Home Blog Page 314

ICC World Cup: क्या अश्विन का विश्व कप में खेलना तय? जाने किस खिलाड़ी को देनी होगी कुर्बानी

0

ICC World Cup: भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इन दिनो टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेल रहे हैं. दरअसल अक्सर पटेल के चोटिल होने के बाद अश्विन को टीम इंडिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के में टीम हिस्सा बनाया गया था. ऑफ स्पिनर अश्विन ने भी अपने बेहतरीन गेंदबाज़ी से टीम को निराश नहीं किया. अश्विन ने मोहाली में खेले गए पहले मुकाबले में 10 ओवर में 47 रन देकर एक विकेट हासिल किया था. लेकिन फिर इंदौर के मुकाबले में अश्विन ने कमाल का प्रदर्शन किया. अश्विन ने 7 ओवर में 41 रन देकर 3 विकेट झटके थे.

अश्विन की जगह पक्की ?

ICC World Cup , Ravichandran Ashwin
Ravichandran Ashwin

अब सवाल यह उठता है के क्या रवि अश्विन को विश्व कप टीम में जगह मिल पाएगी? आपको याद हो के रवि अश्विन एशिया कप के दौरान भी टीम इंडिया का हिस्सा नही थें. उनकी जगह पर अक्सर पटेल को मौका मिला था. कप्तान रोहित ने बताया था के वे गेंदबाज़ी के साथ साथ बल्लेबाज़ी में भी अच्छा विकल ढूंढ रहे है. वही एशिया कप के दौरान अक्षर पटेल चोटी हो गए थे. जिसके बाद रवि अश्विन को टीम में शामिल किया गया. वहीं विश्व कप की टीम में कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा की जगह पक्की है. हालाकि अक्सर की फिटनेस पर अभी भी सवाल बने हुए हैं.

ये भी पढ़े:IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतिम मुकाबला आज, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट, प्लेइंग इलेवन

किसे देनी होगी कुर्बानी

ICC World Cup , Axar Patel
Axar Patel

वहीं भारतीय टीम में कोई भी ऑफ स्पिनर शामिल नही है. अश्विन लेफ्ट हाथ के बल्लेबाज के खिलाफ काफी कारगर साबित होते है. ऐसे में अश्विन को टीम इंडिया में लिया जा सकता है. वही अगर अश्विन टीम का हिस्सा होते हैं तो दो में से किसी एक खिलाड़ी को कुर्बानी देनी पड़ सकती है. यह दो खिलाड़ी हैं अक्सर पटेल और शार्दुल ठाकुर. अक्सर के फिटनेस को लेकर कोई भी खबर फिलहाल नही आई है. वहीं ज्यादा उम्मीद यही की जा रही है के अक्सर की जगह अश्विन को टीम में लिया जा सकता है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

IND vs AUS: अच्छे फॉर्म के बावजूद तीसरे मुकाबले में नही होंगे ऋतुराज गायकवाड,जानें वजह

0

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम दो मुकाबले जीत चुकी है. इंदौर में जीत के साथ ही भारतीय टीम ने इस सीरीज को अपने नाम कर लिया था. लेकिन मुकाबले का अंतिम मैच अभी बाकी है जो के राजकोट में खेला जाएगा. यह मुकाबला महज़ एक औपचारिक मुकाबला है. भारतीय टीम जहां इस मुकाबले को जीत 3-0 से क्लीन स्वीप करना चाहेगी तो वहीं ऑस्ट्रेलिया विश्व कप से पहले एक मुकाबला जीतना चाहेगी. हालाकि इस मैच में भारतीय प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

इस कारण नही खेलेंगे गायकवाड

IND vs AUS , Rituraj Gaikwad
Rituraj Gaikwad

कल राजकोट में होने वाले सीरीज के अंतिम मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन काफी अलग दिख सकती है. दरअसल इस टीम के ओपनर ऋतुराज गायकवाड और मुकेश कुमार प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नही होंगे. दरअसल ऋतुराज गायकवाड और मुकेश कुमार को एशियन गेम्स के लिए चीन रवाना होना है. इस कारण वह टीम के साथ नही होंगे. आपको बता दें एशियन गेम्स में भारतीय टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड के हाथों में हैं. साथ ही एशियन गेम्स के स्क्वॉड में कई युवा खिलाड़ी मौजूद है. जिसमे मुकेश कुमार का भी नाम शामिल है.

ये भी पढ़े:IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतिम मुकाबला आज, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट, प्लेइंग इलेवन

मुकेश की जगह लेंगे बुमराह

IND vs AUS , Jaspreet Bumrah
Jaspreet Bumrah

वही इस सीरीज के अंतिम मुकाबले में मुकेश कुमार की जगह भारत के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह लेंगे. दरअसल मुब्रह इंदौर में हुए मुकाबले में टीम के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. वही इस मुकाबले में कई और दिग्गजों की वापसी होने वाली हैं जिसके कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान और घातक बल्लेबाज विराट कोहली और हार्दिक पांडे जैसे खिलाड़ी टीम के प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे. साथ ही इस आखिरी मुकाबले में टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी. विश्व कप से पहले इन खिलाड़ियों के लिए यह बड़ा मौका है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Paneer Dahi Tikki : शाम के नाश्ते में बनाएं पनीर दही टिक्की, टेस्ट इतना लाजवाब कि अंगुलियों चाटते रह जायेंगे

0

Paneer Dahi Tikki : वैसे तो भारत में पनीर से हजारों डिश बनाए जाते हैं जिसे लोग काफी चाव से खाना पसंद करते हैं. ऐसे में यदि आप भी शाम के नाश्ते में पनीर से कुछ यूनिक डिश बनाने की सोच रहे हैं तो क्यों न पनीर दही टिक्की बनाया जाएं. ये खाने में जितना लाजवाब होता है उससे कई गुना अधिक इसे बनाना आसान होता है. ऐसे में चलिए इसे बनाने की रेसिपी जानते हैं.

Paneer Dahi Tikki
Paneer Dahi Tikki

Paneer Dahi Tikki : आवश्यक सामग्री

  • 150 ग्राम पनीर (कद्दूकश किया हुआ)
  • 1/3 कप गाजर (बारीक कटी)
  • 1/3 कप बारीक कटे प्याज
  • आधा कप दही
  • दो हरी मिर्च (बारीक कटी)
  • बारीक कटा धनिया
  • अदरक
  • एक चम्मच धनिया पाउडर
  • हल्दी
  • नमक (स्वादानुसार)
  • एक चम्मच चाट मसाला
  • एक कप ब्रेड क्रम्ब्स

ये भी पढ़े: Health Tips: डायबिटीज सहित इन बीमारियों में मैजिक की तरह काम करता है एलोवेरा जूस,जानें गजब फायदे

बनाने की विधि

  1. घर पर पनीर दही टिक्की बनाने के लिए एक बर्तन में पनीर को कद्दूकस कर लें.
  2. इसके बाद मिक्सिंग बाउल में गाजर, हरी मिर्च, दही, प्याज और पनीर डालें और एक बढ़िया सा पेस्ट तैयार कर लें.
  3. अब मिश्रण में स्वाद के लिए धनिया पाउडर, लाल मिर्च, नमक, हल्दी, चाट मसाला, ब्रेड क्रम्ब्स आदि को डालकर एक बढ़िया मिक्सचर बना लें.
  4. इसके बाद अब इन मिक्सचर से अपने हिसाब से गोल गोल टिक्कियां तैयार कर लें.
  5. अब एक पैन या तवे लें और उसपर थोड़ा तेल डालकर गर्म करें और फिर इसपर तैयार क्रम्ब्स की टिक्कियां डालें.
  6. टिक्कियों को दोनों तरफ से सुनहरा भूरा होने तक सेक लें.
  7. आपका पनीर दही टिक्की बनकर तैयार है.
  8. अब आप इसे शाम के नाश्ते में टमाटर और धनिए की चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

KBC में एक करोड़ के लिए पूछा गया था ये सवाल, क्या आपको पता है जवाब

0

बॉलीवुड के शहंशाह मेगा स्टार अमिताभ बच्चन का “कौन बनेगा करोड़पति शो” (KBC) आज छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग और युवा हर किसी के जुबान पर बैठा हुआ है. जैसा कि अभी कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 चल रहा था और 15 के कंटेस्टेंट शुभम ने 50 लाख रुपए जीत चुके हैं. लेकिन उनसे करोड़पति बनने के लिए कुछ ऐसे सवाल पूछे गए. जिसका जवाब उन्हें नहीं पता था और करोड़पति बनते बनते चूक गए.

दरअसल, शुभम शेख अमिताभ बच्चन ने सवाल पूछा था वह सवाल एक करोड रुपए का था और उसे सवाल में पूछा गया था हिरोशिमा पर परमाणु बम गिरने वाले विमान से संबंधित. लेकिन उसका सही जवाब शुभम को ना पता होने की वजह से शुभम के हाथ से करोड़पति बनने का मौका छूट गया. क्या आपसे अगर पूछा जाए यही सवाल तो आप कोई सवाल का जवाब पता है अगर नहीं तो आइए सवाल और जवाब को विस्तार से समझते हैं.

क्या था 1 करोड़ का सवाल ?

• सवाल में पूछा गया की 6 अगस्त 1945 को हिरोशिमा पर जो पहला परमाणु बम गिराया गया था. इस विमान का नाम किसके नाम पर रखा गया था. हालांकि, जैसा कि कौन बनेगा करोड़पति में सवाल पूछने के बाद चार ऑप्शन दिए जाते हैं. ठीक उसी प्रकार इस सवाल के जवाब के लिए 4 ऑप्शन दिए गए थे.

• पायलट की मां
• एक पौराणिक हथियार
• वह स्थान जहां इसे बनाया गया था
• एक फिल्म पत्र

ये भी पढ़े: इसी कारण बंद करना पड़ा मार्केट में 5 रुपए वाला मोटा सिक्का,जानें असली वजह

क्या है इसका सही जवाब ?

अगर आप इस 6 अगस्त 1945 के जापान के हिरोशिमा शहर पर परमाणु बम गिरने वाले विमान के नाम में दिए गए चार विकल्प को जवाब के तौर पर देखें तो, इसका सही जवाब है कि उसे विमान का नाम पायलट की मां के नाम पर रखा गया था. दरअसल, इस विमान का नाम एनोला गे है. वहीं इस विमान को नाम 5 अगस्त 1945 को पायलट ने न्यूक्लियर मिशन के तहत रखा था.

कॉमेडियन जाकिर खान और खान सर दिखें सेट पर

वहीं हाल ही में सामने आए एपिसोड में देखा गया कि कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर कॉमेडियन जाकिर खान और पटना वाले खान सर पहुंचे हैं. जहां खान सर ने काफी मजाकिया अंदाज में पूछे गए सवालों का जवाब दिया और सवालों के 10 राउंड में 3 लाख से अधिक की प्राइस को जीत लिया है. हालांकि, जीती गई प्राइस को मशहूर कॉमेडियन जाकिर खान और खान सर एनजीओ संस्था को डोनेट कर दिया.

आपके लिए  – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Skin Care : आज से ही स्किन पर लगाना शुरू करें फिटकरी,खिल उठेगा चेहरा

0

Skin Care : आज के समय में हर कोई खूबसूरत और मुलायम त्वचा चाहता है. लेकिन बढ़ते काम के प्रेशर और धूल, मिट्टी और प्रदूषण ने स्किन की हालत बिगाड़ रखी है.और यही कारण है कि हमे अपना मनचाहा स्किन नहीं मिल पाती. ऐसे में जरूरी है कि हम अपने स्किन की एक्स्ट्रा केयर करें. वरना ये चिलचिलाती धूप आपके त्वचा की रंगत बिगड़ देगी. यदि आप गर्मी के दिनों में स्किन पर फिटकिरी लगाते हैं तो आपकी स्किन एकदम चमकती रहेगी.

Skin care, Alum
Alum benefits (google)

स्किन एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यदि आपका स्किन धूप और धूल, मिट्टी के कारण खराब हो गया हैं तो चेहरे पर फिटकरी का इस्तेमाल करना फायदेमंद होगा. यदि आप फिटकरी के पानी से चेहरे को धोते हैं तो आपका चेहरा खिल उठेगा और हर कोई आपकी खूबसूरती का राज पूछेगा.

ये भी पढ़े: Health Tips: डायबिटीज सहित इन बीमारियों में मैजिक की तरह काम करता है एलोवेरा जूस,जानें गजब फायदे

Skin Care : दाग धब्बों से दिलाएगा निजात

यदि आप भी स्किन पर हो रहे दाग धब्बों से परेशान हैं तो आपको अपनी स्किन पर फिटकीरी का पानी अप्लाई करना चाहिए. इसके लिए सबसे पहले फिटकरी को पानी में डालकर अच्छी तरह घुला लेना है. इसके बाद इस पानी से स्किन को धूल लेना है. इसके अलावा आप एक चम्मच फिटकरी के पाउडर और जैतून का तेल लें और दोनों को अच्छी तरह मिक्स कर लें. फिर उसे चेहरे पर अप्लाई करें और करीब 10 मिनट बाद नॉर्मल पानी से चेहरे को धूल लें. आप दिखेंगी कि आपकी स्किन दमक रही है.

झुर्रियों से दिलाएगा छुटकारा

बढ़ते उम्र का असर चेहरे पर भी दिखने लगता है. ऐसे में यदि आप भी स्किन पर आ गए झुर्रियों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपके लिए फिटकरी रामबाण इलाज हो सकता है. इसके लिए चुटकी भर फिटकरी में अंडे का सफेद भाग और गुलाब जल को एक साथ डालकर बढ़िया सा पेस्ट तैयार कर लें. इसके बाद इस पेस्ट को अपने स्किन पर अप्लाई करें और करीब 10 मिनट बाद स्किन को साफ कर लें. इस नुस्खे को सप्ताह में 3 बार करें.

चेहरे के अनचाहे बालों से मिलेगी छुटकारा

यदि आपके भी स्किन पर अनचाहे बाल है और इसे हटाना चाह रहे हैं तो फिटकरी से बेहतर उपाय कोई हो ही नहीं सकता है. इसके लिए एक कटोरे में एक चम्मच फिटकरी, और गुलाब जल का मिश्रण तैयार कर लें और पूरे चेहरे पर अप्लाई कर लें. करीब 20 मिनट के बाद इसे ठंडे पानी से धूल लें. इसके बाद स्किन पर मॉइस्चराइजर लगाएं. कुछ ही दिनों में आप देखेंगे कि आपके स्किन से अनचाहे बाल कम होने लगे हैं.

Note : इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानाकारी पर आधारित है. इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Health Tips: डायबिटीज सहित इन बीमारियों में मैजिक की तरह काम करता है एलोवेरा जूस,जानें गजब फायदे

0

Health Tips : एलोवेरा का इस्तेमाल स्किन संबधी समस्या से छुटकारा पाने और चेहरे को चमकदार बनाने के लिए किया जाता है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि एलोवेरा (Health Tips) का इस्तेमाल कई सेहत संबंधी समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए किया जाता है. इसमें मैग्नीशियम, आयरन, कैल्शियम जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसका जूस मधुमेह, पेट आदि से संबंधित समस्या से निजात दिलाने का काम करता है. ऐसे में चलिए इसके जूस से होने वाले फायदे के बारे में जानते हैं.

Health Tips, Aloevera Juice
Health Tips

पाचन तंत्र की समस्या से दिलाता है छुटकारा

यदि आप भी पाचन तंत्र या पेट संबंधी समस्या से जूझ रहे हैं और छुटकारा पाने चाहते हैं तो आपके लिए एलोवेरा का जूस बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. एलोवेरा जूस के लैक्सेटिव पाया जाता है जो पेट संबंधी समस्या से छुटकारा दिलाने का काम करता है.

ये भी पढ़े: Skin Care Tips : गर्मियों में लड़कियां ऐसे रखें अपने चेहरे का ख्याल, नेचुरली ग्लो करेगा स्किन, जानें कैसे

Health Tips: मधुमेह रोगी के लिए है फायदेमंद

आज के समय में लोगों में डायबिटीज की समस्या आम हो गई है. हालांकि, इसपर सही से ध्यान न देना जानलेवा भी हो सकता है. ऐसे में जरुरी है कि आप अपने डाइट में एलोवेरा का जूस शामिल करें. ये आपके शुगर लेवल को कम करने में मददगार होगा.

वजन कम करने में है सहायक

यदि आप भी बढ़ते मोटापे से परेशान है और जिम, योग के अलावा कुछ और ट्राई करना चाहते हैं तो आपको अपने डाइट में एलोवेरा जूस को शामिल करना चाहिए. इसमें मौजूद मैग्नीशियम, आयरन आपके वजन को तेजी से कम करेगा.

Note : इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानाकारी पर आधारित है. इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

ICC World Cup: शुभमन गिल को लेकर हो गई बड़ी भविष्यवाणी, इस दिग्गज ने सबको दी चेतावनी

0

ICC World Cup: विश्व कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों का ओडीआई सीरीज चल रहा हैं. यह सीरीज भारत में हो रहा है. भारत की टीम ने 2-0 से इस सीरीज में बढ़त बनाई हुई है. वहीं इस सीरीज के दौरान भारत के दिग्गज ओपनर शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया है. गिल ने दोनो ही मुकाबलों में रनों की बरसात की है. अब ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व घातक बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. आपको बताते हैं डिविलियर्स ने क्या कहा है.

डिविलियर्स ने क्या कहा

AB De Villiers
AB De Villiers

क्रिकेट के 360 कहे जाने वाले डिविलियर्स ने यह भविष्यवाणी की है के शुभमन गिल इस विश्व कप सबसे ज्यादा रन बरसाने वाले बल्लेबाज़ होंगे. इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक डिविलियर्स ने कहा ”शुभमन की तकनीक काफी सिम्पल है. उनका स्टाइल और टेकनीक वर्ल्ड के बेस्ट प्लेयर्स की तरह आसान है. अगर स्टीव स्मिथ का उदाहरण लें तो वे काफी अलग तकनीक के साथ खेलते हैं. वहीं शुभमन गिल बहुत ही ट्रेडिशनल और सीधी तकनीक के साथ खेलते हैं. वे कई अलग तरह की चीजें भी ट्राई करते हैं. उनके पास काफी स्ट्रेंथ है.”

ये भी पढ़े:IND vs AUS: शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने खेला यह मज़ेदार खेल, देखें किसने मारी बाज़ी

सबसे ज़्यादा रन मरेंगे गिल

ICC World Cup
Shubhman Gill

आगे डिविलियर्स कहले हैं ”हमने शुभमन को आईपीएल में भी देखा है. वे अभी काफी यंग हैं. इसके साथ ही अनुभवी भी हो रहे हैं. हम आने वाले वक्त में उनके और अच्छे प्रदर्शन को देखेंगे. मुझे लगता है कि शुभमन विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनेंगे.” आपको बता दें शुभमन गिल ने आईपीएल के दौरान काफी शानदार मुकाबला खेला था. वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने थे. वहीं अब विश्व कप से पहले भी शुभमन गिल का बल्ला खूब चल रहा है. जो के भारतीय टीम के लिए बड़ी राहत की खबर है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

ICC World Cup: FIFA World Cup से दस गुना कम है विश्व कप की प्राइज मनी, जानें दोनो में है कितना फर्क

0

ICC World Cup: इन दिनों पूरे विश्व में क्रिकेट विश्व कप का खुमार छाया हुआ है. वही भारत इस साल इस विश्व कप की मेज़बानी कर रहा है. जिसके कारण पूरे भारत में एक जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है. क्रिकेट विश्व कप को क्रिकेट का सबसे बड़ा त्योहार मना जाता है. यह विश्व कप और भी खास हो जाता है जब यह क्रिकेट के सबसे बड़े प्रेमियों के देश भारत में हो रहा हो. इसी विश्व कप को लेकर आईसीसी ने प्राइज मनी का भी ऐलान कर दिया है. लेकिन क्या आपको बता है यह प्राइज मनी फीफा विश्वकप से काफी कम है.

फीफा जीतने वाली टीम को मिलते है इतने रुपए

Fifa World Cup
FIFA World Cup

फीफा विश्व कप पूरे दुनिया में सबसे बड़ा स्पोर्ट का इवेंट माना जाता है. भारत की फुटबाल टीम इस मुकाबले का हिस्सा नही होती है लेकिन भारत पर भी फीफा का बुखार देखने को मिलता है. वहीं जितना बड़ा और मशहूर यह इवेंट है उतना ही बड़ा इसका प्राइज मनी भी है. वहीं पिछले साल लियोन मेसी की टीम अर्जेंटीना ने यह विश्व कप जीता था, जिसे प्राइज मनी के रूप में 42 मिलियन यूएस डॉलर (तकरीबन 334 करोड़ भारतीय रुपए) मिले थे. वहीं आईसीसी द्वारा ऐलान किए गए प्राइज मनी के मुताबिक विश्व कप में जीतने वाली टीम को 4 मिलियन यूएस डॉलर दिए जायेंगे. भारतीय मूल्यों के हिसाब से तकरीबन 33 करोड़ रुपए.

ये भी पढ़े:IND vs AUS: शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने खेला यह मज़ेदार खेल, देखें किसने मारी बाज़ी

विश्व कप की प्राइज मनी है बेहद कम

ICC World Cup
Team India

गौरतलब हो के फीफा विश्व कप सबसे बड़ा इवेंट है. वही क्रिकेट विश्वकप को क्रिकेट का सबसे बड़ा इवेंट माना जाता है. जितना फीफा विश्वकप जीतने वाली टीम को प्राइज मनी दिया जाता है उतना क्रिकेट विश्व कप का पूरा खर्च भी नही होगा. आईसीसी ने इस विश्व कप टोटल प्राइज मनी 10 मिलियन डॉलर रखा है. जो के फीफा विश्व कप से कही ज्यादा काम है. गौरतलब हो के 5 अक्टूबर से क्रिकेट विश्व कप का शुरुआत हो रहा है. आपको बता दें इस साल विश्व कप की मेज़बानी भारत कर रहा है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

अब घर बैठे बन जाएगा Ayushman Card, फॉलो करें ये स्टेप्स

0

Ayushman Card: भारत सरकार द्वारा शुरू की गई आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ अभी भी काफी लोगों को नहीं मिल रहा है. जिसके पीछे की वजह कार्ड न बना बताया जा रहा है. क्योंकि जब इसकी शुरुआत हुई थी तो भारी भीड़ की वजह से काफी लोग छूट गए हैं. जिनका अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बना है. अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो आज हम आपको आयुष्मान कार्ड से जुड़े कुछ ऐसे स्टेप्स से बताने जा रहे हैं. जिसकी मदद से आप घर बैठे आसानी से अपना कार्ड बना सकते हैं. आइए जानते हैं.

Ayushman Card
Ayushman Card

दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडवीया ने (PMJAY) इस प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ऐप लॉन्च करते हुए देशवासियों को जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि अब आयुष्मान कार्ड के पात्र लाभार्थी स्वयं अपनी सहायता के लिए वेबसाइट http://beneficiary.nha.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. हालांकि, इसके लिए उन्हें ब्राउज़र ओपन करने के बाद दाहिने तरफ बॉक्स में वेरीफिकेशन पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर दर्ज करो ओटीपी वेरीफाई करना पड़ेगा.

ये भी पढ़े: अब Gmail पर एक झटके में डिलीट हो जाएंगे फालतू के मैसेज,आने वाला है बेहतरीन फीचर 

यहां से करें आवेदन

• PMJAY आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट PMJAY.CSCCLOUD.IN पर जाना होगा.

• अब आपके यहां पर क्या मैं योग्य हूं के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

• इसके बाद आपसे आपका मोबाइल नंबर मांगा जाएगा.

• अब आपको कैप्चा कोड सबमिट करने के लिए कहा जाएगा.

• जैसे ही आप कैप्चा कोड सबमिट करते हैं आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजी जाती है. जिससे डालकर आप रजिस्टर कर लें.

ये लोग भी कर सकते हैं आवेदन।

अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है तो आप आयुष्मान कार्ड योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं. वहीं कर्मचारी राज्य बीमा योजना और केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना के तहत सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स के अलावा कर्मचारियों को चिन्हित अस्पतालों में नियमानुसार योजना के तहत निशुल्क उपचार की सुविधा प्रोवाइड की जाती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Aprilia SR 125 : ₹7,226 की डाउन पेमेंट पर घर ले जाएं ये स्कूटर, घरवाले देखते ही हो जायेंगे खुश

0

Aprilia SR 125 : क्या आप भी अपने लिए एक बेहतर स्कूटर की तलाश में है? अगर हां! तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको इस लेख में एक ऐसे स्कूटर के बारे में बताएंगे जो 38 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. इसके साथ ही इसमें कई शानदार फीचर्स भी दिया गया है. दरअसल हम जिस स्कूटर की बात कर रहे हैं उसका नाम Aprilia SR 125 है. जिसकी कीमत करीब 1.24 लाख रुपए एक्स शोरूम है.

Aprilia SR 125
Aprilia SR 125

अप्रिलिया इंडिया ने हाल ही में अपडेटेड SR 125 को भारतीय बाजार में लांच किया है. इस नए मॉडल में पुराने मॉडल की तुलना में कई सारे बदलाव किए गए हैं. इसके फ्रंट में एक शेपर लुकिंग हेडलाइट का इस्तेमाल किया गया है जबकि बैक में टेल लाइट दिया गया है जो इसे स्पोर्टी लुक देता है.

Aprilia SR 125 : इंजन

Aprilia SR 125 में bs6 अनुरूप, 124.45 सीसी सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड, 3 वाल्व इंजन का उपयोग किया गया है जो @7700 आरपीएम पर 9.78बीएचपी की पावर और @6000 आरपीएम पर 7.270एनएम का टॉर्क पैदा करता है. सीबीटी गियरबॉक्स से कनेक्ट ये स्कूटर एक लीटर पेट्रोल में करीब 38 किलो मीटर की दूरी तय करता है. बता दें इस स्कूटर के दोनो पहिए पर कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है. स्कूटर का कुल वजन 188किलोग्राम है और इसका फ्यूल टैंक कैपेसिटी 6 लीटर का है.

Aprilia SR 125 : फीचर्स

फीचर्स के तौर पर इस स्कूटर में एवरेज स्पीड रिकॉर्डर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, दो ट्रिप मीटर, फ्यूल इकोनामी इंडिकेटर, इंजन टेंपरेचर, स्पीड रिकॉर्डर, एवरेज स्पीड रिकॉर्डर, क्लॉक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी आदि की सुविधा दी गई है. इसके अलावा नए एसआर 125 में एलईडी हेडलाइट और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का भी फीचर्स देखने को मिलता है.

ये भी पढे़ : 28 सितंबर को घरेलू बाजार में धूम मचाने आ रही BMW iX1 कार, देगी 440km की रेंज, जानें खासियत

7,227 रुपए में घर ले जाएं इसे

कंपनी ने इस स्कूटर को करीब 1.24 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत पर पेश किया है. हालांकि ऑन रोड इसे खरीदने के लिए आपके पास करीब 1.44 लाख रुपए होना चाहिए. यदि आपके पास इतने पैसे नहीं है तो आप इसे ईएमआई ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं. फाइनेंस प्लान के जरिए इसे खरीदने पर आपको किसी भी बैंक से 1,37,304 रुपए का लोन मिल जायेगा. इसके बाद आप एजेंसी को 7,226 रुपए का डाउन पेमेंट कर स्कूटर को अपने नाम करा सकते हैं. इसके बाद 10% की ब्याज दर से आपको 3 साल तक 4,958 रुपए प्रतिमाह ईएमआई भरना होगा.

मुकाबला

आपको बता दें, ये स्कूटर घरेलू बाजार में Honda Grazia 125, Yamaha RayZR 135, Hero Maestro 125, TVs Ntorq 125 आदि स्कूटर्स को टक्कर देता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें