Nutty Chocolate Ladoo : क्या आप भी भगवान शंकर को भोग के कुछ अलग चढ़ाना चाहते हैं? अगर आपका जवाब हां में है तो यह लेख आपके लिए काम का हो सकता है. हम आपको नटी चॉकलेट लड्डू बनाना बताएंगे. इस रेसिपी को पिस्ता, बादाम, अखरोट और काजू आदि के मिश्रण से तैयार किया जाता है.
Nutty Chocolate Ladoo : आवश्यक सामग्री
1 कप पिस्ता
1 कप बादाम
1 कप अखरोट
1 कप खजूर
4 टी स्पून कोको पाउडर
1/2 टी स्पून वनिला एक्सट्रैक्ट(रोल करने के लिए) पिस्ता पाउडर
ये भी पढ़ें : Macaroni Soup Recipe : बारिश के दिनों में घर पर बनाएं गरमा गरम मैकरोनी सूप, खाकर आ जायेगा मजा
बनाने की विधि
- इसे बनाने के लिए सबसे पहले सभी नट्स को मीडियम आंच पर हल्का सा रोस्ट कर लें.
- इसके बाद खजूर को 30 से 45 सेकेंड के लिए माइक्रोवेव करें ताकि वे नरम हो जाए.
- अब सभी नट्स को दरदरा पीस लें.
- दूसरी तरफ खजूर के साथ वनिला और कोको पाउडर को मिलाकर एक स्मूद पेस्ट बना लें.
- नट्स और खजूर को तब तक मिलाएं जब तक कि यह स्मूद पेस्ट न बन जाए.
- अब नट्स और खजूर को डो बना लें, इस रोल करके बॉल्स बना लें.
- अब इन्हें पिस्ता पाउडर में रोल करें.
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें