Maruti Suzuki Cars Discount : फेस्टिवल सीजन के शुरू होते ही सभी ऑटोमोबाइल कंपनी अपने प्रोडक्ट्स पर बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. ऐसे में मारुति सुजुकी कैसे पीछे रह सकती थी? बता दें, कंपनी अपनी लोकप्रिय कार मारुति इग्निस के अलावा कई गाड़ियों पर 75 हज़ार रुपए तक का छूट ऑफर कर रही है. ध्यान देने वाली बात ये हैं कि ये ऑफर केवल 14 अक्टूबर तक ही मान्य होगा. इसके बाद आपको किसी भी तरह का कोई लाभ नहीं मिलेगा. ऐसे में अगर आप भी इन कारों को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इससे बढ़िया मौका दुबारा नहीं मिलेगा.
ये भी पढे़ : अपनी इलेक्ट्रिक कारों से घरेलू बाजार में भौकाल मचाने को तैयार है Kia, एक साथ कराया 8 ईवी का ट्रेडमार्क
Maruti Ignis (Maruti Suzuki Cars Discount)
आपको बता दें, मारुति इग्निस (Maruti Ignis) कंपनी की सबसे अधिक पसंद की जाने वाली कार है. इग्निस को सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा वेरिएंट में पेश किया गया है. कंपनी ने इसके सभी वेरिएंट पर 75000 रुपए तक का छूट ऑफर किया है. इस कार में 1.2 लीटर, 4-सिलेंडर, नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 82बीएचपी की पावर और 113एनएम का टॉर्क पैदा करता है. इसके मोटर को 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियर बॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है. इसकी कीमत 5.84 लाख रुपए से शुरू होती है जबकि इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए 8.30 लख रुपए देने पड़ते हैं.
बता दें, इस कार के सभी वेरिएंट पर 20 हजार का कैश डिस्काउंट, 15 हजार का छूट-प्री नवरात्रि बुकिंग बोनस, पुरानी गाड़ी को एक्सचेंज करने पर-15 हजार, फेस्टिवल कॉरपोरेट डिस्काउंट-6 हजार, कॉरपोरेट डिस्काउंट-4 हजार, एडिशनल एक्सचेंज बोनस-10 हजार आदि मिलते हैं. वहीं, इसके स्पेशल एडिशन पर 55 हजार रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Baleno
आपको बता दें, 14 अक्टूबर से पहले मारूति बलेनो को खरीदने पर आपको 45 हजार रुपए की बचत होगी. इस कार की शुरुआती कीमत 6.61 लाख रुपए हैं. वहीं, इसमें 1.2 लीटर, फोर सिलेंडर , पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है. इसका इंजन 88बीएचपी की पावर और 113एनएम का टॉर्क पैदा करता है. ये कार 22.35 से 30.61केएमपीएल का माइलेज देती है. वही, कार का मोटर 5 स्पीड मैनुअल यूनिट और AMT गियरबॉक्स से कनेक्टेड है. इसके अलावा यदि आपके पास पुरानी स्विफ्ट, वैगन आर है तो आपको 10 हजार का और डिस्काउंट मिलेगा.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें