Home Blog Page 1010

Business Idea : टोमैटो कैचप के बिजनेस से छापें नोट,कम पैसों में होगा शुरू,जानें कैसे

0

Business Idea : अगर आप कम पैसे में अपना कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो ये बिजनेस आपके लिए है.इस बिजनेस की खास बात ये है कि ये बिजनेस आप अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं और ये आपको अच्छी कमाई देगा.इस बिजनेस की खास बात ये है कि ये बिजनेस महिलाएं भी शुरू कर सकती हैं.

कई बार महिलाएं घर पर रहकर अपना बिजनेस शुरू करना चाहती हैं, कोई बिजनेस आइडिया उनके पास नहीं होता है.लेकिन टोमैटो कैचप और सॉस का बिजनेस घर से शुरू होने वाला बिजनेस है तो इसे महिलाएं भी कर सकती हैं.घर की शायद ही कोई रसोई बची हो जहां आपको सॉस और कैचअप देखने को ना मिले. हर जगह आपको इसकी डिमांड देखने को मिलेगी.ऐसे में टोमैटो सॉस बनाने का बिजनेस काफी फायदे का सौदा है.चलिए जानते है आप इसे कैसे शुरू कर सकते हैं.

Tomato ketchup business
Tomato ketchup business

कैसे शुरू करें बिजनेस ?

  • इस बिजनेस को शुरू करने से लिए कम से कम 2 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी.
  • इसके लिए आपको यूनिट की जरूरत पड़ेगी.जिसे आप 100 गज में लगा सकते हैं. कैटल, ग्राइंडर मिक्सी, ब्वायलर और कामर्शियल चूल्हे की जरूरत होगी.
  • कैचप बनाने के लिए कम से कम 10 लोगों की जरूरत होती है.तो आपको वर्किंग लोगों को ढूंडना होगा जो कम पैसे में आपके लिए काम कर सकें
  • प्रोडक्ट की मार्केटिंग कैसे करनी है इसके लिए आपको 4 से 5 लोग रखने होंगे.आप इन्हीं दस लोगों में 4 से 5 लोग मार्केटिंग के रख सकते हैं
  • ये बिजनेस खाने से जुड़ा है तो इसके लिए लाइसेंस लेने की आवश्यकता होगी.
  • यह लाइसेंस  fssai की ओर से मिलता है.इसे आप ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं
  • ये लाइसेंस आपको 10 से 15 दिनों के अंदर मिल जाता है इसके बाद आप अपने बिजनेस को शुरू कर सकते हैं
  • आपको अपने प्रोडक्ट की अच्छी मार्केटिंग करनी होगी जिससे वो लोगों तक आसानी से पहुंचे और आपको मोटी कमाई करके दे.

ये भी पढ़ें:Inter Caste Marriage: अब सरकार देगी शादी पर सौगात, मिलेंगे 2.5 लाख रुपये, जानें कैसे

Smartphone addiction: बच्चे के मोबाइल एडिक्शन से हैं परेशान,तो ऐसे छूटेगी लत,जानें

Smartphone addiction: एक वो जमाना था जब बच्चे खेलना पसंद करते थे.लेकिन अब ज्यादातर पैरेंट्स इस बात से परेशान हैं कि उनके बच्चे खेलना कम पसंद करते हैं.बल्कि उन्होंने फोन को ही अपना दोस्त बना लिया है. कोरोना के बाद से बच्चों में फोन एडिक्शन के मामले तेजी से बढ़े हैं.लेकिन ऐसा क्यों है.क्या आपने कभी सोचा है.

बच्चे अगर फोन के प्रति एडिक्ट हो गए हैं तो इसके लिए आप यानी पैरेंट्स जिम्मेदार हैं.आपकी कुछ गलतियों की वजह से बच्चों को फोन की लत लग गई है.आप अपनी उन गलतियों को सुधार कर अपने बच्चों से फोन को छुड़ा सकते हैं.तो आइए जानते हैं कि, कैसे आप अपने बच्चों का फोन एडिक्शन छुड़ा सकते हैं.

child Smartphone addiction
child Smartphone addiction

फोन से न करें अपनी गुड मॉर्निंग

जी हां कई पैरेंट्स ऐसे होते हैं जो आंख खुलते ही सबसे पहले अपना फोन देखते हैं.ये जानते हुए कि ऐसा करना सही नहीं है.बच्चे आपको ऐसा करते हुए देखते हैं और उन्हें ये बात सही लगती है.उन्हें ऐसा लगता है कि सुबह फोन देखना गलत नहीं है.ऐसे में जाने अनजाने आपकी ये गलती बच्चों को फोन के प्रति लगाव पैदा करती है.इसलिए आप सुबह की शुरुआत फोन से नहीं करें और बच्चे को तो बिल्कुल न दें.

खाना खाते समय ना देखें फोन

वहीं कई बार पैरेंट्स खाना खाते समय भी फोन चलाते रहते हैं.अगर आप ही ऐसा करेंगे तो अपने बच्चे को कैसे रोकेंगे.इसलिए खाना खाते समय फोन बिल्कुल भी न देखें.कोशिश करें कि आप अपने बच्चे के साथ बैठ कर खाना खाएं

ट्रिक से लें बच्चे से मोबाइल

कई पैरेंट्स बच्चे को मोबाइल चलाता या फिर खेलता देख उससे तुरंत छीन लेते हैं.ऐसा करने से भी बच्चे के अंदर फोन के लिए उत्सुकता बढ़ेगी.इसलिए आप बच्चे के फोन छीनने की बजाए इंटरनेट ऑफ कर सकते हैं.इंटरनेट ऑफ होने पर बच्चा खुद ब खुद फोन रख देगा.या फिर उसे किसी और चीज में इंगेज करें.

सोशल मीडिया से बनाएं दूरी

कुछ पैरेंट्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.पैरेंट्स को देख बच्चे भी सोशल मीडिया में एक्टिव होने की कोशिश करते हैं और ज्यादा से ज्यादा टाइम सोशल साइट पर बिताने लगते हैं.इसलिए पहले आप सोशल मीडिया से थोड़ी दूरी बनाएं और फिर बच्चे को ऐसा करने के लिए समझाएं.

ज्यादा से ज्यादा करें फिजिकल एक्टिविटीज

आज कल माता पिता ही बच्चों को कई बार अपनी सुविधा के लिए फोन दे देते हैं.बच्चा अगर उन्हें परेशान कर रहा है या रो रहा है तो उसे फोन देकर बहलाने की कोशिश करते हैं, पर ये गलत है. इसकी बजाए आप अपने बच्चे को बाहर ले जा सकते हैं.उसका मन बहलाने के लिए उसे इनडोर गेम्स दे सकते हैं.वहीं बच्चों को आउटडोर गेम्स देने की सलाह दे सकते हैं, जिससे उनकी फिजिकल एक्टिविटी ज्यादा से ज्यादा हो.बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए फिजिकल एक्टिविटीज जरूरी है.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से जरूर संपर्क करें

ये भी पढ़ें : Pigmentation: प्रेग्नेंसी के बाद आ गई हैं झाइयां, तो ये फूड्स लाएंगे खोई चमक,जानें कैसे

Actress pregnancy before marriage:शादी से पहले ही मां बन गई थी ये 5 अभिनेत्रियां, जानें इनसे जुड़े रोचक किस्से

0

Actress pregnancy before marriage:

श्रीदेवी:बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी शादी से पहले प्रेग्नेंट हो चुकी हैं. यह बात की जानकारी उन्होनें खुद मीडिया को दी थी. बॉलीवुड के मशहूर फिल्मकार बोनी कपूर ने जब श्रीदेवी से शादी की उस वक्त वह 7 महीने की प्रेग्नेंट थी. शादी के कुछ महीने बाद ही उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी पैदा हुई.

महिमा चौधरी

बॉलीवुड अभिनेत्री महिला चौधरी के बारे में भी शादी से पहले प्रेगनेंट होने की ख़बर आई थी. बॉबी मुखर्जी से इनकी शादी हुई जिनको ये शादी से पहले ही डेट कर रही थी.

नेहा धूपिया

बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया भी इस लिस्ट में शुमार हैं. अंगद बेदी से उन्होंने प्रेग्नेंट होने के बाद गुरुद्वारे में शादी रचाई थी. शादी के 6 महीने बाद वह मां बन गई थीं.

अमृता अरोड़ा

बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता ने भी मीडिया को एकदम से शादी करके चौंका दिया था. लेकिन बाद में पता चला कि उनके एकदम शादी करने का कारण उनका प्रेगनेंट होना था. लेकिन शादी के कुछ ही महीनों बाद अमृता अरोड़ा ने बेटे को जन्म दिया.

नताशा स्टेनकोविक

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने प्रेग्नेंसी(pregnancy) का ऐलान कर सबको ही को चौंका दिया था. इस कारण आनन फानन ने दोनों ने लॉकडाउन में शादी भी रचाई थी. साथ ही पेरेंट्स बनने का ऐलान सोशल मीडिया पर किया.

ये भी पढ़ें: शीजान खान की है सीक्रेट गर्लफ्रेंड, सुसाइड से पहले तुनिशा ने की थी उससे बात

Health tips:लंबी छुट्टियों के बाद काम करने में महसूस कर रहे थकावट,ये तरीके बनाएंगे आपको एनर्जेटिक

Health tips:अक्सर लंबी छुट्टियों के बाद जब हम काम पर वापस लौटते हैं तो हमें काम करने में बहुत परेशानी होती है. हम शारीरिक रूप से तो अपने ऑफिस में मौजूद रहते हैं, लेकिन मानसिक तौर पर अब भी हम वेकेशन मोड में ही रहते हैं. ऐसे में छुट्टियों के बाद अक्सर काम पर लौटने के बाद हम थकावट और उदासी महसूस करते हैं. अगर आप भी काम पर वापस लौटने के बाद ऐसा ही महसूस कर रहे हैं, तो इन आसान तरीकों से इससे छुटकारा पा सकते हैं-

संतुलित आहार का सेवन करें

अक्सर छुट्टियों के कारण लोगों की जीवनशैली और खानपान में बहुत बदलाव आ जाता है. इस दौरान हम जंक फूड (junk food)और बाहर के खानें का सेवन करने लगते हैं. ऐसे में हमारे अंदर लेजीनेस बढ़ जाता है. साथ ही इसकी वजह से हम थका हुआ भी महसूस करने लगते हैं. ऐसे में पेट दर्द या कब्ज जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं. इसलिए यह बहुत आवश्यक है कि हम संतुलित आहार का सेवन करें.

वर्कआउट करना शुरू करें

छुट्टियों पर कहीं बाहर जाने के कारण हमारा रूटीन पूरी तरह से बदल जाता है. ऐसे में हम वर्कआउट करना ही छोड़ देते हैं. इसकी वजह से भी हम आलसी हो जाते हैं, जिसके बाद में हमें काम करने में काफी दिक्कत होती है. इसलिए छुट्टियों के बाद यह बहुत आवश्यक है कि हम अपना वर्कआउट फिर से शुरू कर दें, जिससे हम फ्रेश और ईनर्जेटिक महसूस करेंगे.

अच्छी नींद लेना हैं बहुत जरूरी

छुट्टियों के बाद अगर हम काम पर वापस लौट रहे हैं, तो कोशिश करना चाहिए कि काम पर जाने से एक दिन पहले आप अच्छी नींद लें. नींद पूरी होने से आप अलगे दिन ऑफिस में काफी रीफ्रेशिंग और एनर्जी से भरपूर महसस करेंगे.

ये भी पढ़ें: भारत में एक ही चार्जर से चार्ज होंगे फोन,लैपटॉप और टैबलेट,सरकार ने बनाया नया नियम

Truecaller ने ठगों से बचाने के लिए जबरदस्त फीचर किया लॉन्च, ऐसे करेगा काम,जानें

0

Truecaller New Update: अज्ञात नंबरों की पहचान करने वाले ऐप ट्रूकॉलर (Truecaller) ने अपने यूजर्स की सुविधा के लिए एक नए फीचर को लॉन्च कर दिया है. ट्रूकॉलर के इस नए फीचर का नाम वेरिफाइड कॉन्टैक्ट डिजिटल डायरेक्टरी है. कंपनी के अनुसार साइबर क्राइम से बचने के लिए नया फीचर लाया गया है. ऐप में सरकारी डायरेक्टरी के 23 से ज्यादा राज्यों और केंद्र शासित राज्यों की 20 केंद्रीय मंत्रालयों के नंबर शामिल हैं.

Truecaller
Truecaller

ठगों से होगा बचाव

कंपनी का कहना है कि ऐप में आगे अलग-अलग विभागों और प्रदेशों के नंबर शामिल किए जाएंगे.
भविष्य में ट्रूकॉलर की योजना है कि जिला और नगर निगम के स्तर के नंबर को ऐड किया जाए. इसकी मदद से यूजर्स जान पाएंगे कि कॉल करने वाला व्यक्ति वाकई सरकारी अधिकारी है या कोई ठग है.

जब कोई अधिकारी किसी व्यक्ति को कॉल करेगा तो ब्लू टिक के साथ ग्रीन बैकग्राउंड दिखाई देगा. इसका मतलब है कि नंबर वेरिफाइड है. ट्रूकॉलर नए फीचर के साथ यूजर्स स्थानीय अधिकारी से किसी भी तरह की जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं. ट्रूकॉलर के फीचर के आने के बाद जालसाजों से लोगों को बचने में काफी आसानी होगी.

ये भी पढ़ें : Redmi ने 8 हजार रूपए की कीमत में ये शानदार फोन किया लॉन्च,देखें दमदार फीचर्स

Redmi ने 8 हजार रूपए की कीमत में ये शानदार फोन किया लॉन्च,देखें दमदार फीचर्स

0

Xiaomi Redmi 12C : प्रसिद्ध चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपना एक और नया स्मार्टफोन Redmi 12C चीन में लॉन्च कर दिया है. ये एक बजट स्मार्टफोन है जो शानदार खूबियों से लैस है. आइस इस फोन के बारे में डिटेल में आपको बताते हैं.

Xiaomi Redmi 12C
Xiaomi Redmi 12C

स्पेसिफिकेशन (Specification)

Redmi 12C की अगर डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.71 इंच HD+ डिस्प्ले दी गई है.जिसमें 1650×720 पिक्सल का रेजोल्यूशन और 20:9 का आस्पेक्ट रेश्यो मिलता है. फोन में Mali-G52 MP2 GPU के साथ मीडियाटेक हेलियो G85 ऑक्टोकोर प्रोसेसर दिया गया है. फोन में एंड्रायड 12 पर बेस्ड MIUI 13 IOS दिया गया है.ये तीन स्टोरेज ऑप्शन 4GB+64GB, 4GB+128GB और 6GB+128GB स्टोरेज दिया गया है.

कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें पोर्टरेट मोड, टाइम-लैप्स फोटोग्राफी और नाइट सीन मोड मिलते हैं. सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.फोन में पावर देने के लिए 5,000mAh बैटरी दी गई है.

सुरक्षा के लिए फोन के बैक में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. कनेक्टिविटी फीचर्स में माइक्रोयूएसबी पोर्ट, 3.5 mm हेडफोन जैक, 4G नेटवर्क और एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है.

कीमत (price)

Redmi 12C को बेस वेरिएंट 4GB + 64GB की कीमत 699 चाइनीज युआन यानी लगभग 8,385 रुपए है. जबकि 6GB + 128GB वेरिएंट का कीमत 899 चाइनीज युआन यानी लगभग 10,785 रुपए है. उम्मीद है ये फोन जल्द भारत में लॉन्च हो सकता है.

ये भी पढ़ें : मोबाइल निर्यात के क्षेत्र में भारत ने लगाई बड़ी छलांग,45 हजार करोड़ रुपए का हुआ निर्यात,पढ़ें पूरी खबर

Mobile निर्यात के क्षेत्र में भारत ने लगाई बड़ी छलांग,45 हजार करोड़ रुपए का हुआ निर्यात,पढ़ें पूरी खबर

0

Mobile Phone Export : मोबाइल के उत्पादन और उसे आयत करने के क्षेत्र में भारत लगातार आगे बढ़ रहा है. केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) के अनुसार भारत का मोबाइल फोन निर्यात लगातार आगे बढ़ते हुए लगभग 45,000 करोड़ रुपये का हो गया है और इसलिए अब देश में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम को और अच्छा करने के लिए उपाय किए जाएंगे.

Rajeev Chandrasekhar
Rajeev Chandrasekhar

14 कंपनियों का किया चयन

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर का कहना है सरकार मोबाइल फोन से परे इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम को व्यापक बनाने के लिए काम कर रही है ताकि हियरेबल्स, वियरेबल्स सेगमेंट, आईटी हार्डवेयर और इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स आदि में हिस्सेदारी बढ़ाई जा सके.और इसके लिए हमने 14 कंपनियों का चयन हमने कर लिया है.

इन कंपनियां का रहा दबदबा

45000 करोड़ के मोबाइल निर्यात में एप्पल और सैमसंग शीर्ष में शामिल हैं. केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर के अनुसार 2023 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन 1 लाख करोड़ रुपये के मोबाइल फोन का निर्यात है.इसलिए सरकार देश में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए सभी आवश्यक उपाय करेगी. सरकार स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए इससे जुड़ी प्रोत्साहन योजना ला सकती है.

ये भी पढ़ें : Elon Musk ने फिर की Twitter पर एक नए फीचर को लाने की घोषणा, यूजर्स को होगा ये बड़ा फायदा

LPG Price: नए साल पर लोगों को मिला महंगाई का तोहफा, LPG सिलेंडर हुआ अब इतना महंगा, जानें

0

LPG Price: नया साल आ गया है. लोगों को उम्मीद थी की इस साल शायद उन्हें महंगाई से राहत मिलेगी.लेकिन ऐसा नहीं हुआ.नए साल पर सरकार ने आम आदमी को फिर से झटका दिया है.नए साल में एलपीजी गैस सिलेंडर खरीदने के लिए आपको अपनी जेब और ढीली करनी पड़ेगी.इसके लिए आपको 25 रुपये का एक्स्ट्रा भुगतान करना होगा.

फिर से कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हो गया है.लेकिन राहत की खबर ये है कि सरकार ने घरेलू सिलेंडर खरीदने वालों की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया है.इसका मतलब ये है कि जो लोग घरेलू सिलेंडर खरीदते हैं उन्हें पहले की तरह उतने ही रुपये देने होंगे जितने वो पहले दे रहे होंगे. 

महंगा हुआ गैस सिलेंडर(LPG Price)
महंगा हुआ गैस सिलेंडर
  • कमर्शियल सिलेंडर दिल्ली में आपको कमर्शियल सिलेंडर 1769 रुपये का मिलेगा.
  • मुंबई में इसके लिए 1721 रुपये देने होंगे.
  • कोलकाता में आपको इसके लिए 1870 रुपये चुकाने होंगे.
  • चेन्नई में 1917 रुपये कमर्शियल सिलेंडर खरीदने के लिए करने होंगे.
  • 1 जनवरी 2023 से कमर्शियल सिलेंडर यानी 19 किलो वाला गैस सिलेंडर महंगा हो गया है. अब आपको कमर्शियल सिलेंडर खरीदने के लिए 25 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे. यानी 25 रुपये का बोझ अब और आप पर पड़ेगा.

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत की बात करें तो ये आपको उसी रेट पर मिलेगा. दिल्ली में  घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14.2 किलो वाला सिलेंडर 1053 रुपये, कोलकाता में 1079 रुपये, मुंबई में 1052.5 रुपये और  चेन्नई में 1068.5  रु.का मिल रहा है.

ये भी पढ़ें:IMF: सावधान ! 2023 में आने वाली है मंदी, IMF ने दी चेतावनी,पढ़ें

Pigmentation: प्रेग्नेंसी के बाद आ गई हैं झाइयां, तो ये फूड्स लाएंगे खोई चमक,जानें कैसे

Pigmentation: अक्सर महिलाओं को प्रेग्नेंसी के बाद झाइयां होने की समस्या से दो चार होना पड़ता है. हालांकि ऐसा जरूरी नहीं है.झाइयां विटामिन बी 12 की कमी से होती है.इसलिए ये किसी को भी हो सकती हैं.बढ़ती उम्र और प्रेग्नेंसी होने के बाद इस तरह की समस्या थोड़ी ज्यादा देखने को मिलती है.

ये स्किन में होने वाला हाइपरपिगमेंटेशन है,जो शरीर में होने वाली कमियों की वजह से होता है.लेकिन अब आप अपनी डाइट में कुछ फूड्स को शामिल करके झाइयां खत्म कर सकते हैं.साथ ही मेडिकल मदद भी इसे हटाने में काफी मददगार साबित होती है.तो चलिए जानते हैं आखिर वो कौन से फूड्स हैं जिन्हें खाकर इस समस्या से निजात पाया जा सकता है.

झाइयां दूर करने के उपाय
झाइयां दूर करने के उपाय

आलू का जूस है चमत्कारी

झाइयां चेहरे से हटाने के लिए आलू का जूस रामबाण इलाज है.आलू का जूस चेहरे के डार्क स्पॉट्स, झाइयों और टैनिंग की समस्या को खत्म करने का काम करता है.आलू में विटामिन सी, पोटेशियम और कई सारे न्यूट्रियंट्स मौजूद होते हैं.जो चेहरे पर पिगमेंटेशन की समस्या को खत्म करते हैं.जूस को निकालने के लिए आपको कच्चे आलू को पीस लेना होगा.इसके बाद इसे छानकर इसका जूस निकाल लें और इसमें थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर इसे पिएं.

संतरा है फायदेमंद

संतरा खाना झाइयों में काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.संतरे में विटामिन सी की प्रचुर मात्रा होती है.जो झाइयों को अंदर से खत्म करने का काम करती है.इतना ही नहीं संतरा आपके शरीर को डीटॉक्स भी करता है.इसलिए आपको संतरे का सेवन जरूर करना चाहिए.

नींबू पानी है रामबाण

नींबू पानी में बहुत से गुण हैं.ये ना केवल आपके शरीर को डिटॉक्सीफाई करते हैं.बल्कि इम्युनिटी को भी मजबूत करते हैं.नींबू में विटामिन सी प्रचुर मात्रा में होता है.इसलिए ये खून को साफ करने का काम करता है.नींबू पाने का रोजाना इस्तेमाल करने से झाइयों को हल्का करने में काफी मदद मिलती है.

टमाटर है फायदेमंद

टमाटर खाना हर तरह से शरीर के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है.इससे डार्क स्पॉट्स और पिग्मेंटेशन की समस्या से निजात मिलता है.टमाटर में विटामिन सी और जिंक जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो चेहरे पर पिग्मेंटेशन की समस्या को खत्म करते हैं.कच्चा टमाटर आप किसी भी रूप में खा सकते हैं.

खाएं दही या छाछ

दही और छाछ खाना शरीर के लिए काफी अच्छा रहता है.इससे पाचन तंत्र अच्छा रहता है.छाछ में मौजूद लैक्टिक एसिड डेड सेल्स को हटाता है और चेहरे के दाग और धब्बों को खत्म करता है.ये ब्लड सर्कुलेशन को अच्छा करता है.छाछ खाना झाइयों में काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है.

ये भी पढ़ें :Skin Care: चीकू से बना फेसपैक आपको देगा चमचमाता बेदाग चेहरा,जानें बनाने का तरीका

Skin Care: चीकू से बना फेसपैक आपको देगा चमचमाता बेदाग चेहरा,जानें बनाने का तरीका

Skin Care: क्या आप भी चाहती हैं कि, आपका चेहरा किसी एक्ट्रेस की तरह चमके,या फिर बेदाग हो.तो इसके लिए आपको बस ये होममेड फेस पैक लगाना होगा. ये फेसपैक आपके चेहरे पर ग्लो लाएगा.हम बात कर रहे हैं चीकू से बने फेसपैक की.ये आपकी स्किन के लिए काफी अच्छा होता है.चीकू में पानी की मात्रा अच्छे अमाउंट में होती है.ये आपके चेहरे को अंदर से हाइड्रेट करता है और नमी पहुंचाता है.

चीकू में मौजूद विटामिन सी और ई जैसे पोषक तत्व आपको स्किन की हर समस्या से निजात दिलाते हैं.ये फेसपैक आपकी बेजान त्वचा में जान फूंकता है.तो देर किस बात की तुरंत चीकू से बने फेस पैक को घर पर ट्राई करें और महंगे पार्लर को गुड बॉय कहें.

चीकू से बना फेसपैक
चीकू से बना फेसपैक

कैसे बनाएं फेस पैक

चीकू फेस पैक बनाने के लिए आपको चीकू को छिलके के साथ पीस लेना होगा.फिर इसमें थोड़ा कॉफी का पाउडर मिला दें और गुलाब जल डालें.इसे अच्छे से मिक्स कर लें.इस होम मेड पैक को अपने फेस पर लगाएं.जब ये सूख जाएं तो इसे पानी से धो दें.इस पैक का निरंतर इस्तेमाल करने के बाद आपको इसका फर्क कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा.

क्या है इसके फायदे

झुर्रियों से मिलेगी निजात

अगर आप चाहते हैं कि आपको झुर्रियों से निजात मिल जाए तो आपको इस फेस पैक को जरूर ट्राई करना चाहिए. चीकू में विटामिन ई होता है जो चेहरे में कोजेन को बूस्ट करता है.जिससे आपके चेहरे की झुर्रियां कम होती हैं. ये फेसपैक आपके चेहरे को अंदर से मॉइस्चराइज करेगा और झुर्रियों की लाइन्स को कम करेगा.

पिंपल्स में होता है फायदा

अगर आपको पिंपल्स की समस्या है तो ये फेस पैक आपके लिए है.चीकू में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो आपके चेहरे के लिए काफी फायदेमंद होते हैं.चीकू आपके चेहरे के डेड सेल्स हटाता है और चेहरे पर निखार लाता है.इसलिए अगर आप बेदाग और चमचमाता चेहरा चाहते हैं तो आपको ये फेसपैक जरूर ट्राई करना चाहिए.

चीकू फेसपैक से होता है स्क्रब

अगर आप अपने चेहरे को अंदर से साफ करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इस फेसपैक को जरूर ट्राई करना चाहिए.ये फेसपैक आपके चेहरे को अच्छी तरह से स्क्रब करेगा.जो चेहरे को साफ करने के लिए काफी मददगार साबित होगा.जब आपका चेहरा साफ होगा तो चेहरे पर निखार खुद ब खुद दिखेगा.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है.

ये भी पढ़ें :Weight Loss: अब वजन घटाने के लिए भूखे रहने की जरूरत नहीं, जानें वेटलॉस के नायाब तरीके