Home Blog Page 514

Zpod Minus Zero : देश में पहली बार आई सेल्फ ड्राइविंग कार, बिना ड्राइवर सड़कों पर भरती है उड़ान, जानें खासियत

0

Zpod Minus Zero : आपने अभी तक हॉलीवुड फिल्म में ही बिना ड्राइवर के कार को चलते देखा होगा? लेकिन अब मैं आपसे यह कहूं की आप ऐसी कार को हकीकत में भी देख सकते हैं तो क्या आपको यकीन होगा? जी हां आपने ठीक सुना है. अब भारत में भी बिना ड्राइवर के चलने वाली कार ने दस्तक दे दी है. बता दें, बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप कंपनी माइनस जीरो (Minus Zero) ने भारत की पहली सेल्फ ड्राइविंग कार (India’s first self-driving car) पेश करके सभी को चौंका दिया है. दरअसल हम जिस कार की बात कर रहे हैं उसका नाम जेडपोड (zPod) कार है, जो ऑटोनॉमस ड्राइविंग सिस्टम कॉन्सेप्ट पर आधारित है.

Zpod Minus Zero
Zpod Minus Zero

इसका आकार एक टोस्टर के आकार के जैसा है और ग्लोबल मार्केट की कुछ ऑटोनॉमस गाड़ियों के समान है. इस कार के सेल्फ-ड्राइविंग कैमरा-सेंसर सुइट की मदद से यह सभी तरह की परिस्थितियों और मौसम में अपने-आप ड्राइव कर सकती है. साथ ही इसका लुक भी काफी आकर्षक तरीके से डिजाइन किया गया है जिसे देखते ही हर कोई इसका दीवाना बन जायेगा.

ये भी पढ़ें  : जल्द ही अपने इलेक्ट्रिक अवतार में बवाल मचाने आ रहा TVS XL Electric मोपेड, जानें इसकी खासियत

कार को पावर देने के लिए इलेक्ट्रिक पावरट्रेन दिया गया है. बता दें कि अभी ये केवल एक कॉन्सेप्ट कार है. माइनस जीरो जेडपॉड में LiDAR की बजाय मल्टी-कैमरा टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.जिसकी मदद से ये कार पहले से ही रास्ते में आने वाली रूकावट का पता लगा लेती है.

Zpod Minus Zero : 6 कैमरे और ब्लैक व्हील के साथ आयेगी यह

इस कार को फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के साथ तैयार किया गया है. साथ ही इसमें डुअल टोन ब्लैक और ग्रे कलर में नजर आते हैं. इसके अलावा इसमें छह कैमरा दिया गया है. वहीं कंपनी का कहना है कि ऑटोनॉमस कार को लेवल 5 ऑटोनॉमी तक बढ़ाया जा सकता है, जो कि सेल्फ ड्राइविंग कार में सबसे ज्यादा हो सकता है. ऑटोनोम लेवल 5 कार बिना किसी इंसान की सहायता लिए खुद चलने में सक्षम होती है. कार के सामने और पीछे की तरफ ‘Minus Zero’ का लोगो लगा है. वहीं, व्हील के लिए ब्लैक मल्टी स्पोक रिम भी नजर आते हैं.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

लॉन्च हुए प्रीमियम क्वालिटी के Poco pods TWS ईयरबड्स, कीमत जान रह जाएंगे भौचक्के,पढ़ें डिटेल

0

Poco भारत में एक जोड़ी TWS ईयरबड्स लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. इनका नाम Poco pods TWS हो सकता है. कंपनी के ये देश में पहले ईयरबड्स होने वाले हैं जो टीडबल्यूएस तकनीक के साथ आएंगे. इस महीने के अंत में कंपनी इनकी लॉन्च डेट और कीमत की सटीक जानकारी दे सकती है. एक हालिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ब्रांड ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की कि पोको पॉड्स की घोषणा 29 जुलाई को देश में की जाएगी. पोको इंडिया ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि पोको पॉड्स 29 जुलाई को दोपहर 12 बजे पेश किए जाएंगे. हम यहां इसके कुछ अनुमानित स्पेक्स के बारे में जान रहे हैं.

Poco pods TWS ईयरबड्स के स्पेक्स

Poco pods TWS
Poco pods TWS

कंपनी के तरफ से टीज किए पोस्टर के आधार पर देखें तो इनमें वायरलेस ईयरबड्स में 12 मिमी अतिरिक्त बास ड्राइवर सुनिश्चित किए जाएंगे. ये 5.3 ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आएंगे. इनमें फास्ट पेयरिंग कनेक्टिविटी भी दी जाएगी. साथ ही गेमर्स के लिए ये 60ms लो लेटेंसी मोड को सपोर्ट करेंगे. बाहरी आवाज को प्रतिबंधित करने के लिए इनमें एनवायर्नमेंटल नॉइज कैंसिलेशन (ENC) तकनीक दी जाएगी. इसके अलावा एक यूएसबी-सी पोर्ट, टच कंट्रोल और आईपीएक्स4 वॉटर रेजिस्टेंस जैसी सुविधाएं दी जाएंगी. इनको पॉवर देने के लिए प्रत्येक ईयरबड में 34mAh की बैटरी और चार्जिंग केस में 440mAh का दिया गया है.

ये भी पढ़ें- खुशखबरी,इस दिन धमाकेदार दस्तक देगा Oneplus ace 2 pro, शक्तिशाली से प्रोसेसर से होगा लैस

कीमत और उपलब्धता

इनकी कीमतों के बारे में ब्रांड की तरफ से कहा गया है कि ये 1,199 रुपये (~$15) की विशेष कीमत पर उपलब्ध होंगे. हाल ही में ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर इनका एक पेज लाइव किया गया है. पोको पॉड्स में एक स्टाइलिश डुअल-टोन डिज़ाइन है, जिसमें चार्जिंग केस ब्लैक,पीले रंग का देखा गया है. जबकि ईयरटिप क्षेत्र पीले रंग में हाइलाइट किया गया है.कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि पोको पॉड्स 30 घंटे तक का प्लेबैक समय प्रदान करेंगे. यह फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक पोको पॉड्स रेडमी बड्स 4 एक्टिव का रीब्रांडेड वर्जन होगा, जिसकी भारत में कीमत 1,399 रुपये (~$17) है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

जल्द ही अपने इलेक्ट्रिक अवतार में बवाल मचाने आ रहा TVS XL Electric मोपेड, जानें इसकी खासियत

0

TVS XL Electric : वर्तमान समय के बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड ने कंपनियों के बीच भिड़ंत करवा रही है, खासकर दोपहिया सेग्मेंट में. अब इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में TVS Motor अपनी नई इलेक्ट्रिक मोपेड को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. जी हां हम जिस इलेक्ट्रिक मोपेड की बात कर रहे हैं उसका नाम TVS XL Electric है. जिसका पेटेंट दायर कर दिया गया है, और इस इलेक्ट्रिक मोपेड की एक पेटेंट इमेज भी लीक हुई है.

TVS XL Electric
TVS XL Electric

आपकी जानकारी के लिए बता दें, इलेक्ट्रिक मोपेड सेगमेंट में सबसे पहले ‘लूना’ को इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च करने की तैयारी चल रही थी. जिसको लेकर कंपनी की सीईओ सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी ने सोशल मीडिया के माध्यम से घोषणा की थी कि, Electric Luna आ रही है. लेकिन इस नई मोपेड की तस्वीर आने के बाद ऐसा मालूम पड़ता है कि ये गाडियां कई को टक्कर देगी.

ये भी पढ़ें  : इस दिन मार्केट में धमाल मचाने आ रही टोयोटा की नई Land Cruiser Prado, लुक देख फॉर्च्यूनर का हालत हुआ खराब

TVS XL Electric : इसका लुक

आपकी जानकारी के लिए बता दें, आने वाली यह मोपेड पेट्रोल वर्जन में पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है. जिससे यह कहा जा रहा है कि इस नई मोपेड का लुक काफी हद तक मौजूदा ICE इंजन मॉडल जैसा ही होगा. वही इसका फ्रेम, गोल हेडलाइट, स्प्लिट सीट, ट्यूबलर ग्रैब-रेल और स्ट्रक्चर इत्यादि मौजूदा XL 100 के जैसा ही दिख रहा है.

TVS XL Electric : बैटरी पैक

बात करें टीवीएस एक्सएल ईवी में मिलने वाले बैटरी पैक के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिलहाल कंपनी ने इसका खुलासा नहीं किया है किंतु अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें सेंट्रली माउंटेड बैटरी पैक और बेल्ट सेटअप दिया जा सकता है. इसके अलावा लीक तस्वीर के अनुसार इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ डुअल स्प्रिंग्स सस्पेंशन दिया जाएगा.

कितनी होगी इसकी कीमत

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिलहाल कंपनी ने इसके कीमत का आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया है, किंतु, एक्सपर्ट के मुताबिक इसकी शुरुआती कीमत 70 हजार से अधिक होगी.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

खुशखबरी,इस दिन धमाकेदार दस्तक देगा Oneplus ace 2 pro, शक्तिशाली से प्रोसेसर से होगा लैस

0

Oneplus ace 2 pro के लॉन्च को लेकर लंबे समय से अपडेट आ रहे हैं लेकिन अब आखिरकार वनप्लस यूजर्स के लिए खुशखबरी आई है. हाल ही में इस फोन ने चीन में सफलतापूर्वक 3सी सर्टिफिकेशन प्राप्त कर लिया है. साथ ही इसे स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 एसओसी के साथ गीकबेंच पर भी देखा गया है. ब्रांड की तरफ से अब आधिकारिक तौर पर डिवाइस को टीज़ करना शुरू कर दिया गया है. इसके लॉन्च से पहले कुछ अपडेट आए हैं. जिनके बारे में हम नीचे विस्तार से बात कर रहे हैं.

अगस्त में होगा लॉन्च

हालिया वीबो पोस्ट के अनुसार वनप्लस का यह अपकमिंग फोन इसी साल अगस्त के महीने में एंट्री कर सकता है. इसके लिए सटीक तारीख का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन जो लीक्स आए हैं उनके आधार पर तो यही कहा जा सकता है. ब्रांड ने यह भी पुष्टि की कि वनप्लस ऐस 2 प्रो दुनिया का पहला फोन होगा जो Tiangong कूलिंग सिस्टम से लैस होगा. इस प्रणाली को उद्योग में सबसे शक्तिशाली वीसी कहा जाता है, और यह प्रतिस्पर्धा से कम से कम दो पीढ़ी आगे है. कंपनी की तरफ से कहा गया है कि aerospace-grade 3D cooling दुनिया का सबसे पावरफुल वैपर चैम्बर भी माना जाता है.

इसलिए अलग है Oneplus ace 2 pro

Tiangong कूलिंग सिस्टम का वीसी क्षेत्र 9140 मिमी² है, जो उद्योग में सबसे बड़ा है. यह दुनिया एकमात्र ऐसा फोन है जो एकीकृत डुअल-सर्कुलेशन हीट डिसिपेशन सिस्टम और लावल एयर चैनल से लैस है. इसके अलावा इसमें सिस्टम एयरोस्पेस-ग्रेड का इस्तेमाल किया गया है. जिसमें डायमंड थर्मली कंडक्टिव जेल और सुपरकंडक्टिंग थर्मल ग्रेफाइट शामिल हैं. इन खूबियों की वजह से मल्टी टास्किंग और गेमिंग करते हुए ये फोन कभी भी गर्म नहीं होगा. इन फीचर्स के साथ इसमें शक्तिशाली प्रोसेसर भी दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- बेहद कम दाम में Noise के ये धांसू ईयरबड्स हुए लॉन्च,10 मिनट की चार्जिंग में चलेगें 2 घंटे,देखें खासियत

Oneplus ace 2 pro के स्पेक्स

Oneplus ace 2 pro
OnePlus Ace 2 Pro

वनप्लस ऐस 2 प्रो में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है जो तेज 1.5K रिज़ॉल्यूशन, 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट की पेशकश करेगा. डिवाइस में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 की सुविधा होगी, जिसे 24 जीबी रैम और 1 टीबी तक यूएफएस 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा. डिवाइस में 150W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी भी होगी. कैमरे के लिहाज से देखें तो डिवाइस में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा और पीछे की तरफ एक ट्रिपल कैमरा सेटअप होने की बात कही गई है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर, 48-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक 32-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

इस दिन मार्केट में धमाल मचाने आ रही टोयोटा की नई Land Cruiser Prado, लुक देख फॉर्च्यूनर का हालत हुआ खराब

0

Land Cruiser Prado : भारतीय मार्केट में टोयटा की गाड़ियों को खुद पसंद किया जाता है जिस वजह से कंपनी भी से दिन किसी न किसी गाड़ी को बेहतर फीचर्स के साथ पेश करते रहती हैं. इसी बीच खबरें निकल कर सामने आ रही है कि टोयटा मोटर्स जल्द ही अपनी नई एसयूवी टोयोटा लैंड क्रूज़र प्राडो (Land Cruiser Prado) को पेश करने वाली है. जी हां दरअसल आपको बताते चले कंपनी की यह कार 1 अगस्त से अपना ग्लोबल शुरुआत करेगी. वहीं यह कार मार्केट में मौजूद कई पावरफुल गाड़ियों को टक्कर देगी.

Land Cruiser Prado
Land Cruiser Prado

मिली जानकारी के मुताबिक, नए लैंड क्रूजर प्राडो में रेट्रो स्टाइल और स्ट्रॉन्ग ऑफ-रोड गियर मिलेगा. यह अपकमिंग कार 5th जेनरेशन की होने वाली है जिसे अमेरिका में अनवील किया जाएगा, जहां यह पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. ऐसे में आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं.

Land Cruiser Prado : डिजाइन

एक नजर इसके डिजाइन पर डाले तो आपको बता दें, इस अपकमिंग एसयूवी को लेक्सस GX SUV से इंस्पायर होकर बनाया गया है. हालांकि, करीब से देखने पर इसमें कई अंतर दिखाई पड़ते हैं. सामने की तरफ नई एसयूवी में ‘एग क्रेट डिजाइन’ के साथ एक शानदार ग्रिल और एक बड़ी टोयोटा बैजिंग मिलती है. वहीं इसका लुक J60 जेनरेशन के समान ही है. इसके अलावा इसमें टेल- लैंप्स को क्लियर-लेंस लुक के साथ रेट्रो डिजाइन मिलती है, जो इसे और भी खूबसूरत बनाता है.

ये भी पढ़ें : Yamaha R15 को चित करने जल्द आ रही Hero Karizma, जानें खासियत

Land Cruiser Prado : पावर ट्रेन

इसमें मिलने वाले पावर ट्रेन की बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, नई लैंड क्रूजर प्राडो में मिलने वाले इंजन को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है. किंतु अनुमान लगाया जा रहा ही कि इसमें अधिक गियरबॉक्स विकल्प के साथ पेट्रोल, पेट्रोल- हाइब्रिड और डीजल इंजन का विकल्प देखने को मिलेगा. वहीं यह कार तीसरी जेनरेशन की लेक्सस GX एसयूवी में प्लेटफॉर्म पर आधारित है.

उत्तरी अमेरिका में भी बेची जाएगी

जैसा की ऊपर में ही जानकारी दी है कि इस कार को अमेरिकी बाजारों में बेचा जाएगा. वहीं भारत में इसके लांचिंग को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. बता दें, लॉन्च होने के बाद यह कार टोयोटा फॉर्च्यूनर को जोरदार टक्कर देगी.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

SSC JE 2023 : CPWD, BRO और टेक्निकल इंटेलिजेंस एजेंसी में नौकरी पाने का सुनहरा मौका,यहां से करें आवेदन

0

SSC JE 2023 : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर इंजीनियरों के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ऐसे में इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. जारी अधिसूचना के अनुसार SSC JE Recruitment 2023 के तहत CPWD, MES, BRO, NTRO आदि सहित केंद्र सरकार के कई विभागों में सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए 1324 जूनियर इंजीनियरों के पदों पर भर्ती किया जाना है. ऐसे में उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द आवेदन कर दें.

ये भी पढ़ें : BPSC Assistant Recruitment : बीपीएससी असिस्टेंट भर्ती मुख्य परीक्षा के लिए इस दिन से शुरू होगा आवेदन, जानें डिटेल

SSC JE 2023
SSC JE 2023

SSC JE 2023 : शैक्षिक योग्यता

जारी नोटीफिकेशन के मुताबिक, इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट की डिग्री (बी.ई./बी.टेक) या विशिष्ट पदों के लिए इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए. वहीं अधिक जानकारी के लिए एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना सही होगा.

आयु सीमा

इन पदों पर भर्ती करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष निर्धारित की गई है तो वहीं इसके लिए अधिकतम आयु 32 वर्ष तय की गई है. सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट प्रदान की गई है.

मिलेगी अच्छी सैलरी

उम्मीदवार का इन पदों पर चयन कई चरणों को पास करने के बाद होगा. सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को ग्रुप बी (नॉन-गजेटेड) श्रेणी के हिसाब से महीने के 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये तक सैलरी मिलेगी.

आपके लिए  – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Weather Update: हिमाचल-उत्तराखंड में अगले 4 दिन तक होगी जमकर बारिश,जानें मैदानी राज्यों का हाल

0

Weather Update: हिमाचल प्रदेश,उत्तराखंड,दिल्ली,महाराष्ट्र,गुजरात के बाद आज राजस्थान,सहित 12 राज्यों में भारी बारिश हो रही है. दिल्ली और गाजियाबाद में यमुना और हिंडन नदी का भी जलस्तर बढ़ गया है.जिसके बाद लोगों का नदी किनारों से पलायन शुरू हो गया है और आस पास के कई इलाके बाढ़ में डूब चुके हैं.आइए आपको देश के मौसम की जानकारी विस्तार से बताते हैं.

दिल्ली NCR में 1 अगस्त तक होगी हल्की बारिश

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने 28 जुलाई से लेकर 1 अगस्त तक हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है.राजधानी में यमुना का जलस्तर फिर एक बार बढ़ गया है और खतरे के निशान को पार कर गया है.बता दें बारिश ने दिल्ली में पिछले 40 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

ये भी पढ़ें : Vande Bharat: वंदे भारत एक्सप्रेस लखनऊ-गोरखपुर दौड़ रही है आधी खाली,किराया हो सकता है इतना सस्ता,जानें

लखनऊ सहित 26 जिलों में पड़ेगी बारिश

मौसम विभाग ने आज उत्तर प्रदेश के 26 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.अगले 36 घण्टे तक लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहेगा.

बिहार- महाराष्ट्र में होगी तेज बारिश

मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है.वहीं बिहार मध्यप्रदेश,असम,अरुणाचल,असम,सिक्किम,ओडिसा,पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों सहित,अंडमान निकोबार दीप समूह, केरल,कर्नाटक,मणिपुर त्रिपुरा,मिजोरम में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है और कहा कि अभी मानसून की स्थिति और मजबूत होगी.

उत्तराखंड – हिमाचल में येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने पहाड़ी राज्य हिमाचल में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.ये अलर्ट 8 जिलों में जारी किया गया है.कुल्लू में भारी बारिश के कारण 2 पुल टूट गए हैं.वहीं उत्तराखंड में अगले दिन 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.मौसम विभाग और दोनों राज्य सरकारों ने उत्तराखंड और हिमाचल की यात्रा ना करने के लिए पर्यटकों से अनुरोध किया है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gold Silver Price Today: सोना – चांदी हुआ महंगा,जानें आज का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी (Gold Silver Price) के दामों की बात करें तो आज सोना और चांदी में मामूली उछाल देखा जा रहा है. 28 जुलाई के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 55600 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 55300 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं आज 24 कैरेट सोने का भाव 60640 रूपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 60320 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55600 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 55300 रूपए प्रति 10 ग्राम था. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 60640 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 60320 प्रति 10 ग्राम था. यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55600 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 55300 रूपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव आज 60640 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कि कल 60320 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

ये भी पढ़ें : Sahara Refund: अगर नहीं बना है पैन कार्ड,तो वापस नहीं मिलेगा सहारा से पैसा,घर बैठे ऐसे बनवाएं तुरंत

Gold silver Price Today
image sours google

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 28 जुलाई को 1 किलो चांदी का भाव 78400 रूपए प्रति किलोग्राम है. जो कल 77000 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Mushroom Tikka Recipe: घर पर बच्चों के लिए मिनटों में बनाएं मशरूम टिक्‍का, पढ़ें आसान रेसिपी

Mushroom Tikka Recipe:मशरूम टिक्का मसाला खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है.इसे रेस्टोरेंट में आपने अक्सर देखा होगा देखने में ऐसा जरूर लगता है कि इसे बराना टेढ़ी खीर है लेकिन इसकी रेसिपी बहुत ही आसान है. मशरूम टिक्का मसाला को बड़े ही सरलता से घर में आसानी से बनाया जा सकता है. मशरूम से बनी चीजें बहुत ही जायकेदार होती हैं और हर घर में जरूर पसंद किया जाता है. उन्हीं में एक है मशरूम टिक्का मसाला आज हम आपको बताएंगे कि कैसे बेहद आसान रेसिपी के साथ. सबसे खास बात यह है कि इसे बनाने में समय भी बहुत ही कम लगता है तो चलिए शुरू करते हैं. सबसे पहले जान लेते हैं इसे बनाने के लिए कौन-कौन सी सामग्री लगेगी.

आवश्यक सामग्री (Mushroom Tikka Recipe)

मशरूम- 2 कप
हरी शिमला मिर्च (कटी)- 1/2 कप
प्‍याज (कटी)- 1/2 कप
जिंजर गार्लिक पेस्ट -1 चम्‍मच
गाढ़ा दही- 1/4 कप
कश्‍मीरी लाल मिर्च पाउडर-1 चम्‍मच
गर्म मसाला पाउडर- 2 चम्‍मच
चाट मसाला- 1/2 चम्‍मच
नींबू का रस – 1 चम्‍मच
तेल- 2 चम्‍मच
नमक- स्‍वादानुसार
कसूरी मेथी- आवयकतानुसार
बेसन- 2चम्‍मच
हल्‍दी पाउडर- 1/2 चम्‍मच

बनाने की विधि

  1. मशरूम टिक्का मसाला बनाने के लिए सबसे पहले मशरूम को अच्छे से साफ पानी से धोकर उसे बीच से काट ले.
  2. दूसरे स्टेप में एक बड़ा बर्तन ले लें और उसमें दही में लाल मिर्च पाउडर,गरम मसाले, हल्दी पाउडर और बेसन,चाट मसाला इत्यादि मसालों को अच्छी तरह से मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें.
  3. तीसरे स्टेप में गैस चालू करके कढ़ाई रख ले और उसमें तेल डाल ले तेल गर्म होने के बाद उसमें जिंजर गार्लिक पेस्ट को अच्छे से गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें.
  4. चौथे स्टेप मे जिंजर गार्लिक पेस्ट गोल्डन ब्राउन होने के बाद उसी मे प्याज और शिमला मिर्च को डाल ले. प्याज को अच्छे से फ्राई कर ले.
  5. पांचवे स्टेप में मशरूम को कढ़ाई में डाल ले और इसमें मौजूद पानी को सूखने तक इसे फ्राई करते रहें.
  6. छठे स्टेप में पूर्व में बनाया गया पेस्ट कढ़ाई में डाल दें ध्यान रहे कि बेसन अभी कच्चा है इसे अच्छे से पकाना है. साथ ही ग्रेवी को भी गाढ़ा कर लें.

7.सातवें और लास्ट स्टेप में इसमें कस्तूरी मेथी और नींबू का रस मिला लें. आसान रेसिपी के साथ आपका मशरूम मसाला टिक्का तैयार हो गया है. इसे आप इस नेट के रूप में या पूरी,पराठे के साथ भी सर्व कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:Chai Thandai Recipe: भीषण गर्मी से तुरंत राहत के लिए पीएं चिल्ड चाय ठंडाई, पढ़ें आसान रेसिपी

बेहद कम दाम में Noise के ये धांसू ईयरबड्स हुए लॉन्च,10 मिनट की चार्जिंग में चलेगें 2 घंटे,देखें खासियत

0

Noise ने बेहद किफायती कीमत में अपने नए Noise Buds Venus को देश में लॉन्च कर दिया है.ये ईयरबड्स देखने को काफी आकर्षक लगते हैं.कंपनी का दावा है कि यह व्हाट्सएप एक बार फुल चार्ज होने पर 40 घंटे तक चल सकते हैं. कंपनी ने इयरबड्स में कई ऐसे फीचर दिए हैं जो इतनी कम कीमत में फीचर नहीं मिलते हैं.आइए ईयरबड्स की कीमत और खासियतों के बारे में डिटेल में बताते हैं.

खासियत

ईयरबड्स में बेहतर कॉल क्वालिटी के लिए 10 मिमी ड्राइवर दिए गए हैं. इन ईयरबड्स में 30DB तक एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन मिलता है.ईयरबड्स हाइपर सिंक टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आते हैं. इसके साथ ही ईयरबड्स ब्लूटूथ वर्जन 5.3 और वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट के साथ आते हैं.

ये भी पढ़ें- Noise Buds Venus ईयरबड्स हुए लॉन्च, ANC तकनीक और Bluetooth 5.3 कनेक्टिविटी से हैं लैस, जानें खूबियां

Noise Buds Venus

10 मिनट चार्जिंग में चलेंगे 120 मिनट

ईयरबड्स फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं कंपनी का दावा है कि यह मात्र 10 मिनट की चार्जिंग में 120 मिनट तक ये चलते हैं. एक बार फुल चार्ज होने पर यह 40 घंटे तक चल सकते हैं.

कीमत

Noise Buds Venus की कीमत की बात करें तो इसकी MRP ₹5499 है लेकिन फिलहाल इसे अमेज़न और कंपनी की वेबसाइट पर बड़े डिस्काउंट के साथ 1699 रूपए में बेचा जा रहा है. 26 जुलाई से इसकी सेल शुरू हो चुकी है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल