Home Blog Page 519

धांसू कैमरे और 150W फास्ट चार्जिंग के साथ
OnePlus का ये फोन उठाने आ रहा धुआं,जानें कब होगा लॉन्च

0

प्रसिद्ध टेक कंपनी वन प्लस (OnePlus) फ्लैगशिप सेगमेंट में अपने ने स्मार्टफोन OnePlus Ace 2 Pro को अगले महीने
लॉन्च करने जा रही है. कंपनी द्वारा इसकी लॉन्चिंग से पहले यह बता दिया गया है कि इसमें 150 W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट हासिल होगा. उसके साथ ही इसमें 50 मेगापिक्सल का बेहतरीन कैमरा भी दिया जाएगा.आइए इसकी संभावित स्पेसिफिकेशन के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

OnePlus
OnePlus Ace 2 Pro

संभावित स्पेसिफिकेशन

OnePlus Ace 2 Pro में 6.74-इंच कर्व्ड-एज OLED डिस्प्ले के साथ हाई 1.5K रिजोल्यूशन और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आने वाली डिस्प्ले मिल सकती है. सिक्योरिटी के लिए इसमें अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है. 24GB LPDDR5x रैम और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज की पेशकश की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- Fire boltt gladiator: घरेलू कंपनी ने लॉन्च की एप्पल की टक्कर पर स्मार्टवॉच, कम कीमत में धांसू हैं फीचर्स

प्रोसेसर

हाल ही में OnePlus Ace 2 Pro को गीकबेंच 6 पर मॉडल नंबर PJA110 के साथ देखा गया है. इसने सिंगल-कोर टेस्ट में 1574 और मल्टी-कोर टेस्ट में 5071 का स्कोर हासिल किया है. लिस्टिंग के आधार पर पता चलता है कि स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 द्वारा संचालित है, जो 3.19GHz पर टॉप पर है. इस चिपसेट को 16 जीबी रैम के साथ जोड़ा जा सकता है. साथ ही इसमें एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड ColorOS 13.1 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जा सकता है.

बैटरी

स्मार्टफोन बड़ी 5,000mAh बैटरी से लैस है जो 150W चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा और डिवाइस के बैक पैनल में OIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो स्नैपर दिया जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Noise luna ring: लॉन्च हुई पल-पल फिटनेस का ख्याल रखने वाली स्मार्ट रिंग,जानें कीमत और खूबियां

0

घरेलू कंपनी Noise ने मंगलवार को अपनी पहली स्मार्ट रिंग लूना की घोषणा की है. फिलिप्स बायोसेंसिंग द्वारा संचालित Noise luna ring किफायती कीमत में पेश की गई है. इसको सीधे तौर बोट की हालिया लॉन्च स्मार्ट रिंग के प्रतिस्पर्धी के तौर पर देखा जा रहा है. रिंग का बाहरी हिस्सा फाइटर-जेट ग्रेड टाइटेनियम बॉडी का उपयोग करके बनाया गया है और यह सनलिट गोल्ड, रोज़ गोल्ड, स्टारडस्ट सिल्वर, लूनर ब्लैक और मिडनाइट ब्लैक रंग विकल्पों में उपलब्ध है. लूना रिंग वर्तमान में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है. इसे आप कंपनी की साइट पर जाकर प्री-बुक कर सकते हैं.

Noise luna ring के स्पेसिफिकेशन

ये स्मार्ट रिंग काफी लाइटवेट के साथ आती है. ये सिर्फ 3 मिमी मोटाई और हाइपोएलर्जेनिक सामग्री से बनी हुई है और एक इन्फ्रारेड फोटोप्लेथिस्मोग्राफी (पीपीजी) सेंसर, एक स्किन टैंम्परेचर सेंसर, 3 एक्सिस एक्सेलीरोमीटर, चार्जिंग पिन दी गई है. सिंगल चार्जिंग में स्मार्ट रिंग 7 दिनों तक की बैटरी लाइफ दे सकती है. स्मार्ट रिंग एक ऑप्टोमैकेनिकल डिज़ाइन के शीर्ष पर बनाई गई है, जहां रिंग में 3 एलईडी और 2 पीडी होते हैं. नॉइज़ लूना स्मार्ट रिंग नींद को ट्रैक कर सकती है.

पानी गई है वॉटर रेसिस्टेंट रेटिंग

इसके अलावा कदम माप सकती है, हार्ट रेट स्पीड और रक्त ऑक्सीजन की निगरानी कर सकती है. यह रिंग 50 मीटर तक पानी प्रतिरोधी भी है और इसे NoiseFit ऐप के जरिए एंड्रॉइड या iOS डिवाइस से जोड़ा जा सकता है. नॉइज़ लूना स्मार्ट रिंग 7 कलर ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है. ये वॉच देखने में काफी प्रीमियम लगती है. अगर आप इसे प्री-बुक करना चाहते हैं तो इसे कुछ दिन से वेबसाइट पर टीज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Battery Tips: क्या इनवर्टर की बैटरी में नॉर्मल पानी डालने से वो हो जाती है खराब,जानें सच्चाई

कीमत और ऑफर्स

इसे 2,000 रुपये में प्राथमिकता एक्सेस पास खरीदकर प्री-ऑर्डर किया जा सकता है, जो उत्पाद पर 1,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी मिल रही है. बता दें कुछ दिन पहले boAt ने अपनी पहली स्मार्ट रिंग को भी टीज़ किया था और अनुमान लगाया जा रहा है कि सैमसंग अपने आगामी गैलेक्सी अनपैक्ड लॉन्च इवेंट में एक बार इसकी घोषणा कर सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Battery Tips: क्या इनवर्टर की बैटरी में नॉर्मल पानी डालने से वो हो जाती है खराब,जानें सच्चाई

0

Battery Tips: इस समय गर्मी का सीजन चल रहा है ऐसे में बिजली ना आने की समस्या से लोगों का समाना करना पड़ता है. इसलिए लोगों को अपने घर में इनवर्टर और बैटरी का सेटअप लगाना पड़ता है. लेकिन कई बार अमूमन ऐसा देखा जाता है कि लोगों की बैटरी का पानी सूख जाता है और लोगों को पता ही नहीं होता कि उनको कब बैटरी में पानी डालना चाहिए जिससे कि उनकी बैटरी खराब होने से बच सके. इसलिए आज हम ऐसे लोगों के लिए बैटरी में पानी कब कब डालना चाहिए इससे संबंधित जरूरी जानकारी देने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- Noise luna ring: लॉन्च हुई पल-पल फिटनेस का ख्याल रखने वाली स्मार्ट रिंग,जानें कीमत और खूबियां

Battery Tips
Battery Tips

इतने समय पर बदलें पानी

आप अपने इनवर्टर की बैटरी के पानी 15 दिन के अंतराल पर नियमित तौर पर चेक करते रहें.अमूमन ऐसा माना जाता है कि बैटरी के पानी को 2 से 3 महीने के बीच बदल देना चाहिए. हमेशा ध्यान रखें कि बैटरी का इंडिकेटर जो हो उस पर पानी टॉप पर रहे. बैटरी खरीदते वक्त ये भी ध्यान रखें आपकी बैटरी ऐसे ब्रांड की हो जिस पर वारंटी ज्यादा समय की हो.

नॉर्मल पानी ना डालें

हमेशा ही ध्यान रखें बैटरी में डिस्टिल्ड वॉटर का ही उपयोग करें. बैटरी में कभी भी नॉर्मल पानी को ना डालें. अगर आप में पानी डालते हैं तो बैटरी की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है और जल्दी खराब हो जाती है. साथ ही बैटरी के ऊपर लिखे और कंपनी द्वारा दिए गए निर्देशों का जरूर पालन करें जिससे कि आपकी बैटरी की लाइफ ज्यादा हो सके और वह जल्दी खराब ना हो.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Vande Bharat: आने वाली है नई वंदे भारत ट्रेन,अब लेटकर सफर कर सकेंगे यात्री,पढ़ें पूरी ख़बर

0

Vande Bharat: पूरे देश 50 वंदे भारत एक्सप्रेस चल चुकी हैं.अभी कई और वन्दे भारत ट्रेनें शुरू होने वाली हैं.अब नई जानकारी के मुताबिक अब वंदे भारत ट्रेनों का सफर और सुविधा जनक होने वाला है.जी हां अब इन ट्रेनों में लेटकर यात्रा की जा सकेगी.आइए इस नए अपडेट के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

शुरुआत में बनेंगे इतने कोच

जानकारी के मुताबिक वंदे भारत ऐसी वंदे भारत ट्रेन है जिनमें स्लीपर कोच होंगे, उनका निर्माण शुरू होने वाला है और उम्मीद है कि 2025 में स्लीपर कोच वाली यह बंदे भारत ट्रेन है पटरी पर दौड़ना शुरू हो जाएंगी. रेलवे ने बीएचईएल और टीआरएसएल को स्लीपर ट्रेन के 80 सेट बनाने की जिम्मेदारी दी है यह ट्रेनें 2025 में बननी शुरू हो जाएंगे. स्लीपर ट्रेन 16 डिब्बे लगाए जाएंगे जिसमें 887 यात्री सफर को आसानी से कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें- Kargil Vijay Diwas 2023: कारगिल के वीर सपूतों को इन खास संदेशों के साथ करें नमन, शरीर में जोश भर देंगे ये नारे

Vande Bharat Metro
Vande Bharat Metro

जल्द वंदे भारत मेट्रो को भी चलाएगी सरकार

बता दें केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव में हाल ही में बताया कि जल्द पूरे देश के प्रमुख शहरों में वंदे भारत मेट्रो को भी चलाया जाएगा. वंदे भारत मेट्रो का फॉर्मेट वंदे भारत ट्रेन से अलग होगा. सरकार की कोशिश है कि इस मेट्रो ट्रेन को 100 किलोमीटर से कम की दूरी पर बसे शहरों के बीच चलाया जाए. वंदे मेट्रो ट्रेन इन शहरों के बीच दिन में कई चक्कर लगाएगी.मेट्रो ट्रेन को चलाने का उद्देश्य के बारे में बताते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सरकार का उद्देश्य वंदे मेट्रो ट्रेन के द्वारा कंफर्टेबल और अफोर्डेबल ट्रेन चलाने का है.

100 किलोमीटर के बीच चलेगी वंदे मेट्रो

सरकार की कोशिश है कि इस मेट्रो ट्रेन को 100 किलोमीटर से कम की दूरी पर बसे शहरों के बीच चलाया जाए. वंदे मेट्रो ट्रेन इन शहरों के बीच दिन में कई चक्कर लगाएगी.मेट्रो ट्रेन को चलाने का उद्देश्य के बारे में बताते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सरकार का उद्देश्य वंदे मेट्रो ट्रेन के द्वारा कंफर्टेबल और अफोर्डेबल ट्रेन चलाने का है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

6000 MAh की बड़ी बैटरी और शक्तिशाली चिपसेट के साथ आएगा Samsung galaxy F34 5G, इस दिन होगी एंट्री

0

Samsung Galaxy F34 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए कंपनी कमर कस चुकी है. आगामी कुछ हफ्तों में ये फोन मार्केट में देखने को मिल सकता है. इसकी तारीख के बारे में तो कोई अपडेट नहीं दिया गया है लेकिन ब्रांड ने इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स का खुलासा कर दिया है. ये फोन गैलेक्सी F34 5G एक रीब्रांडेड A34 5G है. ऐसा कई लीक्स में कहा जा चुका है. हम इस लेख में हैंडसेट के बारे में विस्तार से जान रहे हैं.

संभावित स्पेसिफिकेशन

सैमसंग के अनुसार आगामी गैलेक्सी F34 5G में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच फुल-एचडी+ सुपर AMOLED पैनल वाली डिस्प्ले देखने को मिलेगी. डिस्प्ले 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है. फोन को डिस्प्ले के शीर्ष पर वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ काले और हरे रंग में देखा जा सकता है. इसमें सिक्योरिटी के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी दिया जा सकता है. डिजाइन के लिहाज से यह फोन मार्च में आए Galaxy A34 5G की तरह ही हो सकता है.

ये भी पढ़ें- Realme GT 5 Pro के बारे में लॉन्च से पहले ही लीक हो गई ये डिटेल, मार्केट में आते ही मचाएगा तहलका

कैमरा और बैटरी

यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50MP मुख्य सेंसर के साथ आ सकता है. गैलेक्सी F34 5G के अंदर 6000mAh की बैटरी मिलेगी जो एक बार चार्ज करने पर दो दिन तक बैकअप दे सकती है. यह बैटरी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट प्रदान करेगी. हालांकि इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. कुछ विशिष्टाओं के बारे में कंपनी लॉन्च के समय ही खुलासा करेगी. Galaxy F34 5G को Galaxy A34 5G के रीब्रांडेड वर्जन के रूप में लॉन्च किया जा सकता है. इसे इसी साल मार्च में 30,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, हालांकि आगामी गैलेक्सी फोन की कीमत फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन इसकी कीमत गैलेक्सी F54 5G से अधिक होने की उम्मीद जताई जा रही है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

लॉन्च हुआ Lenovo yoga book 9i लैपटॉप, दिया गया है दमदार प्रोसेसर, पढ़ें स्पेसिफिकेशन

0

Lenovo yoga book 9i 25 जुलाई को भारत में लॉन्च हो गया है. कंपनी का ये नवीनतम डुअल-स्क्रीन लैपटॉप 13वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है. इसमें 2.8K रिज़ॉल्यूशन के साथ 13.3-इंच OLED टच डिस्प्ले प्रदान की गई है. लेनोवो योगा बुक 9आई इंटेल के ईवो प्लेटफॉर्म पर चलता है और इसमें डॉल्बी एटमॉस तकनीक के साथ क्वाड स्पीकर शामिल किए गए हैं. यह वाई-फाई 6ई और थंडरबोल्ट 4 सहित नवीनतम कनेक्टिविटी विकल्पों को स्पोर्ट करता है और फोलियो स्टैंड और एक अलग करने योग्य ब्लूटूथ कीबोर्ड जैसे विभिन्न सहायक उपकरणों के साथ आता है. योगा बुक 9i चार-सेल 80Whr बैटरी द्वारा समर्थित है. इस लेख में हम इसी के स्पेक्स और फीचर्स के बारे में बात कर रहे हैं.

Lenovo yoga book 9i की कीमत और उपलब्धता

भारत में लेनोवो योगा बुक 9आई की कीमत 2,24,999 रुपये से शुरू होती है. ये टाइडल टील शेड में पेश किया जाता है. फिलहाल इसे कंपनी की वेबसाइट के माध्यम से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है. इस पर कुछ ऑफर्स भी ग्राहकों के लिए दिए जा रहे हैं. चुनिंदा क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर 10,000 रुपये का कैशबैक मिल सकता है. इसके अलावा खरीदार 1000 रुपये तक के प्रोडक्ट बोनस का लाभ उठा सकते हैं. सात ही पुराने लैपटॉप की भी कीमत पर प्राप्त कर सकते हैं. बता दें, कुछ समय पहले इसे वैश्विक स्तर पर CES 2023 के दौरान $2,099.99 (लगभग 1,75,000 रुपये) की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया था.

Lenovo yoga book 9i स्पेसिफिकेशन

इसमें एक डुअल-स्क्रीन लैपटॉप है जिसमें सेंट्रल हिंज के साथ दो OLED डिस्प्ले लगाए गए हैं. यह फोल्डेबल स्क्रीन उपयोगकर्ताओं को पांच-उंगली की स्पीड से एक साथ कई काम करने की अनुमति देती है. लैपटॉप विंडोज 11 पर चलता है और इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट, HDR सर्टिफिकेशन और डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ दो 13.3-इंच 2.8K OLED प्योरसाइट डिस्प्ले हैं. डिस्प्ले को DCI-P3 कलर ब्राइटनेस ​​और 16:10 आस्पेक्ट रेशियो 100 प्रतिशत कवरेज देने के लिए सुनिश्चित किया गया है. एक फोलियो स्टैंड के साथ आते हैं जो उपयोगकर्ताओं को लैपटॉप और टैबलेट मोड के बीच स्विच करने की सहुलियत प्रदान करता है.

रैम और स्टोरेज

लेनोवो योगा बुक 9आई 13वीं पीढ़ी के इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर के साथ इंटेल ईवो प्लेटफॉर्म पर चलता है, जो एकीकृत इंटेल Iris XE Graphics के साथ जुड़ा हुआ है. इसमें 16GB तक LPDDR5x रैम है और आपको 1TB तक PCIe SSD स्टोरेज मिलती है. लैपटॉप में उन्नत ऑडियो के लिए एटमॉस के साथ दो 2W स्पीकर और दो 1W बोवर्स और विल्किंस स्पीकर की सुविधा दी गई है.

ये भी पढ़ें- Realme GT 5 Pro के बारे में लॉन्च से पहले ही लीक हो गई ये डिटेल, मार्केट में आते ही मचाएगा तहलका

बैटरी और अन्य खूबियां

इसके अलावा लैपटॉप में प्राइवेसी शटर के साथ फुल-एचडी आईआर आरजीबी वेबकैम दिया गया है. लेनोवो ने योगा बुक 9आई के साथ एक अलग करने योग्य ब्लूटूथ कीबोर्ड और एक स्टाइलस सहित सहायक उपकरण बंडल किए हैं. लैपटॉप में थंडरबोल्ट 4 के साथ तीन यूएसबी टाइप-सी पोर्ट हैं और ब्लूटूथ 5.2 और वाई-फाई 6ई कनेक्टिविटी तक की पेशकश की गई है. लेनोवो के योगा बुक 9i में चार-सेल 80Whr बैटरी सुनियोजित की गई है. जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह सिंगल चार्जिंग में डुअल-स्क्रीन उपयोग के साथ 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करने में सक्षम है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Realme GT 5 Pro के बारे में लॉन्च से पहले ही लीक हो गई ये डिटेल, मार्केट में आते ही मचाएगा तहलका

0

Realme इन दिनों एक फ्लैगशिप सेगमेंट के फोन पर काम कर रही है, बहुत जल्द नए फ्लैगशिप फोन को मार्केट में पेश किया जा सकता है. Realme GT 5 Pro को हाल ही में TENAA और चीन के 3C पर मॉडल नंबर RMX3820 और RMX3823 के साथ देखा गया था और इसी के आधार पर कहा जा रहा है इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट देखने को मिल सकता है. लॉन्च से पहले फोन के स्पेक्स और फीचर्स की डिटेल सामने आई है. जिनके बारे में हम यहां बात कर रहे हैं.

रियलमी जीटी 5 स्पेसिफिकेशन (संभावित)

Realme GT 5 में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74-इंच 1.5K OLED डिस्प्ले और सेल्फी स्नैपर के लिए पंच-होल कटआउट के साथ आने की उम्मीद है. हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिप SoC द्वारा संचालित होगा, जिसे एड्रेनो GPU के साथ जोड़ा जाएगा. फोन 16GB तक LPDDR5x रैम और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ मार्केट में तहलका मचाने के लिए लाया जाएगा. आउट ऑफ द बॉक्स ये फोन एंड्रॉइड 13-आधारित Realme UI कस्टम पर टास्क परफॉर्म करता है.

कैमरा और बैटरी

Realme GT 5 में OIS के साथ 50MP Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर, 8MP सेकेंडरी लेंस और 2MP तीसरा कैमरा यूनिट हो सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16MP का शूटर कैमरा मिल सकता है. फोन में 240W चार्जिंग के साथ 4,600mAh की बैटरी होने की जानकारी है और 5,200mAh बैटरी और 150W चार्जिंग के साथ एक और वेरिएंट होगा.

ये भी पढ़ें- Realme C51 हुआ लॉन्च,बड़ी बैटरी और बेहतरीन कैमरे के साथ इन फीचर्स से है लैस

लॉन्च और कीमत

इसके बारे में कंपनी की तरफ से कुछ भी आधिकारिक तौर पर स्पष्ट नहीं किया गया है. लेकिन माना जा सकता है ये इस साल के अंत में एंट्री करेगा साथ ही इसे फ्लैगशिप सेगमेंट में पेश किया जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Bank News: अगस्त में 14 दिन तक बैंक रहेंगी बंद,देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

0

Bank News: अगर बैंक से संबंधित किसी काम को आप अगले महीने यानी अगस्त में करवाना चाहते हैं तो आपको यह जानकारी विस्तार से पढ़नी चाहिए,क्योंकि आने वाले अगले महीने यानी अगस्त में 14 दिन तक बैंक की छुट्टियां रहेंगी. यानी बैंक में 14 दिन तक आपका कोई भी काम नहीं होगा.

bank news
bank news

14 दिन बैंक रहेंगे बंद

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा हर साल छुट्टियों की लिस्ट वाला जो कैलेंडर जारी किया जाता है उसके मुताबिक अगस्त के महीने में कुल 14 दिन बैंकों की छुट्टियां रहेंगी. इनमें कुछ छुट्टियां बैंकों की नियमित रहने वाली छुट्टियां हैं और कुछ राष्ट्रीय और प्रादेशिक अवकाश हैं.

ये भी पढ़ें- Gold Silver Price Today: सोने चांदी हुए धड़ाम,खरीददारी के टूट पड़े लोग,जानें आज का ताजा भाव

इस दिन बैंक की रहेंगी छुट्टी

RBI के मुताबिक बैंक 6, 8,12,13,15,16, 18,20,26,27, 28, 30, 31 को बंद रहेंगे. जिनमें 6,12,13,15,20,26 अगस्त 27 और 30 अगस्त को सभी जगह बैंक बंद रहेंगे.

छुट्टी बढ़ाने के लिए 28 जुलाई को होगी मीटिंग

बता दें इंडियन बैंकिंग एसोसिएशन 28 जुलाई को कर्मचारियों की छुट्टी को बढ़ाने के संबंध में मीटिंग करने जा रहा है. मीटिंग में उसके साथ यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस भी शामिल होगी.यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के अनुसार पिछली बार हुई बैठक में भी सप्ताह में 5 दिन काम करने के दिनों को विषय को उठाया गया था. लेकिन कुछ निर्णय नहीं हुआ था.

बढ़ाया जा सकता है काम का समय

अगर सरकार द्वारा बैंक कर्मचारियों को सप्ताह में 2 दिन की छुट्टी दी जाती है तो हो सकता है कि काम करने के घंटों को बढ़ा दिया जाए. संभावना व्यक्त की जा रही है कि प्रत्येक दिन 40 मिनट के लगभग काम करने के समय को बढ़ाया जा सकता है.

फिलहाल मिल रही इतनी छुट्टियां

बता दें इस वक्त बैंक कर्मचारियों को महीने के तीसरे और पहले शनिवार को काम करना होता है जबकि दूसरे और चौथे शनिवार को उनकी छुट्टी रहती है. वर्तमान समय में पूरे महीने में कर्मचारियों को 6 दिन का अवकाश मिलता है. जिसे बढ़ाकर अब 8 करने की मांग की जा रही है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Weather Update: दिल्ली-NCR से लेकर हिमाचल तक बारिश का कहर जारी,जानें देश के मौसम का हाल

0

Weather Update: दिल्ली,हिमाचल प्रदेश,महाराष्ट्र,गुजरात के बाद आज उत्तराखंड,राजस्थान,सहित 12 राज्यों में भारी बारिश हो रही है. दिल्ली और गाजियाबाद में यमुना और हिंडन नदी का भी जलस्तर बढ़ गया है.जिसके बाद लोगों का नदी किनारों से पलायन शुरू हो गया है और आस पास के कई इलाके बाढ़ में डूब चुके हैं.आइए आपको देश के मौसम की जानकारी विस्तार से बताते हैं.

Weather Update
Weather Update

दिल्ली में हो रही भारी बारिश

आज सुबह की शुरुआत जोरदार भारी बारिश से हुई है.दिल्ली में कल का मौसम बहुत गर्म रहा है. राजधानी में यमुना का जलस्तर फिर एक बार बढ़ गया है और खतरे के निशान को पार कर गया है.बता दें बारिश ने दिल्ली में पिछले 40 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

ये भी पढ़ें- Odisha Train Accident: बालासोर हादसे में अभी तक नहीं हुई 41 शवों की पहचान,जानें क्या होगा अब

यूपी में आज और कल होगी भारी बारिश

मौसम विभाग ने आज उत्तर प्रदेश के 30 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
अगले 36 घण्टे तक लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री है.

इन राज्यों में तेज होगी बारिश

मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश,असम,अरुणाचल,असम,सिक्किम,ओडिसा,पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों सहित,अंडमान निकोबार दीप समूह, केरल,कर्नाटक,मणिपुर त्रिपुरा,मिजोरम में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है और कहा कि अब मानसून की स्थिति और मजबूत होगी.

उत्तराखंड – हिमाचल में अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने पहाड़ी राज्य हिमाचल में बारिश का का अलर्ट जारी किया है. कुल्लू में भारी बारिश के कारण 2 पुल टूट गए हैं. हिमाचल के 8 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट 26 और 27 मई के लिए जारी किया गया है.वहीं उत्तराखंड में अगले दिन 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.मौसम विभाग और दोनों राज्य सरकारों ने उत्तराखंड और हिमाचल की यात्रा ना करने के लिए पर्यटकों से अनुरोध किया है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gold Silver Price Today: सोने चांदी हुए धड़ाम,खरीददारी के टूट पड़े लोग,जानें आज का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी (Gold Silver Price) के दामों की बात करें तो आज सोने और चांदी के दाम में गिरावट देखी जा रही है. 26 जुलाई के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 55150 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 55300 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं आज 24 कैरेट सोने का भाव 60150 रूपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 60320 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

Gold silver Price Today
Gold silver Price Today

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55150 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल भी 55300 रूपए प्रति 10 ग्राम था. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 60150 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 60320 प्रति 10 ग्राम था. यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55150 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 55300 रूपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव आज 60150 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कि कल 60320 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

ये भी पढ़ें- Bank News: अगस्त में 14 दिन तक बैंक रहेंगी बंद,देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 26 जुलाई को 1 किलो चांदी का भाव 77000 रूपए प्रति किलोग्राम है. जो कल 78500 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें