Home Blog Page 6

रेस देते ही हवा से बातें करती है यह बाइक, नाम है Tiger 900 GT

0

2024 Triumph Tiger 900 GT: हाई स्पीड और डैशिंग लुक्स बाइक चाहिए। हाल ही में ब्रिटिश मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी  Triumph ने अपनी Tiger 900 GT से पर्दा उठाया है। यह बाइक मार्च 2024 में लोगों को खरीदने के लिए उपलब्ध होगी। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत और पावरट्रेन का खुलासा नहीं किया है। बताया जा रहा है कि यह बाइक 202 km/h से अधिक की टॉप स्पीड देगी।

बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स

यह स्टाइलिश बाइक 888cc, इंजन के साथ आती है। बाइक में 3 सिलेंडर इंजन है, जो हाई परफॉमेंस देता है। यह बाइक 107 BHP के साथ 9500 rpm और 90 Nm के साथ 6850 rpm जनरेट करता है। बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। 2024 Triumph Tiger 900 GT के फ्रंट में 45 mm के USD एडजस्टेबल फ्रोक सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। बाइक में डिस्क ब्रेक मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: सड़क पर दिखना है सबसे अलग तो खरीद लाओ Bajaj Pulsar NS125, माइलेज में है सबकी बॉस

बाइक में एलईडी लाइट, स्प्लिट सीट

नई 2024 Tiger 900 में 7 इंच का TFT स्क्रीन मिलेगा। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और आरामदायक हैंडलबार दिया गया है। बाइक में एलईडी लाइट, स्प्लिट सीट और बड़े टर्न इंडीकेटर दिए गए हैं। यह एडवेंचर बाइक है, जो खास लॉन्ग रूट के लिए बनाई गई है। आपको बता दें की कंपनी ने अपनी Tiger 900 बाइक को साल 2020 में लॉन्च किया था।

23.55 kmpl की माइलेज

Tiger 900 का आखिरी मॉडल साल 2022 में आया था। 2022 में इसमें 888 cc का इंजन दिया जाता था। यह इंजन 23.55 kmpl की माइलेज निकालता है। इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। यह बाइक 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसमें 194 kg का वजन है। यह बाइक 20 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आती थी।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

IND vs RSA: मैच से पहले BCCI ने सुना दी बुरी ख़बर, ये पढ़ आप भी हो जायेंगे मायूस

0

IND vs RSA: भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है. आज से दोनो टीमों के बीच मुकाबले का आगाज़ होने जा रहा है. भारतीय टीम आज दक्षिण अफ्रीका से डरबन में भिड़ेगी. जहां एक ओर भारतीय टीम युवा खिलाड़ियों से लैस है तो वहीं इस टीम की कमान कप्तान सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंपी गई है. लेकिन इस मुकाबले से पहले बीसीसीआई ने तस्वीरें साझा कर एक बुरी खबर दी है. इस खबर को पढ़ते ही आप भी मायूस हो सकते हैं.

बीसीसीआई ने शेयर की तस्वीर

दरअसल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज बेहद अहम मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले से ही भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे का आगाज़ करेगी. लेकिन मुकाबले से पहले बीसीसीआई ने एक तस्वीर साझा की है. तस्वीर डरबन के ग्राउंड की थी. जहां मैदान में कवर्स डाले हुए थे. साथ ही अपडेट देते हुए बीसीसीआई ने बताया के बारिश अभी तक जारी है. दरअसल ये मुकाबला डरबन में खेला जाना है लेकिन वहा पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. वहीं अगर बारिश नही रुकती है तो इस मैच को रद्द भी किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:Team India में नही मिल रही इस खिलाड़ी को जगह, इस टीम के लिए चटका रहा खूब विकेट

युवा खिलाड़ी शामिल

गौरतलब हो की इस दौरे पर भारत ने युवा टीम भेजी है. इस टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है. वहीं रिंकू सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड, मुकेश कुमार और अर्शदीप जैसे युवा इस टीम का हिस्सा हैं. वहीं इस टीम में अनुभवी खिलाड़ी भी हैं. अब देखना होगा क्या ये मुकाबला आज हो पाता है या नही.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Maruti की इस कार ने निकाल दी Tata Nexon की हेकड़ी, मुंह ताकती रही Punch

0

Maruti Suzuki Wagon r: मारुति सुजुकी ने बीते नवंबर की सेल में सबको पछाड़ दिया है। टॉप 5 बेस्ट सेल गाड़ियों की बात करें तो उसमें टॉप 3 मारुति सुजुकी की हैं। इतना ही नहीं इस सूची में हाई सेल एसयूवी Tata  nexon चौथे पर है। इस कार की कुल 4916 यूनिट्स की सेल हुई है। जबकि नंबर वन पर Maruti Suzuki Wagon r है, इसकी कुल और 16567 यूनिट्स की सेल हुई है। इसके बाद maruti dzire के कुल 15965 यूनिट, swift के 15311 यूनिट  और पांचवें नंबर पर टाटा पंच के कुल 14383 यूनिट्स की बिक्री हुई है।

सीएनजी कारें बनी पसंदीदा

लोग सीएनजी कारों को अधिक पसंद कर रहे हैं। टाटा नेक्सन का छोड़कर बाकी सब कारों Maruti Suzuki Wagon r, swift और punch में सीएनजी इंजन आता है। लोग पांच सीटर कारों को अधिक पंसद कर रहे हैं। लोग ऐसी कारों को अधिक पसंद कर रहे हैं जो किफायती कीमत 10 लाख से अंडर और 20 kmpl से अधिक की माइलेज देते हों।

ये भी पढ़ें: सड़क पर दिखना है सबसे अलग तो खरीद लाओ Bajaj Pulsar NS125, माइलेज में है सबकी बॉस

30.9 kmpl की माइलेज

Wagon r में 1 लीटर का इंजन है, जो सीएनजी पर 34.05 km/kg की माइलेज देता है। यह कार शुरुआती कीमत 5.54 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। Maruti Swift की बात करें तो यह कार शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इसमें अधिकतम 30.9 kmpl की माइलेज निकलती है।

1497 cc तक का इंजन

मारुति की इस कार में 1197 cc का शानदार इंजन है। यह पांच सीटर कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में अवेलेबल है। Tata Nexon की बात करें तो इसका बेस मॉडल 8.10 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। कार में 1199 cc से लेकर 1497 cc तक का धाकड़ इंजन मिलता है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Paytm UPI से लिंक करना है क्रेडिट कार्ड, तो देखें ये आसान तरीका

0

UPI link Credit Card tips: अगर आप ऑनलाइन पेमेंट के लिए यूपीआई इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कभी-कभी आपके अकाउंट में पैसे नहीं रह जाते हैं तो आप अपनी जरूरत की समान को नहीं खरीद पाते हैं. ऐसे में अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आप इसे यूपीआई से लिंक करके आसानी से पेमेंट कर सकते हैं.

Credit Card

तो आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं. जिसकी मदद से आप घर बैठे आसानी से अपनी यूपीआई को क्रेडिट कार्ड से लिंक कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे?

ये भी पढ़ें: फोन पर कभी नहीं दिखेगा कोई विज्ञापन, बस फटाफट ऑन कर लें ये सेटिंग

ऐसे करें लिंक

  • इसके लिए आप अपने स्मार्टफोन में पेटीएम ऐप को ओपन कर होम पेज पर जाकर लिंक रुपए कार्ड टू यूपीआई के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब यहां पर आपको अपने कार्ड को लिंक करने के लिए कई ऑप्शन दिखाई देंगे जिससे आप अपने बैंक के अनुसार चुनें.
  • अब आपके यहां पर एक यूपीआई पिन सेट करना होगा बस अब काम खत्म.
  • इसके बाद आप किसी भी व्यक्ति को यूपीआई के माध्यम से क्रेडिट कार्ड से भी पेमेंट कर सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

₹500 की कीमत में मिल रहे HP जैसे ब्रैंड्स के Laptop Bages, यहां चल रहा तगड़ा ऑफर

0

Laptop Bags Discount: अगर आप ऑफिस या कॉलेज जाते हैं और आपके पास लैपटॉप है. लेकिन उसे ले जाने के लिए आपके पास लैपटॉप बैग नहीं है और आप खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपके लिए Amazon पर चल रहा खास ऑफर लेकर आए हैं. जहां से आप तगड़े डिस्काउंट ऑफर के साथ कॉलेज और ऑफिस लैपटॉप ले जाने के लिए एचपी जैसे टॉप ब्रैंड्स के लैपटॉप्स बैक खरीद सकते हैं.

Lenovo 15.6″ Casual Backpack B210

ब्लैक कलर ऑप्शन में आप इस लैपटॉप बैग को खरीद सकते हैं. इसके अलावा इसमें आप ब्लू और ब्लैक कलर का भी ऑप्शन मिलता है. इसे आप आसानी से अपने कॉलेज या फिर ऑफिस के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इतना ही नहीं कंपनी ने इसमें मोबाइल फोन वाटर बोतल जैसे तमाम सामानों को रखने के लिए स्पेस दिया हुआ है. इसकी कीमत मार्केट में 1790 रुपए है अमेजॉन पर चल रहे ऑफर में आप 55% डिस्काउंट के साथ 799 रुपए में खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें: गजब की डील! मात्र ₹9,899 में मिल रहा Samsung का धांसू कैमरा वाला फोन, फटाफट देखें ऑफर

HP 320 15.6-inch Backpacks

HP का ये HP 320 15.6-inch Backpacks Laptop Bag आपको मार्केट में 2,229 रुपए की कीमत में मिल जाएगा. लेकिन अगर आप ऑफर का लाभ उठाते है तो यहां 72% की छूट के साथ 649 रुपए में खरीद सकते हैं. इस लैपटॉप बाग में भी मल्टीप्ल आउटर पॉकेट और बोतल रखने के लिए अलग से पॉकेट दिया गया है इतना ही नहीं या ब्लैक कलर ऑप्शन और 1 साल वारंटी के साथ आता है.

HP OMEN Transceptor 15.6-inch Backpack

HP का ये OMEN Transceptor 15.6-inch Backpack Bag मार्केट में आपको 5,595 रुपए की कीमत में आता है लेकिन इस ऑफर में आप इसे 57% डिस्काउंट के साथ 2,399 रुपए में खरीद सकते हैं वहीं अगर आपका बजट नहीं बैठ रहा है तो आप इसे 116 रुपए की मंथली EMI पर खरीद सकते हैं. इसके अलावा कंपनी ने इसे बेहद आकर्षक लुक और तमाम तरह के सामान को रखने के लिए शानदार स्पेस दिया है.

नोट:- इस खबर के बारे दी गई कीमत और ऑफर की जानकारी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म Amazon से लिया गया है. इसीलिए Bloggistan इस कीमत को लेकर कोई दावा नहीं करता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

घर के कोने-कोने की सफाई करेगा ये Portable Vacuum Cleaner,कीमत भी है बेहद कम

0

Ambrane MiniVac 01: भागदौड़ के इस जीवन में लोग अपने घर की साफ सफाई पर उतना ध्यान नहीं दे पाते हैं. जिसकी वजह से उनके घर के कोने में हमेशा कचरे का ढेर काटा रहता है. लेकिन आप आपको इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि मार्केट में वैक्यूम क्लीनर आ चुके हैं.

लेकिन उनमें से भी बेस्ट वैक्यूम क्लीनर Ambrane MiniVac 01 का है जो आपको बेहद कम कीमत में शानदार फीचर्स के साथ मिल जाएगा. आइए इसके कीमत और खासियत के बारे में जानते हैं…

Ambrane MiniVac 01 में क्या खास ?

  • कंपनी ने अपने इस वैक्यूम क्लीनर को मात्र 142 ग्राम के साथ मार्केट में पेश किया है.
  • इसमें 3200 आरपीएम की पावर स्पीड और 4000 PA क्षेत्र की क्षमता दिया गया है.
  • इसके अलावा क्लीन करने के लिए मजबूत 70 वाट का मोटर और दोहरी 2000 mAh की बैटरी दी गई है.
  • इसकी मदद से आप बड़े से बड़े घर को केवल 20 मिनट में अच्छी तरीके से सफाई कर सकते हैं.
  • इसे चार्ज करने के लिए इसमें टाइप सी चार्जिंग और नेक्स्ट क्लीनिंग सेशन से निपटने के लिए शानदार बैटरी बैकअप दिया है. जिसे आप केवल 3.5 घंटे में चार्ज कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: गजब की डील! मात्र ₹9,899 में मिल रहा Samsung का धांसू कैमरा वाला फोन, फटाफट देखें ऑफर

Ambrane MiniVac 01 Price

  • Ambrane MiniVac 01 के कीमत की बात करें तो इसे आप केवल 1499 में खरीद सकते हैं.
  • इसे खरीदने के लिए आप फ्लिपकार्ट या फिर कंपनी की अधिकारी वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं.
  • इसके अलावा इसके साथ-साथ आपको 1 साल की वारंटी भी दी जाती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Washing Machine से करनी है ऊनी कपड़ों की सफाई, बस वाशिंग पाउडर में मिला लें ये जिच, मिलेगी पहली जैसी चमक

0

Laundry Hacks: विंटर सीजन शुरू हो गया है. अब लोग ऊनी कपड़े पहनना शुरू कर चुके हैं और कपड़े गंदी हो जाने के बाद उसकी सफाई के लिए लोग तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं. जिसकी वजह से उस पर रोएं जम जाते हैं. लेकिन अगर आप वाशिंग मशीन से उन्हीं कपड़ों की सफाई करते हैं तो आप अपने वाशिंग पाउडर में यह खास चीज मिलाकर सफाई करें.

तो उन्हें कपड़े की सफाई और बेहतरीन तरीके से होगी और पुरानी नहीं बल्कि नई चमक दोबारा से उसे मिल जाएगी.आइए जानते है कैसे?

ये भी पढ़ें: रेल में बिना टिकट यात्रा करते पकड़े जानें पर बढ़ सकती हैं मुश्किलें, जानें क्या है नियम

सफाई के दौरान मिलाएं ये चीज

दरअसल, वेट वाइप्‍स के बारे में हर कोई जानता है शायद आप भी इस नाम से अनजान नहीं होंगे. क्योंकि मार्केट में तमाम तरह के वेट वाइफस मौजूद हैं और जिनमें से मेकअप वाइप्स और बेबी वाइप्स काफी सिमिलर माने जाते हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि आप में मेकअप उतारने के अलावा इसका इस्तेमाल कपड़े की सफाई के लिए वाशिंग मशीन में भी कर सकते हैं.

ऐसे करें इस्तेमाल

आप कपड़े को वॉशिंग मशीन में धुलाई करने से पहले 2 वेट वाइफस लेकर वाशिंग मशीन के तब में डालकर वाशिंग पाउडर में मिलते हुए कपड़े की सफाई के लिए डाल दें. लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि आप अब वाशिंग मशीन को नॉर्मल मोड में ही चलाएं. क्योंकि इसके बाद कपड़े में चिपके हुए लिंट दूर हो जाएंगे और आपके कपड़े में नई चमक देखने को मिल जाएगी.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

महज ₹290 की नो कॉस्ट EMI पर मिल रहे ये 2 बर्नर वाले गैस स्टोव, साथ में 2 साल की वारंटी भी

0

2 Burner Gas Stove Discount: अगर आप अपने किचन के लिए डबल बर्नर गैस स्टोव खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अमेजॉन पर चल रहे इस धांसू ऑफर का लाभ उठाते हुए यहां से आप प्रेस्टीज जैसे ब्रांड के गैस स्टोव को आधे से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं. इसके साथ-साथ अगर आपके पास बजट इतना नहीं है तब पर भी आप मंथली किस ऑप्शन में भी खरीद सकते हैं आईए देखते हैं ऑफर….

Prestige IRIS Toughened Glass-Top 2 Burner Gas Stove

Prestige का IRIS Toughened Glass-Top 2 Burner Gas Stove मार्केट में 5,850 रुपए की कीमत में आता है. लेकिन amazon पर चल रहे ऑफर में आप इसे 49% डिस्काउंट के साथ केवल 2,995 रुपए में खरीद सकते हैं. वहीं अगर आपका बजट नहीं है तो आप केवल 145 रुपए की मंथली EMI पर खरीद सकते हैं. कंपनी ने इसे काफी शानदार लुक के साथ एंटी स्किड फिट पाउडर कोटेड रस्ट रेजिस्टेंस बॉडी से लैस किया है.

Kutchina – Pluto 2B Glass Top 2 Burner Gas Stove

Kutchina का ये Pluto 2B Glass Top 2 Burner Gas Stove को कंपनी ने प्रीमियम क्वालिटी और पैन स्टोव के साथ लैस किया है. यह काफी मजबूती के साथ पाउडर कोटेड रेस्ट रेजिस्टेंट बॉडी और ड्युरेबिलिटी कम मेंटेनेंस के साथ आता है. इसकी कीमत 4,990 रुपए की कीमत में आता है. लेकिन amazon पर चल रहे ऑफर में आप इसे 39% डिस्काउंट के साथ केवल 2,999 रुपए में खरीद सकते हैं. वहीं अगर आपका बजट नहीं है तो आप केवल 290 रुपए की मंथली EMI पर खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें: गजब की डील! मात्र ₹9,899 में मिल रहा Samsung का धांसू कैमरा वाला फोन, फटाफट देखें ऑफर

Vidiem 2 Burner Frameless Gas Stove

Vidiem की ये 2 Burner Frameless Gas Stove मार्केट में 10,980 रुपए की कीमत में आता है. लेकिन amazon पर चल रहे ऑफर में आप इसे 45% डिस्काउंट के साथ केवल 5,990 रुपए में खरीद सकते हैं. वहीं अगर आपका बजट नहीं है तो आप केवल 290 रुपए की मंथली EMI पर खरीद सकते हैं. खास बात ये है कि, इसमें आपको 2 बर्नर फ्रेमलेस फीचर्स दिया है.

नोट:- इस खबर के बारे दी गई कीमत और ऑफर की जानकारी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म Amazon से लिया गया है. इसीलिए Bloggistan इस कीमत को लेकर कोई दावा नहीं करता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

IND vs RSA: मुकाबले से पहले खूब परेशान हुए सूर्यकुमार यादव, इस चीज़ को लेकर हुई टेंशन

0

IND vs RSA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज दक्षिण अफ्रीका के डरबन में पहला मुकाबला खेला जाएगा. ये मुकाबला भारत कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में खेलेगा. वही इस दौरे की शुरुआत तीन T20 मुकाबले के साथ हो रही है. जिसके लिए आज पहली भिड़त डरबन में है. वही इस मुकाबले से पहले T20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव को बड़ा टेंशन हो गया है. दरअसल यह एक ऐसा टेंशन है जिससे पूरी टीम की परफॉर्मेंस भी निर्भर करती है.

ये है बड़ी टेंशन

दरअसल भारतीय टीम के स्क्वाड में इस वक्त कुल तीन ओपनर मौजूद हैं, जिसमें यशस्वी जयसवाल ऋतुराज गायकवाड और शुभमन गिल का नाम शामिल है. अमूमन आपने यशस्वी जयसवाल और ऋतुराज गायकवाड को एक साथ ओपनिंग करते हुए देखा होगा. लेकिन शुभमन गिल की लगातार अच्छी परफॉर्मेंस के कारण ये उम्मीद की जा रही है कि उन्हें आज के प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. ऐसे में कप्तान के लिए तीनों में से किसी दो का चयन करना काफी मुश्किल हो रहा है.

ये भी पढ़ें:Team India में नही मिल रही इस खिलाड़ी को जगह, इस टीम के लिए चटका रहा खूब विकेट

कप्तान की पसंद कौन?

अगर कप्तान यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल को मैदान में उतारते हैं तो फिर यशस्वी जयसवाल और गायकवाड की जोड़ी को बीच में ब्रेक लग सकता है. जो की आने वाले वक्त के लिए भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर नहीं होगी. वहीं अगर गिल को इस मुकाबले से दूर रखते हैं तभी टीम को कहीं ना कहीं परेशानी हो सकती है. हालांकि कप्तान क्या फैसला लेते हैं ये तो प्लेइंग 11 के सामने आने के बाद ही सुनिश्चित हो पाएगा.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

सड़क पर दिखना है सबसे अलग तो खरीद लाओ Bajaj Pulsar NS125, माइलेज में है सबकी बॉस

0

Bajaj Pulsar NS125 : हम सभी की इच्छा भीड़ से अलग दिखने की होती है. लेकिन उसके लिए परफेक्ट लुक के साथ साथ जबरदस्त लुक वाली गाड़ी का होना भी जरूरी है. आज के समय में खूबसूरत गाड़ी सड़क पर जल्दी किसी को अट्रैक्ट करती है. ऐसे में यदि आपके दिमाग में भी कोई ऐसी ही गाड़ी लेने का ख्याल आ रहा है, तो आपको Bajaj Pulsar NS125 के बारे में विचार करना चाहिए. क्योंकि इस मोटरसाइकिल का लुक इतना आकर्षक है कि, सड़क पर सब आपको ही मुड़ मुड़ कर देखेंगे.

Bajaj Pulsar NS125 में 124.45सीसी का इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 46.9 किलोमीटर का माइलेज देती है. बाइक का इंजन 11.8bhp की पावर और 11एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. वहीं, इसके मोटर को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है.

ये भी पढ़ें: Royal Enfield बाइक लेने का है ड्रीम, तो हो जाइए तैयार, यहां पर मिल रही महज ₹89 हज़ार में, जानें

Bajaj Pulsar NS125 : फीचर्स

इस बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और प्री लोड एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक है. इस का कुल वजन 144 किलोग्राम है जो इसे अपने सेगमेंट का सबसे भारी गाड़ी बनाता है. घरेलू बाजार में इसका मुकाबला होंडा एसपी 125 से होता है. इसमें 124सीसी का इंजन मिलता है और ये 65 किलोमीटर का रेंज देती है. वहीं, इसकी ऑन रोड कीमत 1 लाख रुपए है.

कितनी है इसकी कीमत

बजाज पल्सर एनएस 125 (Bajaj Pulsar NS125) की कीमत के बारे में बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये एक ही वेरिएंट में आती है. मार्केट में इसकी कीमत 1.02 लाख रुपए एक्स शोरूम है. वहीं, ऑनरोड इसकी कीमत 1.19 लाख रुपए है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें