Home Blog Page 543

Threads in laptop: लैपटॉप में थ्रेड्स चलाने का तरीका यहां जान लीजिये, आसान सा है प्रोसेस

0

Threads in laptop: मेटा के द्वारा निर्मित थ्रेड ट्विटर की तर्ज पर काम करने वाला ऐप है. इसने लॉन्च होने के कुछ ही घंटो में डाउनलोडिंग के मामले में रिकॉर्ड बना दिया. इसके दिन ब दिन यूजर्स की संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है. हालांकि जो डेटा है वह बताता कि इसे सबसे अधिक स्मार्टफोन्स में इन्स्टॉल किया गया है. कुछ लोग ऐसे भी हैं जो थ्रेड्स को लैपटॉप में इस्तेमाल करने के तरीके खोज रहे हैं तो हम आपको आज बताने वाले हैं कि आप लैपटॉप में कैसे थ्रेड को इस्तेमाल (Threads in laptop) कर सकते हैं.

लैपटॉप में थ्रेड चलाने के लिए करना होगा ये काम

सबसे पहले आपको थ्रेडस् की एपीके फाइल डाउनलोड करनी होगी और इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से WSATools ऐप इंस्टॉल करना पड़ेगा दोनों ही ऐप आपके पास आ जाने के बाद जो प्रोसेसर शुरू होगा. उसे हम नीचे स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं.

सबसे पहले विंडो सब-सिस्टम फॉर एंड्रॉइड ऐप को ओपन कर लें.

साइडबार के जरिए एडवांस सेटिंग में चले जाएं.

यहां डेवलपर्स मोड में आएं और इसे ऑन कर देना है.

ये भी पढ़ें- Twitter update: ट्विटर यूजर्स के लिए हुआ बड़ा बदलाव, अब मिलेगा इस शानदार फीचर का फायदा, पढ़ें डिटेल

अब WSA टूल ऐप्लिकेशन को खोलें और सभी प्रॉम्प्ट्स को पूरा कर दें.

अब थ्रेड्स ऐप को लोकेट करें और इसे इनस्टॉल कर लें.

इनस्टॉल होने के बाद आप आसानी से थ्रेड्स को लैपटॉप में चला सकते हैं.

यहां ध्यान देने वाली बात है कि आपको इस प्रोसेस के लिए इंस्टाग्राम आईडी और पासवर्ड चाहिए होगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Unique Nailart Design:नाखून को और खूबसूरत बना देंगे ये यूनीक नेल डिज़ाइन्स, देखें कमाल के कलेक्शन

Unique Nailart Design:शरीर के हर अंग को खूबसूरत दिखाने के लिए तरह-तरह के डिजाइन उपलब्ध होते हैं. इन्हीं में से एक नाखून भी है. नाखून को भी कई तरीकों से खूबसूरत बनाया जा सकता है. चाहे कॉलेज जाने वाली लड़कियां हों या फिर वर्किंग वूमेन, नेल आर्ट की कुछ डिजाइन जो सबसे ज्यादा पसंद की जाती है, नेल आर्ट उनमें बहुत ही खास माना जाता है. इसकी खासियत यह है कि आपके नाखूनों को यह बेहद क्यूट लुक देता है.

बेहद क्यूट है ये यूनीक नेल डिज़ाइन्स (Unique Nailart Design)

पोल्का डॉट्स

पोल्का डॉट्स वाले आउटफिट्स सभी को खूब पसंद आते हैं. अगर आप अपने नेल्स को अपने पोल्का डॉट्स आउटफिट से मैच करना चाहती हैं तो उन पर ये आसान पोल्का डॉट्स डिजाइन बनाएं और बन जाएं मैचिंग क्वीन.

स्टैम्प डिजाइन

आजकल बाज़ार में कई तरह की स्टैम्प नेल आर्ट किट आने लगी हैं. अपनी पसंद की डिजाइन वाली किट खरीदिए और स्टैम्प की मदद से मनचाहे डिजाइंस क्रिएट करिए.

टॉर्टोइज शेल नेल्स

अगर आप किसी वेस्टर्न आउटफिट के साथ एक मॉडर्न नेल आर्ट डिजाइन कैरी करना चाहती हैं, तो ये ट्रेंडी टॉर्टोइज शेल नेल आर्ट ट्राय करें.इसके इफेक्ट को बढ़ाने के लिए कुछ नेल्स पर प्लेन ब्लैक नेल पॉलिश लगाएं.

ये भी पढ़ें:Beautiful Nail Arts For Eid: ईद के मौके पर आपके हाथों की शोभा बढ़ा देंगे ये नेल आर्ट के डिजाइंस, देखें कलेक्शन

ओशन वेव्स

क्या आपको समंदर और उसकी नीली-नीली लहरें पसंद हैं. अगर हां तो इन ओशन वेव्स को अपने नेल्स पर डिजाइन कीजिए और उन्हें दीजिए एक यूनीक लुक.

बबली ब्लू

फ्रेंच मेनीक्योर का एक और डिजाइन, जिसमें ब्लू कलर के दो शेड्स यूज किए गए हैं. इस डिजाइन में डार्क ब्लू का यूज कम और पेस्टल ब्लू का यूज ज्यादा है और इसी से ये डिजाइन देखने में काफी अच्छा लग रहा है.

लेपर्ड प्रिंट

अगर आपको लेपर्ड प्रिंट के आउटफिट्स पसंद हैं, तो लेपर्ड प्रिंट का नेल आर्ट भी पसंद आएगा.बस अपने नेल्स पर ब्लैक नेल पॉलिश से आड़े-टेढ़े डिजाइन बनाइए और लेपर्ड प्रिंट का नेल आर्ट तैयार.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Twitter update: ट्विटर यूजर्स के लिए हुआ बड़ा बदलाव, अब मिलेगा इस शानदार फीचर का फायदा, पढ़ें डिटेल

0

Twitter update: ट्विटर उपयोगकर्ताओं के लिए हाल ही माइक्रोब्लॉगिंग कंपनी ट्विटर के द्वारा एक खास तरह का अपडेट पेश किया गया है. यह फीचर ऐसे लोगों के लिए खासतौर से लाया गया है जो ट्वीट्स के जरिये हेट स्पीच और दूसरी गैर गतिविधियों के अंजाम देते हैं. Freedom of Speech Not Reach नामक इस फीचर से अब ऐसे यूजर्स के ट्वीट की रीच को कम किया जा सकेगा. इस फीचर के आने के बाद पॉलिसी उल्लंघन की शिकायतें कम होने की संभावना है. इस लेख में हम इसी खबर के बारे में विस्तार से जान रहे हैं.

7 लाख से ज्यादा पोस्ट को किया गया लेबल

ट्विटर के द्वारा दी गई हालिया जानकारी में 7 लाख से अधिक पोस्ट को लेबल प्राप्त हुआ है. जिन पोस्ट के बगल में विज्ञापन दिखाए गए हैं. उन पर सक्रिय एक्शन लिया गया है. एलन मस्क के स्वामित्व वाले ट्विटर का कहना है ये नया फीचर 81 प्रतिशत तक पोस्ट की पहुंच को कम कर देता है. इस फीचर के तहत एक तिहाही यूजर्स ऐसे हैं, जो पोस्ट को हटा देते हैं. जबकि महज 4 प्रतिशत ही ऐसे लेखक होते हैं जो इसकी शिकायत करते हैं.

ये भी पढ़ें- Artificial intelligence AI से रहे सतर्क, दोस्त का चेहरा लगाकर वीडियो कॉल करेगा स्कैमर, रिसीव करते ही हो जाएंगे कंगाल

गलती ट्वीट्स करने वालों पर लगेगी लगाम

Twitter ने सख्ती बरतते हुए अपनी अपमानजनक व्यवहार और हिंसक भाषण नीतियों का उल्लंघन करने वाले पोस्ट को लेबल करने के साथ ही उनकी रैंकिंग कम करने की अपनी नई नीति के संबंध में एक घोषणा की है. इनमें मुख्य तौर पर ऐसे लोग शामिल हैं जो किसी खास मकसद के लिए व्यक्तिओं को नुकसान पहुंचाते हैं. या किसी तरह का कोई और कदम लेते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Redmi 12: 5000MAh की बैटरी और 50 मेगापिक्सल के दमदार कैमरे के साथ आता है ये सस्ता स्मार्टफोन, जानें आपके लिए कितना बेस्ट

0

शाओमी का बजट सेगमेंट फोन लॉन्च करने का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है. पिछले दिनों कंपनी ने 4जी सेगमेंट को विस्तार देते हुए Redmi 12 को किफायती कीमत में पेश किया गया था, यह फोन ऐसे लोगों के लिए बढ़िया डील साबित हो सकता है जिन्हें कम दाम में सारे बुनियादी स्पेसिफिकेशन वाला फोन चाहिए. हम इस लेख में इसी फोन के बारे में विस्तार से बात कर रहे हैं तो चलिए आप भी जान लीजिये आपके लिए कितना बेस्ट है ये स्मार्टफोन.

ये हैं स्पेसिफिकेशन

इसमें स्पेसिफिकेशन के तौर पर 6.79 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जो 90 हर्टज के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसमें मल्टीटास्किंग को ध्यान में रखते हुए मीडियाटेक का हीलियो जी88 प्रोसेसर दिया गया है. इसको दो वेरिएंट में पेश किया जाता है जो कि 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज मिलता है. इसमें माइक्रो एसएसडी कार्ड के जरिये स्टोरेज के बढ़ाया जा सकता है. फोन में MIUI 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है जो एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड है.

ये भी पढ़ें- OnePlus foldable phone: फोल्डेबल फोन्स के मार्केट में वन प्लस लाएगा तूफान, इस दिन होगी धांसू एंट्री, जानें

बैटरी और ऑप्टिक्स

इसमें पॉवर देने के लिए 5,000Mah की बैटरी दी गई है जिसे 18 वॉट की तेज चार्जिंग का सपोर्ट हासिल है. वहीं ऑप्टिक्स के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है. एक अल्ट्रावाइड सेंसर जो कि 8 मेगापिक्सल का है तो दूसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है. सेल्फी के शौकीनों के लिए 8 मेगापिक्सल का सेंसर कंपनी ऑफर कर रही है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, ब्लूटूथ जीपीएस और यूएसबी की सुविधा दी गई है. सिक्योरिटी का भी इसमें खासा ख्याल रखा गया है जिसके लिए फिंगरप्रिंट माउंटेड मिल जाता है.

कीमत और उपलब्धता

जैसा कि हमने बताया फोन दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है. इसके बेस वेरिएंट को खरीदने के लिए आपको 149 डॉलर यानी लगभग 12,000 रुपये चुकाने होंगे. बता दें फिलहाल इस फोन को थाइलेंड में लॉन्च किया है. खबर है कि आगामी कुछ हफ्तों में ये भारतीय मोबाइल बाजार में भी दस्तक दे सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

OnePlus foldable phone: फोल्डेबल फोन्स के मार्केट में वन प्लस लाएगा तूफान, इस दिन होगी धांसू एंट्री, जानें

0

OnePlus foldable phone: चीनी टेक निर्माता कंपनी वनप्लस इन दिनो अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रही है. खबर के मुताबिक इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. यह फोल्डेबल स्मार्टफोन 29 अगस्त को मार्केट में दस्तक दे सकता है. इस फोन को OnePlus One के नाम से उतारा जा सकता है. स्मार्टप्रिक्स साइट के अनुसार लगभग इसी समय टक्कर पर सैमसंग भी अपना फोल्डेबल फोन पेश कर सकती है. इस लेख में हम वन प्लस के फोल्डेबल फोन के संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जान रहे हैं.

OnePlus foldable के संभावित स्पेसिफिकेशन

Oneplus foldable phone
Oneplus foldable phone

इसके संभावित स्पेक्स की बात करें तो इसमें परफॉरमेंस के लिए स्नैपड्रैगन 8+ जेन 2 SoC चिपसेट दिया जा सकता है. 120 हर्टज के साथ आने वाली 2k AMOLED (LTPO) डिस्प्ले दी जा सकती है. इसमें पॉवर देने के लिए 4,800 MAh की बैटरी अनुमानित लिस्ट की गई है जो 100 वॉट की सुपरवूक की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. लिस्टिंग के आधार पर इसमें वायरलेस चार्जिंग की सुविधा नहीं मिलती है.

डिजाइन

लीक्स के आधार पर कहा जा सकता है इसमें लैदर बैक और पतले बेजल्स के साथ बाहरी डिस्प्ले देख सकते हैं. फ्रंट में कटआउट के साथ सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है. फोन के रियर पैनल पर रियर कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है. रेडर्स में इसके एलईडी फ्लैश को अलग तरह से सेटअप किया गया है. फोन के रियर पैनल पर हैसलब्लैड द्वारा ट्यून किए गए तीन कैमरा सेंसर दिए जा सकते हैं. बता दें ये जानकारी लीक्स के आधार पर दी गई है सटीक जानकारी के लिए कंपनी की तरफ कुछ भी अपडेट नहीं दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Amazon Prime Day Sale: ये पांच डील देखने के बाद मन में फूटेगा लड्डू,कोडियों के भाव मिल रही हैं बेहतरीन स्मार्टवॉच

ये है सबसे सस्ता फोल्डेबल फोन

फिलहाल, मार्केट में कई सारे फोल्डेबल फोन्स मौजूद हैं लेकिन सबसे सस्ती कीमत पर टेक्नो की तरफ से पेश किया जाता है. Phantom V Fold 5G की कीमत 88,888 रुपये है जबकि सैमसंग की तरफ से ऑफर किया जाने वाला फोल्ड 4 5जी 1,54,999 रुपये की कीमत पर आता है. वहीं बात अपकमिंग फोन OnePlus one की करें तो इसके बारे में कुछ भी सटीक अपडेट कंपनी की तरफ से नहीं दिया गया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Amazon Prime Day Sale: ये पांच डील देखने के बाद मन में फूटेगा लड्डू,कोडियों के भाव मिल रही हैं बेहतरीन स्मार्टवॉच

0

Amazon Prime Day Sale में कई इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडेक्ट्स पर धमाकेदार छूट मिल रही है. ऐसे में हम आपके लिए पांच ऐसी स्मार्टवॉच लेकर आए हैं. जो अपनी असल कीमत से बहुत कम दाम में मिल रही है. चलिए फिर आप भी सेल खत्म होने से पहले इनकी खरीददारी कर लीजिये लेकिन उससे पहले ये लेख पूरा पढ़ लें ताकि आपको समझ आ जाए कि आखिर खरीददारी करनी कैसे हैं.

Fire Boltt Ninja

यह किफायती रेंज में आने वाली स्मार्टवॉच कई कमाल के फीचर्स के साथ बहुत कम कीमत में मिल रही है. इसे खरीदने के लिए सिर्फ आपको 1049 रुपये ही चुकाने होंगे. इसकी एमआरपी 9,999 रुपये देखी गई है. स्पेसिफिकेशन के तौर पर इसमें आपको 1.83 इंच की डिस्प्ले, 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स, 100 से ज्यादा क्लाउड बेस्ट वॉच फेसेस, आईपी 68 की मानर रेटिंग और ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग की सुविधा दी गई है. सिंगल चार्ज में ये 7 दिनों तक बैटरी बैकअप देने की क्षमता रखती है.

Noise Vivid Smartwatch

इस स्मार्टवॉच को 78 प्रतिशत की भारी-भरकम छूट के साथ सेल किया जा रहा है. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट मिलता है साथ ही लंबी बैक-अप वाली बैटरी मिलती है. इसे सेल के दौरान 1099 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है जबकि इसकी असल कीमत 4,999 रुपये है. लिस्टिंग के आधार पर देखें तो इसमें कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं जो मंहगी कीमतों वाली स्मार्टवॉच में देखने को मिलते हैं.

ये भी पढ़ें- HP Cheapest laptops: स्टूडेंट्स के लिए किफायती कीमत पर ये हैं बेस्ट लैपटॉप, जानें फीचर्स की डिटेल

Fire Boltt Artillery

फायर बोल्ट के द्वारा पेश की जाने वाली ये स्मार्टवॉच 83 फीसदी के डिस्काउंट के साथ मिल रही है. इसमें स्पेक्स के तौर पर 1.5 इंच की एचडी डिस्प्ले, मोशन सेंसर गेमिंग, ब्लूटूथ कॉलिंग, 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स के साथ इन-बिल्ट गेम्स दिए गए हैं. इसकी कीमत 2,499 रुपये लिस्ट की गई है. ये सिंगल चार्जिंग में 7 दिनों तक का बैटरी बैक-अप दे सकते हैं.

Samsung Galaxy Watch 4

सैमसंग के द्वारा ऑफर की जाने वाली ये स्मार्टवॉच 11,990 रुपये की कीमत पर मिल रही है, प्रीमियम फीचर्स के साथ आने वाली इस वॉच में आईओस और एंड्रॉइड दोनों के लिए ही सुचारु से रूप से कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है. इसमें ढेरों फीचर्स के साथ कई एडवांस्ड फीचर्स का समायोजन भी दिया गया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Tandoori Paneer Sandwich: सिर्फ 5 मिनट में घर पर झटपट तैयार करें तंदूरी पनीर सैंडविच, पढ़ें आसान रेसिपी

Tandoori Paneer Sandwich: ब्रेकफास्ट में स्वादिष्ट और लजीज फूड मिल जाएं, तो दिन बन जाता है.लेकिन सुबह-सुबह के नाश्ते में कुछ खास और टेस्टी बनाना किसी चैलेंज से कम नहीं है.टेस्टी होने के साथ-साथ नाश्ता हेल्दी भी होना चाहिए. इसके लिए पनीर टिक्का सैंडविच एक बेहतर ऑप्शन है. पनीर टिक्का सैंडविच को बनाना बहुत आसान होता है. सुबह के नाश्ते के लिए पनीर टिक्का सैंडविच बहुत ही सही होता है और इसे बनाने में ज्यादा झंझट भी नहीं होता.तो चलिए जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में –

तंदूरी पनीर सैंडविच की आवश्यक सामग्री (Tandoori Paneer Sandwich)

पनीर – 1 कप
ब्रेड स्लाइस – 8
दही – 1/2 कप
बेसन – 2 टेबलस्पून
अदरक-लहसुन पेस्ट – 1 टेबलस्पून
प्याज बारीक कटी – 1/3 कप
गाजर कटी – 1/4 कप
शिमला मिर्च कटी (हरी, लाल, पीली) – 1 कप
हरा धनिया कटा – 1/4 कप
हरी मिर्च कटी – 1 टी स्पून
हल्दी – 1/4 टी स्पून
जीरा पाउडर – 1/2 टेबलस्पून
लाल मिर्च पाउडर – 1 टी स्पून
अमचूर – 1 टी स्पून
गरम मसाला – 1/4 टी स्पून
तेल – 1 टेबलस्पून
चीज स्लाइस – 4
घी/मक्खन – 2 टेबलस्पून
हरी चटनी – 1/2 कप
नमक – स्वादानुसार

ये भी पढ़ें:Aam Panna Gola Recipe: चिलचिलाती गर्मी में स्वाद ही नहीं ठंडक से भी भर देगा आम पन्ना गोला, पढ़ें रेसिपी

बनाने की विधि

स्वाद से भरपूर तंदूरी पनीर सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले हम सैंडविच में भरने के लिए स्टफिंग तैयार करेंगे.

इसके लिए पहले पनीर को लेकर उसे छोटे-टुकड़ों में काट लें. इसके बाद शिमला मिर्च, धनिया मिर्च, गाजर को भी बारीक-बारीक काटें. अब एक बाउल लें और उसमें 1 टेबलस्पून तेल डालें.

इसके बाद इसें अदरक-लहसुन का पेस्ट, हल्दी, जीरा पाउडर, अमचूर पाउडर डालकर चम्मच से चलाते हुए पेस्ट तैयार करें.

सभी चीजों को अच्छी तरह से मिलाने के बाद बाउल में बेसन, दही, हरी धनिया पत्ती भी डालें और मिश्रण को अच्छी तरह से फेंटते हुए सारी सामग्रियों को मिला लें.

फिर इस मिश्रण में बारीक कटी शिमला मिर्च, गाजर और पनीर के टुकड़े मिक्स करें.

आखिर में स्वादानुसार नमक मिलाते हुए सभी चीजों को हाथों से मिलाएं जिससे पनीर टूटे नहीं.

ध्यान रखें कि नमक थोड़ा कम ही डालें क्योंकि पनीर और मक्खन डलने से नमक थोड़ा बढ़ सकता है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HP Cheapest laptops: स्टूडेंट्स के लिए किफायती कीमत पर ये हैं बेस्ट लैपटॉप, जानें फीचर्स की डिटेल

0

HP Cheapest laptops: लैपटॉप आज के समय में सबसे अहम जरूरतों में से एक है. अधिकतर काम इसके जरिये ही हो पाते हैं लेकिन इनकी कीमतें काफी ज्यादा होती हैं खासतौर ऐसे लोगों के लिए लैपटॉप खरीदना काफी मुश्किल टास्क हो जाता है. जिन्हें पढ़ाई के मकसद से किसी लैपटॉप की तलाश रहती है. इनका बजट कम होता है लेकिन ये चाहते हैं कि कम कीमत में ठीक-ठाक फीचर्स वाला लैपटॉप हाथ लग जाए तो हम आपके लिए 3 ऐसे लैपटॉप लेकर आए हैं जो एचपी के द्वारा किफायती दाम में पेश किए जाते हैं.

HP Chromebook 15.6

एचपी के द्वारा इसे स्टूडेंट्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. इसमें सारे बुनियादी फीचर्स मिलते जाते हैं. इसमें 15.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है. यह मल्टी टास्किंग और विजुअल्स क्वालिटी के मामले में आपको कभी निराश नहीं करेगा. इसमें परफॉरमेंस के लिए कंपनी इंटेल सेलेरॉन एन4500 प्रोसेसर (Intel Celeron N4500 Processor) ऑफर कर रही है. कम कीमत में होने के बाद भी ये किसी तरह से परफॉरमेंस को निराशाजनक नहीं करता है. यह Chrome OS पर काम करता है. इसकी कीमत की बात करें तो इसे 28,999 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है. इसे आप फॉरेस्ट टील (Forest Teal) और मिनरल सिल्वर (Mineral Silver) में ऑप्शंस के साथ खरीद सकते हैं.

HP Pavilion X360

एचपी के द्वारा पेश किया जाने वाला HP Pavilion X360 भी किफायती सेगमेंट में आता है. इसमें 13th Generation के Intel® Core™ प्रोसेसर दिया गया है जो परफॉरमेंस के मामले में शानदार साबित होता है. इसमें आपको x360 हिंज (x360 hinge) और मल्टी-टच क्षमता वाली डिस्प्ले दी गई है. इस लैपटॉप को रोज गोल्ड (Rose Gold), वार्म गोल्ड ( Warm Gold), स्प्रूस ब्लू (Spruce Blue) और नेचुरल सिल्वर(Natural Silver) जैसे कलर ऑप्शन्स के साथ 57,999 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Sanchar Saathi ने दिखाया कमाल,ढूंढ डाले खोए और चोरी हुए लाखों फोन,ऐसे करें इस्तेमाल

HP Chromebook X360 14a

यह लैपटॉप भी बतौर स्टूडेंट आप कंसिडर कर सकते हैं. यह गूगल ओएस के साथ आता है. इसमें Intel N4010 GML प्रोसेसर प्रोसेसर दिया गया है. इसको आप पढ़ाई से संबधित काम निबटाने के लिए 28,999 रुपये की कीमत पर ले सकते हैं. यह मिनरल सिल्वर (Mineral Silver), सिरेमिक व्हाइट (Ceramic White) और फॉरेस्ट टील (Forest Teal) कलर ऑप्शंस में मौजूद है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Audi Q8 e-tron : जबरदस्त रेंज और धांसू परफार्मेंस के साथ जल्द आ रही ऑडी की नई ईवी एसयूवी, कीमत होगी इतनी

0

Audi Q8 e-tron : लगातार बढ़ रहे इलेक्ट्रिक कार की डिमांड को देखते हुए कंपनियां एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स से लैस कारों को पेश कर रही है. इसी कड़ी में लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी Audi India ने अपनी एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने का फैसला किया है. जी हां कंपनी जल्द ही Audi Q8 e-tron इलेक्ट्रिक एसयूवी को पेश करेगी. बता दें इसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है ऐसे मेंअनुमान लगाया जा रहा है कि इसे अगस्त 2023 तक भारतीय बाजार में पेश कर दिया जायेगा. हालंकि इसको लेकर फिलहाल कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. कंपनी Q8 ई-ट्रॉन को दो बॉडी टाइप Q8 ई-ट्रॉन एसयूवी और Q8 ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक में लॉन्च कर सकती है.

Audi Q8 e-tron
Audi Q8 e-tron(Image Source-Cardekho)

Audi Q8 e-tron : पावरट्रेन

ऑडी Q8 ई-ट्रॉन में एक 114kWh का बैटरी पैक दिया है जो 600 किमी का रेंज देती है. वही इसका मोटर 408 hp पॉवर और 664 Nm का टॉर्क पैदा करता है. यह कार मात्र 5.6 सेकंड में 0-100kph की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. चार्जिंग के लिए इसमें 22kW AC चार्जर दिया जायेगा. वही यह 170kW DC फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. AC चार्जर से चार्ज करने पर यह कार छह घंटे में फुल चार्ज हो जाएगा. वही DC चार्जर से इसे चार्ज करने में मात्र 31 मिनट में 10-80 फीसदी चार्ज हो जाएगा.

ये भी पढ़ें : Suzuki Access 125 : अपने कातिलाना अंदाज से इस स्कूटर ने मचाया बवाल, खरीदने के लिए जुटी लोगों की भीड़, जानें कीमत

Audi Q8 e-tron : फीचर्स

आगामी Q8 ई-ट्रॉन 10.1 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, कंट्रोल्स के लिए 8.6 इंच की स्क्रीन एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि दिया गया है. साथ ही इसमें मेमोरी फ़ंक्शन के साथ पावर्ड फ्रंट सीट्स में हीटिंग, वेंटिलेशन और मसाज जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा इसमें 16-स्पीकर बैंग और ओल्फ़सेन स्पीकर सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, 4-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी मौजूद है.

कीमत

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिलहाल कंपनी ने इसके कीमत से पर्दा नहीं उठाया है किंतु अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 1.19 करोड़ रुपये से 1.24 करोड़ रुपये के आस पास पेश किया जायेगा. वही लॉन्च होने के बाद ये दोनों कार (ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन और क्यू8 ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक) जगुआर आई-पेस को टक्कर देगी.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Suzuki Access 125 : अपने कातिलाना अंदाज से इस स्कूटर ने मचाया बवाल, खरीदने के लिए जुटी लोगों की भीड़, जानें कीमत

0

Suzuki Access 125 : Suzuki Motorcycle India ने एक्सेस 125 (Access 125) स्कूटर को पहली बार वर्ष 2007 में पेश किया था. तब से लेकर आज तक ये स्कूटर मार्केट में बवाल मचा रहा है. ग्राहक इसके धांसू लुक और जबरदस्त परफार्मेंस से आज भी काफी खुश है जिस वजह से इस स्कूटर ने 50 लाख यूनिट्स की सेल का रिकॉर्ड भी छू लिया है. इस स्कूटर को इस मुकाम पर आने में करीब 16 साल का समय लगा है. ऐसे में अगर आप भी इस स्कूटर को खरीदने का सोच रहे हैं तो जरुरी है कि सबसे पहले आप इसके बारे में जान लें.

Suzuki Access 125
Suzuki Access 125

Suzuki Access 125 : इंजन

इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कंपनी ने इसमें 124 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन उपलब्ध कराया है जो 8.5 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 10 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. बता दें, इस स्कूटर को 6 वैरिएंट्स में मार्केट में बेचा जाता है.

ये भी पढ़ें : Maruti Suzuki WagonR : मारुति सुजुकी के इस कार को देख हुंडई क्रेटा की हालत हुई खराब, जानें क्या है इसमें खास

Suzuki Access 125 : फीचर्स

कंपनी ने इसमें मोबाइल कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, फ्लूय गॉज, सेंट्रल लॉकिंग, पैसंजर फुटरेस्ट जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया है. यह स्कूटर 60 किलोमीटर का माइलेज देता है. वही इसकी टॉप स्पीड 97 किमी है.

कीमत

आपको बता दें, कंपनी ने अपने इस स्कूटर को करीब 69 हजार रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया है. वही इसके टॉप मॉडल को खरीदने पर लगभग 79 हजार रुपए खर्च करने पड़ेंगे. ऐसे में अगर आप भी कोई नया स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो सुजुकी का ये बेहतरीन स्कूटर आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें