Home Blog Page 517

Best Touch Screen Laptops: ये हैं बिजली की रफ्तार से चलने वाले टच स्क्रीन लैपटॉप, शक्तिशाली चिपसेट हैं लैस

0

Best Touch Screen Laptops: लैपटॉप आज हमारी अहम जरूरतों में से एक है. ज्यादातर काम इसके जरिये ही निबटाए जाते हैं लेकिन जब हम कहीं ट्रैवल वगैरह कर रहे होते हैं तो लैपटॉप पर काम करना मुश्किल टास्क हो जाता है. खासतौर से जो लोग ऑफिस का काम करते हैं उनके लिए तो इस समय काफी दिक्कत होती है,ऐसे में उनकी कोशिश होती है कि उन्हें कोई ऐसा डिवाइस हाथ लग जाए तो एकदम लैपटॉप का अल्टरनेट हो और उस पर सारे काम किए जा सकते हों तो आज हम आपके लिए Best Touch Screen Laptops लेकर आए हैं. जो आपके लिए ऐसी स्थिति में बढ़िया विकल्प साबित हो सकते हैं.

क्या होता है Touch Screen Laptops

पहले जान लेते हैं कि आखिर टच स्क्रीन लैपटॉप होते क्या हैं. दरअसल, इस तरह के डिवाइस हर मामले में सामान्य लैपटॉप की तरह ही होते हैं लेकिन इन्हें यूज करना इनके मुकाबले थोड़ा आसान होता है. क्युंकि ये साइज में काफी छोटे होते हैं और इन्हें अपनी फिंगर और लाइटपैन से यूज किया जाता है. इसमें आपको कीबोर्ड पर टाइप करने की जरूरत नहीं पड़ती है बल्कि मोबाइल की तरह ही इन्हें यूज किया जा सकता है. इस तरह के लैपटॉप आर्किटेक्चर, कैरिकेचर बनाने वाले, पेंटर्स, डिजाइनर आदि के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होते हैं. नीचे हम आपको कुछ Best Touch Screen Laptops बता रहे हैं. जिनमें से आप अपने बजट और सहुलियत के हिसाब से किसी के साथ भी जा सकते हैं.

HP Pavilion X360 Laptop

 Best Touch Screen Laptops
HP Pavilion X360 Laptop

लिस्ट में पहले नंबर पर 14 इंच के स्क्रीन साइज के साथ आने वाला HP Pavilion X360 Laptop शामिल है. ये सिंगल टैप पर टास्क परफॉर्म करता है. इसमें आप एक ही साथ कई टैब पर काम कर सकते हैं. खास बात है ये सिर्फ आपकी उंगलियों से ऑपरेट होता है. इसकी पीक ब्राइटनेस 250 निट्स तक की है जबकि इसमें 3.7 GHz का इंटेल कोर आई3-1125G4 प्रोसेसर सुनियोजित किया गया है. इसमें 8 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज दी जाती है. इसको अमेजन से फिलहाल 53,990 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है.

Microsoft Surface Pro 7

ये टच स्क्री लैपटॉप 12.3 इंच की स्क्रीन के साथ आता है. इसमें टास्क परफॉर्म करने के लिए कंपनी
इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर देती है. इसमें विंडोज 10 का प्रीलोडेड ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाता है. हैवी टास्किंग करते वक्त इसमें कोई दिक्कत नहीं देखने को नहीं मिलती है. इसमें 16 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज दी जाती है. ये काफी लाइटवेट के साथ आता है, जिसके कारण इसे कैरी करना काफी आसान है. इसकी कीमत 1 लाख 72 हजार रुपये लिस्ट की गई है.

Dell Inspiron Laptop

लिस्ट में हैवी चिपसेट के साथ आने वाला Dell Inspiron Laptop शामिल है. इसमें विंडो 11 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. ये 360 डिग्री पर हिंज के समर्थन देता है. ये इंटेल कोर आई3 प्रोसेसर से संचालित है. इसमें आप हैवी सॉफ्टवेयर आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी कीमत की बात करें तो इसे लेने के लिए आपको 59,990 रुपये चुकाने होंगे.

ये भी पढ़ें- Twitter new name: एलन मस्क का X है गहरा कनेक्शन, इस मकसद के लिए किया गया है नाम चेंज, जानें पूरी प्लानिंग

Samsung Galaxy Book2 Pro

 Best Touch Screen Laptops
Samsung Galaxy Book2 Pro

12th जनरेशन के साथ पेश किया जाने वाला ये लैपटॉप भी बेस्ट Best Touch Screen Laptops की लिस्ट में मुख्य तौर पर शामिल है. इसमें फीचर्स के तौर पर एक थंडरबोल्ट 4 पोर्ट, दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एक माइक्रोएसडी मल्टी-मीडिया कार्ड रीडर और एक हेडफोन आउट या माइक-इन कॉम्बो की सुविधा सुनिश्चित की जाती है. दिखने में ये काफी स्टाइलिश लगता है. इसकी कीमत 1,07,990 रुपये लिस्ट की गई है.

Asus Vivobook S 14 Flip

आसूस की तरफ से आने वाला Vivobook S 14 Flip लैपटॉप फीचर्स के मामले में निराश नहीं करता है. ये फिंगर्स से ही चलता है. इसमें विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. साथ ही पॉवर सपोर्ट देने के लिए बड़ी बैटरी दी जाती है. इसकी कीमत 61,990 रुपये लिस्ट की गई है.

ध्यान दें, आर्टिकल लिखे जाने तक ये सारे प्रोडक्ट अमेजन पर मौजूद हैं. इनकी कीमतों में बदलाव संभव है. इसलिए खरीददारी करते समय पूरी जानकारी हासिल कर लें.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Electric Cars : ये हैं देश की सबसे महंगी ईवी कारें, कीमत इतनी की सुनते ही पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

0

Electric Cars : वर्तमान समय में भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ते जा रही हैं. ग्राहक आय दिन गाड़ियों को खरीद रहे हैं. हालंकि इसमें में भी बजट गाड़ियों की खूब डिमांड है. लेकिन क्या आपको मालुम है कि इलेक्ट्रिक कारें भी पेट्रोल और डीजल गाड़ियों से महंगी आती है. इनकी कीमत जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी ऐसे में चलिए इन गाड़ियों के बारे में जानते हैं…

Electric Cars
Electric Cars

Electric Cars : Mercedes EQS 53

भारतीय बाजार में मर्सिडीज अपनी कई गाडियां बेचती है. जिसमें Mercedes-EQS 53 का भी नाम शामिल है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, यह देश का पहला स्थानीय रूप से असेंबल किया गया लक्जरी इलेक्ट्रिक वाहन और 14वां ‘मेड इन इंडिया’ मर्सिडीज-बेंज मॉडल है जिसकी कीमत 2.45 करोड़ रुपये रखी गई है. यह कार सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर से दूरी तय करती है ऐसे में अगर आप एडवांस फीचर्स से लैस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाह रहे हैं, तो EQS 53 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है.

ये भी पढ़ें : Maruti Suzuki Fronx ने मार्केट में मचाया बवाल, टाटा और हुंडई की हुई हालत खराब, जानें क्या है इसमें खास

Porsche Taycan EVl

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर Porsche Taycan EV का नाम शामिल है. भारतीय बाजार में इसे 2.31 करोड़ रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर बेचा जाता है. इसमें 93.4kWh बैटरी पैक मिलता है जो सिंगल चार्ज पर 450 किलोमीटर से अधिक रेंज प्रदान करता है. इसका इंजन 751 एचपी की पावर और 1050 एनएम का टॉर्क पैदा करता है.

BMW i7

BMW i7 लग्जरी सेडान देश की तीसरी सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार है. जिसमें 101.7 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो 536 hp की पावर और 745 Nm का टॉर्क पैदा करता है. वहीं कंपनी की यह कार 1.95 करोड़ रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है जो सिंगल चार्ज पर 635 किलोमीटर की रेंज देता है. ऐसे में अगर अगर आप BMW को पसंद करते हैं तो यह कार आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Twitter new name: एलन मस्क का X है गहरा कनेक्शन, इस मकसद के लिए किया गया है नाम चेंज, जानें पूरी प्लानिंग

0

Twitter new name: एलन मस्क दुनिया के सबसे रसूकदार आदमी है, कई कंपनियों के मालिक हैं लेकिन ये जब से ट्विटर के मालिक बने हैं तब से ही उसमें अनेकों बदलाव किए जा चुके हैं. फिलहाल ट्विटर का नया नाम चर्चा में है. जी हां एलन मस्क के स्वामित्व वाला Twitter अब X के नाम से जाना जाएगा. अगर आप गूगल पर X.com सर्च करते हैं तो आप सीधे ट्विटर पर रिडायरेटक्ट कर दिए जाएंगे. ऐसे में लोगों के लिए एलन मस्क का इस तरह से फैसला लेना रोचक है. एक साल के भीतर ही इसमें कई मुख्य बदलाव किए जा चुके हैं. अब सवाल है कि आखिर ऐसा करने के पीछे मस्क के जेहन में क्या प्लानिंग चल रही है. हम इस लेख में यही जानने की कोशिश करने वाले हैं.

पहले ही बता चुके प्लानिंग

एलन मस्क की ट्विटर खरीदने के पीछे की प्लानिंग किसी से छिपी नहीं है. जब इन्होंने 44 बिलियन डॉलर की रकम चुकाकर ट्विटर का अधिग्रहण किया तो उसी समय क्लियर हो गया था कि ये इसे बिजनेस मॉडल के तौर पर खरीद रहे हैं. उस समय कंपनी घाटे में चल रही थी लेकिन मस्क ने कमान संभालते ही कई सारे बदलाव किए जैसे वेरिफिकेशन के लिए पैसे और ट्विटर ब्लू की शुरुआत और अब मस्क ने नाम चेंज करके इसमें दिलचस्प मोड ला दिया है. मस्क ने कहा है कि वो ट्विटर ब्रांड खत्म कर देंगे. फिलहाल इसके लोगो पर काम किया जा रहा है.

X से है एलन मस्क का खास रिश्ता

एलन मस्क का X लैटर से रिश्ता नया नहीं है. इस रिश्ते को 1999 में पंख मिले थे, उस समय इन्होंने X.com की नींव रखी थी हालांकि इसमें ये CO-Founder के तौर पर कार्य करते थे, बाद में इस डोमेन को मस्क ने Paypal के साथ कनेक्ट कर दिया था लेकिन साल 2017 में मस्क का एक बार फिर मूड बदला और Paypal से X.com खरीद लिया और अब ट्विटर को इसी डोमेन पर रिप्लेस कर दिया है. यानी अगर आप X.com सर्च करते हैं तो आप ट्विटर के डैशबोर्ड पर चले जाएंगे.

ये भी पढ़ें- लॉन्च हुआ HTC U23 स्मार्टफोन, कम कीमत में दिए गए हैं बेजोड़ फीचर्स, पढ़ें डिटेल

मिली-जुली रही है यूजर्स की प्रतिक्रिया

ट्विटर में अभी तक अनेकों बदलाव किए जा चुके हैं लेकिन मस्क के ये बदलाव कुछ यूजर्स को पंसद आते हैं तो ज्यादातर यूजर्स को ये रास नहीं आते हैं. जिस पर इनकी खूब आलोचना भी होती है. लोग मानते हैं ये कन्फ्यूज कर रहे हैं. ऐसे में लोग इसका अल्टरनेट खोजकर उसपे शिफ्ट हो जाएंगे. हालांकि जो भी मस्क हर फैसला बहुत सोच समझकर लेते हैं तो जाहिर तौर पर उनके जेहन में भी इसको लेकर कुछ बड़ी प्लानिंग चल रही होगी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Maruti Suzuki Fronx ने मार्केट में मचाया बवाल, टाटा और हुंडई की हुई हालत खराब, जानें क्या है इसमें खास

0

Maruti Suzuki Fronx : Maruti Suzuki India की चर्चित कार फ्रोंक्स (Fronx) को ग्राहकों से खूब प्यार मिल रहा है. कंपनी ने अपनी इस कार को शानदार लुक के साथ पेश किया है. साथ ही इसमें कई एडवांस्ड फीचर्स भी प्रदान कराए हैं. वहीं जून की सेल्स रिपोर्ट्स आ गई है जिसमें पहले नंबर पर मारुति सुजुकी वैगनआर रही है तो वहीं दूसरे स्थान पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) रही है.

Maruti Suzuki Fronx
Maruti Suzuki Fronx

लेकिन अब Maruti Suzuki Fronx भी टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कार्स की लिस्ट में शामिल हो गई है जिसकी वजह से टाटा मोटर्स (Tata Motors) और हुंडई (Hyundai) की टेंशन बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. Maruti Suzuki Fronx इस बार बिक्री में 8वें स्थान पर रही है. इस महीने इसकी कुल 7,991 यूनिट्स बिकीं है. वहीं मई महीने में इस कार की 9,863 यूनिट्स बिकी थीं.

ये भी पढ़ें : जल्द ही घर की शोभा बढ़ाने आ रही Triumph Speed 400, मिलेंगे कमाल के फीचर्स, जानें डिलीवरी डिटेल्स

Maruti Suzuki Fronx : इंजन

बात करें इसमें मिलने वाले इंजन के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, यह कार दो इंजनों ऑप्शन के साथ आती है. इसमें 1.0 लीटर 3-सिलेंडर बूस्टरजेट पेट्रोल और 1.2 लीटर K-Series पेट्रोल इंजन है जो 100 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 147.6 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं दूसरा इंजन 90 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 113 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. वहीं इसे 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.

कितनी है इसकी कीमत

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने अपनी इस कार को करीब 7.47 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया है वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए लगभग 13.14 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे. ऐसे में अगर आप बजट में गाड़ी खरीदना चाह रहे हैं तो यह कार आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Weather Update: दिल्ली में येलो अलर्ट और मुंबई में रेड अलर्ट जारी,पहाड़ से लेकर मैदान तक ऐसा रहेगा मौसम

0

Weather Update: दिल्ली,हिमाचल प्रदेश,महाराष्ट्र,गुजरात के बाद आज उत्तराखंड,राजस्थान,सहित 12 राज्यों में भारी बारिश हो रही है. दिल्ली और गाजियाबाद में यमुना और हिंडन नदी का भी जलस्तर बढ़ गया है.जिसके बाद लोगों का नदी किनारों से पलायन शुरू हो गया है और आस पास के कई इलाके बाढ़ में डूब चुके हैं.आइए आपको देश के मौसम की जानकारी विस्तार से बताते हैं.

दिल्ली में आज येलो अलर्ट जारी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. राजधानी में कल सुबह की शुरुआत जोरदार भारी बारिश से हुई थी.राजधानी में यमुना का जलस्तर फिर एक बार बढ़ गया है और खतरे के निशान को पार कर गया है.बता दें बारिश ने दिल्ली में पिछले 40 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

ये भी पढ़ें-Vande Bharat: आने वाली है नई वंदे भारत ट्रेन,अब लेटकर सफर कर सकेंगे यात्री,पढ़ें पूरी ख़बर

Weather Update
Weather Update

यूपी के 30 जिलों में पड़ेगी बारिश

मौसम विभाग ने आज उत्तर प्रदेश के 30 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.अगले 36 घण्टे तक लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री है.

महाराष्ट्र में रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है.वहीं मध्यप्रदेश,अरुणाचल,असम,सिक्किम,ओडिसा,पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों सहित,अंडमान निकोबार दीप समूह, केरल,कर्नाटक,मणिपुर त्रिपुरा,मिजोरम में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है और कहा कि अभी मानसून की स्थिति और मजबूत होगी.

हिमाचल में येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने पहाड़ी राज्य हिमाचल में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.ये अलर्ट 8 जिलों में जारी किया गया है.कुल्लू में भारी बारिश के कारण 2 पुल टूट गए हैं.वहीं उत्तराखंड में अगले दिन 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.मौसम विभाग और दोनों राज्य सरकारों ने उत्तराखंड और हिमाचल की यात्रा ना करने के लिए पर्यटकों से अनुरोध किया है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

जल्द ही घर की शोभा बढ़ाने आ रही Triumph Speed 400, मिलेंगे कमाल के फीचर्स, जानें डिलीवरी डिटेल्स

0

Triumph Speed 400 : क्या आप भी लंबे समय से Triumph Speed 400 (ट्रायम्फ स्पीड 400) की राह देख रहे हैं? अगर हां तो आपका यह इंतजार खत्म होने वाला है. जी हां आपको बता दें, बजाज ऑटो ने हाल ही में अपनी लोकप्रिय बाइक Triumph Speed 400 को नए लुक और जबरदस्त फीचर्स के साथ मार्केट में पेश किया है. तभी से ग्राहक इसके कायल हो गए हैं. इसी बीच खबरें निकल कर सामने आ रही है कि कंपनी के इस बाइक का पहला लॉट पुणे के चाकन मेंसे रोल-आउट किया गया है. जिसकी डिलीवरी इस महीने के आखिर तक शुरू कर दी जायेगी. ऐसे में चलिए इसके बारे में डिटेल जानते हैं.

Triumph Speed 400
Triumph Speed 400

Triumph Speed 400 : इंजन

Triumph Speed 400 में मिलने वाले इंजन के बारे में बात करें तो आपको बता दें, इसमें 398.15 सीसी का फ्यूल-इंजेक्टेड, लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 8,000 आरपीएम पर 39.5 बीएचपी का पावर और 6,500 आरपीएम पर 37.5 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसे स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. वहीं यह लगभग 28 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम होगा.

ये भी पढ़ें : कातिलाना लुक और धांसू फीचर्स के साथ जल्द ही Triumph Tiger 900 की होगी वापसी, जानें खासियत

Triumph Speed 400 : फीचर्स

इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो आपको बता दें, कंपनी ने इसमें ज्यादा फीचर्स का इस्तेमाल नहीं किया है किंतु जितना भी फीचर्स दिया गया है वह शानदार और लेटेस्ट है. यह एक एनालॉग स्पीडोमीटर के साथ आता है जिसे एक डिजिटल स्क्रीन के साथ जोड़ा गया है. इसके अलावा, मोटरसाइकिल में स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, ऑल एलईडी लाइटिंग, एक इम्मोबिलाइजर और एक राइड-बाय-वायर थ्रॉटल जैसे फीचर्स मिलते हैं. वहीं इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर मौजूद नहीं है.

कितनी होगी इसकी कीमत

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है किंतु अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे लगभग 2.5 लाख रुपये की कीमत पर पेश किया जायेगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

BPSC Assistant Recruitment : बीपीएससी असिस्टेंट भर्ती मुख्य परीक्षा के लिए इस दिन से शुरू होगा आवेदन, जानें डिटेल

0

BPSC Assistant Recruitment : बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की ओर से सहायक के पदों पर भर्ती निकाली गयी है. वहीं इस भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 28 अप्रैल को किया गया था. जिसके बाद प्रीलिम एग्जाम का रिजल्ट 17 जुलाई को जारी की गई थी. ऐसे में जिन उम्मीदवार ने प्रारंभिक परीक्षा पास कर लिया है उन्हें अब मुख्य एग्जाम में भाग लेना होगा. वहीं इसके लिए आज यानी 27 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जोकि 16 अगस्त 2023 तक जारी रहेगी. ऐसे में जिन उम्मीदवार ने प्रारंभिक परीक्षा पास कर लिया है वे आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

BPSC Assistant Recruitment
BPSC Assistant Recruitment

इस दिन होगा परीक्षा का आयोजन

बीपीएससी असिस्टेंट भर्ती 2023 मुख्य परीक्षा का आयोजन 31 अगस्त 2023 को किया जाएगा. वहीं एग्जाम से कुछ दिन पहले अभ्यर्थी के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. जिसे उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन डाउनलोड करेंगे.

ये भी पढ़ें : AAI Recruitment 2023 : एएआई में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती, इस दिन से शुरू होगा आवेदन, जानें डिटेल

BPSC Assistant Recruitment : ये हैं एग्जाम का पैटर्न

मुख्य परीक्षा में उम्मीदवारों को दो प्रश्न पत्र हल करने होंगे. पहला पेपर हिंदी का होगा वहीं दूसरा पेपर सामान्य अध्ययन विषय से होगा. प्रश्न पत्र हल करने के लिए उम्मीदवरों को 2:30 मिनट का समय प्रदान किया जाएगा. हिंदी प्रश्न पत्र में 100 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पूछे जायेंगे. वहीं सामान्य अध्ययन पेपर में उम्मीदवारों से सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान एवं गणित और रीजनिंग विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे. वहीं अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

ऐसे से करें आवेदन

  • इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज ओपन होने के बाद बीपीएससी असिस्टेंट भर्ती मुख्य एग्जाम एप्लीकेशन फॉर्म से संबंधित लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
  • इसके बाद मांगे गए सभी जानकारी को भरकर लॉग इन करें.
  • इसके बाद सभी दस्तावेज को भरकर फॉर्म जमा कर दें.
  • उसके बाद भविष्य के संदर्भ में फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें.

आपके लिए  – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gold Silver Price Today: सोना-चांदी सस्ता हुआ या महंगा,जानें आज का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी (Gold Silver Price) के दामों की बात करें तो आज सोने के दाम जहां स्थिर हैं वहीं चांदी में मामूली उछाल देखा जा रहा है. 27 जुलाई के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 55300 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल भी 55300 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं आज 24 कैरेट सोने का भाव 60320 रूपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल भी 60320 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

Gold Silver Price Today
image sours google

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55300 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल भी 55300 रूपए प्रति 10 ग्राम था. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 60320 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 60320 प्रति 10 ग्राम था. यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55300 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल भी 55300 रूपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव आज 60320 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कि कल 60320 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

ये भी पढ़ें- Gold Silver Price Today: सोने चांदी हुए धड़ाम,खरीददारी के टूट पड़े लोग,जानें आज का ताजा भाव

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 27 जुलाई को 1 किलो चांदी का भाव 77400 रूपए प्रति किलोग्राम है. जो कल 77000 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

लॉन्च हुआ HTC U23 स्मार्टफोन, कम कीमत में दिए गए हैं बेजोड़ फीचर्स, पढ़ें डिटेल

0

मई में HTC U23 और U23 Pro का अनावरण करने के बाद ब्रांड ने लंबे इंतजार के बाद ताइवान में U23 की बिक्री शुरू कर दी है. यह डिवाइस FHD+ OLED डिस्प्ले, ट्रिपल कैमरा सेटअप और स्नैपड्रैगन 7 सीरीज प्रोसेसर जैसी असाधारण सुविधाओं के साथ आता है. फिलहाल इस फोन को भारतीय मोबाइल बाजार में लॉन्च नहीं किया गया है. इस लेख में हम इसी फोन के स्पेक्स और फीचर्स की डिटेल जान रहे हैं.

HTC U23 के स्पेसिफिकेशन

HTC U23
HTC U23

HTC U23 में गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ 6.7-इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जो OLED पैनल के साथ आती है. इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्टज का है. इस हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर दिया गया है. इसे 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. डिवाइस में डुअल स्पीकर और 3.5 मिमी ऑडियो जैक है.यह बेहतर कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6 को भी सपोर्ट करता है. पानी और धूल से सुरक्षित रखने के लिए इसे IP67 की मानक रेटिंग प्रमाणित की गई है.

कैमरा और बैटरी डिटेल

इसमें 4,600mAh की बैटरी है जो 30W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है. मुख्य कैमरा सेटअप में 64-मेगापिक्सल लेंस, 8-मेगापिक्सल लेंस और 2-मेगापिक्सल लेंस शामिल है, जो प्रोफेशनल, नाइट सीन, पोर्ट्रेट, वाइड-एंगल शॉट्स, ब्यूटी एडजस्टमेंट, टाइम-लैप्स और स्लो-मोशन फोटोग्राफी जैसे विभिन्न शूटिंग मोड प्रदान करता है. मुख्य कैमरा इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (EIS) के साथ 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है. सामने की तरफ, ब्यूटी एडजस्टमेंट, पोर्ट्रेट मोड, नाइट सीन मोड और टाइम-लैप्स क्षमताओं के साथ 32-मेगापिक्सल का कैमरा है.

ये भी पढ़ें- Noise Buds Venus ईयरबड्स हुए लॉन्च, ANC तकनीक और Bluetooth 5.3 कनेक्टिविटी से हैं लैस, जानें खूबियां

HTC U23 की कीमत और उपलब्धता

HTC U23 को सिंगल 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत TWD14,990 ($480) है. यह ब्रांड की वेबसाइट से खरीदने के लिए उपलब्ध है. इसे दो रंग विकल्पों के साथ लिया जा सकता है. जो कि रोलेंड पर्पल और एक्वा ब्लू हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Noise Buds Venus ईयरबड्स हुए लॉन्च, ANC तकनीक और Bluetooth 5.3 कनेक्टिविटी से हैं लैस, जानें खूबियां

0

Noise ने हाल ही नॉइज़ लूना स्मार्ट रिंग का अनावरण किया है. अब कंपनी ने ईयरबड्स के पोर्टफोलियो में विस्तार किया है. ब्रांड ने एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन के साथ TWS ईयरबड्स की एक नई जोड़ी लॉन्च की है, जिसे Noise Buds Venus के नाम से पेश किया गया है. चलिए इनके स्पेक्स और फीचर्स की तरफ एक नजर डालते हैं.

Noise Buds Venus ईयरबड्स स्पेसिफिकेशन

Noise Buds Venus
Noise Buds Venus

नॉइज़ बड्स वीनस में 10 मिमी ड्राइवर दिए गए हैं, जो एक शक्तिशाली और इमर्सिव ऑडियो क्वालिटी एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं. इसमें ब्लूटूथ v5.3 कनेक्टिविटी है, जो आपके डिवाइस के लिए एक स्थिर और विश्वसनीय कनेक्शन सुनिश्चित करता है. एसबीसी और एएसी कोडेक्स के समर्थन के साथ आप उच्च गुणवत्ता वाली ऑडियो स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं. ईयरबड्स सुविधाजनक टच कंट्रोल का दावा करते हैं, जिससे आप अपने म्यूजिक और कॉल को आसानी से मैनेज कर सकते हैं. यह एक क्वाड माइक सेटअप के साथ आता है जिसमें बाहरी शोर रद्दीकरण तकनीक शामिल है, जो भीड़-भाड़ वाले वातावरण में भी क्लियर कॉल सुनिश्चित करती है. सक्रिय शोर को कम करने के लिए (एएनसी) सुविधा 30dB तक बाहरी शोर को रोक सकती है,

बैटरी बैकअप है जबरदस्त

ईयरबड्स का एक मुख्य आकर्षण इसकी प्रभावशाली बैटरी लाइफ है. सिंगल चार्जिंग में आपको ANC के बिना कुल 40 घंटे तक का प्लेबैक समय मिलता है, और एक बार चार्ज करने पर 7 घंटे का निरंतर उपयोग मिलता है.इसमें क्विक चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है. इन्हें महज 10 मिनट की चार्जिंग में दो घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं.

दी गई वॉटर रेटिंग

गेमर्स और वीडियो के लिए ईयरबड्स 45 एमएस की लो लेटेंसी सुविधा प्रदान करते हैं, जिससे ऑडियो और वीडियो के बीच किसी भी देरी को कम किया जा सकता है. नॉइज़ बड्स वीनस में IPX5 स्प्लैश और स्वेट रेजिस्टेंस की सुविधा दी गई है. यह इसे बारिश या पसीने से होने वाले नुकसान की चिंता किए बिना वर्कआउट और बाहरी गतिविधियों के लिए उपयुक्त बनाता है. इसके अतिरिक्त ईयरबड्स एआई वॉयस असिस्टेंट को सपोर्ट करते हैं, जिससे जानकारी तक पहुंचना और आपके डिवाइस को हैंड्स-फ़्री नियंत्रित करना आसान हो जाता है.

ये भी पढ़ें- My Netflix: अब स्मार्टफोन पर नेटफ्लिक्स देखने वालों की होगी बल्ले बल्ले,ये बेहतरीन फीचर हुआ लॉन्च

कीमत और उपलब्धता

नॉइज़ बड्स वीनस TWS की शुरुआती कीमत 1,699 रुपये तय की गई है. यह कॉस्मिक ब्लैक, लूनर आइवरी, गैलेक्सी ग्रीन और स्टेलर ब्राउन रंगों में उपलब्ध है और इसे कंपनी की वेबसाइट और Amazon.in से खरीदा जा सकता है. यह 26 जुलाई को दोपहर 12 बजे से खरीदने के लिए उपलब्ध हो चुके हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल