Home Blog Page 547

Monsoon Diet : बारिश के मौसम को खुद को स्वस्थ रखने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें, नहीं पड़ेंगे बीमार,जानें

Monsoon Diet : वैसे तो बारिश का मौसम सभी को पसंद होता है. लेकिन यह मौसम जितना अच्छा होता है उतना ही टेंशन वाला होता है क्योंकि बारिश का मौसम अपने साथ कई बीमारियां साथ लेकर आता है. यह मौसम में इंसान के हेल्थ को प्रभावित करता है. साथ इस समय वायरल और इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में जरूरी है कि हम मॉनसून के मजे लेने के साथ साथ अपने सेहत का भी ख्याल रखें. इसके लिए आपको अपने डाइट में कुछ चीजों को शामिल करना बहुत जरूरी है ताकि आपका इम्यूनिटी मजबूत हो सके.

Monsoon Diet
Monsoon Diet

Monsoon Diet : तुलसी

वैसे तो तुलसी को आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी के रूप में जाना जाता है जो कई बीमारियों को ठीक करने की ताकत रखता है. वही यह बरसात के मौसम में कई बीमारियों का खतरा से बचाता है. इसके पत्ते इम्यूनिटी को बूस्ट करने के साथ साथ कई बीमारियों को ठीक करने का काम करता है. तुलसी के पत्तों को आप चाहे तो सीधे खा सकते हैं या हर्बल चाय, सूप में भी खा सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Aloo Patties Recipe : बच्चों के लिए घर पर ही बनाएं आलू पेटिस, टेस्ट इतना लाजवाब की बार बार बनाने के लिए करेंगे रिक्वेस्ट

अदरक

अदरक जिंजरोल्स, पैराडोल्स, सेस्क्यूटरपेन्स, शोगाओल्स और जिंजरोन से भरपूर होता है जो सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. इसमें कईशक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो सर्दी, जुखाम जैसी बीमारियों से बचाता है.

काली मिर्च

हम सभी के किचन में आसानी से काली मिर्च मिल जाता है. वैसे तो इसका इस्तेमाल पकवान बनाने में किया जाता है किन्तु आपको बता दें यह सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है. इसमें पाइपरीन नाम का एक तत्व पाया जाता है जिसमें एंटीऑक्सीडेंट और रोगाणुरोधी गुण होते हैं जो सेहत के लिए फायदेमंद होता है.

Monsoon Diet : करी पत्ता

करी पत्ता का इस्तेमाल खाने में स्वाद लाने के लिए किया जाता है लेकिन क्या आपको मालूम है कि यह बरसात के मौसम में इंफेक्शन के खतरे को भी कम करता है. करी पत्ते में एंटीबायोटिक और एंटीफंगल गुण भी पाए जाते हैं जो आपको रोगाणुओं से बचाने में मदद करते हैं. करी पत्ते में हाइपोग्लाइसेमिक गुण पाए जाते हैं जो शुगर लेवल को कम करता है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Aloo Patties Recipe : बच्चों के लिए घर पर ही बनाएं आलू पेटिस, टेस्ट इतना लाजवाब की बार बार बनाने के लिए करेंगे रिक्वेस्ट

Aloo Patties Recipe : वैसे तो आलू से कई डिशेज बनाए जाते हैं जिसे लोग खूब मजे ले लेकर खाते हैं. इसी में एक डिश आलू पेटिस भी है. इसे देखते ही लोगों के मुंह में पानी और चेहरे पर मुस्कान आ जाता है. स्वाद से भरे आलू पेटिस फेमस स्ट्रीट फूड भी है. इतना ही नहीं व्रत के दौरान फलाहारी आलू पेटिस भी बनाए जाते हैं, जिनका स्वाद काफी पसंद किया जाता है. फलाहारी आलू पेटिस टेस्टी होने के साथ ही हेल्दी भी होते हैं. वही अगर आप भी अपने बच्चों के लिए इसे घर पर बनाना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताई गई रेसिपी काफी काम का हो सकता है.तो चलिए बिना देर किए इसे जानते हैं..

Aloo Patties Recipe
Aloo Patties Recipe

Aloo Patties Recipe : आवश्यक सामग्री

सिंघाड़ा आटा- 1 कटोरी
आलू – ½ किलो
दही- ½ कप
अदरक – 1 इंच टुकड़ा
हरी मिर्च – 4
हरा धनिया – 2 टेबलस्पून
जीरा पाउडर – ½ टी स्पून
मूंगफली तेल- तलने के लिए
ड्राई फ्रूट्स कटे – 1 टेबलस्पून
तेल – फ्राई करने के लिए
नमक- स्वादानुसार

ये भी पढ़ें : Men Skin Care Tips : बारिश में पुरुष हेल्दी स्किन के लिए इन टिप्स को करें फॉलो, दिखेंगे पहले से भी हैंडसम

बनाने की विधि

  • आलू पेटिस बनाने के लिए पहले आलू को उबाल लें और फिर उनके छिलके उतारकर एक बर्तन में मैश कर लें.
  • अब हरी मिर्च, हरी धनिया पत्ती को बारीक काट लें. इसके बाद अदरक का टुकड़ा कद्दूकस कर लें या कूट लें.
  • इसके बाद मसले आलू में बारीक कटी हरी मिर्च, हरा धनिया और कुटा अदरक डालकर मिलाएं.
  • इसके बाद मिश्रण में जीरा पाउडर और सिंघाड़े का आटा डालकर मिक्स करें.
  • मिश्रण को अच्छी तरह से मिलाने के बाद इसमें ड्राई फ्रूट्स के टुकड़े और स्वादानुसार नमक डालें और फिर मीडियम साइज की गोल-गोल बॉल्स तैयार कर लें.
  • अब एक कड़ाही में तेल डालकर मीडियम आंच पर गर्म करें.
  • जब तेल गर्म हो जाए तो तैयार किए आलू पेटिस डालकर डीप गोल्डन फ्राई करें.
  • इसके साथ ही पेटिस को कुरकुरे होने तक तलें. इसके बाद एक प्लेट में फ्राइड आलू पेटिस निकाल लें.अब इसे दही या चटनी के साथ मजे लेकर खाए.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

The Trial: काजोल ने ओटीटी पर लगाया शानदार तड़का,देखने लायक है ये कोर्टरूम ड्रामा

0

The Trail:ओटीटी पर प्रसिद्ध अभिनेत्री काजोल की पहली वेब सीरीज “द ट्रायल-प्यार कानून धोखा” डिज्नी +हॉटस्टार पर आज यानि 14 जुलाई से स्ट्रीम कर रही है. सुपर्ण एस वर्मा के निर्देशन में बनी यह सीरीज अमेरिकी शो द गुड वाइफ पर आधारित है जो एक कोर्टरूम ड्रामा है. हुसैन दलाल और अब्बास दलाल द्वारा लिखी इस वेब सीरीज को अजय देवगन, दीपक धर और राजेश चड्ढा ने प्रोड्यूस किया है.वेब सीरीज में मेन लीड रोल काजोल हैं जो फिल्मों में तो अपने शानदार अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं.

अब इस वेबसीरीज़ में भी अपने अभिनय का परचम लहराया है. काजोल ने अपने किरदार के सामने आने वाली परेशानियों और भावनाओं को बड़े ही शानदार ढंग से व्यक्त किया है. उधर जिशु सेनगुप्ता ने भी जज के गंभीर किरदार को बखूबी निभाया है. वो बंगाली फिल्मों के शिखर धवन हैं. काजोल के साथ उनकी केमिस्ट्री शानदार लगी है. सीरीज में काजोल और जिशु के अलावा शीबा चड्ढा, एले खान, कुबरा सैत और गौरव पांडे जैसे शानदार कलाकार हैं.अपने बेहतरीन अभिनय से सबने शानदार परफॉरमेंस दी है और रोमांच के स्तर को बनाए रखा है. सभी कलाकारों ने असाधारण अभिनय किया है.

ये भी पढ़ें:OMG 2: अक्षय कुमार की “ओह माय गॉड 2” का काउंटडाउन हुआ शुरू,पोस्टर देख यूजर्स बोले- बस मजाक मत बना देना

“द ट्रायल” से काजोल ने ओटीटी पर लगाया शानदार तड़का (The Trail)

काजोल के किरदार को हालात के चंगुल में फंसी पत्नी और दो बच्चों की मां के साथ साथ एक दकियानूसी सास के निशाने पर हरदम रहने वाली बहू के तौर पर बहुत ही भावुक तरीके से विकसित किए जाने की जरूरत इस कहानी मं दिखती है. लेकिन, पूरी सीरीज में बस भावनाएं ही नहीं हैं. अच्छे अच्छे सेट्स हैं. स्पेशल इफेक्ट्स के जरिए दिखता शहर है.

ठीक ठाक पंच लाइन्स भी हैं, लेकिन रिश्तों की उधड़ती बुनावट के बिखरे धागे नहीं हैं. काजोल को यूं लगता है कि जैसे एक तयशुदा भाव चेहरे पर बनाए रखने को कह दिया गया हो. इतने लंबे अरसे बाद अदालत में लौटते ही अपर जज की पत्नी केस दर केस जीत रही है. वर्तमान पति और भूतपूर्व प्रेमी के बीच घुटती एक महिला के किरदार में काजोल से इस सीरीज में कहीं बेहतर अभिनय की उम्मीद बंधती है, लेकिन एक टेम्पलेट में फंसी सीरीज उन्हें कुछ करने ही नहीं देती.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Men Skin Care Tips : बारिश में पुरुष हेल्दी स्किन के लिए इन टिप्स को करें फॉलो, दिखेंगे पहले से भी हैंडसम

Men Skin Care Tips : इस समय बारिश का मौसम चल रहा है. ऐसे में हमे सेहत के साथ साथ साथ अपने स्किन का भी ख्याल रखने की जरूरत पड़ती है. यह सुझाव केवल महिलाओं के लिए ही नहीं बल्कि पुरुषों के लिए भी है. इस मौसम में पुरुष को भी दाग धब्बे, मुंहासे और टैनिंग जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है. ऐसे में आप इसे बचने के लिए इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं. अगर आप इन टिप्स को फॉलो करते हैं तो आपकी स्किन हेल्दी और क्लीन रहेगी, तो चलिए जानते हैं इन टिप्स के बारे बारे में….

Men Skin Care Tips
Men Skin Care Tips

क्लींजिंग करना ना भूले

इस मौसम में स्किन पर एक्स्ट्रा ऑयल आने लगता है. ऐसे में इसे कंट्रोल करने के लिए कम से कम दिन में दो बार चेहरा धोएं. साथ आपको क्लींजर का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि आपका स्किन ऑयल फ्री हो सके. ये बंद छिद्रों को साफ करता है तथा मुंहासों को भी रोकता है.

ये भी पढ़ें : Shivratri Mehndi Designs : अपनी हथेली पर लगाएं ये खास डिजाइन वाली मेंहदी, डिजाइन देख हर कोई करेगा तारीफ

Men Skin Care Tips : एक्सफोलिएट

इस मौसम में निश्चित रूप से स्किन को एक्सफोलिएट करें. यह डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है. इससे बंद रोमछिद्र खुलते हैं. आप चाहे तो माइल्ड स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये त्वचा को जलन से बचाता है.

लाइटवेट मॉइस्चराइजर का करें इस्तेमाल

उमस भरे इस मौसम में आप लाइटवेट मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें. आप चाहे तो वाटर बेस्ड मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आप स्किन को ग्रिसी होने से बचा पाएंगे. साथ ही आप इससे पहले से ज्यादा हैंडसम दिखेंगे.

Men Skin Care Tips : अधिक पानी पिएं

स्किन को हाइड्रेटेड रखने के लिए अधिक से अधिक पानी पीने की कोशिश करें. पर्याप्त पानी पीने से शरीर से टॉक्सिन बाहर निकलता है और स्किन पर नेचुरली ग्लो आती है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Mango Kernels Health Benefits: आम ही नहीं इसकी गुठलियां भी है बेहद फायदेमंद, फायदे जानकर दंग रह जाएंगे आप

Mango Kernels Health Benefits:गर्मियों में आम का स्वाद लगभग हर व्यक्ति एक न एक बार जरूर चखता है. इसका रसीला स्वाद बहुत ही जबरदस्त होता है. आम का सेवन करने से स्वास्थ्य को कई लाभ होते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आम खाने के साथ-साथ इसकी गुठलियों को खाने के भी कई लाभ होते हैं. आम की गुठलियों में कई ऐसे गुण होते हैं, जो आपको शारीरिक रूप से स्वस्थ रख सकते हैं. इससे डायबिटीज, मोटापा, कोलेस्ट्रॉल जैसी समस्याओं को दूर किया जा सकता है. तो आइए जानते हैं आम की गुठलियों का सेवन करने से स्वास्थ्य को होने वाले लाभ के बारे में –

आम ही नहीं इसकी गुठलियां भी है बेहद फायदेमंद ( Mango Kernels Health Benefits)

एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर

आम के बीज में एंटीऑक्सिडेंट होते हैं, जैसे कि फेनोलिक यौगिक, जो शरीर को ऑक्सीडेटिव तनाव और मुक्त कणों से बचाने में मदद कर सकते हैं, जो संभावित रूप से समग्र स्वास्थ्य और कल्याण में योगदान करते हैं.

त्वचा के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक

मैंगो सीड एक्सट्रेक्ट को कभी-कभी स्किनकेयर उत्पादों में इसके संभावित मॉइस्चराइजिंग और एंटी-एजिंग गुणों के कारण उपयोग किया जाता है. आम के बीजों में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट मुक्त कणों से होने वाले नुकसान को कम करने और युवा दिखने में मदद कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:Khaskhas Halwa : व्रत में फलहार के लिए बनाएं खसखस का हलवा, स्वाद के साथ हेल्थ भी रहेगा फिट, पढ़ें रेसिपी

बालों के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद

कुछ लोगों का मानना ​​है कि बीजों से निकाला गया आम के बीज का तेल खोपड़ी और बालों को पोषण दे सकता है. ऐसा माना जाता है कि यह बालों को मॉइस्चराइज़ करने, रूसी को कम करने और स्वस्थ बालों के विकास को बढ़ावा देने में मदद करता है. हालाँकि, इन विशिष्ट दावों का समर्थन करने वाले वैज्ञानिक प्रमाण सीमित हैं.

पाचन स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद

आम के बीज आहार फाइबर का एक अच्छा स्रोत हैं, जो पाचन स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं. फाइबर नियमित मल त्याग को बढ़ावा देने में मदद करता है, कब्ज को रोकता है और स्वस्थ आंत का समर्थन करता है.

कोलेस्ट्रॉल कम करें

प्रारंभिक अध्ययनों से पता चलता है कि आम के बीजों में पाए जाने वाले कुछ यौगिकों में कोलेस्ट्रॉल कम करने वाले प्रभाव हो सकते हैं. हालांकि, कोलेस्ट्रॉल के स्तर पर आम के बीजों के प्रभाव को पूरी तरह से समझने के लिए और अधिक शोध की आवश्यकता है.

इम्युनिटी को बढ़ाने में सहायक

आम के बीज में विटामिन ए, सी और ई सहित विभिन्न पोषक तत्व होते हैं, जो एक स्वस्थ प्रतिरक्षा प्रणाली का समर्थन करने में भूमिका निभाते हैं. ये विटामिन प्रतिरक्षा कोशिकाओं के समुचित कार्य में योगदान करते हैं और संक्रमण और बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Rava Kachori Recipe: घर आएं मेहमानों के लिए बनाएं स्पेशल रवा कचौड़ी,लम्बे समय तक याद रहेगा टेस्ट

Rava Kachori Recipe:जब मेहमान हमारे घर आते हैं तो लोग उनकी खातिरदारी में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं. ऐसे में ज्यादातर लोग घर आए गेस्ट के सामने टेस्टी ब्रेकफास्ट से लेकर स्पेशल लंच और डिनर सर्व करते हैं. ऐसे में अगर आप भी मेहमानों के सामने कुछ स्पेशल ब्रेकफास्ट सर्व करना चाहते हैं तो आप रवा कचौरी सर्व करके गेस्ट को इंप्रेस कर सकते हैं.

आवश्यक सामग्री (Rava Kachori Recipe)

1 कप रवा (सूजी)
1/2 चम्मच अजवाइन
1/4 चम्मच हींग
तेल (तलने के लिए)
1 कप पानी
नमक स्वादानुसार
भरने के लिए-
1/2 कप उबले हुए आलू (कुचले हुए)
1/4 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1/4 चम्मच धनिया पाउडर
1/4 चम्मच अमचूर पाउडर
1/4 चम्मच जीरा
स्वादानुसार नमक

ये‌ भी पढ़ें:Khaskhas Halwa : व्रत में फलहार के लिए बनाएं खसखस का हलवा, स्वाद के साथ हेल्थ भी रहेगा फिट, पढ़ें रेसिपी

बनाने की विधि

सबसे पहले एक बड़ी कढ़ाही में तेल गर्म करें. फिर उसमें अजवाइन और हींग डालकर चटकने दें. अब इसमें सूजी (रवा) डालकर मध्यम आंच पर हल्का गुलाबी होने तक भूने. इसके बाद 1 कप गर्म पानी में स्वादानुसार नमक मिलाएं और इसे धीरे-धीरे सूजी में डालकर नरम होने तक गूंथें.

अब स्टफिंग तैयार करने के लिए गैस पर कढ़ाही रखकर उसमें 2 बड़े चम्मच तेल डालें, अब इसमें 1/4 चम्मच जीरा, अजवाइन, धनिया पाउडर, अमचूर पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डाल दें.

इसमें स्वादानुसार नमक मिलाकर इन सबको हल्का भूनें. इसके बाद मसाले में उबले हुए आलू को अच्छी तरह मैश कर मिलाएं और 3-4 मिनट तक भूनें. अब गुथे हुए आटे की छोटी-छोटी लोई बना लें. लोई को थोड़ा फैलाकर इसके बीच में स्टफिंग कर लें.

इसे चारों तरफ से बंद करके कचौड़ी का आकार बना लें. इस तरह सभी कचौड़ियां तैयार कर लें. अब एक कढ़ाही में तेल गर्म करें और उसमें तैयार किए गए रवा कचौड़ी को डालकर सुनहरे और कुरकुरे होने तक तलें. तैयार है आपकी स्वादिष्ट रवा कचौड़ी. इसे गरमा-गरम मीठी चटनी या हरी चटनी के साथ परोसें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

iQoo Neo 7 Pro 5G पर मिल रहा है छप्परफाड़ डिस्काउंट, यहां से जल्दी करें ऑर्डर नहीं तो हाथ से निकल जाएगा मौका

0

iQoo Neo 7 Pro 5G स्मार्टफोन को पिछले दिनों ही मार्केट में लॉन्च किया था. यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 शक्तिशाली प्रोसेसर से लैस है. इसकी सेल आज से शुरू होने जा रही है. सेल से इसकी खरीददारी करने पर हजारों रुपये की बचत की जा सकती है. दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाली इस सेल में इस फोन पर छप्परफाड़ डिस्काउंट दिया जाएगा. हम इस लेख में इन्हीं ऑफर्स के बारे में जान रहे हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप इस फोन को अपना बना सकते हैं.

ये है ऑफर्स और कीमत की डिटेल

iQoo Neo 7 Pro 5G स्मार्टफोन को 34,999 रुपये की कीमत पर पेश किया गया था लेकिन फिलहाल इसके दोनों ही वेरिएंट जो कि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज , 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट हैं. इन्हें कम कीमत पर लिया जा सकता है. इसके दो कलर ऑप्शन आते हैं. जो कि डार्क स्टॉर्म और फियरलेस फ्लेम कलरवे हैं. इसको आज अमेजन और रिटेल आउटलेट्स के साथ खरीदा जा सकता है. ऑफर्स की बात करें तो जो ग्राहक इस फोन को 18 जुलाई तक खरीदेंगे उन्हें 1000 रुपये की छूट दी जाएगी. अगर वे SBI और ICICI बैंक के डेबिट व क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल सकता है. जिन लोगों ने इस फोन को प्री-बुक किया था. उन्हें एक साल की अतिरिक्त वारंटी भी दी जा रही है.

ये भी पढ़ें- Apple iOS 17 public beta: एप्पल का iOS 17 पब्लिक के लिए हुआ शुरू, ये 5 फीचर कर देंगे काम को आसान

iQoo Neo 7 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन

फोन में 6.78 इंच का फुल-HD+ दी गई है. परफॉरमेंस के लिए इसमें आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 शक्तिशाली प्रोसेसर दिया गया है . जो गेमिंग के शौकीनों के लिए एकदम बेस्ट है. इस प्रोसेसर के टॉप वेरिएंट 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. फोन एंड्रॉइड 13 पर ही काम करता है. फोन को पॉवर सुनिश्चित करने के लिए 120वॉट की फ्लैश चार्ज के साथ 5,000mAh की बैटरी जोड़ी गई है. इसमें फोटोग्राफी के लिए 50-मेगापिक्सल का प्रमुख कैमरा दिया गया है. साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है. वहीं सेल्फी ऑप्टिक्स के तौर पर 16-मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर किया गया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Apple iOS 17 public beta: एप्पल का iOS 17 पब्लिक के लिए हुआ शुरू, ये 5 फीचर कर देंगे काम को आसान

0

Apple ने iOS 17 को पहले सार्वजनिक बीटा वर्जन के यूजर्स के लिए शुरू कर दिया है. कहने का मतलब है अब यूजर्स इसके तहत मिलने वाले तमाम सारे फीचर्स का आनंद ले सकेंगे. पहले Apple iOS 17 public beta सिर्फ डेवलपर्स के लिए उपयोग के लिए उपलब्ध था. इसके तहत क्या कुछ फीचर्स ऑफर किए गए हैं. हम इस लेख के जरिए आपको बताने वाले हैं.

स्टैंडबाय ऑप्शन

इस फीचर के तहत यूजर्स को iPhone लॉक स्क्रीन पर टाइम, लाइव एक्टिविटीज, इनकमिंग नोटिफिकेशन की सुविधा मिलेगी. साथ ही कई सरे विजिट भी अब शो किए जाएंगे. गौरतलब पहले ये फीचर सिर्फ तभी काम में आते थे जब फोन चार्जिंग पर होता था.

नए विजेट्स

Apple iOS 17 public beta
Apple iOS 17 public beta

इस फीचर में यूजर्स को लॉक स्क्रीन और होम स्क्रीन पर इंटरैक्टिव विजेट शो करने का काम करता है. साथ ही विजेट फर्स्ट-पार्टी और थर्ड-पार्टी दोनों ऐप्स को सपोर्ट करते हैं. आसान भाषा में समझें तो यूजर अब ऐप को खोले बिना किसी सेवा को नियंत्रित और इंटरैक्ट कर सकते हैं.

फोन और मैसेज ऐप में अपडेट करें

iOS 17 फोन ऐप में कस्टमाइजेबल कॉन्टैक्ट पोस्टर भी एड करता है जो यूजर्स को ये सेलेक्ट करने की अनुमति देता है कि जब आप उन्हें कॉल करते हैं तो यूजर्स क्या देखते हैं. iOS 17 फ़ोन ऐप में अनुकूलन योग्य संपर्क पोस्टर भी जोड़ता है जो उपयोगकर्ताओं को यह चुनने की अनुमति देता है कि जब आप उन्हें कॉल करते हैं तो लोग क्या देखते हैं. लाइव वॉइसमेल और अज्ञात कॉलर्स को चुप कराने जैसी सुविधाएं भी चुनिंदा क्षेत्रों में शुरू की जाएंगी. मैसेज ऐप की बात करें तो, iOS 17 उपयोगकर्ताओं को कस्टम स्टिकर बनाने की अनुमति देता है. इसमें एक चेक-इन सुविधा भी है जो चयनित संपर्क के साथ लाइव डेटा जैसे बैटरी डेटा, लाइव स्थान, आगमन का अनुमानित समय और बहुत कुछ साझा करती है.

ये भी पढ़ें : Honor watch 4: एमोलेड डिस्प्ले और ई-सिम के साथ लॉन्च हुई ये स्मार्टवॉच, यहां जानें कीमत और फीचर्स की डिटेल

नेम ड्रॉप फीचर

नेमड्रॉप एयरड्रॉप का एक ही एक कार्यान्वयन फीचर है, जिसके सहारे दो आईफोन एक साथ कनेक्ट हो सकते हैं. इसमें प्रॉक्सिमिटी शेयरिंग एक ऐसी सुविधा है, जो ब्लूटूथ का उपयोग करके पास के ऐप्पल डिवाइस का तुरंत पता लगा लेती है, जिससे यूजर, कॉन्टेक्ट,फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट साझा कर सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Benefits of kiwi:सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है कीवी,विटामिन्स का “पावरहाउस” है यह फल

Benefits of kiwi:कीवी फल सेहत के लिए वरदान माना जाता है. इसके सेवन से सेहत और सुंदरता दोनों पर अनुकूल प्रभाव पड़ता है. इसमें आवश्यक पोषक तत्व विटामिन सी, ई, के, पोटैशियम, फोलेट, आयरन आदि आवश्यक पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो विभिन्न प्रकार की बीमारियों में फायदेमंद साबित होते हैं. कीवी हार्ट के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. कीवी में मैग्नीशियम और पोटैशियम पर्याप्त मात्रा में होता है. इसका सेवन हाई ब्लड प्रेशर की समस्या को कम करने में मदद मिलती है. कीवी खाने से शरीर में कोलेस्ट्रॉल का स्तर भी संतुलित रहता है.तो चलिए जानते हैं इसके बेहतरीन फायदों के बारे में –

कीवी के बेहतरीन फायदे (Benefits of kiwi)

इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए फायदेमंद

इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए कीवी का सेवन बहुत फायदेमंद होता है. कीवी में पर्याप्त मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है, जो शरीर की इम्यूनिटी बूस्ट करने और शरीर को बाहरी संक्रमण और बीमारियों से लड़ने के लिए मजबूत बनता है. बच्चों को कीवी खिलाने से उनके शरीर के विकास में फायदा मिलता है और संक्रमण से बचाव होता है.

हार्ट के मरीजों के लिए फायदेमंद

कीवी हार्ट के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. कीवी में मैग्नीशियम और पोटैशियम पर्याप्त मात्रा में होता है. इसका सेवन हाई ब्लड प्रेशर की समस्या को कम करने में मदद मिलती है. कीवी खाने से शरीर में कोलेस्ट्रॉल का स्तर भी संतुलित रहता है.

ये भी पढ़ें:Coffee Ice cubes : चेहरे पर कॉफी आइस क्यूब से स्किन को मिलते हैं बेहतरीन फायदे, जानें इस्तेमाल का सही तरीका

डायबिटीज में फायदेमंद

कीवी डायबिटीज के मरीजों के लिए कीवी का सेवन बहुत फायदेमंद होता है. कीवी में मौजूद गुण डायबिटीज के मरीजों में ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में फायदेमंद माने जाते हैं.डायबिटीज के मरीज डॉक्टर की सलाह लेकर रोजाना कीवी का सेवन कर सकते हैं. इससे उनका पाचन तंत्र भी दुरुस्त रहता है.

गर्भवती महिलाओं के लिए फायदेमंद है कीवी

गर्भवती महिलाओं के लिए कीवी बहुत फायदेमंद फल है. कीवी में फोलेट की पर्याप्त मात्रा होती है, जो गर्भ में पल रहे शिशु के दिमागी विकास के लिए बहुत फायदेमंद मानी जाती है. गर्भावस्था के दौरान कीवी खाने से बच्चों में न्यूरल डिफेक्ट का खतरा कम होता है. इसके अलावा, गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी के बाद भी कीवी का सेवन जरूर करना चाहिए. ऐसा करने से उनमें डिलीवरी के बाद कमजोरी और खून की कमी दूर करने में मदद मिलती है.

आंखों के लिए फायदेमंद कीवी

कीवी का सेवन करने से आंखों की रोशनी बढ़ती है और उनसे से जुड़ी समस्याओं का खतरा कम होता है. कंप्यूटर, लैपटॉप आदि पर काम करने वाले लोगों के लिए कीवी खाना बहुत फायदेमंद है, ऐसे लोगों के आंख की रोशनी कमजोर होने का खतरा कम करने के लिए कीवी बहुत उपयोगी है. कीवी में विटामिन ए की पर्याप्त मात्रा होती है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

FD:प्राइवेट बैंक ICICI,DCB और BOB में से कौन दे रहा एफडी पर धमाकेदार ब्याज,पढ़ें पूरी डिटेल

FD: एफडी में निवेश करने वाला प्रत्येक निवेशक चाहता है कि वह उस बैंक में अपनी एफडी को करवाएं जो उसे सबसे अच्छा ब्याज दे. हाल ही में नया वित्तीय वर्ष शुरू होने के बाद लगातार एक के बाद एक बैंक एफडी पर अपने ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रही हैं. इसी क्रम में प्राइवेट सेक्टर की आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) और डीसीबी बैंक (DCB) ने FD पर दिए जाने वाले इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया है. अगर आप इन तीनों बैंक से किसी बैंक में एफडी करवाने की सोच रहे हैं तो इससे पहले आपको यह जरूर जान लेना चाहिए कि ये बैंक आपको कैसी ब्याज दे रही हैं.

FD
ICICI Bank

ICICI Bank ने ब्याज दरों में किया यह बदलाव

ICICI Bank द्वारा एफडी पर ग्राहकों के लिए ब्याज दर 7.25 फीसद तक कर दी गई है.आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कई बार बढ़ोतरी करने के बाद तमाम बैंक एफडी पर ब्याज दर को बढ़ा रही हैं. ICICI Bank ने 7 दिन से लेकर 10 साल तक की FD 4.75 प्रतिशत से लेकर 6.75% की दर से ब्याज दर दे रहा है.आईसीआईसीआई बैंक के मुताबिक बढ़ी हुई ये ब्याज दरें 20 मई 2023 से प्रभावी हो गई है.

इतना बढ़ाया गया ब्याज

ICICI Bank अब 7 दिनों से लेकर 29 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.75%,30 दिनों से लेकर 45 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली FD पर 5.50% प्रतिवर्ष ब्याज दे रही है. निवेशकों को 46 दिनों से 60 दिन वाली FD पर 5.75 प्रतिशत, 61 दिनों से 90 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 6%, 91 दिन से 184 दिन में मैच्योर होने वाली FD 6. 50%,185 दिनों से लेकर 270 दिनों के बीच में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.65%, 271 दिनों से 1 साल से कम समय में मैच्योर होने वाली FD पर 6.75 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा है.

1 साल से ज्यादा मैच्योर FD पर मिलेगी इतनी ब्याज

1 साल से 15 महीने में मैच्योर होने वाली FD पर 7. 25% ब्याज और 15 महीने से 2 साल की मैच्योर
होने वाली FD पर 7% ब्याज और 2 साल 1 दिन से 10 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.75% की दर से इंटरेस्ट पेश कर रहा है.

FD
Bank of Baroda

BOB सीनियर सिटीजन को देगा इतना ब्याज

बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा एफडी पर ग्राहकों के लिए ब्याज इधर 7.25 फीसद तक कर दी गई है.वहीं वरिष्ठ नागरिकों को FD पर अब 7.75 की दर से इंटरेस्ट रेट प्राप्त होगा. बैंक ऑफ बड़ौदा के मुताबिक बढ़ी हुई एक ब्याज दरें 12 मई 2023 से प्रभावी हो गई है.

इतना बढ़ाया गया ब्याज

बैंक ऑफ बड़ौदा 45 दिनों के बीच होने वाली FD पर 3% की ब्याज देता है.वहीं 46 दिनों से 180 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली FD पर 4. 5%और 181 दिनों से लेकर 210 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली FD पर इतना ही ब्याज देता है. 211 दिनों से लेकर 1 साल से कम अवधि के बीच में मैच्योर होने वाली FD पर बैंक 5.75 % का ब्याज देगा.

1 साल से ज्यादा मैच्योर FD पर मिलेगी इतनी ब्याज

बैंक ऑफ बड़ौदा के अनुसार 1 साल से 2 साल के बीच मैच्योर होने वाली FD पर 6.75%,का ब्याज 2 साल से 3 साल तक की अवधि पर 7.05 % का ब्याज और 3 साल से लेकर 10 साल के बीच में चलने वाली FD पर 6.5 की दर से ब्याज मिलेगी. वही ग्राहक को बड़ौदा तिरंगा प्लस डिपॉजिट स्कीम पर विशेष जमा किए जाने पर 399 दिनों की अवधि के लिए 7.5 प्रतिशत की ब्याज देता है.

ये भी पढ़ें :Gold Silver Price Today: सोना फिर हुआ 60 हजारी,जानें चांदी का क्या है भाव

DCB
DCB

DCB बैंक दे रहा सबसे ज्यादा ब्याज

डीसीबी बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 3 साल की एफडी पर 7.1 फीसदी ब्याज दे रहा है. निजी बैंकों में यह सबसे ज्यादा ब्याज है. डीसीबी बैंक में अगर आप 3 साल का 1 लाख रुपये का एफडी कराते हैं तो मैच्योरिटी पर आपको 1.24 लाख रुपये मिलेगा. इसी तरह बंधन बैंक, इंडसइंड और यस बैंक सीनियर सिटीजंस को 3 साल की एफडी पर 7 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहे हैं. आरबीएल बैंक 6.8 फीसदी और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 6.5 फीसदी ब्याज ऑफर करता है.

दूसरी बैंक FD पर दे रही हैं इतनी ब्याज

वही दूसरे बड़े बैंक जैसे एक्सिस बैंक, एसबीआई, और एचडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन को 7.5 प्रतिशत के लगभग ब्याज एफडी पर दे रहे हैं. वही आईडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन को 8.25% तक की ब्याज दे रहा है. बैंकों द्वारा FD पर दी जाने वाली ब्याज की तुलना सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक की ब्याज दर से की जाए तो इसकी एफडी पर दी जाने वाली ब्याज की दर 9.6% इन बैंकों से काफी ज्यादा है.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें