Home Blog Page 513

Airtel ने 148 रूपए का ये नया प्लान किया लॉन्च, फायदे देखकर तुरंत कर लेंगे रिचार्ज

0

Airtel: टेलीकॉम कंपनी Airtel समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए नए-नए रिचार्ज प्लान लाती रहती है. इसी क्रम में अब एयरटेल ने 148 रूपए का नया प्लान लॉन्च किया गया है.इस नए प्लान के साथ एयरटेल के कुछ और अन्य प्लान भी काफी चर्चाओं में हैं. इन प्लांस के अंतर्गत यूजर को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डाटा और एसएमएस ऑफर किए जा रहे हैं. आइए आपको एयरटेल के इन प्लांस के बारे में डिटेल में बताते हैं.

Airtel
Image Credit(Google)

Airtel 148 Rs Plan

एयरटेल के 148 रुपए के प्लान में यूजर को कुल 15GB डाटा मिलता है.इस प्लान के अंतर्गत यूजर को कोई एसएमएस या टॉकटाइम बेनिफिट नहीं मिलेगा. लेकिन इस प्लान में मनोरंजन के लिए Airtel Extreme Play सब्सक्रिप्शन के द्वारा 15 OTT ऐप का आनंद उठाया जा सकता है. पूरे 28 दिन तक यूजर इन ओटीटी एप का फायदा उठा सकते हैं.

ये भी पढ़े- Aadhar Card Fraud ऐसे होता है आधार कार्ड से फ्रॉड, बचने के लिए आज ही कर दें ये काम, नहीं तो पछताएंगे आप

Airtel 289 Rs Plan

Airtel के ₹289 वाले प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को 35 दिन की वैलिडिटी मिलती है.
इसमें यूजर को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 300 SMS और 4 जीबी डाटा मिलता है.ज्यादा दिन की वैलिडिटी की इच्छा रखने वाले यूजर्स को इस प्लान में सबसे ज्यादा फायदा मिलता है.

Airtel 179 Rs Plan

Airtel का 179 रुपए वाले प्लान की वैधता 28 दिन है. एयरटेल का यह प्लान अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉलिंग के साथ आता है.प्लान में यूजर को 2GB डाटा दिया जाता है. जब यूजर कार्ड डाटा खत्म हो जाएगा तो से 50 पैसे MB की दर से चार्ज देना होगा.साथ ही इस प्लान में यूजर को 300 SMS की सुविधा भी मिलेगी.यूजर को इस प्लान में फ्री हेलो ट्यून भी मिलती है.

Airtel 455 Rs Plan

एयरटेल का ₹455 वाला प्लान 84 दिन की वैधता के साथ आता है.इस प्लान के अंतर्गत यूजर को अनलिमिटेड, लोकल एसटीडी और रोमिंग कॉल्स मिलते हैं. प्लान के अंतर्गत यूजर 100 SMS प्रतिदिन का लाभ उठा सकता है. वहीं अगर डाटा की बात की जाए तो प्लान में 84 दिन तक के लिए कुल 6 जीबी डाटा मिलेगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

LIC की नई धन वृद्धि स्कीम मचा रही धमाल,टैक्स में भी मिलती है छूट,देखें फायदों की पूरी डिटेल

LIC: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को देश में भविष्य की आर्थिक सुरक्षा और सुरक्षित निवेश का प्रतीक समझा जाता है.आप किसी भी उम्र के क्यों ना हों, एलआईसी के पास आपके लिए कोई ना कोई खास प्लान जरूर होगा.आज हम आपको की हाल ही में एलआईसी द्वारा शुरू की गई एक नई स्कीम “धन वृद्धि योजना” के बारे में बताने वाले हैं. तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

WEALTH CREATION SCHEME
RUPEES 500

मिलती है टैक्स में छूट

भारतीय जीवन बीमा निगम की धन वृद्धि स्कीम की सबसे खास बात यह है कि इसमें निवेशक को आयकर एक्ट की धारा 80 सी के तहत टैक्स में छूट प्राप्त होती है. इस पॉलिसी धारक अपनी मर्जी के मुताबिक कभी भी सरेंडर कर सकता है और पॉलिसी धारक की आकस्मिक मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को एकमुश्त पैसा मिल जाता है.

ये भी पढ़े-Gold Silver Price Today: सोना – चांदी हुआ महंगा,जानें आज का ताजा भाव

LIC
LIC

इतनी आयुसीमा तक कर सकते हैं निवेश

धन वृद्धि योजना स्कीम में निवेशक 10,15 और 18 साल के लिए निवेश कर सकते हैं. इसमें आयु सीमा की पात्रता की बात करें तो इसमें 32 साल से लेकर 60 साल तक का व्यक्ति अपना पैसा लगा सकता है. जीवन वृद्धि योजना में निवेशक कम से कम 1.25 लाख रुपए से जमा कर सकता है. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Malai Ghevar Recipe:रक्षाबंधन पर भाई के लिए घर पर झटपट बनाएं मलाई घेवर, पढ़ें आसान रेसिपी

Malai Ghevar Recipe:भारतीय त्यौहार हमारे घर में एक विशेष एहसास लेकर आते हैं और यह सब रसोई से शुरू होता है. भाई-बहन के प्यार का जश्न मनाने वाले त्योहार रक्षाबंधन से पहले हम अपनी रसोई में पक रहे तरह-तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों की महक महसूस कर सकते हैं. रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाई की कलाई पर एक विशेष डोरी बांधती हैं जिसे राखी कहा जाता है. उनका मुंह खुश करने के लिए वे उन्हें मीठी चीजें भी देते हैं.

भाई भी अपनी बहनों को मिठाइयाँ खिलाते हैं और उनकी रक्षा का वचन देते हैं और उन्हें उपहार देते हैं. वैसे तो हम दुकान से कई तरह की मिठाइयाँ खरीद सकते हैं, लेकिन इस साल हम अपने भाई के लिए घर पर ही मिठाइयाँ बना सकते हैं. वह हमारे हाथ से बनी कोई चीज़ खाकर बहुत खुश होंगे. हम राजस्थान की एक विशेष मिठाई मलाई घेवर बना सकते हैं. इसका स्वाद वाकई अच्छा है और इसे बनाना भी आसान है. आइए जानें घर पर कैसे बनाएं ये मीठी चीज़-

आवश्यक सामग्री (Malai Ghevar Recipe)

मैदा – 2 कप
बेसन – 2 चम्मच
घी- 1/4 कप या 4 चम्मच
दूध – 1/2 कप
पानी – आवश्यकतानुसार
चीनी – 1 कप
इलायची पाउडर – 1/4 चम्मच
रबड़ी – 250 ग्राम
तलने के लिए – घी या रिफायड ऑइल
आइस क्यूब

ये भी पढ़ें:Chai Thandai Recipe: भीषण गर्मी से तुरंत राहत के लिए पीएं चिल्ड चाय ठंडाई, पढ़ें आसान रेसिपी

बनाने की विधि

घेवर बनाने के लिए सबसे पहले बेटर तैयार कीजिए, मिक्सर जार में 4 चम्मच घी और आइस क्यूब डाल कर फैट लीजिए.

जब आइस क्यूब और घी मिक्स हो जाये तब इसमें दुध डालकर फैट लीजिए.

जब दूध मिक्सर में मिल जाये तब इसमें थोड़ा मैदा डालकर फैट लीजिए, जब यह मिश्रण में अच्छे से मिक्स हो जाये तब इसमें थोड़ा मैदा और पानी डालकर फैट लीजिए.

ऐसे ही थोड़ा-थोड़ा मैदा और पानी डालकर सारे मैदे का घोल बनाकर तैयार कीजिए, तैयार घोल में बेसन भी मिला दीजिए.

घेवर बनाने के लिए बेटर इतना पतला होना चाहिए जिससे वह चमचे से गिराने पर एक धार में गिरे.

मिक्सर जार से घेवर को एक बाउल में निकल लीजिए, घेवर के बेटर में एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं.

घेवर बनाने के लिए घी एक भगोने में गर्म कीजिए जब घी गरम हो जाये तब इसमें बेटर को बीच में थोड़ा सा गिराए घी में उठे झाग जब शांत हो जाए तब फिर से बेटर गिराए यही प्रकिया एक घेवर तैयार करने तक दोहराए.

घेवर जब हल्का ब्राउन हो जाये तब उसे भगोने से निकाल लीजिए ऐसे ही सारे बेटर के घेवर बनाकर तैयार करें.

एक भगोने में चाशनी बनाने के लिए एक कप चीनी, इलायची पाउडर और 1/2 कप पानी डालकर गैस पर रखिए.

चाशनी को करची से चलते हुए एक तार की चाशनी बनाकर तैयार कीजिए.

चाशनी को हल्का सा ठंडा कीजिये, तैयार सभी घेवर को एक प्लेट में लगाए और इन सभी के ऊपर चाशनी उलट दीजिए.

घेवर के ऊपर रबड़ी की एक परत बिछाए और इसे सजाने के लिए आप ड्राइफ्रूट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

मलाईदार घेवर बनकर तैयार है, घेवर को आप 15 से 20 दिन फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Youtube Earning Tips: यूट्यूब से पेसै कमाना अब और हुआ आसान,इतने व्यू होने पर होगी इतनी कमाई

0

YouTube Earning Tips: यूट्यूब पूरी दुनिया में आज के समय में करोड़ों लोग के लिए बड़ी आय का जरिया बन गया है.यूट्यूब से लोग नौकरी से भी अच्छा पैसा कमा रहे हैं.अगर आप भी यूट्यूब पर वीडियो डालकर अच्छा पैसा कमाने की सोच रहे हैं आज हम आपको यूट्यूब के बदले हुए नियम और वीडियो के कंटेंट को कैसा डालें जिससे आप अच्छा पैसा कमा सकें,उसके बारे में बताने वाले हैं. तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

एक मिलियन पर मिलते हैं लगभग इतने पैसे

जरूरी नहीं कि जिस यूट्यूब पर व्यू ज्यादा हों उसे उतने ही ज्यादा पैसे मिले. यूट्यूब पर कमाई कसूर ऐड होता है जितना महंगा ऐड यूट्यूब पर लगेगा और उसे जितना ज्यादा लोग देखेंगे उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा. यूट्यूब पर एक मिलियन यानी 10 लाख लोग विज्ञापन के साथ वीडियो को देख लेते हैं तो औसत ₹42000 के लगभग यूट्यूब देता है.

Youtube Earning Tips
Youtube update

मोनेटाइज का ये है नया नियम

वीडियो बनाकर पैसा कमाने वालों के लिए की बल्ले बल्ले करते हुए You tube ने पुराने नियम को 1 हजार सब्सक्राइबर होने के साथ 4 हजार घंटे या 1 लाख शॉर्टस व्यू को बदलकर अब मात्र 500 सब्सक्राइबर्स और 3 हजार वॉच ओवर या 90 दिनों में 30 लाख शॉर्टस व्यू का का नियम बना दिया है. यूट्यूब की तरफ से इन नियमों के आसान होने के बाद अब कोई भी यूट्यूब पर आसानी से अपने चैनल को मोनेटाइज कर पाएगा और धड़ाधड़ पैसे कमा पाएगा.

ये भी पढ़े- Airtel ने 148 रूपए का ये नया प्लान किया लॉन्च, फायदे देखकर तुरंत कर लेंगे रिचार्ज

अब आसानी से मोनेटाइज हो सकेगा चैनल

यूट्यूब में मोनेटाइज चैनल के मोनेटाइजेशन से संबंधित नियमों को बदल दिया है. पहले यूट्यूब को मोनेटाइज करने के लिए कम से कम 1 हजार सब्सक्राइबर होने के साथ 4 हजार घंटे या 1 लाख शॉर्टस व्यू से शुरू होने चाहिए थे, उन्हें अब बदल दिया है.

ऐसे कंटेंट को बनाने पर होगी मोटी कमाई

छोटी बनाएं वीडियो

आपकी वीडियो के अच्छी रीच के लिए जरूरी है वीडियो को ज्यादा लंबा ना बनाकर छोटा बनाने की कोशिश करें. ज्यादा लंबी वीडियो बनाने के कारण लोग उसे देखना कम पसंद करते हैं.

थमनेल आकर्षक और छोटा बनाएं

आपकी वीडियो के अच्छी रीच के लिए जरूरी है आपका थमनेल का अच्छा होना. अच्छा थमनेल बनाने के लिए हमेशा कम शब्दों का उपयोग करना चाहिए.आपकी वीडियो में सब सबटाइटल का होना बहुत जरूरी है. क्योंकि सबटाइटल होने से वीडियो को दूसरी भाषा को जानने वाला व्यक्ति भी देख और समझ सकता है. और उससे आपके कंटेंट के विषय के बारे में जानने के बारे में दर्शक मौक़ा मिलता है.

टैग जरूर डालें

वीडियो की अच्छी चीज के लिए वीडियो अपलोड करते वक्त वीडियो से संबंधित टैग डालना भी बहुत जरूरी है. सही टैग डालने से वीडियो सर्च करने में आसानी होती है और रीच ज्यादा लोगों तक पहुंचती है. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Smartphone under 10000: मात्र 10,000 हजार के बजट में अपना बना लें ये धांसू कैमरे से लैस स्मार्टफोन

0

Smartphone under 10000: अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और बजट 10 हजार रुपये के आस-पास या उससे भी नीचे हैं तो हम आपके लिए कुछ बेहतरीन विकल्प लेकर आए हैं. जो इस रेंज में धांसू कैमरा, बड़ी बैटरी और चकाचक स्पेसिफिकेशंस के साथ आते हैं. लिस्ट में सैमसंग और शाओमी जैसे ब्रांड्स के फोन शामिल हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं फटाफट इसके बारे में.

Samsung Galaxy M13

Smartphone under 10000
Smartphone under 10000

लिस्ट में पहले नंबर पर जगह बनाने में सैमसंग की तरफ से पेश किया जाने वाला Samsung Galaxy M13 कामयाब हुआ है. इसमें 6.6 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलती है जो कि FHD+, 1080 x 2408 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आती है. इसमें कंपनी का ही Exynos 1280 चिपसेट दिया गया है जो कि 4 जीबी और 6 जीबी रैम के साथ जोड़ा गया है. इसमें दो स्टोरेज वेरिएंट मिलते हैं जो कि 64 जीबी और 128 जीबी हैं. कैमरे के लिहाज से इसमें 50-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. वहीं पॉवर के लिए 6000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है.

Realme narzo 50i

लिस्ट में ये शामिल ये फोन भी 10 हजार के बजट में बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है. इसमें 6.5 इंच डिस्प्ले मिलती है. फोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है. इसमें ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 8 मेगापिक्सल का प्रमुख कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का सेंसर जोड़ा गया है.

Tecno Spark 8 Pro

ये फोन भी एक नॉर्मल यूजर के लिए एक सही काम कर सकता है. इसमें हेलियो G85 ब्लेज़िंग फास्ट गेमिंग प्रोसेसर प्रदान किया गया है. लैगिंग की इसमें किसी भी तरह की समस्या देखने को नहीं मिलने वाली है. इसमें 6.6 इंच की डिस्प्ले, 4 जीबी रैम 64 स्टोरेज, 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. वहीं सेल्फी के लिए भी 8 मेगापिक्सल का शार्प शूटर मिल जाता है.

Nokia G11 Android 12

ये फोन 5050 MAh की क्षमता वाली बैटरी के साथ आता है. इसमें परफॉर्मेंस के लिए Unisoc T606 प्रोसेसर जोड़ा गया है. 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आने वाला ये फोन 13 एमपी + 2 एमपी + 2 एमपी के रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें 6.5 इंच की डिस्प्ले हैं.

ये भी पढ़ें- Amazon one service: अमेजन ने शुरू की गजब की सर्विस, अब हाथ दिखाने से होगी पेमेंट, कार्ड का झझंट हुआ खत्म

Redmi 10A

ये फोन मीडियाटेक हेलियो G25 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से संचालित है. इसमें 5000 एमएच की बैटरी दी गई है. इसको 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया जाता है. रियर पैनल पर 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का सेंसर कंपनी दे रही है.

नोट- कीमतों में फेरबदल वेबसाइट के अधीन है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Sweet Potato curry:  खाने का स्वाद लाजवाब बना देगा स्वीट पोटैटो करी,पढ़ें शानदार रेसिपी

Sweet Potato Curry : अगर आप भी खानें के शौकीन हैं और कुछ नया और लजीज व्यंजन ट्राई करना चाहते हैं तो
आज हम आपके लिए स्वीट पोटैटो करी बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. ये स्वाद में थोड़ी खट्टी-मीठी और मसालेदार होती है. इसको आप लंच से लेकर डिनर में झटपट बनाकर खा सकते हैं.

आवश्यक सामग्री (Sweet Potato curry)

2 शकरकंदी
1 प्याज बारीक कटी हुई
1 टमाटर बारीक कटा हुआ
2 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
1 छोटा चम्मच लहसुन का पेस्ट
1 छोटा चम्मच अदरक का पेस्ट
1 छोटा चम्मच जीरा
¼ छोटा चम्मच हलदी पाउडर
½ छोटा चम्मच धनिया पाउडर
½ छोटा चम्मच जीरा पाउडर
1 छोटा चम्मच अमचुर
2-3 बड़ा चम्मच तेल
1 बड़ा चम्मच धनिया पत्ती बारीक कटी हुई
नमक स्वादानुसार

ये भी पढ़ें:Mushroom Tikka Recipe: घर पर बच्चों के लिए मिनटों में बनाएं मशरूम टिक्‍का, पढ़ें आसान रेसिपी

बनाने की विधि

शकरकंदी की करी बनाने के लिए सबसे पहले शकरकंदी को पानी से साफ करें और उसे आधा उबाल लें.

इसके बाद शकरकंदी को अच्छे से छीलें और चौकोर टुकड़ों में काट लें.

अब एक पैन में तेल को गरम करें और उसमें जीरा डाल लें.

जीरा जैसे ही चटकने लगे उसमें कटी प्याज डालें और सुनहरा भूरा होने तक उसे भूनें.अब इसमें ¼ कप पानी डालें और गैस को सिम करके पकाएं.

अब पैन में अब कटे हुए शकरकंदी के टुकड़े डालें. इसके साथ ही सारे मसाले डालें और ½ कप पानी और नमक डाल कर तब तक पकाएं जब तक शकरकंदी पूरी तरह पक न जाए.

जब सब्जी बन जाए तो उसे चावल और रोटी के साथ परोसें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Amazon one service: अमेजन ने शुरू की गजब की सर्विस, अब हाथ दिखाने से होगी पेमेंट, कार्ड का झझंट हुआ खत्म

0

Amazon one service: हाल ही में ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के द्वारा वन पाम पेमेंट टेक्नोलॉजी को मार्केट में लाया गया है. इसके जरिये ग्राहक सिर्फ हाथ दिखाकर ही पेमेंट कर सकेंगे. कहा गया ये तकनीक साल के अंत तक देश भर के सभी फूड स्टोर्स पर उपलब्ध करवा दी जाएगी. फिलहाल इस तकनीक को कुछ चुनिंदा स्टोर्स पर शुरू किया गया है. बता दें इसके लिए किराना स्टोर श्रृंखला ने अपनी सभी 500 से अधिक दुकानों में अमेज़न वन नामक हथेली पहचान सेवा लागू करने के लिए अमेज़ॅन के साथ सहयोग किया है. इसका मतलब यह है कि ग्राहकों को भुगतान करने के लिए अपना बटुआ या फोन निकालने के बजाय सेंसर को अपने हाथ की हथेली दिखानी होगी. हम इस लेख में आपको इसी तकनीक के बारे में बताने वाले हैं.

ऐसे काम करती है तकनीक

Amazon one service
Amazon one service

अमेजन की यह तकनीक हाथ के सेंसर के हिसाब से काम करती है. हथेली की विभिन्न विशेषताओं को पकड़ने के लिए कैमरों की मदद ली जाती है. यानी ग्राहक के हाथ पर जो रेखाएं और लकीरे होती हैं. मुख्य तौर पर इनसे ही तकनीक को जोड़ा गया है. एक बार जब हथेली की लकीरे स्कैन हो जाती हैं तो हथेली और नसों की फोटो” को तुरंत एन्क्रिप्ट कर लिया जाता है. कंपनी कहती है कि ये तकनीक पूरी तरह से क्लाउड पर काम करती है. इसको और आसान करके समझा जाए तो जिस तरह आधार कार्ड बनाने के लिए फिंगर की छाप ली जाती है ठीक उसी तरह ये हाथ की छाप लेती है. इस छाप को क्लोन करना भी बहुत मुश्किल काम हो जाता है.

जानें सेटअप का तरीका

यह उन्नत किस्म की तकनीक कुछ चुनिंदा प्राइम मेम्बर्स के लिए ही लाई गई है. हालांकि आगामी कुछ महीनों में इसे सभी के लिए पेश किया जा सकता है. इसे इस्तेमाल करने के लिए ग्राहक को सबसे पहले ऐप में मेजन वन कियोस्क पर खुद को पंजीकृत कराना होगा साथ ही डेबिट कार्ड को टर्मिनल पर रखने का ऑप्शन आएगा. इसके बाद रीडर के ऊपर वाले कॉर्नर पर हथेली को वेब करने के बाद ये सेटअप कंप्लीट हो जाएगा. आखिरी स्टेप में सिर्फ मोबाइल नंबर वेरिफाई करना होगा.

ये भी पढ़ें- Samsung galaxy watch 6 सीरीज हुई लॉन्च,कम कीमत में एडवांस्ड फीचर्स से है लैस

नहीं रहेगा डेबिट कार्ड का झंझट

अगर ये तकनीक सफलता पूर्वक काम करती है तो ग्राहक को हर समय अपना डैबिट कार्ड साथ रखने की कोई जरूरत नहीं होगी और बिना कार्ड के ही कहीं से भी खरीददारी की जा सकेगी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Samsung galaxy watch 6 सीरीज हुई लॉन्च,कम कीमत में एडवांस्ड फीचर्स से है लैस

0

सैमसंग ने हाल ही में अपने स्मार्टवॉच पोर्टफोलियो का विस्तार किया है. जिसके तहत मार्केट में प्रीमियम फीचर्स से लैस Samsung galaxy watch 6 सीरीज को पेश किया गया है. बता दें हाल ही में सियोल में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च किया गया था, जहां गैलेक्सी वॉच 6 और गैलेक्सी वॉच 6 क्लासिक की झलक दिखाई गई और इसकी लॉन्च तारीख से लेकर फीचर्स तक की डिटेल साझा की, अब हाल ही में इसे लॉन्च कर दिया गया है. हम इस लेख में इसी सीरीज के बारे में विस्तार से बात कर रहे हैं.

Samsung galaxy watch कीमत

इस सीरीज के तहत कंपनी ने दो मॉडल्स की पेशकश की है. जिनमें 43mm और 47mm शामिल हैं. दोनों ही ब्लूटूथ और एलटीई कनेक्टिविटी की सुविधा के साथ पेश किए जाते हैं. 43mm मॉडल की शुरूआती कीमत 399 डॉलर रखी गई है जो कि भारतीय मुद्रा में करीब 32,700 रुपये के आस-पास होती है. वहीं इसके 47एमएम वाले वेरिएंट को 429 अमेरिकी डॉलर यानी 35,200 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है. इसको दो कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में लाया गया है.

फीचर्स

फीचर्स के लिहाज से देखें तो इस सीरीज में हेल्थ और फिटनेस से जुड़े कई फीचर्स को शामिल किया गया है. इसमें सैंमसंग बायो सेंसर, टैंम्प्रेचर सेंसर, लाइट सेंसर और गियरो सेंसर के साथ बैरोमीटर की सुविधा दी गई है. इस दिलचस्प बनाने के लिए 3D Hall सेंसर भी दिया गया है. साथ ही इसमें एक कॉम्पोजिशन फीचर भी दिया जाता है. जो फिजिकल मेजरमेंट के लिए उपयोग में लाया जाता है.

ये भी पढ़ें- 50 घंटे के बैटरी बैकअप के साथ लॉन्च हुए pTron Zenbuds ultima ईयरबड्स, कीमत मात्र इतनी

स्पेसिफिकेशन की डिटेल

स्पेसिफिकेशन के मामले में ये सीरीज निराश नहीं करती है. इसके 40 एमएम वाले वेरिएंट का डिस्प्ले साइज 1.3 का है जबकि इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 432X432 है. 44एमएम में एमोलेड पैनल के साथ 1.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है. इसका रेजोल्यूशन 480×480 पिक्सल का मिल जाता है. बता दें इस सीरीज में Samsung Exynos W930 dual-core का चिपसेट प्रदान किया गया है. साथ ही दो जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है. इसकी बैटरी सिंगल चार्जिंग में 30 घंटे का बैकअप प्रदान करने की क्षमता रखती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Vande Bharat: लखनऊ-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस दौड़ रही है आधी खाली,किराया हो सकता है इतना सस्ता,जानें

0

Vande Bharat: 7 जून को लखनऊ से गोरखपुर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को शुरू किया था.लेकिन अब लखनऊ से गोरखपुर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों की संख्या में भारी कमी देखी जा रही है. जानकारी के मुताबिक लखनऊ से गोरखपुर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग आधी खाली जा रही है इसके बाद ये चर्चा तेज हो गई है ट्रेन का ट्रेन का किराया घटाया जा सकता है. आइए इस खबर के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

खाली जा रहीं हैं इतनी सीटें

जानकारी के मुताबिक लखनऊ से गोरखपुर के लिए जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में 530 सीटों में से 265 सीटें भी नहीं भर पा रही है.वंदे भारत ट्रेन को खाली जाने का एक प्रमुख कारण है गोरखपुर से लखनऊ के बीच चलने वाली इंटरसिटी ट्रेन. इंटरसिटी ट्रेन एसी कोच का किराया वंदे भारत एक्सप्रेस सस्ता है इसलिए लोग उसमें जाना पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Weather Update: हिमाचल-उत्तराखंड में अगले 4 दिन तक होगी जमकर बारिश,जानें मैदानी राज्यों का हाल

Vande Bharat
Vande Bharat Train

25% तक कम होगा किराया

संभावना जताई जा रही है कि अगर अगले 1 माह तक गोरखपुर लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस की सीटें 50% से अधिक नहीं भर पाईं तो किराए में 25% तक की छूट दी जा सकती है.बता दें हाल ही में ऐसा देखने में आया कि वंदे भारत ट्रेन सहित अनेकों ट्रेनों में एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया ज्यादा होने की वजह से लोगों द्वारा कम सफर किया जा रहा है. जिसके बाद रेलवे ने निर्णय किया है कि इन ट्रेनों का किराया कम किया जायेगा.

50% खाली सीटों वाली ट्रेनों का घटेगा किराया

रेलवे ने वंदे भारत सहित ऐसी ट्रेन जिनमें पिछले 1 महीने में यात्रा करने वाले लोगों की संख्या 50 प्रतिशत से कम रही है उन ट्रेनों में एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया को 25 प्रतिशत फैसला किया है. रेलवे बोर्ड के मुताबिक अनुभूति और विस्टाडोम समेत एसी सेटिंग वाली सभी ट्रेनों की एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास में 25 प्रतिशत कटौती की यह योजना लागू रहेगी.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

50 घंटे के बैटरी बैकअप के साथ लॉन्च हुए pTron Zenbuds ultima ईयरबड्स, कीमत मात्र इतनी

0

pTron ने भारत में अपने ऑडियो पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए pTron Zenbuds ultima ईयरबड्स को मार्केट में किफायती कीमत पर पेश किया है. ब्रांड के ये लेटेस्ट बड्स ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) तकनीक के साथ आते हैं. ये सिंगल चार्जिंग में 50 घंटे का बैटरी बैकअप देने की क्षमता रखते हैं. इस लेख में हम इन्हीं के बारे में विस्तार से बात कर रहे हैं. चलिए फिर जान लेते हैं इनकी खासियतों के बारे में.

pTron Zenbuds ultima के स्पेसिफिकेशन

इनमें 13मिमी के डायनामिक ऑडियो ड्राइवर्स दिए गए हैं. बाहरी आवाज को प्रतिबंधित करने के लिए लिहाज से इनमें एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन की सुविधा भी दी गई है. इनमें मोबाइल पर गेमिंग के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए 40ms अल्ट्रा-लो लेटेंसी की सुविधा दी गई है. इसके अलावा डेडिकेटेड गेम मोड, म्यूजिक मोड के साथ-साथ ट्रांसपेरेंसी मोड भी इनमें देखने को मिल जाते हैं. पानी से सुरक्षित रखने के लिए IPX की मानक रेटिंग प्रमाणित की गई है. देखने में काफी बढ़िया क्वालिटी के लगते हैं. pTron Zenbuds अल्टिमा डुअल-टोन डिज़ाइन वाले इन-ईयर TWS इयरफ़ोन हैं. स्टेम में चमकदार फिनिश है जबकि एंगल्ड ईयरबड्स में मैट फिनिश है. स्टोरेज और चार्जिंग केस में भी ब्लैक और ब्लू कलर का डिज़ाइन है.

ये भी पढ़ें- लॉन्च हुए प्रीमियम क्वालिटी के Poco pods TWS ईयरबड्स, कीमत जान रह जाएंगे भौचक्क,पढ़ें डिटेल

बैटरी और अन्य फीचर्स

pTron Zenbuds अल्टिमा 500mAh बैटरी यूनिट द्वारा संचालित है जिसके बारे में 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने का दावा किया गया है. ईयरबड्स 10 मीटर रेंज के साथ ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं. पीट्रॉन ज़ेनबड्स अल्टिमा की कीमत 1,499 रुपये है और इसे काले और नीले रंगों में पेश किया गया है. खरीददारी के लिए ये ई-कॉमर्स साइट अमेजन और कंपनी की साइट पर मौजूद हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल