ICC World Cup: भारत में इस वर्ष विश्व कप का आयोजन होने वाला है. इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. टीम का भारत आना भी शुरू हो गया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले ही भारत में थी, आज अफगानिस्तान की टीम भी भारत आ गई है. वहीं विश्व कप से सभी को काफी उम्मीदें होती हैं. सभी चाहते है के वह विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करें. वहीं फैंस भी इस मुकाबले में बल्लेबाजों से खूब छक्कों की उम्मीद करते है. लेकिन क्या आपको बता है विश्व कप में अब तक किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा छक्के लगाएं हैं.
क्रिस गेल
इस सूची के सबसे पहले स्थान पर वेस्ट इंडीज के घातक बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम शामिल है. क्रिश गेल ने विश्व कप के इतिहास में अबतक सबसे ज़्यादा छक्के जड़ें हैं. गले ने विश्व कप में खेले गए 35 मैच की 34 मुकाबलों में 49 छक्के जड़ें है. कोई भी दूसरा खिलाड़ी गेल के आस पास भी नहीं है. गेल ने क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बना रही है. टेस्ट हो या वनडे या फिर टी 20 मुकाबला गेल हमेशा बड़े शॉट्स खेलते नज़र आते हैं.
एबी डिविलियर्स
वही इस सूची में दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के घातक बल्लेबाज़ और मिस्टर 360 क्रिकेट एबी डिविलियर्स का नाम शामिल है. एबी डिविलियर्स ने विश्व कप में खेले गए 23 मैच के 22 परियों में कुल 37 छक्के जड़ें हैं. एसबी डिविलियर्स बड़े शॉट्स लगाने के लिए जाने जाते है.
रिकी पोंटिंग
वहीं इस सूची में तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम शामिल है. रिकी पोंटिंग की गिनती विश्व कप के सफल कप्तानों में होती हैं. पोंटिंग ने विश्व कप में खेले गए 46 मैचों की 42 परियों में कुल 31 छक्के जड़ें हैं. रिकी ने ऑस्ट्रेलिया को अपनी कप्तानी में विश्व कप का खिताब भी जिताया था.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें