Home Blog Page 5

Ola -Ather का धंधा चौपट करने इस दिन आ रहा Honda Activa Electirc स्कूटर, देखते ही हो जायेंगे फ्लैट

0

Honda Activa Electirc : पिछले कई महीनों से होंडा के एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर (Honda Activa Electirc) के आने की खबरें सुर्खियों में बनी हुई है. आय दिन मीडिया में इसको लेकर नए नए अपडेट्स आते रहते हैं. वहीं, अब कयास लगाया जा रहा है कि इसे अगले साल यानी 2024 के जनवरी में पेश कर दिया जायेगा. दरअसल 9 जनवरी 2024 को कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES) होने वाला है, जिस कारण एक्सपर्ट्स अनुमान लगा रहे हैं कि इसे भी इस शो के दौरान पेश किया जाएगा. ऐसे में आइए आपको नीचे पूरी डिटेल बताते हैं.

कैसा होगा Honda Activa Electirc

फिलहाल तो इसको लेकर कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है, किंतु कम्पनी ने मुताबिक, इस ईवी (Honda Activa Electirc) को फिक्स्ड बैटरी के साथ पेश किया जायेगा. ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 100KM+ का माइलेज देगा. वहीं, इसकी टॉप स्पीड 50Kmph की होगी.

कंपनी कर रही है कुछ बड़ा प्लान

आपकी जानकारी के लिए बता दें, होंडा ने विगत वर्ष 2030 तक मार्केट में 30 इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. अगर ऐसा सच में होता है तो आधे से अधिक इलेक्ट्रिक सेक्टर में बस इसका ही कब्जा होगा. हालांकि, ये टारगेट पूरा हो पाती है भी या नहीं… अब ये देखना बाकी है.

ये भी पढ़ें: सड़क पर दिखना है सबसे अलग तो खरीद लाओ Bajaj Pulsar NS125, माइलेज में है सबकी बॉस

कितनी होगी इसकी कीमत

वैसे तो इसकी कीमत तो लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है किंतु अनुमान है कि ये अपने मौजूदा 2023 एक्टिवा से महंगा होगा. वर्तमान में ICE Activa की कीमत 74 से 81 हज़ार रुपए के बीच है. परंतु इसकी प्राइस करीब 1 लाख रुपए होगी.

क्या एक्टिवा इलेक्ट्रिक Ola Ather का करेगी धंधा चौपट

हम सभी जानते हैं कि भारतीय इलेक्ट्रिक दोपहिया सेगमेंट में Ola और Ather का वर्चस्व है. लेकिन आपको बता दें, होंडा एक्टिवा मार्केट में सबसे अधिक पसंद की जाने वाली जानी मानी मॉडल है.ऐसे में हम कह सकते हैं कि ये अधिक से अधिक ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करेगी.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

रोटी पकाते समय इन गलतियों से बढ़ सकता है कैंसर का खतरा, ऐसे करें बचाव

Mistakes While Making Roti: किचन में कई तरह के आटो से रोटियां तैयार की जाती हैं जिससे भारत के साथ-साथ देश विदेशों में भी लोग बड़े ही चाव से खाना पसंद करते हैं. रोटी एक खास तरह की खाद्य पदार्थ है जो सुबह-शाम दोपहर कभी भी खाई जा सकती है. रोटी पकाते समय कई तरह की बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. यदि आप भी रोटी पकाते समय फुलाने के लिए केवल एलपीजी गैस के आग का इस्तेमाल करते हैं तो वह आपके लिए जानलेवा हो सकता है. आइए जानते हैं…

रोटी बनाते समय गैस पर ये गलतियां जानलेवा

किचन में लोग रोटी तैयार करते समय समय कम लगने के लिए एक चूल्हे पर तवा की सहायता से रोटी को सेंकते हैं और दूसरे चूल्हे को बिना दवा के रोटी को फुलाने के लिए इस्तेमाल करने लगते हैं जो बेहद ही खतरनाक होता है.

रोटी से कैंसर का खतरा कैसे

दरअसल रोटी को फुलाने के लिए बिना चूल्हा दूसरे गैस के इस्तेमाल से एलपीजी गैस की रोटी के अंदर चली जाती है जो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को जन्म देती है. यदि आप भी रोटी फूलने के लिए बिना चूल्हा एलपीजी गैस का इस्तेमाल करते हैं तो आपको सावधानी बरतने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: सर्दियों में इन गलतियों से शरीर की नसें होने लगती हैं ब्लाक, पढ़ें बचाव

रोटी से सांस लेने की बढ़ सकती है समस्याएं

रोटी तैयार करते समय प्राकृतिक गैस या स्टोव से निकलने वाले कार्बन मोनोऑक्साइड और कुछ अवांछनीय पदार्थ सांस लेने की समस्या को भी बढ़ा देते हैं. हार्ट के मरीजों के लिए प्राकृतिक गैस या स्टोव पर सेंककर तैयार की गयी रोटी बेहद ही खतरनाक होती है.

गैस से निकलते हैं हानिकारक केमिकल्स

रोटी पकाते समय के गैस के आग के इस्तेमाल से रोटी के अंदर हानिकारक केमिकल्स प्रवेश कर जाते हैं जो मानव शरीर के लिए बेहद खतरनाक होता है. रोटी पकाते समय तवा का इस्तेमाल से सेहत को कोई नुकसान नहीं होते हैं.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

सस्ता हुआ 12GB रैम और 100MP कैमरा वाला Realme का ये फोन, देखें खास ऑफर

0

Realme ने अपने खास मॉडल स्मार्टफोन Realme 11 pro 5G फोन को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म Flipkart पर 27,999 रुपए के साथ लिस्ट किया है. इस स्मार्टफोन को कंपनी बेहतर कैमरा और बैटरी बैकअप के साथ मार्केट में पहले ही लॉन्च कर दिया था. लेकिन अभी फ्लिपकार्ट पर चल रहे ऑफर में आप इसे बंपर छूट के साथ एक्स्ट्रा बोनस पर खरीद सकते है. आइए इसके ऑफर और फीचर्स के बारे में जानते है.

tech news

Realme 11 pro 5G में क्या खास ?

  • कंपनी ने Realme 11 pro 5G को 6.7 इंच फुल एचडी+कवर्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ लैस किया है. जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 950nits पीक ब्राइटनेस स्पोर्ट से जोड़ा है.
  • इसे कंपनी ने मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट प्रोसेसर के साथ एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड मार्केट में पेश किया है.
  • यह 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है.
  • इसमें ट्रिपल कैमरा 100MP का प्राइमरी कैमरा 2MP का पोट्रेट लेंस और मेन कैमरा को OIS के साथ लैस किया है. जबकि सेल्फी के लिए आपको 16MP का कैमरा मिल जायेगा.
  • 5000mAh की बैटरी के साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ जोड़ा है.
  • इस धांसू फोन को आप 3 कलर ऑप्शन और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता हैं.

ये भी पढ़ें: फोन पर कभी नहीं दिखेगा कोई विज्ञापन, बस फटाफट ऑन कर लें ये सेटिंग

Realme 11 pro 5G ऑफर

  • कंपनी ने इस फोन को Flipkart पर 3,000 रुपए का डिस्काउंट चल रहा है.
  • आप इस फोन को केवल और केवल 27,999 रूपये में खरीद सकते है. वैसे तो इसकी कीमत 30,999 रुपए है.
  • वहीं अगर आप Flipkart Axis Bank Card से पेमेंट करने पर 5% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है.

नोट:- इस खबर के बारे दी गई कीमत और ऑफर की जानकारी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म Flipkart से लिया गया है. इसीलिए Bloggistan इस कीमत को लेकर कोई दावा नहीं करता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

अपने बयान से पलटे Wahab Riaz, इस गेंदबाज को लेकर जम कर की थी आलोचना

0

Wahab Riaz: पाकिस्तान क्रिकेट में विश्वकप के दौरान बड़ा भूचाल देखने को मिला था. पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता ने बीच विश्वकप ही पद से इस्तीफा दे दिया था. वहीं जिसके बाद वहाब रियाज को नया चयनकर्ता नियुक्त किया गया. जिसके बाद वहाब को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम का चयन करना था. लेकिन इस दौरे के लिए हारिस रऊफ ने जाने से मना कर दिया था. तब वहाब ने हारिस की आलोचना की थी. लेकिन अब वहाब ने अपने बयानों से यू टर्न ले लिया है.

वहाब ने लिया यू टर्न

Wahab Riaz

वहाब ने हारिस को बिग बैश लीग खेलने के लिए एनओसी देने के फैसले का बचाओ किया. वहां ने कहा “अब से न्यूजीलैंड सीरीज तक डेढ़ महीने का अंतर है, और इस दौरान हारिस रऊफ कोई क्रिकेट नहीं खेल रहा है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ बिग बैश लीग का उसका अनुबंध केवल पांच मैच का ही है. डेढ़ महीने तक कोई क्रिकेट नहीं होगा और वह एक तेज गेंदबाज है तो उसकी लय बनी रहे, यह सुनिश्चित करना होगा, इसलिए हमने उन्हें एनओसी दी है जो सात से 28 दिसंबर तक है. इसमें बिग बैश लीग के पांच मैच कवर हो जायेंगे ताकि वह पाकिस्तानी टीम के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर रवाना हो सके. एनओसी देने के पीछे का कारण यही है.”

ये भी पढ़ें:Team India में नही मिल रही इस खिलाड़ी को जगह, इस टीम के लिए चटका रहा खूब विकेट

हारिस की करी थी आलोचना

गौरतलब हो की इससे पहले वहाब ने हारिस रऊफ की जम कर आलोचना की थी. हारिस ने तब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जाने से मना कर दिया था. अपको बता दें हारिस रऊफ पाकिस्तान के उस कैटेगरी के खिलाड़ी है जिनका कॉन्ट्रैक्ट तीनों फॉर्मेट में खेलने के लिए होता है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

ये खिलाड़ी लेगा Virat Kohli की जगह, नाम सुन आप भी हो जायेंगे दंग

0

Virat Kohli: टी 20 विश्वकप में अब महज़ कुछ ही महीने बाकी रह गए हैं. ऐसे में भारत की टीम को लेकर चर्चा तेज है. ऐसा माना जा रहा है की भारत के घातक बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली इस विश्वकप का हिस्सा नही हो सकते हैं. ऐसे संकेत हमने कई मुकाबलों से भी देखें. दरअसल भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के पीछले साल नवंबर में इस फॉर्मेट में मुकाबला खेला था उसके बाद वह टी 20 में नजर नही आए.

ये खिलाड़ी लेगा जगह

वहीं इसके बाद सबसे बड़ा सवाल उठता है कि आखिर विराट के बाद भारत के नंबर 3 की पोजीशन कौन संभालेगा. इसको लेकर अभी से ही कई तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं. वहीं इसको लेकर भारत के पूर्व तेज़ गेंदबाज इरफान पठान ने कहा ”ऋतुराज गायकवाड टी20 फॉर्मेट में शुभमन गिल के मुकाबले जल्दी अपना गियर बदल सकते हैं. इसीलिए मैं उनको बतौर ओपनर फर्स्ट चॉइस रखना चाहता हूं. शुभमन गिल नंबर-3 पर वो काम कर सकते हैं जो अबतक भारत के लिए विराट कोहली करते हुए आए हैं.”

ये भी पढ़ें:Team India में नही मिल रही इस खिलाड़ी को जगह, इस टीम के लिए चटका रहा खूब विकेट

गिल बना सकते हैं शानदार रिकॉर्ड

अपको बता दें फिलहाल गिल रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आते हैं. गिल ने लगातार भारत के लिए कई बड़े और अहम मुकाबले खेले हैं. वही पिछले साल आईपीएल में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे थें. अपको बता दें शुभमन भारत के धाकड़ बल्लेबाज हैं. उनसे उम्मीद हैं की वह आने वाले वक्त में कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ सकते हैं.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

क्या T20 विश्वकप से बाहर हो जायेंगे Virat Kohli और Rohit Sharma, इस दिग्गज ने की भविष्यवाणी

0

Virat Kohli: भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनो काफी सुर्खियों में हैं. इस बार कोई रिकॉर्ड को लेकर नही बल्के आने वाले टी20 विश्वकप को लेकर. दरअसल इन दोनो ही खिलाड़ियों के खेलने को लेकर अभी तक संदेह बना हुआ है. कई ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं की ये दोनो दिग्गज आगामी टी20 विश्वकप में खेलते हुए नजर नही आ सकते हैं. वहीं अब इसको लेकर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर ने बयान दिया है.

गंभीर ने क्या कहा

Gautam Gambhir

भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के फ्यूचर प्लान के बारे में बातें की. गौतम ने एएनआई से बात करते हुए कहा “देखिए, यह सब फॉर्म पर निर्भर करता है. आखिरी में सबकुछ आपकी लय ही होती है. अच्छी बात यह है कि टी20 वर्ल्ड कप आईपीएल के बाद हो रहा है. अगर यह दोनों अच्छी लय में रहते हैं तो 100 प्रतिशत इन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाड में होना चाहिए. मेरे लिए फॉर्म सबसे पहले हैं. टी20 वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट के लिए आप उन्हीं खिलाड़ियों को लेना पसंद करोगे जो अच्छी लय में हैं. अगर रोहित और विराट अच्छी फॉर्म में हैं तो निश्चित तौर पर उनका चयन होना चाहिए.”

ये भी पढ़ें:Team India में नही मिल रही इस खिलाड़ी को जगह, इस टीम के लिए चटका रहा खूब विकेट

टेस्ट सीरीज में खेलेंगे विराट और रोहित

अपको बता दें भारत के ये दो दिग्गज खिलाड़ी टी20 क्रिकेट से काफी दूर चल रहें हैं. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी टी20 में इन दो खिलाड़ियों का नाम नहीं है. दोनो टेस्ट क्रिकेट में टीम के साथ जुड़े. अपको बता दें टी20 विश्वकप में अब महज़ कुछ महीने बाकी रह गए हैं.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

IND vs RSA: रद्द हुआ भारत और दक्षिण अफ्रीका का पहला T20 मुकाबला, कारण जान चौंक जाएंगे

0

IND vs RSA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज टी20 मुकाबले का पहला मैच खेला जाना था. इसी मैच के साथ भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा शुरू होना था. लेकिन इस दौरे की शुरुआत में ही फैंस को झटका लगा. दरअसल बारिश के कारण इस मुकाबले को रद्द कर दिया गया. काफी लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच का पहला टी20 मुकाबला रद्द हो गया.

रद्द हुआ मुकाबला

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज टी20 का पहला मुकाबला खेला जाना था. लेकिन बारिश के कारण इस मुकाबले को रद्द करना पड़ा. ये मुकाबला डरबन में खेला जाना था. लेकिन दिन से ही बारिश ने मुकाबले में दखल दे डाली थी. जिसके कारण मैच की शुरुआत नही हो पाई. बारिश के कारण टॉस भी करना संभव नही हो पाया. अपको बता दें डरबन में काफी दिनो से मूसलाधार बारिश हो रही है. भारतीय टीम जब लैंड की थी तब भी बारिश ने स्वागत किया था.

ये भी पढ़ें:Team India में नही मिल रही इस खिलाड़ी को जगह, इस टीम के लिए चटका रहा खूब विकेट

भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा

अपको बता दें भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है. जहां टीम को कुल 3 टी20 मुकाबले खेलने हैं. वहीं इसके बाद टीम को 3 एकदिवसीय मुकाबले खेलने हैं. उसके बाद टीम को दो टेस्ट सीरीज भी खेलनी है. इस तीनों ही फॉर्मेट के लिए तीन अलग अलग कप्तान नियुक्त किए गए हैं. टी 20 की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

18 लीटर का बूट स्पेस, 125 सीसी का इंजन, यह हैं 80000 से कम में स्टाइलिश स्कूटर

0

Honda Dio 125: टू व्हीलर बाजार में 125 सीसी तक इंजन वाले सस्ते पेट्रोल स्कूटरों की हाई डिमांड है। ऐसे ही दो स्कूटर हैं Honda Dio 125 और TVS Ntorq 125. आइए आपको इस खबर में इन दोनों के फीचर्स के बारे में बताते हैं। यह हाई स्पीड स्कूटर बेहद अट्रैक्टिव फ्रंट लुक के साथ आते हैं।

Honda Dio 125

इस स्कूटर में 123.97cc का इंजन मिलता है। सड़क पर यह 8.19 bhp की पावर जनरेट करता है। इसमें एडवांस फीचर्स जैसे स्मार्ट की और इंजन स्टार्ट और स्टॉप स्विच दिए गए हैं। हेलमेट, लैपटॉप और अन्य सामान रखने के लिए इसमें 18-लीटर का बड़ा अंडर सीट स्टोरेज दिया गया है।

171 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस

Honda Dio 125 में डिस्क ब्रेक मिलता है। स्कूटर में हाई स्पीड के लिए 10.4 Nm का टॉर्क मिलता है। स्कूटर में 171 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। यह स्कूटर शुरुआती कीमत 83400 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिल रहा है।

ये भी पढ़ें: सड़क पर दिखना है सबसे अलग तो खरीद लाओ Bajaj Pulsar NS125, माइलेज में है सबकी बॉस

TVS Ntorq 125

इस स्कूटर का बेस मॉडल 87133 रुपये में आता है। यह स्कूटर 124.8cc BS6 इंजन के साथ मिल रहा है। टीवीएस के इस धाकड़ स्कूटर में 5.8 लीटर का इंजन दिया गया है। TVS Ntorq 125 में 6 वेरिएंट आते हैं। स्कूटर में 14 कलर अवेलेबल हैं।

स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और धाकड़ सेफ्टी फीचर्स

इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलती है। स्कूटर में 9.3bhp की हाई पावर और 10.5Nm का टॉर्क आता है। यह हाई स्पीड स्कूटर है, इसमें 95kph की टॉप स्पीड पावर निकलती है। स्कूटर में अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर हैं। इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है, सड़क हादसे से बचाता है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

दिखने में Yamaha का मॉडिफाई वर्जन, पावर में Royal Enfield, आने वाली है BSA की यह धाकड़ बाइक

0

BSA Gold Star: लोगों को अभी भी ओल्ड स्कूल बाइक जैसे यामाहा आरएक्स 100 पसंद है। अब इससे एक कदम आगे BSA अपनी नई बाइक Gold Star लेकर आने वाला है। यह बाइक दिखने में यामाहा 100 और रॉयल एनफील्ड की जुगलबंदी लगती है। इस सुपर कूल बाइक में 652 cc का हाई पावर पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन होगा, जो लंबी दूरी के रास्ते पर हाई माइलेज जनरेट करेगा।

सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक दिए गए हैं

अनुमान है कि यह बाइक 2024 में पेश की जाएगी। यह बोल्ड लुक बाइक 3 लाख से 3.50 लाख एक्स शोरूम के बीच ऑफर की जा सकती है। बाइक का कंपटीशन Royal Enfield Interceptor 650 और Kawasaki Vulcan S जैसी बाइक से होगी। इसमें हाई दोनों टायरों पर हमें डिस्क ब्रेक मिलेगी। बाइक में डिजिटल डिस्प्ले और ट्यूबलेस टायर हैं। बाइक में सिंपल हैंडलबार है।

ये भी पढ़ें: सड़क पर दिखना है सबसे अलग तो खरीद लाओ Bajaj Pulsar NS125, माइलेज में है सबकी बॉस

सभी एडवांस फीचर्स

BSA Gold Star में ट्वीन पॉड इंस्ट्र्मेंट क्ल्स्टर मिलता है। यह बाइक रियर व्यू मिरर के साथ आएगी। बाइक में LCD लाइट और आरामदायक सीट साइज दिया गया है। इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फ्रोक और रियर में ट्वीन स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है। यह बाइक वायर स्पोक व्हील के साथ आती है। स्पोक व्हील अलॉय व्हील से सस्ते होते हैं। इसमें गोल हेडलाइट दी गई हैं।

6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन

इसके सेगमेंट की कावासाकी की Vulcan S की बात करें तो यह बाइक 649 cc इंजन के साथ आती है। इस बाइक में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। Kawasaki Vulcan S की सीट हाइट 705 mm है, जिससे कोई भी इसे आसानी से चला सकता है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

6 लाख से कम में मिलती हैं यह सुपर स्टाइलिश कार, 19 की माइलेज, जानें शानदार फीचर्स

0

Nissan Magnite: बाजार में बजट कारों का चलन है। इसी सेगमेंट में 6 लाख रुपये एक्स शोरूम में दो धांसू कार आती हैं। हम बात कर रहे हैं Nissan Magnite और tata punch की। आइए आपको इस खबर में इन दोनों एसयूवी कारों के फीचर्स के बारे में बताते हैं।

Nissan Magnite

कार का बेस मॉडल 6 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रहा है। इसमें सात वेरिएंट ऑफर किए जा रहे हैं। Nissan Magnite 19.34 kmpl की माइलेज निकालता है। कार में 9.0-इंच एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम  लगाया गया है। निसान की इस कार में 8 कलर अवेलेबल है। यह कंपनी की 5 सीटर कार है, जिसमें 1-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है।

96 Nm का टॉर्क जनरेट होता है

कार 100 PS की पावर और 96 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। कार में डुअल-प्रोजेक्टर हेडलैंप और डीआरएल दिए गए हैं। इसमें डिफॉगर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के साथ एयरबैग मिलते हैं।

ये भी पढ़ें: सड़क पर दिखना है सबसे अलग तो खरीद लाओ Bajaj Pulsar NS125, माइलेज में है सबकी बॉस

Tata Punch

पंच में 86.63 bhp की हाई पावर मिलती है। यह पांच सीटर फैमिली कार धाकड़ इंटीरियर के साथ आती है। इसमें 7-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दी गई है, जो इसे हाई क्लास लुक देती। टाटा मोटर्स की यह स्टाइलिश कार शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रही है।

26 की माइलेज

इस स्पोर्ट्स लुक कार में 1199 cc का पावरफुल इंजन मिलता है। कार में 8 कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। इसमें सीएनजी और पेट्रोल दो इंजन टाइप आते हैं। साल 2024 में इसका ईवी वर्जन लॉन्च होगा। सीएनजी पर यह 26.99km/kg की माइलेज देती है। इसमें 366 लीटर का बूट स्पेस और ट्यूबलेस टायर मिलते हैं।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें