IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम दो मुकाबले जीत चुकी है. इंदौर में जीत के साथ ही भारतीय टीम ने इस सीरीज को अपने नाम कर लिया था. लेकिन मुकाबले का अंतिम मैच अभी बाकी है जो के राजकोट में खेला जाएगा. यह मुकाबला महज़ एक औपचारिक मुकाबला है. भारतीय टीम जहां इस मुकाबले को जीत 3-0 से क्लीन स्वीप करना चाहेगी तो वहीं ऑस्ट्रेलिया विश्व कप से पहले एक मुकाबला जीतना चाहेगी. हालाकि इस मैच में भारतीय प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
इस कारण नही खेलेंगे गायकवाड
कल राजकोट में होने वाले सीरीज के अंतिम मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन काफी अलग दिख सकती है. दरअसल इस टीम के ओपनर ऋतुराज गायकवाड और मुकेश कुमार प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नही होंगे. दरअसल ऋतुराज गायकवाड और मुकेश कुमार को एशियन गेम्स के लिए चीन रवाना होना है. इस कारण वह टीम के साथ नही होंगे. आपको बता दें एशियन गेम्स में भारतीय टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड के हाथों में हैं. साथ ही एशियन गेम्स के स्क्वॉड में कई युवा खिलाड़ी मौजूद है. जिसमे मुकेश कुमार का भी नाम शामिल है.
मुकेश की जगह लेंगे बुमराह
वही इस सीरीज के अंतिम मुकाबले में मुकेश कुमार की जगह भारत के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह लेंगे. दरअसल मुब्रह इंदौर में हुए मुकाबले में टीम के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. वही इस मुकाबले में कई और दिग्गजों की वापसी होने वाली हैं जिसके कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान और घातक बल्लेबाज विराट कोहली और हार्दिक पांडे जैसे खिलाड़ी टीम के प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे. साथ ही इस आखिरी मुकाबले में टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी. विश्व कप से पहले इन खिलाड़ियों के लिए यह बड़ा मौका है.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें