लाइफस्टाइलGajar ka halwa: सर्दियों में घर पर बनाएं हलवाई...

Gajar ka halwa: सर्दियों में घर पर बनाएं हलवाई जैसा स्वादिष्ट गाजर का हलवा, जानें रेसिपी

-

होमलाइफस्टाइलGajar ka halwa: सर्दियों में घर पर बनाएं हलवाई जैसा स्वादिष्ट गाजर का हलवा, जानें रेसिपी

Gajar ka halwa: सर्दियों में घर पर बनाएं हलवाई जैसा स्वादिष्ट गाजर का हलवा, जानें रेसिपी

Published Date :

Follow Us On :

Gajar ka halwa: सर्दियों के मौसम की यही खासियत होती है कि हमें कई लाजवाब चीजें इस मौसम में खानें को मिलती हैं. सर्दियों में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला डिश गाजर का हलवा है.तो आइए जानते हैं घर पर हलवाई जैसा स्वादिष्ट हलवा बनाने की रेसिपी –

गाजर का हलवा बनाने की उपयुक्त सामग्री

गाजर = 1 किलो

मावा = 1 कप

दूध = 2 कप

बादाम = 8-10

काजू = 8-10

पिस्ता = 8-10

किशमिश = 1 चम्मच

इलायची पाउडर = 1 चम्मच

देसी घी = 1/2 कप

चीनी = स्वादानुसार

गाजर का हलवा बनाने की विधि

स्टेप 1 गाजर का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले गाजर को पानी से धोकर अच्छे से पानी को निकाल ले ले. अब गाजर के छिलके उतारकर उसे कद्दूकस कर लें.

स्टेप 2 कद्दूकस किये हुए गाजर को घी में हल्का भून लें. अब एक कड़ाही में दूध डालकर उसे गर्म कर लें. दूध जब गर्म हो जाए तब एक मिनट बाद दूध में कद्दूकस किया हुआ गाजर डाल दें.

स्टेप 3 दूध में गाजर को अच्छी तरह पकने दें और बीच-बीच में करछी की मदद से इसे चलाते रहें. इस मिश्रण को तब अटक पकाएं जब तक दूध गाढ़ा न हो जाए. इसके बाद मिश्रण में चीनी डालकर अच्छे से मिलाएं और गैस को मीडियम फ्लेम पर ही रहने दें.

स्टेप 4 इसके बाद गाजर के हलवे में मावा डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर दें. अब सभी ड्राईफ्रुइट्स के बारीक टुकड़े कर लें और उन्हें हलवे में मिक्स कर दें और इसमें इलायची पाउडर डालकर हलवे को पकाएं.

स्टेप 5 गाजर के हलवा को अच्छी तरह से पकने में 30 मिनट का समय लगता है.जब हलवा अच्छी तरह पक जाए तब गैस बंद करें. अब आपका स्वादिष्ट गाजर का हलवा बनकर तैयार हो चुका है।

ये भी पढ़ें:पंचतत्व में विलीन हुईं तुनिशा,अंतिम संस्कार देख बेहोश हुईं मां

Anjali Tiwari
Anjali Tiwarihttps://bloggistan.com
अंजलि तिवारी Bloggistan मे कंटेंट राइटर है। उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 3 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है। बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है। जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती है।

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

42 लाख रुपए में क्यों बिका Apple का ये जूता,जानें इसके पीछे का रहस्य

Apple: कोई आपसे कहे कि किसी बड़ी कम्पनी का...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you