Home Blog Page 216

World Cup 2023 IND vs BAN: विराट कोहली ने की बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी, जानें कैसा रहा ओवर

0

World Cup 2023 IND vs BAN: बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच आज विश्वकप का मुकाबला खेला जा रहा है. ये मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीत पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया. वहीं इस मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे देख सभी भारतीय फैंस खुशी से चहक उठे. दरअसल इस मुकाबले में भारत के घातक बल्लेबाज विराट कोहली गेंदबाजी करते दिखाई दिए.

मैच के दौरान क्या हुआ

दरअसल 9वां ओवर फेकने आए भारत के उप कप्तान हार्दिक पांड्या. पांड्या ने तीन गेंद फेंकी हो थी के उन्हे पैरों में दिक्कत का सामना करना पड़ा. जिसके बाद फिजियोथेरेपिस्ट ने उन्हे आराम करने की सलाह दी. ऐसे में रोहित के स्पेल को विराट कोहली ने पूरा किया. विराट ने हार्दिक के बचे 3 गेंदों को कराया. इस दौरान विराट ने 3 गेंदों में महज़ 2 रन ही दिए.

ये भी पढ़ें:World Cup 2023 AUS vs PAK: कंगारुओं से आज पाकिस्तान की भिड़त, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

पहले भी विराट ने की है गेंदबाजी

आपको बता दें ऐसा पहली बार नही था जब भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने गेंदबाजी कराई हो. विराट पहले भी गेंदबाजी कर चुके हैं. विराट ने 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वार्टरफाइनल मुकाबले में गेंदबाजी की थी जिसमे उन्होंने 1 ओवर में 6 रन दिए थे. वहीं 2011 में श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भी उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 1 ओवर में 6 रन दिए थे. वहीं साल 2015 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 ओवर में 7 रन दिए थे. वहीं विराट ने ओडीआई में आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में गेंदबाजी की थी.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

महज ₹1.67 लाख में घर ले जाएं चमचमाती Honda Amaze, खूबियां देख मिनटों में हो जायेंगे फैन

0

Honda Amaze : देश में होंडा ने अपनी शानदार गाड़ियों के बदौलत एक अलग ही पहचान हासिल है. कंपनी की कई ऐसी कार मौजूद है जो ग्राहकों के बीच धमाल मचा रही है. इसमें एक नाम होंडा अमेज (Honda Amaze) का आता है. जी हां! इस कार की कीमत जितनी कम है उससे कई गुना अधिक ये शानदार फीचर्स से लैस है. आप इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि अभी भी इसकी वेटिंग चल रही है. सबसे खास बात ये है कि इसकी कीमत 10 लाख रुपए से कम है. साथ ही कंपनी इसपर फाइनेंस प्लान भी ऑफर करा रही है.

Honda Amaze : पावरर्ट्रेन

कंपनी ने इस कार को तीन वेरिएंट में पेश किया है और इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 89बीएचपी की पावर और 110एनएम का टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है. कार को 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड CVT यूनिट के साथ कनेक्ट किया गया है. आपको बता दें, ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में इस कार को 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिला है.

ये भी पढे़ : इस दिवाली ₹62 हजार की छूट पर घर ले जाएं Renault Triber, किलर लुक देख बच्चे हो जायेंगे हैप्पी

₹1. 67 में घर ले जाएं कैसे

कंपनी ने इस कार को 8.07 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया है. ऐसे में यदि के पास इतना पैसा नहीं है तो आप इसे डाउन पेमेंट पर भी खरीद सकते हैं. इसे ईएमआई पर खरीदने के लिए आपको किसी भी बैंक से 8,06,555 रुपए का लोन मिल जायेगा. जिसके बाद एजेंसी को 1.67लाख रुपए डाउन पेमेंट कर आप इसे अपने घर ले जा सकते हैं. तथा 10 फीसदी के व्याज दर के आपको 5 साल तक 13,574 रुपए ईएमआई देना होगा.

खूबियां देख मिनटों में बन जायेंगे दीवाने

फीचर्स के तौर पर कार में 7 इंच का टच स्क्रीन सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले, ऑटो एलईडी प्रोजेक्टर हैडलाइट, ड्यूल एयर बैग्स, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर, रिव्यू कैमरा आदि मौजूद है. यदि आप इस कार को अभी खरीदते हैं तो ये आपको 60 हजार के डिस्काउंट पर मिलेगी.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

इस दिवाली ₹62 हजार की छूट पर घर ले जाएं Renault Triber, किलर लुक देख बच्चे हो जायेंगे हैप्पी

0

Renault Triber : क्या आप भी रेनो की कार खरीदने का सोच रहे हैं? लेकिन बजट कम होने के कारण नहीं खरीद पा रहे हैं. तो अब सही समय आ गया है. जी हां! Renault India अपने गाड़ियों के सेल्स को बढ़ाने के लिए फेस्टिव ऑफर लेकर आई है. ऐसे में यदि आप अभी कंपनी की Renault Triber कार को खरीदते हैं तो इसपर आपको 62 हजार रुपए तक का छूट मिलेगा. ऐसे में चलिए इस ऑफर के बारे में आपको डिटेल से बताते हैं.

इस कार में कंपनी ने 1.0 लीटर, नेचुरली एस्पिरेटेड, 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है जो 72Ps की पावर और 96एनएम का टॉर्क पैदा करता है. इसके मोटर को 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है. इस MPV कार में 84 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जिसे तीसरी पंक्ति में नीचे की ओर झुकाकर 625 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है.

ये भी पढे़ : इस दिवाली ₹62 हजार की छूट पर घर ले जाएं Renault Triber, किलर लुक देख बच्चे हो जायेंगे हैप्पी

Renault Triber : फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स

फीचर्स के तौर पर कार में 8 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो और कार प्ले, म्यूजिक एंड फोन कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, कोल्ड स्टोरेज, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि की सुविधा दी गई है.‌ वहीं, सुरक्षा के लिहाज से इसमें 6 एयर बैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोगाम, हील स्टार्ट एसिस्ट, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, EBD के साथ ABS , रियर पार्किंग सेंसर और रियर व्यू कैमरा दिया गया है.

क्या है ऑफर?

यदि आप इस दिवाली रेनो ट्राइबर कार को खरीदते हैं तो आपको 62000 रुपए तक का छूट मिलेगा. बता दें, कंपनी इस कार पर 20 हजार का नगद डिस्काउंट, 20000रुपए का एक्सचेंज बोनस, ₹10000 का लॉयल्टी बोनस और ₹12000 तक का कॉरपोरेट डिस्काउंट दे रही है. हालांकि, इसके बेस वेरिएंट पर कोई छूट नहीं मिल रहा है. वहीं, कार के कीमत की बात करें तो आपको बता दें, इसकी शुरुआती कीमत 6.33 लाख रुपए है. जबकि टॉप मॉडल की कीमत 8.97 लाख रुपए.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

हो जाएं तैयार कल शुरू हो रही OnePlus Pad Go की तगड़ी सेल, यहां से कर सकेंगे ऑर्डर

0

OnePlus Pad Go को कंपनी ने हाल के दिनों में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है. जिसकी पहले सीलिंग 20 अक्टूबर 2023 से शुरू हो रही है. इस सेल में आप इस टैबलेट (Tablet) को बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं. अगर आप कोई नया टैबलेट (Tablet) खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये टैबलेट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. तो लिए इसकी कीमत और फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल पर एक बार नजर मार लेते हैं.

OnePlus Pad Go के फीचर्स

• इसमें कंपनी ने 2 कैमरे (आगे-पीछे) और 2 टोन डिजाइन वाला मैटेलिक बैक पैनल दिया हुआ है.

• इसे आप एक कलर ऑप्शन ट्विन मिंट कलरवे में खरीद सकते हैं.

• कंपनी ने इसे 11.35 इंच का स्क्रीन डिस्प्ले और 2.4K रेजोल्यूशन के अलावा 90Hz रिफ्रेश रेट और 400 नीड्स ब्राइटनेस से लैस किया है.

• इसके अलावा इसमें मीडियाटेक हेलिओ G99 चिपसेट प्रोसेस और 1Tb तक आप इस माइक्रोएसडी कार्ड की वजह से बढ़ा सकते हैं.

• बेहतर बैटरी बैकअप के लिए 8000mAh की बैटरी और 33 W का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.

ये भी पढ़ें: आपकी हेल्थ का पूरा ख्याल रखेगी Promate XWatch B19 स्मार्टवॉच, शुरुआती कीमत है बस इतनी

OnePlus Pad Go price और ऑफर

8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल को आप मार्केट में 19,999 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं. लेकिन अगर आप ऑफर में खरीदने हैं तो 2000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है. जहां से आप 17,999 रुपए में खरीद सकते हैं.

• अगर आप OnePlus Pad की ऑफिशल वेबसाइट से आर्डर करते हैं तो कूपन पर 1000 रुपए की बचत कर सकते हैं और SBI कार्ड से पेमेंट करते हैं तो 2000 रुपए का एक्स्ट्रा छठ का सकते हैं. वहीं फ्लिपकार्ट पर भी आप इसे 2000 रुपए की बजट के साथ बुक कर सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमा

Chhattisgarh Assembly election 2023: छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट की जारी,18 विधायकों की कटी टिकट 

0

Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. बता दें कांग्रेस ने जहां पहली लिस्ट में 30 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी. अभी तक घोषित हुए कल 83 प्रत्याशियों में 18 विधायकों की टिकट कांग्रेस ने काटी है.

Chhattisgarh Congress Assembly Election Candidate List
Chhattisgarh Congress Assembly Election Candidate List

24 नए प्रत्याशियों को मिलेगा मौका

कांग्रेस ने 83 जो टिकट दिए हैं उनमें 24 नए लोगों को मौका दिया गया है. लेकिन अभी भी रायपुर उत्तरसरायपाली,सिहावा,महासमुंद,कसडोल,धमतरी और बिलाईगढ़ सीटों के प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें : Indian Railways: 1 किलोमीटर रेल की पटरी बिछाने पर आता है कितना खर्च? जानें रोचक तथ्य 

अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना

आज केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भी जगदलपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर भूपेश बघेल सत्ता में आ गए तो कांग्रेस के एटीएम से पैसे दिल्ली पहुंचा जाया करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश को अंधेरे में डूबाने का काम किया है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

World Cup 2023 IND vs BAN: पहली पारी हुई समाप्त, बांग्लादेश ने भारत के सामने खड़ा किया 250 से अधिक रनो का लक्ष्य

0

World Cup 2023 IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच आज महामुकाबला हुआ. ये मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था. इस मुकाबले को भारतीय टीम ने जीत विश्वकप में अपनी चौथी जीत दर्ज की. इस मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया. वहीं विराट ने इस मुकाबले में शानदार शतक जड़ा.

कैसी रही बांग्लादेश की पारी

पहले विकेट के लिए बांग्लादेश के ओपनर्स ने 93 रनो की साझेदारी की. 93 रनो पर तंजीद 51 रन बना पवेलियन लौट गए. वहीं कप्तान इस मुकाबले में कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाए और महज़ 8 रन बना पवेलियन लौट गए. इसके बाद बांग्लादेश की टीम लड़खड़ा गई और जल्दी विकेट गिरना शुरू हो गए. वहीं बांग्लादेश के लिए लिटन दास ने सबसे बड़ी पारी खेली. लिटन ने 82 गेंदों में 66 रन बनाए.

ये भी पढ़ें:World Cup 2023 AUS vs PAK: कंगारुओं से आज पाकिस्तान की भिड़त, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

विराट ने मारा शानदार शतक

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने इस मुकाबले में शुरुआत से ही जबरदस्त पारी खेली. भारत के कप्तान रोहित शर्मा और गिल ने मिल कर टीम को मजबूती दिलाई. रोहित ने शानदार 48 रन बनाए. वहीं गिल ने 55 गेंदों में 53 रन बनाए. लेकिन दोनो के आउट होते ही विराट ने टीम के मोर्चे को संभाला विराट का शुरुआत में अय्यर ने खूब साथ दिया. लेकिन अय्यर 19 रन पर पवेलियन लौट गए. वही विराट का साथ देने मैदान पर केएल राहुल आएं. विराट ने अंतिम गेंद पर छक्का जड़ कर शानदार शतक पूरा किया और टीम को जीत दिलाई. विराट ने 97 गेंदों में नाबाद 103 रन बनाए. वहीं राहुल ने नाबाद 34 रन बनाए.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपकी हेल्थ का पूरा ख्याल रखेगी Promate XWatch B19 स्मार्टवॉच, शुरुआती कीमत है बस इतनी

0

अगर आपने स्मार्टवॉच खरीदने का प्लानिंग बना रहे हैं तो मार्केट में Promate कंपनी ने अपना नया स्मार्टवॉच लॉन्च कर दिया है. जिसे देख सकते है. कंपनी ने इसे बेहद कम कीमत में धांसू फीचर्स और कई कलर ऑप्शन में पेश किया है. जो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. आइए इसके कीमत और फीचर्स के बारे में जानते है.

Promate XWatch B-19
Promate XWatch B-19

Promate XWatch B-19 में क्या कुछ खास ?

• Promate XWatch B-19 को कंपनी ने 1.9 इंच का TFT HD डिस्प्ले के साथ 240×280 पिक्सल रिजॉल्यूशन से लैस किया है.

• इसमें क्रिस्टल क्लियर विजुअल और दमदार बैटरी इस्तेमाल किया है. जिसे आप एक बार के चार्ट में 15 दिन आसानी से उसे कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: गलती से भी कर लिया किसी की Call रिकॉर्डिंग, तो होगी 2 साल की जेल, जानें क्या है नियम

• इस स्मार्टवॉच से आपके लाइफस्टाइल और आपके डेली लाइफ पर काफी प्रभाव पड़ेगा.

• इसमें 5.0 टेक्नोलॉजी वाला ब्लूटूथ और सीमलेस कनेक्टिविटी दिया गया है. जबकि ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ लैस है.

• इसे एंड्रॉयड iOS डिवाइसेज और नोटिफिकेशंस मैसेज और कॉल के लिए अलर्ट दिया गया है.

• फिटनेस के लिए 30 से अधिक भारत मोड और फिटनेस ट्रैकिंग फीचर जैसे की हार्ट रेट मॉनिटरिंग और SC7A20 पीडोमिटर सेंसर दिया है.

• इसके अलावा इसमें सबसे अधिक वॉच फेस सपोर्ट दिया गया है.

Promate XWatch B-19 price

कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 12 महीने की वारंटी के साथ तीन कलर ऑप्शन में 3,999 रुपए कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च किया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमा

Urfi Javed ने अपने बोल्ड अदाओं से इंटरनेट का पारा किया हाई, लाल रंग की ड्रेस पहनकर फैंस को बनाया दीवाना

0

Urfi Javed Viral Video : अपने अतरंगी स्टाइल और बोल्ड अंदाज के लिए से दिन चर्चा में बनी हुई ‘उर्फी जावेद (Urfi Javed)’ आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. आय दिन अपने अजीबों गरीब कपड़ों को पहन कर सोशल मीडिया पर धमाल मचाती है. इसी बीच Urfi का एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसपर फैंस जमकर प्यार लूटा रहे हैं तो चलिए एक नजर वीडियो पर डालते हैं.

Urfi Javed Viral Video

सच कहूं तो ‘Urfi’ का फैशन सेंस काफी कमाल का है, जिसकी तारीफ सिर्फ मैं नहीं.. कई सोशल मीडिया यूजर्स करते हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर Urfi का एक पुराना वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ‘उर्फी जावेद’ रेड ड्रेस पहनी हुई है. खास बात ये है कि इस ड्रेस में ‘Urfi’ का एक टांग ढाका है और एक टांग पूरी तरह से दिख रहा है. और यही कारण है कि Urfi इस ड्रेस में काफी बोल्ड और यूनिक दिख रही है. वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि एक्ट्रेस ने अपनी ड्रेस को और यूनिक स्टाइल देने के लिए हाथों में स्पाइडरमैन की तरफ ग्लव्स पहना है. कुल मिलाकर Urfi का ये लुक काफी खूबसूरत है. जिस वजह से लोगों को अपनी नजरें हटाना मुश्किल हो रहा है.

ये भी पढे़ : जल्द ही सिनेमा घरों में दर्शकों को हंसाने आ रहे Aamir Khan, जानें कब आयेगी ये फिल्म

फैंस ने की जमकर तारीफ

एक तरफ जहां उर्फी जावेद के चाहने वाले इस लुक की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं, कुछ यूजर्स ने ऊर्फी को जमकर ट्रोल भी किया है. बता दें, एक यूजर ने कहा “लाल ड्रेस में मिर्ची लग रही हो” तो वहीं अन्य यूजर्स ने Urfi को हिजाब पहनने की नसीहत दे डाली..

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Kia  की इस 5 सीटर कार में180 kmph की टॉप स्पीड, जानें कीमत और शानदार फीचर्स

0

Kia Sonet:  एसयूवी कारों की भारी डिमांड के बीच किआ अपनी सस्ती सब कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ सोनेट का नया अपडेट वर्जन लेकर आने वाली है। कंपनी की इस नई कार में अपडेटेड फ्रंट ग्रिल और लुक्स मिलेंगे। यह 5 सीटर कार है, जिसमें में 180 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। फिलहाल बाजार में मौजूद इस कार में 6-स्पीड और 7-स्पीड दो ट्रांसमिशन ऑफर किए जा रहे हैं। इस जानदार कार में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। कंपनी इसमें फिलहाल सीएनजी और ईवी का ऑप्शन नहीं दे रही है।

16 इंच के बड़े टायर साइज

कार में 16 इंच के बड़े टायर साइज दिए गए हैं, जो इसके लुक्स को सुपर कूल बनाते हैं। किआ की यह न्यू जेनरेशन स्मार्ट कार शुरुआती कीमत 7.79 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल का सेफ्टी फीचर मिलता है, जो कार को टर्न लेते हुए कंट्रोल में रखता है।

ये भी पढे़ : इस दिवाली ₹62 हजार की छूट पर घर ले जाएं Renault Triber, किलर लुक देख बच्चे हो जायेंगे हैप्पी

18.4 kmpl की माइलेज

किआ सोनेट सड़क पर 18.4 kmpl की माइलेज निकालती है। इसमें छह एयरबैग मिलते हैं। कार में 172 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है। कार का टॉप मॉडल 10 लाख रुपये एक्स शोरूम में बाजार में मिलता है। इस जबरदस्त कार में एंटी ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है, जो चारों टायरों के साथ जुड़ा होता है और सड़क हादसे से बचाव में मदद करता है।

392 लीटर का बूट स्पेस

बाजार में इसकी टक्कर Tata Nexon और Mahindra XUV300 से है। कार में बड़ी फैमिली के लिए 392 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। कार में 9 कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसमें बड़ा 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट मिलता है। कार में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले का फीचर दिया गया है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Hero का धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत 60 हजार से कम

0

Hero Electric Flash: हीरो महज 59640 हजार रुपये में एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑफर कर रहा है। यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 85 km तक चलता है। हम बात कर रहें है Hero Electric Flash की। यह सुपर क्यूट ईवी स्कूटर एक वेरिएंट में आता है। इसमें दो कलर ऑफर किए जा रहे हैं।

25 km/hr की टॉप स्पीड

यह लो स्पीड स्कूटर है, जिसे घर में बुजुर्ग, महिलाओं समेत हर किसी सदस्य की जरूरत के हिसाब से बनाया गया है। यह चार से पांच घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इस स्कूटर में फ्रंट और रियर पहियों पर ड्रम ब्रेक मिलते हैं। इसमें 250 पावर की मोटर मिलती है। इसमें स्टाइलिश हैंडलबार के साथ बड़ी लाइट मिलती है।

ये भी पढे़ : इस दिवाली ₹62 हजार की छूट पर घर ले जाएं Renault Triber, किलर लुक देख बच्चे हो जायेंगे हैप्पी

LED DRLs  और हेडलाइट

इसमें डिजिटल इंफोटेनमेंट पैनल, LED DRLs  और हेडलाइट दी गई है। इसमें टेलिस्कोपिक फ्रोक और ट्वीन शॉक्स सस्पेंशन दिए गए हैं, जिससे सफर में अधिक झटके नहीं लगते। इस स्कूटर में 16-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। बाजार में यह TVS XL 100 और Bajaj CT100 से टक्कर लेता है। इसका स्टैंड साइज बड़ा है।

2 वेरिएंट और 6 कलर

TVS XL100 की बात करें तो यह 2 वेरिएंट और 6 कलर में आता है। यह 46456 हजार रुपये में बाजार में बिकता है। इसमें 99.7 cc का BS6 इंजन दिया गया है। यह जानदार इंजन 4.29 bhp की पावर और 6.5 Nm का टॉर्क देता है। इसके दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक हैं। इसमें 4 लीटर फ्यूल टैंक और 89 किलोग्राम वजन है। इस स्कूटर के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में डुअल हाइड्रोलिक स्प्रिंग्स दिए गए हैं। दोनों तरफ ब्रेक एई ड्रम हैं। इसमें टच-स्टार्ट सिस्टम का भी ऑप्शन मिलता है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें