Home Blog Page 39

दिल्ली- यूपी में साफ हुआ मौसम,जानें किन राज्यों में बारिश होगी आज

0

Weather Update: देश की राजनीतिक पारी आज काफी तेज रहने वाला है। बता दें कि आज चार राज्य-मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और विधानसभा चुनाव के परिणाम आने वाले हैं। आइए जानते हैं कि आज के मौसम का हाल कैसा रहेगा।

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में आज भी मौसम साफ रहने वाला है। दिल्‍ली में आज तापमान न्‍यूनतम 13 और अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। तो वहीं मुम्‍बई में भी मौसम साफ रहेगा, मुंबई के तापमान की बात करें तो मुंबई में न्‍यूनतम तापमान 24 और अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। चेन्‍नई में बादल छाए रहेंगे और तेज बारिश होने के आसार हैं। चेन्‍नई में आज तापमान न्‍यूनतम 24 और अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रह सकता है।

ये भी पढ़ें:MP Election 2023: मध्यप्रदेश में भाजपा की अखंड जीत के बाद भी हार गए ये मंत्री, ये रही असल वजह

उत्तर प्रदेश में भी आज धूप खिलेगी, मौसम साफ रहने वाला है। राजधानी लखनऊ में आज तापमान न्‍यूनतम 18 और अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। वहीं बिहार की राजधानी पटना में आज आसमान साफ रहेगा। पटना में आज न्‍यूनतम तापमान 18 और अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

तेलंगाना का मौसम

IMD ने मौसम को देखते हुए 4 और 5 दिसंबर को तेलंगाना के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने इन दिनों कुछ जिलों में अलग-अलग जगहों पर आंधी और बिजली गिरने की भविष्यवाणी की है। हैदराबाद में अगले 48 घंटों के दौरान सुबह आंशिक रूप से बादल छाए रहने और धुंध की स्थिति रहने की संभावना है। जबकि शहर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का आसार है।

मध्य प्रदेश का मौसम


मध्य प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के चलते कई जगह पर बारिश देखने को मिल रही है। बारिश के बीच अगले चौबीस घंटों में कई जगहों पर एकबार फिर हल्की बारिश की संभावना है, साथ ही कई शहरों में कोहरे का असर बना रहेगा। भोपाल मौसम विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों ने जानकारी दी है कि राज्य के उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, उमरिया, भोपाल, इंदौर, रतलाम, देवास, उज्जैन, आगर मालवा, मंदसौर, नीचम, श्योपुर, रीवा, सतना, सिंगरौली, सीधी, मऊगंज व शहडोल जिले में अगले चौबीस घंटो के गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

कड़ाके की ठंड से राहत दिलाएंगे ये बेस्ट Room Heaters, कीमत भी है बेहद कम

0

Room Heaters: ठंड का महीना शुरू हो गया है कड़ाके की ठंड और ठंडी हवा शुरू हो गई है. ऐसे में लोगों को अपने रूम को गर्म करने के लिए रूम हिटर की जरूरत पड़ने लगी है. अगर आप भी अपने लिए सस्ते कीमत में टॉप ब्रांड के रूम हीटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं.

लेकिन आपका बजट इतना नहीं है कि आप महंगे से महंगा हीटर खरीद सके तो आज हम आपके लिए एक ऐसा खास ऑफर लेकर आए हैं. यहां से आप ब्रांड के रूम हिटर तगड़े डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. आइए देखते हैं…

Orpat Climate Control Element Heaters

Orpat Climate Control Element Heaters नॉन स्टेज टाइप लॉन्ग लाइफ हीटिंग एलिमेंट है. जो ओवर डबल हिट ऑटो कट ऑफ प्रोटेक्शन के साथ आता है. इतना ही नहीं यह टेंपरेचर सेटिंग ऑप्शन के साथ-साथ गर्मी के मौसम में पंखे की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है. कंपनी ने इसे पूरी तरीके से 100% शुद्ध कॉपर वायर के मोटर से लैस किया है. इसकी कीमत मार्केट में 1845 रुपए है लेकिन ऑफर में आप इसे 1551 रुपए में खरीद सकते हैं. ये खास ऑफर Amazon पर चल रहा है.

Summercool Sun Heater 16 Room Heater

Summercool Sun Heater 16 मार्केट में 2,900 रुपए की कीमत के साथ आता है. लेकिन अमेजन पर चल रहे ऑफर में 1699 रुपए खरीद सकते हैं. इसके अलावा 16 इंच साइज 1200W कार्बन रूम हीटिंग एलिमेंट के साथ आता है. जो साइलेंस टेक्नॉल्जी से जोड़ा गया है. वहीं ओवरहीटिंग के बाद ऑटोमेटिक स्विच ऑफ होने को लेकर भी फीचर दिया गया है साथ में सेफ्टी के लिए भी खास ख्याल रखा गया है.

ये भी पढ़ें: ₹6 हजार से भी कम कीमत में खरीदें ये Water Purifier, यहां चल रहा धमाकेदार ऑफर

Hardik Pandya को लेकर नेहरा ने कही बड़ी बात, कप्तानी को लेकर कर दी भविष्यवाणी

0

Hardik Pandya: एकदिवसीय विश्वकप के खिताबी मुकाबले में हार के बाद भारतीय टीम अब दूसरे पड़ाव की और बढ़ गई है. दरअसल भारतीय टीम अब आगामी टी 20 विश्वकप को लेकर तैयारियों में जुटी है. लेकिन उससे पहले एक सवाल है जो सभी के जुबान पर है. आखिर टी 20 विश्वकप में भारत की कमान कौन संभालेगा. वहीं ऐसा लगभग तय माना जा रहा है की रोहित ही टीम की कमान संभालेंगे लेकिन कही न कही हार्दिक का नाम भी चर्चा में है.

नेहरा ने क्या कहा

वहीं अब इस चर्चा का हिस्सा बने हैं गुजरात टाइटंस के कोच और हार्दिक को कप्तान बनने वाले आशीष नेहरा. नेहरा ने जियो सिनेमा पर बात करते हुए कहा “मैं कप्तानी के बारे में नहीं जानता. अभी बहुत वक्त बाकी है. यह चयनकर्ताओं के लिए भी आसान नहीं होगा. हार्दिक पांड्या चोटिल हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि वह टीम इंडिया में कब वापसी करते हैं. अगर हार्दिक अब सीधे आईपीएल खेलते हैं तो किसी भी चयन समिति के लिए उन्हें कप्तान चुनना मुश्किल होगा.”

ये भी पढे़ :“मैने विराट को नही हटाया…” Virat Kohli को लेकर Saurav Ganguly ने कर दिए कई बड़े खुलासे

हार्दिक हुए थें चोटिल

अपको बता दें एकदिवसीय विश्वकप के दौरान हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए चोटिल हो गए थे. ऐसे में उन्हें विश्वकप को बीच में ही छोड़ना पड़ा था. अब ऐसे में उम्मीद की जा रही है की हार्दिक सीधा आईपीएल ही खेलेंगे.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Brian Lara ने Virat Kohli की जम कर की तारीफ, कहा “अगर मेरा बेटा होता तो…”

0

Brian Lara: भारत के पूर्व कप्तान और टीम इंडिया के घातक बल्लेबाज विराट कोहली की पूरी दुनिया मुरीद है. भारत के घातक बल्लेबाज ने इस विश्वकप भी शानदार प्रदर्शन किया. वहीं वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने विराट की जम कर तारीफ की है. ब्रायन लारा ने कहा कि अगर उनका बेटा होता तो वह उसे खेल के प्रति विराट जैसा लगन और समर्पण करना सिखाते.

ब्रायन लारा ने जमकर की तारीफ

Brian Lara

ब्रायन लारा ने कोलकाता में कहा “मेरा एक बेटा है और मैं आपको बता सकता हूं कि अगर मेरे बेटा कोई भी खेल खेलता है, तो मैं न केवल उसकी स्ट्रेंथ बढ़ाने के लिए बल्कि उसे नंबर एक खिलाड़ी बनाने के लिए कोहली की प्रतिबद्धता और समर्पण का उपयोग करूंगा.” वेस्ट इंडीज के घातक बल्लेबाज कोलकाता के टाइगर पटौदी मेमोरियल लेक्चर देने के लिए आए हुए थे. आपको बता दें इस दौरान उन्होंने घटक बल्लेबाज विराट की जम कर प्रशंसा की.

ये भी पढे़ :“मैने विराट को नही हटाया…” Virat Kohli को लेकर Saurav Ganguly ने कर दिए कई बड़े खुलासे

ब्रायन लारा ने क्या कहा

आगे ब्रायन लारा ने कहा “मुझे पता है कि बहुत से लोग कहेंगे या पहले ही कह चुके होंगे कि कोहली का प्रदर्शन कोई मायने नहीं रखता क्योंकि भारत ने वर्ल्ड कप नहीं जीता. लेकिन मैं कहूंगा कि टीम की सफलता व्यक्तिगत सफलताओं पर भी आधारित होती है और कोहली ने पूरे वर्ल्ड कप में मैच दर मैच व्यक्तिगत प्रदर्शन बेहतर कर भारत को सफलताएं दिलाई हैं.”

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

BCCI ने पूछा Rohit Sharma और Rahul Dravid से हार का कारण, मिला चौकाने वाला जवाब

0

BCCI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी जंग हुए काफी वक्त बीत गए. लेकिन अभी भी हर भारतीय का ज़ख्म ताजा है. लोग उस पल को अभी तक भूल नहीं पाए हैं. वहीं खबरों के मुताबिक विश्वकप के करीब दो हफ्तों बाद बीसीसीआई ने टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने हार के कारण को जानने की कोशिश की.

राहुल द्रविड़ ने क्या कहा

Rahul Dravid

अपको बता दें बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और सचिव जय शाह ने भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ और टीम के कप्तान रोहित शर्मा से हार के कारण जानना चाहे. ऐसे में द्रविड़ ने हार का कारण बताते हुए कहा “फाइनल में हमने पिच से जितना टर्न मिलने की उम्मीद की थी वह हमें नहीं मिली. अगर सही टर्न मिल जाता तो हमारे स्पिनर्स मैच जीता देते.”

ये भी पढे़ :“मैने विराट को नही हटाया…” Virat Kohli को लेकर Saurav Ganguly ने कर दिए कई बड़े खुलासे

रणनीति पर था भरोसा

वहीं इस रणनीति पर पूछे जाने पर द्रविड़ ने बताया ने हमने पिछले 20 मुकाबले इसी रणनीति से जीते थे. अपको बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला उसी पिच पर खेला गया था जिसपर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ था. तब उस मुकाबले में भारत को बेहद आसानी से जीत मिली थी.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Shah Rukh Khan ने Gautam Gambhir को लेकर कही ये दिल की बात,जानें

0

Shah Rukh Khan: आईपीएल शुरू होने से पहले ही हमने कई तरह के बदलाव देखें. वही कोलकाता नाइट राइडर्स की झोली में भी एक बड़ी खुशी सामने आई है. दरअसल कोलकाता नाइट राइडर्स को पहला खिताब जीतने वाले कप्तान गौतम गंभीर वापिस एक बार टीम में आ गए हैं फर्क बस इतना है की वह बतौर मेंटर वापिस आए हैं.

शाहरूख ने क्या कहा

वहीं गौतम को लेकर शाहरुख ने पहले भी कई बड़ी बातें कहीं हैं. इस बार भी शाहरुख ने गौतम को लेकर दिल को छूने वाली बात कही हैं. अपको बता दें किंग खान समय समय पर ट्विटर पर अपने फैंस के सवालों के जवाब देते रहते हैं. ऐसे ही में कल किंग खान ने पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए गंभीर की जम कर तारीफ की. किंग खान ने कहा “बिल्कुल हमारे चैंपियन के साथ, जो वहीं वापस आ गया है जहां से वह ताल्लुक रखता…”

ये भी पढे़ :“मैने विराट को नही हटाया…” Virat Kohli को लेकर Saurav Ganguly ने कर दिए कई बड़े खुलासे

मेंटर बने गौतम

अपको बता दें 19 दिसंबर को आईपीएल का ऑक्शन होने जा रहा है. ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स अपने मेंटर गौतम गंभीर के साथ ऑक्शन में दिखेगी. अपको बता दें इससे पहले गंभीर लखनऊ के मेंटर थे. उन्होंने लखनऊ को एक अच्छे मुकाम तक पहुंचाया. उनके मेंटरशिप में लखनऊ ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी. ऐसे में इस आईपीएल कोलकाता की टीम को गंभीर से काफी उम्मीदें हैं.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

चार्मिंग लुक वाले इस बाइक ने लूटा सबका दिल, कीमत सुनकर आप भी हो जायेंगे हैरान, देखें फीचर्स

0

Honda SP 125 : हम सभी जानते हैं कि वाहन निर्माताओं ने एक से बढ़कर एक पावरफुल इंजन वाली बाइक्स को लॉन्च कर दिया है लेकिन आज में आधे से अधिक लोग किफायती गाड़ियों को लेना पसंद करते हैं. ग्राहक सबसे अधिक 100 से 125सीसी सेगमेंट में मौजूद बाइक्स लेते हैं, क्योंकि ये दैनिक जरूरतों के लिए बिलकुल सही होता है. साथ ही इनकी कीमत भी बजट में होती है.

125सीसी सेगमेंट में एक नाम होंडा एसपी 125 (Honda SP 125) का भी आता है. कंपनी की ये बाइक 3 वेरिएंट – ड्रम, डिस्क और स्पोर्ट्स एडिशन में आती है. जिसकी कीमत क्रमशः – 1 लाख, 1.04 लाख और 1.05 लाख रुपए है.

ये भी पढ़ें: शानदार लुक से इस बाइक ने किया सबको इंप्रेस, कीमत भी है कम, मिलते हैं लबालब फीचर्स

7 रंगों में है उपलब्ध Honda SP 125

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी की ये बाइक 7 रंगों में उपलब्ध है और इसमें 124cc का इंजन मिलता है जोकि bs6 के अनुरूप है. और ये 10.72बीएचपी की पावर और 10.9एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. मोटरसाइकिल का कुल वजन 116 किलोग्राम है और इसमें 11.2 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलता है.

TVS Raider 125 से होता है मुकाबला

होंडा के इस कंप्यूटर बाइक में एलईडी हैडलाइट, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम, इको इंडिकेटर,फ्यूल इकोनॉमी और इंजन का तापमान बनाए रखने के लिए पिस्टन-कूलिंग जेट तकनीक आदि मिलता है. वहीं,माइलेज की बात करें तो आपको बता दें, ये 65 किलोमीटर का रेंज देती है. घरेलू बाजार में इसका मुकाबला TVS Raider 125 से होता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

शानदार लुक से इस बाइक ने किया सबको इंप्रेस, कीमत भी है कम, मिलते हैं लबालब फीचर्स

0

TVS Raider 125 : देश में बजट सेगमेंट में मौजूद बाइक्स की काफी डिमांड है क्योंकि ये दिखने में अच्छी होने के साथ साथ शानदार माइलेज भी ऑफर करती है. इसके अलावा इसमें लबालब फीचर्स भरे होते हैं. ऐसे में यदि आप भी अपने लिए कोई बढ़िया सा बाइक खरीदना चाह रहे हैं, तो अब कहीं और जाने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको एक ऐसे बाइक के बारे में बताएंगे जो 57 किलोमीटर का रेंज देती है.

हम जिस बाइक के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम TVS Raider 125 है. यह एक कंप्यूटर बाइक है जिसे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करके तैयार किया गया है. वहीं, इसकी शुरुआती कीमत 1 लाख रुपए से भी कम है. ऐसे में आइए इसकी खूबियों के बारे में आपको बताते हैं.

ये भी पढ़ें: Bajaj के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का दिखा जलवा, 90Km की रेंज के साथ लुक भी है शानदार, जानें खासियत

TVS Raider 125 : आधुनिक सुविधाओं से है भरपूर

TVS Raider 125 में कई सुविधाएं देखने को मिलती है. मोटरसाइकिल में ऑन द गो कॉल मैनेजमेंट से लेकर वॉइस असिस्ट ऑन नेवीगेशन, एलईडी हेडलाइट, एलइडी टेल लाइट, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, ब्लूटूथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डीआरएल तक के फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा इसमें 5 इंच का टीएफटी डिस्पले मिलता है. जिसमें स्क्रीन पर खेल अपडेट नोटिफिकेशन जैसी 99 कनेक्ट सुविधाओं देखने को मिलती है.

SmartXonnect तकनीक से लैस है

125 सीसी इंजन वाली इस बाइक में 124.8 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 11.38ps की पावर और 11.2 एमएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसके मोटर को फाइव स्पीड ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट किया गया है. ये मोटरसाइकिल SmartXonnect तकनीक से लैस है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

IPL 2024: इन खिलाड़ियों की सेट हुई बेस प्राइस, दो करोड़ है कीमत, देखें सूची

0

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग को शुरू होने में अब महज़ कुछ ही महीने बाकी रह गए हैं. ऑक्शन से पहले हमने कई बड़े उलटफेर देखें. वहीं 19 दिसंबर को आईपीएल 2024 को लेकर मेगा ऑक्शन होने वाला है. इसमें रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख खत्म हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑक्शन के लिए कुल 1166 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया है. इसमें भारतीय खिलाड़ियों के साथ साथ बाहर के खिलाड़ी भी शामिल हैं.

1.5 करोड़ है बेस प्राइस

India Team

वहीं इसमें कई बड़े खिलाड़ी के नाम भी शामिल हैं. जैसे की पैट कमिंस, ट्रेविस हेड और भी कई बड़े नाम. वहीं इस सूची में कई खिलाड़ियों ने बेस प्राइस 1.50 करोड़ रखी है. अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी, साउथ अफ्रीका के रीजा हेनरिक्स, ऑस्ट्रेलिया के क्रिस लिन, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, सैम करन, मर्चेंट डी लांगे, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान ने बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपए रखें हैं.

ये भी पढे़ :“मैने विराट को नही हटाया…” Virat Kohli को लेकर Saurav Ganguly ने कर दिए कई बड़े खुलासे

2 करोड़ है बेस प्राइस

वैन इस ऑक्शन में भारत के रुण आरोन, केएस भरत, केदार जाधव, सिद्दार्थ कौल, धवल कुलकर्णी, शिवम मावी, बरिंदर सरन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, हनुमा विहारी, संदीप वारियर, शाहबाज नदीम, करुण नायर, मनीष पांडे, हर्षल पटेल, चेतन सकारिया, मनदीप सिंह, और उमेश यादव जैसे नाम शामिल हैं. उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ियों की बसे प्राइस 2 करोड़ रुपए है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

माइक्रोसॉफ्ट के Satya Nadella भी हुए इस खिलाड़ी के मुरीद, बीच मीटिंग पूछते हैं स्कोर

0

Satya Nadella: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की फैन फॉलोइंग बाकी के खिलाड़ियों से कहीं ज्यादा है. शायद इसी लिए विराट उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से आते हैं जो देश विदेश सब जगह काफी प्रसिद्ध होते हैं. विराट की फैन फॉलोइंग सिर्फ भारत ही नहीं पूरे विश्व में काफी ज्यादा है. विराट कोहली इन दिनो काफी चर्चे में भी रहें हैं. वहीं अब विराट कोहली के फैन फॉलोइंग को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है.

किंग कोहली के हैं फैन

दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नाडेला भी भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के काफी बड़े फैन हैं. अपको बता दें नाडेला भी मूल रूप से भारतीय ही हैं. नाडेला पूरी भारतीय टीम के बड़े फैन हैं खास कर किंग कोहली के. दी न्यू यॉर्कर की रिपोर्ट के मुताबिक नाडेला अपने जरूरी मीटिंग के दौरान भी विश्वकप के समय विराट के स्कोर पूछा करते थे.

ये भी पढे़ :Rahul Dravid फिर बने टीम इंडिया के हेड कोच, बीसीसीआई ने की अधिकारिक घोषणा

विराट का प्रदर्शन रहा जबरदस्त

अपको बता दें विराट का विश्वकप सफर काफी अच्छा रहा. विराट को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड भी मिले. वहीं विराट की फैन फॉलोइंग मेसी और रोनाल्डो के बाद सबसे ज्यादा है. अपने खेल के कारण विराट लोगों के दिलों में राज करते हैं. यही वजह है कि किंग कोहली बाकी खिलाड़ियों से काफी अलग हैं.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें