लाइफस्टाइलSabudana Chivda Recipe : सावन के महीने में रखती...

Sabudana Chivda Recipe : सावन के महीने में रखती हैं व्रत तो फलहार के लिए बनाएं साबूदाना का चिवड़ा, मन हो जायेगा खुश

-

होमलाइफस्टाइलSabudana Chivda Recipe : सावन के महीने में रखती हैं व्रत तो फलहार के लिए बनाएं साबूदाना का चिवड़ा, मन हो जायेगा खुश

Sabudana Chivda Recipe : सावन के महीने में रखती हैं व्रत तो फलहार के लिए बनाएं साबूदाना का चिवड़ा, मन हो जायेगा खुश

Published Date :

Follow Us On :

Sabudana Chivda Recipe : सावन का महीना शुरू हो गया है. इसमें लोग भगवान शिव के लिए व्रत रखते हैं. ऐसे में व्रती फलहार भी करते हैं. व्रत में खासतौर पर साबूदाना खाया जाता है. ऐसे में आप इसे सावन व्रत में भी खा सकते हैं. वहीं बहुत से लोग सावन व्रत में सेंधा नमक का सेवन कर लेते हैं. ऐसे में आप इस बार व्रत में साबूदाना चिवड़ा ट्राई कर सकती है. चलिए जानते हैं इसे बनाने की रेसिपी…

Sabudana Chivda Recipe
Sabudana Chivda Recipe

आवश्यक सामग्री

साबूदाना- ¾ कप
कच्ची मूंगफली- ¼ कप
करी पत्ते- 10 (कटे हुए)
सूखा नारियल- 1/3 कप (कटा हुआ)
हरी मिर्च- 1 छोटा चम्मच (कटी हुई)
पीसी चीनी- 2 छोटे चम्मच
सेंधा नमक- स्वाद अनुसार
तेल- तलने के लिए

Sabudana Chivda Recipe : बनाने की विधि

  • इसे बनाने के लिए सबसे पहले पैन में तेल गर्म करके मूंगफली तलें.
  • इसे टिशू पेपर पर बिछाकर एक्सट्रा तेल निकाल लें.
  • उसी पैन में ‌हरी मिर्च, करी पत्ते और नारियल को अलग-अलग तलकर निकाल लें.
  • अब साबूदाना तलें.
  • एक बाउल में ये सभी चीजें मिलाएं.
  • ऊपर से पीसी चीनी और नमक डालकर मिलाएं.
  • इसे सर्विंग बाउल में निकाल कर सर्व करें.

ये भी पढ़ें : Mehndi for Sawan : सावन में हथेली पर लगाएं मेंहदी के ये ट्रेंडी डिजाइन, खूबसूरती में लग जायेगा चार चांद

Komal Singh
Komal Singhhttps://bloggistan.com
कोमल कुमारी पिछले 2 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हैं और मौजुदा समय में ये Bloggistan में कंटेंट राइटर है. इन्हें ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री हासिल किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you