Home Blog Page 574

Sawan Mehnadi Design: सावन में हाथों पर लगाएं ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइंस, हर कोई करेगा तारीफ

Sawan Mehnadi Design:सावन के महीना का इंतजार महिलाओं और लड़कियों को साल भर रहता है. सावन के पूरे महीने के लिए घर-घर में झूले डाले जाते हैं. महिलाएं खूब सजती-संवरती हैं. इस बार सावन का महीना और खास होने वाला है, क्योंकि इस बार सावन पूरे दो महीने तक चलेगा. ऐसे में हर महिला बेसब्री से इसका इंतजार कर रही है.

मेहंदी की वजह से हाथ और ज्यादा खूबसूरत लगने लगते हैं. ऐसे में आज हम आपको मेहंदी के कुछ ऐसे डिजाइन दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें आप अपने हाथों में लगा कर हाथों की सुंदरता को और बढ़ा सकती हैं. सावन में महादेव की पूजा होती है ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे डिजाइन भी दिखाएंगे, जिनमें महादेव की तस्वीर बनी होगी. आइए देर ना करते हुए आपको भी मेहंदी के डिजाइन दिखाते हैं-

सावन में हाथों पर लगाएं ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइंस (Sawan Mehnadi Design)

शिवलिंंग

सावन के महीने में शिवलिंंग पर जल चढ़ाने का काफी महत्व होता है.ऐसे में आप अपनी मेहंदी में शिवलिंग की तस्वीर बना सकती हैं.

शिवलिंग पर जल चढ़ाती हुई महिला

अगर आप अपने हाथ में शिवलिंग पर जल चढ़ाती हुई महिला की तस्वीर बनाएंगी तो ये देखने मेहंदी में काफी प्यारी लगेगी. इसे अपनी हथेली के बीच में बनाएं और आस-पास हाथ भर लें.

ये भी पढ़ें:Fruit Cake Recipe:घर पर बेहद आसान तरीके से बनाएं बेहद लाजवाब फ्रूट केक, पढ़ें आसान रेसिपी

शिवालय की तस्वीर

अपने हाथों में आप शिवालय की तस्वीर बना सकती हैं. इसके लिए आपको बस हाथ के बीच में शिवलिंग बनानी है और उसके आस-पास घंटियां जरूर बनाएं.

झूला

अपने हाथों में आप झुला झूलती हुई लड़कियों की तस्वीर बना सकती हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि सावन के महीने में जगह-जगह झूले डाले जाते हैं.

बारिश की तस्वीर

सावन का महीना बारिश की वजह से ही जाना जाता है, ऐसे में आप चाहें तो अपने हाथ में बारिश की तस्वीर बनाकर लोगों की तारीफ बटोर सकती हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Chilli Cheese Toast Recipe : सिर्फ 5 मिनट में घर पर बनाएं चिल्ली चीज़ टोस्ट, पढ़ें क्विक रेसिपी

Chilli Cheese Toast Recipe: नाश्ते का समय हो या फिर शाम के समय स्नैक्स का दिल हो, तो बनाकर खाइए लजीज बेकड चिली चीज़ टोस्ट. जो बनाने में बेहद आसान और हैल्दी है. बच्चों को तो यह टोस्ट बहुत पसंद आएंगे. तो आइए जानते है बेकड चिली चीज़ टोस्ट रेसिपी बनाने का तरीका-

आवश्यक सामग्री (Chilli Cheese Toast Recipe)

ब्रेड – 4 स्लाइस
शिमला मिर्च- 1 टुकड़ा
हरी मिर्च – 3
बटर- 1 चम्मच
पमेसान चीज़ -स्वादानुसार
हरा धनिया – 1 चम्मच
लहसुन की कली -3

ये भी पढ़ें:Gulkand Kheer Recipe: गर्मियों में खाने का मजा दोगुना करने के लिए घर पर झटपट बनाएं गुलकंद का खीर , पढ़ें रेसिपी

बनाने की विधि

सबसे पहले शिमला मिर्च, हरी मिर्च, हरा धनिया और लहसुन को लेकर अच्छे से छोटाृ छोटा कर के काट लें.

फिर एक बाउल में बटर चीज़ डाल दें. इसमें फिर हरी मिर्च, लहसुन, हरा धनिया और शिमला मिर्च को डालकर अच्छे से मिक्स करें.

अब इस मिश्रण में स्वादानुसार पमेसान चीज़ मिलाएं. फिर एक नॉनस्टिक पैन/तवा लेकर उसमें ब्रेड के स्लाइस रखकर धीमी आंच पर एक तरफ से सेंक करें.

जब ब्रेड स्लाइस सिंक जाएं तो ब्रेड के ऊपर तैयार किया गया मिश्रण लगाएं. ध्यान रहे यह मिश्रण जिस तरफ से ब्रेड को सेंका है उसके ऊपर लगाना है.

फिर एक पैन में हल्का बटर डालकर धीमी आंच पर ब्रेड स्लाइस को कुरकुरी होने तक सेंक करें. इसके बाद ब्रेड को पैन से बाहर निकालकर काट लें.

लीजिए तैयार है आपकी स्वादिष्ट चिली चीज़ ब्रेड टोस्ट. इसे आप हरी चटनी या टोमेटो सॉस के साथ सर्व कर सकते हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

रॉयल एनफील्ड Classic 350 का मार्केट डाउन करने आ गई Triumph Speed 400, जानें क्या है इसमें खास

0

Triumph Speed 400 : दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने घरेलू बाजार में Triumph Speed 400 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस बाइक को शानदार लुक में पेश किया है. साथ ही इसमें दमदार इंजन भी ऑफर किया गया है. इतना ही नहीं इस बाइक को काफी कम कीमत पर लॉन्च किया गया है.

Triumph Speed 400
Triumph Speed 400

जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दें ट्रायम्फ स्पीड 400 को 2.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है. हालांकि कंपनी ने पहली 10,000 बाइक्स के लिए कीमत को 2.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखा है. ऐसे में अगर आप भी शानदार बाइक खरीदना चाह रहे हैं तो यह मौका हाथ से जाने देना सही नहीं होगा.

ये भी पढ़ें : Maruti Invicto : मारुति की सबसे महंगी 7-सीटर कार हुई लॉन्च, शानदार फीचर्स के साथ लुक ने मचाया मार्केट में धमाल

Triumph Speed 400 : इंजन

ट्रायम्फ स्पीड 400 में कंपनी ने 398cc सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया है जो 8,000rpm पर 40 बीएचपी की पॉवर और 6,500rpm पर 37.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसमें स्लीपर असिस्ट क्लच भी मिलता है. वही कंपनी का दावा है कि यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 28 km का माइलेज देगी.

Triumph Speed 400 : फीचर्स

नई ट्रायम्फ स्पीड 400 में एक सर्कुलर हेडलाइट, एक हाफ-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, घुमावदार फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सीट और एक साइड-स्लंग एग्जास्ट आदि दिया गया है. साथ ही इसके दोनों सिरों पर 17-इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं. इसे तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

इन बाइक से होगा टक्कर

ट्रायम्फ स्पीड 400 का मुकाबला हार्ले-डेविडसन एक्स440, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, मिटिओर 350 और येज्दी रोडस्टर से हो सकती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Maruti Invicto : मारुति की सबसे महंगी 7-सीटर कार हुई लॉन्च, शानदार फीचर्स के साथ लुक ने मचाया मार्केट में धमाल

0

Maruti Invicto: मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में घरेलू बाजार में अपनी नई 7-सीटर कार Maruti Invicto को लॉन्च कर दिया है. इस कार को सुजुकी और टोयोटा ने मिलकर तैयार किया है जो मौजूदा टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर बेस्ड है. हालांकि कंपनी ने इसे इनोवा से अलग लुक के पेश किया है. वही इसमें शानदार फीचर्स भी उपलब्ध कराया गया है. ऐसे में अगर आप भी इस कार को खरीदना चाह रहे हैं तो आपको इसके बारे में जानना जरूरी है.

Maruti Invicto
Maruti Invicto

Maruti Invicto : फीचर्स

Maruti Invicto में नया 10.1 इंच का फ्री-स्टैंडिंग ट्चस्क्री इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है जो कि वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है. इसके अलावा इसमें एयर कंडिशनर (AC) वेट्स, HVAC कंट्रोल को केबिन में जगह दी गई है. इस कार में आपको 360-डिग्री कैमरा, डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, पैडल शिफ्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पावर फ्रंट सीट्स, एम्बीएंट लाइटिंग, पावर्ड टेलगेट, पैनोरमिक सनरूफ, लैदर सीट्स जैसे फीचर्स देखने को मिलाता है.

ये भी पढ़ें : Maruti की नई Swift ने लॉन्च से पहले ही ग्राहकों के दिलों पर किया कब्जा, 40kmpl की माइलेज के साथ फीचर्स मिलेंगे शानदार

Maruti Invicto : इंजन

Maruti Invicto को कंपनी ने केवल एक इंजन विकल्प के साथ पेश किया है, इसमें 2.0 लीटर की क्षमता का हाइब्रिड इंजन दिया गया है जो 172 Bhp की पावर और 188 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. साथ ही इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर भी दिया गया है जो कि कार को अतिरिक्त पावर आउटपुट प्रदान करता है. इसके अलावा इसे ई-सीवीटी (e-CVT) ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

कीमत

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसे 24.79 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है. वही इसके टॉप मॉडल की कीमत 28.42 लाख रुपये है. ऐसे में अगर आप इसे खरीदना चाटे हैं तो आप कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 25 हजार रुपए में इसकी बुकिंग करा सकते हैं.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Makhana chat Recipe:शाम की चाय के साथ तैयार करें चटपटा मखाना चाट,मिनटों में घर पर ऐसे होगा तैयार

Makhana chat Recipe:दिन भर एनर्जेटिक रहने के लिए दिन की शुरुआत में हेल्दी और स्वादिष्ट नाश्ता लेना बहुत ज़रूरी है. मखाना हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. मखाने से बहुत सी डिश बना सकते हो लेकिन आज हम आप सभी को मखाना चाट बनाने के बारे में बताने वाले हैं. मखाना चाट में प्रोटीन और फाइबर भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो वेज लॉस में काफी ज्यादा फायदेमंद होती है. यदि आप भी अपना वजन कम करना चाहते हैं तो अपनी डाइट में हेल्दी मखाना चाट जरूर शामिल करें. तो आइए जानते हैं हेल्दी मखाना चाट बनाने की विधि-

आवश्यक सामग्री (Makhana chat Recipe)

1 कप मखाना
1 बड़े चम्मच घी
2 बड़ा चम्मच शक्कर पिसी हुई
1 कप दही
2 बड़े चम्मच इमली की मीठी चटनी
2 बड़े चम्मच हरी चटनी
1/4 छोटी चम्मच काला नमक
1/2 चम्मच जीरा पाउडर
2 बड़ा चम्मच सेव
1 बड़ा चम्मच मसाला चना दाल
1 छोटी चम्मच चाट मसाला
1 बड़ा चम्मच हरा धनिया बारीक कटा हुआ
नमक स्वादानुसार

ये भी पढ़ें:Bajra Idli Recipe: बिना किसी झंझट घर पर झटपट बनाएं बाजरा इडली, जरूर ट्राई करें ये रेसिपी

बनाने की विधि

स्टेप 1
मध्यम आंच पर एक पेन को गर्म करें. इसमें घी डालें और मखाना डाल कर उनको 7-8 मिनट रोस्ट करें.

स्टेप 2
आप एक कटोरे में छन्नी से दही और पिसी हुई चीनी छान लें.

स्टेप 3
अब इसमें भुने हुए मखाने डालकर अच्छी तरह मिला लें.

स्टेप 4
दही और मखाने के मिश्रण में सभी सामग्री डालकर अच्छी तरह मिला दें हमारी मखाना चाट तैयार है हरे धनिए और खट्टी मीठी चटनी से सजाकर सर्व करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

iphone 15 series की डिटेल आई सामने, दिए जाएंगे ये जबरदस्त स्पेसिफिकेशन , जानें

0

iphone 15 series के बारे में कंपनी के द्वारा आफिशियल तौर पर कुछ भी अपडेट नहीं दिया गया है लेकिन यूजर्स के भीतर क्रेज अभी से बन गया है. इसके बारे में यूजर्स जानने को बेताब हो रहे हैं. हाल ही में आईफोन 15 सीरीज के कुछ स्पेसिफिकेशन की डिटेल सामने निकल कर आई है. एप्पल की इस सीरीज के चार मॉडल मार्केट में पेश किए जाएंगे. जिनमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max शामिल होंगे. हम आपको इस सीरीज के कुछ स्पेक्स की डिटेल बता रहे हैं.

A17 Bionic Chip

एप्पल के प्रोसेसर हमेशा से ही शक्तिशाली रहे हैं. इस बार भी कंपनी एक शक्तिशाली प्रोसेसर का अनुभव ग्राहकों देने वाली है. इस सीरीज में A17 Bionic Chip का इस्तेमाल किया जा सकता है. बता दें ये विगत सीरीज का ही अपग्रेड मॉडल है. कहा जा सकता है एप्पल के दीवानों को इस बार पहले के मुकाबले और भी ज्यादा शक्तिशाली प्रोसेसर मिलने वाला है.

iphone 15 series Titanium Frame

संभावना जताई जा रही है कि इस सीरीज को स्टेनलेस स्टील फ्रेम की जगह टाइटेनियम फ्रेम की डिजाइन दी जा सकती है. इसमें जो टाइटेनियम फ्रेम डिजाइन मिलने की उम्मीद है. वह इस सीरीज को काफी क्लासिक बनाएगी.

USB-C Port with Thunderbolt

कहा जा रहा है इस सीरीज में यूएसबी पोर्ट मिलेगा. अगर ऐसा होता है ये बहुत बड़ा बदलाव होगा, क्युंकि फिलहाल आईफोन में जो चार्जिंग प्वाइंट आता है. वह सिर्फ आईफोन के ही चार्जर के साथ कनेक्ट हो पाता है लेकिन यूएसबी पोर्ट मिलने से यूजर्स को काफी सहुलियत मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें- Cheapest Tab: लेना चाहते हैं सस्ता टैब,तो इन नामी ब्रांड के पैड का नहीं है कोई मुकाबला,देखें डिटेल

Action Button

इस सीरीज में एक कस्टमाइज बटन दिया जाएगा. जो कंपनी के विगत मॉडल्स में देखने को नहीं मिलता है. इसको एप्पल म्यूट स्विच की जगह पर लाने की प्लानिंग की जा रही है. ये बटन यूजर्स को अतिरिक्त फीचर्स के साथ बढ़िया अनुभव प्रदान करेगा.

iphone 15 series Additional RAM

इस सीरीज में रैम में वृद्धि देखने को मिल सकती है. हालांकि ये कन्फर्म नहीं है कि कितने जीबी तक इसमें रैम को बढ़ाया जाएगा. इसके साथ ही कीमतों की बात करें तो इस बारे में कोई पुख्ता अपडेट नहीं है लेकिन कहा जा सकता है. इसकी कीमतें विगत संस्करणों से मंहगी होंगी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Maruti की नई Swift ने लॉन्च से पहले ही ग्राहकों के दिलों पर किया कब्जा, 40kmpl की माइलेज के साथ फीचर्स मिलेंगे शानदार

0

Maruti Swift : भारतीय मार्केट में बजट गाड़ी की खूब डिमांड है. ज्यादातर ग्राहक कम कीमत में बढ़िया परफार्मेंस ऑफर करने वाली गाड़ी को खरीदना पसंद करते हैं. वही कम्पनी भी इस डिमांड को समझते हुए ज्यादातर किफायती गाड़ी पर काम कर रही है. वर्तमान समय में हजारों गाड़ियां इस सेगमेंट में मौजूद है जिसे ग्राहकों से खूब प्यार मिल रहा है. इसी बीच खबरें निकल कर सामने आ रही है कि इसमें एक और गाड़ी का नाम जुड़ने वाला है.

Maruti Swift
Maruti Swift

जी हां दरअसल आपको बता दें, मशहूर वाहन मारुति सुजुकी अपनी लोकप्रिय कार Maruti Swift के 5th जेनरेशन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस कार को पहले की अपेक्षा और शानदार लुक में पेश किया जाएगा. साथ ही इसमें कई एडवांस फीचर्स उपलब्ध कराए जायेंगे.

ये भी पढ़ें : Hero Electric Optima : इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को देख लड़कियां हार बैठी अपना दिल, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक की डिटेल

Maruti Swift : इंजन

बात करें इसमें मिलने वाले इंजन के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें इसमें 1.2-लीटर डुअल पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 90PS की पावर और 113Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है. कार को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक वर्जन में उतारा जाएगा.

फीचर्स

इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो बता दें इस कार में 9-इंच का टचस्क्रीन म्यूजिक सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी, कनेक्टेड कार टेक, जैसे आधुनिक फीचर्स होंगे. वही सेफ्टी का ध्यान में रखते हुए कार में छह एयर बैग भी दिए जायेंगे. कार को और अट्रैक्टिव लुक देने के लिए कंपनी इसके फ्रंट में नई ग्रिल, नए एलईडी एलिमेंट्स के साथ स्लीक हेडलैंप, फॉक्स एयर वेंट और नए बॉडी पैनल और ब्लैक-आउट पिलर, रिवाइज्ड बम्पर दे सकती हैं. हालांकि कंपनी अभी इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

कीमत

कंपनी अपनी इस नई कार में hybrid वर्जन भी पेश कर सकती है. फिलहाल यह कार सीएनजी, पेट्रोल और डीजल तीनों वर्जन में आती है. नई Maruti Swift की शुरूआती कीमत 6 लाख एक्स शोरुम रखी जाने का अनुमान है. वही इस कार को 2024 तक लॉन्च कर दिया जायेगा. हालंकि अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Railway Recruitment 2023 : इंडियन रेलवे में निकली हजारों पदों पर भर्ती, यहां से करें आवेदन

0

Railway Recruitment 2023 : रेलवे में नौकरी करने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है.उत्तर पूर्व रेलवे ने अपरेंटिस के पद पर वैकेंसी निकाली है. ऐसे में इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवार आधिकारिक साइट rrcgorkhpur.net पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के जरिए 1100 से ज्यादा पद पर भर्ती किया जाना है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है जोकि 2 अगस्त 2023 तक चलेगी.

Railway Recruitment 2023
Railway Recruitment 2023

इन पदों पर होगी भर्ती

मैकेनिकल वर्कशॉप/गोरखपुर: 411 पद
कैरिज एंड वैगन/लखनऊ जंक्शन: 155 पद
मैकेनिकल वर्कशॉप/इज्जतनगर: 151 पद
डीजल शेड/गोंडा: 90 पद
कैरिज एवं वैगन/वाराणसी: 75 पद
कैरिज एवं वैगन/इज्जतनगर: 64 पद
सिग्नल वर्कशॉप/गोरखपुर कैंट: 63 पद
डीजल शेड/इज्जतनगर: 60 पद
ब्रिज वर्कशॉप/गोरखपुर कैंट: 35 पद
कुल: 1104 पद

ये भी पढ़ें : New Jobs : इस बैंक में निकली मैनेजर स्केल II पदों पर बंपर भर्ती, यहां से करें आवेदन, सैलरी मिलेगी अच्छी

Railway Recruitment 2023 : योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास 10वीं की सर्टिफिकेट और अधिसूचित ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए.

Railway Recruitment 2023 : आयु सीमा

नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए. वही उम्मीदवार का चयन मेरिट पर किया जायेगा.

ऐसे करें आवेदन

  • इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार उत्तर पूर्व रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcgorkhpur.net पर जाएं
  • इसके बाद होमपेज पर दिए गए आवेदन पत्र को भरें.
  • अब उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
  • इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • अंत में उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ में आवेदन पत्र को डाउनलोड कर प्रिंट ले लें.

आपके लिए  – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

RARKPK Trailer: “रॉकी और रानी की प्रेम कहानी” का धांसू ट्रेलर हुआ रिलीज,दिल को छू गई आलिया भट्ट-रणवीर सिंह की केमिस्ट्री

RARKPK Trailer:करण जौहर सात वर्ष बाद फिल्म “रॉकी और रानी की प्रेम कहानी” के जरिए बतौर डायरेक्टर वापसी कर रहे हैं.आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म का शानदार ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. ट्रेलर में कॉमेडी, रोमांस और इमोशन तीनों का बेहतरीन बैलेंस देखने को मिल रहा है. इस फैमिली ड्रामा का ट्रेलर सामने आने के बाद से ही यूट्यूब पर छाया हुआ है. वहीं, फैंस ने इसमें अनन्या पांडे को भी ढूंढ निकाला है, जो एक खास सीन में जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं.

“रॉकी और रानी की प्रेम कहानी” एक फैमिली ड्रामा है, जिसमें रोमांस और भावनाओं की अच्छी खुराक है. फिल्म में बॉलीवुड के मशहूर दिग्गज जया बच्चन, धर्मेंद्र और शबाना आजमी भी अहम भूमिकाओं में हैं. “रॉकी और रानी की प्रेम कहानी” के साथ, करण एक बार फिर अपने डायरेक्शन का जादू चलाने आ रहे हैं. फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.

ट्रेलर में दिखी अभिनेत्री अनन्या
पांडे (RARKPK Trailer)

ट्रेलर की शुरुआत में दिखाया गया है कि रणवीर सिंह और आलिया भट्ट एक दूसरे से प्यार करते है. हालांकि दोनों के परिवार बहुत अलग-अलग होने की वजह से दोनों फैसला लेते हैं कि तीन महीने रानी अपने बॉयफ्रेंड रॉकी के घर और रॉकी अपनी गर्लफ्रेंड रानी के घर पर रहेंगे. इस दौरान दोनों के परिवार वाले उनका रिश्ता तोड़ने की कोशिश करते हैं. ट्रेलर के अंत कर दोनों ब्रेकअप करते हुए भी नज़र आते हैं.

“रॉकी और रानी की प्रेम कहानी” के 3 मिनट 22 सेकेंड के ट्रेलर में अनन्या पांडे की भी झलक देखने को मिली है. इससे साफ हो रहा है कि मूवी में अनन्या का भी कैमियो है. ट्रेलर में अनन्या और रणवीर एक क्लब सेटिंग में एनर्जेटिक गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं. रेड हॉट ड्रेस में अनन्या का लुक देखते ही बन रहा है. वहीं, रणवीर संग अनन्या की ट्यूनिंग दर्शकों को काफी पसंद आ रही है.

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के ट्रेलर में अनन्या पांडे की मौजूदगी का एक स्क्रीनशॉट ट्विटर पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है. ट्रेलर में अनन्या को देख फैंस ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब करण की फिल्म में किसी स्टार का कैमियो देखने को मिला है. इससे पहले, करण जौहर की आखिरी निर्देशित फिल्म “ऐ दिल है मुश्किल” में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय बच्चन ने अभिनय किया था, जिसमें आलिया भट्ट ने डीजे के रूप में एक कैमियो भूमिका निभाई थी. इस बीच, “स्टूडेंट ऑफ द ईयर” में काजोल ने “द डिस्को सॉन्ग” में एक विशेष उपस्थिति दर्ज की थी.

ये भी पढ़ें:Adipurush:फ़िल्म आदिपुरुष में “हनुमान” के डायलॉग पर भड़के दर्शकों ने सुनाई खरी- खोटी,लेखक मनोज मुंतशिर ने दी सफाई

Coffee Ice cubes : चेहरे पर कॉफी आइस क्यूब से स्किन को मिलते हैं बेहतरीन फायदे, जानें इस्तेमाल का सही तरीका

coffee Ice cubes :चेहरे पर कॉफी आइस क्यूब्स अगर सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो इससे त्वचा को नई जान मिल जाती है. मेकअप प्राइमर से लेकर चिकबोंस को आकार देने के लिए आइए क्यूब्स का इस्तेमाल मेकअप आर्टिस्ट करते हैं. जिसे सेलिब्रेटीज अपने चेहरे पर करना पसंद करते हैं. अगर आप भी चेहरे की डलनेस और त्वचा के थकान को दूर करना चाहते हैं. आप भी कॉफी आइस क्यूब्स का इस तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं.तो चलिए जानते हैं इसके इस्तेमाल का सही तरीका –

कॉफी स्किन टिश्यूज को रिपेयर करने में मदद करता है. कॉफी का इस्तेमाल करने से चेहरे की ब्राइटनेस बढ़ती हैं. चमकदार स्किन के लिए कॉफी स्क्रब का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. कॉफी स्क्रब बनाने के लिए कॉफी, ब्राउन शुगर और ऑलिव ऑयल को मिला लें. इसके बाद इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर स्क्रब करें. सर्कुलर मोशन में चेहरे की मसाज करें. इससे चेहरे पर चमक देखने को मिलेगी.तो चलिए जानते हैं कॉफी आइस क्‍यूब बनाने और उपयोग का सही तरीका-

कॉफी आइस क्‍यूब की आवश्यक सामग्री

ऑर्गेनिक कॉफी और आइस ट्रे

कॉफी आइस क्‍यूब बनाने की विधि –

सबसे पहले 1 कप गर्म पानी करें। इसके बाद 3 चम्मच गर्म पानी में कॉफी डाल दें। इसके बाद उसे ठंडा होने दें.
कॉफी पैक ठंडा होने के बाद आइस ट्रे में डालकर फ्रीजर में रख दें.

ऐसे करें इस्तेमाल (Coffee Ice cubes)

क्यूब्स जम जाने के बाद आप इसे कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

सबसे पहले अपने चेहरे को पानी से धो लें इसके बाद आइस क्‍यूब को सर्कुलर मोशन में घुमाएं.

आइस क्‍यूब बहुत ज्यादा बड़ी नहीं होती है इसलिए खत्म होने तक क्यूब को घुमाते रहें.

10 मिनट फेस को ऐसा ही रहने दें और लेट जाएं.

इसके बाद साफ पानी से धो लें.

कॉफी आइस क्यूब लगाने के फायदे

स्किन टाइट करने में मदद करता है.
ब्‍लड सर्कुलेशन अच्छा होता है.

आंखों की सूजन कम होती है.

मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स से पिंपल और मुंहासे कम करने में मदद मिलती है.

ये भी पढ़ें:Skin Care : सेहत ही नहीं त्वचा के लिए भी फायदेमंद है ये जामुन के बीज, शीशे जैसा खिल उठेगा चेहरा, जानें