Home Blog Page 313

खराब हो गया Pan Card,तो यहां से डाउनलोड करें बिल्कुल नया, देखें बेहद आसान तरीका

0

E-Pan Card: अगर आपका पैन कार्ड काफी पुराना हो चुका है और देखभाल सही तरीके से न करने की वजह से उसकी विजुअलिटी (साफ) नहीं आ रही है. तो आप एक नया पैन कार्ड अपने घर से ही अपने मोबाइल से निकल सकते है. जानिए कैसे ?

E-Pan Card
E-Pan Card

आज के समय में आधार कार्ड की तरह पैन कार्ड भी लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है. स्कूल, कॉलेज से लेकर बैंक का हर एक काम पैन कार्ड के माध्यम से किया जा रहा है. ऐसे में कई लोगों ने कई सालों पहले ही पैन कार्ड बनवा रखा है. लेकिन किसी कारण बस उसकी विजुअलिटी सही तरीके से नहीं आ रही है. तो आज हम आपको कुछ ऐसे स्टेप्स बताने जा रहे है. जिसकी मदद से आप कुछ मिनटों में अपना नया पैन कार्ड पा सकते है.

ऐसे चेक करें ऑनलाइन पैन कार्ड

अगर आपको अपना पैन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन देखना है तो उसके लिए सबसे पहले आपको इनकम टैक्स ई-फाइलिंग की आधिकारिक वेबसाइट www.incometax.gov.in पर जाना होगा. यहां होम पेज पर आपको Instant e-pan के ऑप्शन पर क्लिक करके चेक कर लेना होगा.

यहां से डाउनलोड करें

• सबसे पहले आपको इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट खोलकर Instant E-PAN के ऑप्शन को क्लिक करना होगा.

• अब आप Get New e-PAN के लिंक पर क्लिक करें.

• यहां आपको आधार नंबर डालकर और दी गई शर्तों पर सहमति दें.

• इसके बाद आपके आधार OTP से सत्यापन के लिए सहमति मांगी जाएगी. जिसे आप ओके के रूप में दें.

• अब प्रोसेस पूरा होने के बाद आप अपने पर्सनल डिटेल्स को एक बार सरसरी निगाह से चेक करें और OTP से सत्यापित करें.

• जिसके कुछ समय बाद आपके मोबाइल पर आपका ई-पैन कार्ड दिख जाएगा. जिसे आप डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकलवा लें.

ये भी पढ़े: अब घर बैठे बन जाएगा Ayushman Card, फॉलो करें ये स्टेप्स

E-PanCard को PDF से कैसे निकालें ?

वहीं अगर आप ई-पैन कार्ड पीडीएफ को डाउनलोड कर चुके है और उस पीडीएफ फाइल को ओपन करना चाहते है उसके लिए आपसे PAN card pdf password मांगा जाता है. इसके बाद यहां पर अपनी जन्मतिथि, जो PAN card password के लिए इस्तेमाल की जाती है. उदाहरण के तौर पर 07/05/2001 है तो आप इसके 07052001 के रूप में दर्ज कर सकते है, अब आपके सामने अपना ई-पैन कार्ड पीडीएफ खुल जायेगा .

आधार नंबर से भी चेक करें Pancard का स्टेटस

अगर आप आधार नंबर से पैन कार्ड (Pancard) स्टेटस चेक करना चाहते है तो उसके लिए सबसे पहले आपको सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ को ओपन करना होगा. इसके बाद Instant E-Pan के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा. अब आपको Check Status/ Download Pan का एक ऑप्शन दिखाई देगा जिसे क्लिक करके आपको Continue करना होगा. इसके बाद अप अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालकर वेरिफाई कर लें.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Babar Azam ने PCB से चल रहे विवाद पर तोड़ी चुप्पी, भारत आने से पहले कही बड़ी बात

0

Babar Azam: 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम भारत पहुंचने वाली है. भारत पहुंचने से पहले पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आज़म ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबर आज़म ने कई तरह के सवालों का जवाब दिया. बाबर आज़म ने पीसीबी से चल रहे विवाद पर भी खुल कर बोला. बाबर ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया के टीम का पूरा फोकस फिलहाल खेल पर है और वे विश्व कप के लिए तैयार हैं.

Babar Azam ने क्या कहा

बाबर से जब सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया ”हम प्रयास करते हैं कि इसको साइड में रखा जाए. हमारी कोशिश है कि पूरा फोकस खेल पर रहे. मेरी कोशिश है कि लड़कों पर ज्यादा प्रेशर न रहे, मैं ही सब कुछ हैंडल करूं. कॉन्ट्रैक्ट पर हम लोग पीसीबी से बात कर रहे हैं, उम्मीद है कि सब सही होगा.”

वहीं बाबर ने अपने खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हुए कहा ”जब मुख्य गेंदबाज़ विकेट देता और फिर विकेट नहीं ले पाता है तो हम लोग इसके पीछे की वजह जानने की प्रयास करते हैं. मेरा ऐसा मानना है कि जब कोई प्लेयर अच्छा करता है तो सब अच्छा कहते हैं. लेकिन बुरा वक्त आने पर सब साथ नहीं देते हैं. लेकिन हम लोग साथ देते हैं.”

ये भी पढ़े:Nepal Cricket ने Asian Games में रचा इतिहास, इस खिलाड़ी ने तोड़ डाला युवराज सिंह का रिकॉर्ड

14 को भिड़ेगा भारत-पाक

Babar Azam
Babar Azam

आपको बता दें पाकिस्तान की टीम काफी लंबे समय बाद भारत आ रही है. बाबर आज़म की अगुवाई वाली इस टीम का मुकाबला 14 अक्टूबर को भारत के साथ होना है. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वही पाकिस्तान के कप्तान ने भारत से मुकाबले पर बोलते हुए कहा कि हमारा फोकस सिर्फ भारत के साथ मुकाबले पर नही है. हमारा फोकस बाकी और भी मुकाबलों पर है. हम पूरे वर्ल्ड कप पर फोकस कर रहें हैं. अब देखने वाली है के आने वाले 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान दोनों में से कौन टीम विजय होती है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

कार की AC नहीं कर रही कुलिंग, तो फॉलो करें ये टिप्स, मिनटों में मिलेगी शिमला जैसी ठंड

0

Car AC Cooling tips: आज के समय जब भी लोग कोई नई कर खरीदने जाते हैं तो सबसे पहले उस कार में क्या-क्या फीचर्स जैसे कि, सनरूफ, इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एसी पर नजर मारते हैं. लेकिन खासकर गर्मी के मौसम में लोगों को ऐसी की जरूरत होती है. अब अगर ऐसे में कार में लगी ऐसी अचानक खराब हो जाती है तो उनके लिए कार चलना बेहद मुश्किल का काम हो जाता है.सरल भाषा में समझे अगर आप किसी कार में बैठकर ऑफिस जा रहे हैं और उसकी ऐसी खराब है तो आपसे भी गर्मी सहन नहीं होगी. जिसको ठीक करवाने के लिए आप सबसे पहले मैकेनिक के पास जाएंगे.

यानी अगर आपके कार की एसी खबर हो चुकी है तो कोई बात नहीं आपको किसी मैकेनिक के पास जाने की भी जरूर नहीं है. क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले है जिसकी मदद से आप आसानी से बिना किसी खर्च के ठीक कर सकते है. लेकिन उसके लिए आपको इन तरीकों को फॉलो करना होगा. आइए जानते है..

कार के AC कंडेसर को रखें साफ

आज के समय भी लोग गाड़ी चलाकर ऑफिस से घर या लॉन्ग ट्रिप्स घर लेकर पहुंचते हैं. तो उसे उसी अवस्था में छोड़कर चले जाते हैं. लेकिन जब उन्हें दोबारा जरूरत पड़ती है तो वो आकर उसमें चाबी लगाकर निकल जाते हैं. यही एक वजह है की लोगों के कार की एसी जल्दी खराब होती है. वहीं एक्सपर्ट भी सलाह देते हैं कि कर की एक के कंडेसर को हमेशा साफ रखना चाहिए. अगर आप इसे साफ रखते हैं तो आपकी कार का एसी बेहतर प्रदर्शन कर पाएगा.

ये भी पढ़े: Bajaj Pulsar N150 : मार्केट में भौकाल मचाने आ गई नई पल्सर बाइक, जानें कीमत और खासियत

गाड़ी को हमेशा छाव में करें खड़ी

आज लोगों की सबसे बड़ी गलती है कि अपनी गाड़ी को कहीं भी पार्क करके निकल जाते हैं. जबकि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि कड़कड़ाती धूप में बाहर खड़ी होने की वजह से गाड़ी अंदर से हिट हो जाती है. ऐसे में जब आप गाड़ी के अंदर बैठेंगे तो आपको खुद बैठने का मन नहीं करेगा और इसी वजह से लंबे समय बाद ऐसी कूलिंग करता है. वहीं एक्सपर्ट भी इस बात से सलाह देते हैं कि हमेशा गाड़ी को किसी अच्छे जगह पार्क करना चाहिए.

इन बातों का भी रखें ध्यान

• एयर फिल्टर को हमेशा साफ रखें
• थर्मोस्टेट सेटिंग को चेक करें
• कंप्रेसर को चेक करते रहें.
• एक मोटर को समय पर चेक करें.
• एक को हमेशा 22 से 24 डिग्री के बीच ही चलना चाहिए.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

श्रीलंका ने किया ICC World Cup के लिए टीम का ऐलान, शनाका के हाथों में सौंपी कमान

0

ICC World Cup: विश्व कप में अब महज़ कुछ ही दिन बाकी रह गए है. ऐसे में टीमों का भारत आने का सिलसिला शुरू हो गया है. वही इस विश्व कप को लेकर श्रीलंका ने आज टीम का ऐलान कर दिया. श्रीलंका ने इस टीम की कमान शनाका के हाथों में सौंपी है. वहीं उप कप्तान के रूप में कुशल मेंडिस को नियुक्त किया गया है. 15 सदस्यों वाली इस टीम में श्रीलंका के दिग्गजों के साथ साथ युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है.

युवा खिलाड़ियों को मिला मौका

श्रीलंका की टीम अपने मुकाबले का ऐलान साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेगी. 7 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मुकाबला होगा. श्रीलंका के टीम में स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसारंगा शामिल नही है. दरअसल वह चोटिल है इसी कारण वह टीम का हिस्सा नही बन पाए. एशिया कप में कमाल का प्रदर्शन दिखाने वाले खिलाड़ी दुनिथ वेलालगे को भी टीम में शामिल किया गया है. आपको याद दिला दूं दुनिथ वेलालगे ने भारत के खिलाफ 5 विकेट झटके थे. वही इस टीम में युवा तेज़ गेंदबाज मथीश पथिराना को भी जगह मिली है. पथिराना आईपीएल में चेन्नई के लिए खेल चुके हैं ऐसे में उनके लिए भारत की पिच समझी हुई है. जिससे श्रीलंकाई टीम को काफी मदद मिल सकती है.

ये भी पढ़े:Nepal Cricket ने Asian Games में रचा इतिहास, इस खिलाड़ी ने तोड़ डाला युवराज सिंह का रिकॉर्ड

इन दिग्गजों को रखा गया टीम में

ICC World Cup, Sadeera Samarawickrama
Sadeera Samarawickrama

वहीं आपको बता दें एशिया कप के अच्छे फॉर्म में दिखे सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका को भी टीम में रखा गया है. शनाका की अगुवाई वाली इस टीम में दिग्गज खिलाड़ियों के साथ युवाओं को भी मौका दिया गया है. आपको बता दे श्रीलंका ने भारत से एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला था. यह मुकाबला श्रीलंकाई टीम के लिए बेहद शर्मनाक रहा था. और भारत ने एशिया कप का खिताब जीता था.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

पेंशन धारकों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के नाम पर लगा रहे चुना, लखनऊ पुलिस ने जारी किया अलर्ट

0

Cyber crime: आज के समय में साइबर क्राइम इतनी तेजी से फैल चुका है कि लोग अब इस अपराध के चंगुल में कैसे ना कैसे फस जा रहे हैं. जब तक उन्हें इस बात का अंदाजा लगता है तब तक उनके साथ फ्रॉड हो चुका होता है. वैसे तो तरह-तरह के फ्रॉड के जरिए ये लोग आम लोगों को फसाते हैं. वहीं अब पेंशन धारकों को अपना निशाना बना रहे हैं. जिसे देखते हुए साइबर क्राइम हजरतगंज पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है.

Cyber Crime Hazratganj
Cyber Crime Hazratganj

पूरे डिटेल के साथ करते है कॉल

साइबर ठग सबसे पहले पेंशन धारकों को “जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन अपडेट करने के लिए कॉल किया जा रहा है. हालांकि, उनके पास पहले से ही पेंशन धारकों का पूरा डेटा जैसे नियुक्ति का दिनांक, सेवानिवृत्ति का दिनांक, ppo नंबर (पेंशनभोगी भुगतान आदेश संख्या), आधार कार्ड संख्या, स्थायी पता, ईमेल आईडी, सेवानिवृत्ति पर प्राप्त राशि, मासिक पेंशन, नॉमिनी आदि की जानकारी होती है. उन्हें इस पूरे डेटा के साथ कॉल करते हैं.

ये भी पढ़े: ट्रेन छोटे बच्चों के टिकट बुक करने का क्या है नियम? पढ़ें पूरी जानकारी

ऐसे फंसा रहे लोगों को चंगुल में

अब ऐसे में पेंशन धारक को यह विश्वास दिलाते है कि, वे पेंशन निदेशालय से बात कर रहें हैं. वो पेंशन धारकों का पूरा डेटा बताते हुये उनका जीवन प्रमाण पत्र अपडेट करने के लिए ओटीपी मांगते हैं. एक बार जब पेंशन धारक फोन पर आये हुये ओटीपी को साझा कर देते हैं तो, जालसाजों को पेंशन धारक के बैंक खाते का डायरेक्ट एक्सेस कन्ट्रोल मिल जाता है. जिसके बाद वे पेंशन धारक के खाते में जमा पैसा तुरन्त दुसरे ‘फर्जी बैंक खातों’ या ‘वॉलेट’ में एक्सचेंज कर देते हैं.

फ्रॉड से बचाएं अपने आप को

दरअसल, आपको आपके जानकारी के लिए बता दें कि, ‘पेंशन निदेशालय’ की ओर से कभी भी किसी पेंशन धारक को उनका ‘जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन अपडेट करने के लिए कॉल नहीं किया जाता है और न ही ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र अपडेट कराने का कोई रूल है. वहीं जारी किए गए अलर्ट में ये भी कहा गया है कि, यह पेंशन धारक का कर्तव्य है कि वे अपने जीवन प्रमाण पत्र को व्यक्तिगत रूप से पेंशन निदेशालय में जाकर अपडेट करायें और इस तरह आने वाली फर्जी कॉलो से बचे, वर्ना नजदीकी साइबर क्राइम सेल को सूचित करें.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Bajaj Pulsar N150 : मार्केट में भौकाल मचाने आ गई नई पल्सर बाइक, जानें कीमत और खासियत

0

Bajaj Pulsar N150 : बजाज ऑटो ने भारतीय मार्केट में Bajaj Pulsar N150 बाइक को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे 1,17,77 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया है. खास बात ये है कि नई बाइक Bajaj Pulsar N160 से मिलती जुलती है. ऐसे में चलिए बाइक में मिलने वाले खासियत के बारे में जानते हैं.

Bajaj Pulsar N150
Bajaj Pulsar N150

Bajaj Pulsar N150 : कैसा है इसका लुक

आपकी जानकारी के लिए बता दें, पल्सर N 150 का लुक Bajaj Pulsar N160 से मिलती जुलती है. इसके साथ ही बाइक में बजाज पल्सर N 160 के समान फीचर्स का भी इस्तेमाल किया है. इसमें एक एग्रेसिव एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप का इस्तेमाल किया गया है जो कि पल्सर की पुरानी मॉडल के वुल्फ आई हेडलैंप के विकसित एडिशन जैसा दिखता है.

Bajaj Pulsar N150 : इंजन

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी ने इसमें 149.68सीसी, सिंगल सिलेंडर फाई, 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 14.5पीएस की पावर और 13.5एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि कंपनी ने इसमें पुरानी मॉडल की तरह ही 45 से 50 केएमपीएल का माइलेज प्रदान कराया गया है.

ये भी पढे़ : 28 सितंबर को घरेलू बाजार में धूम मचाने आ रही BMW iX1 कार, देगी 440km की रेंज, जानें खासियत

मुश्किल सड़कों पर भी भरेगी उड़ान

आपको बता दें, पल्सर के नई बाइक में पीछे की तरफ मोनो शॉक यूनिट और आगे की तरफ टेलीस्कोपिक यूनिट का इस्तेमाल किया गया है. वहीं, ब्रेकिंग के लिए बाइक में सिंगल चैनल एबीएस के साथ 240mm डिस्क और पीछे की तरफ 130mm का ड्रम दिया गया है जो मुश्किल भरें सड़कों पर उड़ान भरेगी.

इन रंगों में आयेगी बाइक

आपको बता दें, Bajaj Pulsar N 150 में मौजूदा N 160 के समान फीचर्स दिया गया है.इसमें स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एलईडी ब्रेक/टेल लाइट आदि सुविधा दी गई है. ऐसे में यदि आप इस बाइक को खरीदते हैं तो आपको ये तीन रंग – Racing Red, Ebony Black and Metallic Pearl White में मिलेगी.

Bajaj Pulsar N160 Vs N150

आपको बता दें,‌ Bajaj Pulsar N 160 में 164.82सीसी, सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 15.7बीएचपी की पावर और 14.65एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं, इसकी कीमत 1.23 लाख एक्स शोरूम है. जबकि Bajaj Pulsar N 150 में 149.68सीसी का इंजन का इस्तेमाल किया गया है और इसकी कीमत 1,17,77 रुपए है. खास बात ये है कि दोनों बाइक 3 रंगों में आती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

ICC World Cup: इस खिलाड़ी ने विश्व कप में जड़े हैं सबसे ज़्यादा छक्के, नाम सुन कांपते थे गेंदबाज़

0

ICC World Cup: भारत में इस वर्ष विश्व कप का आयोजन होने वाला है. इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. टीम का भारत आना भी शुरू हो गया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले ही भारत में थी, आज अफगानिस्तान की टीम भी भारत आ गई है. वहीं विश्व कप से सभी को काफी उम्मीदें होती हैं. सभी चाहते है के वह विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करें. वहीं फैंस भी इस मुकाबले में बल्लेबाजों से खूब छक्कों की उम्मीद करते है. लेकिन क्या आपको बता है विश्व कप में अब तक किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा छक्के लगाएं हैं.

क्रिस गेल

ICC World Cup, Chris Gayle
Chris Gayle

इस सूची के सबसे पहले स्थान पर वेस्ट इंडीज के घातक बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम शामिल है. क्रिश गेल ने विश्व कप के इतिहास में अबतक सबसे ज़्यादा छक्के जड़ें हैं. गले ने विश्व कप में खेले गए 35 मैच की 34 मुकाबलों में 49 छक्के जड़ें है. कोई भी दूसरा खिलाड़ी गेल के आस पास भी नहीं है. गेल ने क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बना रही है. टेस्ट हो या वनडे या फिर टी 20 मुकाबला गेल हमेशा बड़े शॉट्स खेलते नज़र आते हैं.

ये भी पढ़े:IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतिम मुकाबला आज, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट, प्लेइंग इलेवन

एबी डिविलियर्स

ICC World Cup, AB De Villiers
AB De Villiers

वही इस सूची में दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के घातक बल्लेबाज़ और मिस्टर 360 क्रिकेट एबी डिविलियर्स का नाम शामिल है. एबी डिविलियर्स ने विश्व कप में खेले गए 23 मैच के 22 परियों में कुल 37 छक्के जड़ें हैं. एसबी डिविलियर्स बड़े शॉट्स लगाने के लिए जाने जाते है.

रिकी पोंटिंग

ICC World Cup , Ricky Ponting
Ricky Ponting

वहीं इस सूची में तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम शामिल है. रिकी पोंटिंग की गिनती विश्व कप के सफल कप्तानों में होती हैं. पोंटिंग ने विश्व कप में खेले गए 46 मैचों की 42 परियों में कुल 31 छक्के जड़ें हैं. रिकी ने ऑस्ट्रेलिया को अपनी कप्तानी में विश्व कप का खिताब भी जिताया था.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

50km की रेंज और कातिलाना लुक से इस Scooter ने लड़कियों को बनाया दीवाना, कीमत ₹1 लाख से भी कम

0

Hero Pleasure Plus Xtec : मौजुदा समय में भारतीय मार्केट में स्कूटर्स की डिमांड काफी बढ़ गई है. जिस कारण नई से लेकर पुरानी कंपनी तक एक से बढ़कर एक फीचर्स से लैस, पावरफुल इंजन और बढ़िया रेंज वाला स्कूटर्स पेश कर दिया है. हालंकि, इन सभी खूबियों से लैस स्कूटर्स घरेलू बाजार में बहुत कम संख्या में उपलब्ध है. ऐसे में यदि आप भी अपने लिए कम कीमत में बढ़िया रेंज और परफार्मेंस वाला स्कूटर ढूंढ रहे हैं तो Hero का ये स्कूटर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.

Hero Pleasure Plus Xtec
Hero Pleasure Plus Xtec

दरअसल हम जिस स्कूटर की बात कर रहे हैं उसका नाम Hero Pleasure Plus Xtec है. इस स्कूटर में शानदार लुक मिलने के साथ साथ पावरफुल इंजन भी उपलब्ध कराया गया है. ये स्कूटर करीब 50केएमपीएल का माइलेज ऑफर करता है. ऐसे में चलिए इसकी डिटेल जानते हैं..

Hero Pleasure Plus Xtec : इंजन

इस स्कूटर में 110 सीसी, एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 7000 आरपीएम पर 8 बीएचपी की पावर और 5500 आरपीएम पर 8.7 एमएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. वहीं, बेहतर फ्यूल इकोनामी के लिए इसका मोटर i3s ऑटो स्टार्ट स्टॉप फंक्शन का प्रयोग जारी रखती है.बता दें, स्कूटर के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक लगाया गया है. इसका कुल वजन 106kg है और इसमें 4.8 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी दिया गया है.

ये भी पढे़ : Aprilia SR 125 : ₹7,226 की डाउन पेमेंट पर घर ले जाएं ये स्कूटर, घरवाले देखते ही हो जायेंगे खुश

इन खूबियों से है लैस

Hero Pleasure Plus Xtec में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल टकोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट आदि की सुविधा दी गई है. ये कंसोल फोन बैटरी स्टेटस, कॉल एसएमएस अलर्ट, मैसेज नोटिफिकेशन, आदि की जानकारी स्क्रीन पर देता है. हालांकि, इसमें हेलोजन यूनिट्स के जगह एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप का इस्तेमाल किया गया है.

कीमत है 1 लाख से भी कम

आपको बता दें, ये स्कूटर कुल 2 वेरिएंट और और चार रंगों में आता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 79,458 रुपए है हालांकि ऑनरोड इसकी कीमत करीब 93 हजार हो जाती है. वहीं, इसका मुकाबला Activa 6G से होता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

बाल हो गए हैं सफेद, तो आज से ही नारियल तेल में मिलाकर लगाना शुरू करें ये चीज, 7 दिन में दिख जाएगा असर

0

White Hair Treatment: आज के समय में हेयर फॉल के साथ-साथ बालों के सफेद होना एक बड़ी समस्या बन चूका है. कम उम्र के युवाओं से लेकर बड़े बुजुर्ग तक के बाल झड़ने और सफेद होने शुरू हो गए हैं. खैर बड़े-बुजुर्ग का बाल झड़े तो उनके लिए कोई समस्या नहीं है. लेकिन अगर कम उम्र के युवाओं का बाल झड़ना और सफेद होना शुरू हो जाए तो उनके सामने कई परेशानियां खड़ी हो जाती हैं. आज ऐसा दौर चल रहा है कि 18 साल से कम उम्र के युवा 18 साल से अधिक के युवा बालों के झड़ने की समस्या से परेशान हो चुके हैं.

अगर आप भी बालों के झड़ने की समस्या से परेशान हैं या आपके बाल सफेद हो चुके हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुक्से के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसकी मदद से आप अपने बाल को 7 दिन काफी हद तक ठीक कर सकते हैं. आइए जानते है..

ये भी पढ़े: Skin Care : आज से ही स्किन पर लगाना शुरू करें फिटकरी,खिल उठेगा चेहरा

बालों के लिए नारियल का तेल कितना फायदेमंद ?

आज लोग अपने बालों में तरह-तरह के तेल का इस्तेमाल करते हैं. कुछ लोग खूबसूरत देखने के लिए तो कुछ लोग बालों की लंबाई पाने के लिए अलग-अलग कंपनियों के तेल का इस्तेमाल करते हैं. वहीं आपका भी बाल सफेद हो चुका है तो आप घर में मौजूद सरसों का तेल अपने बालों में इस्तेमाल कर सकते हैं. किसके लिए आपको तीन चम्मच सरसों का तेल और एक चम्मच नारियल का तेल और एक चम्मच मेथी के दाने का मिश्रण बनाकर लगा लेना होगा. जिसका असर आपको कुछ दिनों में ही देखने को मिल जाएगा.

आंवला पाउडर का करें इस्तेमाल

बाल को काला करने के लिए आप नारियल के तेल में आंवला पाउडर मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको तीन चम्मच नारियल का तेल और दो चम्मच आंवला पाउडर मिलाकर एक बर्तन में गर्म करने के बाद उसे कुछ समय ठंडा कर ले और अपने बालों के जड़ों तक उसका मसाज करें. फिर उसे उसी हालत में रात भर के लिए छोड़ दें और सुबह उठने के बाद शैंपू से साफ कर लें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Inverter में पानी डालते समय रखें इन बातों का ध्यान, वर्ना हो सकता है हादसा

0

Inverter Battery Water Filling Tips: आज के समय में एक तरफ लोग बढ़ती बिजली की कीमत से परेशान है तो दूसरी तरफ लोग अपने घरों में इन्वर्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन इन्वर्टर लोगों के लिए बिजली जाने के बाद काफी काम का माना जाता है. लेकिन इन्वर्टर इस्तेमाल करते समय कई सारी सावधानियां बरतने की जरूरत होती है वरना कभी भी हादसा हो सकता है. हालांकि, लोग भी इतने लापरवाह होते हैं कि बताए गए एक्सपर्ट की राय के मुताबिक न चलकर अपने मनमानी करते हैं जिसकी वजह से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है. आइए जानते है.

Inverter Battery Water Filling
Inverter Battery Water Filling

दरअसल, इन्वर्टर (Inverter) की बैटरी का पानी जब सुख जाता है तो लोग उसमें कई बार आरो का पानी इस्तेमाल कर लेते हैं तो कई बार लोग साधारण पानी ही डाल देते हैं. जो की उन्हें नहीं करना चाहिए. अगर आपको इस बात को लेकर कंफ्यूजन हो रहा है तो आप किसी एक्सपर्ट की राय ले सकते हैं और उसके बताए गए राय के मुताबिक आप इन्वर्टर की बैटरी में पानी इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन लोग मनमानी कर बैठते हैं और कई बार हादसे का शिकार भी हो जाते हैं.

ये भी पढ़े: ज्यादा बिजली बिल से आ गए हैं तंग, तो इन छोटी-छोटी चीजों को ना करें नजरअंदाज,आएगा कम

ऐसे डालें Inverter की बैटरी में पानी

सबसे जरूरी बात जब भी आप इन्वर्टर (Inverter) की बैटरी में पानी इस्तेमाल करें तो डिस्टिल्ड वॉटर का इस्तेमाल करें. भूल कर भी इसमें नल और आरो का पानी इस्तेमाल न करें जो बैटरी को खराब कर सकती है. डिस्टिल्ड वॉटर को आप मार्केट से या फिर ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगा सकते हैं. लेकिन इन्वर्टर की बैटरी में पानी डालते समय आपको सबसे जरूरी बात हमेशा ध्यान में रखना चाहिए कि पानी को धीरे-धीरे किसी बोतल की मदद से डालना चाहिए. वरना अधिक पानी होने की वजह से उसमें मौजूद केमिकल उबाल मारता है तो वह आपके फेस पर आकर लग सकता है. जिसकी वजह से आपका फेस खराब हो सकता है.

कब बदल देना चाहिए पानी ?

जब आप किसी दुकान से इन्वर्टर (Inverter) खरीदते हैं तो वह दुकानदार या फिर एक्सपर्ट आपको राय देता है कि आप हर 45 दिन में इन्वर्टर की बैटरी का पानी जरूर चेक करें. और हमेशा इस बात को ध्यान में रखें कि बताएंगे न्यूनतम स्तर से नीचे पानी न जाने पाए अगर पानी आपको कम लग रहा है तो आप इन्वर्टर की बैटरी में वाटर दोबारा से डाल सकते हैं. वैसे तो कंपनियां बैटरी में ग्रीन और रेड लाइन देकर रखते हैं. ताकि लोगों को इस बात का अनुमान रहे की पानी ग्रीन लाइन तक ही रहे और रेड लाइन से नीचे ना जाए.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल