Home Blog Page 575

Hero Electric Optima : इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को देख लड़कियां हार बैठी अपना दिल, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक की डिटेल

0

Hero Electric Optima : आज के समय में हर कोई इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदना पसंद करता है क्योंकि इसे चलाने में पेट्रोल डीजल इंजन की अपेक्षा कम खर्च आते हैं. मौजुदा समय में भारतीय मार्केट में एक से बढ़कर एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है जिसे ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है. ऐसे में अगर आप भी किसी शानदार स्कूटर को खरीदना चाह रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है.

Hero Electric Optima
Hero Electric Optima

आज हम आपको इस खबर में एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएंगे जिसे देख आप भी इसके दीवाने बन जायेंगे. जी हां दरअसल हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात कर रहे हैं उसका नाम Hero Electric Optima है. कम्पनी की ये स्कूटर शानदार फीचर्स के साथ आता है. साथ ही इसकी कीमत भी काफी कम है.

Hero Electric Optima : बैटरी पैक

इसमें 51.2V, 30Ah लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है जिसके साथ 550W BLDC वाला इलेक्ट्रिक मोटर लगाया है जो 1.2kW की पॉवर का जनरेट करता है. वही इस स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर 135 किलोमीटर की दूरी तय किया जा सकता है. इसकी टॉप स्पीड करीब 45 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की है. यह 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है.

एडवांस फीचर्स से लैस है यह

बात करें इसमें मौजूद बैटरी पैक के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसमें कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं. जिसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज़ कंट्रोल, वॉक असिस्ट फंक्शन, रिवर्स मोड, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, एंटी-थेफ्ट अलार्म के साथ रिमोट लॉक, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और एक एलईडी हेडलाइट जैसे फीचर्स मौजूद है.

Hero Electric Optima : कितनी है इसकी कीमत

एक नजर इसके कीमत पर डाले तो आपको बता दें, कंपनी ने इसे 67190 रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया है.

ये भी पढ़ें : Electric Truck : अपने किलर लुक से बवाल मचाने आया देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रक, जानें खासियत

Skin Care : सेहत ही नहीं त्वचा के लिए भी फायदेमंद है ये जामुन के बीज, शीशे जैसा खिल उठेगा चेहरा, जानें

Skin Care : गर्मी के मौसम में पेड़ों पर कई मौसमी फल लगते हैं. जिसमें एक नाम जामुन का भी शामिल है. यह फल खाने में जितना स्वादिष्ट लगता है उतना ही यह सेहत के लिए फायदेमंद होता है. इसे खाने से न सिर्फ पेट से जुड़े रोग ठीक होने में मदद मिलती हैं बल्कि स्किन को भी फायदा मिलती है.जामुन में कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, सोडियम, विटामिन सी और विटामिन बी जैसे थियामिन, राइबोफ्लेविन, फॉलिक एसिड, नियासिन, विटामिन 6 आदि प्रचूर मात्रा में पाए जाते हैं जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. वही इसके गुठली भी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. वही यह स्किन के लिए भी कारगर है. ऐसे में चलिए इससे मिलने वाले फायदे के बारे में जानते हैं.

Skin Care
Skin Care

Skin Care : झुर्रियों से मिलता है छुटकारा

जामुन में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट, पॉलीफेनोल और फ्लेवोनोइड जैसे पोषक तत्व स्किन को बूस्ट करके उसे फ्री रेडिकल्स की वजह से होने वाले नुकसान से बचाते हैं. इतना ही नहीं इसका नियमित इस्तेमाल झुर्रियों और फाइन लाइंस को काफी हद तक कम करके चेहरे को चमकाता है.

Skin Care : चेहरे पर आती है चमक

जामुन के बीजों से बना पाउडर त्वचा पर लगाने से स्किन चमकदार बनने के अलावा हाइपरपिगमेंटेशन की समस्या भी दूर होती है.

मुंहासों से मिलती है राहत

जामुन के बीजों में मौजूद सूजन रोधी गुण बैक्टीरिया मुंहासों और चेहरे के दाग धब्बे दूर करने में मदद करते हैं. साथ ही इससे चेहरा खुबसूरत बनता है.

टैनिंग को करता है दूर

जामुन के बीज का पाउडर चेहरे पर यूज करने से स्किन टैनिंग को दूर करने में मदद मिलती है. साथ ही इससे चेहरा शीशा जैसा चमकता है.

ये भी पढ़ें : Dates Milkshake Recipe : व्रत में पिएं ये हेल्थी खजूर का शेक, दिन भर रहेगा माइंड फ्रेश, नहीं होगी थकान

Dates Milkshake Recipe : व्रत में पिएं ये हेल्थी खजूर का शेक, दिन भर रहेगा माइंड फ्रेश, नहीं होगी थकान

Dates Milkshake Recipe : हिंदू धर्म में सावन के महीने का बहुत बड़ा महत्व है. इस माह में भगवान शिव की सबसे ज्यादा पूजा की जाती है. ऐसा माना जाता है कि सावन का महीना भगवान भोलेनाथ को सबसे प्रिय है. शिव पुराण के अनुसार शंकर भगवान सावन माह में सोमवार का व्रत करने वाले भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. सावन के महीने का शिव भक्तों को हमेशा इंतजार रहता है. ऐसे में अगर आप भी सावन का व्रत रखते हैं तो आप फलहार में खजूर का शेक पी सकते हैं. इससे दिन भर शरीर तरोताजा और फ्रेश रहेगा.

Dates Milkshake Recipe
Dates milkshake recip

Dates Milkshake Recipe : आवश्यक सामग्री

दूध – 2 कप
खजूर – 12
काजू, 3-4
छोटी इलाइची – 2
बर्फ के क्यूब्स – 1 कप (यदि आप चाहें)

बनाने की विधि

  • खजूर का शेक बनाने के लिए सबसे पहले खजूर को अच्छी तरह धो लें.
  • अब डंठल को हटाकर खजूर के टुकड़ों को पतले पतले टुकड़ों में काट लें.
  • काजू को छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें तथा इलाइची छील कर कूट कर पाउडर बना लीजिये.
  • खजूर के टुकड़ों को मिक्सर में डालिये, थोड़ा सा दूध डालकर खजूर के एकदम बारीक होने तक पीस लें.
  • अब बचा हुआ दूध और इलाइची पाउडर डाल कर अच्छी तरह फैट लें.
  • अब इसमें बर्फ के क्यूब्स डाल कर एक बार और फैंट लें.
  • आपका टेस्टी खजूर का शेक तैयार है, जिसे गिलास में डालकर ऊपर से काजू डालकर सर्व करें.

ये भी पढ़ें : Sabudana Chivda Recipe : सावन के महीने में रखती हैं व्रत तो फलहार के लिए बनाएं साबूदाना का चिवड़ा, मन हो जायेगा खुश

Sabudana Chivda Recipe : सावन के महीने में रखती हैं व्रत तो फलहार के लिए बनाएं साबूदाना का चिवड़ा, मन हो जायेगा खुश

Sabudana Chivda Recipe : सावन का महीना शुरू हो गया है. इसमें लोग भगवान शिव के लिए व्रत रखते हैं. ऐसे में व्रती फलहार भी करते हैं. व्रत में खासतौर पर साबूदाना खाया जाता है. ऐसे में आप इसे सावन व्रत में भी खा सकते हैं. वहीं बहुत से लोग सावन व्रत में सेंधा नमक का सेवन कर लेते हैं. ऐसे में आप इस बार व्रत में साबूदाना चिवड़ा ट्राई कर सकती है. चलिए जानते हैं इसे बनाने की रेसिपी…

Sabudana Chivda Recipe
Sabudana Chivda Recipe

आवश्यक सामग्री

साबूदाना- ¾ कप
कच्ची मूंगफली- ¼ कप
करी पत्ते- 10 (कटे हुए)
सूखा नारियल- 1/3 कप (कटा हुआ)
हरी मिर्च- 1 छोटा चम्मच (कटी हुई)
पीसी चीनी- 2 छोटे चम्मच
सेंधा नमक- स्वाद अनुसार
तेल- तलने के लिए

Sabudana Chivda Recipe : बनाने की विधि

  • इसे बनाने के लिए सबसे पहले पैन में तेल गर्म करके मूंगफली तलें.
  • इसे टिशू पेपर पर बिछाकर एक्सट्रा तेल निकाल लें.
  • उसी पैन में ‌हरी मिर्च, करी पत्ते और नारियल को अलग-अलग तलकर निकाल लें.
  • अब साबूदाना तलें.
  • एक बाउल में ये सभी चीजें मिलाएं.
  • ऊपर से पीसी चीनी और नमक डालकर मिलाएं.
  • इसे सर्विंग बाउल में निकाल कर सर्व करें.

ये भी पढ़ें : Mehndi for Sawan : सावन में हथेली पर लगाएं मेंहदी के ये ट्रेंडी डिजाइन, खूबसूरती में लग जायेगा चार चांद

Creamy Cold Coffee:घर पर झटपट बनाएं रेस्तरां जैसी क्रीमी कोल्ड कॉफी,गर्मियों में भी रहेंगे बिल्कुल फ्रेश और कूल

Creamy Cold Coffee: क्रीमी कोल्ड कॉफी गर्मियों का एक बहुत ही टेस्टी सा ड्रिंक हैं, जो पीने में बहुत ही टेस्टी लगता हैं और इसे बच्चे बड़े सभी बहुत इसे पसंद करते हैं वैसे तो दूध में कॉफ़ी पाउडर डालकर इसे बहुत ही आसानी से घर पर बनाया जा सकता हैं. काफी लोग इसमें चॉक्लेट आइसक्रीम डालकर पसंद करते हैं साथ ही इसके टेक्सचर को और अधिक क्रीमी करने के लिए इसमें व्हिप्पड क्रीम का इस्तेमाल करते हैं.

अगर हम मार्किट में मिलने वाली क्रीमी कोल्ड कॉफ़ी की बात करे तो यह बहुत ही महगीं मिलती हैं लेकिन घर पर हम इसे बिल्कुल मार्किट जैसी कोल्ड कॉफ़ी मिल्क शेक को बहुत ही आसानी से बना सकते हैं तो चलिए जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में इसे आप आसानी से बना सके और इसका टेस्ट भी बहुत ही लाजवाब आयेगा-

क्रीमी कोल्ड कॉफी बनाने की आवश्यक सामग्री (Creamy Cold Coffee)

घर पर क्रीमी कोल्ड कॉफी बनाने के लिए 4-5 चम्मच कॉफी पाउडर
12 चम्मच चीनी
1 कप ठंडा दूध
पिघली हुई चॉकलेट और थोड़ी सी आइस क्यूब्स

क्रीमी कोल्ड कॉफी बनाने की विधि

क्रीमी कोल्ड कॉफी बनाने के लिए सबसे पहले कॉफी पाउडर ले लें. अब कॉफी पाउडर को मिक्सचर में डालें. इसके बाद मिक्सचर जार में चीनी मिलाएं. अब कॉफी और चीनी को मिक्सचर में पीस लें.

हल्का दरदरा होने के बाद मिक्सचर जार में आइस क्यूब्स एड करें और कॉफी को अच्छी तरह से ब्लेंड करें. ध्यान रहे कि कॉफी को क्रीमी होने तक ब्लेंड करते रहें.

इसके बाद पिघली हुई चॉकलेट को कूप में रखकर गिलास के चारों तरफ डेकोरेट करें. अब गिलास में आइस क्यूब्स डालें.

इसके बाद गिलास में क्रीमी कॉफी एड करें. अब ऊपर से ठंडा और चिल्ड दूध डाल दें. दूध से गिलास को पूरा फिल कर लें.

इससे कॉफी की क्रीम ऊपर आ जाएगी. अब मेल्टेड चॉकलेट की कूप से कॉफी को डेकोरेट कर लें. ऐसे में आप चॉकलेट को जिग जैग तरीके से हार्ट शेप में सजा सकते हैं.

अब इसके ऊपर से हल्का सा कॉफी पाउडर स्प्रे कर लें. बस आपकी क्रीमी कोल्ड कॉफी तैयार है.

चिलचिलाती गर्मी में मार्केट जैसी ठंडी-ठंडी कॉफी पीकर आप खुद को कूल और रिफ्रेश रख सकते हैं.

ये भी पढ़ें :Gulkand Kheer Recipe: गर्मियों में खाने का मजा दोगुना करने के लिए घर पर झटपट बनाएं गुलकंद का खीर , पढ़ें रेसिपी

Makhana Kheer Recipe:घर पर यूं चुटकियों में तैयार करें मखाने की खीर, उंगलियां चाटते रह जाएंगे सभी

Makhana Kheer Recipe:सावन में भगवान शिव की अराधना की जाती है और उन्हें खुश करने के लिए लोग तप, पाठ-पूजा, व्रत आदि रखते हैं. ऐसे पकवान बनाए जाते हैं, जो भगवान शिव को पसंद होते हैं. ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव का प्रिय भोग खीर है, इसलिए उन्हें सावन में खीर का भोग जरूर लगता है. साथ ही लोग अपने घरों में भी खीर बनाते हैं. चूंकि अधिकतर महिलाएं और उनके घरों के लोग व्रत में होंगे, तो ऐसे में खीर से बेहतर प्रसाद और क्या हो सकता है. अगर आपने व्रत न भी रखा हो तो भी खाने के साथ खीर तो बनाई ही जा सकती है.

आवश्यक सामग्री (Makhana Kheer Recipe)

दूध – 1 लीटर
मखाने – 2 कप
काजू – 4 से 5
किशमिश – 2 चम्मच
बादाम – 7 से 8
चीनी – 1 कप
घी – 2 चम्मच
इलायची पाउडर – 1/4 चम्मच

बनाने की विधि

सबसे पहले एक भारी तले के बर्तन में दूध गर्म करने के लिए रख दीजिए, जब दूध में उबाल आ जाये तब उसे मीडियम आंच पर पकने के लिए रख दीजिए.

एक कड़ाही में एक चम्मच घी गरम कीजिए इसमें मखाने डालकर कुरकुरे होने तक रोस्ट कर एक प्लेट में निकाल लीजिए.

बाद में उसी कड़ाही में एक चम्मच घी गरम कीजिए, जब घी गरम हो जाये तब उसमें काजू, बादाम, किशमिश को भूनकर एक प्लेट में निकल लीजिए.

अब दूध में मखाने, काजू, बादाम डालकर 10 से 15 मिनट पकाने के बाद खीर में चीनी और इलायची पाउडर मिक्स कीजिए.

एक उबाल आने के बाद गैस को बंद कर दीजिए, मखाने की खीर बनकर तैयार है.

मखाने की खीर को एक बाउल में निकालकर खीर में ऊपर से भुने ड्राई फ्रूट डालकर सर्व कीजिए.

ये भी पढ़ें:Fruit Cake Recipe:घर पर बेहद आसान तरीके से बनाएं बेहद लाजवाब फ्रूट केक, पढ़ें आसान रेसिपी

Vande Bharat: लखनऊ से गोरखपुर और जोधपुर से साबरमती के लिए 7 जून को चलेगी वंदे भारत,पढ़ें डिटेल

0

Vande Bharat: हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश से पांच वंदे भारत एक्सप्रेस के शुरू किया था जिससे 6 राज्यों के लोगों को सीधे फायदा मिल रहा है. अब उसी क्रम में रेलवे उत्तर प्रदेश – राजस्थान और गुजरात के लोगों को तोहफा देते हुए लखनऊ से गोरखपुर और जोधपुर- साबरमती के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस 7 जून से चलाने वाली है. आइए इस जानकारी के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.

पीएम दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर से 7 जुलाई को शाम 4:00 बजे इन दोनों वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इन दोनों ट्रेनों के शुरू होने के बाद देश में हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन की संख्या 50 हो जाएगी.

Vande Bharat
Vande Bharat

रूट और टाइमिंग

उत्तर प्रदेश में लखनऊ से गोरखपुर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की टाइमिंग की बात करें तो यह सुबह 6:05 पर गोरखपुर से चलेगी जिसके बाद बस्ती और 8 बजे अयोध्या रुकते हुए सुबह 10 बजे के लगभग लखनऊ पहुंच जाएगी. वही वापसी के समय की बात करें तो लखनऊ से 7:15 पर ट्रेन चलेगी और 11:25 पर गोरखपुर पहुंच जाएगी. लखनऊ से अयोध्या की 299 किलोमीटर की दूरी को वंदे भारत एक्सप्रेस 4 घंटा 10 मिनट के समय में तय करेगी.

इस रूट पर भी चल सकती है वंदे भारत

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में सहारनपुर से प्रयागराज के लिए एक वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने पर विचार किया जा रहा है.हाल ही में पीएम ने मध्यप्रदेश में रहकर वंदे 5 वंदे भारत एक्सप्रेस- भोपाल- इंदौर,भोपाल- जबलपुर, मुंबई – गोवा, पटना- रांची, बेंगलुरु – हुबली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था.बता दें केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव में हाल ही में बताया कि जल्द पूरे देश के प्रमुख शहरों में वंदे भारत मेट्रो को भी चलाया जाएगा.

जल्द वंदे भारत मेट्रो को भी चलाएगी सरकार

बता दें केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव में हाल ही में बताया कि जल्द पूरे देश के प्रमुख शहरों में वंदे भारत मेट्रो को भी चलाया जाएगा. वंदे भारत मेट्रो का फॉर्मेट वंदे भारत ट्रेन से अलग होगा. सरकार की कोशिश है कि इस मेट्रो ट्रेन को 100 किलोमीटर से कम की दूरी पर बसे शहरों के बीच चलाया जाए. वंदे मेट्रो ट्रेन इन शहरों के बीच दिन में कई चक्कर लगाएगी.मेट्रो ट्रेन को चलाने का उद्देश्य के बारे में बताते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सरकार का उद्देश्य वंदे मेट्रो ट्रेन के द्वारा कंफर्टेबल और अफोर्डेबल ट्रेन चलाने का है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

FD: बैंक ऑफ इंडिया या उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस,किस में एफडी करवाने पर मिलेगा ज्यादा ब्याज?जानें

FD: सामान्य ग्राहक हो या फिक्स डिपॉजिट करने वाला निवेशक हर कोई ज्यादा से ज्यादा ब्याज पाना चाहता है.वो उस बैंक में अपना खाता या FD खोलता है. जो उसको सबसे ज्यादा ब्याज दे रही है. इसलिए आज हम निवेशकों को बैंक ऑफ इंडिया (BOI) और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की फिक्स डिपाजिट पर मिलने वाली ब्याज दर के बारे में बताने वाले हैं जिससे पढ़कर निवेशक यह तय कर सकता है कि दोनों बैंकों में से कौन सी बैंक एफडी पर अच्छा ब्याज दे रही है. तो आइए सबसे पहले बात करते हैं बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा एफडी पर दी जाने वाली ब्याज दरों के बारे में.

FD
BOI

FD पर अब मिलेगा इतना बढ़ा हुआ ब्याज

बैंक ऑफ इंडिया अब निवेशकों को 7 दिन से लेकर 45 दिनों तक मैच्योर होने वाली FD पर 3%,46 दिनों से लेकर 179 दिनों तक मैच्योर होने वाली FD पर 4.50%, 180 दिनों से 269 दिनों के बीच में मैच्योर वाली FD पर 5% और 270 दिनों तक मैच्योर होने वाली FD पर 5.50% की दर से इंटरेस्ट रेट का भुगतान करेगा.

1 साल से ज्यादा की अवधि पर मिलेगा इतना ब्याज

1 साल में मैच्योर होने वाली FD पर बैंक ऑफ इंडिया 7% की दर से ब्याज देगा. 1 साल से 2 साल तक मैच्योर होने वाली FD पर 6%, 2 साल से 3 साल के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.75%,3 साल से लेकर 5 साल से कम की अवधि पर 6. 50% और 5 साल से 10 साल के समय वाली एफडी पर 6% की दर से इंटरेस्ट रेट का भुगतान करेगा.

दूसरी बैंक FD पर दे रही हैं इतनी ब्याज

वही दूसरे बड़े बैंक जैसे एक्सिस बैंक, एसबीआई, और एचडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन को 7.5 प्रतिशत के लगभग ब्याज एफडी पर दे रहे हैं. वही आईडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन को 8.25% तक की ब्याज दे रहा है. बैंकों द्वारा FD पर दी जाने वाली ब्याज की तुलना सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक की ब्याज दर से की जाए तो इसकी एफडी पर दी जाने वाली ब्याज की दर 9.6% इन बैंकों से काफी ज्यादा है.

Utkarsh Small Finance
#image_title

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम की एफडी पर अपनी ब्याज दरों में यह बदलाव किया है.सीनियर सिटीजन को 1000 दिनों से लेकर 1500 दिनों की एफडी पर जहां अधिकतम 8.85% की दर से ब्याज मिलेगा.वहीं सामान्य ग्राहकों को 8.2% की दर से ब्याज मिलेगा.ग्राहकों को बढ़ा हुआ ब्याज दर 22 मई 2023 से मिलना शुरू हो चुका है.

FD पर मिलेगी इतनी ब्याज

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के एफडी पर इंटरेस्ट रेट की बात करें तो 7 दिनों से लेकर 45 दिनों में मैच्योर होने वाली एवजी पर 4% की दर से इंटरेस्ट मिलेगा वही 46 दिनों से लेकर 90 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.75% की दर से इंटरेस्ट मिलेगा 91 दिन से लेकर 180 दिनों के बीच मैच और होने वाली हड्डी पर 5.50% और 181 दिनों से 364 दिनों तक में चोर होने वाली एफडी पर 6.50% की दर से ब्याज दिया जाएगा.

1 साल से ज्यादा की FD पर मिलेगी इतनी ब्याज

365 दिनों से लेकर 699 दिनों के बीच में मैच्योर
होने वाली एफडी पर 7.75% जबकि 700 दिनों से लेकर 999 दिनों के बीच में मैच्योर होने वाली FD पर 8% और 1000 दिनों से लेकर 1500 दिनों के बीच में मैच्योर होने वाली एफडी पर 8.25% की दर से ब्याज दिया जाएगा. इसके बाद बैंक 1501 दिनों से लेकर 5 साल तक की अवधि पर 7.50 की दर से ब्याज देगा. वही 5 साल से ज्यादा और 10 साल तकी FD पर निवेशक को 7% की दर से ब्याज दिया जाएगा.

FD पर अब मिलेगा इतना बढ़ा हुआ ब्याज

बैंक ऑफ इंडिया अब निवेशकों को 7 दिन से लेकर 45 दिनों तक मैच्योर होने वाली FD पर 3%,46 दिनों से लेकर 179 दिनों तक मैच्योर होने वाली FD पर 4.50%, 180 दिनों से 269 दिनों के बीच में मैच्योर वाली FD पर 5% और 270 दिनों तक मैच्योर होने वाली FD पर 5.50% की दर से इंटरेस्ट रेट का भुगतान करेगा.

1 साल से ज्यादा की अवधि पर मिलेगा इतना ब्याज

1 साल से ज्यादा की FD पर मिलेगा इतना ब्याज
वही 1 साल में मैच्योर होने वाली FD पर बैंक ऑफ इंडिया 7% की दर से ब्याज देगा. 1 साल से 2 साल तक मैच्योर होने वाली FD पर 6%, 2 साल से 3 साल के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.75%,3 साल से लेकर 5 साल से कम की अवधि पर 6. 50% और 5 साल से 10 साल के समय वाली एफडी पर 6% की दर से इंटरेस्ट रेट का भुगतान करेगा.

दूसरी बैंक FD पर दे रही हैं इतनी ब्याज

वही दूसरे बड़े बैंक जैसे एक्सिस बैंक, एसबीआई, और एचडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन को 7.5 प्रतिशत के लगभग ब्याज एफडी पर दे रहे हैं. वही आईडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन को 8.25% तक की ब्याज दे रहा है. बैंकों द्वारा FD पर दी जाने वाली ब्याज की तुलना सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक की ब्याज दर से की जाए तो इसकी एफडी पर दी जाने वाली ब्याज की दर 9.6% इन बैंकों से काफी ज्यादा है.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Cheapest Tab: लेना चाहते हैं सस्ता टैब,तो इन नामी ब्रांड के पैड का नहीं है कोई मुकाबला,देखें डिटेल

0

Cheapest Tab: अगर आप कम कीमत में बेहतरीन फीचर से लैस टेबलेट को लेना चाहते हैं तो आज हम आपको तीन बड़े ब्रांड Honor Pad X8, Samsung Galaxy Tab A7 और Itel Pad One के टैब के बारे में बताने वाले हैं इन तीनों टैब की खूबियों को जानने के बाद आप यह डिसाइड कर सकते हैं कि कौन सा टैब आपके लिए अच्छा होगा. तो चलिए पढ़ना सबसे पहले बात करते हैं Honor Pad X8 के बारे में.

Cheapest Tab
Honor Pad X8

फीचर्स

Honor Pad X8 के फीचर्स की बात करें तो इसे इसमें 10.1 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जो 16: 10 के आस्पेकट रेशियो और 223 PPI पिक्सल डेंसिटी के साथ आती है. टैबलेट एंड्राइड 13 बेस्ड Magic UI 4.0 के साथ आता है. टैबलेट बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए ड्यूल स्पीकर्स से लैस किया गया है.Honor Pad X8 4GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज के विकल्प के साथ पेश की गई है. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के द्वारा बढ़ाया जा सकता है.टेबलेट में ऑक्टा कोर मीडियाटेक MT8786 प्रोसेसर दिया गया है.

बैटरी

Honor Pad X8 की बैटरी की बात करें तो इसमें 5100mAh की बैटरी दी गई है. वही टेबलेट का वजन 460 ग्राम है. टैबलेट मेटल बॉडी से बना हुआ है. टैबलेट की डिस्प्ले मल्टी टच सपोर्ट के साथ आती है

कीमत

Honor Pad X8 की कीमत की बात करें तो इसे अमेजन से 10999 रूपए में खरीदा जा सकता है.
बैंक ऑफर्स को चेक करके आप उसका भी फायदा उठा सकते हैं.

Cheapest Tab
Samsung Galaxy Tab A7 26.31 cm

Samsung Galaxy Tab A7 26.31 cm

सैमसंग के इस टैब की खासियतओं की बात करें तो इसमें सबसे पहले आप बता दें कि यह टैब 10.4 इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ आता है. कंपनी ने इस टैब को स्लिम मेटल बॉडी से बनाया है जो कि इसकी डिजाइन को काफी आकर्षक बनाता है. टैब को क्वाड स्पीकर से लैस किया है. जो कि काफी शानदार साउंड क्वालिटी के साथ आते हैं.वहीं इसकी बैटरी की बात करें तो इसे 7040 mAh की बैटरी से लैस किया गया है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

रैम और कीमत

Samsung के इस टैब में 3GB रैम और 32 जीबी रूम का सपोर्ट दिया गया है यह 4G सपोर्टर टैब है. इसे 43 प्रतिशत की छूट के बाद 14850 रुपए की कीमत में खरीदा जा सकता है.

Cheapest Tab
image credit(Google)

Itel Pad One फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Itel Pad One में 10.1 इंच का एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है. जिसका रेजॉलूशन 1280 × 800 पिक्सल है. इस टैबलेट में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ा सकते हैं. ये टैबलेट ऑक्टाकोर SC9863A1 प्रोसेसर पर चलता है.

कैमरा

Itel Pad One में 8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा मिलता है.इस लैपटॉप में 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.कनेक्टिविटी के लिए Itel के इस टैबलेट में 3.5mm ऑडियो जैक, Type-C पोर्ट और डुअल स्पीकर मिलते है. ये टैबलेट एंड्रॉयड 12 ओएस पर चलता है और ये नैनो सिम कार्ड को सपोर्ट करता है.

Itel Pad One कीमत

Itel Pad One के 4GB रैम और 128GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है ये टैबलेट दो कलर ऑप्शन- लाइट ब्लू और डीप ग्रे में उपलब्ध है. आप इस टैबलेट को अमेजन, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन मार्केट से खरीद सकते हैं. बैंक ऑफर्स भी आप चेक कर सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Electric Truck : अपने किलर लुक से बवाल मचाने आया देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रक, जानें खासियत

0

Electric Truck : बेंगलुरु स्थित वाहन निर्माता कंपनी Tresa Motors ने ग्लोबल मार्केट में देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रक पेश कर दिया है. ट्रेसा मोटर्स (Tresa Motors) ने अपना पहला इलेक्ट्रिक ट्रक, मॉडल वीओ.1 (Model VO.1) को हालही में पेश किया है. इसे एक्सियल फ्लक्‍स मोटर प्‍लेटफॉर्म FLUX350 पर तैयार किया गया है. वही इसमें कई शानदार फीचर्स मौजूद है. इतना ही नहीं कंपनी ने इसके लुक को काफी अच्छे तरीके से डिजाइन किया है.

Electric Truck
Electric Truck

Electric Truck : मोटर

ट्रेसा मोटर्स के इस ट्रक की सबसे बड़ी खासियत इसका axial flux motor टेक्‍नोलॉजी है जिसे फ्‍लक्‍स350 भी कहा जाता है. वही इसमें 350KW का मोटर लगा है जो सिंगल चार्ज में 600km तक का सफर तय करने में सक्षम है. वही इसे फास्ट चार्जिंग की मदद से 20 मिनट तक चार्ज करने पर 400km चलाया जा सकता है. एक्सियल फ्लक्‍स मोटर्स अपने छोटे साइज और हल्के वजन के लिए काफी प्रचलित मोटर माना जाता है. ट्रक की पेलोड क्षमता 11 टन की दी गई है. साथ ही आपको इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन देखने को मिलेगा.

Electric Truck : टॉप स्पीड

बात करें इसके टॉप स्पीड की तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसकी टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटे की है. वही, ट्रेसा मोटर्स के फाउंडर सीईओ रोहन श्रवण के मुताबिक ट्रेसा की टीम ने अब 200 से भी ज्‍यादा प्रकार के ट्रकों का निर्माण किया है. जिसे भारत सहित जर्मनी, यूएस और जापान जैसे देशों में बेचा जा रहा है. साथ ही कंपनी ने अब तक करीब 2 मिलियन से भी ज्‍यादा यूनिट्स की बिक्री भी की है.

कितनी है इसकी कीमत

बात करें इसके कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दे, फिलहाल कंपनी ने इसके कीमत से पर्दा नहीं हटाया है किंतु अनुमान लगाया जा रहा है कि इसका कीमत 20 से 30 लाख रुपए रखा जायेगा.

ये भी पढ़ें : Magnite Geza Edition : निसान की इस एसयूवी ने अपनी खूबियों से मचाया बवाल, कीमत बस इतनी