Home Blog Page 38

Youtube ने डीपफेक को लेकर लाया नया नियम, अब क्रिएटर्स को करने होंगे ये काम

0

Youtube: कुछ दिन पहले आपने जरूर पीएम मोदी और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के डीफफेक वीडियो तो जरूर देखें होगें। AI आने के बाद टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में तेजी से विकास हुआ है लेकिन इससे खतरा भी ज्यादा बढ़ गया है। पिछले कुछ दिनों में एआई के जरिए बनने वाले डीपफेक वीडियो और फोटो लोगों के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं। अब डीपफेक पर भारत सरकार भी सख्त नजर आ रही है। अब डीपफेक पर यूट्यूब ने भी बड़ा कदम उठा लिया है।

डीपफेक से हो रहे खतरे को लेकर भारत सरकार के कड़ाई के बाद टेक जायंट गूगल ने कहा कि अब यूट्यूब पर कंटेंट क्रिएटर्स को पोस्ट से पहले उसमें इस्तेमाल किए गए एआई के बारे में डिटेल से जानकारी देनी होगी। यानी अगर कोई कंटेंट क्रिएटर AI की मदद से वीडियो क्रिएट करता है उसे बताता पड़ेगा कि उसने AI की किस तरह से मदद लिया है।

गूगल ने कहा है कि अगर कोई एआई के सपोर्ट से वीडियो या फोटो बनाता है और इसे बिना किसी जानकारी के पोस्ट किया जाता है तो यूट्यूब अपनी पॉवर से उस वीडियो को प्लेटफॉर्म से रिमूव कर सकता है। गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि क्रिएटर्स को अब AI रिलेटेड कंटेट की जानकारी देना जरूरी है। वीडियो देखने वाले लोगों को यह वीडियो प्लेयर के लेबल से इस बारे में पता चेगा।

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में डीपफेक वीडियो और फोटो की बाढ़ सी आ गई है। इसमें किसी दूसरे के वीडियो पर दूसरे का चेहरा लगा कर सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है। अब इसे लेकर भारत सरकार ने सख्ती की है। इसके खतरे को देखते हुए सरकार की तरफ से बड़ा कदम उठाया गया है। सरकार ने डीपफेक वीडियो के खतरे को जांचने के लिए एक विशेष अधिकारी की भी नियुक्ति की है।

छत्तीसगढ़ की सीटों पर हैं सबकी नजर,जानें कौन बड़े चहरे लड़ रहे हैं चुनाव

0

Chhattisgarh: देश के चार राज्यों के विधानसभा चुनाव का आज परिणाम आने वाला है। वोटों की गिनती चल रही है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में खबर लिखे जाने तक भाजपा 47 सीटो पर तो कांग्रेस 42 सीटो पर आगे है, वहीं एक सीट पर अन्य आगे है। शाम तक यह साफ हो जाएगा कि छत्तीसगढ़ में किसके सिर सेहरा सजेगा। आपको बता दें कि राज्य में दो चरणों में मतदान कराया गया था। यहां 7 नवंबर और 17 नवंबर को वोटिंग हुई थी। ऐसे में आज चुनावों की काउंटिंग शुरू होने के बाद दिन ढलने के साथ ही यह तय हो जाएगा कि 90 विधानसभा सीटों वाले छत्तीसगढ़ राज्य में कौन सी पार्टी सरकार बनाने जा रही है। हम आपको कुछ राज्य की स्पेशल सीटों के बारे में बताने जा रहे हैं आइए जानते हैं ये हॉट सीटें कौन-कौन सी हैंः

छत्तीसगढ की हॉट सीट-

सीएम भूपेश बघेल (कांग्रेस) – पाटन सीट से मैदान में हैं।
मोहम्मद अकबर (कांग्रेस) – कवर्धा
रमन सिंह (बीजेपी) – राजनांदगांव से चुनाव लड़ रहे हैं।
मोहन मरकाम (कांग्रेस) – कोंडागांव
कवासी लखमा (कांग्रेस) – कोंटा सीट
रेणुका सिंह (बीजेपी) – भरतपुर
टीएस सिंहदेव (कांग्रेस) – अंबिकापुर
अरुण साव (बीजेपी) – लोरमी
डॉ. रेणु जोगी (जनता कांग्रेस) – कोटा विधानसभा
डॉ. चरणदास महंत (कांग्रेस) – सक्ती विधानसभा
रविंद्र चौबे (कृषिमंत्री) – साजा सीट (बेमेतरा जिला)
बृजमोहन अग्रवाल (बीजेपी) – रायपुर (दक्षिण विधानसभा)
दीपक बैज (कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, सांसद बस्तर) – चित्रकुट विधानसभा (जिला बस्तर)

ये भी पढ़ें:Weather Update: मिचौल ने तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में जनजीवन किया अस्त व्यस्त,जानें मौसम का हाल 

यह सभी सीट छत्तीसगढ़ विधानसभा की स्पेशल सीट मानी जा रही है। यहां सबसे ज्यादा अहम पाटन सीट है जहां से भूपेश बघेल चुनावी मैदान में है। कहा ये भी जा रहा है कि भूपेश बघेल के लिए इस बार अपनी सीट पर ही कांटे की टक्कर मिलने वाली है। वहीं इसके बाद बीजेपी के रमन सिंह जो राजनांदगांव से चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में इस सीट पर भी चुनाव अहम हो जाता है। ऐसे ही सभी सीटों पर फिलहाल मतगणना जारी है और शाम तक सभी के परिणाम सामने आ जाएंगे। इस चुनाव में यह देखना अहम होगा कि इन हॉट सीटों पर किसकी जीत होती है और किसे हार मिलती है।

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

जरा रुकिए….रापचिक लुक वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के दीवाने हुए लोग, आप भी जान लें इसकी खासियत

0

TVS X e-Scooter : यदि आप भी अपने लिए कोई शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाह रहे हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि कौन सा स्कूटर बेस्ट होगा? तो अब चिंता की कोई बात नहीं है. आज हम आपको एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएंगे, जिसे स्पोर्टी लुक में पेश किया गया है. वहीं, इसकी टॉप स्पीड 107किलोमीटर प्रति घंटे की है.

हम जिस ई स्कूटर की बात कर रहे हैं उसका नाम TVS X है. कंपनी ने इसे काफी अनोखे अंदाज में पेश किया है. वहीं, ये भारत का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो एबीएस के साथ आता है. अब बात करें इसके कीमत के बारे में तो आपको बता दें, इसकी प्राइस 2,49,990 रुपए है.

इन स्कूटर्स से होता है मुकाबला

TVS X Electric Scooter में 4.4kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है. जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर 140 किलोमीटर की दूरी तय किया जा सकता है. वहीं, इसका मुकाबला Ather 450X, Ola S1 Pro आदि से होता है. इसे 3kW के स्मार्ट X Home Rapid charger से चार्ज करने पर 0 से 50 फीसदी महज 50 मिनट में चार्ज हो जाता है.

ये भी पढ़ें: एक बार फिर से नए अवतार में धमाल मचाने आ गया Bajaj Chetak, सिंगल चार्ज में दौड़ेगा 113KM, जानें प्राइस

TVS X e-Scooter : जानें खासियत

TVS X e scooter में 10.2 इंच का TFT डिस्प्ले, एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम, एलईडी लाइट, नेविकेशन, कॉाल/एसएमएस एक्सेस के लिए TVS SmartXonnect के माध्यम से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल, ओटीए अपडेट और तीन राइड मोड मिलता है. इसके अलावा इसमें 19लीटर का अंडर सीट स्टोरेज भी मिलता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

एक बार फिर से नए अवतार में धमाल मचाने आ गया Bajaj Chetak, सिंगल चार्ज में दौड़ेगा 113KM, जानें प्राइस

0

Bajaj Chetak Urbane : बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को देश में काफी पसंद किया जाता है. जिस कारण कंपनी ने इसे एक बार फिर से नए अवतार में पेश कर दिया है. बजाज ने अपने नए वेरिएंट अर्बन चेतक (Bajaj Chetak Urbane Electric Scooter launched in India) को 1.15 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत पर पेश किया है. बता दें, इसका लुक मौजूदा चेतक से मिलता जुलता है. ऐसे में चलिए आपको इस नए स्कूटर में मिलने वाली विशेषताओं के बारे में बताते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दे कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक टू व्हीलर (Bajaj Chetak Urbane) को दो वेरिएंट- स्टैंडर्ड और टेकपैक में पेश किया है. बता दें, कंपनी ने इसे कई अपडेट फीचर्स के साथ पेश किया है. वही कुछ चीज़ इसमें मौजूदा मॉडल के समान ही है. इस नए स्कूटर में सबसे सबसे बड़ा अपडेट इसके रेंज को माना जाएगा. क्योंकि एक तरफ जहां बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर 90 किलोमीटर का माइलेज ऑफर करता है. वहीं, नया चेतक अर्बन सिंगल चार्ज में 113 किलोमीटर क्या रेंज देने में सक्षम है.

Bajaj Chetak Urbane Electric Scooter

नए चेतक अर्बन (Bajaj Chetak Urbane) में मिलने वाले पावर ट्रेन की बात करें तो आपको बता दें, दोनों में 2.9kWh के बैटरी बैक का इस्तेमाल किया गया है. जोकि सिंगल चार्ज में 113 किलोमीटर का माइलेज (IDC सर्टिफाइड) ऑफर करता है. वहीं, इसके प्रीमियम वेरिएंट को एक बार चार्ज करने पर 108 किलोमीटर तक दौड़ाया जा सकता है

ये भी पढ़ें: बिना EMI के महज ₹31,880 में मिल रहा एकदम नया EV,फटाफट देखें डिटेल

4 घंटे 50 मिनट में होगा चार्ज

अब बात करें स्कूटर के परफॉर्मेंस के बारे में तो आपको बता दें, चेतक अर्बन का स्टैंडर्ड वेरिएंट 63 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम है. जबकि इसके Tecpac वेरिएंट को 73 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जा सकता है. इन दोनों के बैटरी को चार्ज करने में 4 घंटे 50 मिनट का समय लगेगा. वही मौजूदा मॉडल को फुल चार्ज करने में 3 घंटे 50 मिनट का समय लगता है.

चार रंगों में मिलेगा ये

भारतीय बाजार में बजाज चेतक के नए स्कूटर का मुकाबला Ather 450X, Ola Electric के स्कूटरों से होगा. ऐसे में यदि आप इसे खरीदते हैं तो आपको यह चार कलर – मैट मोटे ग्रे, साइबर व्हाइट, ब्रुकलिन ब्लैक और इंडिगो मैटेलिक में मिलेगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

जल्दी से कर लें ये काम वरना डिलीट हो जायेगा Gmail Account, जानें ऐसा क्यों

0

Google Chrome alert: दुनिया का एक बड़ा सर्चिंग प्लेटफार्म गूगल अब यूजर्स को झटका दे रहा है 1 दिसंबर के बाद गूगल (Google) ने फैसला लिया है कि, अकाउंट्स को डिलीट करेगा हालांकि इसकी जानकारी गूगल ने पहले ही दे दी थी कि कंपनी इन एक्टिव अकाउंट को खुद ब खुद डिलीट कर देगी. अगर आप भी गूगल पर एक से अधिक अकाउंट बना रखे हैं और उसका यूज नहीं करते हैं तो आपका अकाउंट भी खतरे में है तो यह जानते हैं कि गूगल आखिर ऐसा क्यों कर रहा है?

कैसे अकाउंट पर लटकी तलवार ?

बात दें कि, गूगल की ओर से या फैसला लिया गया है कि जो अकाउंट लंबे समय से यूज में नहीं है. यानी कि बिना मतलब स्पेस घेर पड़े हुए हैं तो उन्हें डिलीट कर दिया जाएगा. हालांकि, इसकी जानकारी गूगल ने पहले ही एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए दे दिया था. जिसके बाद एक तारीख से या फैसला आगे बढ़ाया गया है.

खाली हो जायेगा फोन

दरअसल, गूगल की ओर से 6 महीने पहले ही इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया गया था कि उन गूगल अकाउंट को डिलीट किया जाएगा जो 2 साल से अधिक समय के हो चुके हैं और एक्टिव नहीं है. इन अकाउंट्स के डिलीट होने के साथ-साथ इनमें मौजूद दूसरे डाटा और फोटोस वीडियो सभी पर्सनल इनफॉरमेशन डिलीट हो जाएंगे.

पहले भेजा जाएगा अलर्ट

वहीं गूगल ने आगे कहा कि, इस प्रक्रिया के दौरान यूजर्स के स्मार्टफोन पर डिलीट करने से पहले कई सारी नोटिफिकेशन भेजे जाएंगे और में अकाउंट के साथ ही रिकवरी मेल पर भी गूगल अलर्ट दिया जाएगा ताकि यूजर्स को किसी तरह की कोई समस्या ना हो.

ऐसे करें बचाव

अगर आप अपना पुराना अकाउंट बचाना चाहते हैं तो उसे सिर्फ साइन इन करके गूगल ड्राइव और Gmail को ओपन करते रहने होंगे क्योंकि ऐसे में आपका अकाउंट एक्टिव दिखाई देगा और गूगल उस पर हाथ नहीं लगाएगा वरना आपका अकाउंट डिलीट हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: स्मार्टफोन पर करना चाहते हैं चांद की सैर,तो तुरंत करें ये काम,दिखेगा कमाल

बिना EMI के महज ₹31,880 में मिल रहा एकदम नया EV,फटाफट देखें डिटेल

0

Ujaas eZy : वर्तमान समय में देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है जिस कारण कंपनियां हरेक रेंज में गाडियां पेश कर रही है. आपको यह जानकर हैरानी होगा कि मार्केट में ऐसे भी व्हीकल उपलब्ध है, जोकि 32 हजार रुपए से भी कम कीमत में आती है. आज हम आपको इस लेख में एक ऐसे ही इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं जो सस्ता होने के साथ साथ बढ़िया माइलेज देता है. तो चलिए इसके बारे में जानते हैं…

हम जिस ई स्कूटर की बात कर रहे हैं उसका नाम Ujaas eZy है. इस व्हीकल को एक बार चार्ज करने पर आसानी से 60 किलोमीटर की दूरी तय किया जा सकता है. वहीं, इसका डिजाइन भी काफी शानदार है और इसमें बेहद ही कमल के फीचर्स मिलते हैं

ये भी पढ़ें: इस ई-बाइक के आगे घुटने टेक देगी पेट्रोल इंजन वाली मोटरसाइकिल, देती है शानदार माइलेज, लुक भी है झक्कास

Ujaas eZy इन खूबियों से है भरपूर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.25 kWh लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया हैं और इसे पावर देने के लिए 250 वाट का BLDC मोटर के साथ कनेक्ट किया गया है. इसके साथ ही इसे कई आधुनिक फीचर्स से लैस करके बनाया गया है. इसमें डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, लो बैटरी इंडिकेटर और एंटी थेफ्ट अलार्म आदि की सुविधा दी गई है.

कितनी है इसकी कीमत

Ujaas eZy को कम्पनी ने 31,880 रुपए की कीमत पर पेश किया है. वहीं ये दो रंग और एक वेरिएंट में उपलब्ध है. इसके अलावा स्कूटर के फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक लगे हैं और इसे चार्ज होने में करीब 6 से 7 घंटे का समय लगता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

स्मार्टफोन पर करना चाहते हैं चांद की सैर,तो तुरंत करें ये काम,दिखेगा कमाल

0

Google Moon: चांद जिसे हम हर रोज देखते हैं और मन ही मन चांद पर जानें का सपना बनाते रहते हैं। लेकिन अब आपको परेशान होने कि जरूरत नहीं है। इस खबर में हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप भी घर बैठे ही चांद की सैर कर सकते हैं। यह कौन सी ट्रिक है और कौन से स्टेप जिसकी मदद से आप चांद की सैर कर सकते हैं आइए जानते हैं।

अगर आप भी चांद का दीदार करना चाहते हैं तो बस आपको इसके लिए ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है, ऐसा करने में गूगल आप लोगों की मदद करेगा। गूगल के पास एक नहीं बल्कि ढेरों एडवांस फीचर्स हैं, ऐसा ही एक फीचर है Google Moon।

जानिए क्या है आखिर गूगल मून

आपको बता दें कि चांद के सरफेस का एक मैप तैयार किया गया है जिसे गूगल मून कहा जाता है। आपको यह जानकर हैरान होंगे कि इस फीचर को यूजर्स के लिए 2017 में लॉन्च किया गया था। यह मैप उन लोगों के लिए बहुत खास है जिनकी दिलचस्पी स्पेस में है।

इन स्टेप्स को करें फॉलो

चांद की सैर करने के लिए आप लोगों को सबसे पहले अपने फोन पर Google Moon सर्च करना होगा, जैसे ही आप इस कीवर्ड के साथ सर्च करेंगे आपको गूगल मून नाम से पहला ऑफिशियल लिंक आपके सामने आ जाएगा।

जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे, आपको चांद दिखने लगेगा। आप चांद की सतह को जूम करके भी देख सकते हैं और इस काम में आपकी मदद करेगा गूगल मून पेज पर दिया गया जूम इन फीचर।

केवल गूगल मून ही नहीं बल्कि गूगल के पास ऐसे बहुत सारे कमाल के फीचर्स हैं जिनकी मदद से आप मजे ले सकते हैं। क्या आप जानते हैं कि आप पानी के बीच मछलियों में गूगल को डूबा भी सकते हैं? नहीं ना लेकिन ऐसा मुमकिन है, इस काम में Google Underwater फीचर आपकी मदद कर सकता है।

मात्र ₹8099 में खरीदें 200MP कैमरा वाला ये पतला फोन, यहां चल रहा बंपर ऑफर

0

Motorola ने अपने टॉप मॉडल सेलिंग स्माटफोन Motorola Edge 40 फोन को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म Flipkart पर 8099 रुपए के साथ लिस्ट किया है. इस स्मार्टफोन को कंपनी बेहतर कैमरा और बैटरी बैकअप के साथ मार्केट में पहले ही लॉन्च कर दिया था. लेकिन अभी Flipkart पर चल रहे ऑफर में आप इसे बंपर छूट पर खरीद सकते है. आइए इसके ऑफर और फीचर्स के बारे में जानते है.

Motorola Edge 40 में क्या खास ?

  • कंपनी ने Motorola G32 को 6.5 इंच फुल एचडी+Poled डिस्प्ले से लैस किया है जो 1200 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है.
  • इसे कंपनी ने मीडिया डाइमेंसिट 8020 प्रोसेसर के साथ मार्केट में पेश किया है.
  • यह 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है.
  • इसमें 50MP का मेन कैमरा 13MP का दूसरा कैमरा और सेल्फी के लिए 13MP कैमरा दिया है.
  • 4400mAh की बैटरी के साथ 68W फास्ट चार्जर दिया गया है.

Motorola Edge 40 ऑफर

  • कंपनी ने इस फोन को Flipkart पर 22% डिस्काउंट पर लिस्ट किया है.
  • आप इस फोन को केवल और केवल 80,99 रुपए में खरीद सकते है. वैसे इसकी कीमत 34,999 रुपए है. लेकिन इस कीमत के लिए आपको किसी फोन एक्सचेंज कर 26,999 रुपए की छूट मिल रहा है.
  • किसी भी बैंक से पेमेंट करते हैं तो आप 1000 रुपए तक का छूट पा सकते है.

नोट:- इस खबर के बारे दी गई कीमत और एक्सचेंज ऑफर की जानकारी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म Flipkart से लिया गया है. इसीलिए Bloggistan इस कीमत को लेकर कोई दावा नहीं करता है.

ये भी पढ़ें: जल्द ही लॉन्च होने वाला है Samsung Galaxy S24, AI समेत होंगे ये खास फीचर्स

इस ई-बाइक के आगे घुटने टेक देगी पेट्रोल इंजन वाली मोटरसाइकिल, देती है शानदार माइलेज, लुक भी है झक्कास

0

PURE EV EcoDryft : पूरी दुनिया ग्रीन एनर्जी की तरफ तेजी से अपना कदम बढ़ा रही है. जिसे देखते हुए ऑटो मार्केट में मौजूद कई गाड़ियों को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश किया जा रहा है. मौजुदा समय में देश में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक गाडियां उपलब्ध है, जोकि धमाल मचा रही है. इसी क्रम में मशहूर वाहन निर्माता कंपनी PURE EV ने अपनी नई मोटरसाइकिल इकोड्रिफ्ट 350 (ecoDryft 350) को लॉन्च कर दिया है. बता दें, ये मोटरसाइकिल दिखने में काफी अट्रैक्टिव है और 171KM से अधिक का रेंज देने में सक्षम है.

कम्पनी के अनुसार, इस ई बाइक को 110सीसी सेगमेंट में मौजूद मोटरसाइकिल के स्थान पर लाया गया है. इस बाइक का मुकाबला भारतीय मार्केट में मौजूद सभी कंप्यूटर बाइक से होने वाला है. ऐसे में आइए इसके बारे में और भी डिटेल से जान लेते हैं.

बैटरी पैक और रेंज

EcoDryft इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में मिलने वाले बैटरी पैक की बात करें तो आपको बता दें, इसमें 3.5kWh का लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो 40एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक की अधिकतम गति 75 किलोमीटर प्रति घंटे की है.

ये भी पढ़ें: चार्मिंग लुक वाले इस बाइक ने लूटा सबका दिल, कीमत सुनकर आप भी हो जायेंगे हैरान, देखें फीचर्स

PURE EV EcoDryft : खासियत

एक नजर इसमें मिलने वाले फीचर्स पर भी डालें तो आपको बता दें, इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, रिवर्स मोड, हिल स्टार्ट असिस्ट, डाउन हिल असिस्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म, पुश बटन स्टार्ट, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप आदि देखने को मिलता है.

ईएमआई ऑप्शन भी है उपलब्ध

प्योर ईवी ने इको ड्रिफ्ट को 1,29,999 रुपए की कीमत पर पेश किया है. हालांकि, यदि आपके पास इतने पैसे नहीं है, तो आप इसे ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. किस्त पर इसे खरीदने के बाद आपको प्रतिमाह 4 हजार रुपए देने पड़ेंगे.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Instagram Reels पर बढ़ने लगेंगे व्यूज और फॉलोअर्स, बस अपनाइए ये तरीका

0

Instagram Reels: आजकल हर किसी के हाथ में स्मार्टफोन पहुंच गया है, लोग इसी स्मार्टफोन में तरह-तरह की चीजें देखते हैं। इसी में इंस्ट्राग्राम भी आता है, जिसपर लोग खूब रील देखते हैं। तो वहीं बहुत लोगों का सपना होता है रील बनाकर पैसा कमाना। हर रील बनाने वाला कोशिश करता है कि उसके रील पर खूब व्यू आएए और फॉलोअर्स बढ़ें। लेकिन यह काम इतना आसान भी नहीं है। इसके लिए जब आप किसी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर से बात करेंगे तो वो आपको कई तरह की टेक्नीक्स बताएंगे। जिसमें सही टाइम, ट्रेंडिंग गानें और कॉन्सेप्ट का ध्यान रखना शामिल है। लेकिन यह शायद ही कोई बता पाए कि पोस्ट करने का सही तरीका क्या है। आखिर अपने कंटेंट में किन चीजों को ऐड करें जिससे उस पर व्यूज ज्यादा आने लगें।

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप अपने रील को पोस्ट करें जिससे फॉलोअर्स तो बढ़ें ही साथ ही अच्छा व्यू भी आए।

इन बातों का रखें खास ख्याल

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को सबसे ज्यादा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उनकी रील अट्रैक्टिव और क्रिएटिव हो, आपकी रील्स- वीडियो की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए और उसमें ट्रेंडिंग ऑडियो ही यूज करें। रील्स का टॉपिक ऐसा होना चाहिए जो लोगों से आसानी से कनेक्ट कर सके।
रील पर अच्छा व्यू चाहने वालों को हमेशा अपनी रील्स को सही समय पर पोस्ट करना चाहिए, इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा व्यूज दिन के समय में आ सकते हैं। इसलिए, अपनी रील्स को उस समय पोस्ट करें जब आपके फॉलोअर्स सबसे ज्यादा एक्टिव होते हैं।
रील्स पोस्ट करने से पहले कई और सही हैशटैग का यूज करें और ब्रांड्स को टैग करें। हैशटैग आपकी रील्स को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में मदद करते हैं। इसलिए, अपनी रील्स से रिलेटेड हैशटैग का इस्तेमाल करें।
रील्स पोस्ट करने के बाद दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी उसे शेयर करें। अपनी रील्स को दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, X, और यूट्यूब पर शेयर करें। यह करने से आपकी वीडियो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी।
अपने फॉलोअर्स को अपनी रील्स देखने के लिए कहें, अपनी रील्स के लिए अट्रैक्टिव कैप्शन और कॉल टू एक्शन लिखें। यानी कुछ ऐसा जिसे देख कर फॉलोअर्स कुछ सीखें और फ्यूचर में भी आपकी रील्स देखना चाहें।

रील्स पोस्ट करने का सही तरीका

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को चाहिए कि वह डेली रील्स पोस्ट करें, जिससे लोगों को हर दिन कुछ नया कंटेंट देखने को मिले। इसलिए कंटीन्यू रील्स पोस्ट करना जरूरी है।
अपनी रील्स में रीमिक्स करने का ऑप्शन इनेबल रखें ताकी आपके फॉलोअर्स आपकी वाडियो के साथ रील बना सकें या उस पर रिएक्शन दे सकें।
क्रिएटिव चीजें करने की कोशिश करें। अपनी रील्स को नये तरीके से पेश करने की कोशिश करें।
सही टाइम, कैप्शन, हैशटैग, कवर इमेज, ट्रेंडिग सॉन्ग और ट्रेंड को फॉलो करें।