंक 45 दिनों के बीच होने वाली FD पर 3% की ब्याज देता है.वहीं 46 दिनों से 180 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली FD पर 4. 5%और 181 दिनों से लेकर 210 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली FD पर इतना ही ब्याज देता है. 211 दिनों से लेकर 1 साल से कम अवधि के बीच में मैच्योर होने वाली FD पर बैंक 5.75 % का ब्याज देगा.

1 साल से ज्यादा मैच्योर FD पर मिलेगी इतनी ब्याज

बैंक ऑफ बड़ौदा के अनुसार 1 साल से 2 साल के बीच मैच्योर होने वाली FD पर 6.75%,का ब्याज 2 साल से 3 साल तक की अवधि पर 7.05 % का ब्याज और 3 साल से लेकर 10 साल के बीच में चलने वाली FD पर 6.5 की दर से ब्याज मिलेगी. वही ग्राहक को बड़ौदा तिरंगा प्लस डिपॉजिट स्कीम पर विशेष जमा किए जाने पर 399 दिनों की अवधि के लिए 7.5 प्रतिशत की ब्याज देता है.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए किफायती रेंज में बेहतरीन साबित होगा Realme 11 pro स्मार्टफोन, जानें स्पेसिफिकेशन और कीमत की डिटेल

0

Realme 11 pro: टेक ब्रांड रियलमी के द्वारा इसी साल जून महीने में लॉन्च किया गया था. इस फोन में एंड्रॉइड वी 13 ऑपरेटिंग दिया गया है. ये हैंडसेट उन लोगों के लिए बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है. जिन्हें मिड रेंज में किसी बढ़िया कैमरे और बड़ी बैटरी वाले फोन की तलाश है. इस लेख में हम आपको इसी फोन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.

Realme 11 pro के स्पेसिफिकेशन

इस फोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस ओलेड डिस्प्ले दी गई है. इसका रेजोल्यूशन 2412 X 1080 पिक्सल का है जबकि 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट के साथ पिक्सल डेंसिटी 394 Ppi मिल जाती है. परफॉरमेंस के लिए इसमें ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर दिया गया है. जो कि 8 जीबी रैम के साथ आता है. फोन 5 जील कनेक्टिविटी के साथ आता है. इसमें एंड्रॉइड वी 13 ऑपरेटिंग दिया गया है. इसके अलावा इसमें आपको जीपीएस, यूएसबी कनेक्टिविटी की सुविधा मिल जाती है.

बैटरी और कैमरा की डिटेल

इस फोन में पॉवर देने के लिए ली-पॉलीमर की 5,000 MAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 67 वॉट की क्विक चार्जिंग के साथ आती है. कैमरे के लिहाज से देखें तो इसमें 100-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इसके अलावा दो अन्य सेंसर मिल जाते हैं जिनमें 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें आपको डिजिटल जूम,ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन जैसे फीचर्स मिल जाते हैं. सिक्योरिटी के लिए इसमें बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- पर्पल कलर में लॉन्च होगा Nokia C12 pro धांसू स्मार्टफोन, जानें क्या मिलेंगे स्पेसिफिकेशन

कीमत और उपलब्धता

इसे फिलहाल 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के अलावा 12 जीबी रैम के 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ इसे खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 23,999 रुपये है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Nankhatai Recipe : मिनटों में घर पर तैयार हो जाती है ये टेस्टी नानखटाई, जानें बनाने का आसन विधि

Nankhatai Recipe : नानखटाई का नाम सुनते ही बच्चे छोड़ बड़ों के मुंह में भी पानी आ जाता है. अगर आप भी इनमें से एक हैं और नानखटाई खाना पसंद करते हैं तो आप इसे कभी भी खा सकते हैं. जी हां आप इसे घर पर आसानी से बनाकर खा सकते हैं. और खास बात यह है कि इसे बनाना काफी आसान है. साथ ही यह खाने में भी अच्छा लगता है. चलिए नानखटाई बनाने की विधि जानते हैं.

Nankhatai Recipe
Nankhatai Recipe

Nankhatai Recipe : आवश्यक सामग्री

1 कटोरी- घी
125 ग्राम- मैदा
15 ग्राम- बेसन
15 ग्राम- सूजी
½ टेबल स्पून- इलायची
125 ग्राम- चीनी पाउडर
1 टेबल स्पून- बेकिंग पाउडर
गार्निशिंग के लिए पिस्ता

बनाने की विधि

  • घर पर नान खटाई बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में मैदा, सूजी और बेसन को मिक्स कर लें.
  • इसके बाद एक और बाउल में 1 कटोरी के करी घी डालें.
  • इसके बाद ¾ कप चीनी पाउडर को अच्छे से मिक्स करें. जा पाउडर फूला हुआ नजर आने लगे तो उसमें बोकिंग पाउडर के साथ इलायची पाउडर भी डाल दें.
  • अब इसमें मैदा, सूजी और बेसन का मिश्रण भी मिला दें. साथ ही इसमें घी भी मिक्स कर आटे गूंथने जैसा तैयार कर लें.
  • इसे ज्यादा सूखने ना दें, अगर सूखापन लगने पर इसमें थोड़ा दूध डालकर मिक्स कर दें.
  • अब गैस को चालू करें और उस पर कुकर चढ़ा दें.
  • कुकर में दो कटोरी नमक डालकर ढक्कन लगा दें.
  • करीब 5 मिनट के बाद फिर से कुकर में थोड़ा नमक डालें फिर ऊपर स्टैंड रख दें.
  • इसके बाद तैयार किए गए आटा की छोटी लोई बनाएं और हल्का सा प्रेस करके बीच में चाकू से कट लगा दें.
  • अब आप नानखताई के स्टैंड प्लेट पर नानखटाई को रखकर कुकर के स्टैंड पर पका सकते हैं.
  • लगभग 10 मिनट के बाद नानखटाई बनकर तैयार हो जाएगी.

ये भी पढ़ें : Varanasi Foods : जा रहे हैं घूमने बनारस तो जरूर चखे ये बनारसी फूड, खाकर दिल हो जायेगा गार्डन गार्डन

पर्पल कलर में लॉन्च होगा Nokia C12 pro धांसू स्मार्टफोन, जानें क्या मिलेंगे स्पेसिफिकेशन

0

Nokia C12 pro: प्रतिष्ठित टेक निर्माता कम बजट में तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन पेश करने के लिए जानी जाती है. इसी साल कंपनी की तरफ से किफायती दाम में Nokia C12 pro को लॉन्च किया था. इस समय खबर मिली है कंपनी इसमें अब एक नया कलर ऑप्शन जोड़ने वाली है. पहले से ये हैंडसेट डार्क सियान, लाइट मिंट और चारकोल कलर ऑप्शन में मौजूद है लेकिन अब यूजर्स इसे पर्पल कलर में भी खरीद सकेंगे तो चलिए इसी के बारे में नीचे आपको विस्तार से बता देते हैं.

Nokia C12 pro पर्पल कलर कब होगा लॉन्च

Nokia C12 pro
Nokia C12 pro

कंपनी के द्वारा इस बात की जानकारी आधिकारिक तौर पर दे दी गई है कि इसे पर्पल कलर में पेश किया जाएगा लेकिन यह कन्फर्म नहीं किया गया है कि कब तक ये फोन मार्केट में दस्तक देगा. नोकिया का यह बजट सेगमेंट में आने वाला फोन मॉडर्न डिजाइन के साथ आता है. इसमें आगे के पैनल पर वॉटरड्रॉप नॉच दिया गया है. 6.3 इंच की डिस्प्ले के साथ आने वाले इस हैंडसेट का बैक पैनल पॉलीकार्बोनेट नेनो टैक्सचर से तैयार किया गया है. इसे आईपी 52 की प्रमाणित रेटिंग दी गई है. परफॉरमेंस के लिए इसमें आपको Unisoc SC9863A1 प्रोसेसर दिया जाता है. जो 4 जीबी रैम के साथ में आता है.

बैटरी और कैमरा की डिटेल

इस फोन में 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस लेंस दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5-मेगापिक्सल का कैमरा कंपनी दे रही हैं. इसकी बैटरी की बात करें तो इसे पॉवर देने के लिए 4,000 MAh की बैटरी दी गई है, साथ में 3.5 एमएम का ऑडियो जैक दिया जाता है. इसके अलावा FM रेडियो की सुविधा भी इसमें मिल जाती है.

ये भी पढ़ें- एक छोटी सी गलती और हो जाएगा सब खत्म, जानें क्या है Pink whatsapp scam माजरा

कीमत और उपलब्धता

इस फोन को आप फिलहाल ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से 6,990 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है. हालांकि इसके 2 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की असल कीमत 8,699 रुपये है. इस फोन को कई स्टोरेज ऑप्शंस के साथ पेश किया जाता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

एक छोटी सी गलती और हो जाएगा सब खत्म, जानें क्या है Pink whatsapp scam माजरा

0

Pink whatsapp scam: स्कैमर्स स्कैम करने के लिए कुछ न कुछ तरीके खोज ही लेते हैं. इन दिनों पिंक व्हाट्सऐप स्कैम की हर तरफ बात हो रही है. हम आपको इस लेख में बता रहे हैं कि आखिर ये स्कैम क्या होता है. किस तरह ये स्कैम लोगों को नुकसान पहुंचा रहा है. इसके जरिए पलक झपकते ही यूजर्स इन स्कैमर्स के झांसे में आ रहे हैं. ऐसे में नीचे जो जरूरी बातें बताई गई हैं. उन्हें ध्यान में रखकर इस तरह के फ्रॉड से खुद को काफी हद तक सुरक्षित रखा जा सकता है.

जानें क्या है Pink whatsapp scam

दरअसल यूजर्स के पास स्कैमर्स के द्वारा एक लिंक सेंड किया जाता है. जिसके बाद उनसे लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है. इससे मोबाइल में पिंक व्हाट्सऐप इंन्स्टॉल हो जाता है. जैस ही आप इस पर क्लिक करते हैं तो आपकी संवेदनशील इन्फॉरमेशन इनके पास चले जाती है. जिसका इस्तेमाल करके ये साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) को अंजाम देते हैं. पिंक व्हाट्सऐप में वैसे तो फीचर्स ज्यादा मिलते हैं लेकिन इसमें हमारी सिक्योरिटी और प्राइवेसी बिलकुल भी सुरक्षित नहीं रहती है.

दूसरा व्यक्ति कर सकता है व्हाट्सऐप कंट्रोल

पिंक व्हाट्सऐप अगर आप इन्स्टॉल कर लेते हैं तो आपकी अधिकतर डिटेल उस व्यक्ति के पास पहुंच जाती है. जो आपको सेंध लगाना चाहता है. इतना ही नहीं वह आपके अकाउंट को ऑपरेट भी कर सकता है. इस ऐप के जरिए कहीं हजारों किलोमीटर दूर बैठा व्यक्ति आपके साथ स्कैम को अंजाम दे सकता है.

ये भी पढ़ें- बंपर डिस्काउंट पर Samsung Galaxy के इन टैब हो रही है ताबड़तोड़ खरीददारी, देखें फीचर्स और कीमत

गलती से डाउनलोड होने पर क्या करें

अगर आपने जाने-अनजाने में थर्ड पार्टी लिंक से Pink whatsapp को इन्स्टॉल कर लिया है तो इस स्थिति में आपको आपको सेटिंग में जाकर तुरंत इसे अनइंस्टॉल कर देना है. कोशिश करें जब इसे डिलीट कर रहे हों तब पिछले डाटा बैकअप लेकर उसे फॉर्मेट करें. बता दें इस स्कैम से सतर्क करने के लिए मुबंई पुलिस के द्वारा हाल ही में एक एडवायजरी जारी की गई है. जिसमें कहा गया है कि लोग किसी भी तरह के लिंक पर बिना पुष्टि किए क्लिक न करें.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Ducati Panigale V4 R : इस बाइक की रुतबा देख मर्सिडीज वालों का छूटा पसीना, कीमत इतना कि सुनकर हो जायेंगे दंग

0

Ducati Panigale V4 R : जिस तरह ऑटो मार्केट में लग्जरी कारों की एक अलग पहचान है ठीक उसी तरह सुपर स्पोर्ट्स बाइक्स (Super Sports Bike) की एक अलग ही रुतबा होती है. दुनिया में कई ऐसी स्पोर्ट्स बाइक हैं जिनकी कीमत लग्जरी कारों से भी ज्यादा है. इसी बीच सुपर बाइक्स की प्रसिद्ध निर्माता डुकाटी ने हाल ही में भारत में एक ऐसी बाइक लॉन्च कर दी है जिसे देख कर एक बार मर्सिडीज कार रखने वालों को भी जलन हो जाए.

Ducati Panigale V4 R
Ducati Panigale V4 R

जी हां आपने बिलकुल सही सुना है. डुकाटी ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक Ducati Panigale V4R को पेश किया है जिसकी कीमत 69.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. इस बाइक किम कीमत इतनी अधिक है कि इतने में कई कारें आ जायेंगी.

Ducati Panigale V4 R : इंजन

Ducati Panigale V4R कंपनी की सबसे पॉवरफुल सुपर स्पोर्ट्स बाइक्स में से एक है. जिसमें 998 सीसी का डेस्मोसेडीसी स्ट्रैडल आर 4 वाल्व इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 215 बीएचपी की पॉवर और 111.3 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं बाइक में अगर फुल रेसिंग एग्जॉस्ट का इस्तेमाल किया जाता है तो इसका इंजन अधिकतम 233 बीएचपी की पॉवर और 118 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है. इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

फीचर्स

बात करें इसमें मौजूद फीचर्स के बारे में तो आपको बता दें, इस बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, राइड बाय वायर, राइडिंग मोड, इंजन ब्रेक कंट्रोल, पॉवर मोड, कॉर्नरिंग एबीएस, लॉन्च कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, स्लाइड कंट्रोल समेत कई फीचर्स मौजूद है. इसके अलावा इसमें एक टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है जो बाइक के सभी फंक्शन को कंट्रोल करेगा.

ये भी पढ़ें: जल्द ही मार्केट में बवाल मचाने आ रहा LML Star Electric Scooter, धांसू फीचर्स और जबरदस्त रेंज से पलभर में लूट लेगा दिल