Home Blog Page 215

World Cup 2023 IND vs BAN: शुभमन और विराट ने खेली जबरदस्त पारी, बांग्लादेश के गेंदबाजों की तोड़ी कमर

0

World Cup 2023 IND vs BAN: भारतीय टीम का मुकाबला आज बांग्लादेश के साथ चल रहा है. ये मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एकेडी में चल रहा है. इस मुकाबले में बांग्लादेश को टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट गवां कर 50 ओवर में 256 रन बनाए. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाज़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया. भारतीय टीम के दो घटक बल्लेबाज शुभमन गिल और विराट कोहली ने शानदार पारी खेली.

गिल ने मारा पहला अर्धशतक

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छे रही. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस मुकाबले में अहम योगदान दिया. वही शुभमन गिल ने विश्वकप में अपने करियर का पहला पहला अर्धशतक जड़ा. शुभमन का विश्वकप में ये दूसरा मुकाबला था. इससे पहले शुभमन ने पाकिस्तान के खिलाफ मुआबल खेला था. इस मुकाबले में शुभमां कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाए थे. वहीं आज शुभमन ने 55 गेंदों में 53 रनो की अहम पारी खेली. इस दौरान गिल ने 5 चौके और 1 छक्का जड़ा.

ये भी पढ़ें:World Cup 2023: विराट की सेंचुरी पर उठने लगे सवाल, केएल राहुल ने सबको दिया मुहतोड़ जवाब

विराट ने खेली लंबी पारी

वही शुभमान के आउट होते ही विराट ने रनो का मोर्चा संभाल लिया. आपको बता दें विराट इस विश्वकप शानदार रन बटोरे रहें है. वहीं विराट ने अपने ओडीआई करियर का 69वां अर्ध शतक जड़ा. इस अर्धशतक के साथ विराट टीम को जीत की ओर ले गए. विराट ने पहले और दूसरे विश्वकप मुकाबले में भी अहम योगदान दिया था. उन्होंने मैदान में टिक कर पारी को संभाला था. इस खबर के लिखे जाने तक विराट नाबाद 70 रनो ar बल्लेबाज़ी कर रहें थे.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

World Cup 2023: क्या ये खिलाड़ी ख़त्म कर देगा शमी का करियर, जानें क्यों लगाया जा रहा ऐसा अनुमान

0

World Cup 2023: भारत और बांग्लादेश के बीच आज विश्वकप का 17वां मुकाबला खेला जाएगा. ये मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं इस मुकाबले में भी भारत के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शामी को प्लेइंग 11 में जगह नही मिली. आज के मुकाबले में ऐसी उम्मीद लगाई जा रही थी के शामी को शार्दुल ठाकुर की जगह आज मौका मिल सकता है. लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला.

सिराज को मिल रहा मौका

World Cup 2023 IND vs BAN, Mohammad Siraj
Mohammad Siraj

अब ऐसा माना जा रहा है के भारतीय टीम को सिराज के रूप में शामी का रिप्लेसमेंट मिल गया है. दरअसल ऐसा एशिया कप में भी देखने को मिला था. टीम इंडिया ने सिराज को शामी के जगह पर ज़्यादा तरजीह दी थी. एशिया कप में भी जब तक सिराज फिट थे तब तक शामी को बेंच पर बैठाया गया था. वही अपको बता दें इस वक्त भारतीय टीम में कुल तीन तेज़ गेंदबाज खेल रहें हैं. जिसमे भारत के घातक तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:World Cup 2023: विराट की सेंचुरी पर उठने लगे सवाल, केएल राहुल ने सबको दिया मुहतोड़ जवाब

शार्दुल को भी मिल रहें मौके

शार्दुल को टीम में लेने का मुख्य कारण है शार्दुल वक्त पड़ने पर टीम के लिए बल्लेबाज़ी से भी योगदान दे सकते हैं. वहीं सिराज इस वक्त टीम इंडिया के लिए लगातार मुकाबले खेल रहें हैं और टीम के लिए विकेट भी निकल रहें हैं. वहीं बुमरा भी टीम के मुख्य गेंदबाजों में से एक है. ऐसे में उनका भी टीम से बाहर जाना मुमकिन नहीं. अब ऐसा माना जा रहा है के शामी का टीम में वापसी बेहद मुश्किल है. वही अगर वापसी होती भी है तो इस विश्वकप वह होते नही दिख रहा है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

World Cup 2023 IND vs BAN: जडेजा के इस कैच से अंपायर भी चौंके, भारत के फील्डिंग कोच से कर डाली ये मांग

0

World Cup 2023 IND vs BAN: क्रिकेट एक ऐसा गेम है जिसके अगले बॉल पर क्या हो किसी को पता नहीं चलता. और कहते हैं क्रिकेट में अगर किसी टीम की फील्डिंग अच्छी नहीं है तो उसके लिए मुकाबला जीतना काफी मुश्किल है. ये सारा खेल कैच छोड़ मैच छोड़ का है. इसका एक उदाहरण हमने कल अफगानिस्तान की टीम में देखा, फील्डर्स किस तरह कैच छोड़ रहे थे. नतीजतन मुकाबला उनके हाथ से निकल गया. वहीं भारत के फील्डर रविंद्र jadega ने आज ऐसा कैच पकड़ा जिसकी प्रशंसा खुद अंपायर ने कर डाली.

अंपायर ने क्या कहा

दरअसल 43 ओवर में बुमराह की गेंद पर मुश्फिकर रहीम ने हवा में शॉट खेला और उसको रविंद्र जडेजा ने हवा में उड़ कर लिया. जडेजा ने सुपरमैन को तरह कैच लेकर सबको हैरान कर दिया. वही खबरों के मुताबिक इस कैच की तारीफ करते हुए अंपायर मराइस ने भारत के फील्डिंग कोच से रविंद्र जडेजा को मेडल देने के लिए कहा. आपको बता दें जडेजा का नाम विश्व के बेहतरीन फील्डर्स की सूची में शुमार होता है. जडेजा कई बार ऐसे कैच पदक सामने वाले को हैरान कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें:World Cup 2023 AUS vs PAK: कंगारुओं से आज पाकिस्तान की भिड़त, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

विराट को भी मिल चुका है मेडल

आपको बता दें विश्वकप के हर मैच के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में बेस्ट फील्डिंग करने वाले खिलाड़ी को मेडल पहनाया जाता है. पहले मुएबले में विराट को ये मेडल पहनाया गया था. वहीं दूसरे मुकाबले में शार्दुल के नाम ये अवार्ड रहा था. तीसरे मुकाबले में केएल को शानदार कैच पकड़ने के लिए ये अवार्ड दिया गया था. वहीं अब ऐसा माना जा रहा है के आज बेस्ट फील्डिंग का अवार्ड रविंद्र जडेजा को दिया जाएगा.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Geyser खरीदने का बना रहे प्लान तो देखें ये छोटू सा डिवाइस, मिनटों में गर्म कर देगा पानी, कीमत बस है इतनी

0

Auto immersion Rod: गर्मी खत्म हो गई है और ठंड (सर्दी) की शुरुआत हो रही है. ऐसे में लोग सुबह नहाने के लिए गर्म पानी की तलाश करते हैं और शायद आप भी करते होंगे. इसके लिए लोग अपने घरों में हीटर या गीजर का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अगर आपका बजट कम है तो आपके लिए मार्केट में एक ऐसा सेटिंग डिवाइस मौजूद है.

जिसकी मदद से आप गीजर और हीटर को टक्कर दे सकते हैं और इसका कीमत भी उनसे काफी कम है. तो आइए इस डिवाइस के बारे में समझते हैं..

ये भी पढ़ें: मात्र 15 हजार रुपए में मिल रहा Samsung का ये धांसू 5G स्मार्टफोन, यहां देखें ऑफर

Auto immersion Rod में क्या खास ?

• इस इमर्शन रॉड से आप आसानी से 20 से लेकर 25 लीटर पानी गर्म कर सकते हैं.

• इसे आप ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन से भी ऑर्डर कर सकते हैं.

• इसमें आपको किसी तरह का कोई करंट लगने का खतरा नहीं रहता है.

• यह ऑटोमेटिक कट ऑफ फीचर्स से लैस है इसे कम बिजली खर्चे में आसानी से अधिक से अधिक पानी गर्म कर सकते हैं.

यहां से करें बुक

अगर आप Hevells Zella Flap Auto immersion Rod 1000 Watts को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप इसी ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन से आसानी से खरीद सकते हैं. यहां आपको ₹1650 में आसानी से खरीदने को मिल जाएगा.

नोट:- ऊपर बताई गई कीमत और ऑफर को लेकर Bloggistan दावा नहीं करता है. क्योंकि ये कीमत और ऑफर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म Flipkart से लिया गया है. यहां समय-समय पर कीमत में बदलाव देखने को मिलता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमा

Samsung Galaxy S23 FE की ये खासियत जो लोगों खरीदनें के लिए कर रही मजबूर, पढ़ें पूरी डिटेल

0

Samsung Galaxy S23 FE: सैमसंग (Samsung) का FE मॉडल लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. कंपनी ने हाल ही में अपना एक नया मॉडल लॉन्च किया. जो दमदार फीचर और धातु कैमरा क्वालिटी के लिए जाना जाता है. हालांकि इससे पहले इसका डिजाइन S23 मॉडल में देखा गया था. जिस कंपनी ने 59,999 रुपए की कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च किया है.

Samsung Galaxy S23 FE
Samsung Galaxy S23 FE

यह कंपनी का एक फ्लैगशिप वाला फोन है तो अगर आप इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं. लेकिन आपको कन्फ्यूजन लग रहा है कहीं इसमें कोई कमियां तो नहीं है तो इसीलिए आइए आज इसके डिटेल्स को समझते हैं..

ये भी पढ़ें: मात्र 15 हजार रुपए में मिल रहा Samsung का ये धांसू 5G स्मार्टफोन, यहां देखें ऑफर

Samsung Galaxy S23 FE में क्या खास ?

• कंपनी ने इसे 6.4 इंच का डायनेमिक amoled डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन शैलेश किया है.

• इसमें कंपनी ने इन डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर और काफी लाउड साउंड के साथ लोक और अनलॉक में समस्या ना हो इसे बेहद शानदार तरीके से डिजाइन किया है.

• बेहतर कैमरा क्वालिटी के लिए इसमें 50MP + 12MP + 8MP कैमरा दिया गया है जिसमें 10MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है.

• इस स्मार्टफोन में आप शानदार तरीके से वीडियो और फोटो निकाल सकते हैं. अंधेरे में भी फोटो शूट करने पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.

• बैटरी बैकअप की बात किया तो इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई, जिसे आप एक बार के फुल चार्ज में आसानी से दिनभर गेम और वीडियो देख सकते हैं. इतना ही नहीं इसे चार्ज करने के लिए 25 वाट का चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है.

क्यों लोगों को आ रहा पसंद ?

कंपनी ने इस स्मार्टफोन को धमाकेदार फीचर्स और शानदार लुक के साथ धांसू कैमरा की वजह से लोगों का दिल जीत रहा है. आज के समय में लोगों को एक बेहतर कैमरा क्वालिटी वाला फोन चाहिए ऐसे में लोग इस फोन की ओर तेजी से झुक रहे हैं. और कीमत भी एक आईफोन से कम है. इसीलिए लोग इसकी बैटरी डिजाइन डिस्प्ले कैमरा को देखकर इसकी और रुख कर रहे हैं. अब तक जितने लोगों ने खरीदा है उनके रिव्यू के मुताबिक यह फोन उनके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमा

Aadhar Card से हो रहा फ्रॉड, ऐसे रखें अपने आप को सेफ

0

Aadhar Card Fraud: आज हम सभी जानते हैं कि आधार कार्ड (Aadhar Card) हमारे पास मौजूद दस्तावेजों में से सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है. स्कूल से लेकर बैंक लाइसेंस से लेकर अस्पताल तक का काम बिना आधार कार्ड के नहीं होता है. यहां तक की हर एक काम आज के समय में आधार कार्ड के बिना हो पाना असंभव हो गया है. ऐसे में आजकल फ्रॉड चरण सीमा पर है और हैकर्स लोगों को तरह-तरह का झांसा देकर जाल में फंसा रहे हैं.

लेकिन अब आधार कार्ड (Aadhar Card) के माध्यम से भी लोगों को चूना लगाया जा रहा है. इसीलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं. जिसकी मदद से आपको इस बात की जानकारी लग सकती है कि आपका आधार कार्ड कैसे हैकर्स के पास पहुंच चुका है और आपको कैसे बचाना है?

ये भी पढ़ें: आपकी हेल्थ का पूरा ख्याल रखेगी Promate XWatch B19 स्मार्टवॉच, शुरुआती कीमत है बस इतनी

अपनाएं लॉक-अनलॉक प्रोसेस

• अगर आपका आधार कार्ड (Aadhar Card) से हो रहे धोखाधड़ी से बचाना चाहते हैं तो UIDIA उपलब्ध कराए गए कार्ड लॉक अनलॉक प्रक्रिया को अपना सकते हैं.

• अगर आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो आपका आधार कार्ड (Aadhar Card) से जुड़े सभी दस्तावेज सुरक्षित रहेंगे.

• लेकिन आपको जानकारी होनी चाहिए कि लॉक अनलॉक सुविधा में केवल व्यक्ति के बायोमेट्रिक डिटेल को लॉक किया जाता है.

• अगर आपका आधार कार्ड कहीं खो गया है तो भी आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि अगर आपने लॉक अनलॉक प्रक्रिया को पूरा किया है तो आपका पर्सनल इनफॉरमेशन कोई नहीं चुरा सकता है.

• अगर गलती से कोई हैकर्स इसका उपयोग भी करना चाहता है तो सिस्टम में एक स्पेशल कोड के माध्यम से तुरंत अलर्ट पहुंच जाएगा.

यहां से करें लॉक-अनलॉक प्रोसेस

• पहले आपको अपने मोबाइल फोन में रजिस्टर्ड नंबर में जाकर GETOTP लिखकर स्पेस देकर 4 अंक का आधार नंबर और 1947 पर सेंड कर दें.

• उसके बाद आपके रजिस्टर नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगी और इस पर आपको lock UID मैसेज लिखकर आधार नंबर के अंतिम चार अंक डालकर रजिस्टर करना होगा.

• अगर आप अपने आधार कार्ड को अनलॉक करना चाहते हैं तो यही प्रक्रिया में केवल सिर्फ मैसेज लिखते समय LOCK UID की जगह UNLock UID लिखना होगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमा

लड़की ही नहीं लड़कों के लिए भी बेस्ट हैं TVS का ये स्कूटर, धांसू फीचर्स के साथ माइलेज मिलता है लाजवाब

0

TVS Ntorq 125 : देश में दोपहिया वाहनों की डिमांड बढ़ते जा रही है. खासकर स्कूटर्स की मांग काफी अधिक हो गई है. अब लड़कियां ही नहीं लड़के भी इसे चलाना पसंद करते हैं. ऐसे में यदि आप भी खुद के लिए या अपने बेटे के लिए एक बढ़िया सा स्कूटर खरीदने का सोच रहे हैं तो TVS Ntorq 125 बेस्ट विकल्प हो सकता है. इस 125cc इंजन वाले स्कूटर में 42केएमपीएल का माइलेज ऑफर कराया गया है साथ ही इसमें भर भरभर कर फीचर्स मिलता है.

TVS Ntorq 125 : कितनी है इसकी कीमत

कंपनी ने इस स्कूटर को 6 वेरिएंट और 14 रंगों में पेश किया है. जिसकी शुरुआती कीमत 1.04 लाख रुपए है. हालांकि इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए ग्राहक को 1.27 लाख रुपए देने होंगे. TVS Ntorq 125 स्कूटर का वजन 118 किलोग्राम है और इसमें 5 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है.

95Kmph का टॉप स्पीड देता है ये

इस स्कूटर में 124 सीसी फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 9.3बीएचपी की पावर और 10.5 एमएम का टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी के दावे के मुताबिक, इसकी टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटे की है तथा यह Synchronised Braking system (SBS) से लैस है.

ये भी पढे़ : महज ₹1.67 लाख में घर ले जाएं चमचमाती Honda Amaze, खूबियां देख मिनटों में हो जायेंगे फैन

TVS Ntorq 125 : फीचर्स

स्कूटर में फुल डिजिटल मीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ TVS Connect app, लास्ट पार्किंग लोकेशन, नेविगेशन की सुविधा, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ऑडोमीटर, स्पीडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गेज, लो फ्यूल इंडिकेटर, लो ऑयल इंडिकेटर, लो बैटरी इंडिकेटर, डीआरएल, AHO, एलईडी टेल लाइट्स आदि की सुविधा दी गई है.

इन स्कूटर्स को देता हैं टक्कर

भारतीय बाजार में इस स्कूटर का मुकाबला Honda Grazia, Suzuki Burgman Street 125, Hero Maestro Edge 125, Aprilia SR 125 और Yamaha Ray ZR 125 से होगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

World Cup 2023 IND vs BAN: नया रिकॉर्ड बनाने से महज़ कुछ रन दूर गिल, आज कर सकते हैं सपना पूरा

0

World Cup 2023 IND vs BAN: भारतीय टीम के स्टार ओपनर शुभमन गिल इन दिनो काफी अच्छे लय में दिख रहें हैं. हालाकि गिल ने अबतक विश्वकप में महज़ एक ही मुकाबले खेले है. लेकिन विश्वकप से पहले गिल का बल्ला खूब चला है. चाहे वो एशिया कप को या भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच ओडीआई सीरीज. वहीं आज बांग्लादेश के खिलाफ भी गिल टीम के प्लेइंग 11 का हिस्सा हैं. भारतीय फैंस आज गिल से बड़ी उम्मीदें लगा रहें हैं.

गिल बना सकते हैं ये रिकॉर्ड

वहीं अगर आज में मुकाबले में गिल का बल्ला चलता है तो वह एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. दरअसल गिल अगर भारत के घातक बल्लेबाज गिल अगले 3 इनिंग में अपना 67 रन पूरा कर लेते हैं तो वह ओडीआई क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन पूरा करने वाले खिलाड़ी बन जायेंगे. आपको बता दें गिल के नाम पहले ही कई रिकॉर्ड शामिल है. वहीं अगर गिल ये भी पूरा कर लेते हैं तो उनके खाते में एक और रिकॉर्ड शामिल हो जायेगा.

ये भी पढ़ें:World Cup 2023 AUS vs PAK: कंगारुओं से आज पाकिस्तान की भिड़त, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

गिल से बड़ी उम्मीदें

वहीं आपको बता दें भारतीय फैंस गिल से आज बांग्लादेश के खिलाफ लंबी पारी की उम्मीद कर रहें हैं. अगर गिल ऐसा करते हैं तो यह रिकॉर्ड उनके नाम आज ही हो जायेगा. वहीं आपको बता दें गिल को सितंबर महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के अवार्ड से भी नवाजा गया है. वहीं आईसीसी द्वारा हाल ही में रिलीज किए गए ओडीआई मेंस रैंकिंग में भी गिल बाकी भारतीय बल्लेबाजों से आगे दिखें. गिल इस सूची में दूसरे स्थान पर खड़े हैं.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

गैलरी फोटो से लेकर कॉन्टेक्ट तक सब गायब कर रहा ये App, झटपट फोन से कर दें डिलीट

0

Mobile App Alert: दिनभर लोग अपने साथ स्मार्टफोन रखते हैं. उस स्मार्टफोन में उनके पर्सनल इनफॉरमेशन और तमाम एप्स मौजूद होते हैं जो चोरी-चुपके उनके बात को सुनते हैं और किसी थर्ड पार्टी तक उसे पहुंचा देते हैं. इसीलिए इससे बड़ा खतरा लोगों के लिए कुछ नहीं हो सकता है. इसी बीच साइबर सुरक्षा एक्सपर्ट ने एंड्रॉयड बैंकिंग ट्रोजन SpyNote के बारे में लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि यह ऐप लोगों के पर्सनल इनफॉरमेशन को लेकर जासूसी कर रहा है.

Mobile App Alert
Mobile App Alert

दरअसल, एक्सपर्ट इस बात के लोगों को सलाह देते हुए बोले कि मालवेयर फोन से एंड सॉफ्टवेयर अपडेट्स निकालकर स्पेशल एक्सेस चुरा लेता है. एक बार इतना होने के बाद मकसद टेक्स्ट मैसेज और जरूरी बैंकिंग इनफॉरमेशन तक होता है. वही इसे चुराकर किसी अन्य थर्ड पार्टी तक पहुंचना है ताकि आपके साथ बड़ा फ्रॉड हो सके.

ये भी पढ़ें: आपकी हेल्थ का पूरा ख्याल रखेगी Promate XWatch B19 स्मार्टवॉच, शुरुआती कीमत है बस इतनी

ऐसे फैलता है ये खतरा

इस मालवेयर को फेक टैक्स मैसेज के माध्यम से भरा जा रहा है. यूजर्स के पास किसी अननोन नंबर से लिंक के माध्यम से भेजा जा रहा है. ताकि लोग उसे पर क्लिक करें और गलती से वह गलत साइड पर पहुंच जाता कि उनके मोबाइल फोन में मौजूद पर्सनल इनफॉरमेशन और उनके सिक्योरिटी सिस्टम को हैक कर लिया जाए. यही वजह है कि लोग सतर्क नहीं हो रहे हैं और उनके मोबाइल से पर्सनल इनफॉरमेशन गायब हो जा रही है.

ऐसे करें बचाव

अगर आप इस जासूसी से बचना चाहते हैं तो आप इसे हटाने के लिए Malwarebytes टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं इसकी मदद से आप अपने डिवाइस को सेव कर सकते हैं और किसी जासूस ऐप को अनइनस्टॉल भी कर सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमा