Home Blog Page 312

बड़े काम का है ये Toothpaste, देखें कहां- कहां कर सकते हैं इस्तेमाल

0

Toothpaste uses: आज टूथपेस्ट लोगों के जीवन का एक अंग बन चुका है. सुबह सोकर उठने के बाद, ऑफिस जाने से पहले, शाम को ऑफिस से आने के बाद लोग दातों की सफाई के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि इस टूथपेस्ट का इस्तेमाल केवल दांत की सफाई के लिए ही किया जाता है या फिर इस टूथपेस्ट (Toothpaste) को किन-किन कामों में इस्तेमाल कर सकते है? आइये जानते है.

Toothpaste
Toothpaste use in different ways

क्यों होता है टूथपेस्ट का इस्तेमाल

बता दें कि, टूथपेस्ट (Toothpaste) को हमेशा बेकिंग सोडा से ही तैयार किया जाता है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर बेकिंग सोडा क्यों? तो इसका जवाब है कि बेकिंग सोडा का इस्तेमाल दांतों की मैल की सफाई के लिए किया जाता है. वहीं आपको यह बात तो पता चल गई थी टूथपेस्ट का अधिकतर इस्तेमाल केवल दांत साफ करने के लिए और अगर आप चाहे तो कपड़े में लगे खरोच या फिर दाग को साफ करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. और किसी पिली दांग को छुड़ाने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है.

ये भी पढ़े: चौकोर नहीं हमेशा गोल ही क्यों होती है पानी ये टंकी, जानें रोचक तथ्य

होठों पर भी करें अप्लाई

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आप टूथपेस्ट (Toothpaste) को अपने होठ पर अप्लाई करते है. का पार करते हैं तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. हालांकि, आप अपने ब्रश में थोड़ा सा टूथपेस्ट लगाकर धीरे-धीरे अपने दांतों पर रगड़े. दावा किया गया कि यह अच्छी तरीके से सफाई तो नहीं कर सकता है. लेकिन होठों के फटने की समस्या से छुटकारा मिल सकता है. ऐसा एक्सपर्ट का मानना है कि , यह ट्रिक काफी काम की है. लेकिन किसी भी समय इस्तेमाल करने से पहले आपको अच्छे तरीके से समझ लेना होगा और तब उसे अप्लाई करें वर्ना कुछ भी हो सकता है. इसीलिए हमेशा बिना सलाह के कुछ भी ना करें.

आपके लिए  – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

KTM 390 Duke को धूल चटाने आ रही Yamaha MT-03, जानें कब होगी लॉन्च और कितनी है ये खास

0

Yamaha MT-03 : नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में आयोजित MotoGP Bharat इंवेंट ने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है. इस इवेंट में साल 2023 और 2024 के शुरू में लॉन्च होने वाली गाड़ियों का प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी कड़ी में यामाहा ने अपनी साल 2023 के अंत में होने वाली बाइक Yamaha MT 03 को शोकेस किया है. इस नेकेड स्ट्रीट फाइटर बाइक को 321सीसी इंजन के साथ पेश किया गया है जो TVS Apache RTR 310, BMW G 310 R और KTM 390 Duke को टक्कर देगी. ऐसे में चलिए इसकी डिटेल जानते हैं…

Yamaha MT-03 MotoGP Bharat
Yamaha MT 03 MotoGP Bharat

कैसा है इसका डिजाइन

बात करें इस अपकमिंग बाइक के डिजाइन की तो आपको बता दें, ये बाइक R7 और R1 से प्रेरित लग रहा है. Yamaha MT 03 एक सुपरस्पोर्ट और स्ट्रीटफाइटर बाइक है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस बाइक को सबसे पहले सीबीयू (CBU) के रूप में लाया जाएगा. यानी कि यामाहा भारत में बाइक की एडसेंबलिंग शुरू करेगी.

ये भी पढे़ : Bajaj Pulsar N150 : मार्केट में भौकाल मचाने आ गई नई पल्सर बाइक, जानें कीमत और खासियत

Yamaha MT-03 : इंजन

आपको बता दें, भारत के यामाहा की पहली बार स्ट्रीटफाइट बाइक की बिक्री शुरू करेगी. इसमें 321सीसी, लिक्विड कोल्ड, पैरलल ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा जो 42hp की पावर और 29.5एनएम का टॉर्क पैदा करेगा. बाइक के मोटर को 6 मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट किया जायेगा. Yamaha MT 03 में 37mm USD Fork के साथ एक मोनोशॉक ब्रेक का इस्तेमाल किया जाएगा. वहीं फ्रंट और रियर डिस्क क्रमशः 298mm और 220mm का होगा.

Yamaha MT-03 इन फीचर्स से होगी लैस

आपको बता दें, आगामी बाइक में एलसीडी डिस्प्ले, ऑल एलईडी लाइट्स, ड्यूल चैनल एबीएस, एलईडी इंडिकेटर, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी टेल लैंप आदि की सुविधा दी जायेगी. हालांकि इसके टॉप स्पीड, माइलेज आदि को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

कीमत, मुकाबला और लॉन्चिंग

आपको बता दें, फिलहाल कंपनी ने इसके कीमत से पर्दा नहीं उठाया है किंतु अनुमान है कि इसे 4 लाख रुपए (एक्स शोरूम कीमत) पर पेश किया जायेगा. वहीं, इसका मुकाबला KTM 390 Duke, TVS Apache RTR 310 और BMW G 310 R से होने वाला है. खास बात ये है कि इस बाइक को इसी साल दिसंबर में लॉन्च किया जायेगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

iPhone 13 खरीदने का बना रहें हैं प्लान, तो देखें ये ऑफर, बच जाएंगे 27 हजार रुपए

0

पिछले दिनों मार्केट में iPhone 15, के कई iPhone 15 pro और iPhone 15 pro max के साथ कई और गैजेट्स मार्केट में लॉन्च किए गए. लेकिन बाजार में पहले से मौजूद आईफोन की कई वेरिएंट iPhone 13, के कई iPhone 13 pro और iPhone 13 pro max की कीमत में लगातार गिरावट देखा जा रहा है. अगर आप अपने लिए या फिर किसी को गिफ्ट देने के लिए आईफोन खरीदने का प्लानिंग कर रहे है. तो आज हम आपको कई ऐसे वेरिएंट के बारे में. यहां से आप करीब 27 हजार रुपए से अधिक की बचत कर सकते है.

iPhone 13 discount

किन वेरिएंट पर मिलेगा डिस्काउंट ?

मार्केट में आईफोन 15 की सही कीमत 79, 900 रुपए है. हालांकि, यह कीमत परिवर्तन के अधीन (बदलाव) है. लेकिन मार्केट में पहले से मौजूद आईफोन 13, 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट पर 27,400 रुपए के आसपास फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट बहुत जल्द मिलने वाला है. बाजार में आईफोन 15 आने के बाद सभी वेरिएंट की कीमत में काफी हद तक गिरावट देखने को मिल रही है और समय-समय पर एक से बढ़कर एक ऑफर निकाला जा रहा है.

अक्टूबर में शुरू होगा फ्लिपकार्ड बिग बिलीयन सेल डे.

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर की पहली सप्ताह या फिर दूसरे सप्ताह से अमेजॉन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (Amazon Great Indian Festival Sale Day) और फ्लिपकार्ट की बिग बिलीयन डे सेल (Flipkart big billion days) शुरू होने जा रही है. ऐसे में इस बिग सेल डे में लोगों को अधिक डिस्काउंट के साथ आईफोन के साथ-साथ अन्य गैजेट्स खरीदने का मौका मिलने वाला है.

ये भी पढ़े: नए लुक में आ गया Vivo Y56 5G का सस्ता वेरिएंट, देखें कीमत और खासियत

श्रीलंका घूमने का है मन तो IRCTC लाया है ये 7 दिन वाला स्पेशल पैकेज,कीमत है बस इतनी 

0

IRCTC: देश के बाहर और देश के अंदर टूरिस्ट को भ्रमण कराने के लिए आईआरसीटीसी कम कीमत में बेहतरीन स्पेशल टूर पैकेज को लाता रहता है. आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में खास बातें होती है कि इसमें आने जाने और रहने के साथ खाने की भी पूरी व्यवस्था की जाती है. इसी क्रम में अब आईआरसीटीसी ऐसे टूरिस्ट जो श्रीलंका घूमना चाहते हैं उनके लिए स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है.आइए आपको इस टूर पैकेज के बारे में डिटेल में बताते हैं.

SRI Lanka Tour IRCTC
SRI Lanka Tour IRCTC

कितने दिन का होगा टूर पैकेज 

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज को Shri Lanka The Divine Ramayana journey के नाम से पेश किया है. एक टूर पैकेज की समय अवधि की बात करें तो यूट्यूब पैकेज 7 दिन और 6 रात का है.

ये भी पढ़े: अब घर से साथ लाना होगा खाना,Indian Railways ने वंदे भारत ट्रेनों के अंदर पैक्ड फूड किया बंद

ऐतिहासिक स्थानों के होंगे दर्शन

पैकेज में श्रीलंका के अंदर  रामायण से जुड़ी ऐतिहासिक स्थान अशोक वाटिका आदि के दर्शन कराए जाएंगे. इसके साथ ही अन्य प्रसिद्ध मंदिरों और बुद्ध मंदिर भी दर्शकों को दिखाया जाएगा. इसके साथ ही टूरिस्ट सांस्कृतिक प्रोग्राम का हिस्सा भी बन सकेंगे. टूर कोलकाता से शुरू होकर श्रीलंका के राजधानी कोलंबो,नुवारा कैंडी आदि स्थानों को कवर करेगा.

इतना होगा किराया

इस टूर पैकेज के अंदर आईआरसीटीसी के द्वारा टूरिस्ट के रहने और खाने की व्यवस्था की जाएगी. वहीं अगर इसके किराए की बात करें तो अगर कोई व्यक्ति अकेले टूर को करना चाहता है तो उसे 89200 देने होंगे वहीं अगर दो लोग टूर पैकेज में जाना चाहते हैं तो उसमें यह राशि कम होकर 73700 प्रति व्यक्ति हो जाएगी और अगर तीन लोग इस पैकेज में यात्रा करते हैं. तो फिर एक व्यक्ति को 72000 देने होंगे अगर कोई पति-पत्नी छोटे बच्चों को अपने साथ लेकर जाते हैं और उन्हें बेड लेना है तो उन्हें 56200 किराया देना होगा और अगर वह बैठ नहीं लेते हैं तो उन्हें 53700 चुकाना होगा.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

MotoGP Bharat में दिखी सुपरबाइक BMW M 1000 RR की झलक, जानें खासियत और कीमत

0

MotoGP Bharat : इस बार MotoGP Bharat को नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में देश ही नहीं विदेशों से कई सेफ्टी बाइक्स और कारों को जगह दी गई है. हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, MotoGP ने BMW M2, BMW M5 CS और BMW M3 Touring जैसी कारों को सेफ्टी गाड़ी के रूप में शामिल किया था. तो वहीं अब इस शो के दौरान BMW की बहुप्रतीक्षित बाइक की भी झलक देखने को मिली है. बता दें, ये बाइक 306km की टॉप स्पीड ऑफर करती है. जबकि इसकी शुरुआती कीमत 49 लाख रुपए है.

 BMW M 1000 RR
BMW M 1000 RR

दरअसल हम जिस सुपर सेफ्टी बाइक की बात कर रहे हैं उसका नाम BMW M 1000 RR है. कंपनी ने इस बाइक को हाल ही में लॉन्च किया है. बता दें, इस बाइक में सेफ्टी फीचर्स के साथ कमल के फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है जिसे देखने ही आप खुश हो जायेंगे. ऐसे में चलिए इसकी डिटेल जानते हैं.

BMW M 1000 RR : इंजन और रेंज

आपको बता दें, इस बाइक में BMW शिफ्टकैम टेक्नोलॉजी के साथ 999सीसी, वाटर कूल्ड, इनलाइन 4 सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 14500आरपीएम पर 209बीएचपी की पावर और 11000आरपीएम पर 113एनएम टॉर्क जेनरेट करता है. BMW M 1000R को क्विकशिफ्टर के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है. बता दें, ये बाइक महज 3.1 सेकंड में 0 से 100किलोमीटर का गति पकड़ लेती है. जबकि, कंपनी के दावे के अनुसार ये 314km का टॉप स्पीड ऑफर करती है.

ये भी पढे़ : ये है भारत की पहली ल्यूमिलर पेंट से सुसज्जित Mahindra Thar, लुक इतना आकर्षक की देखते ही खरीदने दौड़ पड़ेंगे

सात राइडिंग मोड में आती है ये बाइक

आपकी जानकारी के लिए बता दें, बीएमडब्ल्यू की सुपरराइडिंग बाइक सात राइडिंग मोड में मिलती है. जिसमें Rain, Road, Dynamic, Race, Race pro 1-3 का नाम शामिल है.

इन सुविधाओं से लैस है ये

BMW M 1000 R में 6.5 इंच का टीएफटी डिस्प्ले , डायनेमिक ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट कंट्रोल, ओबीडी इंटरफेस, एम कार्बन व्हील, हाई परफोर्मेंस ब्रेक, एक हल्के एम बैटरी, पीछे की ओर यूएसबी चार्जिंग सॉकेट, शक्तिशाली एलईडी लाइट्स यूनिट्स आदि की सुविधा दी गई है. वहीं, ये बाइक तीन रंगों – लाइट व्हाइट, रेसिंग ब्लू मैटेलिक और रेसिंग रेड में आती है.

BMW M 1000 RR : कीमत

आपको बता दें, इस बाइक को दो वेरिएंट स्टैंडर्ड और कंपटीशन में पेश किया गया है.इसकी शुरुआती कीमत 49 लाख एक्स शोरूमरूम है जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 55 लाख रुपए है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतिम मुकाबला आज, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट, प्लेइंग इलेवन

0

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज ओडीआई सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जायेगा. यह मुकाबला राजकोट में होगा. पिछ्ला मुकाबला जीत भारत ने पहले ही यह सीरीज अपने नाम कर लिया है. वहीं आज का यह मुकाबला महज़ औपचारिक मुकाबला रहेगा. लेकिन विश्व कप से पहले दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतना चाहेंगी. वहीं भारतीय टीम में भी आज बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है. साथ ही बतौर कप्तान रोहित शर्मा की भी वापसी हो सकती है.

जानें मौसम का हाल

IND vs AUS
Stadium

आसमान पर बादल छाए रहेंगे साथ ही हल्की बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है. आपको याद होगा पिछले दोनो मुकाबलों में बारिश ने दखल दिया था. दूसरे मुकाबले में बारिश के कारण ओवर में कटौती की गई थी.

ये भी पढ़े:IND vs AUS के अंतिम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, लिया ये निर्णय, दोनों टीमों में हुए बड़े बदलाव

पिच रिपोर्ट

IND vs AUS
IND vs AUS

पिच की बात करे तो पिछले कई मुकाबलों में यह देखा गया है की यह पिच तेज़ गेंदबाजों और बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार साबित होती है. दोनो ही टीमों के पेसर्स को इस मुकाबले में काफी मदद मिलेगी. दोनो ही टीमों के सलामी बल्लेबाजों को इस मुकाबले में संभाल कर खेलना होगा.

किसका पलड़ा भारी

भारत के लिए इस सीरीज का पिछला दो मुकाबला काफी शानदार रहा. भारत ने पिछला मुकाबला 99 रनो से जीता था. वही इस मुकाबले में भारत के ओपनिंग बल्लेबाज़ शुभमन गिल और घातक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने शानदार पारी खेली थी. वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वार्नर और एबॉट ने अर्धशतकीय पारी खेली थी. आज का यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है. आज दोनो ही टीमों में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. हालाकि दो मैच जीत भारतीय टीम का पलड़ा काफी भारी दिख रहा है.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या/सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी/कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रित बुमरा.

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

डेविड वार्नर, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सीन एबॉट, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, स्पेंसर जॉनसन/मिचेल स्टार्क.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

ये है भारत की पहली ल्यूमिलर पेंट से सुसज्जित Mahindra Thar, लुक इतना आकर्षक की देखते ही खरीदने दौड़ पड़ेंगे

0

Mahindra Thar : भारतीय बाजार में महिंद्रा की कई कारें पॉपुलर है लेकिन थार (Mahindra Thar) का बात ही अलग है. 4×4 एसयूवी सेगमेंट में महिंद्रा की थार सबसे अधिक लोकप्रिय है. बता दें, पहली बार इसे वर्ष 2020 में लॉन्च किया गया था तब से लेकर आज तक इसमें कई बार संशोधन किए जा चुके हैं. बता दें, शुरुआती दिनों में जब इसे लॉन्च किया गया था तब इसकी प्रतीक्षा अवधी काफी अधिक थी लेकिन वर्तमान में ये ऑफ रोडिंग समूहों में एक बहुत ही आम एसयूवी बन गई है. वहीं, आपको बता दें एक बार फिर से एक थार को मॉडिफाई किया गया है जो रात में सड़कों पर चलते वक्त चमकती है. ऐसे में चलिए एक नजर इसके वीडियो पर डालते हैं.

Mahindra Thar with Lumilor paint

आपकी जानकारी के लिए बता दें, हाल ही में एक्सप्लोर द अनसीन 2.0 ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस कार का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में यूट्यूबर ने अपनी थार को मॉडिफाई किया है. बता दें, उन्होंने अपनी एसयूवी में ल्यूमिलोर तकनीक का इस्तेमाल किया है. ल्यूमिलोर तकनीक वो टेक्निक है जिसमें गाड़ी पर दुसरे रंगों का पेंट किया जाता है जो रात के समय चमकती है. बता दें, इस पेंट का उपयोग सवारी हेलमेट को रंगने के लिए किया जाता है. इस तरह का पेंट गाड़ी पर करना बहुत मुश्किल भरा काम है. ब्लॉगर को ये आइडिया विदेशों में इस्तेमाल किए जा रहे इस टेक्निक का वीडियो देखकर आया है.

ये भी पढे़ : Bajaj Pulsar N150 : मार्केट में भौकाल मचाने आ गई नई पल्सर बाइक, जानें कीमत और खासियत

विमानों में किया जाता है इस टेक्निक का इस्तेमाल

आपको बता दें, इस तकनीक का इस्तेमाल खासकर विमानों में किया जाता है क्योंकि ये कम ऊर्जा में बड़े क्षेत्र को रोशन करने का काम करती है. बता दें, ब्लॉगर ने फ्रंट ग्रिल को रैंगलर-प्रकार की इकाई से बदल दिया है और ऊर्ध्वाधर स्लैट्स को ल्यूमिलर पेंट फिनिश दिया है. इसके साथ ही फ्रंट कैलीपर में भी लाइट के साथ एक समान सेक्शन मिला है. जबकि एसयूवी के साइड में जंगली पैटर्न दिया गया है जो ऑफ-रोड ट्रैक जैसा दिखता है. वहीं, कार के बंपर पर यूटबर ने अपने यूट्यूब चैनल का नाम लिखा है. जो दिखने में काफी आकर्षक लगता है.

मिलता है पावरफुल इंजन

महिंद्रा थार में 2.0 लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है जो 150बीएचपी की पावर और 320एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. जबकि इसमें 2.2 लीटर इंजन दिया गया है जो 130बीएचपी की पावर और 300एनएम का टॉर्क पैदा करता है. इसके अलावा इसके निचले वेरिएंट में 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 117बीएचपी की पावर और 300एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन वाली इस कार में 4WD की सुविधा दी गई है. Mahindra Thar 4× 4 की शुरुआती कीमत 10.98 रुपए है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

नए लुक में आ गया Vivo Y56 5G का सस्ता वेरिएंट, देखें कीमत और खासियत

0

Vivo Y56 5G : वीवो कंपनी अपने ग्राहकों के लिए मार्केट में समय-समय पर एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन और अन्य गैजेट्स को मार्केट में लॉन्च करती रहती है. इसी बीच कंपनी का एक नया 5G स्मार्टफोन Vivo Y56 5G मार्केट में दस्तक दे चुका है. जिसकी कीमत महज 18,999 रुपए रखा गया है. तो आइए इसके फीचर्स और धांसू कैमरे के बारे में जानते है.

Vivo Y56 5G की डिस्प्ले

कंपनी इस फोन को 6.58 इंच के 1080×2408 पिक्सल (FHD) का रिजॉल्यूशन इस्तेमाल किया है. इसके अलावा इसमें 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज से लैस है और यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर आधारित है, जिसे 5000 mAH की बैटरी से जोड़ा गया है.

ये भी पढ़े: इस तारीख के बाद इन स्मार्टफोन पर WhatsApp चलना हो जाएगा बंद,तुरंत चेक करें लिस्ट

Vivo Y56 5G गेमिंग के लिए कितना बेहतर

इस स्मार्टफोन में लगी बैटरी को चार्ज करने के लिए कंपनी ने एक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है. वहीं बेहतर गेमिंग सिस्टम के लिए कंपनी ने इसमें 6.58 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्पले वाला 1080×2408 पिक्सल (FHD) का रिजॉल्यूशन दिया हुआ है. जो स्मार्टफोन में ऑनलाइन गेम खेलने, वेब ब्राउज़र करने और वीडियो स्ट्रीमिंग करने में काफी हद तक मदद करता है.

क्या है Vivo Y56 5G की खासियत ?

कंपनी की ओर से इस स्मार्टफोन को एक मजबूत स्मार्टफोन के रूप में पेश किया गया है. जिसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 700 आफ्टर कर प्रक्रिया दिया गया है. वहीं इसकी चिपसेट की डुएल मॉड 5G क्षमता 7X उच्च क्वालिटी के वीडियो डाउनलोड और अल्ट्रा लो के लिए मार्केट में लोगों को पसंद आएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Jawan: अरे ये क्या…‘जवान’ गिरी मुंह के बल, फिल्म के 20वें दिन के कलेक्शन में आई भारी गिरावट, पढ़ें डिटेल

0

Jawan Day 20 Collection : शाहरुख खान की फिल्म जवान (Jawan) को रिलीज हुए 20 दिन हो गए हैं. फिल्म ने शुरुआती दिनों में कई रिकॉर्ड अपने नाम किया. हालांकि, ‘जवान’ अब कमाई के मामले में सीधा मुंह के बल गिरती जा रही है. यानी इसके कमाई का ग्राफ लगातार नीचे जा रहा है. एटली कुमार के निर्देशन में बनी मूवी वर्ल्ड वाइड 1000 करोड़ आंकड़ा कर लिया है. वहीं, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसने 571 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया है. ऐसे में चलिए इसके 20वें दिन का कलेक्शन रिपोर्ट देखते हैं.

Jawan Day 20 Collection

विजय सेतुपति और नयनतारा की स्टारर फिल्म ‘जवान’ की कमाई में पहले भी कमी आई थी, लेकिन गणेश उत्सव के क्रेज ने इसके कमाई को वापस से ट्रैक पर ला दिया था. हालंकि, अब एक बार फिर से इसके कमाई का ग्राफ नीचे गिरता जा रहा है. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म में 20वें दिन महज 5.10 करोड़ का बिजनेस किया है. इंडिया में इसने अभी तक 571.28 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. जबकि वर्ल्डवाइड इसके 1010.02 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है.

ये भी पढ़े: Jawan के कलेक्शन में आई भारी गिरावट, 19वें दिन का कलेक्शन रिपोर्ट देख रह जायेंगे दंग, जानें

KGF 2 को जल्द देगी मात

आपको बता दें, यश की फिल्म ‘KGF 2′ का लाइफ टाइम वर्ल्ड वाइड कलेक्शन – 1215 करोड़, इंडिया नेट कलेक्शन – 859.7 करोड़ (sacnilk के मुताबिक) है. ऐसे में अब जवान इसकी कमाई की कुछ ही दूरी पर है. बता दें, KGF 2 ने 20वें दिन 18.34 करोड़ का कलेक्शन किया था तो वहीं, ‘जवान’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर महज 5.2 करोड़ की कमाए हैं. फिर भी मेकर्स को उम्मीद ही कि ये ‘KGF 2’ को बिट करेगी. फिल्म को एटली कुमार के निर्देशन में बनाया गया है. इसमें अहम भूमिका शाहरुख ख़ान नयनतारा, संजय दत्त, विजय सेतुपति, नयनतारा, सान्या आदि निभा रहे हैं.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Weather Update: इन राज्यों में जारी किया गया भारी बारिश का अलर्ट,जानें दिल्ली NCR का हाल 

0

Weather Update: देश के अधिकतर इलाकों में मानसून की सक्रियता बनी हुई है. अगले दो दिनों तक देश के पश्चिम पूर्वी और उत्तरी इलाकों में झमाझम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक कुछ राज्यों में कम तो कुछ राज्यों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.

Weather Update
Weather Update

दिल्ली NCR में ये रहेगा मौसम का हाल

बात अगर दिल्ली NCR मौसम की बात करें दिल्ली में आज हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.दिल्ली का तापमान आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री अधिकतम तापमान 35 डिग्री रह सकता है.

ये भी पढ़े: अब घर से साथ लाना होगा खाना,Indian Railways ने वंदे भारत ट्रेनों के अंदर पैक्ड फूड किया बंद

उत्तर प्रदेश में होगी हल्की बूंदाबांदी

उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी इलाकों में आज हल्की बारिश की संभावना है. राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहेगा.

इन राज्यों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक आज महाराष्ट्र,बिहार, छत्तीसगढ़ और गुजरात में झमाझम बारिश होगी. बारिश का दौर 29 सितंबर तक चल सकता है.

इन राज्यों में होगी आज हल्की बूंदाबांदी

तेलंगाना,आंध्र प्रदेश,उड़ीसा,सिक्किम,पश्चिम बंगाल,झारखंड और राजस्थान के कुछ हिस्सों में आज हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. वही पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी हल्की बारिश हो सकती है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें