Home Blog Page 603

Jio 5G Smartphone: मुकेश अंबानी ला रहे हैं सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले ही लीक हुए सारे स्पेसिफिकेशन, पढ़ें डिटेल

0

रिलायंस जियो ने सस्ते प्लान्स के मामले में तो सिक्का जमा ही रखा है साथ ही कंपनी अब एक सस्ती कीमत वाला Jio 5G Smartphone लाने की प्लानिंग कर रही है. कंपनी का मार्केट में 4जी स्मार्टफोन तो पहले से ही मौजूद है. अब कंपनी ने अफॉर्डेबल कीमतों पर 5 जी मार्केट में भी दस्तक देने के लिए कमर कस ली है. इसके बारे में कंपनी की तरफ से कुछ भी आधिकारिक तौर पर स्पष्ट नहीं किया गया है लेकिन इसके कई सारे फीचर्स की डिटेल सामने आ चुकी है. जिनके बारे में हम आपको नीचे विस्तार से बता रहे हैं.

ये हो सकते हैं संभावित स्पेसिफिकेशन

खबर है कि रिलायंस जियो के द्वारा इसी साल होने वाली एनुअल मीटिंग के दौरान इस अपकमिंग फोन के बारे में सारी जानकारी दी जा सकती है. हालांकि इससे पहले मशहूर टिप्स्टिर अभिषेक यादव के ने इसके स्पेसिफिकेशन की जानकारी शेयर की है. इनके मुताबिक इस फोन में 6.5 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले देखने को मिल सकती है. परफॉरमेंस के लिए इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 480+ SM4350 Pro प्रोसेसर दिया जाएगा,फोन एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर ही काम करेगा.

ये भी पढ़ें- Amazfit Cheetah सीरीज की दो स्मार्टवॉच हुई लॉन्च,दिए गए हैं गजब के फीचर्स, जानें कीमत और ऑफर्स

बैटरी और कैमरा की डिटेल

इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है. वाई-फाई 5 कनेक्टिविटी के साथ 13MP+2MP का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया जा सकता है. फोन को पॉवर देने के लिए 5,000 MAh की बैटरी दी जाने की बात कही गई है. जो कि 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आएगा.

संभावित कीमत

कीमत के बारे में बात करें तो इसे 10 हजार रुपये की कीमत के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि इसके बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ भी जानकारी सामने नहीं आई है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Amazfit Cheetah सीरीज की दो स्मार्टवॉच हुई लॉन्च,दिए गए हैं गजब के फीचर्स, जानें कीमत और ऑफर्स

0

Amazfit Cheetah: अमेजफिट के द्वारा हाल ही में अपने स्मार्टवॉच पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए दो नई स्मार्टवॉच मार्केट में लॉन्च की गई हैं. इन्हें कंपनी ने मुख्य तौर पर रनर्स के हिसाब से डिजाइन किया है. सीरीज के तहत Amazfit Cheetah और Cheetah Pro लॉन्च की गई हैं. नीचे हम आपको इन्हीं के बारे में विस्तार से बता रहे हैं तो आइए जान लेते हैं इनके बारे में.

Amazfit Cheetah और Cheetah Pro स्पेसिफिकेशन

Amazfit-Cheetah
Amazfit-Cheetah

इनमें 1.39 इंच की एचडी एमोलेड डिस्प्ले दी जा रही है. डिस्प्ले पर टेंपर्ड ग्लास एंटी फिंगरप्रिंट की कोटिंग देखने मिल जाती है. वॉच डुअल बैंड जीपीएस के सपोर्ट के साथ आती हैं. फीचर्स के तौर पर डांस, वॉटर स्पोर्ट्स, वॉकिंग, स्विमिंग मोड्स मिल रहे हैं. इसके अलावा इसमें 150 से अधिक स्पोर्ट्स मोड और 100 से अधिक वॉच फेसेस दिए गए हैं. कंपनी का कहना है ये रियल टाइम जीपीएस ट्रैकिंग कर सकती है. सीरीज के दोनों ही स्मार्टवॉच में हार्ट रेट ट्रैकर, स्ट्रेस लेवल ट्रैकिंग BioTracker PPG बायोमैट्रिक ऑप्टिकल सेंसर, ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकर जैसे कई हेल्थ फीचर्स भी शामिल किए गए हैं.

इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कॉलिंग की सुविधा दी गई है. पॉवर देने के लिए इसमें 440 एमएएच की बैटरी दी गई है जो नॉर्मल तरीके से यूज करने पर 7 दिनों तक का बैक-अप दे देती है तो वहीं क्लासिकल मोड में ये 7 दिनों का ही बैक-अप दे पाती है. बता दें इसमें स्लीप और पीरियड ट्रैकर की सुविधा भी कंपनी दे रही है.

ये भी पढ़ें- Gadgets For Students: स्‍टूडेंट लाइफ में बहुत काम आते हैं ये कमाल के गैजेट्स, कॉलेज शुरू होने से पहले खरीद लें, नहीं तो होगी दिक्कत

Amazfit Cheetah और Cheetah Pro कीमत

Amazfit Cheetah को कंपनी की तरफ से 229.99 डॉलर यानी लगभग 18,700 रुपये में लॉन्च किया गया है. ये स्पीडस्टर ग्रे कलर में पेश की जाती है जबकि इसके प्रो वेरिएंट को आप 299.99 डॉलर यानि कि, लगभग 24,512 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. ये दोनों ही अमेजन और कंपनी की साइट पर मौजूद हैं हालांकि बता दें, इसके फिलहाल भारतीय मार्केट में लॉन्च को लेकर कोई खबर नहीं आई है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Gadgets For Students: स्‍टूडेंट लाइफ में बहुत काम आते हैं ये कमाल के गैजेट्स, कॉलेज शुरू होने से पहले खरीद लें, नहीं तो होगी दिक्कत

0

Gadgets For Students: गैजेट्स ही हैं जिनकी वजह से हमारी लाइफ बहुत आसान हो गई है. घंटों का काम हम इनकी मदद से मिनटों में कर सकते हैं, इसकी जरूरत हर किसी को अलग-अलग काम के लिए होती है. वहीं स्टुडेंट्स के लिए भी गैजेट्स बहुत मायने रखते हैं. हम कुछ गैजेट्स लेकर आए हैं जो आपके काम को कुशल बना देंगे.

Portable Hard Drive

अगर हमें किसी भी चीज को सेव करके रखना होता है तो हमारे लिए एक पैन ड्राइव होना बहुत जरूरी हो जाता है. आप इस डिवाइस में पढ़ाई से संबधित सामान किसी भी चीज को सहेज रख सकते हो साथ ही किसी भी खास चीज को सुरक्षित रखने के लिए भी पैनड्राइव आपके लिए बहुत जरूरी होता है.

USB Swivel Charge

आपके पास एक अतिरिक्त केवल होना बेहद जरूरी है, कब किस चीज की जरूरत पड़ जाए हमें नहीं पता होता है. डेटा को शेयर करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है. किसी ऐसी स्थिति में जब किसी से डेटा लेना चाह रहे हैं तो इसके जरिए बड़ी आसानी से ले सकते हैं.

LED Desk Lamp

आपके पास LED Desk Lamp होना बेहद जरूरी है ये उस समय बेहद कारगर साबित होती है जब आप किसी जरूरी काम को कर रहे होते हैं और मुख्य लाइट के कारण किसी दूसरे व्यक्ति को दिक्कत होती है. इस लाइट के जरिए काम आसान बन जाते हैं और आप घंटों तक काम को कर सकते हैं.

Photo Printer

आज कल हर कोई प्रिंट हुए नोट्स ही प्रेफर करता है. इन्हें शॉप पर जाकर प्रिंट करवाना हर कॉस्टली पड़ जाता है. ऐसे में हमारे पास एक प्रिंटर जरूर होना चाहिए, जिसके जरिए हम अपने नोट्स वगेरह को खुद से ही प्रिंट कर सकें. मार्केट में किफायती दाम पर कई कंपनियों के प्रिंटर्स मौजूद हैं. जिन्हें आप खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें-  108 MP वाले Realme 10 pro Plus 5G पर मिल रहा धमाकेदार डिस्काउंट,फटाफट देखें डिटेल

A Good Laptop

किसी भी स्टुडेंट की पढ़ाई में अहम भूमिका निभाता है लैपटॉप, आपके पास एक बढ़िया क्वालिटी का लैपटॉप होना चाहिए जिसके जरिए आप पढ़ाई से संबधित सारे काम निबटा सकें. जब आप नया लैपटॉप खरीदें तो कोशिश करें उसका प्रोसेसर और बैटरी दोनों ही बढ़िया क्वालिटी के हों.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

7 हजार से भी कम में बिक रहा Poco का धांसू फोन,बड़ी बैटरी के साथ मिलेगा जबरदस्त कैमरा

0

Poco: अगर आप बहुत कम दाम में एक शानदार फोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए पाेको (POCO) का हाल ही में लांच हुआ Poco C51 एक बढ़िया साबित हो सकता है.और अगर आप इसे अभी खरीद लेते हैं तो आपको बंपर डिस्काउंट मिल जाएगा.आइए आपको इस स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन आदि के बारे में डिटेल में बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

Poco C51 में अगर डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.52 इंच की एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी स्क्रीन दी गई है. स्क्रीन 120 Hz रेट के साथ आती है. स्मार्ट में अगर प्रोसेसर की बात की जाए तो इसमें मीडियाटेक हीलियो G 36 12nm प्रोसेसर दिया गया है.

Poco
#image_title

रैम

फोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरीज दिया गया है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है. स्मार्टफोन एंड्राइड 13 Go Edition पर संचालित होता है.

कैमरा

स्मार्टफोन में कैमरे की अगर बात की जाए तो फोन के बैक साइड में 8 मेगापिक्सल का रियल कैमरा के साथ एक सेकेंडरी कैमरा भी दिया गया है. फोन के फ्रंट पर वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है.

कीमत और बैटरी

स्मार्टफोन में पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. जिसे 10W का चार्जिंग सपोर्ट हासिल है. Poco C51 की कीमत की बात करें तो इसे भारत में वैसे तो 8499 रुपए में लांच किया था लेकिन स्पेशल ऑफर के तहत फ़िलहाल इस स्मार्टफोन को ₹6999 में ग्राहकों को दिया जा रहा है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

108 MP वाले Realme 10 pro Plus 5G पर मिल रहा धमाकेदार डिस्काउंट,फटाफट देखें डिटेल

0

Realme 10 pro Plus 5G: हाल ही में प्रसिद्ध स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने अपने बेहतरीन स्मार्टफोन Realme 10 pro Plus को देश में लॉन्च किया था. कंपनी ने इस सीरीज के फ़ोन में 108 MP का एडवांस कैमरा दिया है. इसके अलावा ये स्मार्टफ़ोन मेडियम रेंज में कर्व्ड डिस्प्ले देने वाला पहला फ़ोन भी हैं.Realme 10 Pro Plus को तीन रंगों- हाइपरस्पेस गोल्ड, डार्क मैटर और नेबुला ब्लू में उपलब्ध हैं.आइए आपको Realme 10 pro Plus के डिज़ाइन,स्पेसिफिकेशन और कीमत में
के बारे में बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

Realme 10 Pro PlUS के साथ 6.7 इंच का फुल-एचडी प्लस AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले पैनल मिलता है, जो 120HZ और 240 HZ टच सैंपलिंग रिफ्रेश रेट के साथ आता है। Realme10 Pro Plus me स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट के साथ 12 GB का RAM और 258 GB तक कि इंटरनल स्टोरेज दिया गया हैं.

Realme 10 pro plus 5G
Realme 10 pro plus 5G

कैमरा

Realme 10 Pro Plus के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके साथ ट्रिपल रियर कैमरे सपोर्ट है, जिसमें प्राइमरी लेंस 108 MP का है. फोन में दूसरा लेंस 8 MP का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 MP का मोनोक्रोम है. फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. साथ ही Realme 10 Pro Plus में 5000mAh की बैटरी और 67 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है.

कीमत और ऑफर्स

Realme 10 Pro Plus 5G के 8+128 वेरिएंट की कीमत 22999 है लेकिन फिलहाल छूट के बाद इसे 21399 में बेचा जा रहा है.वहीं SBI कार्ड से फोन को खरीदने पर 1250 रूपए की डिस्काउंट मिलेगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

YouTube Update: फैन अकाउंट के लिए यूट्यूब ने बदले नियम,नहीं किया पालन तो डिलीट होगा चैनल

0

YouTube Update: यूट्यूब ने चैनल बनाकर कॉपी कंटेंट डालकर पैसा कमाकर अमीर बनने वाले लोगों को बड़ा झटका देते हुए अपने नियमों में एक बार फिर बदलाव कर दिया है. जी हां यूट्यूब ने Updates to YouTube Policy for fan channels के नाम से जारी नियम के जरिए इस बदलाव की घोषणा की है. आइए डिटेल में आपको इस नियम के बारे में बताते हैं.

इस लिए जारी की गई है नई गाइड लाइन

YouTube के मुताबिक फैन चैनल चलाने वालों को उसकी बदली हुई गाइडलाइन का पालन करना पड़ेगा. नहीं तो चैनल को डिलीट कर दिया जाएगा.यूट्यूब की नई गाइडलाइन के अनुसार चैनलों को अब कंटेंट के ओर्जिनल निर्माता, कलाकार या लोगो आदि चीजों को कॉपी बनाने से रोकने के लिए लागू किया गया है.

YouTube Update
Youtube

इस तारीख से नियम होगा लागू

फैन चैनलों को अब अपने चैनल के नाम में यह स्पष्ट तौर पर बताना होगा कि वह एक फैन चैनल हैं और और जिसका भी कंटेंट को वह डाल रहे हैं वह किसी प्रकार से उसका प्रतिनिधित्व नहीं करते. अगर इस नीति का पालन कोई यूट्यूब चैनल नहीं करता तो उसे यूट्यूब द्वारा तुरंत डिलीट कर दिया जाएगा. यूट्यूब की इस बदली गाइडलाइन को 21 अगस्त 2023 से लागू कर दिया जाएगा.

कॉपी नहीं होंगी ये चीजें

इसके साथ साथ ऐसे ऐसा कंटेंट जो किसी दूसरे व्यक्ति का होगा लेकिन उस पर किसी फैन चैनल ने अपना लोगो, वाटर मार्क इत्यादि चीजें लगा रखी होंगी तो उसे भी तुरंत हटा दिया जाएगा. इसके अलावा किसी मूल चैनल के जैसा समान नाम रखकर सेम कंटेंट डालने पर भी यही एक्शन किया जाएगा.

अब आसानी से मोनेटाइज हो सकेगा चैनल

यूट्यूब में मोनेटाइज चैनल के मोनेटाइजेशन से संबंधित नियमों को बदल दिया है. पहले यूट्यूब को मोनेटाइज करने के लिए कम से कम 1 हजार सब्सक्राइबर होने के साथ 4 हजार घंटे या 1 लाख शॉर्टस व्यू से शुरू होने चाहिए थे, उन्हें अब बदल दिया है.

ये है नया नियम

वीडियो बनाकर पैसा कमाने वालों के लिए की बल्ले बल्ले करते हुए You tube ने पुराने नियम को 1 हजार सब्सक्राइबर होने के साथ 4 हजार घंटे या 1 लाख शॉर्टस व्यू को बदलकर अब मात्र 500 सब्सक्राइबर्स और 3 हजार वॉच ओवर या 90 दिनों में 30 लाख शॉर्टस व्यू का का नियम बना दिया है. यूट्यूब की तरफ से इन नियमों के आसान होने के बाद अब कोई भी यूट्यूब पर आसानी से अपने चैनल को मोनेटाइज कर पाएगा और धड़ाधड़ पैसे कमा पाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Panner Do Pyaza Recipe: घर पर बनाएं रेस्तरां जैसे स्वादिष्ट वाले पनीर दो प्याजा, आपके डिनर को स्पेशल बना देगी ये डिश

Panner Do Pyaza Recipe: क्या आप डिनर में आप कुछ स्पेशल बनाना चाहते हैं? लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा कि क्या खास बनाएं तो बस घर में पनीर लेकर आ जाएं और कुछ मसालों के साथ पनीर दो प्याजा की रेसिपी तैयार कर लें. इसके लिए ज्यादा समय और मेहनत की जरूरत नहीं है.तो चलिए झटपट जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में –

आवश्यक सामग्री (Panner Do Pyaza Recipe)

250 ग्राम पनीर
4 प्याज
4 टमाटर बारीक कटा हुआ
1 तेज पत्ता
1 टीस्पून जीरा
1 टेबलस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
2 हरी मिर्च
1 टेबलस्पून मलाई (क्रीम)
1 टीस्पून चीनी (ऑप्शनल)
3 छोटी इलायची
2 टीस्पून धनिया पाउडर
1 टीस्पून हल्दी पाउडर
1/4 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
1 टीस्पून गरम मसाला पाउडर
1 टीस्पून कसूरी मेथी
नमक स्वादानुसार
तेल जरूरत के अनुसार

बनाने की विधि

सबसे पहले पनीर को मोटे-मोटे चौकोर काट लें.इसे पैन में थोड़ा-सा ऑयल डालकर रोस्ट कर लें.

अब आपको ग्रेवी की तैयारी करनी है. अब आप दोनों प्याज को मोटे-मोटे टुकड़ों में काट लें, जैसे प्याज मंचूरियन में डाले जाते हैं.

अब पैन में ऑयल गर्म करें. इसमें प्याज को रोस्ट करें. प्याज को फ्राई करके अलग रख लें.

अब इस पैन में थोड़ा ऑयल डालें. अब इसमें तेजपत्ता, जीरा और छोटी इलायची डाल दें.

इसके पक जाने पर इसमें रोस्ट किए हुए प्याज डाल दें. इसके ऊपर अदरक लहसुन पेस्ट डालकर पकाएं. हरी मिर्च भी डाल दें.

अब टमाटर को मिक्सी में पीसकर प्यूरी तैयार कर लें. इस पैन में टमाटर प्यूरी डालने के बाद इसमें हल्दी, धनिया, गरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर, चीनी और नमक डालकर ग्रेवी को मध्यम आंच पर पकाएं.

इसे तब तक पकाते रहें, जब तक मसाला और तेल अलग न दिखने लग जाएं. अब कसूरी मेथी डालकर ग्रेवी को 10 मिनट तक पकाएं.

आखिर में आप पनीर डालें. ऊपर से धनिया डालकर सर्व करें.

ये भी पढ़ें:Suji Dhokla Recipe: नाश्ते में झटपट बनाएं गुजराती स्टाइल का सूजी ढोकला, हेल्दी रेसिपी से करें दिन की शुरुआत

Pocket Pizza Recipe: बाहर नहीं घर में ही चखें स्वादिष्ट पॉकेट पिज्जा का स्वाद, ऐसे होगा मिनटों में तैयार

Pocket Pizza Recipe:बच्चों से लेकर बड़ों तक के मुंह में पानी आ जाता है जब बात पिज्जा की होती है. मार्केट में अलग-अलग तरह के स्वादिष्ट पिज्जा मिलते हैं. आजकल पॉकेट पिज्जा काफी ट्रैंड कर रहे हैं. अगर आपको पॉकेट पिज्जा पसंद है तो इसके लिए बाहर जानें या ऑर्डर करने की कोई जरूरत नहीं है.

आज हम आपके लिए पॉकेट पिज्जा बनाने की आसान रेसिपी लेकर आए हैं जिसके जरिए मिनटों में आप घर पर ही पिज्जा तैयार कर सकें. रेसिपी जाननें के बाद अब आपका जब भी पॉकेट पिज्जा खाने का मन करेगा तो आप घर पर ही इसे बनाना चाहेंगे. आइए आपको पॉकेट पिज्जा की आसान रेसिपी बताते हैं.

आवश्यक सामग्री (Pocket Pizza Recipe)

मक्खन- 1 बड़ा चम्मच
स्वीट कार्न- 2 बड़े चम्मच
प्याज- 2 बड़े चम्मच (कटे हुए)
शिमला मिर्च- 2 बड़े चम्मच (कटी हुई)
गाजर- 2 बड़े चम्मच (कटी हुई)
मोजरेला चीज- जरूरत अनुसार (कद्दूकस किया)
पिज्जा सॉस- जरूरत अनुसार
जैतून- 3-4 (कटे हुए)
टोमैटो सॉस- जरूरत अनुसार
नमक- स्वाद अनुसार
ब्रेड स्लाइस- 5-6

बनाने की विधि

सबसे पहले पैन में मक्खन गर्म करके प्याज भूनें.
अब इसमें गाजर, स्वीट कॉर्न, शिमला मिर्च और नमक डालकर फ्राई करें.
इसमें पिज्जा सॉस और टोमैटो सॉस मिलाकर तेज आंच पर सब्जियों को पकाएं.
इसे बाउल में निकाल कर ठंडा करके इसमें जैतून, मोजेरेला चीज मिलाएं.
अब ब्रेड के किनारे काट कर बेलन से पतला करें.
इसमें स्टफिंग 1 चम्मच भरकर ​अच्छी तरह से पैक करें.
पैन में तेल गर्म करके मीडियम फ्लेम पर इसे डीप फ्राई करें.
आप इसे ओवन को प्रीहीट करके 180 डिग्री सेल्सियस पर 15-20 मिनट तक बेक कर सकती हैं.
लीजिए आपके पिज्जा पॉकेट बनकर तैयार है. इसे सर्विंग प्लेट में निकाल कर टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें.

ये भी पढ़ें:Oats smoothie:सिर्फ 10 मिनट में तैयार करें ओट्स का हेल्दी नाश्ता, पढ़ें आसान रेसिपी

Mixed Fruit juice: गर्मियों में ठंडक का एहसास दिलाती है मिक्स-फ्रूट जूस, जानें बनाने की विधि

Mixed Fruit juice:गर्मियों में फलों का सेवन करना फायदेमंद होता है, फलों का सेवन करने से शरीर हाइड्रेटेड रहता है और एनर्जी बनी रहती है. जो लोग अक्सर बीमार रहते हैं, उन्हें मिक्स फ्रूट जूस का सेवन जरुर करना चाहिए.

जूस में बहुत से पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो सेहत के लिए बहुत लाभदायक साबित होते है, जूस न सिर्फ बीमार होने पर पीएं, बल्कि इसका सेवन रोजाना नियमित रुप से करना चाहिए, इससे हमारी स्किन हेल्दी और ग्लोइंग बनी रहती है. मिक्स फ्रूट जूस को बनाने के लिए आपको जो भी फल पसंद हो उससे जूस तैयार कर लें.तो चलिए जानते हैं इसे बनाने के विधि के बारे में –

आवश्यक सामग्री (Mixed Fruit juice)

संतरा – 1
अंगूर – 1 कप
अनार – 1 कप
सेब – 1 कप
कीवी – 1
नींबू – 1/2
आम – 1 कप
काला नमक – स्वादानुसार
काली मिर्च पाउडर – 1 पिंच
चीनी – स्वादानुसार
आइस क्यूब

बनाने की विधि

मिक्स फ्रूट का जूस बनाने के लिए सबसे पहले एक ग्राइंडर जार ले उसमे सारे फल सन्तरा, आम, अंगूर, सेब, कीवी, नींबू का रस, काला नमक, चीनी, काली मिर्च पाउडर और एक गिलास पानी डाले और सभी चीजों को ग्राइंड कीजिए.

तैयार जूस को छननी से एक बाउल में छान लीजिए, अगर जूस ज्यादा गाढ़ा हो जाए तो उसमें पानी मिला लीजिए.

मिक्स फ्रूट जूस बनकर तैयार हैं, जूस को एक गिलास में आइस क्यूब डालकर जूस को सर्व कीजिए.

ये भी पढ़ें:Oats smoothie:सिर्फ 10 मिनट में तैयार करें ओट्स का हेल्दी नाश्ता, पढ़ें आसान रेसिपीo

Indian Railways दे रहा है कमाई का सुनहरा मौका,नोटों की होगी बरसात,पढ़ें पूरी जानकारी

0

Indian Railways: आज के समय में अधिकतर लोग ये सोचते हैं कि वो नौकरी ना करके अपना कोई छोटा या बड़ा बिजनेस कर लें,लेकिन ऐसा कई बार होता है कि कभी उनके पास कोई बिजनेस आइडिया नहीं होता या कभी पैसे नहीं होते,आप भी ऐसे लोगों में से एक हैं तो आज हम आपको भारतीय रेलवे के उस बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आप रेलवे स्टेशन पर दुकान खोलकर आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.तो चलिए आपको इस बिजनेस आइडिया के बारे में डिटेल में बताते हैं.

Indian Railways
Indian Railways (File Photo)

ऐसे होगा बिजनेस शुरू

रेलवे स्टेशन पर दुकान खोलने के लिए आपको सबसे पहले आईआरसीटीसी की वेबसाइट (IRCTC) पर जाना होगा. इसके बाद आपको जिस तरह की दुकान खोलनी है इसके लिए पात्रता को चेक करना होगा. इसके बाद आपको टेंडर प्रक्रिया के तहत अपनी दुकान खोलना होगी.

खोल सकते हैं इस चीज की दुकान

रेलवे स्टेशन पर बुक स्टॉल, टी स्टॉल ,फूड स्टॉल, न्यूज पेपर स्टॉल आदि किसी तरह की दुकान खोल सकती है. आपको इन सभी दुकानों के लिए रेलवे को शुल्क देना होगा. इसमें आपको 40 हजार रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक का शुल्क देना होगा. रेलवे को दिया जाने वाला शुल्क दुकान की साइज और जगह पर भी निर्भर करता है.

ऐसे करें अप्लाई-

रेलवे टेंडर के लिए अगर आप भी अप्लाई करना चाहते हैं तो आप सबसे पहले यह चेक करें कि इस रेलवे स्टेशन के लिए रेलवे ने टेंडर निकाला है या नहीं. इसके लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं. इसके बाद टेंडर निकलने पर आप रेलवे के जोनल ऑफिस या डीआरएस ऑफिस में जाकर फॉर्म जमा कर दें.इसके बाद फॉर्म में दी गई जानकारी को रेलवे वेरीफाई करता है. इसके बाद आपको टेंडर मिलने की जानकारी मिलती है. इसके बाद रेलवे स्टेशन पर आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें