Home Blog Page 546

Google pay UPI lite: गूगल पे ने लॉन्च किया यूपीआई लाइट, बिना पिन डाले एक क्लिक में कर सकेंगे पेमेंट

0

अगर आप गूगल पे का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके बहुत काम आने वाली है. हाल ही में कंपनी ने यूजर्स के लिए Google pay UPI lite का ऑप्शन दिया है जो बिना यूपीआई पिन डाले पेमेंट करने में सक्षम बनाता है. इस फीचर को पेमेंट को सरल और सुगम बनाने के लाया गया है. इस फीचर की मदद से आपको सिर्फ ट्रांसफर राशि डालनी है और पेमेंट बिना पिन डाले ही पूरा हो जाएगा तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जान लेते हैं.

Google pay UPI lite

Google pay UPI LITE
Google pay UPI LITE

कंपनी के मुताबिक लाइट अकाउंट में दिनभर में यूजर दो हजार रुपये तक की राशि एड कर सकता है. इसके जरिए यूजर 200 रुपये तक के इस्टेंट यूपीआई का फायदा ले सकता है. इसमें आपको पेमेंट पूरा करने के लिए पिन वगैरह डालने की जरूरत नहीं होती है. कंपनी का कहती है बैंक लाइट अकाउंट से जुड़ा होता है लेकिन पेमेंट रियल टाइम पर निर्भर करता है. अक्सर होता है कई बार पेमेंट सफल नहीं हो पाता है. जिसकी वजह से काफी दिक्कत होती है. हालांकि अब छोटे पेमेंट करने में कोई दिक्कत नहीं होगी.

ये भी पढ़ें- Snaptron LCD writing pad: बर्थडे पर बच्चों को गिफ्ट करिए ये शानदार तोहफा, देखते ही मचल उठेगा मन

ऐसे इस्तेमाल करें UPI lite

  • इसे यूज करने के लिए पहले स्टेप में गूगल पे ऐप को ओपन कर लेना है. प्रोफाइल पेज पर जाकर एक्टिवेट यूपीआई लाइट पर क्लिक कर देना है.
  • अब कंटिन्यू का ऑप्शन आएगा, उस पर क्लिक करें और ओटीपी की मदद से आगे का प्रोसेस पूरा करें.
  • जब ये प्रक्रिया पूरी होगी तो उपयोग कर्ता इसमें 2000 रुपये की राशि जोड़ सकेंगे. इसकी प्रतिदिन की सीमा 4000 रुपये की है.
  • जब पेमेंट करना हो तो यूजर्स सिर्फ पे पिन फ्री पर क्लिक करके पेमेंट कर सकते है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Snaptron LCD writing pad: बर्थडे पर बच्चों को गिफ्ट करिए ये शानदार तोहफा, देखते ही मचल उठेगा मन

0

Snaptron LCD writing pad: पहले के समय चॉक और स्लेट से पढ़ाई होती थी आज भी देश के कुछ स्कूलों में ये सब देखने को मिल जाता है लेकिन आमतौर पर तो ये बहुत कम देखा जाता है. पहले स्लेट पर लिखते वक्त हाथ बिगड़ जाते थे साथ ही हर बार स्लेट को साफ करना पड़ता है लेकिन अब मार्केट में पैड आ चुके हैं, जो दिखने में एकदम स्लेट की तरह ही हैं. हालांकि इनमें बार बार साफ करने का कोई झंझट नहीं है. इनका साइज स्लेट की तरह ही होता है. इन्हें हम LCD writing pad कहते हैं. हम आपको एक ऐसे ही पैड के बारे में बताने वाले हैं जिसे आप अपने बच्चे को उसके बर्थडे के खास मौके पर गिफ्ट कर सकते हैं.

Snaptron LCD writing pad के फीचर्स

Snaptron LCD writing pad पर बच्चे अपनी मन पसंद की ड्राइंग बना सकते हैं. इस राइटिंग पैड पर बच्चों को कलर चुनने का भी विकल्प मिल जाता है. जिसके कारण बच्चों का पढ़ाई में ज्यादा देर तक मन लगता है. यह एक ऐसा डिवाइस है जो पढ़ाई के काम तो आता ही लेकिन जब बच्चों के हाथ में ये चले जाता है तो वे इसे छोड़ना पसंद नहीं करते हैं. इससे फायदा है कि आप अपने बच्चों के फोन और लेपटॉप दूर रख सकते हैं. इस पैड को अनेकों कलर्स में खरीदा जा सकता है.

स्पेसिफिकेशन

इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ये पैड 10 इंच के साइज के साथ आता है. ये डिवाइस 4 से 10 साल के बच्चों के लिए बेस्ट ऑप्शन है. राइटिंग पैड के सहारे बच्चे नंबर गेम और ऑटोमैटिक नंबर काउंट कर सकते हैं. वहीं ये राइटिंग पैड किसी भी तरह का हार्म भी नहीं करता है क्योंकि इसमें रेडिएशन और ब्लू लाइट नहीं होती है, जिसकी वजह से बच्चों की आंख खराब होने का डर नहीं होता.

ये भी पढ़ें- Smartphone Under 25K: धांसू फीचर्स से लैस ये जबरदस्त फोन काट रहे बवाल,DSLR जैसा है कैमरा,देखें डिटेल

कीमत

इसे डिवाइस को आप अमेजन से 1,299 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है लेकिन फिलहाल ऑफर के कारण आपको सिर्फ 499 रुपये ही चुकाने पड़ेंगे क्योंकि इस पर 62 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Weather Update:हिमाचल से लेकर बिहार तक भारी बारिश होगी आज,दिल्ली-यूपी में ये रहेगा मौसम का हाल

0

Weather Update: मानसून के कारण देश के कई राज्यों में भारी बारिश के बंद होने का सिलसिला थम नहीं रहा है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भी इससे अछूती नहीं रही है.भारी बारिश के कारण यमुना का जल स्तर बढ़ गया है जिससे यमुना के आसपास के कई इलाके पानी में डूब चुके हैं. मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक खूब बारिश पड़ रही है.आइए आपको देश के मौसम की जानकारी विस्तार से बताते हैं.

Weather Update
Weather Update

दिल्ली में अगले 4 दिन तक पड़ेगी बारिश

दिल्ली में बारिश के लिए आज येलो अलर्ट जारी किया गया है.कल रात भी दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई है.दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच चुका है जिसके कारण यमुना के निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है.बारिश ने दिल्ली में पिछले 40 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.फिलहाल दिल्ली में अगले 6 दिन तक बारिश और आंधी रहने की संभावना है.आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

यूपी में भी होती रहेगी बारिश

IMD ने राजधानी लखनऊ सहित 50 जिलों में अगले 5 दिन तक बारिश का अनुमान जताया है. जिसके कारण येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री है.

अगले 24 घंटे बिहार में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग ने बिहार में पटना समेत 26 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.गुजरात,असम,अरुणाचल,प्रदेश,झारखंड,छत्तीसगढ़,असम,सिक्किम,बिहार, मध्य प्रदेश,ओडिसा,पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों सहित,सिक्किम,अंडमान निकोबार दीप समूह, केरल,कर्नाटक,मणिपुर त्रिपुरा, मिजोरम,जम्मू कश्मीर में बारिश हो रही है.

पहाड़ी राज्य में होगी भारी बारिश

उत्तराखंड के कुछ जिलों में भारी बारिश होगी जिसके कारण मौसम विभाग में रेड अलर्ट जारी कर दिया है.हिमाचल प्रदेश में चंबा जिले को छोड़कर सभी 11 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.मौसम विभाग और दोनों राज्य सरकारों ने उत्तराखंड और हिमाचल की यात्रा ना करने के लिए पर्यटकों से अनुरोध किया है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gold Silver Price Today: सोना के भाव में स्थिरता बरकरार,जानें आज का चांदी का भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी (Gold Silver Price) के दामों की बात करें तो आज सोने के दाम में स्थिरता देखी जा रही है वहीं चांदी के दाम में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है.16 जुलाई के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 55150 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल भी 55150 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं आज 24 कैरेट सोने का भाव 60150 रूपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल भी 60150 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55150 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल भी 55150 रूपए प्रति 10 ग्राम था. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 60150 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल भी 60150 प्रति 10 ग्राम था. यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55150 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल भी 55150 रूपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव आज 60150 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कि कल भी 60150 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

Gold silver Price Today
image sours google

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 16 जुलाई को 1 किलो चांदी का भाव 77500 रूपए प्रति किलोग्राम है. जो कल 77100 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Smartphone Under 25K: धांसू फीचर्स से लैस ये जबरदस्त फोन काट रहे बवाल,DSLR जैसा है कैमरा,देखें डिटेल

0

Smartphone Under 25K: अगर आप 25 हजार रुपए से कम कीमत में ऐसा बेहतरीन फीचर्स से लैस स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं जो हाल ही में लॉन्च हुआ हो तो आज हम आपको Poco X5 Pro,Lava Agni 2 5G,Realme 11 Pro के बारे में बताने वाले हैं जो एक से बढ़कर एक खासियतों से लैस हैं.तो चलिए सबसे पहले बात करते हैं Poco X5 Pro के बारे में.

Smartphone Under 25K
Poco X5 Pro

Poco X5 Pro स्पेसिफिकेशन

X5 Pro स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है साथ ही इसमें 900nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है. पर्फोर्मेंस के लिए फोन में Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर दिया गया है जो इसको ओर ज्यादा पावरफुल बनाता है. ये फोन MIUI 13 पर रन करता है साथ ही इसमें 8GB की रैम और 256GB की स्टोरेज दी गई है.

कैमरा

कैमरा की बात करें तो Poco X5 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 108MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड लैंस और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलता है. वहीं फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. इस फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी है जो 67W सोनिक चार्जिंग को सपोर्ट करती है साथ ही ये फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है.

Smartphone Under 25K
Lava Agni 2

Lava Agni 2 5G स्पेसिफिकेशन

Lava Agni 2 5G की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो स्मार्टफोन में 6.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz है. डिस्प्ले HDR,HDR10,के साथ HDR10+ सपोर्ट करती है.स्मार्टफोन में मीडिया टेक का डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट दिया गया है. स्मार्टफोन एंड्राइड 13.0 पर संचालित होगा. स्मार्टफोन को कंपनी द्वारा 2 साल के एंड्राइड अपडेट और 3 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट देने की बात कही है.

रैम

Lava Agni 2 5G स्मार्टफोन में रैम की बात करें तो इसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है. रैंबो 16GB तक बढ़ाया जा सकता है.स्मार्टफोन एंड्राइड 13 पर संचालित होगा.

कैमरा

स्मार्ट फोन में कैमरे की अगर बात करें तो उसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है. Lava Agni 2 5G 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल कैमरा हो सकता है

बैटरी

स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 4700mAh की बैटरी दी गई है. जिसे 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हासिल है.

Smartphone Under 25K
Realme 11 pro

Realme 11 Pro स्पेसिफिकेशन

Realme 11 Pro की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.7 इंच की फुल HD सुपर अमोलेड डिस्पले के साथ पेश किया गया है. स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्टज है.स्मार्टफोन एंड्राइड 13 बेस्ड Realme UI 40 सॉफ्टवेयर पर संचालित होगा.

रैम और प्रोसेसर

प्रोसेसर की बात करें तो स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर उपलब्ध है. स्मार्टफोन 8GB और 256GB स्टोरेज और 12GB रैम और 512 GB स्टोरेज में पेश किया गया है. स्मार्टफोन एंड्राइड 13 बेस्ड Realme UI 40 सॉफ्टवेयर पर संचालित होता है.सेफ्टी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

कैमरा और बैटरी

कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में 100 मेगापिक्सल का मेन कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है. साथ ही स्मार्ट फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलता है.Realme 11 प्रो में बैटरी की बात करें तो इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है जिससे 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट हासिल है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Cheapest Recharge Plans: जिओ, एयरटेल,वोडा-आइडिया के ये सस्ते प्लान मचा रहे धमाल,देखें डिटेल

0

Cheapest Recharge Plans: समय-समय पर प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स के लिए किफायती प्लान को लाती रहती हैं. इसी क्रम में जिओ (Jio) वोडाफोन – आइडिया(V-I) एयरटेल (Airtel) ने अपने कम दाम में ज्यादा फायदे वाले प्लान को शुरू कर रखा है. आइए आपको इन प्लांस के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

Cheapest Recharge Plans
Jio plan

Jio Rs 119 Plan

जिओ के ₹119 वाले प्लान की वैधता की अगर बात करें तो इस प्लान की वैधता 14 दिन है. इन 14 दिनों के तक यूजर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग कर पाएंगे. इसके साथ ही यूजर को 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन मिलेगा. जिओ के प्लान में 300 एसएमएस भी यूजर को मिलेंगे. इसके साथ ही यूजर को जिओ सिनेमा, जिओ सिक्योरिटी, जिओ क्लाउड और जिओ टीवी जैसे एप्स काफी सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलेगा.

Cheapest Recharge Plans
#image_title

VI Rs 199 Plan

Vodafone-idea के प्लान की वैधता की बात करें तो इसकी वैधता 20 दिनों की है. ₹199 वाले इस प्लान में यूजर्स को असीमित कॉलिंग करने को मिलती है.प्रत्येक दिन 1GB डाटा दिया जाता है. जब डाटा खत्म हो जाता है तो डाटा की स्पीड 64Kbps हो जाती है. प्लान के अंतर्गत यूजर्स को 100 SMS प्रतिदिन दिए जाते हैं.

Cheapest Recharge Plans
mage credit (google)

Airtel Rs 209 प्लान

एयरटेल के ₹299 वाले प्लान की वैधता की बात करें तो उसकी वैधता 21 जून तक रहती है 21 दिन तक यूजर को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 1GB डाटा मिलता है इसके साथ ही 100 SMS भी यूजर्स को मिलते हैं यूजर को फ्री में हेलो ट्यून, फ्री विंक म्यूजिक का फायदा मिलता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

WhatsApp पर जिसे चाहेंगे सिर्फ वही देख पाएगा आपका कांटेक्ट नंबर,आने वाला है ये नया प्राइवेसी फीचर

0

WhatsApp: व्हाट्सएप आज के समय में दुनिया का सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने ऐसा लोकप्रिय एप है जिसे 2 बिलियन से ज्यादा लोग चलाते हैं. व्हाट्सएप अपने यूजर्स को शानदार अनुभव देने के लिए समय-समय पर नए नए फीचर्स को लॉन्च करता रहता है. इसी क्रम में अब व्हाट्सएप पर फोन नंबर छुपाने वाला प्राइवेसी फीचर आ रहा है आइए इस फीचर के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

जिसे चाहेंगे वही देख पाएगा आपका फोन नंबर

WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सएप द्वारा लाए जा रहे इस प्राइवेसी फीचर के माध्यम से कोई भी यूजर चैट करते वक्त सामने वाले व्यक्ति से अपने फोन नंबर को छुपा सकता है. यूजर्स को इस फीचर का उपयोग करने के लिए लेटेस्ट बीटा वर्जन अपडेट को इंस्टॉल करना होगा. यह फीचर आईओएस और एंड्रॉयड दोनों तरह के यूजर्स के लिए शुरू किया जाएगा. फीचर शुरू होने के बाद वॉट्सऐप के कम्यूनिटी में यूज़र्स को नया ऑप्शन ‘Phone number privacy’ देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- Amazon Prime Day Sale: 30 घंटे के बैटरी बैकअप के साथ आते हैं ये Headphones, मिल रही है जोरदार छूट

WhatsApp
WhatsApp new Feature

जिसके बाद बीटा यूजर्स को व्हाट्सएप

बता दें व्हाट्सएप एक नया स्टीकर सजेशन फीचर शुरू होने जा रहा है.आने वाला यह स्टिकर सजेशन फीचर फिलहाल कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है. आने वाले समय में इसे और अधिक यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा. वर्तमान समय में स्टिकर की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.इस नए स्टिकर सजेशन फीचर की मदद से चैट करने पर अब यूजर्स का समय बचेगा.

HD क्वालिटी में भेज सकेंगे वीडियो

बता दें व्हाट्सएप में हाल ही में बीटा यूजेस को HD क्वालिटी में फोटो शेयर करने का विकल्प शुरू किया था और अब व्हाट्सएप पर HD वीडियो को शेयर करने का विकल्प आने वाला है.WaBetainfo की रिपोर्ट के अनुसार आईओएस बीटा ऐप वर्जन 23.13.0.76 अभी TestFlight एप पर मौजूद है.

अब ऐसे चैट होगी आसानी से ट्रांसफर

व्हाट्सएप के इस फीचर के द्वारा केवल क्यूआर कोड को स्कैन करके चुटकियों में व्हाट्सएप चैट को सुरक्षित तरीके से ट्रांसफर किया जा सकेगा अभी तक व्हाट्सएप चैट को ट्रांसफर करने के लिए यूजर्स थर्ड पार्टी ऐप का सहारा लेते थे जिसकी वजह से डाटा लीक होने का खतरा बना रहता था लेकिन अब व्हाट्सएप पर अधिकारिक टीचर के आने के बाद इन सारी समस्याओं से बचा जा सकेगा मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने इस फीचर के बारे में अपने फेसबुक पोस्ट के द्वारा जानकारी दी है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Lenovo Tab M10 5G भारत में हुआ लॉन्च,कम कीमत में दिए गए हैं शानदार फीचर्स

0

Lenovo Tab M10 5G: लेनोवो का 5G टेबलेट आखिरकार भारत में लॉन्च हो गया है. लेनोवो के इस लेटेस्ट टेबलेट में आपको कई सारे धांसू फीचर्स देखने को मिलेंगे, जिसमें 10.61 इंच डिस्प्ले और इसके साथ ही आपको 7700mAh बैटरी और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स भी शामिल हैं.बता दें कि लेनोवो टैब m10 5G में 6GB रैम और 13 मेगापिक्सल के कैमरा भी मिलेगा. आइए आपको इसके सारे फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी के साथ बताते हैं.

Lenovo Tab M10 5G की खासियत

अगर आपको इसकी खासियत के बारे में बताएं तो लेनोवो टैब m10 5 जी में 10.61 इंच एलसीडी पैनल दिया गया है.यूजर्स को टेबलेट में शानदार मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस भी मिलेंगे.इसकी स्क्रीन 2000×1200 पिक्सेल का रेजोल्यूशन आपको ऑफर करती है और इसकी 400 नीट्स पिक ब्राइटनेस है. इस टेबलेट का वजन 490 ग्राम का है. टेबलेट पावर स्टोरेज भी काफी अच्छा है इसमें आप 12 घंटे तक वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेबैक मिलेगा.

ये भी पढ़ें- Amazon Prime Day Sale: 30 घंटे के बैटरी बैकअप के साथ आते हैं ये Headphones, मिल रही है जोरदार छूट

Lenovo Tab
google

प्रोसेसर और कैमरा

आपको बता दें कि लेनोवो के इस नए टेबलेट में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन प्रोसेसर मिलता है इसके साथ ही टेबलेट में 6GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोर्स मिलता है. साथ ही डिवाइस को 8 मेगापिक्सल सेल्फी और 13 मेगापिक्सल रियल सेंसर के साथ लांच किया गया है इस टैब के डिवाइस में डॉल्बी एटमॉस के साथ ड्यूल स्पीकर्स भी आपको प्राप्त होंगे.

कीमत

अगर आपको इस टेबलेट की कीमत के बारे में बताएं तो लेनोवो टैब m10 5G को 24999 रुपए में खरीदा जा सकता है. ऐमेज़ॉन इंडिया और फ्लिपकार्ट से फोन को स्पेशल ऑफर के साथ भी खरीदा जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

अमेजन फ्लिपकार्ट छोड़िये meesho पर मिल रहे हैं 500 रुपये से भी कम में मंहगे आइटम, लिस्ट देखकर तुरंत कर लें ऑर्डर

0

meesho: वैसे तो इन दिनों मानसून चल रहा है लेकिन दूसरी तरफ ई-कॉमर्स साइट्स पर ऑफर्स की बारिश हो रही है. चाहे अमेजन हो या फिर फ्लिपकार्ट सभी ने ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह तरह के ऑफर्स देने शुरू कर दिए हैं, लेकिन क्या आप उनमें से हैं जिन्हें यहां से सामान खरीदना मंहगा लगता है तो आपके लिए एक सस्ता प्लेटफॉर्म हैं. जहां कुछ चीज़े बहुत सस्ती कीमतों पर मिल रही हैं या कहें कोडियों के भाव मिल रही हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं.

सिर्फ 268 रुपये में ईयरबड्स

meesho
meesho

जी हां बिलकुल सही पढ़ रहे हैं आप, मात्र 268 रुपये खर्च करके आप ई-कॉमर्स साइट मीशो से ईयरबड्स खरीद सकते हैं. इसके साथ ही हेडफोन्स को भी यहां कम दाम में लिस्ट किया गया है. ऐसे में हम तो कहेंगे सारे कामधाम छोड़कर खरीददारी के लिए लग जाइए, नहीं तो मौका हाथ से जाने में देर नहीं लगेगी.

वायरलेस माउस

वायरलेस माउस के साथ काम करने का अलग ही मजा है. आप मनचाही जगह पर काम कर सकते हैं, मीशो पर Matlek Wireless Mouse 10 प्रतिशत के छूट के साथ सेल किया जा रहा है. इसकी कीमत मात्र 303 रुपये लिस्ट की गई है. इतना ही नहीं की-बोर्ड भी यहां आपको सस्ते दाम में मिल सकते हैं.

रिंग लाइट भी है सस्ती

अगर आप सोशल मीडिया पर कंटेट क्रिएटर हैं तो आप रिंग लाइट को बहुत सस्ती कीमत पर खरीद सकते हैं. मीशो पर ADZOY रिंग लाइट कॉलर माइक के साथ केवल 833 रुपये की कीमत में मौजूद है. रिंग लाइट निश्चित तौर पर आपकी वीडियो क्वालिटी को पहले से बेहतर बना देगी.

ये भी पढ़ें- Amazon Prime Day Sale: 30 घंटे के बैटरी बैकअप के साथ आते हैं ये Headphones, मिल रही है जोरदार छूट

हैंडबैग

मीशो पर आपको 500 रुपये से कम की कीमत में कॉलेज बैग और हैंडबैग मिल जाएंगे. इनकी कीमतें यहां 214 रुपये से शुरू होती हैं. जो कि 500 रुपये तक जाती है. दिलचस्प बात तो यह है कि कुछ चुनिंदा बैग्स पर आपको डिलीवरी चार्ज भी नहीं चुकाना होता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Amazon Prime Day Sale: 30 घंटे के बैटरी बैकअप के साथ आते हैं ये Headphones, मिल रही है जोरदार छूट

0

Amazon Prime Day Sale: अगर आप बढ़िया क्वालिटी वाले हेडफोन्स तलाश कर रहे हैं लेकिन बजट कम है तो ये आर्टिकल आपके बहुत काम का है. हम आपके लिए कुछ ऐसे बेहतरीन हेडफोन्स लेकर आए हैं. जो आमतौर पर बहुत मंहगी कीमतों पर आते हैं लेकिन इन दिनों इनकी कीमतें असल कीमत से आधी हो चुकी हैं. जी हां अमेजन प्राइम डे सेल में ये बहुत तगड़े ऑफर्स के साथ मिल रहे हैं. चलिए फिर जान लेते हैं लिस्ट में किस किस कंपनी के हेडफोन शामिल हैं.

Sennheiser HD 560 S Over-Ear Headphones

ये हेडफोन दिखने में काफी प्रीमियन क्वालिटी का लगता है. इसका डिजाइन भी काफी कॉम्पेक्ट है जिसके कारण आप इसे आसानी से कैरी कर सकते हैं. इसमें बढ़िया साउंड क्वालिटी मिल जाती है. इसमें 6.3 एमएम के ऑडियो जैक प्रदान किए गए हैं. इसकी असल कीमत से ये बहुत कम दाम में मिल रहा है जो गेमिंग के शौकीन हैं वे इसे कंसिडर कर सकते हैं. Amazon Prime Day Sale के दौरान ये 15,991 रुपये की कीमत पर मिल रहा है हालांकि इसकी असल कीमत 20,990 रुपये है.

Sennheiser HD Bluetooth 5.0 Wireless over Headphones

इस हेडफोन में कनेक्टिविटी के लिए 5.0 ब्लूटूथ का सपोर्ट दिया गया है, ये एक बार की सिंगल चार्जिंग में 30 घंटे का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है. इसमें फास्ट चार्जिंग को भी सुनिश्चित किया गया है. सफर के दौरान ये आपकी यात्रा में चार चांद लगा सकता है. इसमें अलेक्सा बिल्ट और हैंड फ्री कॉलिंग की सुविधा देखने को मिलती है. इसे आप 40 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ 8,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. यह भी आपको अमेजन प्राइम डे सेल में मिल जाएगा.

Sennheiser HD 458 ANC Bluetooth Wireless Headphones

ये हेडफोन काफी हल्का और प्रीमियम क्वालिटी के प्लास्टिक से बना है. इसमें वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ पॉवरफुल बैटरी दी गई है जो कई घंटे का बैकअप देने की क्षमता रखती है. इसमें एलेक्सा बिल्ट के साथ ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट दिया गया है. इसकी कीमत आपको 43 प्रतिशत छूट के साथ 8,491 रुपये पड़ जाएगी. ये हेडफोन सेल के दौरान ही सस्ती कीमत पर मिल रहा है. सेल खत्म होते ही इसकी कीमतों में इजाफा हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- iQoo Neo 7 Pro 5G पर मिल रहा है छप्परफाड़ डिस्काउंट, यहां से जल्दी करें ऑर्डर नहीं तो हाथ से निकल जाएगा मौका

Sennheiser Headphone With Mic

लिस्ट में सबसे सस्ती कीमत पर आने वाला ये हेडफोन भी फीचर्स के मामले में कम नहीं है. इसमें कई कमाल के फीचर्स दिए गए हैं. यह फोल्डेबल हेडफोन काफी लाइटवेट के साथ आता है. इसे आप आसानी से कैरी कर सकते हैं. इसकी कीमत भी आपको छूट के साथ मिलेगी. इसे लेने के लिए आपको 4,530 रुपये की खर्च करने पड़ेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल