Home Blog Page 315

ICC World Cup: विश्व कप के लिए भारत पहुंची अफ़ग़ानिस्तान की टीम, अलग लुक में दिखे राशिद खान

0

ICC World Cup: विश्व कप 2023 का आगाज़ 5 अक्टूबर से भारत में होने जा रहा है. इसको लेकर सभी टीमें तैयार हैं. वहीं इसको लेकर सभी टीमों का भारत आना लगभग शुरू हो गया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले ही भारत पहुंची हुई है. वहीं अब अफगानिस्तान की टीम ने भी भारत की ज़मीन पर दस्तक दे दी है. अफगानिस्तान के साथी खिलाड़ी विश्व कप के लिए भारत आ चुके हैं. आपको बता दें अफगानिस्तान के कई खिलाड़ी भारत में आईपीएल खेल चुके है इस कारण वह भारत की पिच को बखूबी जानते होंगे.

भारत पहुंची अफगानिस्तान की टीम

Rashid Khan
Rashid Khan

सभी की नजर अफगानिस्तान के स्टार ऑल राउंडर राशिद खान और मोहम्मद नबी पर होगी. दरअसल यह दोनो ही काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं. और दोनो ही भारत में कई मुकाबले खेल चुके हैं. वहीं अफ़ग़ानिस्तान की te युवा खिलाड़ी इबराहिम जादरान से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहें हैं. इबराहिम जादरान ने ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मुकाबले तो नही खेले हैं लेकिन वह घरेलू मुकाबलों में काफी एक्टिव रहें हैं. इबराहिम जादरान ने अबतक कुल 19 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 911 रन बनाएं हैं.

ये भी पढ़े:IND vs AUS: शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने खेला यह मज़ेदार खेल, देखें किसने मारी बाज़ी

खिलाड़ियों ने मांगी दुआ

Afghanishtan Team

आपको बता दें अफगानिस्तान की टीम ने भारत रवाना होने से पहले सोशल मीडिया साइट एक्स (ट्विटर) पर कई तस्वीरें साझा की. इन तस्वीरों में अफगानिस्तान के खिलाड़ी दुआ मांगते हुए दिखाई दे रहें हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अफगानिस्तान के सभी खिलाड़ी इंडिया आ चुके हैं. गौरतलब हो के अफगानिस्तान का अगला मुकाबला बांग्लादेश के साथ खेला जाएगा. वहीं अफगानिस्तान का दूसरा मुकाबला भारत के साथ 11 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा. वही टीम सेमीफाइनल मुकाबले से पहले आखिरी मैच 10 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

28 सितंबर को घरेलू बाजार में धूम मचाने आ रही BMW iX1 कार, देगी 440km की रेंज, जानें खासियत

0

BMW iX1 : भारतीय मार्केट में बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहनों को क्रेज को देखते हुए लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भी अपनी लोकप्रिय कार X1 को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करने का फैसला किया है. बता दें, इस आगामी कार का नाम BMW iX1 होगा, जिसे 28 सितंबर को लॉन्च किया जायेगा. ऐसे में चलिए कार की डिटेल जानते हैं.

BMW iX1
BMW iX1

आपकी जानकारी के लिए बता दें, BMW iX1, बीएमडब्ल्यू X1 पर आधारित है, जो FY 2023 में बीएमडब्ल्यू की सबसे अधिक बिकने वाली कारों में से एक है. मौजुदा समय में कंपनी भारतीय मार्केट में कुल तीन इलेक्ट्रिक गाडियां – i4 Sedan, iX SUV और i7 Luxury sedan की बिक्री करती है. iX1 के लॉन्च होने के बाद इस सेगमेंट में अब कुल चार कारें हो जाएंगी.

ये भी पढे़ : महज ₹3 हजार की टोकन राशि पर बुक करें Hero Karizma XMR, मिलेंगे कमाल के फीचर्स, कीमत है इतनी

BMW iX1 : डिजाइन

आपको बता दें, अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार अपनी ICE मॉडल के समान दिखती है. हालांकि इसमें लगा बंपर, साइड स्टेप्स और साइड ग्रिल पर लगे नीले रंग इसे X1 से अलग बनाता है. वहीं, फीचर्स की बात करें तो आपको बता दें, कार में 10.7 इंच का टचस्क्रीन डिसप्ले, डिजिटल ड्राइवर डिसप्ले, इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रायड ऑटो और एप्पल कार प्ले और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स देखने को मिल सकता है.

बैटरी पैक और रेंज

आगामी BMW iX1 में 67.7kWh, लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है जो 313hp की पावर और 494एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा. कार की टॉप स्पीड 180km होगी जबकि ये सिंगल चार्ज में करीब 400 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी. बता दें, ये कार महज 5.6 सेकंड में 0 से 100 किलो मीटर प्रति घंटे का रफ्तार पकड़ लेगी. ग्लोबल मार्केट में ये दो वेरिएंट – eDrive 20 और xDrive 30 में बिक्री के लिए मौजूद है.

कितनी होगी इसकी कीमत

बात करें इसकी कीमत की तो आपको बता दें, फिलहाल कंपनी ने इसके कीमत का खुलासा नहीं किया है, किंतु अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे करीब 60 लाख रुपए की कीमत पर पेश किया जा सकता है. वहीं, ये कार Volvo XC40 Recharge को टक्कर देगी.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

ट्रेन से बाइक, कार पार्सल करने में कितना आता है खर्च, देखें पूरी डिटेल

0

Transport Bike by Train: भारतीय रेलवे से हर रोज करीब करोड़ों लोग सफर करते हैं. ट्रेन (Train) आज के समय में सफर का एक आसान और सुविधाजनक संसाधन माना गया है. लेकिन इंडियन रेलवे की ट्रेनों से लोगों के अलावा लोगों के जरूरत के समान को भी पार्सल किया जाता है. कई बार लोगों को एक राज्य से दूसरे राज्य में बाइक को भेजना होता है. तो उन्हें कितना खर्च करना होता है. अगर आप भी अपनी बाइक को ट्रेन के जरिए पार्सल करवाना चाहते हैं तो आईए जानते हैं कितना पैसा खर्च करना होगा और क्या-क्या दस्तावेज लगेंगे?

इन दस्तावेज की होती है जरूरत

• आधार कार्ड

• पैन कार्ड

• ड्राइविंग लाइसेंस

• पहचान पत्र पासपोर्ट

• बाइक का पंजीकरण प्रमाण पत्र (RC)

• बाइक की बीमा पॉलिसी

ये भी पढ़े: अब घर से साथ लाना होगा खाना,Indian Railways ने वंदे भारत ट्रेनों के अंदर पैक्ड फूड किया बंद

कितना देना होता है चार्ज ?

सामान भेजने का किराया रेलवे वहान के दूरी और वजन के हिसाब से तय करता है. यानी आसान भाषा में समझे तो पार्सल का चार्ज लगेज के मुताबिक सस्ता होता है और यह उस वहान के वजन पर निर्भर करता है. उदाहरण के तौर पर समझे तो अगर आप 500 किलोमीटर दूर अपनी बाइक भेज रहे हैं तो उसके लिए लगभग ₹1200 भाड़ा देना होगा. वहीं इसके अलावा आपको बाइक पैकिंग चार्ज भी देना होगा. जिसके लिए करीब 300 से 500 रुपए खर्च आता है.

पार्सल के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

• बाइक को ट्रांसपोर्ट करते समय आपको अपनी बाइक का पेट्रोल टैंक खाली कर देना चाहिए.

• इसके अलावा आपको मिले कार्ड बोर्ड पर जिस स्टेशन पर आप अपनी बाइक उतारना चाहते हैं उसे स्टेशन का नाम साफ शब्दों में लिख दें.

• मोटरसाइकिल को पैक करने से पहले उसके ब्रेक, क्लच आदि को अच्छे तरीके से चेक कर ढीला छोड़ दें.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

महज ₹3 हजार की टोकन राशि पर बुक करें Hero Karizma XMR, मिलेंगे कमाल के फीचर्स, कीमत है इतनी

0

Hero Karizma XMR : हाल ही में हीरो ने अपनी बहुप्रतीक्षित बाइक Karizma XMR को शानदार फीचर्स और पावरफुल इंजन के साथ लॉन्च किया है. कंपनी ने इसे 1.73 लाख रुपए की कीमत पर भारतीय मार्केट में पेश किया था, हालांकि अब इसके कीमत में अब बढ़ोतरी कर दी गई है. इसके साथ ही बाइक की बुकिंग भी स्टार्ट है. ऐसे में यदि आप इसे खरीदना चाहते हैं तो इसे 3000 रुपए की टोकन राशि पर बुक कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे बुकिंग विंडो केवल 30 सितंबर तक की ओपन रहेगा. इसके बाद बंद कर दिया जायेगा.

Hero Karizma XMR
Hero Karizma XMR

Hero Karizma XMR : इंजन

Karizma XMR में 210सीसी, लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 25.5hp की पावर और 20.4एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. 6-स्पीड गियरबॉक्स वाली इस बाइक को असिस्ट क्लच और स्लिप के साथ जोड़ा गया है. खास बात ये है कि इस बाइक में पहली बार ड्यूल चैनल एबीएस का इस्तेमाल किया गया है.जबकि इसके इंजन को एक स्टील टेलिस फ्रेम में रखा गया है. बता दें, ये बाइक तीन रंग – मैट ब्लैक, रेड और येलो में आती है.

ये भी पढे़ : Royal Enfield Himalayan Vs Yamaha MT 15 V2 में कौन है दमदार, किसमे मिलते हैं अधिक फीचर्स,जानें

Hero Karizma XMR : फीचर्स

Hero Karizma XMR में एलईडी प्रोजेक्टर हैडलाइट,स्मार्टफोन कनेक्टिविटी डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर , डिजिटल एलसीडी, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ड्यूल चैनल एबीएस, कॉल एसएमएस अलर्ट, कॉल नोटिफिकेशन, फास्ट चार्जिंग के लिए यूएसबी की सुविधा, डीआरएल, जैसे फीचर्स दिए गए हैं. वहीं, लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए करिज्मा एक्सएमआर में हर जगह कट्स और क्रीज किया गया है.

कितनी है इसकी कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने Hero Karizma XMR को 1.73 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्च किया था. लेकिन अब इसके कीमत में 7000 रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई है. वर्तमान में बाइक की कीमत 1.80 लाख रुपए है. वही, ये बाइक घरेलू बाजार में KTM RC 200, Yamaha R15 V4, Suzuki Gixxer SF 250 को टक्कर देती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर सरकार देती है इतनी सब्सिडी, ऐसे उठाएं फायदा

0

Electric Vehicle Subsidy: भारत में लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ती जा रही है. हालांकि, इन वाहनों की कीमत अधिक होने की वजह से लोग इन्हें नहीं खरीद पा रहे हैं. लेकिन अब सरकार भी लोगों को इन्हें खरीदने के लिए सब्सिडी ऑफर कर रही है. वहीं पिछले दिनों खबर सामने आई की अब सड़कों पर डीजल से चलने वाली गाड़ियों पर रोक लगाया जाएगा. उनकी जगह पर इथेनॉल से चलने वाली गाड़ियों को मार्केट में उतारा जाएगा. ताकि लोगों को पर्यावरण के साथ-साथ बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमत से छुटकारा मिल जाएगा. आइए जानते है कितना सब्सिडी मिल रहा है?

Electric Vehicle Subsidy
Electric Vehicle Subsidy

दोपहिया से लेकर चार पहिया वाहनों पर मिलती है सब्सिडी

सरकार की ओर से दी जा रही है सब्सिडी राज्य के आधार पर तय किया गया है. जिसमें हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली जैसे राज्य शामिल है. वहीं हरियाणा सरकार की ओर से इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर लगभग 20 से 25 हजार का सब्सिडी दिया जा रहा है. यह सब्सिडी सरकार की ओर से Fame 2 के तहत लोगों को 20 हजार रुपए दोपहिया वाहनों की खरीद पर दिया जा रहा है.

ये भी पढ़े: बेटी को गिफ्ट करें ये सबसे सस्ता Electric Scooter,देखें कीमत और खासियत

सब्सिडी के लिए कैसे करें आवेदन?

• बात अगर यूपी के लिए करें तो इसके लिए आपको upevsubsidy.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.

• यहां पर आपको अपना आईडी पासवर्ड लॉगिन करना होगा.

• अब आपको सब्सिडी पोर्टल और वहान पोर्टल से जुड़ने का मौका मिलेगा.

• जहां आपको एक फॉर्म दिया जाएगा और इस फॉर्म को आप पूरी डिटेल के साथ भर दें.

• इसके बाद आपको पासपोर्ट साइज फोटो डिजिटल हस्ताक्षर पोर्टल पर अपलोड करना होगा.

2030 तक सड़कों पर दौड़ेंगी 50 लाख से अधिक गाड़ियां

पिछले दिनों खबर आई थी कि, अब सड़कों पर डीजल से चलने वाली गाड़ियों पर रोक लगाया जाएगा. क्योंकि इनकी वजह से प्रदूषण की समस्या तेजी से बढ़ रही है और लोग भी बढ़ते पेट्रोल डीजल की कीमत से जूझ रहे हैं. ऐसे में उन्हें छुटकारा दिलाने के लिए सरकार भी उनकी मदद कर रही है. जिन लोगों का बजट सही नहीं है उनके लिए यह सब्सिडी प्लान बेहतर है और सरकार का लक्ष्य की 2030 तक भारतीय सड़कों पर लगभग 50 लाख से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन उतारे जाएंगे.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Jawan के कलेक्शन में आई भारी गिरावट, 19वें दिन का कलेक्शन रिपोर्ट देख रह जायेंगे दंग, जानें

0

Jawan : पिछले 2 सप्ताह से शाहरुख खान और विजय सेतुपति की स्टारर फिल्म ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. दर्शक फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं, जिस वजह से फिल्म ने घरेलू सिनेमा घरों में अभी तक 550 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है. हालांकि, फिल्म की कमाई के ग्राफ में उतार-चढाव भी देखने को मिल रहा हैं. लेकिन फिल्म के 19वें दिन के कलेक्शन रिपोर्ट ने सबको हिला डाला है. इसकी कमाई का ग्राफ एकाएक नीचे आ गया है. ऐसे में चलिए जवान के 19वें दिन का कलेक्शन रिपोर्ट देखते हैं.

ये भी पढ़े: शादी के बंधन में बंध गए Parineeti और Raghav Chadha,जानें क्यों नहीं पहुंची बहन प्रियंका चोपड़ा

Jawan : कलेक्शन

फिल्म ‘जवान‘ ने सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ को पीछे छोड़ने के बाद हाल ही में ब्लॉकबस्टर मूवी ‘पठान’ के लाइफटाइम कलेक्शन को बिट किया है. वहीं, फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है. Sacnilk के रिपोर्ट के मुताबिक, जवान ने तीसरे सोमवार यानी 19वें दिन केवल 5.30 करोड़ रुपए ही कमाए. वहीं, इसे 17वें दिन करीब 12 करोड़ और 18वें 13.95 करोड़ का बिजनेस किया था. जवान ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 566.08 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. जबकि वर्ल्ड वाइड 1004.92 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.

जल्द करेगी 600 करोड़ का आंकड़ा पार

आपको बता दें, भले ही ‘जवान’ की कमाई का ग्राफ नीचे गिर रहा हो लेकिन फिल्म जल्द ही 600 करोड़ रुपए आंकड़ा पार कर लेगी. आपको बता दें, जवान को एटली कुमार के निर्देशन में बनाया गया है. वहीं, इसमें शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण, नयनतारा, संजय दत्त, विजय सेतुपति अहम भूमिका में है.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

BCCI Earning: बीसीसीआई ने WPL के पहले सीजन में की बंपर कमाई, सुनकर उड़ जायेंगे होश

0

BCCI Earning: आईपीएल के तर्ज़ पर शुरू हुए वूमेंस प्रीमियर लीग को ज़बरदस्त सफलता मिली. इस सीजन वूमेंस प्रीमियर लीग से बीसीसीआई ने बंपर कमाई की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने वूमेंस प्रीमियर लीग के पहले ही सीजन से 377.49 करोड़ रुपए की जबरदस्त कमाई की. आपको बता दें वूमेंस प्रीमियर लीग का मुकाबला मुंबई में 4 मार्च से लेकर 26 मार्च तक हुआ था. इस पहले सीजन के मुकाबले को मुंबई की टीम ने अपने नाम किया था.

WPL से आएं इतने पैसे

Bcci Earning, Women's premier League
WPL

मीडिया में छपी एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई के ट्रेजरर आशीष शेलार ने गोवा में हुए 25 तारीख की एनुअल जेनरल मीटिंग में पेश किए गए 2022-23 के फाइनेंशियल रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई को को वूमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन में 377.49 करोड़ रुपए की कमाई हुई. आपको याद दिला दे वूमेंस प्रीमियर लीग के पहले साल में कुल 5 टीमों ने हिस्सा लिया था. आपको बता दें पेश किए गए रिपोर्ट के अनुसार वूमेंस प्रीमियर लीग से हुई कमाई बीसीसीआई की कुल कमाई का मात्र 6 प्रतिशत है. बीसीसीआई की कुल कमाई का 37 प्रतिशत सिर्फ इंडियन प्रीमियर लीग से आता है.

ये भी पढ़े:IND vs AUS: शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने खेला यह मज़ेदार खेल, देखें किसने मारी बाज़ी

बीसीसीआई ने की इतनी कमाई

BCCI Earning, BCCI
BCCI

जारी रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई का 38 प्रतिशत कमाई मीडिया राइट्स को बेच कर आया है. जबकि 10 प्रतिशत कमाई मेंस सीनियर टीम के अंतरराष्ट्रीय दौरे से हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई के साल 2022-23 में कुल 6558.80 करोड़ रुपए की कमाई हुई है. जबकि साल 2021-22 में बीसीसीआई ने कुल 4360.57 करोड़ रुपए की कमाई की थी. वही यह भी जानकारी दी गई के साल 2021-22 में कोविड के कारण सिर्फ तीन ही टूर्नामेंट आयोजित हो पाए थे. जिसके कारण थोड़ा नुकसान का सामना करना पड़ा था.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Financial Deadlines: 30 सितंबर तक जरूर निबटा लें ये काम,नहीं तो पछताते रह जाएंगे आप

0

Financial Deadlines: 30 सितंबर की तारीख नजदीक आने को है लेकिन क्या आपको पता है कि इस तारीख तक अगर आपने कई अपने जरूरी काम नहीं निपटाए तो आपको मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है. आइए आपको इन जरूरी कामों के बारे में क्रमवार तरीके से बताते हैं.

Financial Deadlines
RUPEES 2000

2000 रुपए नोट 

सबसे पहले बात करते हैं जो सबसे जरुरी काम है. जी हां अगर अगर 2000 रुपए का नोट आपकी पॉकेट या घर पर रखा हुआ है तो उसको 30 सितंबर तक बैंक में जमा करके करके बदल लें क्योंकि इस तारीख तक अगर आपने नोट नहीं बदले तो यह किसी काम के नहीं रहेंगे.

Financial Deadlines
PPF

पीएफ सुकन्या समृद्धि (PPF,SSY)

आपने अगर पीपीएफ, पोस्ट ऑफिस की स्कीम, सुकन्या समृद्धि योजना या सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में अपना खाता खोल रखा है तो 30 सितंबर तक उसकी केवाईसी करवा लें नहीं तो आपको मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है.

ये भी पढे़ :अकाउंट से पैसे कटने के बाद अगर ATM से नहीं निकलता कैश तो सबसे पहले करें ये काम,मिल जाएगा पैसा 

म्युचुअल फंड (Mutual Fund)

अगर आपने किसी म्युचुअल फंड में अपना पैसा लगा रखा है और आपने अपने नॉमिनी को उसमें ऐड नहीं किया है तो 30 सितंबर तक अपने नोमिनी का नामांकन म्युचुअल फंड में करवा दें.

LIC Dhan Vridhi
LIC Scheme(File Photo)

धन वृद्धि स्कीम (LIC Dhan Vridhi)

अगर आप एलआईसी की धन वृद्धि स्कीम में अपना खाता खोलना चाहते हैं तो जल्दी करें क्योंकि 30 सितंबर तक धन वृद्धि स्कीम में निवेश किया जा सकता है. ये स्कीम में एक निश्चित रकम के साथ आपके और आपके परिवार की आर्थिक सुरक्षा की भी गारंटी देती है.

आपकेलिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

IND vs PAK: हारिस रऊफ का भरता-पाक मुकाबले पर बड़ा बयान, कहा जंग थोड़ी है जो…..

0

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मुकाबला एकतरफा रहा. भारत ने पाकिस्तान को सुपर 4 में एक तरफा हराया. वहीं इस से पहले का मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था. इस मुकाबले के बाद पाकिस्तानी टीम के साथ-साथ पाकिस्तानी फैंस को भी बड़ा झटका लगा है. इसके साथ ही पाकिस्तान को एक और खामियाजा भरना पड़ा. दरअसल भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान के दो बड़े खिलाड़ी चोटिल गए थे.

हारिस रऊफ ने क्या कहा

दरअसल पाकिस्तान में एक इवेंट के दौरान हारिस रऊफ से एक सवाल पूछा गया. दरअसल हारिस रऊफ से भारत और पाक के भिड़त के बारे में पूछा गया जिसका जवाब देते हुए हरीश रऊफ ने कहा यह जंग थोड़ी है जो लड़ाई कर लूं. हारिस से इवेंट के दौरान पूछा गया कि “अब भारत-पाक के मैच में पहले जैसा एग्रेशन देखने को नहीं मिलता है, जो पहले के तेज गेंदबाज करते थे.” जिसका जवाब देते हुए पाकिस्तान के खिलाड़ी ने कहा ““तो क्या लड़ाई कर लूं उनके साथ, क्रिकेट खेल रहे हैं कोई जंग थोड़ी चल रही है. एग्रेशन रहता है बिल्कुल. बाकि लोगों को भरोसा हो या न हो हमें भरोसा है कि हम सबसे बेस्ट टीम हैं. हम अपना बेस्ट देंगे. हम लोगों को नहीं देखते कि लोग आपका यकीन करें या नहीं करें.”

ये भी पढ़े:IND vs AUS: शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने खेला यह मज़ेदार खेल, देखें किसने मारी बाज़ी

पाकिस्तान को बड़ा झटका

IND vs PAK
Haris Rauf

दरअसल भारत के मुकाबले के दौरान पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ नसीम शाह और हारिस रऊफ चोटिल हो गए थे. जिसके बाद यह दोनो ही खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में नही उतरे थे. जिसका बुक्तान पाकिस्तान की टीम को करना पड़ा था और श्रीलंका से हार एशिया कप से बाहर हो गई थी. आपको बता दें विश्व कप के लिए घोषित किए गए पाकिस्तान टीम में नसीम शाह का नाम नही है. चोट के कारण वह विश्व कप नही खेलेंगे. जबकि इस टीम में हारिस रऊफ को शामिल किया गया है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

AIADMK ने BJP से तोड़ा गठबंधन,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर बोला हमला

0

AIADMK BJP breaks alliance: लोकसभा चुनाव से पहले ही बीजेपी की एक बड़ी सहयोगी पार्टी अन्नादुरक ने भाजपा के खिलाफ एक बड़ा फैसला लेते हुए उसे अपना गठबंधन तोड़ लिया है. गठबंधन तोड़ने की चर्चाएं पिछले कुछ दिनों से चल रही थी लेकिन आज आधिकारिक तौर पर अन्नाद्रमुक और बीजेपी के रास्ते अलग-अलग हो गए हैं. आइए इस बारे में आपको विस्तार से जानकारी बताते हैं.

Tamil Nadu BJP president Annamalai
Tamil Nadu BJP president Annamalai

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई पर लगाए ये आरोप

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में पार्टी के नेताओं द्वारा आयोजित एक बड़ी बैठक के बाद अन्नाद्रमुक के नेताओं ने गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया है.अन्नाद्रमुक का आरोप है कि तमिलनाडु के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई के द्वारा पिछले कुछ समय से तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री सहित पार्टी के कई नेताओं पर विवादास्पद टिप्पणियां की हैं इसके साथ ही पार्टी नेताओं ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अन्नामलाई द्वारा हिंदू धर्म का भी अपमान किया गया था. इन्हीं सभी वजहों के कारण अन्नाद्रमुक ने भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन तोड़ने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़े: अब घर से साथ लाना होगा खाना,Indian Railways ने वंदे भारत ट्रेनों के अंदर पैक्ड फूड किया बंद

पार्टी अकेले लड़ेगी राज्य में चुनाव 

बता दें हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में एनडीए की हुई बैठक में पार्टी  के बड़े नेता शामिल हुए थे तब ऐसी कोई संभावना नहीं थी कि पार्टी बीजेपी से गठबंधन तोड़ेगी.अन्नाद्रमुक नेताओं  ने कहा है कि हम पूरे राज्य में अब अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें