Home Blog Page 548

Honor watch 4: एमोलेड डिस्प्ले और ई-सिम के साथ लॉन्च हुई ये स्मार्टवॉच, यहां जानें कीमत और फीचर्स की डिटेल

0

Honor watch 4 स्मार्टवॉच को एमोलेड डिस्प्ले और ई-सिम के साथ लॉन्च कर दिया गया है. इसमें कंपनी ने कई उन्नत किस्म के फीचर्स का समायोजन दिया है. ढेरों स्पोर्ट्स मोड और कई सारे वॉच फेसेस दिए गए हैं. इसमें 1.75 इंच एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज का है. ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा भी इसमें दी गई है. इस लेख में इसी वॉच के बारे में हम जान रहे हैं.

Honor watch 4 के स्पेसिफिकेशन

इस लेटेस्ट स्मार्टवॉच में 1.75 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 450*390 है. इसमें स्क्वायर डायल दिया है साथ ही एक फिजिकल साइड बटन भी मिल जाता है. यह ब्लूटूथ कॉलिंग को सपोर्ट करती है. इसमें ई सिम तकनीक का भी इस्तेमाल किया गया है जिसमें आप अपने कॉन्टेक्ट को सेव कर सकते हैं. इसके सहारे ही आप कॉल को रिसीव और डिसकनेक्ट कर सकते हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5.2 की सुविधा दी गई है. इसके अलावा 4 आउटडोर रनिंग, इनडोर साइकिलिंग, इनडोर रनिंग,आउटडोर साइकिलिंग जैस कुल 97 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं. इसके अलावा दूसरे फीचर्स के तौर पर SpO2 मॉनिटरिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग के साथ स्लीप मॉनिटरिंग की सुविधा दी गई है.

ये भी पढ़ें : चैट जीपीटी और गूगल का खेल बिगाड़ने के लिए मस्क ने लॉन्च की xAI company, कहा वास्तविकता को खोजेंगे, पढ़ें डिटेल

इस स्मार्टवॉच को वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए 5-ATM की रेटिंग प्रमाणित की गई है. इसमें पॉवर के लिए 451mAh की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्जिंग में 10 घंटे तक का बैकअप दे सकती है. इसे जीरो से 100 प्रतिशत तक चार्ज होने में करीब 2 घंटे का वक्त लगता है. इसमें एनएफसी और ओटीए सॉफ्टवेयर अपग्रेड का समर्थन भी दिया गया है.

कीमत और कलर वेरिएंट

इस स्मार्टवॉच को ओब्सीडियन ब्लैक, मॉर्निंग ग्लो गोल्ड और क्लाउड वॉटर ब्लू कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में लाया गया है. इसकी कीमत चीनी मार्केट में 949 चीनी युआन यानी लगभग 10,850 रुपये है. फिलहाल इसे भारतीय मार्केट में पेश नहीं किया है लेकिन आगामी कुछ महीनों में यह यहां भी लॉन्च की जा सकती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

चैट जीपीटी और गूगल का खेल बिगाड़ने के लिए मस्क ने लॉन्च की xAI company, कहा वास्तविकता को खोजेंगे, पढ़ें डिटेल

0

xAI company: पिछले साल ओपन एआई के द्वारा चैट जीपीटी नाम का एक चैटबॉट मार्केट में पेश किया गया था. इसके लॉन्च होते ही लोगों के बीच इसका खासा बज क्रिएट हो गया था हालांकि, उसके बाद तो तमाम सारे AI टूल्स लॉन्च किए गए, पिछेल दिनों ही गूगल ने भी इस रेस में एंट्री करी और गूगल बार्ड को लॉन्च किया था लेकिन अब ये रेस और भी मजेदार होने वाली है क्युंकि इसमें दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क भी एंट्री कर चुके हैं. दरअसल हाल ही में xAI company नाम के साथ एक कंपनी मस्क के द्वारा लॉन्च की गई है. यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करने वाली कंपनी है. इस कंपनी का मकसद ऐसे एआई टूल को निर्मित करना है. जो दुनिया को वास्तविकता से समझने में कारगर साबित हो. हम इस लेख में इसी के बारे में विस्तार से जान रहे हैं.

टीम में शामिल हैं कई धुरंधर

xAI company
xAI company

जो लोग मस्क की इस नई टीम में शामिल किए गए हैं. उनमें कई दिग्गज शामिल हैं जो टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कई बड़े कारनामे कर चुके हैं. इस टीम को एलन मस्क खुद ही लीड करने वाले हैं. इसमें Google की DeepMind, Microsoft Corp. Tesla Inc. जैसी कंपनियों में काम कर चुके लोगों को शामिल किया गया है. साथ ही दो लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने AI के गॉडफादर जेफ्री हिंटन के अधीन पढ़ाई पूरी की है. इस नई शुरूआत में टोरंटो विश्वविद्यालय के दो प्रोफेसर, गुओदोंग झांग और जिमी बा को टीम में जोड़ा गया है.

6 कंपनियों की देख रेख कर रहे हैं मस्क

इस स्टार्ट अप को शुरू करने के बाद मस्क के पास कुल जमा छह कंपनियों की जिम्मेदारी आ चुकी है. जिन्हें मस्क लीड कर रहे हैं. इनमें टेस्ला, स्पेसएक्स, न्यूरालिंक, बोरिंग कंपनी, ट्विटर और हालिया लॉन्च एक्सएआई शामिल है. बता दें इससे पहले मस्क चैट जीपीटी को विकसित करने वाली कंपनी ओपन एआई के भी को-फाउंडर रह चुके हैं. इन्होंने साल 2018 में इस कंपनी से खुद को अलग कर लिया था.

ये भी पढ़ें : Sony SRS-XV80: सोनी ने लॉन्च किए जबरदस्त ऑडियो क्वालिटी वाले स्पीकर, किसी भी फंक्शन में उठा देंगे धूआं

Truthgpt लॉन्च करना चाहते हैं मस्क

एलन मस्क ने अप्रैल में एक ऐसा चैट बॉट लॉन्च करने की बात कही थी. जो बिलकुल प्रमाण के साथ जबाव देता हो, वास्तविक प्रकृति को समझता हो. कुछ ही महीनों पहले मस्क ने ऐसा Truthgpt लॉन्च करने की बात की थी और अब xAI company लॉन्च भी कर दिया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Vande Bharat: बहुत जल्द रांची -हावड़ा रूट पर दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस,ये हो सकता है टाइम टेबल

0

Vande Bharat: देश में एक के बाद एक वंदे भारत ट्रेनों को शुरू किया जा रहा है अब तक देश में 50 वंदे भारत ट्रेन पटरी पर दौड़ रही हैं.अब जानकारी मिल रही है कि जल्द ही रांची -हावड़ा रूट पर भी वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होगी.बता दें
हाल ही में रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने वंदे भारत एक्सप्रेस की ऑरेंज और डार्क ग्रे कलर की तस्वीरें शेयर की थीं.

ये हो सकता है टाइम टेबल

सूत्रों के मुताबिक रांची से हावड़ा चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 5:20 पर रांची से खुलेगी और 11:55 पर हावड़ा पहुंच जाएगी. वही वापसी में हावड़ा से दोपहर 3:30 पर मिनट पर खुलेगी और 10:10 पर रांची पहुंच जाएगी. हावड़ा से रांची की दूरी को यह ट्रेन 6 घंटे 25 मिनट में पूरा करेगी. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक रेल मंत्रालय से अनुमति मिलने के बाद समय और तारीख की अधिकारिक घोषणा की जाएगी.

ये भी पढ़ें :Seema Haider : पाकिस्तान से आई सीमा हैदर की सहेली ने किया बड़ा खुलासा, सामने आई ये सच्चाई, जानें

Vande Bharat
Vande Bharat

वंदे भारत में होंगे ये बदलाव

नए बदलावों के अंतर्गत वंदे भारत ट्रेन में डिक्लाइनिंग एंगल को बढ़ाया जा रहा है जिससे इसे आसानी से पीछे की ओर ज्यादा झुकाया जा सकता है और यात्री आराम से सो सकते हैं. ट्रेन की सीटों को ज्यादा गद्देदार बनाया जा रहा है और एग्जीक्यूटिव क्लास फुट रेस्ट एरिया को बढ़ाया जा रहा है. इसके साथ-साथ वॉश वेशन में बदलाव करते हुए उसकी गहराई को बढ़ाया जा रहा है जिससे कि बाहर की तरफ छीटें ना आएं.

दिव्यांगों के लिए होगी यह सुविधा

टॉयलेट्स में पर्याप्त रोशनी के लिए अच्छी लाइट्स भी लगाई जा रही हैं. ट्रेन के अंदर एंटी क्लाइंबिंग डिवाइस भी लगाई जा रही है जिससे कि सफर को और अधिक सुरक्षित बनाया जा सके और खिड़कियों के पर्दों को और अच्छी क्वालिटी का लगाया जा रहा है.दिव्यांगों द्वारा यूज की जाने वाली व्हीलचेयर के लिए कोच के अंदर फिक्सिंग पॉइंट लगाए जाएंगे जिससे कि उन्हें और अच्छा अनुभव मिलेगा.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Sony SRS-XV80: सोनी ने लॉन्च किए जबरदस्त ऑडियो क्वालिटी वाले स्पीकर, किसी भी फंक्शन में उठा देंगे धूआं

0

अगर आप पार्टी स्पीकर की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. दरअसल, सोनी के द्वारा हाल ही में किफायती रेंज में आने वाला एक पार्टी स्पीकर मार्केट में पेश किया गया है. जिसका नाम Sony SRS-XV80 है. कंपनी इसको लेकर लेकर बढ़िया ऑडियो क्वालिटी और तेज आवाज का दावा करती है. साथ ही इसमें शक्तिशाली बास मिलने की भी बात कही गई है. इस लेख में हम कंपनी के इसी लेटेस्ट पोर्टेबल स्पीकर के बारे में विस्तार से जान रहे हैं.

Sony SRS-XV80 के फीचर्स

यह एक ओपनीडायरेक्शनल पार्टी स्पीकर है. जिसमें चार ट्वीटर्स लगाए गए हैं. जिनको लेकर कंपनी पंची बास और क्लियर ऑडियो का दावा करती है. इनमें फास्ट चार्जिंक को सुनिश्चित करने वाली बैटरी दी गई है. यह महज की 10 मिनट की क्विक चार्जिंग में 3 घंटे का लंबा बैकअप देने में सक्षम है. इसको कुल बैटरी बैकअप क्षमता 25 घंटे की है. इसमें साउंड बूस्टर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. जो कंटेट के हिसाब से ऑडियो को एडजस्ट कर लेता है. इस स्पीकर को आप स्मार्ट टीवी, मोबाइल, टैबलेट के साथ आसानी से कनेक्ट करके म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं.

मिली है वॉटर रेसिस्टेंट रेटिंग

Sony SRS-XV80 पानी से सुरक्षित रखने के लिए फ्लैश IPX4 की रेटिंग मानक रेटिंग प्रमाणित की गई है. इस स्पीकर को कंपनी के ही Fiestable एप से किया जा सकता है. इसमें डीजे इफेक्ट्स, कैरोअके की सुविधा भी देखने को मिल जाती है. इसमें रात में हल्की फुल्की कई कलर एलईडी लाइट्स भी दी गई है. कहा जा सकता है ये स्पीकर घर होने वाले किसी भी फंक्शन में धूआं उठा देगा. आपको गाने सुनने के लिए कोई अलग से इंतजाम नहीं करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें : Amazon dilevery scam: अमेजन से महिला ने ऑर्डर की 50 हजार की स्मार्टवॉच, बॉक्स खोलते ही खिसक गई पैरों तले जमीन

कीमत

इसकी कीमत की बात करें तो इसे सोनी ने 49,990 रुपये की कीमत पर मार्केट में उतारा है लेकिन ऑफर्स वगैरह लगाकर इसकी कीमत कम पड़ जाती है. इसे आप कंपनी के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं. यह रिसाइकल प्लास्टिक से तैयार किया गया है. जिसके कारण इसकी बिल्ड क्वालिटी भी मजबूत लगती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Amazon dilevery scam: अमेजन से महिला ने ऑर्डर की 50 हजार की स्मार्टवॉच, बॉक्स खोलते ही खिसक गई पैरों तले जमीन

0

Amazon dilevery scam: आज कल ऑनलाइन सामान मंगवाने का चलन बढ़ता ही जा रहा है. शायद ही कोई ऐसा प्रोडक्ट मौजूदा समय में हो, जिसकी ऑनलाइन डिलीवरी न की जाती हो. इसी चलन को देखते हुए तमाम सारे शॉपिंग प्लेटफॉर्म भी आ चुके हैं. इन्हीं में फ्लिपकार्ट और अमेजन काफी चर्चित प्लेटफॉर्म हैं हालांकि, पिछले कुछ समय से गलत ऑर्डर डिलीवरी के मामले खूब आ रहे हैं. दरअसल, हाल ही एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जिसमें एक महिला ने 50 रुपये की कीमत वाली स्मार्टवॉच ऑर्डर थी लेकिन जब डिलीवरी हाथ में आई तो वह बॉक्स देखकर दंग रह गई है. इस लेख में इसी खबर के बारे में विस्तार से जान रहे हैं.

ट्विटर पर महिला ने की शिकायत

हाल ही में एक महिला ने इस पूरे मांझरे की जानकारी ट्विटर पर शेयर की है. इस महिला ने कहा गया कि इस प्लेटफॉर्म से कुछ भी न खरीद जाएं, इनके मुताबिक 8 जुलाई को Apple Watch को ऑर्डर किया गया था. इसकी कीमत 50,900 रुपये है. लेकिन ये कहती हैं जब प्रोडक्ट उनके पास आया तो वह हैरान रह गई क्युंकि बॉक्स में एप्पल की वॉच की जगह Fitlife Watch थी. जिसकी कीमत बहुत कम है.

ये भी पढ़ें : Ceiling fan cleaning tips: ये काम करते ही चमक उठेगा सीलिंग फैन, एक बार की सफाई में हो जाएंगे महीनों झंझट फ्री

अमेजन की प्रतिक्रिया

इस पूरे मसले के बाद अमेजन की तरफ से कहा गया कि उनके पास किसी भी तरह के एक्सचेंज व रिफंड के लिए रिक्वेस्ट नहीं की गई है. हालांकि महिला का कहना है कि उसने अमेजन हेल्प पर कई बार कॉल की लेकिन वहां से कुछ भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई. जिसके बाद परेशान होकर मैंने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. वहीं दूसरी तरफ यूजर्स कह रहे हैं कि वे कभी भी अमेजन से 10 हजार रुपये से अधिक की खरीददारी नहीं करते हैं. कुछ का मानना है कि हमें इस प्लेटफॉर्म से खरीददारी नहीं करनी चाहिए.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Seema Haider : पाकिस्तान से आई सीमा हैदर की सहेली ने किया बड़ा खुलासा, सामने आई ये सच्चाई, जानें

0

Seema Haider : इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर टीवी की दुनिया में चारों तरफ सीमा हैदर की प्रेम कहानी के चर्चे चल रहे हैं. सीमा इन दिनों वो अपने प्रेमी सचिन के साथ ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रह रही है. सचिन के घर के बाहर मीडिया से लेकर आम जनता की भीड़ जुटी हुई है. या यूं कहे कि पूरे देश की नजर उन्हीं पर टिकी हुई है. लोग सीमा का एक झलक पाने के लिए बेताब हुए जा रहे हैं तो वही इन सबके बीच खुद को सीमा की बचपन की सहेली बताने वाली एक पाकिस्तानी युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है.

Seema Haider
Seema Haider Story

जी हां वायरल लेकिन अपने आप को सीमा की बचपन की सहेली बता रही है. युवती ने सीमा पर तंज कसते हुए कहा है कि वो उसकी हरकतों से बखूबी परिचित है. युवती का आरोप है कि सीमा धोखेबाज है. वो हिंदुओं और पाकिस्तान के साथ धोखा कर रही है. आगे उसने कहा कि आज वह हिंदू बन गई है कल को वह क्रिश्चियन भी बन सकती है.

ये भी पढ़ें : इतिहास में नाम दर्ज कराने निकल पड़ा Chandrayan – 3, लैंडिंग में हुई कोई गलती तो 96 मिलीसेकेंड्स में निकलेगा सॉल्यूशन

Seema Haider : सीमा है ड्रामेबाज

वायरल युवती का कहना है कि सीमा एक धोखेबाज लड़की है. इसके कई पुरष दोस्त है. वो हर किसी के साथ ऐसा ही करती है. युवती के आरोपों की झड़ी यहीं खत्म नहीं हुई. उसने कहा कि सीमा ड्रामा कर रही है. उसको कहीं भी सुकून नहीं मिलेगा. सीमा ने भारत जाकर क्रिकेट मैच देखने की बात कही थी. लेकिन, वहां जाकर उसने ड्रामा शुरू कर दिया है.

सचिन को दिया हिदायत

आगे युवती ने सचिन को हिदायत देते हुए कहा कि आप उससे (सीमा) बचकर रहें. वो बहुत बड़ी धोखेबाज और फ्रॉड है. उसने कई लोगों को धोखा दिया है. वो तुम्हारे परिवार को भी धोखा देगी. इससे पहले एक और वीडियो सामने आया था. वही कुछ दिन पहले सामने आई वीडियो के एक युवक खुद को सीमा का पूर्व प्रेमी बता रहा था. उसने भी बताया कि सीमा उसकी प्रेमी थी जिससे उसकी मुलाकात पबजी पर हुई थी.

ध्यान देने वाली बात यह है कि सीमा उसके पास भी सब कुछ छोड़कर उसके पास जाने को तैयार थी. वही सीमा को क्रिकेट का बेहद शौक है. वो वर्ल्ड कप 2023 मैच देखना चाहती थी. इसी को लेकर वो भारत गई है. लेकिन वह भारत जाते ही खुद सचिन की पत्नी बताने लगी है.

आपकेलिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Roadster motorcycles : पावरफुल इंजन और जबरदस्त फीचर्स के साथ घर ले जाएं ये रेट्रो बाइक, पड़ोसी देखते ही करेंगे तारीफ

0

Roadster motorcycles : घरेलू बाजार में रेट्रो मोटरसाइकिल की डिमांड कभी कम नहीं हुई है क्योंकि इस बाइक के सबसे अधिक दीवाने हमारे युवा पीढ़ी है. इनका कातिलाना लुक और जबरदस्त परफार्मेंस लाखों युवाओं के दिलों की धड़कन बन गया है. अभी हाल के दिनों में, इस कैटेगरी में कई बाइक्स लॉन्च हुई है. जिसे मार्केट में खूब पसंद किया गया है. ऐसे में अगर आप भी रेट्रो रोडस्टर बाइक खरीदना चाह रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको 3 लाख रुपये से कम कीमत में आने वाली रेट्रो बाइक्स के बारे में बताएंगे जो फिलहाल मार्केट में काफी लोकप्रिय है.

Roadster motorcycles
Royal Enfield Hunter 350

Roadster motorcycles : Royal Enfield Hunter 350

भारतीय बाजार में अगर सबसे ज्यादा लोकप्रिय बाइक कोई है तो वह है बुलेट.. यह गाड़ी युवा से लेकर बूढ़े तक को खूब पसंद आती है. वही ये सबसे किफायती रेट्रो रोडस्टर्स बाइक में से एक है जिसकी शुरुआती कीमत 1.50 लाख रुपये है और टॉप वेरिएंट की कीमत 1.75 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. इस मोटरसाइकिल में 349 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-ऑयल कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है जो 20.2 बीएचपी और 27 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इसका इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है.

Roadster motorcycles : Yezdi Roadster

घरेलू बाजार में Yezdi Roadster को भी खूब पसंद किया जाता है. इस बाइक में 334सीसी, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मौजूद है जो 29 bhp और 28.95 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वही इसकी कीमत 2.08 लाख रुपये से 2.14 लाख रुपये तक की है.

Harley-Davidson X440

हाल ही में Harley-Davidson X440 को भारतीय मार्केट में पेश किया गया है. जिसमें 440सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर और ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से लैस है जो 27 bhp और 38 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. वही इसकी कायम 2.27 लाख रुपए है.

ये भी पढ़ें : Citroen C3 : OMG! इस कार ने लाखों ग्राहकों को कर दिया निराश…लैटिन NCAP क्रैश टेस्टिंग में मिली 0-स्टार सेफ्टी रेटिंग

Ceiling fan cleaning tips: ये काम करते ही चमक उठेगा सीलिंग फैन, एक बार की सफाई में हो जाएंगे महीनों झंझट फ्री

0

Ceiling fan cleaning tips: गर्मियों के सीजन में पंखे जमकर चलते हैं लेकिन जब बहुत दिन हो जाते हैं तो इन पर धूल जम जाती है. जिसके कारण कूलिंग पर भी काफी असर पड़ता है. साथ ही देखने में भी ये खराब लगते हैं. ऐसे में हम आपको सीलिंग फैन को साफ करने के लिए कुछ टिप्स बताने वाले हैं. इनकी मदद से आप मिनटों में ही अपने पंखें को साफ सुथरा कर देंगे और इसमें ज्यादा तामझाम भी नहीं जोड़ना पड़ेगा तो आइए जानते हैं इनके बारे में.

ऐसे करें हमेशा पंखे की सफाई

छत पर लगे पंखे को साफ करना आसान नहीं होता, ऐसे में जब सीलिंग फैन खराब हो जाए तो उसे टेबल पर चढ़कर नीचे उतार लें जिससे कि आप पंखे को अच्छे तरीके से साफ कर पाएंगे. इसे साफ करने के लिए आपको डिटर्जेंट पाउडर वाला गर्म पानी ले लेना है. साथ ही एक लूफा की व्यवस्था कर लेनी है. आप देखेंगे लूफा की मदद से साफ करने पर पंखे की चमक और निखार वापस आने लगा है. ऐसा करने से पहले बेहतर कूलिंग भी मिलने लग जाएगी.

ये है दूसरा कारगर तरीका

Ceiling fan cleaning tips
Ceiling fan cleaning tips

अगर आप पंखे को नीचे नहीं उतारने चाहते हैं तो आप एक तकिया का कवर ले सकते हैं. इसके बाद कवर को पंखे के ब्लैड्स के उपर लगाकर सफाई कर सकते हैं. ऐसा करने से गंदगी नीचे नहीं गिरेगी बल्कि वह तकिये के कवर में जमा हो जाएगी. इसी तरीके से आप तीनों ब्लेड साफ कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Noisefit mattle: घरेलू कंपनी ने कम दाम में लॉन्च की प्रीमियम दिखने वाली स्मार्टवॉच, बैटरी चलती है धूआंधार

ऐसे भी कर सकते हैं साफ

तीसरा तरीका भी बहुत आसान है. आपको कोई फटी पुरानी टी-शर्ट ले लेनी है और तीनों ब्लेड्स को बारी बारी साफ कर देना है. इसमें ज्यादा झंझट भी नहीं होता है. जब सफाई कर रहे हैं तो अपने चेहरे पर रुमाल या कोई दूसरा तरीका अपना लें, आप फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं.

कभी न करें ये गलती

जब भी पंखे की सफाई करने की प्लानिंग बनें तो सबसे पहले बेड पर कोई चादर या कोई दूसरा कपड़ा बिछा दें जिससे कि गंदगी बेड पर न आए. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो सिर्फ आपका काम बढ़ता है. इसलिए हमेशा ये काम कर लेना चाहिए.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Noisefit mattle: घरेलू कंपनी ने कम दाम में लॉन्च की प्रीमियम दिखने वाली स्मार्टवॉच, बैटरी चलती है धूआंधार

0

घरेलू कंपनी Noise लगातार भारत में अपने स्मार्टवॉच पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है. बीते दिनों ब्रांड ने NoiseFit Twist Pro और NoiseFit Twist Pro स्मार्टवॉच का मार्केट में अनावरण किया था और चंद दिनों के भीतर ही कंपनी एक और किफायती रेंज में फिट होने वाली स्मार्टवॉच लेकर आ गई है. हाल ही में Noisefit mattle को पेश किया गया है. कंपनी इसके बारे में क्लासिक मैटल और ब्लूटूथ कॉलिंग सुपोर्ट की बात करती है तो चलिए इस लेख में इसी कीमत और फीचर्स की डिटेल जान लेते हैं.

Noisefit mattle के स्पेसिफिकेशन

नॉइज के द्वारा हालिया लॉन्च की गई इस स्मार्टवॉच में 240 x 240 पिक्सल के रिजॉल्यूशन के साथ आने वाली 1.4 इंच की एचडी राउंडेड डिस्प्ले दी गई है. ये 550 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस पर काम करती है और धूप में अच्छी क्वालिटी की विजिबिलिटी सुनिश्चित करती है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें ब्लूटूथ v5.3 सपोर्ट दिया गया है. साथ ही Compatible Devices के साथ सीमलेस वायरलेस पेयरिंग की सुविधा भी इसमें देखने को मिल जाती है. इसीके जरिए यूजर कॉल रिसीव और डिसकनेक्ट कर सकते हैं.

फीचर्स

फीचर्स के मामले में देखें तो इसमें 100 से अधिक वॉच फेसेस दिए गए हैं.इन्हें अपने हिसाब से कस्टमाइज किया जा सकता है. स्वास्थ फीचर के तौर पर निरंतर 24×7 हर्ट रेट मॉनिटरिंग, ​​SpO2 मॉनिटरिंग, ​​​​स्लीप ट्रैकिंग, स्ट्रेस मैनेजमेंट और एक फीमेल साइकिल ट्रैकर जैसी सुविधाओं से इसे लैस किया गया है. फिटनेस फ्रीक लोगों के लिए इसमें कई प्रभावशाली फीचर्स का समायोजन दिया गया है. इसमें जो बैटरी दी गई है वह सिंगल चार्जिंग में करीब 7 दिनों का बैकअप दे देती है. हालांकि कंपनी कहती है, अगर ब्लूटूथ कॉलिंग पर यूज करते हैं तो ये सिर्फ 2 दिन ही चल पाती है.

ये भी पढ़ें : Best Photo Editing Apps: पुरानी और खराब फोटो को ये एप चुटकियों में बना देते हैं सुंदर,पढ़ें डिटेल

कीमत और उपलब्धता

इसकी शुरूआती कीमत 2,499 रुपये निर्धारित की गई है. इसको एलीट सिल्वर, एलीट ब्लू, एलीट ब्लैक और एलीट निकेल कलर ऑप्शंस के साथ फ्लिपकार्ट और कंपनी की साइट से खरीदा जा सकता है. ऑफर्स की बात करें तो पहले कुछ ग्राहकों को 200 रुपये की अतिरिक्त छूट भी प्रदान की जा सकती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Citroen C3 : OMG! इस कार ने लाखों ग्राहकों को कर दिया निराश…लैटिन NCAP क्रैश टेस्टिंग में मिली 0-स्टार सेफ्टी रेटिंग

0

Citroen C3 : सिट्रोएन की एंट्री-लेवल हैचबैक कार सी3 (Citroen C3) को हाल ही में शानदार लुक और जबरदस्त फीचर्स के साथ पेश किया गया था. जिसके बाद लैटिन एनसीएपी क्रैश टेस्टिंग में इस कार 0-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. कार को जीरो रेटिंग मिलने से लाखों ग्राहकों को निराशा हुई है. बता दें कार का ब्राज़ील-स्पेक मॉडल भारत-स्पेक C3 के लगभग समान है और दोनों एक ही प्लेटफार्म पर निर्मित हैं. दोनों में कुछ मैकेनिकल अंतर हैं. हालांकि कंपनी ने इसके समानता को लेकर खुलासा नहीं किया है.

Citroen C3
Citroen C3

Citroen C3 : कितना मिला है स्कोर

सिट्रोएन C3 को क्रैश टेस्टिंग में एडल्ट पैसेंजर सेफ्टी के लिए 12.21 अंक, चाइल्ड सेफ्टी के लिए 5.93 अंक और पैदल यात्री सुरक्षा के लिए 23.88 अंक मिले हैं. ये स्कोर कुल अंकों का क्रमशः 31%, 12% और 50% है. सेफ्टी एसिस्ट सिस्टम में इस कार को केवल 35% यानि 15 अंक मिले हैं.

ये भी पढ़ें : 115km की रेंज के साथ मार्केट में धमाल मचाने आ रहा Ather 450s, कीमत बस इतनी

मिलते हैं ये सेफ्टी फीचर्स

बात करें Citroen C3 में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसमें दो फ्रंट एयरबैग, सीटबेल्ट, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और सीट बेल्ट रिमाइंडर मिलता है. जबकि सीटबेल्ट लोड लिमिटर्स, AEB पैदल यात्री, सिटी एंड सब अर्बन सिस्टम, लेन एसिस्ट, स्पीड एसिस्ट सिस्टम और GTR-UN 127 पैदल यात्री की सुरक्षा के लिए फीचर्स नहीं दिए गए हैं. इसके अलावा C3 के बॉडी शेल भी अनस्टेबल पाया गया है.

लैटिन एनसीएपी ने ये क्या कहा दिया

NCAP के अध्यक्ष स्टीफन ब्रोडज़ियाक ने टेस्टिंग की रिजल्ट पर टिप्पणी देते हुए कहा कि “यह शर्मनाक है कि स्टेलेंटिस, जो सस्ती कीमतों पर सुरक्षित कारों को विकसित करना जानती है, जो सिट्रोएन C3 जैसी खराब सुरक्षा क्वॉलिटी वाली कार डिज़ाइन की है. ऐसा करना लैटिन अमेरिकियों के स्वास्थ्य और इंटीग्रिटी के प्रति अपराध माना जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि लैटिन अमेरिकी उपभोक्ताओं के रूप में हम स्टेलेंटिस से यह अपील करते हैं कि वे इसका प्रोडक्शन जल्द से जल्द बंद करें. क्योंकि यह पैसेंजर्स और सड़क पर चल रहे लोगों के लिए खतरा बन सकता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें