Home Blog Page 542

Dress For Office:बार बार ना पहनें एक ही कपड़े,ऑफिस जाने के लिए फॉलो करें ये ड्रेसिंग सेंस

Dress For Office:कामकाजी महिलाएं अपनी ऑफिस ड्रेस को लेकर बेहद सजग रहती हैं, लेकिन फैशन के चक्कर में वह कुछ भी पहनकर ऑफिस चली जाती हैं. महिलाएं भी ऑफिस के वातावरण को ध्यान में रखकर परिधानों का चयन करें. ज्यादा टाइट या ढीले कपड़ों से दूरी बनाकर चलें. व्यक्तित्व के अनुसार सही फिटिंग के कपडे़, महंगे कपड़ों की तुलना में कंही ज्यादा आकर्षक लगते हैं.

ऑफिस जाने के लिए फॉलो करें ये ड्रेसिंग सेंस (Dress For Office)

मौसम के अनुसार कपड़ों का करें चुनाव

मौसम के अनुसार कपड़ों और रंगों का चयन भी सावधानी से करें.गर्मी में हल्‍के रंगों के कपडे़ और सर्दी में गहरे रंगों के कपड़े सही रहते हैं. कपड़ों के रंग के अनुसार आप, पर्स या चप्पल आदि का चुनाव कर सकती हैं. ध्यान रखें कि ऑफिस पहनकर जाने वाली कमीज, ब्लाउज, सूट आदि का गला अधिक नीचे तक नहीं होना चाहिए. ऐसा होने पर, लोग आपके काम पर कम, शरीर पर ज्यादा ध्यान देते हैं. साड़ी पहनते समय भी आप अपने पल्लू को सही से पिन करके रखें. ताकि इधर उधर आते-जाते आपको बार बार पल्लू पर ध्यान देने की जरुरत न पड़े.

अपनी नहीं दूसरों की पसंद का रखें ध्यान

अक्सर हम अपनी पसंद के कपड़े पहनकर ऑफिस जाते हैं और सोचते हैं कि जो हमें अच्छा लग रहा है, वह सामने वाले को भी अच्छा लगेगा, लेकिन होता इसका उल्टा है. जिस ड्रेस को हम पहचान बनाने का माध्यम समझते हैं, वह हमारी पहचान को खराब करती है. पसंद की ड्रेस पहनकर हम सोचते हैं कि सामने वाला हमें नोटिस करेगा, लेकिन न तो ड्रेस की तारीफ होती है न लोग हमारी ओर ध्यान देते हैं.

इन रंगों को दें इंपॉर्टेंस

फैशन के मोह में हम जल्दबाजी में ऐसे कपड़े या सामान खरीद लेते हैं, जो हमारे व्यक्तित्व से बिल्कुल भी मेल नहीं खाते यह बेमेल कपड़े या एक्सेसरीज हमारी पहचान बनाने की बजाय, हमें हंसी का पात्र जरूर बनवा देते हैं.ऑफिस में फॉर्मल ड्रेस पहनना ही ठीक रहता है. इस तरह की ड्रेस में आप सफेद, नीला, ब्राउन, काला, हल्का गुलाबी रंग प्रयोग कर सकते हैं.

एक्सेसरीज चुनते वक्त भी बरतें सावधानी

ऑफिस में जो ड्रेस पहनते हैं, वह ज्यादा ढीली-ढाली या चुस्त नहीं होनी चाहिए. ज्यादा तड़क-भड़क वाले चमकीले कपड़े, आंखों को चुभते हैं. इन्हें ऑफिस पहनकर जाने से बचना चाहिए. ऑफिस के लिए कपड़े या एक्सेसरीज चुनें, तो रंग और फिटिंग का ध्यान जरूर रखें.

लंबे या चमकदार जूते, रंग-बिरंगी या तड़क-भड़क वाली ड्रेस पहनकर यदि आप यह सोचते हैं कि आप दूसरे से अलग दिखेंगे, तो जरूर आप अलग दिखेंगे, लेकिन सिर्फ हंसी का पात्र बनने के लिए. ऐसे कपड़ों को तवज्जो दें, जिसमें आप सहज महसूस करते हो. रंगों के चुनाव में हमेशा प्राकृतिक रंगों का चुनाव करें. फैशन के हिसाब से चलना पसंद करते हैं, तो आप ऐसी ड्रेस चुनें, जो लेटेस्ट हो. पुराने फैशन या ज्यादा भड़कीले कपड़े न पहनें.

ये भी पढ़ें:Macaroni Soup Recipe : बारिश के दिनों में घर पर बनाएं गरमा गरम मैकरोनी सूप, खाकर आ जायेगा मजा

Nutty Chocolate Ladoo : प्रसाद में बनाएं नटी चॉकलेट लड्डू, चुटकियों में हो जायेगा तैयार, जानें रेसिपी

Nutty Chocolate Ladoo : क्या आप भी भगवान शंकर को भोग के कुछ अलग चढ़ाना चाहते हैं? अगर आपका जवाब हां में है तो यह लेख आपके लिए काम का हो सकता है. हम आपको नटी चॉकलेट लड्डू बनाना बताएंगे. इस रेसिपी को पिस्ता, बादाम, अखरोट और काजू आदि के मिश्रण से तैयार किया जाता है.

Nutty Chocolate Ladoo
Nutty Chocolate Ladoo

Nutty Chocolate Ladoo : आवश्यक सामग्री

1 कप पिस्ता
1 कप बादाम
1 कप अखरोट
1 कप खजूर
4 टी स्पून कोको पाउडर
1/2 टी स्पून वनिला एक्सट्रैक्ट(रोल करने के लिए) पिस्ता पाउडर

ये भी पढ़ें : Macaroni Soup Recipe : बारिश के दिनों में घर पर बनाएं गरमा गरम मैकरोनी सूप, खाकर आ जायेगा मजा

बनाने की विधि

  • इसे बनाने के लिए सबसे पहले सभी नट्स को मीडियम आंच पर हल्का सा रोस्ट कर लें.
  • इसके बाद खजूर को 30 से 45 सेकेंड के लिए माइक्रोवेव करें ताकि वे नरम हो जाए.
  • अब सभी नट्स को दरदरा पीस लें.
  • दूसरी तरफ खजूर के साथ वनिला और कोको पाउडर को मिलाकर एक स्मूद पेस्ट बना लें.
  • नट्स और खजूर को तब तक मिलाएं जब तक कि यह स्मूद पेस्ट न बन जाए.
  • अब नट्स और खजूर को डो बना लें, इस रोल करके बॉल्स बना लें.
  • अब इन्हें पिस्ता पाउडर में रोल करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

डॉल्बी ऑडियो के साथ Zebronics Zeb-Roxor स्पीकर भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत

0

ज़ेब्रोनिक्स ने हाल ही में भारतीय बाजार में Zebronics Zeb-Roxor स्पीकर लॉन्च करने की जानकारी दी है. स्पीकर लाइनअप में विस्तार करते हुए कंपनी ने इनमें बढ़िया ऑडियो क्वालिटी अनुभव देने के लिए डॉल्बी ऑडियो की सुविधा सुनियोजित की है. यह स्पीकर छोटे फंक्शन में जान फूंकने के लिए एकदम शानदार हैं. इनमें आपको कई कमाल के फीचर्स दिए जा रहे हैं. इस लेख में हम इसी स्पीकर के बारे में बताने वाले हैं.

Zebronics Zeb-Roxor के स्पीकर

इस स्पीकर में 13.33सेमी के ड्राइवर्स दिए गए हैं. जो प्रभावशाली 100W आउटपुट देने में सक्षम हैं. ये डॉल्बी ऑडियो समर्थन के साथ शक्तिशाली बास और स्पष्ट ऑडियो प्रदान करने का दावा करते हैं. जेब्रोनिक्स के ये डीजे स्पीकर कई कनेक्टिविटी विकल्प प्रदान करते हैं, जैसे ब्लूटूथ, ऑक्स, यूएसबी, एचडीएमआई के साथ ज़ेब-रॉक्सर स्मार्टफोन, टैबलेट और अन्य जैसे उपकरणों की एक विस्तृत श्रृंखला से जुड़ सकता है. स्पीकर एक बड़े रिचार्जेबल बैटरी पैक द्वारा संचालित होते हैं जो 5 घंटे तक का ऑडियो प्लेबैक प्रदान करने में सक्षम हैं.

1.5 घंटे की चार्जिंग में ज़ेब-रॉक्सर को फुल चार्ज किया जा सकता है. इसका कुल वजन 9 किलोग्राम है और आयाम 26.5 x 27.5 x 56 सेमी है. ज़ेब्रॉनिक्स ज़ेब-रॉक्सर की भारत में केवल 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर घोषणा की गई है. इसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट और ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट से आज (17 जुलाई 2023) से खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ें-  Artificial intelligence AI से रहे सतर्क, दोस्त का चेहरा लगाकर वीडियो कॉल करेगा स्कैमर, रिसीव करते ही हो जाएंगे कंगाल

Zebronics Zeb-Roxor कीमत

जैसा कि नाम से पता चलता है ज़ेब-रॉक्सर ब्रांड का नवीनतम डीजे स्पीकर है जो विभिन्न डीजे सुविधाओं के साथ आता है. इसमें आपके अल्ट्रा-हाई फ़्रीक्वेंसी एमआईसी, कराओके फीचर्स, गिटार इनपुट और बहुत कुछ को कस्टमाइज़ करना शामिल है. स्पीकर में आरजीबी लाइटिंग भी शामिल है, जो पार्टी का माहौल बनाने में मदद करने के लिए 5 अलग-अलग एलईडी मोड में रोशनी करती है. इसे आप रात में भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी कीमत की बात करें तो ये 16,999 रुपये है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Macaroni Soup Recipe : बारिश के दिनों में घर पर बनाएं गरमा गरम मैकरोनी सूप, खाकर आ जायेगा मजा

Macaroni Soup Recipe : बारिश का मौसम शुरू हो गया है. ऐसे में सबका मन कुछ तीखा और चटपटा खाने का करता है. जिस वजह से लोग कई डिश बनाते हैं. लेकिन अगर आपको इन सबसे हटकर कुछ ट्राई करना है तो आपको मैकरोनी का सूप (Macaroni soup) ट्राई करना चाहिए. मानसून में इसे गरमा गरम पीने से मौसम का आनंद दोगुना हो जाता है. वही इसे बनाना भी काफी आसान है. ऐसे में चलिए इसे बनाने की विधि जानते हैं..

Macaroni Soup Recipe : आवश्यक सामग्री

1 बड़ा चम्मच तेल
1 बारीक कटा प्याज
दो कली लहसुन बारीक कटा हुआ
4-5 टमाटर की प्यूरी
नमक स्वाद अनुसार
काली मिर्च पाउडर ¼ चम्मच
1 बड़ा चम्मच चीनी
1 चम्मच कॉर्नस्टार्च
गाजर ¼ कप
लाल शिमला मिर्च ¼ कप
पीली शिमला मिर्च ¼ कप
हरी शिमला मिर्च ¼ कप
½ कप स्वीट कॉर्न
½ कप कच्ची मैकरोनी

ये भी पढ़ें : Monsoon Diet : बारिश के मौसम को खुद को स्वस्थ रखने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें, नहीं पड़ेंगे बीमार,जानें

बनाने की विधि

  • मैकरोनी सूप बनाने के लिए एक पैन में तेल डालकर गर्म करें, फिर इसमें लहसुन डाल दें. कुछ देर बाद इसमें प्याज डालें और हल्का भुना जाने के बाद उसमें टमाटर प्यूरी डालें.
  • अब इसमें नमक, काली मिर्च पाउडर और चीनी मिक्स करें और एक उबाल आने तक पकने दें.
  • इसके बाद इसमें गाजर, स्वीट कॉर्न, लाल, पीली और हरी शिमला मिर्च एड करें.
  • अब इसमें कच्ची मैकरोनी डालें और साथ में पानी भी डाले और मिक्स कर दें.
  • इसको तब तक पकाना है जब तक की मैकरोनी पक न जाए.
  • फिर कॉर्नस्टार्च में थोड़ा सा पानी मिलाकर इसका घोल बनायें और इसमें मिक्स कर दें.
  • आखिर में इसमें ऑरिगेनो और चिली फ्लेक्स एड कर दें.
  • आपका मैकरोनी सूप तैयार है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Ather 450X : अरे गजब! एथर एनर्जी अपने इस इलेक्ट्रिक पर दे रहा शानदार फाइनेंस प्लान, बिना पैसा दिए आ जायेगा घर

0

Ather 450X : बेंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी एथर एनर्जी ने एक कमाल का ऑफर पेश किया है जिसे सुनते ही ग्राहकों में खलबली मच गया है. जी हां आपको बता से कंपनी अपने स्कूटर्स पर फाइनेंस प्लान ऑफर कर रही है. ऐसे में आप इसका लाभ उठाकर Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकते हैं. कंपनी इसपर 100 फीसदी ऑन-रोड फाइनेंसिंग प्लान ऑफर रही है. यानी इस खरीदने के लिए आपको जीरो रूपया खर्च करना पड़ेगा. चलिए इसके बारे में जानते हैं…

Ather 450X
Ather 450X

Ather 450X : इन बैंकों के साथ किया टाई अप

आपकी जानकारी के लिए बता दें कंपनी अपनी गाड़ियों पर फाइनेंस प्लान देने के लिए आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस लिमिटेड, एक्सिस बैंक, हीरो फिनकॉर्प और चोलामंडलम फाइनेंस जैसे फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस के सााथ टाई-अप किया है. जिससे आप बिना पैसे खर्च किए स्कूटर खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Audi Q8 e-tron : जबरदस्त रेंज और धांसू परफार्मेंस के साथ जल्द आ रही ऑडी की नई ईवी एसयूवी, कीमत होगी इतनी

ईएमआई भी देना पड़ेगा कम

बता दे कंपनी पहले ही 60 महीने के लोन की सुविधा जारी कर चुकी है ऐसे में जो लोग इसे खरीदते हैं उन्हें इसे चुकाने में 5 साल का समय मिलेगा. वहीं, अब ग्राहकों को 2,999 रुपये ही प्रतिमाह ईएमआई भरना होगा. ऐसे में आप भी इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं.

इस वजह से बढ़ें इलेक्ट्रिक वाहनों के दाम

बढ़ते पेट्रोल और डीजल की कीमत ने ग्राहकों के कमर तोड़ दिए हैं, जिस वजह से अब ग्राहक ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना चाह रहे हैं. वही fame 2 सब्सिडी के कारण इनकी कीमत में बढ़ोतरी की गई है. ऐसे में ये 100% फाइनेंस प्लान आपको काफी राहत दे सकता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

IAS Interview Questions : वो क्या चीज है जो जिसकी है सिर्फ वही देख सकता है और केवल एक बार देख सकता है? जानें रोचक जवाब

0

IAS Interview Questions : हर साल लाखों युवा सिविल सर्विस के एग्जाम में भाग लेते हैं किंतु परीक्षा के तीनों चरणों को पहले ही प्रयास में पास कर लेना अभ्यर्थी के लिए मुश्किल होता है. ऐसे में अगर आप IAS लेवल का इंटरव्यू देना चाहते हैं तो आपकी तैयारी भी उसी लेवल की होनी चाहिए. इंटरव्यू में बैठे अधिकारी आपके आईक्यू लेवल का जांच करने के लिए सवाल को इस तरह से घुमा फिरा कर पूछते हैं कि स्टूडेंट थकमका जाता है और हड़बड़ी में गलत जवाब दे देते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल का जवाब लेकर आए हैं जो आपके इंटरव्यू के दौरान काम आ सकता है.

IAS Interview Questions
UPSC Interview Questions

IAS Interview Questions

सवाल: वह कौन सा चीज है जो हर चीज का स्वाद जीभ से नहीं अपने पैरों से लेता है?
जवाब: तितली

सवाल: मनुष्य के शरीर का कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है?
जवाब: आइब्रो यानी भौंहे

सवाल: ऐसा कौन सा जीव है, जिसका सर कट जाने के बाद भी वह कई दिनों तक जिंदा रह सकता है?
जवाब: कॉकरोच.

सवाल: इंडिया का सबसे महंगा शहर कौन सा है?
जवाब: मुंबई.

ये भी पढ़ें : UPSC Interview Questions : वह कौन सा ऐसा जानवर है जो कभी कूद नहीं सकता? जानें रोचक जवाब

सवाल: पेट्रोल पंप पर कैसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए?
जवाब: सिंथेटिक.

सवाल: रेलवे में लगे W/L बोर्ड का क्या मतलब है?
उत्तर: W/L के जहां बोर्ड लगे होते हैं वहां चालक को हॉर्न बजाना पड़ता है.

सवाल: ऐसी चीज का नाम बताएं जिसकी कोई परछाई नहीं होती है?
जवाब: सड़क.

सवाल: ऐसा क्या है जो समंदर में होता है और आपके घर में रहता है?
जवाब: नमक.

सवाल: कौन सा जीव पानी में रहते हुए भी पानी नहीं पीता है?
जवाब: मेंढक

सवाल: किस ग्रह के पास दो चांद हैं?
जवाब: मंगल

सवाल: वो क्या चीज है जो जिसकी है सिर्फ वही देख सकता है और केवल एक बार देख सकता है?

जवाब: सपना

आपके लिए  – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Recipe without Tomato:अब थाली में लगेगा स्वाद का तड़का बिना टमाटर तैयार करें ये व्यंजन,आज ही घर पर करें ट्राई

Recipe without Tomato:लगातार बढ़ते सब्जियों के दाम आम आदमी के जेब पर भारी पड़ रहे हैं, खासकर टमाटर के बढ़ते दाम. टमाटर एक ऐसी सब्जी है जिसका इस्तेमाल लगभग हर घर में हर दिन किया जाता है.देश में महंगाई की मार पड़ी है. इस स्थिती में हर चीज के दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसे में सब्जियां दिन पर दिन महंगी होती जा रही हैं. टमाटर एक ऐसी सब्जी है, जिसका इस्तेमाल हर सब्जी में किया जाता है.

लेकिन टमाटर के दाम बढ़ने की वजह से आम जनता इसका इस्तेमाल नहीं कर पा रही है. लेकिन आज हम आपके लिए बिना टमाटर की डिशेज लेकर आए हैं. ऐसी कई डिशेज हैं, जिन्हें आप बिना टमाटर के बना सकती हैं. तो आइए जानते हैं उन डिशेज के बारे में –

आज ही घर पर ट्राई करें बिना टमाटर की ये बेहतरीन रेसिपी (Recipe without Tomato)

करेला की सब्जी

हम सभी करेला के सब्जी खाना पंसद नहीं करते हैं. लेकिन करेला को कई अलग-अलग तरीकों से बनाया जा सकता है. आप करेला में टमाटर डालने के बजाय इसे केवल फ्राई करके बना सकती हैं. अन्य तरीके से करेला की सब्जी बनाने के लिए आप चन्ने की दाल का भी उपयोग कर सकती हैं. चन्ने की दाल से करेला की सब्जी में किस्प्रीनेस आ जाती है.

पालक पनीर

ज्यादातर लोग पालक पनीर की सब्जी खाना पसंद करते हैं. पालक पनीर की सब्जी को बनाना काफी आसान है. पालक पनीर बनाने के लिए आपको टमाटर की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप टमाटर की जगह करी को गाढ़ा करने के लिए मलाई का इस्तेमाल कर सकती हैं. मलाई से पालक पनीर की सब्जी में गाढ़ापन आ जाता है.

अरबी की सब्जी

अरबी की सब्जी खाने में बेहद स्वादिष्ट होती है. आप अरबी की सब्जी को केवल भूनकर भी बना सकती हैं. अरबी की सब्जी में टमाटर की जरूरत नहीं होती है. अरबी की सब्जी का स्वाद दोगुना करने के लिए आप इसमें सूखी लाल मिर्च का तड़का लगा सकती हैं. सूखी लाल मिर्च का तड़का सब्जी के फ्लेवर को बदल देगा.

ये भी पढ़ें:Tandoori Paneer Sandwich: सिर्फ 5 मिनट में घर पर झटपट तैयार करें तंदूरी पनीर सैंडविच, पढ़ें आसान रेसिपी

भिंडी की सब्जी

भिंडी की सब्जी असली मायने में बिना टमाटर के ही अच्छी लगती है. भिंडी की सब्जी से टमाटर में गीलापन आ जाता है.आप टमाटर की जगह केवल प्याज का इस्तेमाल कर सकती हैं. भिंडी की सब्जी में प्याज अलग स्वाद देगा. हालांकि,आप भिंडी की सब्जी को सिर्फ मसालों के साथ फ्राई करके भी बना सकती हैं.

आलू मटर

इस वीकेंड आप सूखी आलू मटर की सब्जी बना सकती हैं. इस बार आलू मटर की सब्जी में टमाटर का इस्तेमाल न करें. टमाटर की जगह आप सिर्फ प्याज से आलू मटर की सब्जी बना सकती हैं. आलू मटर की सब्जी बनाने के लिए आपको जीरा,आलू और मटर की आवश्यकता होगी. इन सभी को अच्छे से एक साथ फ्राई कर लें. इसके बाद इसमें नमक, मिर्च और हल्दी पाउडर डाल लें. सूखी आलू मटर की सब्जी के साथ रायता परोसें.

आलू गोभी

आलू गोभी की सब्जी में टमाटर की जरूरत नहीं पड़ती है. आलू गोभी को प्याज के साथ फ्राई करके बनाएं. यह आलू गोभी बनाने का बेहद ही आसान तरीका है. आलू गोभी में आप अन्य सब्जियां में मिलाकर बना सकती हैं. यह आलू गोभी की सब्जी को और टेस्टी बना देगा.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Insurance Claim: बाढ़ से हो गया है नुकसान तो ऐसे होगी भरपाई, जल्दी जान लें इंश्योरेंस क्लेम करने का तरीका

0

Insurance Claim: देश के कई हिस्सों में भीषड़ बारिश ने लोगों के लिए सिरदर्द पैदा कर दिया है तो दिल्ली में बाढ़ जैसी स्थितियां बन चुकी हैं. देश की राजधानी इन दिनों पानी के कहर से गुजर रही है. इस बाढ़ के कारण तमाम लोगों का नुकसान भी हो चुका है. कई लोगों की तो गाड़ियां तक पानी में बह गई हैं, अगर आप भी ऐसे लोगों में से एक हैं जो नुकसान की चपेट में आ गए हैं तो हम आपको बताने वाले हैं कि आप बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई कैसे कर सकते हैं. हम आपको होने वाले नुकसान के लिए Insurance Claim करने का पूरा तरीका बताने वाले हैं.

Insurance Claim करने का तरीका

Insurance Claim
Insurance Claim

बाढ़ के कारण नष्ट हुई संपत्ति के लिए मुआवजा लेने के लिए आपको कुछ प्रोसेसर फॉलो करना होगा. इसके लिए सबसे पहले आपको बीमा एजेंट या बीमा कंपनी को इसकी जानकारी देनी है. इसके कुछ समय बाद निरिक्षण करने की बारी आएगी. जब एजेंट को आना होगा वह आपसे इसके संगत जानकारी हासिल कर लेगा. नीचे हम आपको ऐसी चीजों के बारे में बताने वाले हैं जिनकी जरूरत आपको पड़ेगी.

बाढ़ से हुए नुकसान का रिकॉर्ड

बाढ़ से हुए नुकसान का रिकॉर्ड आपके पास होना बेहद जरूरी है. आप क्षतिग्रस्त सामान के वीडियो व फोटो सहेज कर रख सकते हैं. क्लेम करते वक्त ये आपसे प्रूफ के तौर पर लिये जाएंगे. इसके अलावा जब आप इंश्योरेंस एजेंट को क्लेम करने के लिए वीडियो या फोटो दिखाएंगे तो आपसे नुकसान का अनुमान पूछा जाएगा. जब एजेंट से बात करें तो उसे पर्याप्त सबूत दिखाकर सारी जानकारी रख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Artificial intelligence AI से रहे सतर्क, दोस्त का चेहरा लगाकर वीडियो कॉल करेगा स्कैमर, रिसीव करते ही हो जाएंगे कंगाल

समीक्षा

जब एक बार सबूत समायोजक के पास चले जाएंगे तो इसके बाद समीक्षा की बारी आएगी. ध्यान दें इस दौरान किसी भी तरह की राशि नहीं दी जाती है. समायोजन आपकी कटौती योग्य राशि एकत्र नहीं कर सकता या आपसे उनकी सेवाओं के लिए शुल्क नहीं ले सकता.

बीमा कंपनी के क्लेम विभाग से करें संपर्क

किसी भी तरह की जानकारी लेने के लिए आप बीमा कंपनी के क्लेम विभाग से संपर्क कर सकते हैं. बीमा की राशि न मिलने तक आपको इसके सारे पहलुओं के साथ कर्मचारियों से निरंतर बात करनी है नहीं तो आपके क्लेम में देरी की जा सकती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Artificial intelligence AI से रहे सतर्क, दोस्त का चेहरा लगाकर वीडियो कॉल करेगा स्कैमर, रिसीव करते ही हो जाएंगे कंगाल

0

Artificial intelligence AI हर क्षेत्र में तेजी से अपने पैस पसार रहा है. इसके बारे में तमाम तरह की बातें चल रही हैं, कोई इसे भविष्य के लिए खतरा बता रहा है तो किसी को इसमें भविष्य दिख रहा है लेकिन इन सबसे इतर इसके जरिए स्कैम की खूब खबरें दिन ब दिन आ रही हैं. इस तकनीक का सहारा लेकर स्कैमर्स लोगों को चूना लगा रहे हैं. हाल ही में केरल से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति के पास दोस्त का वीडियो कॉल आता है और उससे पैस की डिमांड की जाती है जबकि वीडियो कॉल पर दिखने वाला दोस्त नहीं बल्कि एआई के जरिये बना चेहरा होता है चलिए इस खबर के बारे में विस्तार से जान लेते हैं.

दोस्त बनकर मांगे गए पैसे

केरल के कोझिकोड से ताल्लुक रखने वाले राधाकृष्णन के पास एक पुराने सहकर्मी का वीडियो कॉल आता है. जो पहले उनके साथ एक ही कंपनी में काम करता था. ऐसे में इन्हें भी इस पर शक नहीं हुआ लेकिन उसकी अलग तरह की हरकतें देखकर राधाकृष्णन ने उसके द्वारा की गई पैसे की डिमांड पर ध्यान नहीं दिया बल्कि पुलिस को इस बात की जानकारी दी. साइबर शाखा के पुलिस अधिकारी हरिशंकर ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए बताया कि स्कैमर्स एआई आधारित वीडियो कॉल करते हैं और लोगों के साथ फ्रॉड करते हैं लेकिन हमें सतर्क रहने की जरूरत है. क्युंकि ये दोस्त या करीबी बनकर कॉल करते हैं और जाल में फंसा लेते हैं.

जारी किया है हेल्पलाइन नंबर

केरल साइबर क्राइम के द्वारा ऐसे जालसाजों की शिकायत के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जिस पर कॉल करके आप इसकी जानकारी दे सकते हैं. 1930 पर कॉल करके आपको इसकी जानकारी देनी है. क्युंकि छोटी सी गलती आपका भारी नुकसान करवा सकती है.

ये भी पढ़ें- बड़ी बैटरी और शक्तिशाली प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ Honor Play 40C स्मार्टफोन, कीमत रखी गई है इतनी कम

इस तरह करें बचाव

  • किसी को भी अपने बैंक डिटेल शेयर न करें और कोई भी बैंक कर्मचारी बनकर कॉल करता है तो उसकी सही तरह से जांच कर लें.
  • क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के बारे में किसी को न बताएं.
  • ओटीपी न शेयर करें, अनजान नंबर से कॉल वगैरह आने पर डिटेल शेयर न करें.
  • किसी के बहकावे में लिंक पर क्लिक न करें.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

बड़ी बैटरी और शक्तिशाली प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ Honor Play 40C स्मार्टफोन, कीमत रखी गई है इतनी कम

0

चाइनीज टेक कंपनी Honor ने इसी साल मई महीने में Honor Play 40 5G स्मार्टफोन का अनावरण किया था,यह फोन चीनी मोबाइल मार्केट में ही पेश किया था. हाल ही में कंपनी की तरफ से सीरीज को विस्तार देते हुए ऑनर प्ले 40सी (Honor Play 40C) नाम से एक नया फोन पेश किया है. इस लेख में हम इसमें मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में बात कर रहे हैं.

Honor Play 40C के स्पेसिफिकेशन

इस फोन में 6.56 इंच की एलसीडी वॉटरड्रॉप स्क्रीन प्रदान की गई है जो एचडी+ रेजोल्यूशन 1612 x 720 पिक्सल और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. यह 90Hz टच सैंपलिंग रेट और 70% NTSC रंग सरगम ​​​​भी प्रदान करता है. इसमें मल्टीटास्किंग के लिए शक्तिशाली स्नैपड्रैगन 480 प्लस चिपसेट दिया जा रहा है. इस प्रोसेसर को 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी, एक यूएसबी-सी पोर्ट, एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर और एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक की सुविधा दी गई है.

कैमरा और बैटरी

कैमरे के मोर्चे पर देखें तो इसमें सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है. पीछे की तरफ एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा है, डिवाइस मैजिकओएस 7.1 यूआई-आधारित एंड्रॉइड 13 के साथ प्रीइंस्टॉल्ड आता है. इसके डायमेंशन की बात करें तो ये 8.35 मिमी की मोटाई और 188 ग्राम वजन के साथ आता है. दिखने में यह प्रीमियम क्वालिटी का लगता है. यह फोन एक चिकना और हल्का डिज़ाइन प्रदान करता है.

ये भी पढ़ें- Threads in laptop: लैपटॉप में थ्रेड्स चलाने का तरीका यहां जान लीजिये, आसान सा है प्रोसेस

Honor Play 40C कीमत और उपलब्धता

हॉनर प्ले 40सी को तीन कलर वेरिएंट के साथ मार्केट में लाया गया है. जिसमें तीन आकर्षक कलर मैजिक नाइट ब्लैक, इंक जेड ग्रीन और स्काई ब्लू शामिल हैं. यह इकलौते वेरिएंट 6GB+128GB वेरिएंट में आता है और इसकी कीमत 899 युआन (~$126) है. फिलहाल इसके भारतीय मार्केट में पेश किए जाने की कोई खबर नहीं है. हालांकि जब ये भारत में लॉन्च होगा तो ये मिड सेगमेंट में दस्तक दे सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल