Home Blog Page 518

My Netflix: अब स्मार्टफोन पर नेटफ्लिक्स देखने वालों की होगी बल्ले बल्ले,ये बेहतरीन फीचर हुआ लॉन्च

0

My Netflix: स्मार्टफोन में जब नेटफ्लिक्स चलता है तो कई बार ऐसा होता है कि आप किसी पुराने कंटेंट को या पसंदीदा कंटेंट को खोजना चाहते हैं जिसमें कई बार आपको बहुत समय लगता है और परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसलिए यूजर्स की परेशानी को कम करने के लिए और यूजर को नया अनुभव देने के लिए नेटफ्लिक्स ने अपना नया फीचर लॉन्च कर दिया है.आइए आपको इस नए फीचर के बारे में डिटेल में बताते हैं.

My Netflix
Netflix

ये है नया फीचर

आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स ने यूजर्स को अच्छा अनुभव देने के लिए “My Netflix” नाम का एक नया फीचर पेश किया है. कंपनी ने फीचर की लॉन्चिंग के बारे में बताते हुए कहा है कि अब यूजर एक टैब के साथ अपने फेवरेट कंटेंट को आसानी से देख पाएंगे. संभावना जताई जा रही है कि नया फीचर नेटफ्लिक्स पर स्क्रीन के बॉटम राइट कॉर्नर पर देखने वाले डाउनलोड टैब की जगह देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- Noise Buds Venus ईयरबड्स हुए लॉन्च, ANC तकनीक और Bluetooth 5.3 कनेक्टिविटी से हैं लैस, जानें खूबियां

अगले महीने होगा शुरू

नेटफ्लिक्स के My Netflix टैब फीचर में अब यूजर्स अपनी पसंदीदा फिल्म,वीडियो ट्रेलर, सेट किए गए रिमाइंडर और डाउनलोड कंटेंट आदि को बिना किसी खोजबीन के आसानी से देख पाएंगे. इस फीचर का इस्तेमाल एंड्रॉयड और आईफोन दोनों तरह के यूजर कर सकेंगे. अगस्त से इस फीचर का लाभ यूजर उठा सकेंगे. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Gobhi Manchurian Recipe :घर पर झटपट बनाएं बाजार जैसा गोभी मंचूरियन,स्वाद ऐसा कि रहेगा हमेशा याद

Gobhi Manchurian Recipe: मंचूरियन कई प्रकार होते हैं, लेकिन अगर आप कुछ कुरकुरा और मसालेदार चाहते हैं, तो आप गोभी मंचूरियन आज़मा सकते हैं. यह पार्टियों के लिए एक लोकप्रिय ऐपेटाइज़र है,लेकिन आप घर पर आसानी से पत्तागोभी मंचूरियन बना सकते हैं. यह वास्तव में सरल है, आप बस आटे को विभिन्न सब्जियों और मसालों के साथ मिलाएँ. यह इतना स्वादिष्ट है कि आपके मुंह में पानी आ जाएगा. बच्चों को यह रेसिपी बहुत पसंद आती है. तो, इंतज़ार क्यों करें आइए जानें घर पर गोभी मंचूरियन कैसे बनाएं-

आवश्यक सामग्री (Gobhi Manchurian Recipe)

फूल गोभी – 400 ग्राम
मैदा और कार्न फ्लोर – 4 टेबल स्पून + 5 टेबल स्पून
हरा धनियां – 2 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
अदरक पेस्ट- 1 छोटी चम्मच
हरी मिर्च – 1 बीज हटाकर बारीक कटी हुई
टमाटो सास – 2 टेबल स्पून
सोया सास – 1 टेबल स्पून
चिल्ली सास – 1 छोटी चम्मच
विनेगर – 1 छोटी चम्मच
चिल्ली फ्लेक्स – 1/2 छोटी चम्मच
चीनी – 1/2 – 1 छोटी चम्मच (यदि आप थोड़ा और मीठा पसन्द करें)
काली मिर्च – 1/4 छोटी चम्मच से कम
नमक – 3/4 छोटी चम्मच
तेल – गोभी तलने के लिये और मंचूरियन सास बनाने के लिए

ये भी पढ़ें:Coconut Kheer Recipe: मीठे में कुछ हट के और अलग खाने का हैं मन तो घर पर झटपट बनाएं नारियल की खीर, पढ़ें रेसिपी

बनाने की विधि

सबसे पहले फूल गोभी को फ्लोरेट करके, 2 बार अच्छी तरह धो लीजिए और छलनी में रखकर पानी सुखने तक सुखा लीजिए.

एक टेबल स्पून कार्न फ्लोर बचाकर अलग रख लीजिए,अब बची हुई मैदा और कार्न फ्लोर मिलाकर पानी डालकर गाढ़ा पकोड़े बनाने जैसा घोल बनाकर तैयार कीजिए. घोल में 1/4 छोटी चम्मच से थोड़ा कम नमक और काली मिर्च डालकर मिला दीजिए.

कढ़ाई में तेल डालकर गरम कीजिए, तेल गरम होने पर, फूल गोभी के टुकड़े मैदा, कार्न फ्लोर के घोल में डिप करके गरम तेल में डालिए, जितने गोभी के टुकड़े एक बार कढ़ाई में आ सके डाल दीजिये, गोभी के टुकड़ों को गोल्डन ब्राउन होने तक पलट पलट कर तल लीजिये, तले गोभी प्लेट में निकाल कर रखिए, अब सारे गोभी के टुकड़े तल कर निकाल लीजिए.

1 टेबल स्पून कार्न फ्लोर जो हमने अलग बचाया है उसे 1/2 कप पानी में घोल कर, गुठलियां खतम होने तक घोल कर तैयार कर लीजिए.

अब पैन में 1 टेबल स्पून तेल डालकर गरम कीजिए. गरम तेल में अदरक पेस्ट और हरी मिर्च डालकर, धीमी फ्लेम पर थोड़ा सा भूनिए, टमाटो सास, चिल्ली सास, कार्न फ्लोर का घोल और सोया सास डालकर 1-2 मिनट तक पका लीजिए, चिल्ली प्लेक्स, नमक और विनेगर डाल दीजिये, मंचूरियन सास तैयार है, तले हुये गोभी डालकर मिक्स कीजिए, हरा धनियां भी डालकर मिला दीजिए और चमचे से मिक्स करते हुये तब तक पकाइये जब तक कि गोभी के टुकड़ों पर सास की कोटिंग अच्छी तरह न आ जाए.
गोभी मंचूरियन तैयार है, गरमा गरम गोभी मंचूरियन परोसिये और खाइए.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

108 MP कैमरे वाले Realme C53 की पहली सेल हुई शुरू,कीमत 10 हजार से भी कम,देखें ऑफर्स

0

Realme C53: हाल ही में चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने अपने नए स्मार्टफोन Realme C53 53 लॉन्च किया था.आज इस स्मार्टफोन की पहली आज सेल शुरू हो चुकी है. बेहद कम कीमत में 108 MP कैमरे के साथ लॉन्च होने वाला पहला फोन बन गया है. आइए फोन की फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल में बताते हैं.

Realme C53
Realme C53

फीचर्स

रियलमी के इस फोन में 6.74 इंच IPS एचडी+ रेजोल्यूशन एलसीडी डिस्पले के साथ पेश किया गया है. स्क्रीन का टच सैंपलिंग रेट 180 और रिफ्रेश रेट 90hz है. स्मार्टफोन की स्क्रीन 560 इंच की पीक ब्राइटनेस देती है. फोन के प्रोसेसर की बात की जाए तो इसमें Unisoc T612 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है. फोन को 6GB रैम और 128 जीबी इनबिल्ट के साथ पेश किया गया है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 2 TB तक बढ़ाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- My Netflix: अब स्मार्टफोन पर नेटफ्लिक्स देखने वालों की होगी बल्ले बल्ले,ये बेहतरीन फीचर हुआ लॉन्च

कैमरा

फोन में कैमरे की बात करें तो उसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस कैमरा दिया गया है सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है स्मार्टफोन एंड्राइड 13 बेस्ड Realme UI T वर्जन पर संचालित होता है.

बैटरी

स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो उसमें 5000mh की बैटरी दी गई है जिसे 33 W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट हासिल है. सेफ्टी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.

कीमत और ऑफर्स

स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो इसके 4GB रैम और 128 GB स्टोरेज को 9,999 रूपए में जबकि 6GB रैम और 128GB स्टोरेज को 10,999 रूपए में लांच किया गया है. साथ ही ग्राहकों को लॉन्च ऑफर के तहत ICICI,HDFC और SBI कार्ड पर 1000 रूपये की छूट मिल रही है.ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से इसे 26 जुलाई से खरीदा जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Ajwaini Paneer Kofta: डिनर को स्पेशल बनाएगा अजवाइनी पनीर कोफ्ता, पढ़ें आसान विधि

Ajwaini Paneer Kofta:अजवाइनी पनीर कोफ्ता एक विशेष व्यंजन है जिसे आप रात के खाने में तब बना सकते हैं, जब आप कुछ अच्छा बनाना चाहते हों. कभी-कभी, जब कोई मिलने आता है, तो हम उसके लिए विशेष भोजन बनाते हैं. अगर आप अपने मेहमानों को स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो अजवाइनी पनीर कोफ्ता बना सकते हैं. आप इसे लंच या डिनर में खा सकते हैं. इसका स्वाद बहुत अच्छा होता है और हर उम्र के लोग इसे पसंद करते हैं. इसे बनाना ज्यादा मुश्किल नहीं है और आप इसे रोटी या चावल के साथ खा सकते हैं. यदि आपने इसे पहले नहीं खाया है, तो हमारी रेसिपी आपको स्वादिष्ट अजवाइनी पनीर कोफ्ता बनाने में मदद करेगी.

आवश्यक सामग्री (Ajwaini Paneer Kofta)

पनीर – 200 ग्राम
सिंघाड़े का आटा – 1 कटोरी
टमाटर – 4-5
अजवाइन – 1 टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर – 3/4 टी स्पून
हरा धनिया कटा – 2 टेबल
स्पून
तेल – तलने के लिए
नमक – स्वादानुसार

ये भी पढ़ें:Coconut Kheer Recipe: मीठे में कुछ हट के और अलग खाने का हैं मन तो घर पर झटपट बनाएं नारियल की खीर, पढ़ें रेसिपी

बनाने की विधि

अजवाइनी पनीर कोफ्ता बनाने के लिए सबसे पहले पनीर को एक कटोरे में निचोड़ लें जब तक कि वह नरम न हो जाए.
फिर पनीर में सिंघाड़े का आटा और थोड़ा सा नमक डालकर सभी चीजों को एक साथ मिला लें.
इसके बाद मिश्रण में थोड़ी सी अजवाइन डालें और थोड़ा और मिला लें.
अब अपने हाथों पर थोड़ा सा तेल लगाएं और मिश्रण को मीटबॉल की तरह छोटी-छोटी बॉल्स का आकार दें और एक प्लेट में रखें.

इसके बाद हम कोफ्ते तलने के लिए एक पैन में मध्यम आंच पर थोड़ा सा तेल गर्म करेंगे.

जब तेल अच्छे से गर्म हो जाए तो हम कोफ्ते को कढ़ाई में डाल कर तल सकते हैं. हमें सावधान रहना होगा कि एक बार में बहुत अधिक न डालें, क्योंकि यह पैन के आकार पर निर्भर करता है. हमें कोफ्ते को एक तरफ से सुनहरा होने तक तलना है और उसके बाद हम इन्हें निकाल कर प्लेट में रख सकते हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Noise colorfit spark हुई लॉन्च,ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ इन फीचर्स से लैस,दाम भी हैं कम

0

Noise colorfit spark: अगर आप कम कीमत में बड़े ब्रांड की बेहतरीन फीचर से लैस स्मार्ट वॉच को लेना चाहते हैं तो आपके लिए Noise ने अपनी Noise colorfit spark को लॉन्च कर दिया है. एक बार चार्ज होने में यह स्मार्टवॉच 1 सप्ताह तक चलती है.आइए इस स्मार्टवॉच की कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से आपको बताते हैं.

Noise colorfit spark

फीचर्स

Noise colorfit spark डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 2 इंच की टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले दी गई है. स्मार्ट वॉच सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ आती है स्मार्ट वॉच नाइड ट्रू सिंक तकनीक के साथ पेश की गई है जो इसके ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर को काफी आसान बना देती है.स्मार्ट वॉच के हेल्थ फीचर की बात करें तो इसमें हार्ट रेट मॉनिटर,spo2 सेंसर स्लीप ट्रैकर और स्ट्रेस मैनेजमेंट सिस्टम भी आता है.

ये भी पढ़ें- Noise Buds Venus ईयरबड्स हुए लॉन्च, ANC तकनीक और Bluetooth 5.3 कनेक्टिविटी से हैं लैस, जानें खूबियां

बैटरी

स्मार्ट वॉच की बैटरी की बात करें तो सिंगल चार्ज में ये 7 दिन तक चल सकती है. वहीं ब्लूटूथ कॉलिंग पर स्मार्ट वॉच 2 दिन तक चलती है. स्मार्ट वॉच को चारकोल ग्रे सिल्वर ग्रे फॉरेस्ट ग्रीन कोबाल्ट ब्लैक कलर और ब्लू वाइन में पेश किया गया है.

कीमत

Noise Colorfit Spark की कीमत की बात करें तो इसे 1999 रुपए में लॉन्च किया गया है. इसे अमेज़न इंडिया और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Hearmo ने धांसू साउंड क्वालिटी के साथ ये सस्ते ईयरबड्स किए लॉन्च,देखें खासियत और कीमत

0

Hearmo ने प्रीमियम रेंज में अपने नए ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया है. ईयरबड्स में Hearpods pro 2 ANC और Hearpods pro मॉडल भी शामिल है. ईयरबड्स को बेहतर कनेक्टिविटी और शानदार साउंड के साथ पेश किया गया है यह बस लंबी बैटरी लाइफ के साथ आते हैं.आइए ईयरबड्स की खूबियों और कीमत के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.

Hearpods pro 2 ANC

Hearpods pro 2 ANC साउंड की बात करें तो इनमें एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन टेक्नोलॉजी के साथ बेहतर इमर्सिव साउंड आता है. कनेक्टिविटी के लिए इन इनमें ब्लूटूथ वर्जन 5.3 का सपोर्ट दिया गया है. साथ ही इसमें 50-60 एमएस तक की लो लेटेंसी का सपोर्ट मिलता है.Hearpods pro 2 ANC में चार एमईएमएस माइक्रोफोन है जो कॉल के अनुभव को काफी बेहतरीन बनाते हैं. ईयरबड्स में AAC सपोर्ट के साथ 10 मिमी डायनेमिक ड्राइवर आते हैं.

ये भी पढ़ें- Noise Buds Venus ईयरबड्स हुए लॉन्च, ANC तकनीक और Bluetooth 5.3 कनेक्टिविटी से हैं लैस, जानें खूबियां

Hearmo Hearpods pro 2 ANC
Hearmo Hearpods pro 2 ANC

Hearpods pro

Hearpods pro में हाई हाई क्वालिटी के साउंड का अनुभव यूजर को मिलेगा. कनेक्टिविटी के लिए यह इसमें 5.3 ब्लूटूथ मिलेगा. साथ ही इसमें नॉइस कैंसिलेशन टेक्नोलॉजी आती है जो कॉलिंग करते वक्त शानदार अनुभव प्रदान करती है.Hearpods pro में 13 मिमी डायनेमिक ड्राइवर मिलते हैं.ईयरबड्स एडवांस्ड सीएनसी टेक्नोलॉजी से लैस है जो यूजर को बेहतर साउंड अनुभव देता है.

कीमत

Hearpods pro 2 ANC की कीमत की बात करें तो तो इसकी कीमत 1699 रुपए में पेश किया गया है. वहीं Hearpods pro में 1199 में यूजर खरीद सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Kargil Vijay Diwas 2023: कारगिल के वीर सपूतों को इन खास संदेशों के साथ करें नमन, शरीर में जोश भर देंगे ये नारे

0

Kargil Vijay Diwas 2023: 26 जुलाई का दिन भारत के लिए हमेशा ही गौरवशाली दिन रहेगा. इस दिन कुछ ऐसा हुआ था जो हमारे लिए सुनहरी यादों की तश्तरी में बेहद खास है. ये वही दिन है जब देश की सेना ने अपने पराक्रम के दम पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को धूल चटाई थी, 26 जुलाई 1999 को ये युद्ध समाप्त हुआ था. हालांकि इससे जुड़े कुछ ऐसे पल हैं जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता है. आज देश के उन जवानों को नमन करने का दिन है. जिन्होंने इस युद्ध में अपनी जान देश के लिए न्योछावर की थी. हम आपको कुछ ऐसे क्वोट्स बता रहे हैं जिनसे आप देश के इन वीर सपूतों को नमन कर सकते हैं.

जब दुनिया ने देखा देश का जौहर

Kargil Vijay Diwas 2023
Kargil Vijay Diwas 2023

26 जुलाई वह दिन था जब देश के जवानों जज्बा दिखाया. अपने हौसले के दम सेना ने 60 दिनों तक चलने वाली इस लड़ाई में पाकिस्तान को हराया और इस युद्ध में विजय पताका लहराई. इसमें देश के 527 सैनिक शहीद हुए थे और 453 आम नागरिकों ने भी इस युद्ध में जान गवाई थी. इस युद्ध में कुछ ऐसे नाम थे, जो हमेशा के लिए अमर हुए थे, कैप्टन विक्रम बत्रा ये वो नाम है जिसने पाकिस्तान को धूल चटा दी थी, हिमाचल के पालमपुर में जन्में विक्रम की उम्र उस समय 24 वर्ष थी. लेकिन उन्होंने अपनी टुकडी के साथ मिलकर ऊंचाई पर बैठे दुश्मन के लगातार हमलों के बावजूद दुश्मन को पानी पिलाया और पोजीशन पर कब्जा किया. गौरवशाली पल को याद करने के क्रम में एक नाम है कैप्टन अनुज नायर का जो जाट रेजिमेंट की 17वीं बटालियन में भर्ती हुए थे, ये 28 अगस्त 1975 को दिल्ली में जन्मे अनुज ने इस युद्ध में अपनी टीम के साथ प्वाइंट 4875 पर कब्जा किया था. बता दें ये चोटी टाइगर हिल की पश्चिमी ओर थी, जो सामरिक लिहाज से सेना को जीतना बेहद जरूरी थी. कहा जाता है कैप्टन अनुज ने अकेले दम पर 9 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया था. हालंकि ये दुश्मनों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए.

ये भी पढ़ें-Vande Bharat: आने वाली है नई वंदे भारत ट्रेन,अब लेटकर सफर कर सकेंगे यात्री,पढ़ें पूरी ख़बर

कारगिल विजय दिवस के मौके पर शेयर करें ये खास संदेश

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पर मर-मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन,
जय हिन्द जय भारत
जिन्हें है प्यार वतन से,
वो देश के लिए अपना लहू बहाते हैं,
मां के चरणों में अपना शीश चढ़ाकर,
देश की आजादी बचाते हैं
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन…
कभी सनम को छोड़ के देख लेना,
कभी शहीदों को याद करके देख लेना
कोई महबूब नहीं है वतन जैसा यारो,
देश से कभी इश्क करके देख लेना
कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं 2023

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

boAt EnergyShroom: Boat ने लॉन्च किए धांसू पावरबैंक, एक बार में चार्ज कर सकेंगे इतने स्मार्टफोन, कीमत भी है कम

0

घरेलू टेक कंपनी Boat धीरे ही सही लेकिन सभी इलेक्ट्रॉनिक सेगमेंट में अपने पैर फैला रही है. हाल ही में कंपनी ने भारत में दो नई पेशकशों के साथ अपने पावर बैंकों की रेंज का विस्तार किया है. जो कि boAt EnergyShroom PB300 और PB400 हैं. ये दोनों बड़ी बैटरी क्षमता के साथ किफायती चार्जिंग सहायक उपकरण हैं. इनमें एक साथ दो फोन चार्ज करने की सुविधा दी जाती है. हम इस लेख में इन्हीं के बारे में जान रहे हैं.

boAt EnergyShroom की पॉवर क्षमता

boAt EnergyShroom PB300 और PB400 10,000mAh और 20,000mAh बैटरी क्षमता द्वारा समर्थित हैं. वे उपकरणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई समस्याओं के खिलाफ एक 12-लेयर प्रोटेक्शन प्रणाली की सुविधा प्रदान करते हैं. इनमें दो यूएसबी-ए आउटपुट पोर्ट, एक माइक्रो-यूएसबी इनपुट पोर्ट और एक टाइप-सी टू-वे पोर्ट हैं. टाइप-सी पोर्ट 22.5W चार्जिंग स्पीड देने में सक्षम है. एनर्जीशूरूम पावर बैंक 2-वे चार्जिंग को भी सपोर्ट करते हैं. इनमें यूनिवर्सल कंपैटिबिलिटी दी गई है.

देखने में लगता है स्टाइलिश

boAt EnergyShroom PB300 एक चिकना और हल्का पावर बैंक है. यह 16mm पतला है और इसका वजन 255 ग्राम है. दूसरी ओर PB400 अपनी उच्च बैटरी क्षमता के कारण वजन में थोड़ा सा भारी हो जाता है. यह 28mm पतला है और इसका वजन 449 ग्राम है. दोनों पावर बैंकों में एल्यूमीनियम फिनिश है जो खरोंच और उच्च तापमान के प्रतिरोधी हैं. इसमें एक स्मार्ट पावर बटन और एलईडी इंडिकेटर भी दिया गया हैं. बॉट के ये पॉवर बैंक देखने में काफी आकर्षक लगते हैं.

ये भी पढ़ें- Fire boltt gladiator: घरेलू कंपनी ने लॉन्च की एप्पल की टक्कर पर स्मार्टवॉच, कम कीमत में धांसू हैं फीचर्स

कीमत और उपलब्धता

boAt EnergyShroom PB300 की कीमत 999 रुपये है जबकि PB400 की कीमत 1,499 रुपये है. इन्हें कार्बन ब्लैक और स्टील ब्लू रंगों में पेश किया गया है. पावर बैंक को ब्रांड की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. इन पर एक साल की वारंटी भी प्रदान की जा रही है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Fire boltt gladiator: घरेलू कंपनी ने लॉन्च की एप्पल की टक्कर पर स्मार्टवॉच, कम कीमत में धांसू हैं फीचर्स

0

अगर आप कम दाम में कोई प्रीमियम फीचर्स वाली स्मार्टवॉच तलाश रहे हैं तो आपकी ये तलाश Fire boltt gladiator स्मार्टवॉच पूरी कर सकती है. इसकी कीमत तो कम है लेकिन ये फीचर्स और डिजाइन के मामले में मंहगी स्मार्टवॉच को टक्कर देती है. ये आपकी फिटनेस से लेकर स्पोर्ट की गतिविधियों तक का ख्याल रखती है. इस लेख में हम इसी के बारे में विस्तार से बात कर रहे हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं.

Fire boltt gladiator के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टवॉच में 1.96 इंच की आईपीएस एलसीडी पैनल वाली डिस्प्ले दी जाती है. इसकी पिक्सल डेंसिटी 199 Ppi है. साथ ही ये 600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है. इसमें फीचर्स के तौर पर रनिंग, वॉकिंग और योगा जैसे 123 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं. साथ ही इसे पानी और धूल से सुरक्षित रखने के लिए IP67 की मानक रेटिंग दी गई है. इसमें ग्राहकों को हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग के लिए SpO2 सेंसर, फीमेल हेल्थ मॉनिटरिंग और स्लीप मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स की सुविधा भी प्रदान की जाती है.

बैटरी और अन्य फीचर्स

वॉच में 5 जीपीएस सपोर्टेड मोड भी दिए गए हैं. जो कि जीपीएस वॉकिंग, जीपीएस रनिंग, जीपीएस साइकिलिंग, जीपीएस ऑन फुट और जीपीएस ट्रायल हैं. ये 8 अलग-अलग मेन्यू डायलर और प्री इंस्टॉल के साथ आती है. दूसरे फीचर्स के तौर पर इसमें कैल्कूलेटर, वेदर अपडेट और अलार्म भी दिया गया है. सिंगल चार्जिंग में ये करीब 7 दिनों का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है. जबकि स्टैंडबाय मोड में इसे 20 दिनों तक यूज किया जा सकता है. ये क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी दावा करती है इसे 10 मिनट की चार्जिंग में 2 घंटे तक यूज किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Sony WF- 1000XM5 ईयरफोन हुए लॉन्च, फीचर्स हैं जबरदस्त, कीमत जानकर चौंक जाएंगे

कीमत और कलर वेरिएंट

फायर बोल्ट ग्लेडिएटर को ब्लैक, ब्लू, गोल्ड और ब्लैक गोल्ड कलर में पेश किया जाता है. इसमें कंपनी की साइट और अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत 2,499 रुपये तय की गई है. इस पर फिलहाल कुछ ऑफर्स वगैरह भी चल रहे हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Sony WF- 1000XM5 ईयरफोन हुए लॉन्च, फीचर्स हैं जबरदस्त, कीमत जानकर चौंक जाएंगे

0

प्रतिष्ठित टेक कंपनी सोनी ने हाल ही में Sony WF- 1000XM5 ईयरबड्स से पर्दा उठा दिया है. ये नए ट्रूली वायरलेस स्टीरियो ईयरबड्स बाहरी आवाज को रोकने के लिए एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन की सुविधा के साथ आते हैं. इनमें इंटीग्रेटेड प्रोसेसर V2 है, जो “एचडी नॉइज़ कैंसिलिंग प्रोसेसर QN2e की क्षमता को अनलॉक को समर्थन देता है. ये चिप शोर रद्द करने की गुणवत्ता प्रदान करने के लिए दोनों कानों में माइक को नियंत्रित करते हैं, इसमें डीप न्यूरल नेटवर्क (DNN) प्रोसेसिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. चलिए हम इसके बारे में विस्तार से जान लेते हैं.

Sony WF- 1000XM5 के स्पेसिफिकेशन

Sony WF- 1000XM5
Sony WF- 1000XM5

इनमें डायनामिक डाइवर X दिया गया है. WF-1000XM5 एलडीएसी कोडेक के माध्यम से उच्च-रिज़ॉल्यूशन ऑडियो वायरलेस का समर्थन करते है, साथ ही ऑडियो क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए डीएसईई एक्सट्रीम का भी समर्थन करता है. इसके अतिरिक्त आपको हेड ट्रैकिंग के साथ 360 रियलिटी ऑडियो भी मिलता है. इसके अलावा Niantic के Ingress जैसे AR गेम्स को नए सेंसर और स्थानिक ध्वनि तकनीक का उपयोग करके इमर्सिव साउंड के लिए समर्थन मिल जाता है. कॉलिंग को बेहतर करने के लिए कंपनी ने इनमें “डीप न्यूरल नेटवर्क (डीएनएन) प्रोसेसिंग और बोन कंडक्शन सेंसर पर आधारित एआई-आधारित शोर कम करने वाले एल्गोरिदम” दिया है.

कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स

इनमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.3 के साथ गूगल और एलेक्सा असिस्टेंट सपोर्ट दिया गया है. साथ ही स्पीक टू चैट, एडेप्टिव साउंड कंट्रोल, मल्टी पॉइंट कनेक्ट, फास्ट पेयरिंग की सुविधा भी इनमें मिल जाती है. डिवाइस को Spotify, Endel और Apple Music से लिंक कर सकते हैं. अपने ईयरबड्स को लगाने के बाद आप कुछ को ऑटो प्ले पर भी सेट कर सकते हैं. एडेप्टिव साउंड कंट्रोल और स्पीक-टू-चैट नए ईयरबड्स पर वापसी करते हैं, साथ ही एक साथ दो ब्लूटूथ डिवाइस से कनेक्ट करने की क्षमता भी प्रदान करते हैं.

ये भी पढ़ें- Noise luna ring: लॉन्च हुई पल-पल फिटनेस का ख्याल रखने वाली स्मार्ट रिंग,जानें कीमत और खूबियां

बैटरी और कीमत

WF-1000XM5 में 8 घंटे की बैटरी लाइफ होने का दावा किया गया है, जिसमें 3 मिनट का चार्ज एक घंटे के प्ले टाइम को बढ़ाता है. नॉर्मल यूज में ये 12 घंटे तक चल सकते हैं. ये वायरलेस चार्जिंग समर्थित है, और ईयरबड IPX4 स्प्लैश प्रतिरोधी हैं. अगस्त से €319, £259, $299 में काले और सिल्वर में उपलब्ध हो जाएंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल