Home Blog Page 1017

Amazon ने ड्रोन से शुरू की डिलीवरी,इतनी देर में घर पहुंच जाएगा ऑर्डर,जानें

0

Amazon Delivery By Drone : वर्तमान समय को टेक्नोलॉजी का समय ऐसे ही नहीं कहा जाता. आज के समय में हर क्षेत्र में टेक्नोलॉजी का सहारा लिया जा रहा है. अब ई-कॉमर्स अमेजॉन (Amazon) को ही देख लीजिए. अमेजॉन ने अब ग्राहकों की सुविधा के लिए ड्रोन के द्वारा डिलेवरी को शुरू कर दी है. आइए इस बारे में आपको विस्तार से जानकारी देते हैं.

Drone(Amazon)
Drone

अमेरिका में शुरू हुई सुविधा

ड्रोन के द्वारा डिलेवरी की सुविधा अमेरिकी के कैलिफोर्निया और टेक्सस में शुरू की गई है.
अमेजॉन एयर के प्रवक्ता नताली बांके ने एक बयान में कहा, हमारा उद्देश्य सुरक्षित रूप से ड्रोन सेवा शुरू करना है. हम इन समुदायों में शुरूआत कर रहे हैं और समय के साथ धीरे-धीरे अधिक ग्राहकों तक डिलीवरी बढ़ाएंगे. 2020 में फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने कंपनी को ड्रोन से पैकेज भेजने के लिए ‘पार्ट 135’ की मंजूरी दी थी.

द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार ऑर्डर देने के बाद ग्राहकों को ट्रैकिंग जानकारी और डिलीवरी का अनुमानित समय की जानकारी प्राप्त होगी. उम्मीद की जा रही है ये सुविधा जल्द भारत में भी शुरू होगी.

ये भी पढ़ें : Vivo Smartphone: नई साल के मौके पर Vivo के इस जबरदस्त फोन पर Flipkart दे रहा है बंपर छूट,तुरंत देखें डिटेल

Tunisha Sharma: शीजान खान की है सीक्रेट गर्लफ्रेंड, सुसाइड से पहले तुनिशा ने की थी उससे बात

0

Tunisha Sharma:तुनिशा शर्मा केस में पुलिस बहुत ही बारीकी से जांच कर रही है. इसी दौरान तुनिशा शर्मा के को स्टार शीजान खान के केस में एक नया मोड़ आ गया है. दरअसल,बीते दिनों कहा जा रहा था कि तुनिशा ने शीजान के धोखा देने की वजह से आत्महत्या की है. अब पुलिस ने शीजान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड का भी पता लगा लिया है.

अभिनेत्री तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) के निधन पर हर कोई सदमे में है.किसी ने यह अनुमान भी नहीं लगाया होगा कि ऐसा हंसता -खिलखिलाता चेहरा एक दिन दुनिया को ऐसे छोड़ के चला जाएगा.

शीजान खान की है सीक्रेट गर्लफ्रेंड

अभिनेत्री तुनिशा शर्मा की मां का आरोप है कि शीजान के कारण उन्होंने आत्महत्या की है. उन्होंने कहा है कि शीजान उनकी बेटी को धोखा दे रहा था. उसका तुनिशा के अलावा भी दूसरी किसी लड़की से साथ अफेयर था. वह दूसरी लड़की से बात करते रहते थे. अभिनेत्री तुनिशा शर्मा की मौत के बाद जब पुलिस ने इस मामले की गहराई से जांच की तो ये बात सच निकली. पुलिस ने शीजान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड होने की भी पुष्टि कर दी है. मुंबई पुलिस ने लड़की की पहचान कर ली है, लेकिन अभी तक उस लड़की का बयान नहीं दर्ज किया गया है. इसके अलावा शीजान की गर्लफ्रेंड के पुराने चैट वापस लाने अभी बाकी हैं.

शीजान खान के मोबाइल से एक लड़की जिसे उनकी सीक्रेट गर्लफ्रेंड कहा जा रहा है. उसके साथ की गई बातचीत की चैट का भी पता चला है. पुलिस का कहना है कि इस चैट को डिलीट कर दिया गया है. शीजान ने 2 घंटे इस लड़की से बात की है. अब चैट को रिट्रीव करके शीजान से इस चैट के बारे में पूछताछ की जाएगी. पुलिस ने अब तक 3 मोबाइल फोन जब्त किए है, जिसमें तुनिषा के आईफोन समेत 2 आइफोन है.

ये भी पढ़ें:पंचतत्व में विलीन हुईं तुनिशा,अंतिम संस्कार देख बेहोश हुईं मां

Black sesame:सफेद बालों को काला करेगा तिल से बना ये चमत्कारी हेयर पैक,जानें लगाने का तरीका

Black sesame: आज कल की लाइफस्टाइल और मिलावटी खानपान लोगों की सेहत पर असर डाल रहा है.लिहाजा इसका असर उनके बालों पर भी पड़ रहा है.लोगों के बाल तेजी से सफेद हो रहे हैं.इतना ही नहीं कम उम्र में भी बालों के सफेद होने की समस्या आम हो गई है.लेकिन क्या आप जानते हैं कि, आपके बाल एक चमत्कारी हेयर पैक से काले हो सकते हैं.जी हां वो हेयर पैक है तिल का लेप.अगर आप तिल से बना हेयर पैक लगाते हैं तो ये आपके बालों को पोषण देने के साथ उन्हें काला भी करेगा.

काले तिल(Black sesame) में ओमेगा-3 और ओमेगा-6 फैटी एसिड होता है जो बालों की ग्रोथ और कोलेजन को बूस्ट करने में मदद करता है.काले तिल का हेयर पैक लगाने से आपके सिर का ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है. जिससे सफेद बालों की समस्या से निजात मिलती है. चलिए जानते हैं कि इस हेयर पैक को कैसे तैयार करें और इसके क्या फायदे हैं.

काले तिल से बना हेयर मास्क
काले तिल से बना हेयर मास्क

कैसे बनाएं हेयर पैक

इस हेयर पैक को बनाने के लिए आपको काले तिल को पीस कर इसका पाउडर बनाना होगा.अब एक बाउल में अपने बालों के हिसाब से तिल का पाउडर लें.इसमें एलोवेरा जेल और प्याज का रस डालें और इसे अच्छे से मिक्स कर लें.अब इस हेयर पैक को अपने बालों पर अप्लाई करें.करीब 1 घंटे तक इस हेयर पैक को लगा रहने दें.जब ये सूख जाएं तो इसे धो दें.इस हेयर पैक को लगाने के बाद इसका असर आपको तुरंत दिखने लगेगा.

तिल से बने हेयर पैक लगाने के फायदे

सफेद बाल होते हैं काले !

अगर आप इस हेयर पैक को लगाते हैं तो आपको सफेद बालों की समस्या से निजात मिलती है.ये पोर्स में कोलेजन बूस्ट करने का काम करता है.

झड़ते बालों के लिए चमत्कारी

अगर आप भी झड़ते बालों की समस्या से परेशान हैं तो आपको तिल का हेयर पैक जरूर लगाना चाहिए.ये ना केवल आपके बालों की ड्राइनेस को कम करता है बल्कि इन्हें अंदर से नमी पहुंचाने का काम भी करता है.जिससे आपके झड़ते हुए बालों से निजात मिल सकती है.

पाएं शाइनी बाल

जी हां तिल में ओमेगा-3 और ओमेगा-6 फैटी एसिड होता है जो आपके बालों की खोयी चमक वापस लाता है.इस हेयर पैक को लगाने से ना केवल आपको रूखे बेजान बाल से निजात मिलेगी, बल्कि रेशमी जुल्फें भी मिलेंगी.

डैंड्रफ के लिए रामबाण

अगर आपको डैंड्रफ की समस्या है तो आपको तिल का हेयर पैक जरूर लगाना चाहिए.ये ड्राई स्कैल्प की समस्या से निजात दिलाता है.तिल के एंटी बैक्टीरियल गुण डैंड्रफ की समस्या से भी छुटकारा दिलाते हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें : Raw Milk Benefits: आलिया जैसी स्किन की है चाहत तो लगाएं कच्चा दूध,फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान

USB Type-C Charger : भारत में एक ही चार्जर से चार्ज होंगे फोन,लैपटॉप और टैबलेट,सरकार ने बनाया नया नियम

0

USB Type-C Charger: आजकल स्मार्ट गैजेट कम्पनियां फोन,लैपटॉप और टैबलेट की चार्जिंग के लिए अलग अलग डिजाइन के अपने चार्जर देती हैं. जिसके कारण लोगों को अलग – अलग चार्जर रखने पड़ते हैं, जिससे खर्च भी बढ़ता है और असुविधा भी बढ़ती है. एप्पल जैसी कंपनियां तो ग्राहकों को फोन के साथ चार्जर भी नहीं देती.

USB Type-C Charger
USB Type-C Charger

इसलिए भारत सरकार ने नए नियम की घोषणा करते हुए कहा कि भारत में सिर्फ यूएसबी टाइप-सी यूनिवर्सल चार्जिंग पोर्ट होगा. नए नियम के अनुसार हर मोबाइल फोन, लैपटॉप, टैबलेट और अन्य डिवाइस को चार्ज करने के लिए USB Type-C पोर्ट दिया जाएगा. इन सभी गैजेट्स में एक ही चार्जर होगा. उसी चार्जर से दूसरे डिवाइस को भी चार्ज कर सकते हैं.

इस संबंध में उपभोक्ता मामले मंत्रालय के सेक्रेटी रोहित कुमार सिंह ने बताया कि मार्च 2025 तक इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स के लिए स्टैंडर्ड चार्जिंग पोर्ट के रूप में यूएसबी टाइप-सी अपनाने के लिए कंपनियां तैयार हैं. कुछ समय बाद प्रत्येक डिवाइस का एक यूएसबी पोर्ट होने के बाद ग्राहकों को कई तरह चार्जर नहीं खरीदने पड़ेंगे.

ये भी पढ़ें : Vivo Smartphone: नई साल के मौके पर Vivo के इस जबरदस्त फोन पर Flipkart दे रहा है बंपर छूट,तुरंत देखें डिटेल

Raw Milk Benefits: आलिया जैसी स्किन की है चाहत तो लगाएं कच्चा दूध,फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान

Raw Milk Benefits: हर किसी की चाहत होती है कि वो खूबसूरत दिखे.उसकी स्किन ग्लोइंग करती रहे.लेकिन पल्यूशन ने हमारी स्किन की रंगत को छीन लिया है.लोग महंगे महंगे पार्लर में जाकर स्किन पर ग्लो लाने की कोशिश करते हैं.इन प्रोडक्ट्स से तुरंत ग्लो तो आ जाता है.लेकिन ये हमारी स्किन के लिए काफी हानिकारक होते हैं.लेकिन अगर आप पार्लर जैसा ग्लो अपने चेहरे पर चाहती हैं और होठों को गुलाबी रखना चाहती हैं.तो बस आपको एक चीज का इस्तेमाल करना होगा.वो है कच्चा दूध.

जी हां ये कच्चा दूध इतना गुणकारी है कि इसे लगाने के बाद आपकी स्किन  ग्लोइंग हो जाएगी कि आप खुद हैरान रह जाएंगी.इतना ही नहीं ये चेहरे के साथ साथ आपके होठों को भी गुलाबी करता है.तो चलिए जानते हैं इसके क्या फायदे हैं और आप इसे कैसे लगा सकते हैं.

कच्चे दूध को चेहरे पर लगाने के फायदे
कच्चे दूध को चेहरे पर लगाने के फायदे

स्किन को स्फॉट बनाता है कच्चा दूध

अगर आप अपनी स्किन स्मूद और स्फॉट चाहती हैं तो आप कच्चे दूध(Raw milk) से अपने चेहरे पर मसाज कर सकती हैं.इससे आपकी स्किन स्फॉट और स्मूद बनेगी. कच्चे दूध में प्रोटीन, विटामिन, सोडियम, कैल्शियम जैसे कई न्यूट्रियंट्स मौजूद होते हैं.जो आपकी स्किन के लिए काफी फायदेमंद साबित होते हैं. वहीं कच्चे दूध की मलाई स्किन के लिए बहुत ही कारगर साबित होती है.इसके स्किन पर लगाने से ना केवल दाग और धब्बे दूर होते हैं.बल्कि स्किन अंदर से मॉइस्चराइज हो जाती है.कच्चा दूध डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने का भी काम करता है.

गुलाबी बनते हैं होठ

अगर आप चाहते हैं कि आपके होठ गुलाबी रहे तो आपको कच्चा दूध लगाना चाहिए.कई बार होठों में कालेपन की शिकायत को देखा गया है.कच्चे दूध की मलाई इसके लिए रामबाण उपाय है.आप कच्चे दूध की मलाई को दिन में दो से तीन बार लगा सकते हैं.इसे रोजाना करने से आपके होंठ सॉफ्ट हो जाएंगे

डॉर्क सर्कल करता है कम

अगर आप चाहते हैं कि आपके आंखों के लिए नीचे पड़े हुए डॉर्क सर्कल कम हो जाएं,तो रोजाना आप कच्चे दूध का इस्तेमाल करें.अगर आप इसका इस्तेमाल रोजाना करते हैं तो कुछ ही दिनों में इसका असर दिखने लगता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें : Skin Care:शादी से पहले लगाएं संतरे से बने ये 3 फेस पैक,नहीं पड़ेगी पार्लर जाने की जरूरत,जानें लगाने का तरीका



Railway: रेलवे में महिलाओं की सुरक्षा होगी मजबूत,जारी की नई गाइडलाइंस,जानिए

0

Railway: रेलवे हमेशा अपने यात्रियों के लिए हमेशा सजग रहती है.लेकिन इस बार रेलवे ने महिलाओं के लिए कुछ खास प्लान किया है.ये मुद्दा उनकी सुरक्षा से जुड़ा हुआ है.कई बार ट्रेनों में महिलाओं के साथ अपराध की घटनाएं सामने आती रही हैं. अपराध की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए रेलवे पहले भी कई तरह की गाइडलाइन जारी कर चुकी है.जिससे अपराधिक घटनाओं को रोकने में काफी मदद मिली है. इन गाइडलाइन से ना केवल आपको फायदा मिलेगा बल्कि आपकी सुरक्षा सुनिश्चित होगी.

महिलाओं के लिए नई गाइडलाइंस
महिलाओं के लिए नई गाइडलाइंस

क्या हैं गाइडलाइन ?

  • महिलाओं के खिलाफ अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे ने रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं.अधिकारियों से कहा गया है कि, पिछले साल महिलाओं से हुए आपराधिक वारदातों का डाटाबेस तैयार किया जाए.
  • अब से महिला कोच पर कड़ी नजर रखी जाएगी.महिला कोच पर नजर रखने के साथ साथ अन्य कोच पर निगरानी को बढ़ा दिया जाएगा.अराजक तत्वों पर भी नजर रखी जाएगी. वहीं संवेदनशील स्थानों का दौरा लगातार किया जाएगा.
  • ट्रेनों में किसी भी कर्मचारी को बिना पहचान के जाने की परमीशन नहीं दी जानी चाहिए.ये नियम रेलवे परिसर में दाखिल होने पर भी लागू होगा.
  • मुफ्त वाईफाई इंटरनेट में पोर्न देखने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखने के आदेश दिए गए हैं. जिससे असामाजिक तत्वों की पहचान की जा सके.
  • रेलवे के आस-पास के इलाके में गैर जरूरी वनस्पतियों को साफ करना होगा, जिसकी आड़ लेकर असामाजिक तत्व छिप सकते हैं.
  • वहीं, सीसीटीवी की भी हर वक्त निगरानी होगी.जिससे जरूरत पड़ने पर किसी भी महिला की तुरंत मदद की जा सके.

ये भी पढ़ें:एक रुपये का ये अनोखा सिक्का खोलेगा किस्मत के दरवाजे! मिलेगा करोड़ों कमाने का मौका

Skin Care:शादी से पहले लगाएं संतरे से बने ये 3 फेस पैक,नहीं पड़ेगी पार्लर जाने की जरूरत,जानें लगाने का तरीका

Skin Care: हर किसी की चाहत होती है शादी से पहले गुलाबी निखार की.अगर आप भी ऐसा चाहते हैं तो आपको अब पार्लर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.इसके लिए हम आपको ऐसे फेस पैक बताएंगे, जिससे आपका चेहरा चमक उठेगा.बस इसके लिए आपको केवल संतरे के छिलके चाहिए होंगे.

संतरे के छिलकों को फेंक देते हैं.पर इस छिलके से ना केवल आपके चेहरे की टैनिंग दूर होगी.बल्कि आपको चमचमाती हुई स्किन भी मिलेगी.संतरे का छिलका एक नैचुरल स्क्रब की तरह भी काम करता है जो आपकी स्किन को अंदर से साफ करता है.तो चलिए जानते हैं कि कैसे आप संतरे के छिलकों का इस्तेमाल करके फेस पैक बना सकते हैं.

संतरे के छिलके का फेस पैक
संतरे के छिलके का फेस पैक

संतरे और दूध से बना फेस पैक

अगर आप अपने चेहरे की टैनिंग को कम करना चाहते हैं तो इस फेस पैक को ट्राई कर सकते हैं.इसके लिए आपको पहले संतरों के छिलकों को सुखाना होगा और इसका पाउडर बना लें.एक बाउल में संतरे का पाउडर लें और इसमें दूध मिलाएं. अब आप इस पैक को अपने चेहरे पर लगा लें. जब ये पैक सूख जाए तो इसे साफ पानी से धो लें.इससे ना केवल आपके चेहरे की टैनिंग कम होगी बल्कि आपकी स्किन पर गुलाबी निखार भी आएगा.

संतरा और एलोवेरा फेस पैक

अगर आपकी त्वचा ड्राई और बेजान है तो आपको इसे जरूर लगाना चाहिए.इससे आपकी स्किन मॉइस्चराइज होगी. ये फेस पैक आपकी बेजान त्वचा में फिर से जान डाल देगा.इस पैक को बनाने के लिए आप संतरे के छिलके को पीस लें और इसमें एलोवेरा जैल मिला लें.फिर इस पैक को चेहरे पर लगा लें.ये पैक आपकी स्किन की खोई नमी को लौटाएगा.

संतरा और बेसन का फेसपैक बनाएं

अगर आपकी शादी होने वाली है तो इस फेस पैक को आपको जरूर लगाना चाहिए.ये पैक स्किन व्हाइटनिंग का काम करेगा.इसके लिए आपको संतरे के छिलके को सुखा कर इसको पीस लेना है और इसका पाउडर तैयार कर लेना है.इसके पाउडर में आप थोड़ा बेसन और गुलाब जल मिला लें.अब पैक को आप अपने चेहरे पर लगा लें.जब ये पैक सूख जाए तो इसे साफ पानी से धो दें.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें :Skin Care: पिंपल्स से हैं परेशान तो बनाएं तुलसी वाला एंटी बैक्टीरियल फेस पैक,पाएं चमचमाती स्किन

Vivo Smartphone: नई साल के मौके पर Vivo के इस जबरदस्त फोन पर Flipkart दे रहा है बंपर छूट,तुरंत देखें डिटेल

0

Vivo smartphone : नई साल खत्म होने को है इसलिए Flipkart पर Year End Sale चल रही है. सेल में Vivo T1X स्मार्टफोन को बेहतरीन ऑफर्स के साथ बेचा जा रहा है. इस स्मार्टफोन पर Flipkart द्वारा खरीदने पर लगभग 8 हजार रुपए तक की बचत की जा सकती है. आइए डिटेल में आपको सब कुछ बताते हैं.

Vivo T1X(Vivo Smartphone)
Vivo T1X

Vivo T1X Specifications

अगर हम डिस्प्ले की बात करें तो फोन की में 6.58 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है.फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है. स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.

कैमरे की बात करें तो फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर दिया गया है.

कीमत और ऑफर्स (Price and offers)

फोन की कीमत फ्लिपकार्ट पर 11,999 रुपये रखी गई है. बैंक ऑफ बड़ौदा डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन के जरिए 10 प्रतिशत (2000 रुपये तक) का डिस्काउंट लिया जा सकता है. इसके अलावा ऐक्सिस, HDFC, ICICI, SBI बैंक कार्ड के साथ नॉन-ईएमआई ट्रांजैक्शन के जरिए फोन पर 1 हजार रुपए की छूट पाई जा सकती है.एक्सचेंज ऑफर में फोन लेने पर 7,650 रुपये तक की छूट भी प्राप्त की जा सकती है.

ये भी पढ़ें : OTP Fraud: अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करने के हैं शौकीन तो इन बातों का रखें ख्याल, नहीं तो अकाउंट हो जाएगा खाली

Portable heater : मात्र 729 रुपए का ये पोर्टेबल हीटर,चुटकियों में कमरे को कर देगा गर्म,देखें डिटेल

0

Portable heater : पूरे उत्तर भारत में अब कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है. इस भीषण ठंड में खुद को गर्म रखने के लिए अगर आप हीटर की तलाश में हैं तो आज हम आपको ऐसे हीटर के बारे में बताने जा रहे हैं जो साइज में छोटा होने के साथ साथ पोर्टेबल भी है. आइए इसके बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

इस पोर्टेबल हीटर को 27 प्रतिशत की छूट के बाद मात्र 729 रुपये में खरीदा जा सकता है. यह अमेज़न पर उपलब्ध है. ये एकप्लग-इन के साथ आता है. इसे आप अपने ऑफिस में, अपने घर में कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें एडजस्टेबल थर्मोस्टेट, ओवरहीट प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Portable heater
Portable heater

आप इस पोर्टेबल हीटर को अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं और यह आपके बैग में आसानी से फिट हो जाएगा. इसका टाइमर 12 घंटे का है. इसमें क्विक हीट टेक्नोलॉजी भी है. यह सेफ्टी प्रोटेक्शन के साथ आता है. इसकी एक खासियत ये है कि ये बहुत कम बिजली में चल जाता है.

ये भी पढ़ें : OTP Fraud: अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करने के हैं शौकीन तो इन बातों का रखें ख्याल, नहीं तो अकाउंट हो जाएगा खाली

LIC की इस शानदार स्कीम से मिलेगा डबल मुनाफा,कमाई के साथ मिलेगा इंश्योरेंस कवर भी ,जानें डिटेल

0

LIC अपने निवेशकों के लिए एक बड़ी स्कीम लेकर आई है.इस स्कीम से निवेशकों को डबल मुनाफा होगा.एलआईसी कई तरह की पॉलिसी लेकर आती रहती है, जिससे निवेशकों को लाभ मिलता रहे.एलआईसी सालों से निवेशकों के भरोसे पर खरी भी उतरी है.इसलिए निवेशक एलआईसी पर आंख बंद करके भरोसा करते हैं.

अगर आपने अभी तक एलआईसी की किसी भी पॉलिसी में निवेश नहीं किया है तो आप एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं.ये पॉलिसी आपको अच्छे रिटर्न के साथ इंश्योरेंस कवर देती है.इस पॉलिसी की खास बात है कि आप इसमें न्यूनतम निवेश कर सकते हैं.इसमें आप कम से कम 100 रुपए रोजाना निवेश कर बेहतर रिटर्न पा सकते हैं.

LIC
LIC

जीवन आनंद पॉलिसी के क्या हैं फायदे

  • इस पॉलिसी में आपको मैच्योरिटी के समय फिक्स रिटर्न मिलता है.
  • LIC की ये पॉलिसी आपको दो बार बोनस लेने का मौका देती है.
  • इस पॉलिसी में बेसिक प्लान चुनने पर सम एश्योर्ड राशि 5 लाख रुपये और रिविजनरी बोनस 8.60 लाख रुपये मिलेगा.
  • 15 साल के लिए निवेश करने पर आपको इसका डबल बोनस मिलेगा.
  • अगर आपकी उम्र 18 से ज्यादा है तो आप इससे निवेश कर सकते हैं.
  • 5 लाख की निवेश की   पॉलिसी चुनने पर आपको सालाना करीब
    27 हजार रुपये प्रीमियम के रूप में जमा करने होंगे. इसके लिए आपको हर महीने लगभग 2300 रुपये का प्रीमियम भरना होगा,यानि हर दिन 100 रुपया से कम.इस तरह से आप 21 साल में करीब 5.60 लाख रुपये जमा कर पाएंगे,वहीं बोनस के साथ आपको 10 लाख से ऊपर राशि मिल जाएगी.

जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी

इस पॉलिसी में दुर्घटना में मृत्यु के लिए इंश्योरेंस, डिसेबिलिटी, टर्म इंश्योरेंस और गंभीर बीमारी के लिए कवर भी शामिल हैं.

किसी एक्सीडेंट में निवेशक की मौत हो जाती है तो नॉमिनी को इंश्योरेंस की राशि से 125 फीसदी पैसे  दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें :NPS: न्यू पेंशन स्कीम धारकों को नए साल से नहीं मिलेगी अब ये सुविधा,पढ़ें पूरी खबर