Home Blog Page 512

redmi smart tv A series 2024: रेडमी ने कम दाम में लॉन्च किए बडे़ साइज वाले स्मार्ट टीवी,जानें कीमत और ऑफर्स

0

कुछ दिन पहले ही शाओमी के द्वारा redmi smart tv A series 2024 स्मार्ट टीवी को मार्केट में उतारा गया था, जिसमें कंपनी ने A32, A43 और A65 मॉडल पेश किए थे, अब हाल ही में कंपनी के द्वारा इसमें दो बड़े साइज वाले स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं. इन्हें फिलहाल चाइना में पेश किया गया है. इस लेख में हम इसी के बारे में विस्तार से बात कर रहे हैं.

स्पेसिफिकेशन की डिटेल

redmi smart tv A series 2024
redmi smart tv A series 2024

Redmi स्मार्ट टीवी A55 और A70 दोनों में 3840×2160 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्ट टीवी 97.1% तक के अल्ट्रा-हाई स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ मेटल यूनिबॉडी डिज़ाइन का उपयोग करता है. स्मार्ट टीवी 60Hz रिफ्रेश रेट और 1.07 बिलियन कलर डिस्प्ले को भी सपोर्ट करता है. ए सीरीज़ मॉडल क्वाड-कोर ए35 सीपीयू और ग्राफिक्स के लिए जी31 एमपी2 जीपीयू द्वारा संचालित हैं. परफॉरमेंस के लिहाज से इसमें प्रोसेसर 1.5GB रैम द्वारा समर्थित है जबकि 8GB स्टोरेज उपलब्ध है. स्पेसिफिकेशन के तौर पर टीवी 2.4GHz वाई-फाई और इंफ्रारेड को सपोर्ट करता है और इसमें दो 10W स्टीरियो स्पीकर प्रदान किए गए हैं. इसके अलावा दो HDMI पोर्ट, एक AV पोर्ट, दो USB पोर्ट, एक एनालॉग सिग्नल/DTMB इंटरफ़ेस, एक ईथरनेट इंटरफ़ेस और एक ऑडियो आउटपुट S/DPIF इंटरफ़ेस के साथ आता है. स्मार्ट टीवी MIUI टीवी ओएस पर चलता है और इसमें एक बिल्ट-इन जिओएआई वॉयस असिस्टेंट की सुविधा भी दी गई है.

ये भी पढ़ें- 20000Mah की बड़ी बैटरी के साथ Oukitel R T6 हुआ लॉन्च,8 GB रैम के साथ इन फीचर्स से है लैस

कीमत और उपलब्धता

इसकी कीमत की बात करें तो 70-इंच का डिस्प्ले आकार वाले टीवी 2,299 युआन यानी 26,000 हजार रुपये में लॉन्च किया गया है. इसके 55 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 1449 युआन लगभग 16,600 रुपये रखी गई है. इन्हें चाइना में कंपनी की साइट और रिटेल स्टोर्स से लिया जा सकता है. फिलहाल इस सीरीज के भारत में लॉन्च होने को लेकर कुछ भी अपडेट नहीं है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

20000Mah की बड़ी बैटरी वाला Oukitel R T6 हुआ लॉन्च,8 GB रैम के साथ इन फीचर्स से है लैस

0

Oukitel R T6: अगर आप कम कीमत में धांसू फीचर से लैस टैबलेट खरीदना चाहते हैं तो Oukitel द्वारा लॉन्च किया गया Oukitel R T6 आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है .इस टैबलेट में कंपनी ने 20000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. आइए आपको इस टैबलेट के बारे कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल में बताते हैं.

Oukitel R T6
Oukitel R T6

खासियत

Oukitel R T6 की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 10.1 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है. टैब में 400 नीट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है.इस लैपटॉप को आसानी से पकड़ने के लिए हैंडल भी दिया गया है जिससे इसके हाथ से गिरने का खतरा नहीं रहता और यह ज्यादा सुरक्षित रहता है. टैब में रैम की बात करें तो इसमें 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज दिया गया है. यूजर चाहे तो रैम एक्सपेंड भी कर सकता है. टेबलेट में मीडिया टेक MT8788 प्रोसेसर दिया गया है.

बैटरी

टैब में 20000 Mah की बड़ी बैटरी दी गई है जिसे 33 W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट हासिल है. वीडियो गेमिंग के शौकीन लोगों के लिए यह टेबलेट बैटरी के मामले में एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. कंपनी के मुताबिक ये उसका सबसे पावरफुल टेबलेट है.

कीमत

Oukitel R T6 की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 252 डॉलर ( 21,175) है. ग्राहक इसे Aliexpress से खरीद सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Disney+Hotstar ने दिया यूजर्स को झटका, चुपके से कर दिया प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव

0

अगर आप Disney+Hotstar यूजर हैं तो ये खबर आपको निराश कर सकती है. हाल ही में कंपनी ने स्ट्रीमिंग के तहत आने वाली प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव किया है. अब यूजर्स एक साथ प्रीमियम यूजर्स 4 डिवाइस में लॉग इन करने के लिए सक्षम होंगे. देखा जाए तो सीधे तौर पर कंपनी ने ये फैसला नेटफ्लिक्स यूजर्स को लुभाने के लिए पेश किया है. क्युंकि हाल ही में शेयरिंग के सुविधा का फायदा लेने के लिए पैसा लेना शुरू कर दिया है. ऐसे में नेटफ्लिक्स से यूजर निराश नजर आ रहे हैं तो दूसरी तरफ डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने ये मास्टर कार्ड खेल दिया है. चलिए हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता देते हैं.

फिलहाल चल रही है टेस्टिंग

ध्यान देने वाली बात है कि पहले प्रीमियम यूजर्स के लिए 10 लोगों के साथ अकाउंट साझा करने की सुविधा दी जाती थी लेकिन अब ये संख्या चार ही रह जाएगी. कंपनी इस सर्विस को इसी साल के अंत तक रोलआउट कर सकती है, फिलहाल इस पर आंतरिक तौर पर काम किया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा करने के पीछे कंपनी की मकसद यूजर्स को बेहतर कंटेट उपलब्ध करवाना है. हालांकि, देखना मजेदार होगा ये नीति यूजर्स को किस हद तक पसंद आती है. इस बारे में कंपनी की तरफ ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है.

Disney+Hotstar के सामने है चुनौती

बता दें इस रेस में कुछ दिन पहले जियो सिनेमा भी दस्तक दे चुका है. ऐसे में सीधे तौर अमेजन और Disney+Hotstar के लिए मुश्किलें खड़ी हुई हैं. देखने वाली बात होगी हॉटस्टार के प्लान कितने अफॉर्डेबल होते हैं साथ ही इसके जवाब में जियो की तरफ से क्या कुछ नया मार्केट में लाया जाता है.

ये भी पढ़े- Aadhar Card Fraud ऐसे होता है आधार कार्ड से फ्रॉड, बचने के लिए आज ही कर दें ये काम, नहीं तो पछताएंगे आप

नेटफ्लिक्स ने भी किया है बदलाव

हाल ही में नेटफ्लिक्स ने भी लॉग इन की सुविधा को पेड कर दिया है. अब अपने अकाउंट को किसी दूसरे यूजर्स के साथ शेयर करने के लिए आपको पेमेंट करना होगा. कंपनी के द्वारा इस सर्विस की शुरूआत 100 से अधिक देशों में की गई है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

TVS Electric Scooter : टीवीएस जल्द ही पेश करेगी अपना सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

0

TVS Electric Scooter : भारतीय मार्केट में टीवीएस की गाड़ियों को खूब पसंद किया जाता है. खासकर इलेक्ट्रिक स्कूटर को! इस लिस्ट में एक नाम tvs आईक्यूब (iQube) का भी शामिल है. जिसका न्यू वैरिएंट जल्द ही पेश किया जायेगा. इसके साथ ही इस स्कूटर में आपको दमदार बैटरी पैक भी देखने को मिल जाएगा. इतना ही नहीं इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी कुछ कॉस्मैटिक बदलाव भी कर सकती है. साथ ही इसका लुक भी काफी शानदार होने वाला है.

TVS Electric Scooter
TVS iQube (Image-TVs Motor)

आपकी जानकारी के लिए बता दें, टीवीएस जल्द ही अपनी लोकप्रिय स्कूटर आईक्यूब के नए वर्जन को मार्केट में उतार सकती है. हालांकि इसके बारे में अभी तक सारी जानकारी प्राप्त नहीं हुई है.हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे अगले साल की शुरूआत में पेश किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें : Zpod Minus Zero : देश में पहली बार आई सेल्फ ड्राइविंग कार, बिना ड्राइवर सड़कों पर भरती है उड़ान, जानें खासियत

बैटरी पैक

इसमें मिलने वाले बैटरी पैक के बारे में बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.04kWh बैटरी पैक दिया जा सकता है. वहीं यह स्कूटर इको मोड में 107.2 किमी की रेंज और पावर मोड में 96 किमी तक की रेंज देने में सक्षम होगा.

TVS Electric Scooter : कीमत

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिलहाल कंपनी ने इसके कीमत का खुलासा नहीं किया है किंतु अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे करीब 1 लाख रुपए की कीमत पर पेश किया जायेगा. २वहीं लॉन्च होने के बाद यह स्कूटर ओला (Ola), एथर (Ather) और बजाज (Bajaj) स्कूटरों को सीधी टक्कर देगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Aadhar Card Fraud ऐसे होता है आधार कार्ड से फ्रॉड, बचने के लिए आज ही कर दें ये काम, नहीं तो पछताएंगे आप

0

Aadhar Card Fraud: आधार कार्ड आज के समय में सबसे अहम दस्तावजों में से एक है. इसके बिना कोई भी काम नहीं हो पाता है. अकाउंट खुलवाने से लेकर किसी सरकारी योजना का लाभ लेने तक के लिए ही इसे ही प्रमुख डॉक्यूमेंट के तौर पर मांगा जाता है लेकिन कई बार लोग आधार कार्ड के चक्कर में फ्रॉड में फंस जाते हैं. ऐसे में हमें इसे बहुत सुरक्षित रखने की जरूरत होती है. हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप खुद और अपनों को सुरक्षित रख सकते हैं.

  • आधार में जो 12 डिजिट का नंबर होता है वह सबसे जरूरी होता है. उसी नंबर पर हमारा नाम, लिंग, फिंगर्स के निशान और आंखों का रेटिना UIDAI के पास रहता है. ऐसे में अगर इस नंबर का कोई गलत तरीके से इस्तेमाल करता है तो यह आपको परेशानी में डाल सकता है. फ्रॉड करने वाले अक्सल लोगों की इसी डिटेल का इस्तेमाल करते हैं और मिनटों में ही लाखों का नुकसान कर देते हैं. ऐसे में हमें इस नंबर को सुरक्षित रखाना चाहिए और किसी के भी मांगने पर नहीं देना चाहिए.
  • फ्रॉड से खुद को सुरक्षित रखने के लिए आप अपने बायोमेट्रिक को लॉक कर सकते हैं. जिसके लिए आपको यूआईडीएआई के एप्लीकेशन पर लॉग इन करना होगा. इसमें यूजर के डेटा की सिक्योरिटी बनी रहती है. अगर आप ऐसा करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको ऐप्लीकेशन को अपने फोन में इन्स्टॉल कर लेना है. उसके बाद रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी भेजना है. इसके बाद आप अपने बायोमेट्रिक लॉक कर पाएंगे. ध्यान रहे इसके लिए आपके आधार कार्ड में एक्टिव मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है.

ये भी पढ़े- इस दिन शुरू होगी Amazon Great Freedom Festival Sale, इतना बंपर डिस्काउंट नहीं मिलेगा कहीं,पढ़ें डिटेल

  • जहां भी आधार कार्ड देने की जरूरत पड़े तो आपको हमेशा कॉपी ही देनी चाहिए, साथ ही आप डिजी लॉकर ऐप में भी डॉक्यूमेंट को दिखा सकते हैं. यह ऐप सरकार की तरफ से पेश किया जाता है. इसमें आपके सारे डॉक्यूमेंट सुरक्षित रहते हैं.
  • जब भी कहीं कॉपी दें तो मास्क्ड कॉपी का ही इस्तेमाल करना चाहिए, मास्क कॉपी वह होती है जिस पर 12 अंक की जगह 8 नंबर ही विजिबल होते हैं. ये काम भी आप एप की मदद से कर सकते हैं या ई-कॉपी इंटरनेट से डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आप आर्टिकल में बताई गई चीजों को ध्यान में रखते हैं तो आप खुद को फ्रॉड से सुरक्षित रख सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Mehndi Designs : तीज के मौके पर ये यूनिक मेंहदी डिजाइंस आपके हथेली की बढ़ा देंगी खूबसूरती, हर कोई करेगा तारीफ

Mehndi Designs : सावन के महीने से हिंदू धर्म में त्योहारों की शुरुआत होती है. हरियाली तीज सावन माह में मनाया जाने वाला पहला पर्व है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लम्बी के लिए व्रत रखती है. व्रत वाले दिन शाम को महिलाएं सोलह- श्रृंगार कर पूरे विधि-विधान सें मां पार्वती की पूजा करती हैं. इस दिन अपने हाथों पर मेंहदी लगाने का खास महत्व होता है. ऐसे में जरूरी है की हम अपने हथेली पर कुछ यूनिक डिजाइंस लगाएं. आज हम आपको इस लेख में कुछ लेटेस्ट और ट्रेंडी मेंहदी के डिजाइंस के बारे में बताएंगे जिसे अपने हाथों पर लगाकर आप अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती है.

Mehndi Designs

आसानी से लग जाने वाली लेकिन कुछ अलग तरह की मेहंदी ढूंढ रही हैं तो यह डिजाइन आपके लिए परफेक्ट है. यह सिंपल है और इसे लगाना आसान भी.

ये भी पढ़ें : Palak Paneer Pulao : चंद मिनट में घर पर बनाएं ये टेस्टी पालक पनीर पुलाव, घरवाले तारीफ करते नहीं थकेंगे

पतली कीप से रचाई गई मिनिमल मेहंदी बेहद अच्छी दिखाई पड़ती है. इसे आप खुद भी लगा सकती हैं बस आपको मेहंदी की कीप को पतला काटना होगा. यह मेंहदी लगाने के बाद आपकी हाथों की खूबसूरती दोगुना बढ़ा देती है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

इस दिन शुरू होगी Amazon Great Freedom Festival Sale, इतना बंपर डिस्काउंट नहीं मिलेगा कहीं,पढ़ें डिटेल

0

Amazon Great Freedom Festival Sale शुरू होने बस कुछ दिन का ही वक्त बाकी है. ऐसे में जो लोग यहां से खरीददारी करने की प्लानिंग कर रहे हैं. उनके लिए हम कुछ बेस्ट डील्स के बारे में बताने वाले हैं, जो इस सेल में ग्राहकों को ऑफर की जा सकती हैं. इस सेल का फायदा लेने के लिए ध्यान रखने वाली बात है कि आप इस सेल से सीमित समय में ही खरीद परोख्त कर पाएंगे, इसके लिए हर बार की तरह ही सेल शुरू होने के समय से अगले 12 घंटों तक ग्राहकों को ऑफर्स दिए जाएंगे. जो बैनर अमेजन की तरफ से साझा किया गया है. उससे पता चलता है कि आप एसबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 10 प्रतिशत की अधिकतम बचत कर पाएंगे तो चलिए आपको इस सेल के बारे में विस्तार से जानकारी दे देते हैं.

स्मार्टफोन्स पर मिलेगी 40 प्रतिशत की छूट

Amazon Great Freedom Festival Sale सेल में ग्राहकों को स्मार्टफोन खरीदने पर 40 प्रतिशत तक की छूट प्रदान की जाएगी. साथ ही पुराने फोन की कीमत भी इस दौरान आप प्राप्त कर सकेंगे. बताया गया आईफोन 14 को खरीदने वाले ग्राहकों को 12 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. इस सेल में सैमसंग, वनप्लस, रेडमी जैसे कई ब्रांड्स के फ़ोन आप अलग-अलग तरह के ऑफर्स ले पाएंगे. खास बात है इस दौरान आपको नो कॉस्ट EMI भी का विकल्प भी दिया जाएगा.

स्मार्टवॉच मिलेंगी सिर्फ 99 रुपये में

Amazon Great Freedom Festival Sale

सेल के दौरान कई ब्रांड्स की स्मार्टवॉच पर भारी-भरकम छूट दी जाएगी. यहां से आप मात्र 99 रुपये की कीमत पर वॉच खरीद पाएंगे. सेल में 85 प्रतिशत तक की बचत करने का मौका ग्राहकों दिया जाएगा. इसमें आपको 1.8 इंच के साइज वाली स्मार्टवॉच जिसमें 118 से अधिक स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं. वह सिर्फ 1,499 रुपये में मिल सकती है. इसके अलावा कई और ब्रांड के प्रोडक्ट आप बचत के साथ खरीद पाएंगे.

ये भी पढ़े- Airtel ने 148 रूपए का ये नया प्लान किया लॉन्च, फायदे देखकर तुरंत कर लेंगे रिचार्ज

किचिन के सामान पर भी मिलेगी छूट

किचिन के सामान पर सेल में 70 प्रतिशत तक की छूट दी जाएंगी. वहीं SBI कार्ड से खरीदने पर पुरे 10% की सीधे तौर पर आपको छूट दी जाएगी. सेल के दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी प्रीस्टेज की तरफ से ऑफर की जाने वाली मिक्सी यहां 48 प्रतिशत की छूट के साथ सेल की जाएगी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Palak Paneer Pulao : चंद मिनट में घर पर बनाएं ये टेस्टी पालक पनीर पुलाव, घरवाले तारीफ करते नहीं थकेंगे

Palak Paneer Pulao : क्या आप भी रोज रोज एक ही जैसा खाना खाकर बोर हो गए हैं? अगर हां तो क्यों न अबकी बार कुछ स्पेशल ट्राई किया जाए. जी हां अगर आप भी घर का खाना खाकर बोर हो गए हैं तो क्यों न होटल स्टाइल में पालक पनीर पुलाव खाया जाए. यह खाने में जितना बढ़िया लगता है उससे कई गुना अधिक यह सेहतमंद होता है. आइए, आज हम आपको टेस्टी पालक पनीर पुलाव को बनाना बताएंगे..

Palak Paneer Pulao
Palak Paneer Pulao

Palak Paneer Pulao : आवश्यक सामग्री

1 बड़ी कटोरी पुलाव का चावल
250 ग्राम पनीर
1 गड्डी फ्रेश पालक
2 मीडियम साइज के प्याज
10 से 12 लहसुन की कलियां
1 मीडियम साइज की अदरक
खड़े मसाले
3 से 4 हरी मिर्च
1 बड़ा टमाटर
100 ग्राम ताजे मटर
2 से 4 तेजपत्ता
तेल
लाल मिर्च पाउडर
धनिया पाउडर
गरम मसाला
हल्दी पाउडर
कसूरी मेथी
7 से 8 लौंग
दालचीनी
नमक
छोटी और बड़ी इलायची

ये भी पढ़ें : Kaju Badam Roll : रक्षाबंधन में अपने भाइयों के लिए बनाएं ये टेस्टी काजू-बादाम रोल, खाकर हो जायेंगे खुश

बनाने की विधि

  • पालक पनीर पुलाव बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में चावल लें और उसे अच्छे से धोकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें.
  • इसके बाद पालक को अच्छे से धोकर उबाल लें और ठंडा होने दें.
  • अब प्याज, मिर्च, अदरक, लहसुन और धनिया पत्ता को उबले हुए पालक के साथ अच्छे से पीस लें.
  • तैयार किए पेस्ट में हल्दी, धनिया पाउडर, गरम मसाला, और किसी पुलाव मसाले को डालकर रख दें.
  • इसके बाद आप कड़ाही में देसी घी या कोई भी तेल डालकर सारे खड़े मसालों जैसे- जीरा, इलायची, दालचीनी और तेजपत्ता को डालकर भून लें.
  • मसालों को भूनने के बाद इसमें पालक के पेस्ट को डालकर अच्छे से भून लें.
  • इनको तब तक भूनें, जब तक मसाला तेल न छोड़ दें.
  • इसके बाद आप एक दुसरी कड़ाही में घी डालकर पनीर को तलकर निकाल लें.
  • वहीं पालक के पेस्ट को भुनते समय मटर को भी डालकर भूनें.
  • इसके बाद आप इसमें चावल को डालकर 2 से 4 मिनट तक चलाएं.
  • अब इसमें पनीर और मटर को भी डालकर 2 से 3 मिनट तक चलाएं.
  • इसके बाद आप चावल के अनुसार इतना पानी डालें कि पुलाव चिपचिपा न बनें.
  • पानी डालने के बाद आप इसमें स्वादानुसार नमक डाल दें.
  • पानी सूखने के बाद गैस को बंद कर दें.
  • अब इसमें बारीक कटी हुई धनिया पत्ती से गार्निशिंग कर दें और 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें.
  • अब आपका पालक पनीर बनकर तैयार हो गया है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Amazon Great Freedom Festival Sale में इन सामानों पर मिलेगी 80% तक की छूट,देखें लिस्ट

0

Amazon Great Freedom Festival Sale: अगर आप बेहद कम कीमत में बड़े डिस्काउंट के साथ स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्मार्टवॉच,स्मार्ट टीवी स्पीकर,हेडफोन आदि को खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए 5 अगस्त से लेकर 10 अगस्त तक चलने वाली Amazon great freedom festival sale एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकती है. आइए आपको बताते हैं कि विभिन्न सामानों पर इसे सेल में कितने प्रतिशत की छूट मिलेगी.

Amazon
Amazon (File Photo)

इन प्रोडक्ट पर मिलेगी इतनी छूट

Amazon.app स्मार्टफोन की खरीद पर यूजर को 40% तक डिस्काउंट का ऐलान किया है.

ये भी पढ़े- Airtel ने 148 रूपए का ये नया प्लान किया लॉन्च, फायदे देखकर तुरंत कर लेंगे रिचार्ज

-वहीं लैपटॉप खरीदने पर भी 40% की छूट मिलेगी.

-अगर आप स्मार्टवॉच के बहुत शौकीन हैं तो आपके लिए इससे बढ़िया मौका कोई नहीं हो सकता क्योंकि स्मार्टवॉच पर 80% तक की छूट सेल में दी जाएगी.

-घर पर अगर आप स्मार्ट टीवी को लाना चाहते हैं तो स्मार्ट टीवी पर भी सेल में 60% तक की छूट मिलेगी.

-फायर टीवी, एलेक्सा,स्टोरेज डिवाइस, किंडल डिवाइस पर भी 55% से लेकर 70% तक की छूट ग्राहकों को मिलेगी.

-इसके साथ ही हेडफोन, कंप्यूटर एसेसरीज, स्पीकर आदि पर भी 75% तक की छूट का लाभ लिया जा सकेगा. सेल में टेबलेट की खरीद पर भी 50% तक का डिस्काउंट मिलेगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Kaju Badam Roll : रक्षाबंधन में अपने भाइयों के लिए बनाएं ये टेस्टी काजू-बादाम रोल, खाकर हो जायेंगे खुश

Kaju Badam Roll : राखी आने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. इस वक्त बाजार में चारों तरफ बस रखी की दुकान और मिठाई की दुकान की नजर पड़ती है. यूं तो दुकानों में ढेरों मिठाई के ऑप्शन मौजूद होते हैं लेकिन अगर आप इस बार अपने भाई को कुछ स्पेशल फील करवाना चाह रही हैं तो क्यों न घर पर ही उनके लिए स्वादिष्ट मिठाई बनाया जाए. आप चाहे तो चुटकियों में काजू-बादाम रोल बना सकती है. इसका टेस्ट काफी बढ़िया होता है साथ ही इसे खाकर आपके भाई खुश भी हो जायेंगे. चलिए इसे बनाने की विधि जानते हैं…

Kaju Badam Roll
Kaju Badam Roll

Kaju Badam Roll : आवश्यक सामग्री

1 कप काजू
1 कप बादाम
1 कप दूध
2 कप मिल्क पाउडर
2 कप पिसी हुई चीनी
1/2 चम्मच इलायची पाउडर
50 ग्राम देसी घी
चुटकी भर कलर

ये भी पढ़ें : Health Tips : हाई ब्लड प्रेशर से हो गए हैं परेशान तो डाइट में शामिल करें ये एक्सरसाइज,हो जाएगा लो

बनाने की विधि

  • घर पर काजू-बादाम रोल बनाने के लिए सबसे पहले काजू को पीसकर बारीक पाउडर बना लें.
  • इसके बाद इसमें एक कप पिसी हुई चीनी, एक कप मिल्क पाउडर, ¼ चम्मच इलायची पाउडर और 4 चम्मच घी डालें और सभी को अच्छी तरह मिला लें मिलाएं.
  • इसके बाद इस मिक्सचर में ¼ कप दूध डालें और आटे की तरह गूंथ लें.
  • बादाम आटा तैयार करने के लिए एक कप बादाम लें और पीसकर पाउडर बना लें.
  • अब इसमें एक कप दूध पाउडर, एक कप पाउडर चीनी, ¼ चम्मच इलायची पाउडर, 2 चम्मच घी और कुछ कलर डालकर एक अच्छा मिश्रण तैयार कर लें.
  • इसके बाद मिक्सचर में ¼ कप दूध डालें और इसे भी गूंथ लें.
  • अब एक बटर पेपर रखें और बादाम और काजू के मिक्सचर को एक पतले लेयर में रोल करें.
  • अब काजू की लेयर के ऊपर बादाम की लेयर रखें. दोनों लेयर सही होनी चाहिए.
  • अब 10 मिनट के लिए इसे फ्रिज में रख दें और अपनी पसंद के आधार पर स्लाइस में काटें.
  • आपका आपका काजू-बादाम रोल बनकर तैयार है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें