Home Blog Page 40

ये न होता तो नही हो पाता भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच, स्टेडियम के बिजली का बिल करोड़ों में था बाकी

0

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल टी 20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला गया. ये मुकाबला दोनो ही टीमों के लिए बेहद खास था. भारत ने इस मुकाबले को जीत सीरीज अपने नाम किया. वहीं इससे ज्यादा जिस खबर ने सबका ध्यान खींचा वह था स्टेडियम का बकाया बिल. दरअसल कल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला रायपुर के स्टेडियम में खेला गया. इस स्टेडियम के बकाया बिल को लेकर कल पूरे दिन खबर चली. अपको बताते है पूरा मामला.

कैसे हुआ मैच

दरअसल नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के बिजली के बिल को लेकर काफी सवाल उठे. खबरों के मुताबिक स्टेडियम के बिजली का बिल 3 करोड़ रुपए से ऊपर का हो गया है, जिसे अभी तक भुक्तान नही किया गया है. वहीं आयोजित होने वाले खेलों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता दरअसल छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ जरूरत के तहत छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड से अस्थाई बिजली ले लेती है.

ये भी पढे़ :माइक्रोसॉफ्ट के Satya Nadella भी हुए इस खिलाड़ी के मुरीद, बीच मीटिंग पूछते हैं स्कोर

अधिकारी ने क्या कहा

कल के मुकाबले से पहले हर तरफ इसको लेकर खबर चल रही थी. सभी ये कयास लगा रहे थे की कल का मुकाबला आखिरकाइज पूरा होगा. वहीं हजारों सवाल के बीच छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता अशोक खंडेलवाल ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा “स्टेडियम निर्माण समिति के आवेदन पर 2010 में स्टेडियम में बिजली कनेक्शन दिया गया था. 2018 तक, बकाया बिल 3.16 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था, जिसके बाद आपूर्ति काट दी गई थी”.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Bajaj के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का दिखा जलवा, 90Km की रेंज के साथ लुक भी है शानदार, जानें खासियत

0

Bajaj Chetak : यदि आप भी एक बढ़िया लुक वाला स्कूटर खरीदना चाह रहे हैं तो आपको बजाज के चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर (Bajaj Chetak Electric Scooter) के बारे में विचार करना चाहिए. यह ईवी सिंगल चार्ज में 90 किलोमीटर का माइलेज देता है. वही इसको चार्ज होने में महज 5 घंटे का समय लगता है. खास बात यह है कि इसका लुक काफी शानदार है. ऐसे में चलिए इस स्कूटर के बारे में आपके पूरे डिटेल बताते हैं.

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर (Bajaj Chetak Electric Scooter) को दो वेरिएंट में पेश किया गया है इसमें 3800 वाट का मोटर और 3kWh ip67 रेटेड लिथियम आयन बैट्री मिलता है. यदि आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदते हैं तो आपको यह दो ड्राइव मोड – इको और स्पोर्ट में मिलेगा जो क्रमशः 85 और 90 किलोमीटर का रेंज देता है.

ये भी पढ़ें: Ather Energy के इस ईवी ने किया कमाल, 150KM की लम्बी रेंज के साथ मिलते हैं जबरदस्त फीचर्स, जानें कीमत

Bajaj Chetak नवीन तकनीकों से है लैस

इसक स्कूटर को रिवर्स असिस्ट मोड, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, चार्ज और डिस्चार्ज को सहजता से नियंत्रित करने के लिए ऑनबोर्ड इंटेलिजेंस, बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम जैसी कई नवीन तकनीकों से लैस किया गया है. वही कंपनी का दावा है कि स्कूटर को लगभग 70 हजार किलोमीटर तक चलाने के बाद ही इसके बैटरी को चेंज किया जायेगा.

कितनी है इसकी कीमत

अब बात करें इस स्कूटर (Bajaj Chetak Electric Scooter) की कीमत के बारे में तो आपको बता दें, यह ईवी दो वेरिएंट में आती है. जिसकी कीमत क्रमशः 1.31 लाख रुपए और 1.61 लाख रुपए है. इसकी टॉप स्पीड 63 किलोमीटर प्रति घंटे की है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

हो जाइए सावधान, Election Results के नाम पर हो सकता है ये आपके साथ स्कैम

0

Election Results 2023: 3 दिसंबर यानी कल देश के 4 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव का परिणाम आने वाला है। चुनाव रिजल्ट के पहले स्कैम करने वाले भी काम पर लग गए हैं और लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना इन चार राज्यों में कल विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आएगा। आप भी Election Result 2023 से जुड़े अपडेट्स के लिए अगर Google की मदद ले रहे हैं तो आपको थोड़ा सावधान रहिए क्योंकि स्कैम करने वाले भी इसी मौके का फायदा उठाते हुए लोगों को ठगने का काम करते हैं।

स्कैम करने वाले Election Results से जुड़ी फर्जी साइट्स बना स्कैम कर रहे हैं। स्कैमर्स की साइट्स पर जाने के बाद जैसे ही आप किसी भी लिंक पर क्लिक करते हैं आपके डिवाइस का कंट्रोल स्कैमर्स को मिल जाता है। और मिनटों में आपके डिवाइस का कंट्रोल लेकर आपका बैंक अकाउंट तक खाली हो सकता है।

ये भी पढ़ें: बस इतने रूपए में मिल रही 23 हजार वाली ये स्मार्टवॉच,धांसू फीचर्स से है लैस

डिवाइस का कंट्रोल या फिर किसी खतरनाक लिंक पर क्लिक करने से आपके डिवाइस में खतरनाक वायरस भी इंस्टॉल हो सकता है जो आपकी वित्तीय जानकारी चुराकर स्कैमर्स तक भेज सकता है। स्कैमर्स न सिर्फ फेक वेबसाइट्स के जरिए बल्कि फर्जी मैसेज के साथ लिंक भेजकर भी लोगों को ठगने की कोशिश करते हैं।

कैसे करें इन Fake Websites की पहचान

अगर आपको किसी वेबसाइट को लेकर संदेह हो तो आपको सबसे पहले साइट के डोमेन को डबल वेरिफाई करना चाहिए। मान लीजिए स्कैम करने वाले वेबसाइट तो इस ढंग से तैयार करते हैं कि आपको भी लगेगा कि आप ऑफिशियल साइट पर ही हैं, आधिकारिक साइट की तरह दिखने वाली ये फर्जी साइट्स वाकई बहुत खतरनाक होती हैं जो आपको नुकसान करा सकती हैं।

वेबसाइट का डिजाइन तो बेशक हूबहू ऑफिशियल साइट की तरह ही डिजाइन कर लिया जाता है लेकिन URL यानी डोमेन में थोड़ा बहुत बदलाव रहता है, डोमेन का नाम पढ़ने के बाद आपको पता चलेगा कि वाकई साइट सही है या फिर आप फर्जी साइट पर आए हैं। results.eci.gov.in ये भारत सरकारी ऑफिशियल साइट है लेकिन स्कैम करने वाले अगर इस जैसी कोई साइट करते हैं तो आपको नाम में बड़ा अंतर साफ देखने को मिलेगा।

ऐसे रहें सेफ

Election Results 2023 से जुड़े नतीजे बेशक आप लोग देखें लेकिन केवल ऑफिशियल साइट्स पर ही विजिट करें, किसी अनजान साइट पर जाने की गलती न करें। अगर आपके पास कोई मैसेज आता है जिसमें लिखा होता है कि चुनावी नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें तो ऐसे किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें।

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

बस इतने रूपए में मिल रही 23 हजार वाली ये स्मार्टवॉच,धांसू फीचर्स से है लैस

0

Smart Watch: अगर आप भी अच्छी और मंहगी स्मार्टवॉच के शौकीन हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी। अब आपको कम दाम में ही ज्यादा फीचर्स वाली वॉच मिल सकती है। आज हम आपको जिस प्रीमियम स्मार्टवॉच के बारे में बताने जा रहे हैं उसमें आपको कई सारे फीचर्स मिल तो मिल ही रहे हैं साथ ही क्वालिटी के मामले में वो कस्टमर्स की फेवरेट भी है। आपको बता दें कि Fossil का जेनरेशन 6 वाला मॉडल आपको बहुत ज्यादा छूट पर मिल रहा है। इसे आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर बंपर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

Fossil Gen 6 पर विशेश छूट

इस स्मार्टवॉच की ओरिजनल कीमत की बात करें तो यह 23,995 रुपये में मिलती है लेकिन आप इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 11,997 रुपये में प्राप्त कर सकते हैं। प्लेटफॉर्म पर 30 दिन में अब तक की ये सबसे कम कीमत है। अगर आप इतने सारे पैसे एक साथ नहीं देना चाहते हैं तो प्लेटफॉर्म पर आपको ईएमआई का ऑप्शन भी दे रहा है।

जानिए Fossil Gen 6 को

यह स्मार्टवॉच Wear OS by Google पर चलती है। जो बीते साल से ही लोगों की पसंद बनी हुई है। अगर हम इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 1.28-इंच का AMOLED डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 416 x 416 पिक्सेल के साथ मिलती है। इसकी डिस्प्ले काफी बड़ी है और इस पर आपको कई तरह का कंटेंट शो हो सकता है।

ये भी पढ़ें: हो जाइए सावधान, Election Results के नाम पर हो सकता है ये आपके साथ स्कैम

परफॉर्मेंस

इस स्मार्टवॉच की परफॉर्मेंस की बात करें तो इस मामले में भी यह किसी से पीछे नहीं है। Fossil Gen 6, Qualcomm Snapdragon Wear 4100+ प्रोसेसर से लैस है। ये प्रोसेसर स्मार्टवॉच को फास्ट और सही तरह से चलने में मदद करता है।

फिटनेस

Fossil Gen 6 में आपको कई फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स भी मिलते हैं, जिसमें हर्ट रेट, स्टेप काउंट, कैलोरी बर्न, स्लीप टाइम/ क्वालिटी स्लीप और स्वीमिंग मॉनिटर शामिल है।

कनेक्टिविटी

Fossil Gen 6 में ब्लूटूथ 5.0 और Wi-Fi कनेक्टिविटी भी मिलती है। इसे आप अपने स्मार्टफोन से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं और कॉल, मैसेज रिसीव कर सकते हैं और कई ऐप्स भी ऑपरेट कर सकते हैं।

स्मार्टवॉच में मिल रहे स्मार्टफोन जैसे फीचर्स

इसके साथ ही आपको इस स्मार्टवॉच में स्मार्टफोन जैसे फीचर्स मिल रहे हैं जिसमें-Google Assistant, Google Pay, Spotify, Google Maps आदि शामिल हैं। ये फीचर्स आपकी डेली लाइफ को आसान बना सकते हैं।

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

ये हैं दुनिया के सबसे 4 सुरक्षित फोन,हैकर्स भी नहीं कर पाते हैक,जानें

0

Secure Smartphones: आज-कल सभी के हाथों में तो स्मार्टफोन होता है लेकिन इसी स्मार्टफोन की वजह से अक्सर लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ जाता है। कभी कभी हम ऐसे फोन ले लेते हैं जिसमें सिक्योरिटी लेवल बहुत कमजोर होता है जिससे हैकर बड़ी आसानी से हमारा डेटा चुरा लेते हैं। गूगल, एप्पल और सैमसंग समेत दूसरे स्मार्टफोन मैन्युफक्चर अपने मोबाइल फोन में सिक्योरिटी लेयर्स समय-समय पर ऐड करते रहते हैं जिससे यूजर्स की प्राइवेसी सुरक्षत बनी रहे।
एंड्रॉइड फोन की तुलना में एप्पल के आईफोन काफी महंगे आते हैं। इसी कारण से ये iPhone की सिक्योरिटी एंड्रॉइड फोन की तुलना में काफी स्ट्रांग होती है। आईफोन खरीदने के पीछे भी कई लोगों का यही कारण भी होता है। आज इस खबर में हम आपको आईफोन से भी बेहतर सिक्योरिटी वाले स्मार्टफोन्स के बारे में बताने वाले हैं। अगर आप सोचते हैं कि सिर्फ आईफोन ही सबसे सुरक्षित फोन हैं तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है। हम आपको दुनिया के 4 सबसे सुरक्षित स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं।

Purism Librem 5

सबसे पहले बात करते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत की तो यह फोन लगभग 83,294 रुपये का है। Linux पर बेस्ड ये डिवाइस PureOS पर काम करता है। साथ ही यह यूजर्स को सभी सॉफ़्टवेयर और हार्डवेयर-संबंधित नियंत्रण प्रदान करता है, जिससे कोई भी उन्हें ट्रैक न कर सके। इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात यह है कि ब्लूटूथ, वाई-फाई और सेलुलर सिग्नल जैसे वायरलेस नेटवर्क को ऑफ करने के लिए फिजिकल किल स्विच है। इसमें डिवाइस पर कैमरे और माइक्रोफ़ोन को पूरी तरह से बंद करने के लिए स्विच भी मिलता है। मोबाइल फोन में 3GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है.

ये भी पढ़ें: हो जाइए सावधान, Election Results के नाम पर हो सकता है ये आपके साथ स्कैम

Sirin Labs Finney U1

यह फोन की कीमत तो 74,957 रुपये है। यह एक Sirin Labs Finney U1 सेफ स्मार्टफोन है, जो ब्लॉकचेन तकनीक द्वारा समर्थित है और इसे दुनिया का पहला साइबर-संरक्षित ब्लॉकचेन-सक्षम स्मार्टफोन भी कहा जाता है। यह स्मार्टफोन गूगल के मोडिफाइड एंड्रॉइड वर्जन पर काम करता है जिसमें बिल्ट-इन घुसपैठ रोकथाम प्रणाली (IPS) का सपोर्ट मिलता है। स्मार्टफोन वास्तविक समय के एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ कॉल, संदेश और ईमेल का समर्थन करता है।

Bittium Tough Mobile 2

इस फोन की वैसे तो कीमत 1,44,462 रुपये है। इस स्मार्टफोन को “अति-सुरक्षित मोबाइल संचार के लिए नए स्टैंडर्ड” टैगलाइन से बेचा जाता है। मोबाइल फोन को प्रोफेशनल्स ने डिजाइन किया है जिसमें बेस्ट सिक्योरिटी और टैम्पर प्रूफ टेक्नोलॉजी मिलती है। स्मार्टफोन में वायरलेस कनेक्शन के लिए हार्डवेयर-आधारित गोपनीयता मोड है और ये बिटियम सिक्योर कॉल टेक्नोलॉजी से लैस है, जो एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ ऑडियो और वीडियो कॉल को सक्षम बनाता है।

Katim R01

इस फोन की कीमत 91,717 रुपये है। यह रफ एंड टफ फोन में से एक है। ये स्मार्टफोन सभी डेटा को एक सिक्योर वातावरण में स्टोर करता है जो टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन से लैस होता है। यूजर को पासकोड और फिंगरप्रिंट दो तरीके से डेटा को एक्सेस करना होता है। इस स्मार्टफोन का यूएसबी इंटरफ़ेस भी मैलवेयर और डेटा चोरी से सुरक्षित है। Katim R01 स्नैपड्रैगन 845 SoC द्वारा संचालित है और इसमें 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली 6.56-इंच की बड़ी डिस्प्ले है।

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Google Chrome को कर लें अपडेट, नहीं तो हो जाएगा ये तगड़ा नुकसान

0

Google Chrome: अगर आप भी गूगल क्रोम को काफी समय से अपडेट नहीं किया है तो सावधान हो जाइए। आपको बता दें कि गूगल ने अपने वेब ब्राउजर गूगल क्रोम के लिए विंडो, मैक और लिनक्स पर एक सिक्योरिटी अपडेट जारी कर दिया है। अगर आप ये वेब ब्राउजर यूज करते हैं तो जल्दी इसे अपडेट कर लें। इस अपडेट को जीरो डे वल्नरेबिलिटी जिसे CVE-2023-6345 नाम से जारी किया गया है।

इस वल्नरेबिलिटी की वजह से अटैकर्स आपके सिस्टम में पहुंच और निजी डेटा को एक्सेस कर सकते हैं। द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को, Google ने Chrome स्थिर चैनल अपडेट में पुष्टि की कि वह जानता है कि CVE-2023-6345 नाम की एक वल्नरेबिलिटी ब्राउजर में मौजूद है जो यूजर्स के डेटा को लीक कर सकती है। इस वल्नरेबिलिटी की खोज 24 नवंबर को Google के थ्रेट विश्लेषण समूह (TAG) के भीतर काम करने वाले दो सुरक्षा शोधकर्ताओं द्वारा की गई थी।

ये भी पढ़ें: सस्ती कीमत में खरीदें ये धांसू फीचर्स वाला ईयरबड्स, बैटरी भी चलेगी 30 घंटे

2D ग्राफिक लाइब्रेरी को कर रहा प्रभावित

द वर्ज की रिपोर्ट के हिसाब से CVE-2023-6345 एक पूर्णांक अतिप्रवाह कमजोरी है जो क्रोम ग्राफिक्स इंजन के भीतर ओपन-सोर्स 2D ग्राफिक्स लाइब्रेरी, स्किया को प्रभावित करती है। क्रोम अपडेट पर नोट्स के मुताबिक, इस वल्नरेबिलिटी ने कम से कम एक हमलावर को संभावित रूप से एक दुर्भावनापूर्ण फ़ाइल के माध्यम से सैंडबॉक्स एस्केप की अनुमति दी। सैंडबॉक्स एस्केप का उपयोग कमजोर सिस्टम को दुर्भावनापूर्ण कोड से संक्रमित करने और संवेदनशील यूजर्स डेटा चुराने के लिए किया जा सकता है।

कैसे करें अपडेट

अगर आपने अपने गूगल Chrome ब्राउज़र को पहले से ही आटो अपडेट सेट किया है तो आपको कोई कार्रवाई करने की आवश्यकता नहीं है। अगर आपने ऐसा नहीं किया है तो आपको Google Chrome सेटिंग्स के भीतर लेटस्ट वर्जन (मैक और लिनक्स के लिए 119.0.6045.199 और विंडोज के लिए 119.0.6045.200) को मैन्युअल रूप से अपडेट करना होगा।

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Ather Energy के इस ईवी ने किया कमाल, 150KM की लम्बी रेंज के साथ मिलते हैं जबरदस्त फीचर्स, जानें कीमत

0

Ather 450X Gen 3 : Ather Energy ने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में आधे से अधिक मार्केट पर कब्जा किया है. कंपनी के हरेक स्कूटर को काफी पसंद किया जाता है क्योंकि इसमें ज्यादा रेंज मिलने के साथ साथ स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा इसे चार्ज करने में भी ज्यादा समय नहीं लगता है. यदि बात की जाएं Ather 450X Gen 3 की… तो आपको बता दें, ये कंपनी की बेस्ट सेलिंग ई स्कूटर है. इसमें 111 से 150 किलोमीटर की लंबी रेंज मिलता है. ऐसे में आइए इसके बारे में और भी डिटेल से जानते हैं.

Ather 450X : कीमत

Ather 450X Gen 3 चार वेरिएंट में आता है और इसमें पांच राइडिंग मोड – स्मार्ट इको, इको, राइड, स्पोर्ट और वॉर्प मिलता है. इन सभी स्कूटर्स की कीमत 1.47 लाख रुपए से शुरू होती है. वहीं, इसके टॉप मॉडल यानी प्रो पैक की कीमत 1.77 लाख रुपए है. ये 90kmph की टॉप स्पीड देता है और इसमें 2GB रैम और 16GB ROM मिलता है.

ये भी पढ़ें: Hero के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर जान छिड़कते हैं युवा, फीचर्स देख आप भी रह जायेंगे दंग, जानें कीमत

मिलता है 7 इंच का टीएफटी डिस्प्ले

आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये ई स्कूटर सिंगल चार्ज में 111km से 150km तक माइलेज देता है. इसमें 7 इंच के TFT डिस्प्ले के साथ ब्लूटूथ कम्पैटिबिलिटी, म्यूजिक और कॉल डिस्प्ले, ऑटो इंडिकेटर ऑफ, नेविगेशन, फास्ट चार्जिंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, गाइड मी होम, ओटीए अपडेट, रिमोट और फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलती है.

मिलता है 22 लीटर का स्टोरेज स्पेस

Ather 450X को टेलीस्कोपिक फोर्क और सिंगल रियर शॉक से सुसज्जित किया गया है. जबकि, ब्रेकिंग हार्डवेयर में संयुक्त ब्रेकिंग के साथ सिंगल फ्रंट और रियर डिस्क शामिल है. इसके अलावा इसमें 22 लीटर अंडर सीट स्टोरेज स्पेस मिलता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Naveen ul Haq ने खोले आम वाले स्टोरी के राज़, Virat Kohli को लेकर कहा ये

0

Naveen ul Haq: आईपीएल 2023 के दौरान सबसे बड़ा ड्रामा बैंगलोर और लखनऊ के बीच हुए मुकाबले में देखने को मिला था. दरअसल विराट कोहली और नवील उल हक के बीच जबरदस्त बहस देखने को मिली थी. वहीं इसके बाद विश्वकप के दौरान दोनो खिलाड़ियों के बीच सुलह भी देखने को मिला. वहीं आईपीएल के दौरान नवीन की एक इंस्टाग्राम स्टोरी काफी वायरल हुई थी. स्टोरी में नवीन उल हक आम खा रहे थे. तभी विराट बिना खास प्रदर्शन के आउट हो गए थे. ऐसे में इसे दूसरी तरह से देखा जा रहा था.

क्या थे आम के राज़

वहीं नवीन ने अब इस कहानी का राज खोला है. नवीन ने बताया के उस इंस्टाग्राम स्टोरी के क्या मायने थे. नवीन ने बताया की उस स्टोरी का विराट से कुछ संबंध नहीं था. आईपीएल के दौरान उन्हें आम खाने का में हुआ था और उन्हे उस वक्त मीठे आम मिल गए थे. जिसके बाद उन्होंने आम खाते हुए स्टोरी लगा दी थी. हालाकि लोग इसे किसी और तरफ ले गए. उन्होंने कहा जब लोग ऐसी बातें बना रहे थे तब मैने भी कुछ नही कहा.

ये भी पढे़ :माइक्रोसॉफ्ट के Satya Nadella भी हुए इस खिलाड़ी के मुरीद, बीच मीटिंग पूछते हैं स्कोर

विराट को लेकर क्या कहा

वहीं आगे नवीन ने विराट को लेकर कहा “मैं एक खिलाड़ी के रूप में विराट कोहली का बहुत सम्मान करता हूं, उन्होंने क्रिकेट में जो किया है और कर रहे हैं वह अविश्वसनीय है, हम सभी को इसकी सराहना करनी होगी और समझना होगा कि फिर हमने एक- दूसरे को गले लगाया. उन्होंने भीड़ से कहा कि उनका नाम न चिल्लाएं”.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Rinku Singh ने खोले लंबे छक्कों के राज़, बताया रोज़ करता हूं ये काम

0

Rinku Singh: भारत के घातक युवा फिनिशर रिंकू सिंह इन दिनो काफी चर्चा में हैं. रिंकू लगातार अच्छी क्रिकेट खेल रहें हैं. बतौर फिनिशर वह अपना पूरा योगदान दे रहें हैं. ऐसे में हर भारतीय फैंस की निगाह अब रिंकू के बल्ले पर रहती है. रिंकू कब कौन सा रिकॉर्ड तोड़ दें ये कोई नही जानता. वहीं कल के मुकाबले में भी रिंकू ने जबरदस्त पारी खेली थी.

छक्कों का खुला राज़

वहीं मुकाबले के बाद बीसीसीआई ने रिंकू सिंह और विकेटकीपर जीतेश शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया. रिंकू और जीतेश मैच के बाद काफी लंबी बातें करते दिखाई दे रहें हैं. जीतेश ने रिंकू से वह सब सवाल किए जो आज उनके फैंस जानना चाहते हैं. जीतेश ने रिंकू से पहले पूछा “आपके 100 मीटर छक्के का राज क्या है?” इस सवाल का जवाब देते हुए युवा फिनिशर रिंकू सिंह ने कहा, “कुछ नहीं, आपको पता है मैं आपके साथ ही जिम करता हूं. अच्छा खाना खाता हूं और वेट उठाने का बड़ा शौक है तो…अंदर से नेचुरल पॉवर है मेरे अंदर.”

ये भी पढे़ :माइक्रोसॉफ्ट के Satya Nadella भी हुए इस खिलाड़ी के मुरीद, बीच मीटिंग पूछते हैं स्कोर

कॉन्फिडेंस पर की बात

वहीं जीतेश ने दूसरा सवाल दागते हुए पूछा “आपको देखकर ऐसा लग नहीं रहा था कि पहली आपकी पहली सीरीज़ है, मुझे बहुत प्रेशर था जब मैं बैटिंग के लिए गया, लेकिन आप बिल्कुल शांत लग रहे थे, गेंद के हिसाब से मार रहे थे. उसकी कैसी तैयारी थी? रिंकू ने जवाब में कहा “काफी टाइम से खेल रहा हूं. आईपीएल में भी 5-6 साल हो गए, तो वहीं कॉन्फिडेंस है. खुद को बैक करता हूं, जितना हो सके खुद को शांत रखता हूं.”

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Team India के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकार्ड, पाकिस्तान को पछाड़ बनी नंबर वन

0

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल पांच मैचों के सीरीज का चौथा मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में भारत ने जीत दर्ज कर एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया. भारत ने इस मुकाबले को 30 रनो से अपने नाम किया. भारत ने इस जीत के साथ पाकिस्तान को फिर एकबार पछाड़ दिया. भारत ने कल टी 20 में ऑस्ट्रेलिया को हरा सीरीज को अपने नाम किया.

भारत बनी नंबर वन

वहीं इस जीत के साथ ही भारतीय टीम टी 20 मुकाबलों की बादशाह बन गई है. दरअसल भारत अब टी 20 में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाली टीम बनी है. भारत ने इस जीत के साथ पाकिस्तान को पछाड़ा. दरअसल भारत ने अब तक कुल 213 टी 20 मुकाबले खेले हैं. जिसमे 136 में उन्हे जीत मिली है तो वहीं 67 मुकाबले उन्होंने गवाए हैं. वहीं अगर पाकिस्तान की बात करे तो पाकिस्तान ने कुल 226 मुकाबले खेले हैं जिसमे उन्हें 135 में जीत मिली हैं और 82 हार का सामना करना पड़ा है.

ये भी पढे़ :माइक्रोसॉफ्ट के Satya Nadella भी हुए इस खिलाड़ी के मुरीद, बीच मीटिंग पूछते हैं स्कोर

अक्षर ने चटकाए 3 विकेट

अपको बता दें भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज कर ये सीरीज अपने नाम की. भारत की इस जीत में अहम भूमिका निभाई अक्षर पटेल ने. अक्षर ने टीम के लिए 3 विकेट चटकाए. वहीं रिंकू ने भी इस मुकाबले शानदार 46 रनो की अहम पारी खेली. रिंकू ने महज़ 29 गेंदे खेल कर 46 रनो का अहम योगदान दिया.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें