ICC World Cup: विश्व कप में अब महज़ कुछ ही दिन बाकी रह गए है. ऐसे में टीमों का भारत आने का सिलसिला शुरू हो गया है. वही इस विश्व कप को लेकर श्रीलंका ने आज टीम का ऐलान कर दिया. श्रीलंका ने इस टीम की कमान शनाका के हाथों में सौंपी है. वहीं उप कप्तान के रूप में कुशल मेंडिस को नियुक्त किया गया है. 15 सदस्यों वाली इस टीम में श्रीलंका के दिग्गजों के साथ साथ युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है.
युवा खिलाड़ियों को मिला मौका
Sri Lanka reveals its squad for the ICC Men’s Cricket World Cup 2023!
Let’s rally behind the #LankanLions 🦁👊#CWC23 pic.twitter.com/niLO7C7RPY
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 26, 2023
श्रीलंका की टीम अपने मुकाबले का ऐलान साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेगी. 7 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मुकाबला होगा. श्रीलंका के टीम में स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसारंगा शामिल नही है. दरअसल वह चोटिल है इसी कारण वह टीम का हिस्सा नही बन पाए. एशिया कप में कमाल का प्रदर्शन दिखाने वाले खिलाड़ी दुनिथ वेलालगे को भी टीम में शामिल किया गया है. आपको याद दिला दूं दुनिथ वेलालगे ने भारत के खिलाफ 5 विकेट झटके थे. वही इस टीम में युवा तेज़ गेंदबाज मथीश पथिराना को भी जगह मिली है. पथिराना आईपीएल में चेन्नई के लिए खेल चुके हैं ऐसे में उनके लिए भारत की पिच समझी हुई है. जिससे श्रीलंकाई टीम को काफी मदद मिल सकती है.
ये भी पढ़े:Nepal Cricket ने Asian Games में रचा इतिहास, इस खिलाड़ी ने तोड़ डाला युवराज सिंह का रिकॉर्ड
इन दिग्गजों को रखा गया टीम में
वहीं आपको बता दें एशिया कप के अच्छे फॉर्म में दिखे सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका को भी टीम में रखा गया है. शनाका की अगुवाई वाली इस टीम में दिग्गज खिलाड़ियों के साथ युवाओं को भी मौका दिया गया है. आपको बता दे श्रीलंका ने भारत से एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला था. यह मुकाबला श्रीलंकाई टीम के लिए बेहद शर्मनाक रहा था. और भारत ने एशिया कप का खिताब जीता था.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें